मनोहरपुर-छोटानागरा,जामकुंडिया में पहाड़ से गिरेने से युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर : वीति शुक्रवार देर शाम एक युवक को गंभीर अवस्था में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है. घायल युवक 32 वर्षीय मुन्ना जामुदा छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामकुंडिया का रहने वाला है. युवक अपने गांव जामकुंडिया के समीप जंगल में साल पत्ता तोड़ने गया हुआ था.पत्ता तोड़ने के उपरांत वह युवक पहाड़ से नीचे की ओर उतर रहा था. तभी उसका एक पांव फिसल गया. और वह लगभग 30 फुट पहाड़ से नीचे गिर गया. जिससे उसके पैर व कमर के अलावा शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.