बाल दिवस पर मनोहरपुर डीएन मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बटोरी वाहवाही


देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती सह बाल दिवस के अवसर पर डीएन इंग्लिश स्कूल परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने मनमोहक परिधानों और खूबसूरत अभिव्यक्तियों से सभी का दिल जीत लिया। फन ग्रुप एवं नर्सरी वर्ग में एडेन मुंडारी,शिवांशी तिर्की और स्नेहल बांद्रा ने अपनी शानदार प्रस्तुति के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किए। एलकेजी समूह में अद्विका महांती, कुशदेव नायक और साश्वत विश्वकर्मा ने अपनी कल्पनाशीलता और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया। यूकेजी वर्ग में स्रियान्श महांता, वेदान्शिका उर्वी और अनाया यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता बने।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के बाद विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता, भाषण और नाटक की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने बाल दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न सामाजिक संदेश भी प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम और अधिक सार्थक बन गया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय का वातावरण हर्षोल्लास से भरा रहा और बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पी के यादव एवं शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक और यादगार साबित हुआ।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.