खेत में काम जाने के दौरान किशोर के जांघ में हसुआ घुसा, स्थिति गंभीर रेफर
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के ईचापीढ़ निवासी मदन महतो का 12 वर्षीय पुत्र अजय महतो शुक्रवार सुबह खेत में घान काटने जा रहा था। रास्ते में अचानक पैर फिसलने से उसके हाथ में रखा हसुआ फिसलकर दाईं जांघ में आर-पार घुस गया। घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अजय को तुरंत मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद बच्चे की हालत देखकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। फिलहाल परिजन उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।