मनोहरपुर-सारंडा जोज़ोगुटू में सेल गुवा सीएसआर द्वारा,तीन दिवसीय फुटबॉल एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.
मनोहरपुर: सेल गुवा ओर मायंस सीएसआर द्वारा आयोजित गुरुवार को छोटानागरा पंचायत के जोजोगुटू मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गुआ के सीजीएम कमल भास्कर, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक आरके बंगा, महाप्रबंधक एसएन पंडा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों को जर्सी सेट प्रदान कर खेल का आगाज किया.वहीं कार्यक्रम से पूर्व जोजोगुटू के मुंडा कानूराम देवगम ने सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि गुआ प्रबंधन अपने सीएसआर गांवों के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रति कृतसंकल्प है. हमारा यह अभियान आने वाले वर्षों में भी निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नशापान से दूर रहने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़कर बेहतर भविष्य का निर्माण करने की अपील किया.हमने सारंडा के ग्रामीणों के साथ मिलकर बेहतर संबंध स्थापित कर रहे हैं.ताकी सेल प्रबंधन व क्षेत्र...