मनोहरपुर-टिमरा,दूरदूरी के समीप स्क्यूटी से गिरकर, दो युवती घायल.
मनोहरपुर: शुक्रवार शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित टिमरा-दूरदूरी जंगल के समीप स्क्यूटी से गिरने से दो युवती घायल हो गई.घायल दोनों युवती का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया. घायल युवती 17 वर्षीय खुशबू सुंडी एवं 26 वर्षीय अनीता बागे दोनों ही मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइडिंग की रहने वाली है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों युवती स्क्यूटी से टिमरा से मनोहरपुर साइडिंग अपने घर लौट रही थी.इस दौरान स्क्यूटी तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे दोनों युवती घायल हो गई.