मनोहरपुर,आनंदपुर- सड़क दुर्घटना में तीन घायल, मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: मनोहरपुर व आनंदपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गया. घटना रविवार देर शाम 6 बजे की है. सड़क दुर्घटना मनोहरपुर थाना अंतर्गत उंधन गाँव के समीप हुई है. घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर साप्ताहिक हाट से उंधन गांव के रहने वाले 55 वर्षीय बंजारा साव और उरकिया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय युवती आश्रिता बोदरा पैदल अपने गांव लौट रही थीं.तभी पीछे से आ रहे तिबल रीड बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दिया.जिससे पैदल जा रहे व्यक्ति और युवती घायल हो गए. दोनों घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां डॉक्टरों के देख रेख में दोनों का इलाज चल रहा है. इधर देर शाम आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर नारायण टोला निवासी 30 वर्षीय विमल साव बाइक से गिरने से घायल हो गया. उसे भी उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल युवक बिमल का इलाज चल रहा है.