मनोहरपुर-थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण सड़को पर, भाकपा माओवादियों ने लगाए बैनर-पोस्टर..

मनोहरपुर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा विती मंगलवार की देर रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी संख्या में बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया है. उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादियों का 2-8 दिसंबर तक चलने वाले पीएलजीए 24 वां वर्षगांठ क्रांतिकारी सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं संगठन के पूर्वी रीजनल कमान द्वारा जारी बैनर और पोस्टरों में हिंदुत्ववादी पर ज्यादा फोकस किया गया है. इनमें सारंडा कोल्हान समेत विभिन्न वन प्रक्षेत्रों के आदिवासी घरों, स्कूलों को जबरदस्ती कब्जा कर पुलिस और अर्द्ध सैनिक वालों द्वारा स्थापित कैंपों के खिलाफ जनप्रतिरोध आंदोलन को तेज करने, एवं केंद्र के वन संरक्षण कानूनी 20, 22, 23 के खिलाफ तथा जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार कायम करने हेतु जन आंदोलन को निर्माण करने और तेज करने, समान नागरिक संहिता विभिन्न धर्मावलंबियों और राष्ट्रीयताओं पर हिंदुत्ववादी फासीवाद का हमला है. धर्मनिरपेक्ष जनवाद तथा राष्ट्रीयता के आत्मनिर्णय के अधिकार हेतु संघर्ष करने समेत कई तरह की बातों का उल्लेख किया गया है. ये बैनर और पोस्टर मनोहरपुर शहरी क्षेत्र से सटे बस स्टैंड,मनीपुर,कुदासाईं,पुरानापानी,मेदासाई, बच्चमगुटू के पास समेत अन्य गांवों की सड़कों पर काफी संख्या में बिखरा पड़ा हुआ है.हालांकि सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस सभी बैनर और पोस्टरों को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.