जराईकेला-रेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराईकेला रेड़ा स्कूल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ.समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया शांति गोडसेरा उपस्थित थीं. वहीं ग्राम सभा समठा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता समापन समारोह का मुख्य अतिथि एवं सभी आमंत्रित अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं खेल के मैदान का निरीक्षण कर समापन खेल समारोह का शुभारंभ किया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड व ओड़िसा के कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि व आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता खेलाड़ी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित खेलप्रेणीयों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया शांति गोडसेरे ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. और अपनी प्रतिभा के बल पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इस मौके पर मुख्य आयोजन कर्त्ता नियरन टोपनो,उलीभर बारला, सीनू गुड़िया सहित काफी संख्या में खेल प्रेमीगण उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर- सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एनआईए टीम ने की छापामारी.