जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने किया अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के जामकुडिया गांव में शुक्रवार को अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुक कैलो सुरीन के नए घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार, मानकी लागुडा देवगम और मुंडा कानुराम देवगम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि “कोई भी परिवार बिना छत के न रहे।” उन्होंने लाभुकों से अपील की कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सहयोग राशि का सही उपयोग करते हुए अपने स्तर से भी योगदान दें ताकि पक्का और मजबूत घर तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि घर जीवन में एक बार बनता है, इसलिए इसके निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिक्षा और नशामुक्ति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना और परिवार को नशे से दूर रखना ही विकास की सही दिशा है। साथ ही उन्होंने बीडीओ और सीओ से आवास निर्माण में आवश्यक बालू और गिट्टी उपलब्ध कराने में व्यवहारिक छूट देने की मांग की, ताकि योजना समय पर पूर्ण हो सके। इधर डिम्बुली, रायकेरा, मकरंडा और मनोहरपुर पश्चिमी में भी अबुआ आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां लाभुकों ने सरकार और प्रखंड प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, मुण्डा बिनोद बारिक, मुण्डा कानुराम देवगम समेत कई ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।