मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग कमारबेड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर: शुक्रवार शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित कमारबेड़ा गांव में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक 32 वर्षीय राजू पूर्ति और 29 वर्षीय संजीत नायक दोनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरनापानी के रहनेवाले हैं. घटना को बावत मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एक बाइक पर सवार होकर चिरिया से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान कमारबेड़ा गांव के समीप मार्ग पर अचानक एक बकरी बाइक के आगे आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक राजू पूर्ति का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया गया है.तथा घायल युवक संजीत नायक का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.