मनोहरपुर-जराईकेला थाना में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद मामला का हुआ निष्पादन.
मनोहरपुर : सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार प०सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर जराईकेला थाना में घरेलू हिंसा मामले का निपटारा किया गया. उल्लेखनीय है की नामसी बागे व पति सुली बागे द्वारा DLSA कार्यालय में दर्ज केस नंबर 397 घरेलू हिंसा विवाद को लेकर जराइकेला थाना में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद मामला को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादित किया गया. इस मौके पर जराईकेला थाना परिसर में DLSA के प्रतिनियुक्त PLV अशोक कुमार महतो,अनिल कुमार महतो, जेराइ हेंब्रम, S.I उपेन्द्र कुमार ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य संदीप गुड़िया,हो समाज के ग्राम सचिव जयपाल गुड़िया सहित अन्य अधिकारियों का सहरनीय योगदान रहा.