मनोहरपुर -संत अगस्तीन कॉलेज में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह का,जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुर: संत अगस्तिन कॉलेज में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह का उद्घाटन मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में कॉलेज के प्रिंसिपल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर कॉलेज की छात्र - छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं छात्रों ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन से जुड़े घटनाओं को एकांकी नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का संदेश देता है. प्रभु यीशु मानवता की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. जबकि आज विश्व के कई देश आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा को भुलाकर मानवता को युद्ध में झोंक दिया है. इस युद्ध में हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं .जिससे पूरे मानव जाति विनाश के कगार पर खड़ी है. विश्व के हर देश अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाने में लगे हुए है. लेकिन ऐसे बहुत कम देश हैं जो सामरिक शक्ति की बजाय समरसता की क्षमता बढ़ाने में लगे हुए है. उन्होंने कहा कि आज हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और सौहाद्र के साथ मिल जुलकर रहना चाहिए . तभी हम प्रभु यीशु मसीह के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा मानी जाएगी. उन्होंने इस तरह के आयोजन को लेकर कॉलेज परिवार को बधाई और क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. मंच का संचालन इतिहास विभाग के प्रो.सोनल भुइयां ने किया. इस मौके पर अरुण नाग, प्रो.डॉ . साधेश्वरी देवी, विक्रम नाग , अनादि महतो के अलावा कॉलेज के शिक्षाकर्मी एवं छात्र,छात्रायें आदि उपस्थित थे.