मनोहरपुर- थोलकोबाद आवासीय विद्यालय का छात्र बेहोश, सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर : मंगलवार को मनोहरपुर अवस्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय के कक्षा एक (1) के छात्र 08 वर्षीय आशीषन लोमगा बेहोश हो गया. उसे गंभीर हालात में स्कूल के प्रधान शिक्षक एवं छात्रों के मदद से उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित छात्र का इलाज चल रहा है.उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि छात्र को बुख़ार है एवं कमजोरी के चलते वह बेहोश हो गया है . वहीं अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्र का रक्त जांच के बाद उसे इंजेक्शन व जीवनरक्षक दवा दी जा रही है.वहीं विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के अभिभावक जो आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बोरोतीका के रहने वाले है. उन्हें इसकी सूचना दी गई है.