घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मनोहरपुर में आतिशबाजी, झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह


मनोहरपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की जीत की घोषणा होते ही मनोहरपुर में जश्न का माहौल छा गया। शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में रामधनी चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और जीत का उत्सव मनाया।कार्यकर्ताओं ने नगर वशियों के बीच लड्डू वितरित किए और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने इसे झारखंड की जनता के विश्वास की जीत बताया।इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों का प्रतिफल इस उपचुनाव में साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जनता ने झामुमो को अपना अटूट प्यार दिया है, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को ऐतिहासिक जीत मिली। उन्होंने घाटशिला की देवतुल्य जनता के प्रति आभार भी व्यक्त किया।कार्यक्रम में जिला सचिव दीपक प्रधान, सह सचिव बंधना उरांव, प्रखंड सचिव किशोर कुमार खालखो, लागुडा देवगम, संतोष पांडे, सतीश खाखा, प्रकाश हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.