मनोहरपुर-रेलवे क्रॉसिंग बंद गेट के बंबू को,टेंपो चालक ने किया क्षतिग्रस्त.

टेम्पो सहित चालक को आरपीएफ़ पुलिस ने लिया हिरासत में, सुसंगत धारा में केश दर्ज.मनोहरपुर: आरपीएफ़ पुलिस सोमवार दोपहर करीब 01 बजे मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद गेट को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में टेम्पो सहित चालक को गिरफ़्तार किया है.गिरफ्तार टेम्पो चालक लखीराम मुंडारी पर सुसंगत धारा में केस दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.आरपीएफ़ पुलिस के मुताबिक खाली टेम्पो मनोहरपुर मार्केट से रेलवे क्रॉसिंग के समीप सब्जी मार्केट की ओर जा रहा था. तभी टेम्पो चालक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग गेट के बंबू को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ़ पुलिस उक्त टेम्पो सहित चालक को पकड़कर थाने ले आई है. पुलिस सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.