सुरक्षित वातावरण में हो सकता है बच्चों का सम्पूर्ण विकास: प्रखंड विकास पदाधिकारी

गोईलकेरा में आयोजित हुआ बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशालामनोहरपुर : गोईलकेरा प्रखंड के सभागार कक्ष में "परिवार आधारित बच्चों की देखभाल एवं खुशहाल परिवार" विषय पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देश पर बाल संरक्षण सहायता कार्यालय एवं सी.टी.डी. चाइल्ड फंड इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने की।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षण पदाधिकारी डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी, यूनिसेफ के तकनीकी सहायक अनिरुद्ध सरकार तथा चाइल्ड फंड सी.टी.डी. से जॉन वीरेंद्र लकड़ा ने की।प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए सुरक्षित और भावनात्मक रूप से सशक्त वातावरण आवश्यक है। उन्होंने बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी ने बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल पलायन और बाल श्रम को समाज के लिए अभिशाप बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार "सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन" अभियान के तहत स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर और आफ्टर केयर योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को राज्य सरकार द्वारा ₹4000 प्रतिमाह सहायता दी जाती है, जिसके लिए परिवार की वार्षिक आय ₹75,000 से कम होनी चाहिए।कार्यक्रम में मौजूद यूनिसेफ के तकनीकी सहायक अनिरुद्ध सरकार ने बाल शोषण, बाल विवाह और बाल तस्करी को समाज के लिए कलंक बताते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुरक्षित जीवन देकर ही इन कुरीतियों का अंत किया जा सकता है।समाजिक कार्यकर्ता फनीन्द्र बड़ाइक ने बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने पर बल दिया और कहा कि प्रत्येक बच्चे का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी है।चाइल्ड फंड सी.टी.डी. से जॉन वीरेंद्र लकड़ा ने कहा कि कम उम्र में विवाह कर देना अपराध की श्रेणी में आता है और इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बाधित होता है।डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी ने जनप्रतिनिधियों, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और मीडिया से अपील की कि वे बाल अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं।अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे गंभीर विषयों को ग्राम सभाओं में उठाएं और सरकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने में सहयोग करें।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुखिया, मुंडा, ग्रामीण, एनजीओ प्रतिनिधि और प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.