मनोहरपुर-पूर्वी पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने कंबल का किया वितरण.

मनोहरपुर : मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के विभिन्न गाँवों में जरूरतमंद लोगों के बीच शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर एवं पंचायत समिति सदस्य उषा देवी खुशबू की उपस्थिति में किया गया. कंबल वितरण मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मनीपुर, मेदासाईं, पुरानापानी सहित विभिन्न गाँवों में दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया.साथ ही पंचायत में कंबल वितरण के लिए छूटे हुए ग्रामीण लोगों की सूची तैयार की गई .

Most Viewing Articles

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर- सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एनआईए टीम ने की छापामारी.