मनोहरपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में ब्रेकर इंस्टालेशन के चलते साढ़े आठ घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति
मनोहरपुर। 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार)—33/11 केवी मनोहरपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में ब्रेकर इंस्टालेशन और आवश्यक मरम्मती कार्य के कारण गुरुवार सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही, जो करीब साढ़े आठ घंटे बाद देर शाम 6:30 बजे बहाल की गई। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि 11 केवी फीडर के दो ब्रेकरों में सीटी और पीटी के अधिषेधन सहित रखरखाव से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए निर्धारित शटडाउन लिया गया था।इस मरम्मती कार्य का असर मनोहरपुर, मनोहरपुर बाजार, छोटानागरा, जराईकेला, पोटका और पोसैता क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति पर पड़ा। दिनभर बिजली गुल रहने से स्थानीय उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि विभाग ने पहले से ही शटडाउन की जानकारी जारी कर दी थी।बिजली विभाग के अनुसार उपकेंद्र में ब्रेकर इंस्टालेशन का यह कार्य अत्यावश्यक था, जो भविष्य में निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना गया। विभाग ने पूर्व में ही उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया था।शाम तक सभी तकनीकी कार्य पूरे होने के बाद प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गई।