मनोहरपुर-सीएचसी में लगे अल्ट्रासाउंड मशीन का, जिला के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण.
मनोहरपुर : मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिला के डीएसओ सुनीला खलखो एवं जिला डीएमएफ़टी हेल्थ स्पेशलिस्ट शिवानी कुमारी के द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी ली. वहीं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएसओ मैडम और डीएमएफ़टी स्पेशलिस्ट मैडम ने विशेषकर मनोहरपुर सीएचसी में डीएमएफ़टी फंड से लगे अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया. साथ ही उक्त अल्ट्रासाउंड मशीन को ऑपरेट करने के लिए जल्द ही तकनीशियन उपलब्ध कराने की बात कही.इस मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार, बीपीएम यशवंत कुमार एवं हेल्थकर्मीगण मौजूद थे.