मनोहरपुर- राज आनंदपुर में दिवंगत राजा ज्योतिन्द्र प्रताप सिंहदेव उर्फ ज्योति बाबू की दूसरी पुण्यतिथि पर,उनकी प्रतिमा का हुआ लोकार्पण.
सांसद जोबा मांझी समेत उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर,श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि.मनोहरपुर : राज आनंदपुर के दिवंगत .राजा ज्योतिंद्र प्रताप सिंहदेव उर्फ ज्योति बाबू की दूसरी पुण्य तिथि शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. राज आनंदपुर स्थित राजदरबार के मुख्य द्वार पर उनकी आदमक़द प्रतिमा की स्थापना की गई. बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम सिंहभूम जिला के सांसद जोबा मांझी ने उनकी प्रतिमा का लोकार्पण फीता काटकर किया. तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.इससे पूर्व राज पुरिहित आदित्य कुमार नंदा ने प्रतिमा की विधिवत पूजा, अर्चना की. इस अवसर पर सांसद जोबा मांझी ने कहा कि ज्योति बाबु मेरे अभिभावक समान थे. जब भी मुझे आनंदपुर आने का अवसर मिलता मैं उनसे अवश्य मिलती थी. वे मुझे एक अभिभावक की तरह मुझे निर्देश देते थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए उन्होंने आनंदपुर में हाई स्कूल की स्थापना की थी. यह स्कूल आज प्लस टू हो गया है और क्षेत्र के काफी बच्चे यहां पढ़ाई कर आगे बढ़ रहे हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से उनके उत्तराधिकारी राजा प्रताप रुद्र सिंहदेव, शिव प्रताप सिंहदेव, सूर्य प्रताप सिंहदेव, गोविंद नारायण सिंहदेव एवं अम्बुज सिंहदेव, मनोज सिंहदेव, अश्विनी बघेल, संजीव गंताइत, पिंटू जैन, मनोज गुप्ता, प्रसन्नो सिंहदेव समेत राजपरिवार के सदस्य, कार्यकर्ता मौजूद थे.