मनोहरपुर-धानापाली में उरांव समाज का, वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुर : बारह पड़हा कुम्हारमुंडा पड़हा एवं उरांव सेवा समिति बारह पड़हा डोमलाई के द्वारा रविवार को धानापाली पिकनिक स्पॉट में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सामूहिक ख़ान-पान के अलावा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. साथ ही सामाजिक समरसता और समाजहितों के बारे भी चर्चा हुई. इस अवसर पर उरांव समाज के तिला तिर्की पड़हा राजा बारह पड़हा कुम्हारमुंडा,बासु लकड़ा पड़हा राजा डोमलाई,भीमसेन तिग्गा,सानिका तिर्की,बिमल किस्पोट्टा,पत्रस कुजूर,नारायण खलखो,श्याम सुंदर तिर्की,प्रेमशंकर टोप्पो,मंगल कच्छप,सुकरा मिंज,बुधराम तिर्की,महादेव तिर्की,गंगाराम तिर्की सहित काफी संख्या में उरांव समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर- सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एनआईए टीम ने की छापामारी.