Posts

Showing posts from February, 2024

मनोहरपुर-सारंडा जोज़ोगुटू में सेल गुवा सीएसआर द्वारा,तीन दिवसीय फुटबॉल एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर: सेल गुवा ओर मायंस सीएसआर द्वारा आयोजित गुरुवार को छोटानागरा पंचायत के जोजोगुटू मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गुआ के सीजीएम कमल भास्कर, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक आरके बंगा, महाप्रबंधक एसएन पंडा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों को जर्सी सेट प्रदान कर खेल का आगाज किया.वहीं कार्यक्रम से पूर्व जोजोगुटू के मुंडा कानूराम देवगम ने सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि गुआ प्रबंधन अपने सीएसआर गांवों के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रति कृतसंकल्प है. हमारा यह अभियान आने वाले वर्षों में भी निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नशापान से दूर रहने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़कर बेहतर भविष्य का निर्माण करने की अपील किया.हमने सारंडा के ग्रामीणों के साथ मिलकर बेहतर संबंध स्थापित कर रहे हैं.ताकी सेल प्रबंधन व क्षेत्र...

मनोहरपुर-मणिनाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि आयोजन को लेकर बैठक,नई कमेटी का गठन अध्यक्ष शशि व सचिव बने अश्वनी.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को मणिनाथ शिव मंदिर मनोहरपुर के प्रांगण में मंदिर प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई गई.बैठक में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया.इससे पूर्व कमेटी के व्दारा पिछले वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया गया.वही बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया.सर्व सम्मति से शशी सिंह को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष विष्णु शाह,अस्वनी यादव,सचिव राजेश यादव, संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह,आशीष पांडेय, संरक्षक पवन कुमार दास, फणीन्दर बड़ाईक, चंचल रवानी, रंजीत यादव, श्रवण यादव,सुंदर लाल, अमलेश यादव, वही कार्यकारणी सदस्य में सूरज पांडेय, वीरेंद्र बलमुचू,( गुगलु),राजेश बोदरा, त्रिलोचन नायक,नवीन नायक का चयन किया गया.वहीं इस बैठक में उपास्थित नए कमेटी के लोगों ने महाशिवरात्रि का त्योहार पर भव्य रूप से पूजा अनुष्ठान व महाशिव बरात का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

मनोहरपुर-रांची संकल्प यात्रा में मनोहरपुर झामूमो प्रतिनिधि मण्डल मंत्री दीपक बिरुवा से किया मुलाकात,गर्मजोशी के साथ उनका किया स्वागत.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को मनोहरपुर झामूमो प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के नेतृत्व में रांची मोराबादी में आयोजित झामूमो का संकल्प यात्रा में मंत्री सह विधायक दीपक बिरुवा से शिष्टाचार मुलाक़ात किया.साथ ही पहली बार अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री बनने पर उनका भव्य स्वागत तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं झामूमो प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात के दौरान पार्टी संगठन के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव व मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी संगठन समेत विभिन्न विंदुओं पर भी चर्चा हुई.बिरुवा ने पार्टीजनों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूलाकर पार्टीहीत में जुट जाए.तथा पार्टी को जीत दिलाने के लिए उसीके अनुरूप तैयार रहने को कहा.उन्होंने पार्टीजनों का उत्साहवर्धन करते हुए झामूमो पार्टी की नीती एवं सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए डोर टू डोर जनसंम्पर्क अभियान चलाने की सलाह दिया. इस मौके पर वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्...

-:गुमशुदगी सूचना:-

Image
मनोहरपुर: यह युवक दिनांक 12 फ़रवरी 2024 से अपने घर से लापता है.14 वर्षीय युवक एमडी सलमान पिता स्व.एमडी असराफुल ग्राम दुरबोगा थाना हिमगिरी ज़िला सुंदरगड़(ओड़िसा) का रहने वाला है.जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट हिमगिरी थाना सुंदरगड़ ज़िला ओड़िसा को दी गई है.यदी किन्हीं को इस युवक के बारे पत्ता लगता है तो.कृपया इस मोबाईल नंबर पर 9523698712/8480959211.संपर्क कर उनके घर वालों को सूचित कर सकते है.

मनोहरपुर- नए थाना प्रभारी के रूप में धनंजय बैठा ने दिया योगदान,क्षेत्र में शांति व विधिव्यवस्था में सहयोग करने की लोगों से की अपील.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में पु.अ.नी धनंजय बैठा ने सोमवार को अपना योगदान दिया .उन्होंने पदप्रभार ग्रहण निवर्तमान पु.अ.नी अमित कुमार के जगह पर पदभार संभाला. उन्होंने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात मनोहरपुर थाना के सहायक पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मीयों के संग बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था के मद्देनजर जानकारी ली.उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है,उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा क्षेत्र में शांति व विधिव्यवस्था बनी रहे और क़ानून का पालन हो इसको लेकर हर संभव प्रयास करूंगा.उन्होंने मनोहरपुर थाना क्षेत्र के लोगों से भी क्षेत्र में शांति आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को विधिव्यवस्था में सहयोग करने की अपील की.

मनोहरपुर-नए थाना प्रभारी का,जेएमएम नेता गुरविंद्र सिंह एवं आजसू नेता सह प्रमुख दिलवर खाखा ने किया स्वागत.

Image
मनोहरपुर: नए थाना प्रभारी धनंजय बैठा से सोमवार को आजसू नेता सह प्रमुख एवं प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो ने मुलाक़ात किया.तथा उन्हें स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.साथ ही वार्ता के क्रम में क्षेत्र की विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.वहीं नए थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने पहली प्राथमिकता क्षेत्र की सुरक्षा व विधिव्यवस्था को सर्वोपरि बताया.तथा सभी से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की.इस मौके पर जेएमएम नेता सह 20 सूत्री सदस्य गुरविंद्र सिंह भाटिया,आजसू के सौरभ महतो,अजित महतो आदी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-में संत रविदास की मनी जयंती

Image
मनोहरपुर: संत शिरोमणि सत गुरु रवि दास जी की 647 वीं जयंती शनिवार को मनोहरपुर स्थित संतु रवि दास जी की प्रतिष्ठान में धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर गौतम बुद्ध, संत रविदास एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया.तथा विधि पूर्वक पूजा अर्चना, हवन, आरती, भजन, रामायण पाठ एवं संत कवि रविदास के गुरुवाणी का व्याख्यान किया गया.इस कार्य में स्थानीय रविदास समाज के गणमान्य लोग समेत भाजपा के लोगों ने हिस्सा लिया.जिसमे मुख्य रूप से भाजपा नेत्री सीमा मुंडारी,अमरेष विश्वकर्मा,अवधेश भगत,संतु रविदास समेत रविदास समाज के लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-बीएसएल चिड़िया माइंस प्रबंधन,378 ठेका श्रमिकों को दे काम.श्रमिक नेता-राजकुमार लोहार.

Image
मनोहरपुर: मजदुर नेता राजकुमार लोहार शनिवार को महा प्रबंधक मनोहरपुर अयस्क खान बीएसएल चिड़िया को 378 खनिक श्रमिकों को धोबील माइंस में कार्य देने के संबंध में पत्र लिखा है.जिसमें 378 श्रमिकों का छंटनी का आदेश को निरस्त करते हुए सभी श्रमिकों को घोबिल माइंस में कार्य करने का आदेश दिया जाये.चुकि लोकसभा ना विधान सभा सर्वपरि ग्राम सभा है और यहाँ का मनोहरसुर Ore Mines में जो Low Grade में NSIPL के द्वारा ठेका लिया गया है, वह बिना ग्राम सभा के ठेका पारित किया गया है.जिससे इस क्षेत्र का आदिवासी अनुसूचित जनजाति एवं इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों का जैसे कि गाडी Owner को Transporting के लिए तीन तरह का Rate दिया जाता है जो कि गलत है.यहाँ पर मनोहरपुर Ore Mines chiriya में Manual Mines का Tender किया गया है, ना कि Mechanise का Tender दिया गया है.यहाँ के 378 मजदूरों का एक त्रिपक्षीय वार्ता कर इकरार नामा किया जाय और मजदूरों को Mines के काम में लगाया जाय.1.) मजदूरों की मांग : - Managment, Contractor एवं Union के साथ बैठ कर एक इकरार नामा किया जाय ।2.) 3 तीन साल से ठेकेदार NSIPL के द्वारा जो बस क...

झारखंड झुकेगा नहीं,झारखंड मुक्ति मोर्चा मनोहरपुर कमेटी के द्वारा निकला न्याय यात्रा

Image
मनोहरपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा मनोहरपुर कमेटी की ओर से शनिवार को मनोहरपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से न्याय यात्रा नन्दपुर चौक तक नारा लगाते हुए झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाऑ के बारे लोगों को जानकारी दिया.नेक इरादा निभा रहे वादा,झारखण्डी अस्मिता को सम्मान, 1932 खतियान विधेयक विधानसभा से पुन: पारित, एसटी 28%, ओबीसी 27%, एससी 12% आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित, सरना आदिवासी धर्म कोड विधेयक विधानसभा से पारित,सामाजिक सुरक्षा, रोटी, कपड़ा और मकान, अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख परिवारों को मिल रहा है तीन कमरों का पक्का आवास, सर्वजन पेंशन योजना से लगभग 36 लाख 20 हजार लाभुकों को लाभ,हरा राशन कार्ड 20 लाख जरूरतमंद लोगों को हर माह ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम चावल प्रति लाभुक, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 66 लाख राशनकार्ड धारियों को एक वर्ष में दो बार ₹10-₹10 में धोती/लुंगी एवं साड़ी,66 लाख राशनकार्ड धारियों को हर माह ₹1 में 1 किलो चना दाल और ₹1 में 1 किलो नमक दीदी-बहनें और बेटियों का सशक्तिकरण,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लगभग 8 लाख बेटियों को आर्थिक मदद,...

मनोहरपुर-आनंदपुर में भाजपा सह केंद्र सरकार के विरोध में,झामूमो ने निकाला न्याय मार्च.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी के द्वारा शनिवार को भाजपा सह केंद्र सरकार के विरोध में न्याय मार्च निकाला गया.न्याय मार्च प्रखंड अध्यक्ष अजय कच्छप एवं वरिष्ठ झामूमो नेता सह प्रखंड पर्यवेक्षक रंजित यादव के नेतृत्व में निकाला गया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजने व प्रताड़ित करने को लेकर भाजपा सह केंद्र सरकार के इस साज़िश के विरोध में जमकर नारेबाज़ी किया तथा लोगों से इस षड़यंत्र के विरोध में गोलबंद होकर आंदोलन को धार देने की अपील किया गया.इस मौके पर न्याय मार्च आंदोलन के आनंदपुर प्रखंड के पर्यवेक्षक सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि न्याय मार्च आंदोलन कार्यक्रम झामूमो.केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार ज़िले के सभी प्रखंड में न्याय मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.कहा कि केंद्र सरकार हेमंत सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से इडी के सहयोग से झूठे मामले में फंसाया है एवं जांच के नाम पर जेल भेजकर रास्ते से हटाने का काम किया है.उनको न्याय मिलने तक एवं उनकी रिहाई तक झामूमो का न्याय मार्च अभिया...

मनोहरपुर-में रेलवे चिफ सेफ़्टी टीम का दौरा.किया सेफ़्टी ऑडिट इंस्पेक्सन.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को बिलासपुर डीवीजन के चीफ़ सेफ़्टी टीम का दौरा हुआ.जिसमें रेल से जुड़े सेफ़्टी ऑडिट के तहत सेफ़्टी प्वाइंटों का इंस्पेक्सन किया गया.इस दौरान चक्रधरपुर रेलवे डिविज़न के संबाधित रेल अधिकारी भी उपस्थित थे.वहीं इंस्पेक्सन के क्रम में चीफ़ सेफ़्टी टीम में शामिल अधिकारियों ने रेल से जुड़े विभिन्न सेफ़्टी प्वाइंट का निरीक्षण किया.जिसमें मनोहरपुर रेल क्रासिंग,प्वाइंट क्रासिंग,लेबल क्रासिंग,रेल क्रासिंग बूम एवं रेलवे पैनल प्वाइंट आदि का ऑडिट निरीक्षण किया गया.साथ ही रेल सेफ़्टी के मद्देनज़र रेलकर्मियों को दिशा निर्देश दिया.वहीं रेल अधिकारियों ने रेलवे क्रासिंग पर जाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा के मद्देनज़र रेलवे ओवर व्रिज को धरातल में उतारने का संज्ञान में लिया.तथा स्थानीय लोगों को रेल जाम से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.इस मौके पर चीफ़ सेफ़्टी ऑफ़िसर प्रदीप कुमार,डिपुटी चीफ़ सेफ़्टी ऑफ़िसर डी.के.सिंह,अशोक कुमार,सुबोध चौधरी,अजय फ़्रांसिस डेनियल,ए.पी.लाभने,हरीश साहु,दीप्ती पटेल,आलोक झा,एस भौमिक,एस.के साहु,आका...

मनोहरपुर- पूर्व सीएम सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को जेल भेजने व प्रताड़ित करने विरोध में,मनोहरपुर प्रखंड झामुमो ने न्याय मार्च का किया उलगुलान.

Image
मनोहरपुर: झामुमो प्रखंड कमेटी ने न्याय मार्च का उलगुलान कर दिया है.इसको लेकर शुक्रवार को झामूमो प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक की अध्यक्षता में वनविश्रामाग़र मनोहरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.उल्लेखनीय है कि भाजपा और केन्द्र सरकार के पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत ईडी के द्वारा गढ़े गए झूठे मामले की जांच के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को जेल भेजने और प्रताड़ित करने विरोध में झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा मनोहरपुर में न्याय मार्च निकाला गया.न्याय हेमन्त सोरेन के लिए, न्याय झारखण्ड के लिए, और न्याय देश के लोकतंत्र के लिए.वहीं न्याय मार्च के दौरान वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार झारखण्ड के जल जंगल जमीन तथा राज्य के तमाम बड़े लौह अयस्क खदान और कोल ब्लॉक को मोदी के कारपोरेट मित्रों अंबानी और अडानी को सौंपना चाहता था.चूंकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्य सरकार इसमें सबसे बड़ी बाधा बन रहे थे.इसलिए उन्हें ईडी के सहयोग से झूठे मामले में फंसाकर एवं जांच के नाम पर जे...

मनोहरपुर-बीआरसी में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेला आयोजित.

Image
मनोहरपुर; प्रखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में आयोजित किया गया.इस प्रदर्शनी में कक्षा 6-8, 9-10 और 11-12 के विद्यालयों का छात्र - छात्राओं ने भाग लिया.जिसमें कक्षा 6-8 में संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय प्रथम, कक्षा 9-10 में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर और कक्षा 11-12 में भी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर प्रथम स्थान हासिल किया.वहीं विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जाएगा.इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चयनित समिति में योगेन्द्र नारायण महतो, सुनीता कंठ, पंकज कुमार, कंचन शुक्ला, शालिनी लुगुन, प्रवीन कुमार सिंह, विक्रम आदित्य, गौरीशंकर महतो, धर्मेंद्र दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, प्रखंड साधन सेवी यशवंत नारायण कटियार, प्रदीप कुमार और शिल्पा कुमारी, संकुल साधन सेवी चन्द्र शेखर चौधरी, सुभाष मंडल, गौतम प्रधान, उमेश चन्द्र मोहंती, सच्चिदानंद प्रसाद, निरंजन गोप, ललित महतो, कामदेव महतो आदि शामिल थे.

मनोहरपुर-कांग्रेसी नेता दिलवर खाखा 1000 समर्थकों के संग,आजसू का थामा दामन.

Image
मनोहरपुर: कांग्रेसी नेता सह आनंदपुर प्रखंड के प्रमुख दिलवर खाखा गुरुवार को अपने एक हज़ार समर्थकों के संग आजसू में शामिल हुए तथा आनसू पार्टी के नीति सिद्धांत व संगठन के प्रती अपना भरोसा दिलाया.वहीं मनोहरपुर रायकेरा पोस्टऑफिस मैदान में आज आयोजित आजसू का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा सह मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिलवर खाखा व समर्थको को आजसू का प्राथमिक सदस्य बनाते हुए फूलमाला पहनाकर पार्टी में आने का स्वागत किया है.साथ ही उन्हें पार्टी की ज़िम्मेदारी देते हुए संगठन को मज़बूत करने एवं आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने उसी अनुरूप कार्य करने का दिशा निर्देश दिया है.दिलवर खाखा ने भी पार्टी सुप्रीमो को भरोसा दिलाते हुए संगठन के प्रती ज़िम्मेदारी पर खरा उतने एवं निष्ठापूर्ण कार्य करने की बात कही.सुदेश महतो ने संकल्प सभा में उपस्थित मनोहरपुर विधान सभा के पार्टी जनों में जोश भरते हुए सभी लोगों से आजसू के जनाधार को मज़बूत करने की लोगों से अपील किया.पार्टी जनों को पार्टीहीत में काम करने की सलाह दी. कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आजसू पा...

मनोहरपुर-प्रखंड में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था योजना को लेकर शिविर आयोजित,400 लाभुकों ने भरा आवेदन.

Image
मनोहरपुर: बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था योजना के लिए शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायत समेत पश्चिम पंचायत मनोहरपुर में क़रीब 400 की संख्या में आवेदन भरा गया.शिविर के दौरान लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया की अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति, ओबीसी तथा समान्य वर्ग के 50 से 60 वर्ष के सभी लोगों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा.पेंशन लाभ लेने के लिए केवल पुरुषों को आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा.मौके पर मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,बजरंग गुप्ता,पंचायत सचिव आदि कर्मचारीगण मौजूद थे.

मनोहतपुर-कीटनाशक दवा खाने से युवक गंभीर,राउरकेलारेफर.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार रात कीटनाशक दवा पीने से गंभीर हालात में एक युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने उस युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.पीड़ित 21 वर्षीय युवक सुकदेव लकड़ा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत रायकेरा पंचायत के टंगराईंन गांव का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक घर में किसी वात पर नाराज़ होकर कीटनाशक दवा पी लिया था.घर वालों को इसकी जानकारी मिलने पर उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.तथा वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.

मनोहरपुर-कासीपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का,ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर : सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में युवा मित्र मंडल समिति कासीपुर द्बारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ.समापन समारोह में मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ झामूमो नेता रंजित यादव एवं अतिविशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक उपास्थित थे.खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, लड़कीयों का दौड़, सुईधागा रेस,हांडी फोड़, जवानों का दौड़, साईकिल रेस, मैजिकल चेयर रेस,मेढ़क दौड़, बैलून फोड़ समेत अन्य खेल का आयोजन किया गया.वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रंजित यादव व अतिविशिष्ठ अतिथि सुदर्शन नायक ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.इसके पूर्व आमंत्रित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.वहीं उपस्थित खेलप्रेमियों व खेलाड़ियो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजित यादव ने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.यहां के बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित विभिन्न खेलों में अपना परचम लहराया है.वहीं रंजित यादव ने स्थानीय खेलाड़...

मनोहरपुर-पार्लिपोस स्थित विश्वकल्याण आश्रम में,माता राजराजेश्वरी का 27 वां पाटोत्सव आयोजित.

Image
मनोहरपुर: सोमवार को पार्लिपोस स्थित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती द्वारा स्थापित विश्व कल्याण आश्रम में राजराजेश्वरी भगवती माता का 27 वां पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसकी जानकारी देते हुए आश्रम प्रभारी ब्रह्मचारी कैवल्यानंद महाराज जी ने बताया की मां भगवती का विधिवत्त महापूजन का अनुष्ठान किया गया.साथ ही 108 दीपों से महाआरती की गई.वही पूजन से पूर्व माता का विशेष श्रृंगार किया गया.मौके पर उपस्थित राउरकेला, चाईबासा, जमशेदपुर, मनोहरपुर एंव आनंदपुर से आए श्रद्धालुओं ने भी पूजन में शामिल हुए.इधर पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.साथ ही पाटोत्सव में भंडारे का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किया गया.मौके पर ब्रह्मचारी विश्वानन्द, ब्यास जी, अभय शूलपाणि, प्रदीप मिश्रा, आदित्य नारायण पाठक, अनुराग शूलपाणि, आदित्य प्रेयश, आशा नित्यानंद सिंघल, सुरेश कुमार सिंघल, मंजू देवी सिंघल, सुरज सिंघल, सौरभ पांडे, समेत आश्रमकर्मी व श्रद्धालु मौजूद थे.

मनोहरपुर- महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर,शिवपार्वती विवाह झांकी को लेकर बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर स्थित मौनी बाबा मंदिर परिसर में शिव शक्ति संघ की बैठक अनिल तिवारी की अध्यक्षता में की गई.जिसमें मुख्य रूप से आगामी आठ मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव पार्वती का विवाह की झांकी निकालने को लेकर चर्चा की गई.साथ ही विगत वर्ष के आय व्याय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया.तथा हर साल की भांति इस वर्ष भी आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया.जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप मिश्रा, सचिव पद के लिए विजय सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश साहू का नाम चयन किया गया.वहीं नए कमेटी के पदाधिकारीयों ने कहा कि शिव पार्वती विवाह की झांकी मौनी आश्रम परिसर से निकाली जाएगी एवं झांकी नरसिंह आश्रम परिसर से होते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र,लाइनपार फॉरेस्ट नाका तक जाएगी, उसके पश्चात झांकी वापस मौनी बाबा आश्रम परिसर में लौटगी.वही शिव पार्वती का विवाह शिव मंदिर में संपन किया जाएगा.इसके अलावे और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.मौके पर अनिल तिवारी, हिमांशु पाठक, रवि साह, महेश महंती, रविन्द्र शुक्ला, अर्पित तिवारी, रवि ...

मनोहरपुर-पीएलएफआई के नाम पर,क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोसिश.

Image
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सोमवार सुबह रेंगालबेड़ा सोनारी बांध तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में लगे पोकलेन मशीन को जलाने की कोसिश की गई है.जिससे उक्त पोकलेन मशीन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.इसे अंजाम देने एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर वहां बैनर भी लगाया गया है.जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.जबकि मनोहरपुर पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंचकर वहां से उक्त बैनर को हटा दिया हैं.और पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से कारवाई करने में जुटी है.उल्लेखनीय है कि संवेदक द्वारा रेंगालबेड़ा गांव के समीप सोनारीबांध तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर पोकलेन मशीन से तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है.चूंकि पीएलएफआई के नाम पर वहां लगाया गया हस्त लिखित बैनर में टूटी फूटी लिखावट व उद्देश्य का संकेत स्पष्ट नहीं है.किंतु इस घटना में पीएलएफआई संगठन की भूमिका के वजाय असामाजिक तत्त्वों की संलिप्तता की ओर इशारा करता है.जिससे सिर्फ़ संवेदक पर लेवी वसूली का दबाव व क्षेत्र में दहशत फैलाने का मामला प्रतीत होता है.

मनोहरपुर-आय प्रमाण पत्र में कोर्ट एफिडेविट के विरोध में उतरे छात्र संघ.

Image
मनोहरपुर: आय प्रमाणपत्र बनाने में कोर्ट एफिडेविट को लेकर छात्र संघ सोमवार को मनोहरपुर अंचलाधिकारी से मुलाक़ात किया.तथा इस संबध में ज्ञापन सौंपा है.विदित हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड में आय प्रमाण पत्र बनाने में कोर्ट एफिडेविट प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है.जिसको लेकर यहां के छात्र छात्रों को आय प्रमाण पत्र बनाने में बहुत ही कठिनाई हो रही है जबकि आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोर्ट एफिडेविट चक्रधरपुर और चाईबासा कोर्ट कारायलय जाना पड़ता है.जो मनोहरपुर से लगभग दूरी चक्रधरपुर 80 एवं चाईबासा कोर्ट 120 किलोमीटर पर स्थित है.आने जाने में लगभग 500 से 700₹ खर्च हो जाता है.जो यहां के छात्र छात्रों के अभिभावक इतना खर्च करने में असमर्थ हैं.दूसरी ओर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से बिलॉन्ग करता है.इसी के विरोध में उतरे छात्र संघ,अंचलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन मनोहरपुर ईकाई के छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर के नेतृत्व में छात्र छात्रों की समस्या को देखते हुए कोर्ट एफिडेविट की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी ...

मनोहरपुर-आजसू का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय,संकल्प सभा सह मिलन समारोह-22 को.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय आजसू पार्टी का संकल्प सभा सह मिलन समारोह आगामी दिनांक 22 फ़रवरी 2024 सुबह समय 11 बजे,स्थान: पोष्ट ऑफिस मैदान रायकेरा(झगड़पुर) में बुलाई गई है.यह जानकारी मनोहरपुर प्रखंड आजसू अध्यक्ष अनादि महतो ने दी.कहा कि इस सभा को आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो संबोधित करेंगे.वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत तमाम आजसू पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की है.

मनोहरपुर-सारंडा के संकुरा गांव में,मस्कल महिला समिति ने बांटी बच्चों को पोषाक.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के संकुरा गांव में मस्कल महिला समिति जामकुंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को ज़रूरतमंद बच्चों के बीच पोषाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कुल 34 बच्चों के बीच पोषाक का वितरण युवा समाज सेवी सह स्वंयसेवी संस्था ममार गांव के प्रमुख इंदा जामुदा के द्वारा किया गया.वहीं महिला समिति एवं इंदा जामुदा ने बच्चों को प्रतीदिन स्कूल जाने एवं वेहतरढंग से पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित किया.पोषाक पाकर बच्चे काफ़ी उत्साहित नज़र आए.इस मौके पर ग्रामीण व काफ़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.

मनोहरपुर: श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,जय मातादी उद्घोष से हुआ गुंजाईमान.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान पूजन हवन आदि का आयोजन किया गया.तथा दूसरे दिन गुरुवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा मंदिर परिसर से नवदुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में एक विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षन का केंद्र श्रीश्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा की भव्य झांकी रही.गाजे बाजे व आतिशबाज़ी के साथ झांकी जय माता दी,शेरोवाली के उद्घोष के बीच निकाला गया.शोभा यात्रा में शामिल महिला,पुरुष समेत माता के भक्तों ने अपने हांथों में भगवा रंग का झंडा और भगवा पोषाक पहने हुए थे.उनके पीछे डीजे की धुन पर धार्मिक गीतों को बजाते हुए जय मातादी,जय मां शेरोवाली आदि गानों पर नारा लगाते हुए.नाचते-झूमते पुरुष-महिलाएं चल रही थीं.उसके आगे भगवा वस्त्र धारण किए पुरुष व युवावर्ग नवदुर्गा माता के भक्त चल रहे थे, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ था. श्रीश्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा की भव्य शोभा यात्रा संत नरसिंह आश्रम स्थित नवदुर्गा मंदिर परिसर से निक...

मनोहरपुर-सर्किल के नए इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा ने दिया योगदान,क्षेत्र के विधि व्यवस्था की ली जानकारी.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना सर्किल के नए पुलिस इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा ने बुधवार को अपना योगदान दिया तथा उन्होंने पदप्रभार ग्रहण निवर्तमान पुलिस इंस्पेकेटर फागू होरो के जगह पर पदभार संभाला. उन्होंने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार एवं पुलिस कर्मीयों के संग बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था के मद्देनजर जानकारी ली.उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है,उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और क़ानून का पालन हो इसको लेकर सचेत रहूंगा.उन्होंने मनोहरपुर सर्किल थाना क्षेत्र के लोगों से भी क्षेत्र में शांति आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए विधिव्यवस्था में सहयोग करने की अपील की.

मनोहरपुर/आनंदपुर-कमाय रेंगोल्डा में कोयल ब्रिज निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री जोबा मांझी ने किया शिलान्यास.

Image
मनोहरपुर: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनांतर्गत आनंदपुर प्रखंड के कमाय रेंगोल्डा के बीच कोयल नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी ने विधिवत शिलान्यास किया.ब्रिज का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के द्वारा कराया जा रहा है.इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी लुगून उपस्थित थे.कोयल ब्रिज निर्माण से स्थानीय लोगों में ख़ुशी व्याप्त है.विदित हो कि आनंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती कमाय रेंगोल्डा के बीच कोयल ब्रिज का निर्माण नहीं होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था.विशेषकर वारिश के मौसम स्कूली छात्रों को स्कूल जाने में असुविधा होती थी.पुलिया निर्माण के मद्देनज़र स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी एवं सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराते हुए यथोचित पहल करने का अनुरोध किया था.अनुरोध पर सकारात्मक पहल किए जाने के बाद आज बुधवार को उक्त पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.वहीं स्थानीय लोगों ने पूर्व...

मनोहरपुर-विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजा पंडाल का,ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा सरकारी व ग़ैरसरकारी शिक्षा संस्थानों समेत विभिन्न पूजा पंडालो में धूमधाम से मनाया गया.बुधवार को मनोहरपुर(भाग-2)के ज़िला परिषद सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मनोहरपुर आजाद क्लब 15 खोली नंदपुर युवक संघ समेत विभिन्न पूजा पंडालो का फ़ीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया.साथ ही रंजित यादव ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

मनोहरपुर- पुलवामा के वीर शहीदों की पाँचवीं बरसी पर श्रध्दांजलि सभा आयोजित.

Image
मनोहरपुर: पुलवामा के वीर शहीदों के याद में बुधवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में स्थानीय देश भक्तों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.तथा पुलवामा के वीर शहीदों की तस्वीर पर श्रधासुमन अर्पित एवं एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.साथ ही कैंडिल मार्च निकाली गई.पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात लाइनपार दुर्गा पूजा पंडाल में कैंडिल मार्च का समापन हुआ.

मनोहरपुर-स्कूल एवं सार्वनजीक पूजा पंडालो में,विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर.

Image
मनोहरपुर: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा 14 फ़रवारी को मनाया जायेगा.इसे लेकर प्रखंड के सरकारी,ग़ैरसरकारी एवं विभिन्न पूजा पंडालो में तैयारी अंतिम चरण पर है.शहर के लाइंस क्लब,महाबीर मंडल.किशोर संघ,पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी परिसर,युवा संघ मनीपुर द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण एवं पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है.इधर शिल्पकार द्वारा निर्माणाधीन मां सरस्वती की प्रतिमा सज धज कर तैयार है.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के आयोजकों द्वारा मूर्ति की खरीददारी के लिए पहुंचने लगे है.मूर्तिकार विजय पाल व विधान पाल ने बताया कि ऑर्डर के मुताबिक़ 2000/-₹. से लेकर 17000/-₹.तक की मां सरस्वती की प्रतिमा बिक्री के लिए तैयार है.

मनोहरपुर-आईडीयल पब्लिक इंगलिश स्कूल का,वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर: आईडीयल पब्लिक इंगलिस स्कूल(आईपीईएस) का दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुआ.इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.जिसमें विजेता प्रतिभागियों समेत स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल मो.उमर के हांथो पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर स्कूल के सहायक शिक्षक रौशनी कंडुलना,ज्योति साहु,उमा कुमारी,तुषार पाल,मौसमीपरमार,दीपाली साह,सुनैना कुमारी समेत स्कूलकर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर वार्षिकोत्सव समारोह 14-15,दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन.

Image
मनोहरपुर: संत नरसिंह आश्रम स्थित श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव दो दिवसीय समारोह 14-15 फ़रवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा.इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है.तथा इस अवसर पर नवदुर्गा सिंह वाहिनी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.यह जानकारी नवदुर्गा सिंह वाहिनी पूजा समिति के मुख्य संचालनकर्त्ता अरविंद कुमार गुप्ता ने दी.कहा कि इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम इस प्रकार है.14 फ़रवरी 2024 को प्रातः 8:30 बजे से विशेष पूजन एवं हवन.संध्या 7 बजे महाआरती,पुष्पांजलि एवं भोग का वितरणवहीं 15 फ़रवरी 2024 को सुबह प्रातः 9 बजे से शोभा यात्रा नगर भ्रमण,के पश्चात दोपहर 1 बजे से श्रधालुओं के बीच महाभोग भंडारा का आयोजन रखा गया है.इस अवसर पर सभी श्रद्धालु धर्मप्रेमियों की उपस्थिति प्रार्थनीय एवं आवश्यक है.

मनोहरपुर- हज़रत दाताशाह बाबा का सालाना उर्श समारोह सह मेला में,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.

Image
मनोहरपुर-उर्श मुबारक हजरत दाताशाह बाबा रहमतुल्ला का सालाना उर्श समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर आयोजित मेले में उमड़ी भीड़ ने जमकर खरीदारी की व मेले का लुत्फ उठाया.वहीं मनोहरपुर ज़िप सदस्य (भाग-2) सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने इस मौके पर बाबा के मजार पर शिरकत कर चादर चढ़ाया तथा ज़िले की अमन चैन सुख समृद्धि की बाबा से याचना किया.उल्लेखनीय है कि दाताशाह बाबा के दर पर मुरीदों की मुरीद पूरी होने से हर वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हो रही है.आज सालाना उर्श के मौके पर बाबा के मज़ार पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ.सुबह 4 बजे गुसल,7 बजे क़ुरानखानी एवं सुबह 9 बजे से चादरपोसी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.साथ ही शाम 4 बजे से लंगर ए आम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर झारखंड,ओड़िसा,पश्चिम बंगाल एवं छतीसगढ़ राज्य से भी बाबा के चाहने वालों मुरीदों ने भारी संख्या में शिरकत की.साथ ही चादरपोसी व फातिया में शामिल हुए, तथा अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस मौके पर मनोहरपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,सुरेश यादव,संतोष गुप्ता गुडलाल...

मनोहरपुर/आनंदपुर-मुक्तिपत्थर समीज़ में,बाबा तिलका मांझी की जयंती आयोजित.

Image
मनोहरपुर: झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा रविवार को बाबा तिलका मांझी के जन्म जयंती के अवसर पर मनोहरपुर विधानसभा के आनंदपुर पंचायत के मुक्ति पत्थर समीज में और केबरा पंचायत के ग्राम जिलकुला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए.तथा उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी जमीन की रक्षा के लिए,बाबा तिलका मांझी ने साहूकारों और अंग्रेजों से हमारे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की आहुति 35 वर्ष के कम आयु में दिया है.उसी के बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं.इस मौके पर अनु कुजूर,सुशील माझी,पोथीराम हसदा, विनोद हेरबोम, शिवनाथ हंसदा, अनिल बेसरा, भोला राम बेसरा, धनुजय हेम्ब्रोम लाथु हेब्रोम, श्याम लाल हंसदा समेत महिला, पुरुष, बच्चे आदि उपस्थित थे.

मनोहरपुर-कोल्हान प्रमंडल पान (तांती)समाज कल्यान समिति का,सामूहिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित.

Image
मनोहरपुर: रविवार को मनीपुर,आमबगान में कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज क्ल्यान समिति मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखण्ड कमिटी का सामूहिक वनभोज सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया.जिसमें कोल्हान क्षेत्र अंर्तगत तीन जिलों के पान तांती समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं पान तांती समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास,संस्थापक उमकांत दास,केंद्रीय संगठन सचिव जितेंद्र दास ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व समाज के वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी समेत आमंत्रित मुख्य अतिथि रंजित यादव एवं कोल्हान पान(तांती ) समाज कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक कार्तिक पात्रों एवं ज़िला संयोजक अभिमन्यु जी समेत अतिविशिष्ठ अतिथि केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारीगण एवं विशिष्ठ अतिथि ज़िला के पदाधिकारीगण का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.वहीं इस समारोह में उपस्थित समाज के लोगों ने पान (तांती) समाज कल्याण के उत्थान हेतु विभिन्न विंदुओं के अलावा समाज के संगठन को मज़बूत बनाने पर चर्चा हुई. वहीं मुख्य अतिथि कोल्हान पान(तांत...

पंचायत प्रतिनिधियों को अनदेखा कर रही है सरकार --- महेन्द्र जामुदा

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड के बेडाकेन्दुदा पंचायत के ग्राम बुरुतुलुण्डा के उराँव टोला और बिंजू पंचायत के सातबम्डी में लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कहा झारखंड सरकार अबुवा आवास योजना के तहत ग्रामीणों को घर के लिए राशि तो दे रही है .पर बालू घाटों का नीलामी अभी भी नहीं हुआ है .गांव में किसे आवास मिलने चाहिए इसकी जानकारी मुखिया को है .पर उनके द्वारा चिन्हित लोगों को आवास आवंटन नहीं हुआ है, बालू घाट भी पंचायत के अधीनस्थ है पर उनको अधिकार नहीं दिया जा रहा है, पंचायत प्रतिनिधि जिस भी काम का अनुशंसा करते हैं वह काम नहीं के बराबर होता है .सरकारी पदाधिकारी और ठेकेदार जिस काम को करना चाहते हैं वही काम होता है.झारखंड में प्रजातंत्र नहीं राजतंत्र चल रहा है, पीने से सिंचाई तक का पानी के लिए और गाँव में रास्ता के लिए भी पंचायत प्रतिनिधियों का नहीं सुना जा रहा हैं .मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अनु कुजूर, पंचायत अध्यक्ष राजू तिर्की, बेंजामिन लकड़ा,मगंल तिर्की, अजित खाखा, जगरा तिर्की,भीका धनवार,डिबा तिर्की, मंगल धनवार,मनोज तिर्की, पानो तिर...

मनोहरपुर-बचमगुटु में अर्धनिर्मित तारिणी मंदिर पूर्ण कराने का दिया आश्वासन.भाजपानेत्री-सुशीला टोप्पो.

Image
मनोहरपुर: भाजपानेत्री सुशीला टोप्पो शनिवार को बचमगुटु गांव स्थित तारिणी मंदिर का दौरा किया.मंदिर की पुजारी सह साध्वी सुमित्रा दास ने भाजपानेत्री सुशीला टोप्पो समेत सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया.तथा अर्धनिर्मित तारिणी मंदिर को पूर्ण कराने का अनुरोध किया.विदित हो कि हर साल उक्त मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा में दो दिवसीय धार्मिक पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है.इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दूरदराज से श्रद्धालुजन यहां आते है.मनोकामनापूर्ण होने पर श्रधालुओं का हर वर्ष भीड़ बढ़ती जा रही है.किंतु मां तारिणी का देवीस्थान भवन अधूरा पड़ा हुआ है.जिससे पूजा पाठ में आने वाले श्रद्धालुऑ को पूजा अनुष्ठान के दौरान दिक्कते उठानी पड़ती है.मंदिर के पुजारी सह साध्वी सुमित्रा दास ने भाजपानेत्री सुशीला टोप्पो से अधूरा मंदिर निर्माण को पूर्ण कराने का अनुरोध किया है.वहीं सुशीला टोप्पों ने भी उक्त अधूरे मंदिर के निर्माण को पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया है.इस मौके पर कार्तिकचंद्र दास,सूरजकांत नाग,राजकुमार लोहार आदि अन्य लोग भी उपस्थित थे.