मनोहरपुर-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में, नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित.
मनोहरपुर : शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनोहरपुर मेदासाईं में स्कूली बच्चों के नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक रामनाथ किस्पोट्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें वर्ष 2025-26 में नामांकन से संबंधित विभिन्न विंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. जिसमें मुख्यरूप से नामांकन के लिए योग्य बालिकाएं-एकल ,अनाथ ,सुदूरवर्ती,क्षेत्र,छिजित,विकलांग,(दिव्यांग)बीपीएल श्रेणी में चयनित बच्चों के नामांकन हेतु नामांकन प्रपत्र का वितरण किया गया.वहीं इस बैठक में उपस्थित प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के बच्चों का विद्यालय में दाखिला हेतु नामांकन प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं जिला द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 20.1.25 तक आवेदन पत्र भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद् मनोहरपुर भाग (Ⅰ,)(Ⅱ,)प्रखण्ड प्रमुख,सभी पंचायत समिति सदस्य गण,सभी पंचायत के मुखिया गण,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी समेत कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय के वार्डन-नीलम तिड़ु,वाणीश्री प्रधान, रीता प्रधान आदि उपस्थित थे.