मनोहरपुर -तरतरा में शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल, दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन.

मनोहरपुर: यूनिक क्लब तरतरा के तत्वावधान में तरतरा फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद जवान के पिता श्री निपेन महतो उपस्थित थे. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.फ़ाइनल खेल में जय मा लक्ष्मी (एफ़सी)टिम और वेटनर (एफ़सी) टिम के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ. दोनों टिम बराबरी पर रहे. अंत में दोनों टिम के बीच पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से हार और जीत परिणाम घोषित किया गया.जिसमें विजेता रहे जय मां लक्ष्मी(एफ़सी) टिम व उप विजेता रहे वेटनर(एफ़सी) टीम . विजेता टिम को नगद राशि 30,000/₹.व ट्रॉफी एवं उपविजेता टिम के खिलाड़ियों को नगद राशि 15,000/₹.व ट्रॉफी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निपेन महतो ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. और अपनी प्रतिभा के बल पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी आमंत्रित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस मौके पर यूनिक क्लब तरतरा के मुख्य आयोजनकर्त्ता सुरज महतो, अनुपम महतो, रूपलाल महतो, तिलेश्वर महतो, गोविंद महतो, निखिल महतो,कुशरु महतो,रोथु महतो,अशोक महतो, राहुल महतो,नरेंद्र महतो जितमोहन महतो, फागु केरकेट्टा,बुधराम केरकेट्टा,माधो केरकेट्टा, लालू केरकेट्टा,अजय केरकेट्टा, सुधीर केरकेट्टा,सुकरा केरकेट्टा,घोंघलो लुगुन देवेंद्र,दीपक,रमेश,भुवन,मंटु, प्रेमनाथ महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमीगण उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.