Posts

Showing posts from January, 2022

मनोहरपुर-पीडब्लूडी के जेई मदन सिंह हुए सेवनिर्वित,अधिकारी,सहायककर्मी समेत संवेदको ने दी भावभीनी विदाई.

Image
 मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्थित पीडब्लूडी डिविज़न कार्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित एक सादे समारोह में पीडब्लूडी से सेवनिर्वित हुए कनीय अभियंता मदन कुमार सिंह को गले में फूलमाला पहनाकर उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी विदाई दी गई.इस अवसर पर विभाग के अधिकारी,सहायक क़र्मी समेत संवेदकगण उपस्थित थे.उपस्थित सभी लोगों ने उनके सरल स्वभाव,मृदुभाषी मधुर संबंध एवं उनके साथ विताए पलो को साझा करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी.वहीं सेवनिवृत्ति कनीय अभियंता श्री सिंह के आँखो में सबसे बिछुड़ने का दर्द व प्यार दिखा.विदाई समारोह में उन्हें अपने स्नेहीजनो के द्वारा सप्रेम भेंट दी गई.इस मौक्के पर पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता रघुवंश चौधरी,कनीय अभियंता दुर्लभ बंधु सुरीन,शैलेंद्र तिर्की,केसियर संजय कुमार,लिपिक हरिपद गोप,मनबहाल मिंज एवं महीला कर्मी समेत संवेदक नंदलाल गुप्ता,वशिष्ठ यादव,शिवकुमार सिंह, सौरभ गुप्ता आदी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-सारंडा,दीघा में सिविक एक्सन कैंप लगाकर,सीआरपीएफ ने ज़रूरतमंदो के विच बाँटी जनपयोगि सामग्री.

Image
मनोहरपुर:सी. आर. पी. एफ. 174 वीं बटा. के कमाण्डैंट श्री संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश में सारंडा अवस्थित मनोहरपुर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दीघा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाँवो के ज़रूरतमंद लोगों के बीच सिविक एक्शन कार्यक्रम दीघा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ई/174 वीं वाहिनी द्वारा दिनांक 31/01/2022 को वैशिवक महामारी कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें दीघा, तिरिलपोसी, बिटिकलसोय एवं नयागॉव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया l इसके अंतर्गत जरूरतमंद ग्रामिणो को रेडियो,कम्बल, सोलर लाइट, वाटर स्टोरेज टैंक व 36 स्कुल बच्चों को कॉपी किताबे पेन पेंसिल स्कुल बैग इत्यादि एवं सारंडा क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा खेलाड़ियो को खेल सामग्री जैसे जर्सी,जूता,फूटबाल,बालीबाल इत्यादि का वितरण किया गया।वहीं कैंप के दौरान 174 बटा के. री. पु. बल के डॉक्टर राजीव कुमार टोप्पो द्वारा उपस्थित ग्रामीनो को कोरोना तथा अन्य बिमारियों के बारे में जागरूक किया गया और मरीजों का चेकअप किया तथा नि:शुल्क दवाई वितरित की गई l ...

मनोहरपुर-वनशक्ति में कुड़ूख समाज का वनभोज सह मिलन समारोह मना,समाज की एकता पर दिया बल.

Image
मनोहरपुर:रविवार को वन शक्ति कोयल नदी आवस्तिथ पिकनिक स्थान में कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड संग के द्वारा वन भोज सह मिलन सामरोह का आयोजन किया । जिसमें उरांव समाज मनोहरपुर आनंदपुर के प्रत्येक गांव का अगूवा कार्यकर्ता महिला पुरुष शामिल हुए और इस प्रोग्राम के दौरान सास्कृतिक नृत्य एवं गीत भी प्रस्तुत किया गया ।और इसी तरह से मिलजूल कर रहने व आपसी सम्बन्ध को मजबूत करने का नव वर्ष में संकल्प लिया ।और समाज को आगे कि ओर ले जाना इसके आलावा बनभोज में शामिल समाज के लोगों ने विभिन्न प्रकार के बने पकवानो का आनंद उठाया।वहीं इस समारोह में मुख्य अथिति रांची मुड़मा प्रार्थना सभा से आए मुख्य राष्ट्रीय गुरू श्री बन्धन तिग्गा,विद्यासगर केरकेट्टा, रांथो उरांव,संजय पाहन,सीताराम भगत,श्री नारायण उरांव, श्री मणिलाल केरकेट्टा, कमला उरांव, और राउरकेला राजी प्रार्थना सभा से आये हुए धर्म आयो झारियो केरकेट्टा,बिरसी बाड़ा ,मीना तिर्की, हेमा एक्का, सुशील खालखो ,संरक्षक बोदे खालखो,अध्यक्ष रोबी लकड़ा ,सचिव गांझू बारवा ,बुद्धेश्वर धनवार ,प्रमोद केरकेट्टा ,छोटू खलखो , बांधना उरांव, छोटू ...

मनोहरपुर-सारंडा रोंगो में सीआरपीएफ ने लगाया सिविक्स एक्सन कैंप,ज़रूरतमंदो के बीच बाँटी सामग्री.

Image
मनोहरपुर:सीआरपीएफ, ए/174 वीं वाहिनी के द्वारा एवं 174/वीं वाहिनी कमांडेंट संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर अतीनक्सल प्रभावित सुदूर सारंडा वनक्षेत्र के प्रखंड मनोहरपुर अंतर्गत राईडीह पंचायत के रोंगो गाँव में सिविक्स एक्सन कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें रोंगो गाँव आसपास क्षेत्र के ग़रीब ज़रूरतमंदो के विच दैनिक उपयोगी सामग्री जिसमें मच्छरदानी,वाटर स्टोरेज टैंक,टार्च,सोलर लेंप,कंबल,रेडियो सेट इत्यादि एवं स्कूली बच्चों के बीच कापी,पेन,पेंसिल, टिफ़िन बोकस एवं स्कूली बेग का वितरण किया गया.साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को फूटबाल,बालीबाल,जर्सी,जूता समेत खेल सामग्री का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित ग्रामीनो को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ ए/174 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु ने कहा,की ज़रूरतमदों एवं ग्रामीनो के बीच इस तरह का आयोजन आपसी भाईचारा मधुर संबधो को बढ़ावा देना है.उन्होंने कहा,की यदी आपको किसी भी प्रकार की मद्त हों,सीआरपीएफके अधिकारी व जवान सुख दुःख में हर मौक्के पर आपके साथ है.इस मौक्के पर सीआरपीएफ ए/174 वीं वाहिनी के सहा...

सारंडा-तेन्ताई गाँव का “आस”संयोजक सुशील बारला व पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा का दौरा,ग्रामीनो के संग बैठक कर सरकारी योजना समेत रोज़गार के मुद्दे पर की चर्चा.

Image
मनोहरपुर:कोवीड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए,सारंडा अवस्थित वनग्राम-तेन्ताई(सागजुड़ी,)ग्राम-सभा तेन्ताई के तत्वावधान में ग्राम-सभाओं का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया।जिसमें:-1,सरण्डा के 8 वनग्राम के का नाम जमाबंन्दी में अंकित करने2, सरण्डा के छ: पंचायत में 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: आरम्भ करने3,सरण्डा के बेरोजगारों को स्थानीय खदानों में स्थायी रोजगार देने4, सरण्डा वन क्षेत्र में 2005 के पूर्व जीविकोपार्जन के लिए बसे लोगों को पट्टा देने5, DMFT.Fund से सरण्डा के लोगों के लिए तीन चिकित्सा वहन उपलब्ध करवाने एवं6, मरंगपोंगा से जराईकेला तक सड़क-पूल का निर्माण करने पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से कार्यन्वन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक को आस संयोजक- सुशील बारला पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, गाजू देवगम,इन्दा जामुदा,शान्तिएल काडयबुरू,पावल तोपनो,पवन सिंह,बेनेडिक्ट लुगुन एवं सुरेन्द्र बाहन्दा ने भी सम्बोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन जीवन किम्बो ने किया!

चिरिया-अनेकों गड्ढो को चिरते हुए अंकुवा से आना पड़ता है, माइंस चिरिया•मंत्री जोबा और सांसद गीता सड़क के लिए गंभीर नही.

Image
(राजेश सिंह,चिरिया न्यूज़)  मनोहरपुर/चिरिया;एशिया में लौह अयस्क के लिए टॉप माइंस माने जाने वाली पश्चिम सिंहभूम के चिरिया माइंस तक पहुँचने के लिए अंकुवा से चिरिया पांच किलोमीटर तक काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, उबाड़ खाबड व अनेकों गड्ढे को लांघ कर आना पड़ता हैं विश्व प्रसिद्ध चिरिया माइंस, इतने बड़े लौह अयस्क का माइंस होने के उपरांत भी अंकुवा से चिरिया माइंस तक पांच किलोमीटर की कच्ची सड़कें आज तक बनाई नही जा सकी है,जिससे चिरिया के लोगों को खासकर वर्षात के दिनों मे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, सड़क की स्थिति अच्छी नही रहने से लोगों को इन पांच किलोमीटरकी दूरी को वाहनों से तय करने मे करीब १५ से २० मिनट का समय लग जाता है, सड़कों मे बड़े बड़े गड्ढे के कारण वाहन हिचकोले मारने लगते हैं, हिचकोले मारने से चालकों के साथ वाहनों मे बैठे यात्रियों का नस नाड़ी हिलने लगती है, बाबजुद राज्य सरकारें की नज़रें आज तक इस सड़क की ओर नही पड़ी, मालूम हो की अनेकों पहाड़ों को चिरते हुए चिरिया माइंस तक पहुंचनें के लिएअंकुआ मोड से पांच किलोमीटर की लंबी कच्ची वन विभाग की सड़क है। जह...

कोल्हान-टोंटो में सीआरपीएफ ने लगाया सिविक्स एक्सन कैंप,ज़रूरतमंदो के बीच बाँटी सामग्री एवं बढ़ते कोरोंना को लेकर ग्रामीनो को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुर:सीआरपीएफ, सी/174 वीं वाहिनी के द्वारा एवं 174/वीं वाहिनी कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को अतीनक्सल प्रभावित सुदूर कोल्हान वनक्षेत्र के टोंटो प्रखंड के टोंटो गाँव स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर समीप सिविक्स एक्सन कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो पंचायत के टोंटो,लिसिमोती,वंदाबेड़ा एवं रेंगड़ा पंचायत अंतर्गत रेंगडाहातू ,मुरूमबुरा,बूरुतवा,हरताहातू, पालीसाई,सुयंबा के ग़रीब ज़रूरतमंदो के विच दैनिक उपयोगी सामग्री जिसमें मच्छरदानी,वाटर स्टोरेज टैंक,सोलर लेंप,कंबल,रेडियो सेट इत्यादि का वितरण किया गया.इसके साथ ही पालीसाई प्राथमिक विद्यालय एवं रंगड़ा माध्यमिक विद्यालय के 48 छात्रों के बीच कापी,पेन,पेंसिल, टिफ़िन बोकस एवं स्कूली बेग का वितरण किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित ग्रामीनो को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अश्वनी कुमार झा ने कहा,की ज़रूरतमदों के बीच इस तरह का आयोजन भविष्य में पुनः किया जाएगा.यदी आपको किसी भी प्रकार की मद्त हों,सीआरपीएफ केअधिकारी व जवान सुख दुःख में हर मौक्के पर आपके साथ है.साथ हीं उन्होंने देश में बढ...

मनोहरपुर-सीआरपीएफ कैंप में अधिकारियों एवं जवानो को,कोवीड बूस्टर का दिया डोज़.

Image
मनोहरपुर:शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ ए/174 बटालियन कैम्प में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को बूस्टर डोज दिया गया।मौके पर मनोहरपुर सीएचसी के डॉक्टर शशिधर सेनापति,एएनएम उषा कंडुलना ने बारी बारी से लगभग 70  सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों को बूस्टर डोज दिया गया।मौके पर सीआरपीएफ सहायक कंमाडेट कमलेश कुमार साहू ने कहा,की कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोवीड का टिका ज़रूर लगायेंएवं गायड लायन का पालन करे।उन्होंने कहा,की बूस्टर डोज लगाने से शरीर का इमिनुय्टी पावर बढेगी।जिससे ऑमिक्रोन बीमार से लड़ने की छमता भी बढ़ेगी।उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया,की बूस्टर डोज लगाये।इसमें कोई भी साइड ईफेक्ट नहीं है।इस मौके पर सीआरपीएफ के हवलदार इमानुअल होदा समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

मनोहरपुर-झारबेड़ा में कुड़ूख समाज द्वारा झंडा बदली कर,संस्कृति की रक्षा को लेकर सामाजिक संगठनो से किया अपील.

Image
मनोहरपुर:शनिवार को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर समिति के द्वारा आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम झारबेड़ा में झंडा बदली का आयोजन हुआ.झारबेड़ा स्थित सरना स्थल में पाहन पूजारी एतवा कच्छाप के द्वारा सरना स्थल पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सरना झंडा बदली किया गया.वहीं उपस्थित समाज के लोगों ने ईस्ट चाला आयो धर्मेश बाबा से राज्य की खुशहाली और विकास की कामना किया.साथ ही ऐतिहास धरोहर संस्कृति की रक्षा एवं झारबेड़ा गांव को बचाने के समस्त धार्मिक और सामाजिक संगठनों से अपील किया गया।वहीं धार्मिक स्थल को चिन्हित कर घेरा बन्दी करने पर ज़ोर दिया।ताकि आदिवासी जो अपने मूल धर्म से जो भटक कर अन्य दूसरे धर्म में ना भटके।इस आयोजन के दौरान रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया।जिसमें कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के संरक्षक बोदे खालखो,अध्यक्ष रोबी लकड़ा ,सचिव गांझु बरवा, कोषाध्यक्ष फागू केरकेट्टा,युवा अध्यक्ष तिला तिर्की, बांधना तिर्की,प्रमोद केरकेट्टा, बुधेश्वर धनवार,रामचंद्र कच्छाप ,छोटू खालखो ,मोहनलाल कच्छाप , वीरेंद्र धन...

मनोहरपुर-चिरिया में अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा ने सी जी को दिया मांग पत्र।

Image
( राजेश सिंह ) मनोहरपुर/चिरिया:अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा की चिरिया माइंस से सटे गांव के लोगो की बुनियादी समस्याओ को लेकर 28 जनवरी को होने वाली शक्ति प्रदर्शन के साथ धरना को कोरोना संक्रमन को देखते हुए प्रसाशन के हस्तक्षेप के बाद स्थागित कर दिया गया। बाद मे क्रांतिकरी हो महासभा के नेता लक्ष्मण सामद, ग्राम मुंडा विजय सिंह मुंडा,सूरज बोदरा,सीता सांगा, और मानसिंह तिरिया ने मुख्य कार्यालय मेजाकर सी जी एम कमल भास्कर को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमे बेरोजगारी से लेकर पानी,बिजली,सड़क, और खदान से उतरने वाली लाल पानी से खेतों को पंहुच रहे नुकसान शामिल है। सी जी एम को दिए मांग पत्र मे अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा के नेताओं ने कहा है कि सेल के क्वाटरों के सारे मल मूत्र को वर्षों से हंसा गडा नाले के द्वारा छोड़ा जाताहै। जिस पानी को ग्रामीण आज पीने से लेकर नहाने तक मे इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए हंसा गड़ा नाले मे फिल्टर की व्यवस्था करना, चिरिया खदान मे मशीनी करण को बढावा न देकर स्थानीयों बेरोजगारो को माइंस मे काम देना, सेल द्वारा सी एस आर के तहत प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को जो फायद...

मनोहरपुर-चिड़िया सेल अस्पताल पहुंचे सेल के सीजीएम व उसकी धर्म पत्नी,अस्पताल का औचक निरक्षण कर मरीजों के बीच बांटे फल.

Image
मनोहरपुर/चिड़िया:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएल चिड़िया सेल कंपनी अवस्थित अस्पताल में सीजीएम कमल भक्सकर और उनकी धर्म पत्नी मिसेस भक्सकर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.इस दौरान उन दोनो ने मरीजों का हाल जाना और मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया,निरीक्षण के पूर्व सीजीएम और उनकी पत्नी का स्वागत अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार और डॉक्टर नीतू ने की, दोनो डॉक्टरों ने अस्पताल में जरूरतों और अस्पताल से जुड़े कई बातों को  उनके समक्ष  रखी.सीजीएम ने सेल अस्पताल को बेहतर सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया मौके पर मोहन लाल चौबे ,नरेंद्र दास गुप्ता ,विकास सिन्हा समेत सभी नर्स कंपाउंडर उपस्थित थे.

मनोहरपुर-भाकपा माओवादी का एक दिवसीय बिहार,झारखंड बंद,आम जनजीवन हुआ प्रभावित.

Image
मनोहरपुर:भाकपा माओवादी आहुत दिनांक 27 जनवरी गुरुवार को 1 दिवसीय बिहार,झारखंड बंद से मनोहरपुर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.एक दिवसीय बंद का आह्वान भाकपा माओवादी के शीर्षथ व वरिष्ठ सदस्य किसान दा(प्रशांत बोस)एवं का.शीला मरांडी की गिरफ़्तारी के मद्देनज़र बिना शर्त रिहा करने एवं बेहतर इलाज नहीं कराने के विरोध में 1 दिवसीय बिहार,झारखंड बंद बुलाया गया है.वहीं बंद को सफल बनाने हेतू भाकपा माओवादियों के द्वारा मनोहरपुर रेलपरिसर समीप सब्ज़ी मार्केट में बैनर पोस्टर भी चस्पाया गया है.जिसे स्थानीय पुलीस द्वारा हटा लिया गया है.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल 5 थाना क्षेत्र अंतर्गत विधी व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनज़र मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में जिला पुलीस के जवान मुस्तैद दिखे.बंद के दौरान आवश्यक चीज़ों को छोड़कर सभी सरकारी,ग़ैरसरकारी,बैक,फ्, युल पंप एवं ब्यवसायिक प्रतिष्ठान,के अलावा मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) स्तिथ धोबिल मायंस का खनन एवं ढुलाई कार्य बंद रहे.साथ ही लंबी एवं छोटी दूरियों के यात्री वाहनो के नहीं चलने से आम यात्री को ...

मनोहरपुर-सीआरपीएफ कैंप में जवानो ने ध्वजारोहण कर, राष्ट्रीय झंडे को दी सलामी.

Image
मनोहरपुर:सीआरपीएफ ए/174 बटालियन मनोहरपुर कैम्प मे मनाया गया गणतंत्र दिवस.कैम्प मे उपस्थित उप नि एस एस यादव ने झण्डातोलन कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. इस मौक्के पर सीआरपीएफ के सहाः उप नि रंजीत कुमार,हवलदार आर ओ योगेन्दर यादव ,एनामुल होदा, पुरषोतम कुमार आदी जवान शामिल थे.

मनोहरपुर-20 सुत्री अध्यक्ष सह ज़िप सदस्य,रंजीत यादव ने किया ध्वजारोहण.

Image
मनोहरपुर:73 वाँ गणतंत्र दिवस पर मनोहरपुर फोरेस्ट नाका चौक समीप 20 सुत्री अध्यक्ष सह ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर बीर शहीदों को नमन किया.साथ ही उन्होंने राष्ट्र की अखंडता, एकता व संबिधान की रक्षा पर बल दिया.इस मौक्के पर स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक समेत बच्चें भी उपस्थित थे. भारत एक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र है।” सभी भारतवासीयो को गणतंत्र दिवस कि शुभकामनाएं.

मनोहरपुर-चिरिया में चार दिनो से ठप्प बीएसएनएल सेवा हुआ पुनः बहाल,विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में दिखी नाराज़गी.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड अंतर्गत चिरिया माइंस मे बी एस एन एल का नेटवर्क चार दिनो से ठप्प रहने के बाद विती मंगलवार देर रात 10 बजे के बाद पुनः दूरसंचार सेवा बहाल हुई है.बताते चलें की चिरिया माइंस व आस पास क्षेत्र में नेटवर्क के अचानक कट जाने से चार दिनों तक उपभोक्ता परेशान थे.यूं कह सकते हैं,कि चिरिया स्थित बी एस एन एल के उपभोक्ता चार दिनों तक देश दुनिया से भी पूरी तरहकटे रहे.बताते चलें की चिरिया मेंबी एस एन एल का नेटवर्क पहली बार नही कटी है, अक्सर चिरिया में नेटवर्क कटती ही रहती हैं.मामूली तकनीकी खराबी में भी नेटवर्क को ठीक होने मे अधिकारियों के उदासीनता के चलते कई कई दिन लग जाते है.जिससे बी एस एन एल उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति भारी नाराज़गी देखा जा रहा है.

मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना,माओववादियों को राष्ट्र की मुख्यधारा में आने के लिए किया अपील-हज़ारी लाल केरीपुबल,174वीं द्वितीय कमान अधिकारी.

Image
मनोहरपुर-मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा के विभिन्न सरकारी व ग़ैर सरकारी प्रतिष्ठानो में 73 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गनमौर,पोसैता स्थित उत्कर्मित उच्च विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय झंडोतोलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि केरीपुबल 174 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी हज़ारी लाल उपस्थित थे.वहीं राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के उपरांत द्वितीय कमान अधिकारी श्री लाल ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा,की हमारा संबिधान हमारा स्वाभिमान है.इसकी रक्षा करना हम सभी राष्ट्रभक्तों के लिए अहम् है.साथ ही उन्होंने माओवादियों से ग़लत रास्ते को छोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में लौटने की अपील किया.वहीं श्री लाल ने सरकार की ओर से माओवादियों को हर संभव सरकारी सुविधा देने का भी भरोसा दिलाया.इस मौक्के पर मनोहरपुर पुलीस निरीक्षक फागू होरो,केरीपु बल के निरीक्षक रविदत्त,निरीक्षक बहादुर सिंह,एसआइ एस शेखर,एसआइ एसएनयादव एवं विद्यालय के प्रिंसिपल पोलिना बरजो,शिक्षक स्वरुपरानी महतो,शिक्षक रंगवती हेम्ब्रोम समेत केरीपुबल ...

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान भारत का गौरव, भारत की पहचान,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image