मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, शैक्षणिक अंकेक्षण के दौरान स्थिति का लिया जायज़ा.
मनोहरपुर : गुरुवार को डीएवी संस्था के केन्द्रीय टीम ने डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया का शैक्षणिक अंकेक्षण के दौरान स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी के प्राचार्य विवेकानन्द घोष व डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की उषा राय शामिल थीं. निरीक्षण टीम द्वारा स्कूल में मौजूद संसाधनों समेत विभिन्न सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी प्राचार्य विवेकानंद घोष ने बच्चों को चार्ल्स डार्विन के सिद्धांत ओरिजन आफ स्पीशीज के बारे जानकारी दी. वहीं निरीक्षण के दौरान कक्षा में पढ़ाए गए पाठ के बारे में निरीक्षण टीम ने छात्रों से प्रश्नोत्तर के साथ ही सारंडा में रह रहे लोगों को दैनिक जीवन में शुद्ध वायु एवं पर्यावरण संरक्षण की भूरि -भूरि प्रशंसा की. उन्होंने हाल ही में नेशनल गेम में डीएवी, चिरिया को आर्चरी में मिले गोल्ड मेडल की खुले दिल से तारीफ की. कहा कि यहां के बच्चे खेलकूद में अन्य विद्यालयों की तुलना में मेधावी एवं सर्वगुण संपन्न हैं. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एस एन सिंह ने बताया कि 1993 में उच्च स्तरीय शिक्षा की नींव रखने वाले स्वर्गीय महात्मा नारायण दास के सपनों को साकार कर पूरे सारंडा में ज्ञान की ज्योति बिखेरने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस स्कूल की स्थापना की गई थी. अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के घने जंगलों के बीच महात्मा नारायण दास ग्रोवर का यहां आना एवं शिक्षा की ज्योति जला कर विद्यालय की स्थापना करने का मुख्य ध्येय बच्चों एवं समाज को एक सही दिशा प्रदान कर, देश के उज्जवल भविष्य की कामना थी. इस मौके पर आर के मिश्रा, संतोष कुमार, मोमिता मजूमदार, जितेन्द्र त्रिवेदी, करण सिंह आर्य, एस के पाण्डेय, किशोर झा, तन्मय चटर्जी , मौसमी दास गुप्ता समेत अन्य शिक्षा कर्मी और छात्र आदि मौजूद थे.