मनोहरपुर-पूर्वी पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने कंबल का किया वितरण.
मनोहरपुर : मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के विभिन्न गाँवों में जरूरतमंद लोगों के बीच शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर एवं पंचायत समिति सदस्य उषा देवी खुशबू की उपस्थिति में किया गया. कंबल वितरण मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मनीपुर, मेदासाईं, पुरानापानी सहित विभिन्न गाँवों में दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया.साथ ही पंचायत में कंबल वितरण के लिए छूटे हुए ग्रामीण लोगों की सूची तैयार की गई .