Posts

Showing posts from April, 2024

मनोहरपुर-जराईकेला,लाईलोर में बिजली करंट लगने से,मां, बच्ची घायल,बच्ची का इलाज के दौरान मौत.

Image
मनोहरपुर: जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम लाईलोर में सोमवार दोपहर बिजली करंट के चपेट में आने से मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.उपचार के लिए मामोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.वहीं घायल मृत बच्ची की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है.मृत 2 वर्षीय बच्ची रेविका किंबो एवं मां का नाम रौस्यानी किंबो है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोपहर क़रीब 12 बजे बच्ची अपने घर पर खेल रही थी.वहां पेडेस्टल फ़ेन चल रहा था.उस बच्ची ने पंखे का ज्वाइंट वायर से निकला तार को छू लिया.जिससे वह बच्ची बिजली करंट के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं बच्ची को बचाने पहुंची मां भी करंट के चपेट में आ गई.जिससे दोनों मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं परिजनों द्वारा मां और बच्ची दोनों को ही उपचार के लिए फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उस बच्ची का उपचार के दौरान मौत हो गई.वहीं बच्ची की मां का अस्पताल में इलाजरत है.

मनोहरपुर -ज़िला पुलिस के सौजन्य से प्याऊ का शुभारंभ,आम लोगों के बीच शीतल पेयजल का वितरण

Image
मनोहरपुर: आगामी चुनाव व चिलचिलाती धूप गर्मी के मद्देनज़र चाईबासा पुलिस के सौजन्य से मनोहरपुर थाना द्वारा सोमवार को थाना चौक में प्याऊ का शुभारंभ किया गया.साथ ही लोगों के बीच शीतल पेयजल का वितरण किया जा रहा है.वहीं 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं व आम राहगीरों को शीतल पेयजल के अभाव में कोई परेशानी ना हो.ताकि इस चुनाव महापर्व के दौरान दिन भर मतदान सफलतापूर्वक संपादित हो सके.

जोबा माझी ने स्व.शहीद देवेंद्र मांझी के जल,जंगल,ज़मीन के आंदोलन को आगे बढ़ाने एवं आदिवासी मूलवासीयों के हक़ दिलाने आदि अन्य विकास कार्य तथा हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहकर वृद्धा, विधवा जैसी सार्वजनन पेंशन समेत महिलाओं के लिए कई योजनाओं को पारित कराने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: रंजित

Image
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर में खुला इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी का चुनावी कार्यालय- झामूमो प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक सहित पार्टी कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने विधिवत फीता काट कर किया कार्यालय का उद्घाटन.*मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप समीप सोमवार को सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी का चुनावी कार्यालय खुला.उद्घाटन के दौरान झामूमो प्रखंड अघ्यक्ष मानुऐल बेक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया.साथ ही मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर समेत दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया गया.इस क्रम में उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों से बातचीत की, और उनका हौसला बढ़ाया.इसमें शामिल अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ता व समर्थकों का जोश भरते हुए इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को जिताने का ...

मनोहरपुर-चुनाव को लेकर झारखंड पार्टी की बैठक,लोकसभा प्रत्याक्षी चित्रसेन सिंकु को जिताने का लिया संकल्प.

Image
मनोहरपुर: रविवार को झारखंड पार्टी प्रखंड अध्यक्ष भीमसेन सांडील की अध्यक्षता में मणिपुर आम बागान में एक बैठक की हुई, जिसमें झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा 2024 के सिंहभूम संसदीय लोकसभा चुनाव में झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिकु जो की काफी मिलनसार, अनुभवी और समाज के हित में हमेशा बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित रहते हैं, जो की सांसद भी रह चुके है,उनको जीताना हैं,इस बार के चुनाव में बीजेपी आजसू गठबंधन द्वारा धर्मं आधारित आरक्षण, दलितों ओबीसी का हक, कश्मीर में 37O धारा,झारखण्ड को झामुमो द्वारा लुटने आदि मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरी है.वहीं दोनों ही गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी पश्चिमी सिहभुम की जनता जो उन्हें वोट देता है उनकी सुविधाओं के बारे में नहीं बोल रही है, यहां के लोग रोज़गार के अभाव में बाहर पलायन कर रहे हैं उन्हें किस प्रकार रोका जाए,इस पर नहीं बोल रही है.बंद पड़े खदानों को कैसे चालू किया जाए इस पर नहीं बोल रही है, स्कूलों में शिक्षक, अस्पतालों में डॉक्टर नर्स कंपाउंडर की व्यवस्था कैसे की जाए इस पर नहीं बोल रही है, बालू घाट सह...

मनोहरपुर-सरहुल त्योहार को लेकर,कुड़ुख जागरण मंच की समीक्षा बैठक.

Image
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड के तत्वावधान में विगत 11 अप्रैल गुरुवार को सरहुल त्योहार को लेकर पारंपरिक तरीक़े से शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई थी.इसके आय - व्यय को लेकर आज गुरुवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया.जिसमें कुंडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड के संरक्षक बोदे खलखो ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में सभी ने अपना अपना सहयोग किया विगत कई सालों से इस बार के आयोजन में भारी भीड़ हुई हैं.सभी लोग सरहुल शोभा यात्रा जुलूस में पारंपरिक वेश भूषा के साथ शामिल थे.इस आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने में मनोहरपुर क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस बल,मेडिकल विभाग,रेलवे विभाग,मीडिया प्रभारी समेत बतौर मुख्य अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद दिया.साथ ही तिरला सरना समिति, आरटीसी चौक ,धनवार पेट्रोल पंप,ड्राइवर महासंघ,ब्लॉक चौक आदि अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा सभी जगहों में शीतल जल,शरबत,जलपान,चना, गुड़, आइस - क्रीम आदि देकर सहयोग किए हैं.उन सभी लोगों को दिल से बहुत बहुत ...

मनोहरपुर/किरीबूरू-मजदूरहित में,झारखंड मज़दूर यूनियन की बैठक.

Image
प्रबंधन मजदूरहित में ध्यान दें,अन्यथा यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होंगी.-राहुल आदित्य . मनोहरपुर: झारखण्ड मजदूर यूनियन किरीबुरु स्थित कार्यालय में मजदूरों के विभिन्न मांगो के समर्थन में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राहुल आदित्य जी उपस्थित थे.बैठक में मुख्य रूप से मजदूर भाई बहनों के साथ हो रहे विभिन्न समस्याओं से जिला अध्यक्ष को अवगत कराया गया.वहीं समस्याओं के सुनने के बाद जिला अध्यक्ष राहुल आदित्य जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजदूर भाइयों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा.यदि मैनेजमेंट मजदूरों के हित में ध्यान नही देती है,तो ऐसे हालात में हमारी यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी.उन्होंने कहा कि मजदूर भाइयों की हित में हमारी युनियन हर समय साथ खड़ी है.वहीं इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.बैठक में मुख्य रूप से आलोक तोपनो,बिरेन्दा गोप,जितमोहन मुंडा, माधव चन्द्र कोडा,राजेन्द्र प्रसाद महंती,मुखिया पार्वती कीड़ो, सुमन मुंडू,मनप्रीत कोरो,जोया खान,मनोज बिरुली, सलाई हेंसा,सभाप...

मनोहरपुर/आनंदपुर-मथुरापोष में पेयजल संकट गहराया,ग्रामीण नदी से पानी लाने को मजबूर.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड के ग्राम मथुरापोष में एक सप्ताह से पेयजल समस्या के संकट से ग्रामीण परेशान है.पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण महिलायें चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में सुदूर नदी से पानी लाने को मजबूर है.विदित हो कि मथुरापोष गांव में क़रीब तीन सौ आबादी में एक ही नल है.चूंकि गांव में एक ही नल के चलते स्थानीय ग्रामीण उस पर निर्भर है.जिससे बार बार नल ख़राब होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है.पिछले एक सप्ताह से उक्त नल मरम्मती के अभाव में ख़राब पड़ा हुआ है.ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से त्राहिमाम है.ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल संकट से उबरने के लिए स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगाई है.इस संबध में वीती बुधवार को आनंदपुर बीडीओ शक्तिकुंज ने ग्राम मथुरापोष का दौरा किया.तथा ग्रामीणों को नल की मरम्मती कराने का आश्वासन दिया है.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल की मरम्मती अतिशीघ्र हो ताकि पेयजल संकट से निजात मिलें.अन्यथा पानी नहीं तो वोट नहीं यानी ग्रामीण वोटर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.जिसकी ज़िम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत प्रशासन की होगी.

मनोहरपुर-सिंहभूम संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला,इंडी महागठबंधन की उम्मीदवार जोबा मांझी का पलड़ा भारी.

Image
मनोहरपुर: सिंहभूम संसदीय लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है.चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.एक तरफ़ राष्ट्रीय पार्टी भाजपा की उम्मीदवार वर्तमान सांसद गीता कोड़ा और इंडिया महागठवंधन की उम्मीदवार पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी चुनावी मैदान में खड़ी है.वहीं सिंहभूम संसदीय लोकसभा सीट से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सांसद सह हो नेता चित्रसेन सिंकू के चुनावी समर में कूदने से मुक़ाबला त्रिकोणीय व रोमांचकपूर्ण हो गया है.जिससे गीता कोड़ा की मुश्किलें बढ़ा दी है.उल्लेखनीय है कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र हो समाज बहुल इलाक़ा है.वहीं गीता कोड़ा और चित्रसेन सिंकू दोनों ही उम्मीदवार हो समाज से आते है.यदि हो वोट का विभाजन हुआ तो निश्चित जोबा मांझी को इसका लाभ मिलेगा.चूंकि सिंहभूम संसदीय लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत छह विधान सभा आते है.जिसमें पांच विधायक जेएमएम पार्टी का और एक विधायक कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.इंडिया महागठवंधन के तमाम पार्टी के मंत्री नेता अपनी उम्मीदवार जोबा मांझी के पक्ष में पूरी ताक़त झोंक दी है.तथा सिंहभूम संसदीय लोकसभा सीट को अपनी जीत का प्रतिष्ठा सू...

मनोहरपुर-संत अगस्तिन हाईस्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता के मद्देनज़र खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के संत अगस्तिन हाईस्कूल मैदान में बुधवार को मतदाता जागरूकता के मद्देनज़र विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं के बीच फुटबॉल मैच, रस्सी खींच, मार्च पास्ट आदि विभिन् प्रतियोगिता आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित होकर आयोजित इस खेल-कूद का भरपूर आनंद उठाया. वहीं अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से अपील किया की वह मतदान के दिन अपने-अपने घरों एवं आसपास के तमाम मतदाताओं को अपने मतदान केंद्रों में पहुंचने तथा अधिक से अधिक संख्या में अपना मतदान का प्रयोग करने एवं स्कूली बच्चों से मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने को कहा.इस दौरान आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी समेत स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाएं समेत छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

चाईबासा-सिंहभूम संसदीय सीट से पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु,आज झारखंड पार्टी से नामांकन किया.

Image
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा लोकसभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिंकू ने बुधवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया, इसके बाद उन्होंने आवासीय कार्यालय सरजोमगुटू अपने झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीति सिद्धांत को जनजन तक पहुंचाने को कहा.साथ ही क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के मुद्दों को लोगों के बीच डोर टू डोर जनसंम्पर्क चलाने को कहा. उन्होंने विशेषकर क्षेत्र में डी एम एफ टी फंड से सुलभ स्वास्थ्य, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, साफ पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करना,आदिवासी की अस्तित्व की रक्षा करना,मानकी मुंडा व्यवस्था को मजबूत करना, कृषि उपज वस्तुओं का सही मुल्य दिलाना, लैंड बैंक को पूरी तरह से निरस्त करना,आदिवासियों की लूटी गई जमीन उन्हें वापस दिलाना, क्षेत्र में पलायन की समस्या को लेकर स्वरोजगार एवं लघु उद्योग लगवाने आदि विभिन्न मुद्दों पर ज़ोर दिया.इस मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, जिला अध्यक्ष कोलम्बस हंसदा, युवा जिला अध्यक्ष रेयांस समाड, सरा...

मनोहरपुर-टोंटो,सानमिर्गलिंडी में हाईटेंशन करंट के चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत,पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार दोपहर में ग्यारह हजार हाई टेंशन करंट के चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई. मारे गये मवेशियों में एक दुधारू गाय और दो बैल है.यह घटना पश्चिम सिंहभूम ज़िले के टोंटो थाना,ग्राम सानमिर्गलिंडी, पो.जामडीह का है.मृत दुधारू गाय पीड़ित महिला पशुपालक का नाम जांबी कुई तथा दो बैल राम हेंब्रोम एवं रेजा हेंब्रोम का है.वहीं इस घटना से आहत पीड़ित पशुपालकों ने टोंटों प्रखंड के संबधीत पदाधिकारीयों से क्षतिपूर्ति हेतु उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है.जबकि इस घटना के बावत टोंटों प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी का एक दल घटना स्थल पर पहुंचकर मृत मवेशियों का जांच किया,तथा पशुपालकों को उनके मृत मवेशियों का क्षतिपूर्ति हेतु उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

चाईबासा-सिंहभूम संसदीय सीट के लिए जोबा मांझी ने नामांकन दाखिल किया.

Image
मनोहरपुर : सिंहभूम संसदीय सीट के लिए मंगलवार कोइंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने नामांकन दाखिल के पूर्व चक्रधरपुर में अपने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र मांझी की बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर चाईबासा के लिए रवाना हुई.जोबा मांझी ने अपराह्न 12:40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के नामांकन से पूर्व जोबा मांझी कांग्रेस भवन से खूंटकटी तक जुलूस के शक्ल में रैली निकाली गई.अब एक जनसभा भी होगी, जिसे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी, सांसद महुआ मांझी, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक निरल पूर्ति, कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकु, झामुमो प्रदेश महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, संबोधित करेंगे. जोबा मांझी के नामांकन में भी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आदि इंडिया महागठवंधन के लोग शामिल हुए.

मनोहरपुर-नक्सल प्रभावित सारंडा में नक्सलियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी,लोकसभा चुनाव का विरोध क्षेत्र में दहशत का माहौल.

Image
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 अप्रैल दिन रविवार को सारंडा में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा लोकसभा चुनाव के विरोध में विभिन्न जगहों में पोस्टर बाज़ी किया गया है.जिसमे लोकसभा चुनाव का विरोध किया गया है.जिससे नक्सली घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.वहीं नक्सलियों द्वारा ज़राईकेला थाना क्षेत्र के रवांगदा, डोमलोई, पंचपाहिया, जराईकेला इलाके में कई जगहों पर पोस्टरबाजी की गयी है. विदित हो की जिले में सिंहभूम संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. प्रत्याशी अपना नामांकन करने लगे हैं. तथा आगामी 13 मई को मतदान होना है.इसको लेकर लगातार पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सघन सर्च अभियान चला रही है.ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. ऐसे माहौल में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है.जबकी नक्सलियों द्वारा किये गए पोस्टरबाजी के अनुसार लोकसभा चुनाव में अड़चन पैदा करना और चुनाव को विफल करना प्रतीत होता है. वहीं जराईकेला पुलिस ने पोस्टरों को हटाकर जब्त कर मामले की ज...

मनोहरपुर-आनंदपुर में चुनाव को लेकर मनोहरपुर विधान सभा स्तरीय झामूमो कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर बाजार स्थित आम बागान में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजित किया गया.इस सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सिंहभूम से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी, चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव उपस्थित थे.सम्मेलन में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जोबा माझी की जीत देवेन्द्र माझी समेत झारखंड के तमाम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को आदिवासी-मूलवासी विरोधी बताते हुए कहा कि जब भी राज्य में 1932 का खतियान लागू करने की बात की जाती है.कोड़ा दंपत्ति विरोध में उतर जाते हैं.इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा प्रत्याशी चाहती है कि स्थानीय नहीं बल्कि बाहरी लोगों को यहां की नौकरी दी जाए.वहीं मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा की भाजपा के प्रत्यासी गीता कोडा बहरुपिया है,जो हमेशा अपने महत्वकांक्षी एवं निजी स्वार्थ के कारण पाला बद...

झारखंड में गर्मी से स्कूली बच्चों को मिलेगी राहत,स्कूलों का समय बदला गया.

Image
रांची: झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह सरकार के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह के आदेश के आलोक में झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी.इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा।इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा.विदित हो कि यह आदेश दिनांक 22.04.2024 से अगले आदेश तक लागू रहेगा.

मनोहरपुर-जोबा माझी के समर्थन में ढिपा मुखिया ने ग्रामीणों के संग की बैठक,भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.

Image
मनोहरपुर: सिंहभूम से इंडिया गठबंधन की प्रत्याक्षी जोबा माझी के समर्थन में मुखिया संघ भी उतर आया है.शुक्रवार को प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में मुखिया अशोक बंदा की अध्यक्षता में ढिपा पंचायत के घाघरा गांव में ग्रामीण मतदाताओं की एक बैठक बुलाई गई.तथा लोकसभा चुनाव में जोबा मांझी के समर्थन में भारी बहुमत से जीत दिलाने का ऐलान किया.साथ ही बूथ कमेटी का गठन किया गया.वहीं झामूमो नेता सह ढिपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने कहा कि गठबंधन की प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर वि.स.विधायक जोबा मांझी एक बेदाग छवि की नेत्री रही है.शहीद परिवार से आती है और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पहचानी जाती है.कहा कि जोबा माझी को जीत दिलाकर क्षेत्र के सर्वागीण विकास कराना ही हमारी प्राथमिकता है.बैठक में मुख्यरूप से मुकेश रजक व झामूमो पार्टी कार्यकर्ता समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रामनवमी पर भव्य जुलूस का आयोजन,शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी अखाड़ा का हो रहा है संचालन.

Image
मनोहरपुर: बुधवार को रामनवमी को लेकर रामनवमी अखाड़ा महासमिति समेत स्थानीय सभी अखाड़ा समिति व हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना हुई.शाम को संत नरसिंह आश्रम परिसर से महासमिति के अगुवाई में रामनवमी जुलूस एवं झांकी शोभा यात्रा रूटचार्ट के मुताबिक़ धूमधाम से निकाला गया.जुलूस में मुख्यरूप से रामनवमी अखाड़ा महासमिति,महावीर मंडल,परिजातेश्वर अखाड़ा एवं मनीनाथ अखाड़ा समिति आदि ने हिस्सा लिया.वहीं खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज़ करतब खेल का प्रदर्शन किया.साथ ही वेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं जुलूस के दौरान विशेषकर रौनीयार वैश्य समाज,कोल्हान प्रमंडल पान(तांती) समाज कल्यान समिति समेत विभिन्न समाज सेवी संस्था की ओर से शीतलजल,शर्बत,चना गुड़ बूंदी आदि का वितरण किया गया.विदित हो कि जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर राममंदिर,शिवमंदिर,थाना चौक,हाजरा कंपनी देवी स्थान,विघ्नविनाशक गणेश मंदिर,इंदिरानगर,लाइनपार रामधनी चौक,दुर्गा मंडप समीप,फ़ॉरेस्ट नाका चौक से वापसी में बाज़ार चौक,देवीमंदिर,शिव मंदिर आदि विभिन्न स्थानों से होते हुए रामनवमी...

मनोहरपुर-रायकेरा,लक्ष्मीपुर में 16 प्रहर 48 घंटे का ओम् हरिनाम संकीर्तन का हुआ प्रारंभ,कल होगी पूर्णाहुति धुलट.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के रायकेरा,लक्ष्मीपुर में रामनवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को 16 प्रहर 48 घंटे का ओम हरिनाम संकीर्तन का कलश घट शोभायात्रा एवं कलश घट स्थापन कर शुभारंभ किया गया.इस आयोजन में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के सात कीर्तन मंडलीयों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर पश्चिम बंगाल रतनपुर बाँकुड़ा के मौसमी एवं निताई महिला कीर्तन मंडली आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.इस अवसर पर उपस्थित मनोहरपुर,आनंदपुर व आस-पास के कीर्तनप्रेमियों ने हरिनाम संकीर्तन का भरपूर आनंद उठाया.तथा आयोजन समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया.इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव जयकिशन महतो आदि स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.

मनोहरपुर-मनीपुर आमबगान में इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित,कार्यकर्ताओं ने जोबा मांझी को जिताने का लिया संकल्प.

Image
मनोहरपुर: मनीपुर आमबगान में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ झामूमो नेता सह मनोहरपुर विधान सभा प्रभारी रंजित यादव एवं इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.जिसमें आगामी 13 मई को सिंहभूम लोकसभा चुनाव संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याक्षी पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर भारी बहुमत से जिताने का संकल्प एवं जीत की रणनीति पर चर्चा हुई.प्रभारी रंजित यादव ने कहा कि गठवंधन धर्म का पालन करते हुए गठवंधन में शामिल पार्टीजनों को सिंहभूम लोकसभा चुनाव में इंडिया गठवंधन के प्रत्याक्षी जोबा मांझी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए उसी अनुरूप कार्य करने की अपील किया.उन्होंने चुनाव के मद्देनज़र आगामी 20 अप्रैल को आनंदपुर आमबगान में मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान रैली को सफल बनाने के लिए सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया.इस बैठक में मुख्यरूप से विधानसभा प्रभारी -रजीत ...

मनोहरपुर- सरदार होटल के ऑनर सोनु भाटिया को,पुलिस अवैध इंगलिस शराब के साथ किया गिरफ़्तार.गया जेल.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस टिम पुलिस निरीक्षक रनविजय शर्मा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा के नेतृत्व में वीति सोमवार रात गश्ती के दौरान सरदार होटल में छपामारी किया गया.इस दौरान उक्त होटल के ऑनर सोनु भाटिया को अवैध इंगलिश शराब के साथ गिरफ़्तार किया है.वहीं पुलिस मनोहरपुर थाना काण्ड संख्या 15/24 दिनांक 15/04/24, धारा 272/273 IPC & 47a Excise Act. में गिरफ्तार अभियुक्त- सोनु भाटिया उम्र-44 वर्ष पे०- स्व. मोहन सिंह भाटिया, सा०- मनोहरपुर जिला- प० सिंहभूम चाईबासा को अपने होटल से अवैध शराब के 1. Kingfisher Strong Beer (650ml) का- 08 पीस, तथा रखा हुआ 22Mc dowell no-1 (375ml) का- 03 पीस, 3. Mc.dowell no-1 (180ml) का-12 पीस 4. Royal Challenge (375ml) का- 08 पीस 5. Royal Stag (180ml) का- 02 पीस 6. Iconiq White (180ml) का 18 पीस 7. Sterling Reserve B7 (375ml) का 10 पीस है. Sterling Reserve B7 (180ml) का 05 कुल- 66 पीस के पकड़ा गया वैध कागजात की मांग किया किंतु कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया जिसे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दिनांक 16/04/24 दिन मंगलवार को न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल...

मनोहरपुर-सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया महागठबंधन के झामूमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने मनोहरपुर,आनंदपुर में चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

Image
मनोहरपुर: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया महागठवंधन के झामूमो प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जोबा मांझी ने सोमवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में तुफानीं दौरा किया तथा अपने पक्ष में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं जोबा मांझी ने मनोहरपुर में जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करने से पूर्व मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत के उंधन शहीद निर्मल चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद निर्मल महतो को भावभीनी श्रदांजलि दी.इस दौरान जोबा मांझी ने प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंतर्गत प्रधानपाली, कुम्हारमुन्डा, सतपोटका, बरंगा,उरकिया, गोपीपुर, उन्धन जाकर ग्रामीणों से संवाद की तथा तीर धनुष छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए लोगों से अपील किया.इस चुनावी अभियान में प्रत्याशी जोबा मांझी के साथ झामूमो पूर्व ज़िला अध्यक्ष सह मनोहरपुर विधान सभा चुनाव प्रभारी भुवनेश्वर महतो,वरिष्ठ झामूमो नेता एवं मनोहरपुर वि.स.चुनाव प्रभारी सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव.प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक,बंधना उरांव,चंचल रवानी चीकू,अज़ह...

मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग टिमरा आईआरबी कैंप समीप ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त,चालक घायल.

Image
मनोहरपुर: चिड़िया ओपी थाना टिमरा आईआरबी कैंप जंगल समीप रविवार सुबह 3:30 बजे हाईवा के चपेट में आने से बचने के लिए ट्रेलर चालक सड़क किनारे ट्रेलर उतार दिया.इस दौरान ट्रेलर एक पेड़ से टक्कराया जिससे पेड़ गिर गया.इस हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया.उसे 108 एंबुलेंस से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.घायल चालक 30 वर्षीय अजय कुमार रायगड़ छत्तीसगड़ का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रेलर छोटानागरा से राउरकेला की ओर जा रहा था.तभी टिमरा आईआरबी कैंप जंगल समीप विपरीत दिशा से एक हाईवा ट्रक आ रहा था.घटना आज सुबह 3:30 बजे की है.अंधेरा रहने और हाईवा ट्रक के लाईट की रौशनी से ट्रेलर चालक की आँख चौंधिया गया और हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बचने से उक्त ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वहीं चिड़िया ओपी पुलिस द्वारा घटना को लेकर कारवाई की जा रही है.

मनोहरपुर-चुनाव के मद्देनज़र बीएलओ कर्मीयों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड सभागार मनोहरपुर में रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया.जिसमें ईवीएम मशीन प्रशिक्षण एवं चुनाव से संबधीत जानकारी दिया गया.साथ ही चुनाव के दौरान चुनावकर्मीयों को चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया.इस चुनावी प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से जगन्नाथपुर अनुमंडल के सिविल एसडीओ मुकेश मछुवा,मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज,पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,सीडीपीओ एवं बीएलओ सुरेश यादव,सच्चिदानंद प्रसाद,निरंजन गोप समेत बीएलओ कर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चैती छठ में खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

Image
मनोहरपुर: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन शनिवार को छठ व्रतियों ने संध्या में खरना पूजन किया.तथा पूजन के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया.गुड़, ईख के रस से तैयार खीर, रोटी आदि का खरना प्रसाद का भोग बड़े ही श्रद्धा भाव से लगाया गया.इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.रविवार की अस्ताचलगामी सूर्य की एवं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व को व्रती पारण के साथ व्रत तोड़ेंगे.गेहूं से तैयार हुआ प्रसाद :-कड़ी धूप के कारण व्रतियों के गेहूं सूखने में काफी मदद मिली। इस बीच व्रतियों द्वारा गाए छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा.शनिवार दोपहर गेहूं पिसाने के लिए श्रद्धालु आटा चक्की में पहुंचे.शहर के कई आटा चक्की संचालक मशीन को खास छठ के गेहूं पीसने के लिए धोकर तैयार रखे थे.कई चक्कियों में व्रतियों के लिए नि:शुल्क आटा पीसने की सुविधा भी दी जाती है.पुनवर्स नक्षत्र में देंगे अर्घ्य : पंडित अनिल तिवारी ने बताया कि रविवार 14 अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को शाम 5.22 बजे के बाद से पुनवर्स नक्षत्र में अर्घ्य देने का शुभ योग है...

मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग गुचूडीह पर स्क्यूटी साइकिल में सीधी टक्कर,युवती समेत तीन घायल,.दो राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर:,थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग गुचूडीह गांव के समीप तीखे मोड पर शनिवार रात स्क्यूटी और साइकिल में सीधी टक्कर हो गया.जिसमें एक युवती समेत तीन घायल हो गया.है.सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार 50 वर्षीय राजेश सोय डिंबुली निवासी एवं 20 वर्षीय बसंत गागराई चिड़िया ओपी थाना बिरसा चौक मुंडा टोला निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.तथा चिड़िया बिरसा चौक निवासी घायल 19 वर्षीय युवती ज्योति गोप का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ स्क्यूटी सवार युवक बसंत गागराई और ज्योति गोप मनोहरपुर से चिड़िया अपने गांव लौट रहा था.विपरीत दिशा से साइकिल सवार राजेश सोय गुचूडीह की ओर आ रहा था.तभी मनोहरपुर चिड़िया मार्ग स्थित गुचूडीह गांव के समीप तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार स्क्यूटी और साइकिल सवार में सीधी टक्कर हो गया.जिससे सड़क दुर्घटना में तीनों घायल हो गया.

मनोहरपुर-रामनवमी पर पान तांति समाज द्वारा कारसेवा हेतु बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर:रामनवमी जुलूस के उपलक्ष्य पर कारसेवा हेतु कोल्हान प्रमंडल पान(तांति)समाज द्वारा शनिवार शाम समाज के संरक्षक जगदीशचंद्र भंज़ की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें समाज के विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही हर वर्ष की भांति समाज द्वारा आगामी 17 अप्रैल दिन बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान खिलाड़ियों एवं भक्तप्रेमियों के लिए शीतल जल,(ठंडई)एवं चना गुड,बूंदी का वितरण करने का निर्णय लिया गया.वहीं विशेषकर समाज के युवाओं को इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने एवं उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया.इस बैठक में मुख्य रूप से गोविंद दास,मदन दास,युधिष्ठिर,जगबंधु,रिंकु,सुरू,निखिल,बादुला समेत दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रायकेरा,लक्ष्मीपुर में 16 प्रहर 48 घंटा ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन प्रारंभ-अप्रैल 14-17 तक.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री अखण्ड ॐ हरिनाम संकीर्तन समारोह रायकेरा, लक्ष्मीपुर जिला-प. सिंहभूम (झारखण्ड) 16 प्रहर 48 घंटा 59 वर्षगाँठ का भव्य आयोजन का प्रारंभ 14-17 अप्रैल2024 को किया जाएगा.इसकी जानकारी संकीर्तन समारोह आयोजन समिति के सचिव जयकिशन महतो ने दी.उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से संकीर्तन प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम रायकेरा, लक्ष्मीपुर में श्री श्री रामनवमी के शुभअवसर पर 16 प्रहर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन करने का आयोजन किया गया है.अतः आप महानुभावों से निवेदन है कि इस यज्ञ में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनावें.कहा कि इस ॐ हरिनाम संकीर्तन समारोह में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के सात(07) संकीर्तन मण्डली को आमंत्रित किया गया है.मुख्य आकर्षण का केंद्र1. श्रीमती मौसमी गोस्वामी,जय निताई महिला संकीर्तन सम्प्रदाय रतनपुर बाँकुड़ा,2. शिभोराम दास गोस्वामी घुटियाडीह ,3. देवेंद्र पाण्डे-ईचागड़,4. गंगाधर एवं गोलोक महते- रावकेरा, स्थानीय,5. मकरध्वज नायक,समीज, आनन्दपुर,6. गोपाल महतो-मथुरापोष, आनन्दपुर एवं 7.विकास कु० महतो-लक्ष्मीपुर स्थानी...

मनोहरपुर-स्टेशन पर स्टिंग ऑपरेशन में अवैध वसूली करते, दो राजकीय रेल पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग.

Image
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेलमंड़ल अंतर्गत मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों द्वारा महिला सब्ज़ी विक्रेताओं से अवैद्य वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले को उजागर किया है राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन कार्यकर्ता बसंत महतो ने,तथ्यों को जुटाने के लिए उनके नेतृत्व में टीम पिछले दो दिन से स्टिंग ऑपरेशन चला रही थी.जिसमें राजकीय रेल थाना चक्रधरपुर को ऑन ड्यूटी दो जीआरपी पुलिसकर्मियों द्वारा मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -02 पर अवैध वसूली का वीडियो फ़ुटेज साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए इस संबंध में उच्चाधिकारीयों को अवैध वसूली कर रहे जीआरपी कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत की है.तथा इस गंभीर मुद्दे को लेकर रेल एसपी जमशेदपुर एवं डीएसपी चक्रधरपुर के अलावा शनिवार को संगठन के कार्यकर्ता बसंत महतो के नेतृत्व में मनोहरपुर जीआरपी आउटपोस्ट थाना में संबधीत शिकायत पत्र की प्रतिलिपि सौपा है.

मनोहरपुर-झारखंड लोकतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा,कोलपोटका पंचायत स्तरीय संगठन का किया विस्तार.

Image
मनोहरपुर: झारखंड लोकतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा/झारखंडी भाषा खतियनी संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष निशुजेक चांपिया के अध्यक्षता में कोलपोटका पंचायत का गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से कोलपोटका पंचायत के अध्यक्ष सुन्दरलाल महतो उपाध्यक्ष श्री विजय ताँती, सचिव सलीम लुगुन, उप सचिव - किशोर तिग्गा, कोषाध्यक्ष- श्री शेखरचन्द्र महतो, उपकोषाध्यक्ष-शमंगरु कुम्हार, संगठन सचिव मोहन नायक कृष्णा महतो केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के नेतृत्व में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जिन चुनावी मुद्दों को लेकर सिंहभूम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव में भाग ले रही है, इससे अवगत करवाते हुए कहा कि अगर हमारा सांसद सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनकर जाता है तो पहली प्राथमिकता जातीय जनगणना करवाना होगा। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। साथ ही कोल्हान में मुंडा-मानकी व्यवस्था को पुनर्जीवित कर सख्ती से लागू करवाना, कंपनियों में भूमि दाताओं को शेयर होल्डर बनाना साथ ही चपरासी से प्रबंधन स्तर तक का नौकरी भूमि दाताओं को दिलवाना। प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन जनसंख्या के आधार पर दिलवाना, समान शिक...

रांची-झारखंड पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक,छः लोकसभा सीटों में प्रत्याक्षी उतारने का निर्णय.

Image
झारखंड पार्टी सिंहभूम संसदीय सीट से पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु को चुनावी मैदान में उतारेगी.रांची के डीबडिह स्तिथ द कार्निवल बैंक्विट हॉल में झारखंड पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक आहुत की गई और प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से संसदीय सीटों की घोषणा की गई। झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने 6 लोकसभा सीटों में प्रत्याशी उतारने की पुष्टि करते हुए कहा कि सिंहभूम , हजारीबाग ,चतरा ,खूंटी, लोहरदगा, राजमहल से चुनाव लड़ेगी। आज तीन संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा की गई जिसमें सिंहभूम से पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, चतरा से दर्शन गंजू एवं हजारीबाग से राजकुमार कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारेगी। वहीं बाक़ी संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी की जाएगी।

आनंदपुर-इंटरनेशनल धावक धर्मेंद्र हंसदा की मां की शवयात्रा में,झापा नेता महेंद्र जामुदा शामिल हुए.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के रोबेकेर पंचायत के जोरोबाड़ी गावँ के इंटरनेशनल धावक धर्मेंद्र हंसदा की माता की शवयात्रा में गुरुवार को झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा शामिल हुए.और उनकी अंत्येष्टि में शामिल होकर श्रद्धांसुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.साथ ही उन्होंने इस शोक की घड़ी में परिवार वालों को सांत्वना दिया एवं धैर्य रखने व दुख सहने की ईश्वर से कामना किया.इस दुख की घड़ी में मुख्य रूप से झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर कुंदन गोप, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह चाकी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

गोईंलकेरा में आयोजित सरहुल शोभा यात्रा में,झापा नेता महेंद्र जामुदा शामिल हुए.सरहुल की बधाई व शुभकामनायें दी.

Image
मनोहरपुर: गोईलकेरा प्रखंड के बुरुहुन्डुर के उराँव टोली से उराँव सरना समिति के द्वारा प्रकृति का पर्व सरहुल के शुभ अवसर पर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाला गया.जो कि गोलकेरा के विभिन्न चौक से गुजरा इसमें उराँव समाज के महिलायें,पुरुष युवक युवतीयां समेत गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.सभी नाचते गाते हुए जुलूष में लोगों ने सरहुल त्योहार की बधाई व शुभकमानायें दिया, इस अवसर पर झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने शोभा यात्रा में शामिल होकर नृत्य का आनंद उठाया.इस मौके पर उन्होंने सभी को सरहुल त्योहार की बधाई दिया और उनके द्वारा बिरसा चौक ग्रीन होटल के पास चुड़ा,चना एवं ठंडा पानी, शरबत का वितरण किया.इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से कुंदन गोप, वासुदेव लकड़ा, चेतन लकड़ा, बाबू चक्की, सुखदेव लकड़ा, किशोर लकड़ा,कुलदीप लकड़ा, उदित लकड़ा, रामदास कच्छप, सुनिता लकड़ा, गुड्डी लकड़ा,सुकुरु तिग्गा, दिपिका लकड़ा, दीपक लकड़ा एवम मौके पर सैकड़ो महिला पुरुष एवं समाज के लोग शामिल हुए.

मनोहरपुर-ईद - उल - फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन खुशहाली की दुआएं की गई.

Image
मनोहरपुर: ईद - उल - फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .सैंकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदायों ने मस्जिद और ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अदा की गई, देश में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी गई.जामा मस्जिद में हाफिज मो0 अमीर हसन ने ईद की नमाज अदा कराई.हाफिज मो0 अमीर हसन ने लोगों को ईद - उल - फितर की महत्व बताई.उन्होंने बताया कि पवित्र रमजान के महीने में कुरान शरीफ की आयतें इस दुनियां मे आईं थी, जिनको रमजान के महीने में पढ़ा जाता है.इस त्योहार की सबसे बड़ी विशेषता फितरा और जकात संपत्ति का कुछ हिस्सा निकालकर असहायों और गरीबों के बीच वितरित कर उन्हें मदद करना है.ईद की नमाज होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.और घर जाकर अपने परिवार के बीच खुशियां बांटी, मित्रों, संबंधियों के घर जाकर ईद की मुबारक दी, बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह है.विदित हो कि रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और सच्चे मन से अल्लाह की इबादत करते हैं, रमजान के पवित्र महीने की तीसवें रोजे के दिन मे ईद का पर्व मनाया जाता है.यह पर्व त्याग धैर्य और...

मनोहरपुर-सरहु(खड्डीं)पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,जोबा मांझी ने सरहुल त्योहार की बधाई व शुभकामना दिया.

Image
मनोहरपुर: कुड़ुख सरना समिति मनोहरपुर,आनंदपुर के तत्वावधान में गुरुवार को सरहुल त्योहार को लेकर पारंपरिक तरीक़े से शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई.बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी,विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं पूर्व एसडीपीओ दाऊद कीड़ो समेत समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे.शोभा यात्रा के पूर्व तिरला स्थित सरहुल पूजा स्थान में ग्राम पाहन के द्वारा विधिवत्त पूजा अर्चना कर समाज की सुख शांति व समृद्धि को कामना की गई.वहीं पारंपरिक भेषभूषा में हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने सरहुल शोभा यात्रा में हिस्सा लिया.और तिरला सरना स्थल से आर टी सी चौक,उंधन शहीद निर्मल चौक,अगस्तीन चौक,रेलवे क्रासिंग,रामधानी चौक हुते हुऐ नंदपुर डोंगाकाटा सरना स्थाल पर सरहुल शोभा यात्रा एक जनसभा के रूप में तब्दील हुआ.वहां जनसभा में उपस्थित मुख्य अतिथि जोबा मांझी समेत कुड़ुख सरना समाज के गणमान्य लोगों ने सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश दिया.तथा सरहुल त्योहार की बधाई एवं शुभकामना दिया.जोबा मांझी ने कहा कि आदिवासी समुदाय शुरू से ही प्रकृति...

मनोहरपुर-सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मनोहरपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान.

Image
मनोहरपुर: सिंहभूम सांसद सह लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा ने बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में तुफानीं जनसंपर्क अभियान चलाया.मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा,चिड़िया,पुराना मनोहरपुर,बड़पोष,राइडीह,घाघरा,मनोहरपुर नरसिंह आश्रम एवं प्रधानपाली, कुम्हारमुन्डा, सतपोटका, उरकिया, गोपीपुर, उन्धन जाकर ग्रामीणों से संवाद की तथा कमल छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देने एवं नरेंद्र मोदी जी को पुनःदेश का प्रधानसेवक बनाने और उनके हाँथो को मज़बूत करने की अपील किया.इस चुनावी अभियान में प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ प्रखंड के भाजपा नेता,पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-संत शिरोमणि योगी नरसिंह बाबा का 82 वां पुण्य तिथि मना.

Image
मनोहरपुर: श्रीश्री संत नरसिंह आश्रम परिसर में बुधवार को संत शिरोमणि योगी नरसिंह बाबा का 82 वां पुण्य तिथि धूमधाम से मनाया गया.इस शुभ अवसर पर बाबा के समाधिस्थल को फूलों एवं रंग विरंगी बिजली बत्तियों से भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया.तथा विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान नगरवासीयों के सर्वकल्याण के लिए किया गया.इस दौरान भजन संकीर्तन मंडलियों के द्वारा ॐ हरिनाम कीर्तन का भी आयोजन किया गया.वहीं बाबा के समाधिस्थल पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में आज दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.तथा धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत आयोजित भंडारे में नगरवासीयों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.इस मौके पर पुरोहित आचार्य पंडित श्रीकृष्ण शुक्ला.नरसिंह आश्रम प्रबंधन समिति सह मुख्य आयोजनकर्ता अरविंद गुप्ता,चंडी हरलाएलका,राजेश हरलालका,सुमित शाह,पिंकी डागा,शुभम् पटेल,आशीष राय,संजय सिंह,हर्षित राय,निमेष शाह चीकू आदि श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में स्वराज मेला का शुभारंभ.नगरवासीयों,ग्रामीणों की उमड़ी भीड़.

Image
मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में बुधवार को स्वराज मेला का शुभारंभ हुआ.स्वरोज़गार मेले के प्रबंधक ने कहा कि विशेषकर रमज़ान,सरहुल एवं रामनवमी के उपलक्ष्य पर ख़रीदारी के लिए निशुल्क प्रवेश मेले का आयोजन किया गया है.यह मेला दिनांक 10 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगा.मेला का उद्देश्य भारतीय परंपरागत कुटीर उद्योग व्यापार को बढ़ावा देना है.जिसमें विभिन्न राज्यो से हस्तकला,हस्तकरघा,कारपेट(क़ालीन)ज्वेलरी ,खिलौना,चूर्ण मुरब्बा,आचार,कपड़ा ,जूता,चप्पल,जुट/तसर शिल्क,खादी कपड़ा,दवाईयां,आर्युवेद जड़ी बूटी,हेल्थ प्रोडक्ट,किचन केयर एवं आधुनिक उत्पाद समेत बच्चों के मनोरंजन एवं खाने पीने का स्टाल एवं विभिन्न प्रॉडक्ट आदि ख़रीदारी के लिए उपलब्ध है.

मनोहरपुर-मनोहरपुर विधायक सह पूर्व मंत्री का सिंहभूम संसदीय सीट से उम्मीदवार की घोषणा,पार्टी कार्यकर्ताऑ समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर.

Image
मनोहरपुर: सिंहभूम संसदीय सीट से मनोहरपुर के झामूमो विधायक सह पूर्व मंत्री जोबा मांझी को पार्टी हाईकमान ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.जिसके बाद झामूमो कार्यकर्ताओं समेत पार्टी समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.वहीं पार्टी हाईकमान व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोबा मांझी की जीत सुनिश्चित हेतु कमर कस ली है.जिससे इस बार सिंहभूम लोकसभा चुनाव में झामूमो के उम्मीदवार जोबा मांझी और भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के बीच कांटे की टक्कर होने से सिंहभूम लोकसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प व रोमांचकपूर्ण हो गया है.

मनोहरपुर-चैत्र नवरात्र पर मां नवदुर्गा का सजा दरबार,कलश स्थापन कर मां शैलपुत्री पूजी गई.

Image
वंदे वांछितलाभाय चंद्राधकृतशेखरम।वृषारुदां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम।।मनोहरपुर:चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में मनोहरपुर अवस्थित सिंहवाहिनी मां नयदुर्गा का दरबार सज धज कर तैयार है.चैत्र वासंतिक नवरात्र पूजा अनुष्ठान के प्रथम दिन मंगलवार को देवी मां नवदुर्गा का पूजा अनुष्ठान सह कलशघट का विधिवत स्थापन किया गया.तथा देवी मां नवदुर्गा का प्रथम दिवसीय स्वरूप देवी मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया.इस दौरान सिंहवाहिनी नवदुर्गा मंदिर में देवी नवदुर्गा के दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.वहीं भक्ति भाव में लीन माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने स्वजनों की सुख शांति व् समृद्धि की कामना किया.