मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मीयों के लंबित वेतन भुगतान की.मांग को लेकर राज्यपाल को.लिखा पत्र.
मनोहरपुर : मनोहरपुर के गोपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मीयों का वेतन भुगतान लंबित है. ससमय भुगतान नहीं होने से शिक्षाकर्मी परेशान हैं. इस संबंध में डिग्री कॉलेज के अध्यापको व गैर शिक्षण कर्मचारियों ने राज्यपाल,सीएम,कोल्हान यूनिवर्सिटी,सचिव झारखण्ड सरकार समेत अधिकारियो.को एक संयुक्त रूप हस्ताक्षर सहित पत्र लिख कर लंबित वेतन को जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की है. पत्र में अध्यापको ने लिखा है की उन्हें बीते अगस्त माह से नवंबर माह तक का वेतन अबतक भुगतान नहीं किया गया है. वहीं गैर शिक्षण कर्मचारियों का भी वेतन नवंबर 2023 से जनवरी 2024 व अगस्त 2024 से अबतक का भुगतान नहीं किया गया है. डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मीयों ने अपनी बकाया वेतन का जल्द से.जल्द भुगतान करने की मांग की है. साथ ही डिग्री कॉलेज के नए प्रभारी गजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अबतक यहां योगदान नहीं देने के कारण भी जानकारी अवगत करने की मांग की गई है.विदित हो की डिग्री कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य निवारण महता को यहां प्रभारी के.रूप में एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था. उनकी प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल वर्ष पूरा हो जाने के बाद से यूनिवर्सिटी द्वारा उनसे वित्तीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. जिस कारण वे वित्तीय मामलो में हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे है. इस वजह से अध्यापको व कर्मचारियों का वेतन भुगतान में परेशानी आ रही है.यूनिवर्सिटी के द्वारा मुझे वित्तीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.जिसके चलते अध्यापको व कर्मचारियों का वेतन भुगतान प्रक्रिया लंबित है.निवारण महता (प्रभारी -प्राचार्य डिग्री कॉलेज,मनोहरपुर )