मनोहरपुर-पीडब्लूडी के जेई मदन सिंह हुए सेवनिर्वित,अधिकारी,सहायककर्मी समेत संवेदको ने दी भावभीनी विदाई.
मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्थित पीडब्लूडी डिविज़न कार्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित एक सादे समारोह में पीडब्लूडी से सेवनिर्वित हुए कनीय अभियंता मदन कुमार सिंह को गले में फूलमाला पहनाकर उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी विदाई दी गई.इस अवसर पर विभाग के अधिकारी,सहायक क़र्मी समेत संवेदकगण उपस्थित थे.उपस्थित सभी लोगों ने उनके सरल स्वभाव,मृदुभाषी मधुर संबंध एवं उनके साथ विताए पलो को साझा करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी.वहीं सेवनिवृत्ति कनीय अभियंता श्री सिंह के आँखो में सबसे बिछुड़ने का दर्द व प्यार दिखा.विदाई समारोह में उन्हें अपने स्नेहीजनो के द्वारा सप्रेम भेंट दी गई.इस मौक्के पर पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता रघुवंश चौधरी,कनीय अभियंता दुर्लभ बंधु सुरीन,शैलेंद्र तिर्की,केसियर संजय कुमार,लिपिक हरिपद गोप,मनबहाल मिंज एवं महीला कर्मी समेत संवेदक नंदलाल गुप्ता,वशिष्ठ यादव,शिवकुमार सिंह, सौरभ गुप्ता आदी उपस्थित थे.