आनंदपुर-हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर, ग्राम बुरुइचिंडा में, भजन संध्या सह सत्संग का आयोजन.
मनोहरपुर : हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य आनंदपुर प्रखंड के ग्राम बुरुइचिंडी शिव मंदिर परिसर में आज दिनांक 30 मार्च दिन रविवार संध्या 06 बजे से भजन संध्या सह आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश बाबा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिचा बाबा एवं गोवर्धन बाबा को आमंत्रित किया गया है. इसकी जानकारी ग्राम बुरुइचिंडा शिव मंदिर समिति के द्वारा दी गई. साथ ही इस भजन संध्या सह आध्यात्मिक सत्संग में अधिक से अधिक संख्या में सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है.