मनोहरपुर-सुनसुना गांव की दो अपाहिज महिलाओं को,जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दी व्हील चेयर.

मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत लाईलोर पंचायत के ग्राम सुनसुना में गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दो अपाहिज महिलाओं को व्हील चेयर प्रदान किया.व्हील चेयर पाकर दोनों महिलाएं काफी ख़ुश हुईं. वहीं रंजित यादव ने दोनों महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.इस मौके पर महिलाओं के परिजन भी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.