चाईबासा पश्चिम सिंहभूम जिले भर में। तिथि: 23 सितम्बर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक विशेष भर्ती का आयोजन
शिविर का शुभारंभ आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय में 28 सितंबर 2025 एवं मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में 30 सितंबर 2025 को समय सुबह 10 बजे से प्रारम्भ “चाईबासा पश्चिम सिंहभूम” जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए
एस.आई.एस. लिमिटेड द्वारा भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
योग्यता: मैट्रिक पास/फेल, उम्र 19–40 वर्ष, लंबाई कम से कम 167.5 से.मी., शारीरिक रूप से स्वस्थ। प्रक्रिया: शारीरिक जांच, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जमशेदपुर ट्रेनिंग एकेडमी में 1 माह का प्रशिक्षण।प्रशिक्षण में: पीटी, ड्रिल, फायर फाइटिंग, औद्योगिक व वीआईपी सुरक्षा, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी आदि। सुविधाएँ: नियुक्ति पत्र, भोजन-आवास, वेतन व भत्ते, पीएफ, पेंशन, मेडिकल, बोनस, ग्रुप इंश्योरेंस, प्रमोशन व बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था।रोजगार: प्रशिक्षण उपरांत SIS लिमिटेड के 5000 कार्यस्थलों पर नौकरी।📍 भर्ती शिविर 23 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंड परिसरों में आयोजित होंगे।
📞 अधिक जानकारी: भर्ती अधिकारी महेंद्र प्रसाद (7903213941)🌐 वेबसाइट: [www.ssciindia.com](http://www.ssciindia.com)