अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाती संघ प्रदेश महासचिव सूरज मुखी ने मंथन बैठक मे हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी के. राजू के समक्ष रखें समाज की मुलभुत समस्या!

रांची : जब से नए प्रभारी के रूप में के. राजू जी झारखंड का प्रभार संभाले है! हर हाल मे पार्टी को मजबूत करना ही उनका एक मात्र लछ्य है. राज्य की जन समस्याओं को लेकर रांची में आयोजित मंथन कार्यक्रम में शामिल पार्टी के मंत्री विधायक पार्टी पदाधिकारियों के साथ सभी सामाजिक संगठनों के साथ आपस मे बैठ कर जन समस्याओ का समाधान करने हेतु विचार विमर्श किया गया. मंथन बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को पार्टी के प्रती भरोसा दिलाना है! अब वो नहीं चलेगा की बंद कमरे मे बैठ कर बस कागज कलम मे पार्टी सिद्धांतो पर काम करना! अब पार्टी मे रहना है तो जन समस्याओं का समाधान करना होगा! जिसको लेकर आज अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाती संघ के प्रदेश महासचिव सूरज मुखी जी को 5 दिवसीय परामर्श कार्यक्रम (मंथन)मे माननीय प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाती सेल केदार पासवन जी के निमंत्रण पर कार्यक्रम मे शामिल हुए,जहाँ सूरज मुखी ने जन समस्याओं से जुड़े चार सूत्री मुद्दों पर अपनी राय रखी.1) जिसमें पुरे प्रदेश भर मे भूमिहीन होने के कारण अनुसूचित जाती के लोगो का जाती प्रमाण पत्र नहीं बनने!2)पश्चिम सिंभूम जिला कमेटी 20सूत्रीय मे जिले मे और प्रखंड मे अनुसूचित जाती के भागीदारी सुनिश्चित!3)राज्य मे बनी अनुसूचित जाती आयोग का सक्रियता!4) प्राइवेट सेक्टर मे नियोजन हेतु आरक्षण पर अपने विचारों और किस तरह से समस्याओं का निष्पादन होगा इस पर बात रखी!वहीं माननीय विधायक सोनाराम सिंकू जी से भी उनके आवास मे संगठनत्मिक मुलाक़ात कर समाज के समास्यो से अवगत कराये! माननीय विधायक जी ने भी आश्वासन दिए की वो सदैव दलित समाज के साथ है!वहीं रांची में आयोजित मंथन कार्यक्रम में हुई मुद्दों पर अनुसूचित जाति संघ के प्रदेश महासचिव सूरज मुखी ने अपने क्षेत्र के लोगों से कहा क्षेत्र में अब जन समस्याओं का समाधान नई ऊर्जा के साथ किया जाएगा! इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूती हेतु प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव,सुबोध कांत सहाय,राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की आदि नेताओं से भी मिले! कार्यक्रम मे भागीदारी सुनिश्चित के लिए सूरज मुखी ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाती सेल केदार पासवान जी का आभार व्यक्त किये!

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.