मनोहरपुर-चिड़िया में जंगली बंदरों से लोग परेशान , बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की वनविभाग से लोगों ने लगाई गुहार.

मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया बाजार हाता के लोग इन दिनों जंगली बंदरों के आतंक से काफी परेशान है , बंदरों ने अब तक किसी भी आम लोगों को नुकसान तो नही पहुचाया है. लेकिन बगान में लगे साग सब्जी के अलावा लोगो के घरों में घुस कर रखे भात दाल सब्जी के साथ अन्यघरेलू सामानों को जरूर नुकसान पहुंचा रहे है. चिरिया बाजार हाता के रहने वाले मिथुन दत्ता,गंगा ठाकुर, और गणेश हरिजन ने बताया कि बाजार हाता के टाउन शिप में जंगली बंदरों का झुंड पिछले 15 दिनों से आतंक मचाई हुए है. जंगली बंदरों को भगाने का प्रयास किया जाता हैं तो बंदरों द्वारा लोगो पर ही हमला कर दिया जाता है.जिससे लोग आतंकित है. बताया जाता है कि इधर जंगलों में लकड़ी माफियाओं द्वारा अंधाधुंध पेड़ पौधों की कटाई से वन्य प्राणीयों को पेट भरना भी मुश्किल होने लगी है.इसलिए वन्य प्राणियों अब जंगल छोड़ टाउन शिप की ओर रुख करने लगे हैं. चिरिया के स्थानीय लोगों ने वन विभाग से त्वरित कार्यवाही करते हुए आम लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.