Posts

Showing posts from May, 2022

मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर,वर्दी मेरा जुनून संस्था द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को वर्दी मेरा जुनून फाउंडेशन के तत्वाधान में गौपीपुर स्टेडियम मनोहरपुर में निशुल्क आर्मी बहाली, पुलिस, सीआरपीएफ ,बीएसएफ, आरपीएफ, इत्यादि का फिजिकल एवं लिखित परीक्षा का तैयारी हेतु आयोजन का शुभारंभ हुआ.जिसका विधिवत उद्घाटन डॉ.दिलीप महतो एवं संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया.इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षु प्रतिभागियों को दौड़ने एवं प्रतियोगी परीक्षा के बारे दिशा निर्देश दिया गया.वहीं प्रतिभागियों को कल से यानी बुधवार से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 6:30 तक फिजिकल ट्रेनिंग का निशुल्क अभ्यास गोपीपुर स्टेडियम मनोहरपुर में कराया जाएगा.वहीं आजके ओपनिंग सेरेमनी में 1600 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग एवं 1600 मीटर दौड़ महिला वर्ग एवं 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग एवं 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसका परिणाम 1600 मीटर पुरुष वर्ग में (1) इलियास पूर्ति (2) जूरा सुरीन (3) अजीत तिर्की एवं महिला वर्ग में (1) हेमंती सिद्धू (2)शांति तिर्की (3) अलीशा किस्पोट्टा इत्यादि को मेडल देकर सम्मानित किया गया, इस पावन बेला में वर्दी मेरा जुनून के जिला अध्यक्ष...

मनोहरपुर- छोटानागरा में ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव,मुखिया मुनी देवगम की अभूतपूर्व जीत पर,विजयी जुलूस निकालकर ग्रामीनो ने किया भव्य स्वागत.

Image
मनोहरपुरः छोटानागरा में रविवार को ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव एवं स्थानीय मुखिया मुनी देवगम की अभूतपूर्व जीत पर छोटानागरा में विजयी जुलूस निकाला गया. इस जीत की ख़ुशी में छोटानागरा पंचायत के मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं ग्रामीनो ने पारंपरिक व फूलमाला पहनाकर उन दोनो जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया.ज़िप सदस्य रंज़ीत यादव ने जुलूस के दौरान छोटानागरा व आस पास क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीण मतदाताओं समेत अपने समर्थकों से मिले.साथ ही अपनी दुबारा इस जीत को लेकर सभीका अभिवादन एवं धन्यवाद किया.ज़िप सदस्य रंजीत यादव के इस अभूतपूर्व जीत से जहाँ ग्रामीण मतदाताओं के अलावा आमलोगों में उत्साह एवं उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्री रंजीत यादव ने भी अपनी इस जीत का सारा श्रेय ग्रामीण मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को दिया है.उन्होंने भी ग्रामीनो के प्रती उनके विश्वास पर खरा उतरने एवं छोटानागरा पंचायत का सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम लोगों तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहूँचाने का वादा किया है.विजयी जुलूस के इस मौक्के पर उनके साथ छोटानागरा मुंडा...

मनोहरपुर-अरवाकोचा में हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से,छः मवेशियों की मौत.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर थाना क्षेत्र के अरवाकोचा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में छः मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मवेशीयों की मौत से से पीड़ित सिंगराय सुरीन व मांगीलाल ज़ारिका ने बताया,की शनिवार तड़के सुबह छः बजे मवेशियों को चराने के लिए आरवाकोचा जंगल की ओर ले जा रहे थे ।उसी समय मार्ग पर हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर चार बैल,एक गाय और एक बछड़ा की मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर पंचायत मुखिया हल्यानी जाते ने घटनास्थल स्थल पर पहुंची।और पीड़ित मवेशी मालिकों से मुलाक़ात कर सरकार से क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।मवेशियों की मौत से खेती पर असरः मवेशियों मालिकों का कहना है,की अभी खेतीबारी का समय नज़दीक आ गया है।एैसे में उनके मवेशियों की मौत हो जाने से विशेषकर खेतीबारी पर इसका असर पड़ेगा।वहीं पीड़ित मवेशी मालिकों ने सरकार से मुवावजे की मांग किया है।

मनोहरपुर-महावारी स्वच्छता दिवस का हुआ आयोजन,क्विज प्रतियोगिता कर ग्रामीनो किया जागरूक

Image
मनोहरपुरःशनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर सर्किल के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र मैं महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया.इसमें उपस्थित क्षेत्र के किशोर किशोरियों को महावारी स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया तथा युवा मैत्री केंद्र संबंधी जानकारी देने के उपरांत उनके बीच चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता,नैपकिन का वितरण किया गया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएचओ,एएनएम बहमानी तोरकोट, सेविका सरीता लकड़ा,सहिया नमिता कच्छप एवं गांव के गणमान्य सुकमानी जुनिका तिग्गा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के बीसी आशिष कुमार,सीसी गोवर्धन ठाकुर काँ सराहनीय योगदान रहा.

मनोहरपुर-रायडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी अतेन सुरीन की अभूतपूर्व जीत,फूलमाला पहनाकर ग्रामीनो ने किया स्वागत.

Image
मनोहरपुरःरायडीह ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर अतेन सुरीन की अभूतपूर्व जीत से रायडीह पंचायत के मतदाताओं समेत उनके समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला.साथ ही जीत की बधाई देते हुए ग्रामीनो ने फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.चूँकि मुखिया बनने से पूर्व श्रीमती अतेन सुरीन मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंडमें एक सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पीएलभी कर्मी के रूप में उनका एक अलग पहचान है.इसके लिए पुरे पश्चिमी सिंहभूम ज़िला चाईबासा में उन्हें वर्ष 2018 में बेस्ट पीएलभी कार्यकर्त्ता के रूप में उन्हें सम्मानित भी किया गया था.उनकी विनम्रता एवं उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर रायडीह पंचायत के ग्रामीनो ने उन्हें मुखिया चुनाव में उन्हें जिताया है.वहीं श्रीमती सुरिन ने भी अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया है.वहीं श्रीमती सुरिन के इस प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से जहाँ रायडीह पंचायत में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं इस जीत से उत्साहीत ग्रामीण मतदाताओं के अलावा आमलोगों में भी उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्रीमती सुरिन ने भी उनके विश्वास पर खरा उतरने और रायडी...

मनोहरपुर-एसीबी ने घूष लेते रेंजर को पकड़ा,उनके सरकारी आवास में एक करोड़ रुपए किया जप्त.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर में गुरुवार को एसीबी ने मनोहरपुर कोयना वनप्रक्षेत्र पोड़ाहाट ,आनंदपुर एवं सोंग़रा चक्रधरपुर के वनप्रक्षेत्र पदाधिकारी(रेंजर)विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को ढाई हज़ार रुपए नगद घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. इस संबध में मनोहरपुर के एक ब्यक्ति गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में उनसे ढाई हजार रुपए घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी.इस गंभीर आरोप के तहत गुरुवार को मनोहरपुर में एसीबी की टीम ने कारवाई किया और घूस लेते हुए रेंजर विजय कुमार और सहकर्मी मनीष पोद्दार को गिरफ़्तार किया है.साथ ही जाँच के दौरान उनके मनोहरपुर कोयना वनविभाग स्थित सरकारी आवास से क़रीब एक करोड़ रुपए नगद बरामद किया है.वहीं निगरानी विभाग की टीम रेंजर से पुछताछ कर रही हैं.

मनोहरपुर- रायडीह में साँप काटने से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर के रायडीह में विती रात एक युवक को साँप ने उसके दाँए पैर पर काट लिया.जिससे उस युवक को कल रात में ही मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ उस युवक का इलाज चल रहा है.पीड़ित युवक 18 वर्षीय एरियल हेमब्रोम बानो प्रखंड के साहुबेड़ा,गौरा का रहने वाला है.युवक स्कुल की गर्मी छुट्टी में अपने मामा के घर रायडीह आया था.युवक मामा घर के समीप बने चबूतरा में अपने यार दोस्तों के साथ वहाँ बैठकर बातचीत कर रहा था.तभी उसके दाँए पैर में साँप ने काट लिया.उसके बाद उनके परिजनों ने उसे इलाज के लिए फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के उपचार के बाद युवक ख़तरे से बाहर है.

मनोहरपुर-ढिपा पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी अशोक बंदा की अभूतपूर्व जीत, श्री बंदा ने समर्थकों के संग निकाला विजयी जुलूस.

Image
मनोहरपुरः ढिपा ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर अशोक बंदा की अभूतपूर्व जीत से ढिपा पंचायत में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.जीत को लेकर ग्रामीनो ने फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.साथी ही जीत को लेकर विजयी प्रत्याक्षी मुखिया श्री अशोक बंदा ने अपने समर्थकों ने साथ आज विजयी जुलूस निकाला.एवं ढिपा पंचायत के ढिपा,बड़पोष,ईचापीड़,केंदुसाई,रघुनाथपुर,घाघरा,तरतरा समेत विभिन्न गाँवों आदी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं विजयी जुलूस के दौरान श्री अशोक बंदा ने अपने इस जीत को लेकर डोर टू डोर जाकर बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.साथ ही उन्होंने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया.श्री बंदा के इस प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से जहाँ ढिपा पंचायत में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं इस जीत से उत्साहीत मतदाताओं के अलावा आमलोगों में भी उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्री बंदा ने भी उनके विश्वास पर खरा उतरने और ढिपा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने समग्र विकास एवं समाज के अं...

आनंदपुर-बेड़ाकसाई में बिजली करंट लगने से,युवक की मौत.

Image
मनोहरपुरः:बुधवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुँधीकोचा पंचायत के बेड़ाकसाई निवासी 38 वर्षीय अनील बरजो को बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए.उन्हें निम बेहोशी की हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया है.घटनाक्रम के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ श्री बरजो का घर के समीप उनका अपना नया कुँआ का निर्माण कार्य चल रहा था.क़रीब 28-30 फ़ीट की खुदाई हो चुकी थी.वहीं निर्माण के दौरान कुँआ में क़रीब दो फ़ीट पानी भर गया था.पानी को निकालने के लिए अनील बरजो स्वयं कुआँ के नीचे उतर गया और टुलूपंप के सहारे पानी निकालने का काम किया जा रहा था.इस दौरान टुलू मशीन में बिजली करंट आ गया.जिससे टुलू मशीन को स्पर्श करने के दौरान वे बिजली करंट के चपेट में आ गया.उनके परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं आनंदपुर पुलीस इस घटना के संबध में आगे की कारवाई कर रही है.वहीं आनंदपुर के नवनिर्वाचित ज़िला परिषद सदस्य विजय भेंगरा ...

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग डाकूपीटा सड़क दुर्घटना में,ट्रेक्टर चालक की मौत.

Image
मनोहरपुरःबुधवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर मार्ग अवस्थित डाकूपीटा गाँव के समीप ढलान में सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई.मृतक ट्रेक्टर चालक 40 वर्षीय अंदरियस कंडुलना आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुँधीकोचा पंचायत के बेड़ाकसाई का रहने वाला है.ट्रेक्टर चालक अंदरियस ब्रिक्स लेने के लिए ट्रेक्टर चलाकर मनोहरपुर आ रहा था.तभी अचानक चालक सीट पर बैठे अंदरियस का एक पाँव पिछल गया.जिससे वे ट्रेक्टर के बीच गिर गए और ट्रेक्टर के आगे के चक्के के चपेट में आ गया.जिससे उन्हें गंभीर अवस्था में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के बाद ट्रेक्टर चालक अंदरियस को मृत घोषित कर दिया.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पूलीस मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-नंदपुर पंचायत से पंचयात समिति सदस्य प्रत्याक्षी सुदर्शन नायक की अभूतपूर्व जीत, श्री नायक ने समर्थकों के संग निकाला विजयी जुलूस.

Image
मनोहरपुरःनंदपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर सुदर्शन नायक की अभूतपूर्व जीत से नंदपुर पंचायत में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.जीत को लेकर ग्रामीनो ने फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.साथी ही जीत को लेकर विजयी प्रत्याक्षी पंचायत समिति सदस्य श्री सुदर्शन नायक ने अपने समर्थकों ने साथ आज विजयी जुलूस निकाला.एवं नंदपुर पंचायत के नंदपुर डोंगाकाटा,काशीपुर,ड़ुक़ूरडीह,पातरबासा,कोकलो टोला आदी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं विजयी जुलूस के दौरान श्री सुदर्शन नायक ने अपने इस जीत पर अपने मतदाताओं व समर्थकों का अभिवादन एवं उनका आशीर्वाद लिया.साथ ही उन्होंने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया.श्री नायक के इस प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से जहाँ नंदपुर पंचायत में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं इस जीत से उत्साहीत मतदाताओं के अलावा आमलोगों में भी उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्री नायक ने भी उनके विश्वास पर खरा उतरने और पंचायत का समग्र विकास एवं समाज के अंतिम लोगों तक ज...

मनोहरपुर-नंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी सुशीला संवैया की अभूतपूर्व जीत,श्रीमती सवैया ने समर्थकों के संग निकाली विजयी जुलूस.

Image
मनोहरपुरःनंदपुर पंचायत से मुखिया पद पर सुशीला सवैया की अभूतपूर्व जीत से नंदपुर पंचायत में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.जीत को लेकर विजयी मुखिया प्रत्याक्षी श्रीमती सुशीला सवैया ने अपने समर्थकों के साथ आज विजयी जुलूस निकाला.एवं नंदपुर पंचायत के नंदपुर डोंगाकाटा,काशीपुर,ड़ुक़ूरडीह,पातरबासा,कोकलो टोला आदी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं विजयी जुलूस के दौरान श्रीमती सुशीला संवैया ने अपने इस जीत का अपने मतदाताओं व समर्थकों का अभिवादन एवं उनका आशीर्वाद लिया.साथ ही उन्होंने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया.श्रीमती सवैया के इस प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से जहाँ नंदपुर पंचायत में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं इस जीत से उत्साहीत मतदाताओं के अलावा आमलोगों में भी उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्रीमीत सवैया ने भी उनके विश्वास पर खरा उतरने और पंचायत का समग्र विकास एवं समाज के अंतिम लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहूँचाने का वादा किया.विजयी जुलूस के इस मौक्के पर ग्रा...

मनोहरपुर-मनोहरपुर(पश्चिमी)पंचायत से मुखिया बने,ज्योतिष ओड़ेया ने विज़य जुलूस.निकालकर लोगों का किया अभिवादन.जीत को लेकर मतदाताओं समेत समर्थकों में भारी उत्साह.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर(पश्चिमी)पंचायत से ज्योतिष ओड़ेया को मुखिया पद पर प्रचंड बहुमत एवं अभूतपूर्व जीत से मनोहरपुर में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.इस अवसर पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं सोमवार शाम बाजे गाजे एवं आतिशबाज़ी के बीच श्री ज्योतिष ओड़ेया ने अपने समर्थकों के संग विजयी जुलूस निकाला.एवं लोगों का जीत का अभिवादन और उनका आशीर्वाद लिया.वहीं श्री ओड़ेया के इस जीत से जहाँ मनोहरपुर बाज़ार व आस पास के क्षेत्रों में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है.वहीं इस विजयी जुलूस में ज्योतिष ओड़ेया के संग काफ़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-मनोहरपुर(भाग-2)से दुबारा ज़िला परिषद सदस्य बने,रंजीत यादव ने निकाला भव्य विज़य जुलूस.जीत को लेकर मतदाताओं समेत समर्थकों में भारी उत्साह.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर(भाग-2)से रंजीत यादव को दुबारा ज़िला परिषद सदस्य पद पर प्रचंड बहुमत एवं अभूतपूर्व जीत से मनोहरपुर में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.इस अवसर पर उनके समर्थकों ने होली दिवाली एक साथ मनाई एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं सोमवार शाम बाजे गाजे एवं आतिशबाज़ी के बीच रंज़ीत यादव ने अपने समर्थकों के संग भव्य विजयी जुलूस निकाला.एवं लोगों का जीत का अभिवादन और उनका आशीर्वाद लिया.श्री यादव के प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से जहाँ मनोहरपुर(भाग-2)के क्षेत्रों में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है.वहीं इस जीत से उत्साहीत मतदाताओं के अलावा आमलोगों में भी उनके प्रती विश्वास जगा है.इस मौक्के पर काफ़ी संख्या में सैकड़ों ग्रामीण मतदाता समेत भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.

मनोहरपुर- आँधी तूफ़ान से घर क्षतिग्रस्त व बिजली पौल गिरे,प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपुर्ती सेवा बाधित.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड में विते कल शाम आँधी तूफ़ान से कई बिजली पौल गिरे और घरों के दिवार एवं छत क्षतिग्रस्त हो गए.इस दौरान गाँव तरतरा में बिजली पौल के गिरने से विते कल देर शाम से ही तरतरा एवं ज़रायकेला मकरंडा पंचायत में विते तीन दिनो से बिजली सेवा पुरी तरह बाधित है.वहीं नंदपुर पंचायत अंतर्गत जिलिंगगुटू व आस पास क़रीब आधा दर्जन से अधिक मिट्टी के मकानो व छतों की भारी क्षती पहूँचीं है.जिससे ग्रामीनो का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है. आँधी तूफ़ान से क्षतिग्रस्त मकान पीड़ितों का नाम इस प्रकार हैः- 1/-बाबूलाल कोड़ा,2/-चित्रों महतो,3/-लखन कोड़ा,4/- साधो कोड़ा समेत अन्य कई लोग इससे प्रभावित है.

मनोहरपुर- गंगदा पंचायत से मुखिया बने सुखराम सांडिल राजू,जीत को लेकर गाँवों में दिखा भारी उत्साह.

Image
मनोहरपुरः गंगदा ग्राम पंचायत से मुखिया बने सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल का अपने पैतृक गाँव सोनुवा एवं मनोहरपुर के गंगदा में उनके परिजनो समेत ग्रामीनो व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.उनकी प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से गंगदा पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है.वहीं इस जीत की उत्साह को लेकर लोगों ने होली दिवाली एक साथ मनाई.और जमकर आतिश बाज़ी एवं अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी.इस मौक्के पर काफ़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता समेत समर्थक उपस्थित थे.

झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022:-के तहत दूसरे चरण का परिणाम घोषित.

Image
मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विजेता ज़िला परिषद सदस्य के घोषित उम्मीदवार.मनोहरपुर व आंनदपुर प्रखंड से ज़िला परिषद सदस्य पद पर ज़िप प्रत्याक्षीयों ने अपने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याक्षीयों को पराजित कर अपना परचम लहराया.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्यों के जीत का परिणाम व मतों का अंतर क्रमशः इस प्रकार है. मनोहरपुर जिला परिषद् सदस्य, भाग 2 रंजीत यादव - 9967 (विजयी)  सुशील बारला - 3352 राजा सुरीन - 1881 रोबी लकड़ा - 1281 शंकर सिंह मुंडारी - 1220 प्रकाश गोप - 899 प्रेम सिंह हेम्ब्रम - 844 मनोहरपुर जिला परिषद् सदस्य,  भाग 1 जय प्रकाश महतो - 4692 (विजयी)  संतोष कुमार महतो - 3705 किशोर कुमार खालको - 3251 अनवर सोरेन - 2882 संतोष महतो - 2343 गोवर्धन महतो - 1405 इलियाजर खाखा - 1264 तिला तिर्की - 987 पूर्णचन्द्र पाड़ेया - 378 आनंदपुर जिला परिषद् सदस्य विजय भेंगरा - 7612 (विजयी)  सुशीला टोप्पो - 5757  मुनीलाल सुरीन - 3551 रजनी तोपनो - 2236

मनोहरपुर-ज़हरीले सर्फ़ के डँसने से,आनंदपुर की महीला की दुःखद मौत.

Image
मनोहरपुरःग्रीष्म ऋतु आते ही ज़हरीले सर्फ़ो के डँसने का सिलसिला शुरू हो जाता है.दो दिनो के भीतर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में दो बच्चों समेत एक महीला को साँप काटने का घटना सामने आया है.जबकी मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती साँप काटने से गंभीर दोनो बच्चों का उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद दोनो बच्चों को आज सुबह छुट्टी दे दिया गया.दोनो ही बच्चे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनपोसैता के 12 वर्षीय सरवन महतो एवं पोडंगा की 9 वर्षीय बच्ची सुशीला जामदा है.जिन्हें उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने छुट्टी कर दिया.वहीं आज सुबह आनंदपुर सुरिन टोला की 40 वर्षीय महीला रीना सोय को गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने महीला का प्राथमिक उपचार के उपरांत वेह्तर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.जहाँ उस महीला का राउरकेला अस्पताल पहूँचने के पूर्व रास्ते में ही मौत हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक़ महीला विती रात वह अपने घर के ज़मीन पर सोई हुई थी.वहीं सोने के दौरान महीला को ज़हरीले चित्ती साँप ने काट लिया.इस घटना के देर रात 12 बजे महीला ने अपने पती को ब...

झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का परिणाम घोषित.

Image
मनोहरपुर (भाग-2) पर दुबारा जीत दर्ज कर रंजीत यादव ने,ज़िला परिषद सदस्य पद पर किया क़ब्ज़ा. चक्रधरपुरःमनोहरपुर प्रखंड(भाग-2)से निवर्तमान ज़िप सदस्य श्री रंज़ीत यादव दुबारा ज़िला परिषद सदस्य पद के चुनाव में अपना एतिहासिक एवं अभूतपूर्व जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है.अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारी श्री सुशील बारला से 7000 मतों के अंतर से भारी जीत हासिल कर दुबारा अपने सीट को बरकरार रखा है.इस चुनाव में क़रीब 10000 मत रंजीत यादव को प्राप्त हुआ है.वहीं श्री रंजीत यादव के दुबारा इस जीत की खबर से मनोहरपुर में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.ख़ुशी की लेकर उनके समर्थकों ने मनोहरपुर में जमकर आतिशबाज़ी व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.वहीं चक्रधरपुर में भी रंजीत यादव की जीत को लेकर समर्थकों ने वहाँ उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं श्री यादव ने अपनी जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को देते हुए उन्होंने कहाँ,की उनकी इस जीत में मनोहरपुर प्रखंड समेत सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद और भरपूर सहयोग रहा है.स...

झारखंड त्रिस्तरीयपंचायत(आम)निर्वाचन-2022 के तहत दूसरे चरण का परिणाम घोषित

Image
मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के छः पंचायतो में मुखिया प्रत्याक्षीयों के जीत का परिणाम को लेकर लोग प्रतीक्षारत है.उन सभी प्रत्याक्षीयों के नामों की घोषणा इस प्रकार है.मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी बिरसा कंडुलना जीत दर्ज किया है.वहीं चिरिया पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अलबिना कंडुलना विजयी रही.एवं गंगदा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार श्री सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल विजयी रहे.वहीं छोटानागरा पंचायत से मुख़िया प्रत्याक्षी मुनी देवगम विजयी हुई है एवं दिघा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार एगनेस बारला और मकरंडा पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी रानी गुड़िया अपनी अभूतपूर्व जीत हासिल कर सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र में जीत का परचम लहराया हैं..

मनोहरपुर-पंचायत(पश्चिमी)से पंचायत समिति सदस्य से,प्रत्याक्षी खुशबु कुमारी गुप्ता भारी बहुमत से जीती.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर पंचायत पश्चिमी से खुशबु कुमारी गुप्ता उर्फ़ पिंकी गुप्ता ने पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव में अपना अभूतपूर्व जीत दर्ज किया है.उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से 1500 मतों से अधिक अंतर से जीत कर पंचायत समिति सदस्य पद पर अपनी जीतहासिल किया है.इस चुनाव में खुशबु कुमारी गुप्ता के इस अभूतपूर्व जीत की खबर पर मनोहरपुर में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.वहीं चक्रधरपुर में उनकी जीत का परिणाम आने के बाद समर्थकों ने वहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं खुशबु गुप्ता ने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया है.चूँकि उन सबो के बिना आशीर्वाद से जीत संभव नहीं था.साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहूँचाने का पुनः संकल्प दोहराया है.

-:झारखंड त्रिस्तरीयपंचायत(आम)निर्वाचन-2022 के तहत दूसरे चरण का परिणामः-

Image
मनोहरपुरः मुखिया प्रत्याक्षीयों के जीत का अबतक आए परिणामों की घोषणा इस प्रकार है.मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी ज्योतिष ओड़ेया विजयी.मनोहरपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पूजा क़ुजूर विजयी रही.एवं ढिपा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार श्री अशोक बंदा विजयी.कोलपोटका पंचायत से मुख़िया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की विजयी.बरंगा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार ओनामी कोड़ा विजयी.रायकेरा पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी रानी क़च्छप विजयी.नंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी सुशीला संवैया विजयी.राईडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अतेन चेरोवा विजयी.ड़िम्बूलि पंचायत से निवर्तमान मुखिया हल्यानी जाते दुबारा जीती.

झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का परिणाम घोषित.

Image
मनोहरपुर (भाग-1) ज़िला परिषद सदस्य पद पर जीत दर्ज कर जयप्रकाश महतो ने,ज़िला परिषद सदस्य पद पर किया क़ब्ज़ा. चक्रधरपुरःमनोहरपुर प्रखंड(भाग-1)से श्री जयप्रकाश महतो ने ज़िला परिषद सदस्य पद के चुनाव में अपना अभूतपूर्व जीत दर्ज किया है.अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारी श्री संतोष कुमार महतो से 1000 मतों से अधिक अंतर से जीत कर ज़िला परिषद सदस्य पद पर जयप्रकाश महतो ने जीत हासिल किया है.इस चुनाव में श्री जयप्रकाश महतो के इस अभूतपूर्व जीत की खबर पर मनोहरपुर भाग-1 में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.वहीं चक्रधरपुर में श्री जयप्रकाश महतो की इस जीत को लेकर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं श्री महतो ने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया है.चूँकि उन सबो के बिना आशीर्वाद से जीत संभव नहीं था.साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहूँचाने का पुनः संकल्प दोहराया है.

झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का परिणाम

Image
मनोहरपुर- कोलपोटका पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की अपने प्रतिद्वंदी जोलजस क़ुजूर को पराजित कर मुखिया पद पर किया क़ब्ज़ा. चक्रधरपुरःमनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत कोलपोटका पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी ज़ोलजस क़ुजूर को पराजित कर मुखिया पद के चुनाव में अपना अभूतपूर्व जीत दर्ज किया है.वहीं मुखिया प्रत्याक्षी श्री अजीत तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार श्री जोलजस क़ुजूर से 627 मतों के अंतर से जीत कर मुखिया पद पर क़ाबिज़ हुए है.वहीं इस चुनाव में श्री अजीत तिर्की को कुल 1835 मत प्राप्त हुआ है. और जोलजस क़ुजूर को कुल 1208 मत प्राप्त हुए है.श्री अजीत तिर्की के इस अभूतपूर्व जीत की खबर पर मनोहरपुर व कोलपोटका में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.वहीं चक्रधरपुर में श्री अजीत तिर्की की इस जीत को लेकर समर्थकों ने उनका फूलमाला से भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं श्री तिर्की ने अपनी जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया है.चूँकि उन सबो के बिना आशीर्वाद से जीत संभव नहीं था.साथ ही उन्होंने क्षेत्र की ...

त्रिस्तरीय (आम ) 🗳️चुनाव -2022ः-मनोहरपुर-मतदातसूचि में भारीअनियमित्ता,वोट से वंचित मतदाताओं समेत प्रत्याक्षीयों ने चुनाव आयोग से किया कारवाई की मांग.

Image
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण के चुनाव के दौरान भारी अनियमित्ता का मामला सामने आया है.वहीं मनोहरपुर प्रखंड समेत सारंडा क्षेत्र के सैकड़ों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होने एवं वोट देने से वंचित मतदाताओं समेत चुनाव में खड़े प्रत्याक्षीयों ने इसे एक सोची समझी साज़िश बताया है.प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत प्रखंड के सभी मतदानकेंद्रो में वोट देने आये सैकड़ों मतदाता वोट दिए बिना ही घर वापस लौट गए.जैसे लायलोर पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 119 में वोट देने गए तोरमुंडा गाव के 300 लोगों को वोट दिए बिना ही लौटना पड़ा.वहीं बरंगा पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 22 में मधुपुर के 197 मतदाताओं का नाम अन्य पंचायत कोलपोटका पंचायत में उन सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध है.यदी यह गड़बड़ी किसी कारण से एक आध हुई होती तो यह बात समझ में आता,कि तकनीकी कारनो से चूक हुईं है.किंतु प्रायः सभी बुथकेंद्रो में कमोवेश स्थिति एक जैसी है.इस भारी अनियमित्ता के संबंध में सभी ने चुनाव आयोग से बारीकी से जाँच करने एवं इस कार्य से जुड़े उन लोगों पर कड़ी कारवाई की मां...

मनोहरपुर-पुलीस ज़ीप को बायक चालक युवक ने मारी टक्कर,सीएचसी में ज़ख़्मी बायक चालक इलाजरत.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार देर शाम मनोहरपुर रेल क्रोसिंग के समीप तेज रफ़्तार से जा रहे बायक चालक युवक ने विपरीत दिशा से आ रहे पुलीस ज़ीप को टक्कर मार दिया.जिससे बायक चालक युवक चोटिल हो गए.ज़ख़्मी युवक को पुलीस द्वारा मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहां युवक का सीएचसी में इलाजरत है.ज़ख़्मी युवक 24 वर्षीय अंकित बरवा साइडिंग पुरनापानी का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर रेलक्रोसिंग का गेट खुला हुआ था.वहीं आगे निकलने के दौरान बायक चालक युवक तेजरफ़्तार से बायक से भाग रहा था.वही विपरीत दिशा की ओर से आ रहे पुलीस ज़ीप को टक्कर मार दिया.जिससे युवक ज़ख़्मी हो गया था.

मनोहरपुर-मधुपुर में 197 मतदाता वोट से वंचित,मतदान का किया बहिष्कार.🗳️

Image
स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मतदान प्रक्रिया हुआ शुरू. मनोहरपुरः गुरुवार को बरंगा पंचायत में सुबह वोट देने पहूँचें मतदाता बूथ संख्या 22 में मधुपुर के 197 मतदाताओं ने अपना वोट नहीं दे पाए.चूँकि उन सभी मतदाताओं का नाम दूसरे पंचायत यानी कोलपोटका पंचायत में नाम जुड़ने के कारण मतदान से वंचित हो गए.जिससे मधुपुर के मतदाताओं ने प्रशासन से शिकायत दर्ज कराते हुए वोट का बहिष्कार किया है.इस मौक्के पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी हरी उराँव.व थाना प्रभारी अमीत कुमार वहाँ पहूँचकर स्थिति को संभाला.और मतदान को बदस्तूर शुरू कराया गया.उसके बाद ही अन्य मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.

-ःत्रिस्तरीय (आम) चुनाव - 2022 ः🗳️मनोहरपुर-दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन,मतदान प्रतिशत 52%प्रतिशत रहा.

Image
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 का दूसरे चरण का चुनाव दिनांक 19 मई दिन गुरुवार को पुलीस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण संपन हुआ.जहाँ मतदान को लेकर आम मतदाताओं में उत्साह देखा गया.वहीं मतदान से वंचित सैकड़ों मतदाताओं का सूची में नाम दर्ज नहीं होने से उन्हें काफ़ी निराशा हुई.जिसको लेकर आम लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने अपनी नाराज़गी प्रकट किया.वहीं दोपहर में कड़ी धूप व गर्मी से हाल बेहाल बावजूद मतदाताओं ने जमकर अपने मतों का प्रयोग किया.मतदान का समय अपराह्न तीन बजे के बाद वोट देने का समय सीमा समाप्त हुआ.सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा समेत प्रखंड भर के विभिन्न क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत कुल 52%प्रतिशत रहा.चूँकि मतदान प्रतिशत में आइ गिरावट का मुख्य कारण मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं का नाम दर्ज नहीं होना एवं मतदान से वंचित मतदाताओं के वजह से ही प्रतिशत में गिरावट देखने में आई है.वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन कराने में स्थानीय प्रशासन के निर्वाची पदाधिकारी, पुलीस प्रशासन समेत चुनावक़र्मीयों का अहम् योगदान रहा.

मनोहरपुर-त्रिस्तरीय (आम)चुनाव-2022 को लेकर मतदानकेंद्रो में उमड़ी भीड़,मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं का नाम नहीं रहने से लोगों में ग़ुस्सा.

Image
सुबह 07 बजे से 11 बजे तक मतदान 30-32%प्रतीशत रहा. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का चुनाव आज दिनांक 19 मई गुरुवार सुबह 07 बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रो में लोगों का ताँता लगा रहा.वहीं वोट देने आए कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं रहने से उन्हें बिना वोट दिए बैरन ही वापस लौटना पड़ा.यह स्थिति मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा समेत सभी मतदान केंद्रो में कमोवेश यही स्थिति है.वहीं मतदान से वंचित मतदाताओं में घोर निराशा एवं प्रशासन के प्रती लोगों में ग़ुस्सा देखा जा रहा है.वहीं चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलीस प्रशासन पुरी तरह चाकचौबंद नज़र आए.वहीं चिलचिलाती धूप गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने अपना मत का उपयोग किया.जिससे सुबह 07 बजे से दोपहर 11 बजे तक मतदान का पारा 30-32%प्रतिशत रहा.

-:आवश्यक सूचना*:-

Image
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव-2022 के दुसरे चरण में 5 प्रखंडों मनोहरपुर/आनंदपुर/गुदड़ी/नोआमुंडी/टोंटो के 695 मतदान केंद्रों पर गुरुवार,19 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, संलग्न मतदान कर्मियों को गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया। मतदान दिवस को निर्धारित मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की अवधि में 2,44,656 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है। बूथों पर मतदाता को एक साथ 4 पदों के लिए 4 अलग-अलग मतपत्र दिया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य हेतु सफेद क्रीम कलर का, ग्राम मुखिया हेतु हल्का गुलाबी रंग का, पंचायत समिति सदस्य हेतु हल्का हरा व जिला परिषद सदस्य हेतु हल्का पीला रंग का मत पत्र निर्धारित है। Team PRD Chaibasa

-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:-मनोहरपुर-कोलपोटका ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर खड़े प्रत्याक्षी जोलजस कुजूर ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे जीत का लिया आशीर्वाद.

Image
जोलजस कुजूर ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“ग़ुब्बारा🎈छाप”)क्रमांक संख्या-2 में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव के लिए सिर्फ़ चंद घंटे शेष हैं.वहीं आज बुधवार को पंचायत चुनाव में खड़े विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याक्षीयों ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए धर घर जाकर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए खड़े उम्मीदवार जोलजस कुजूर ने भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आममतदाताओं ने भी श्री कुजूर की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार जोलजस कुजूर ने भी आम मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को मुखिया पद कि गरिमा रखने एवं स्थानीय तमाम जनसमस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में सदा साथ खड़े रहने का वादा किया है.

मनोहरपुर-ज़रायकेला मार्ग लाईलोर गाँव के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त,कार चालक बाल बाल बचा.

Image
मनोहरपुरः ज़रायकेला थाना अंतर्गत मनोहरपुर, राउरकेला मुख्य मार्ग मनोहरपुर व जराइकेला के बीच लाईंलोर गाँव के समीप बुधवार शाम कार संख्या जेएच 05 डीए 0950 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.यह घटना लगभग 4 बजे शाम की हैं.कार चालक जोड़ा से यात्रियों को लेकर राउरकेला गया हुआ था.वही वापसी के दौरान उक्त कार पर सवार यात्रीयों को राउरकेला छोड़कर वापस जोड़ा उड़ीसा की ओर लौट रहा था.वहीं मनोहरपुर राउरकेला मार्ग अवस्थित लाईलोर गाँव के समीप तेज रफ़्तार से जा रही कार चालक के आँख लगने से एक सूखे पेड़ से टक्करा गया.जिससे उक्त कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जबकी इस सड़क दुर्घटना में के कार चालक बाल बाल बच गया.वहीं सूचना मिलने पर ज़रायक़ेल पुलिस अग्रेतर कारवाई करने में जुटी.

-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:-मनोहरपुर-मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर खड़े प्रत्याक्षी अरुण नाग ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर अपनी जीत सुनिक्षित करने का किया अपील.

Image
अरुण नाग ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“सेव🍎छाप”)क्रमांक संख्या-1 में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव का प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है.वहीं मनोहरपुर पश्चिमी से मुखिया पद के लिए त्रिकोणीय प्रबल टक्कर होने की चर्चा है.किंतु इसके बावजूद आम मतदताओ एवं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्गों में पूर्व मुखिया पद पर रहे वरिष्ठ एवं अनुभवी अरुण कुमार नाग के प्रती रुझान देखा जा रहा है.जिससे अरुण कुमार नाग के प्रती चुनावी लहर समीकरण जीत की ओर देखी जा रही है चूँकि इस बार का मुखिया चुनाव त्रिकोणीय व रोमांचक होने वाला है.वहीं श्री नाग ने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा,की आपका वोट बहुमूल्य है.आप मौक्का दें.जिससे मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत को मनोहरपुर प्रखंड का आदर्श व विकसित ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित किया जा सके.उन्होंने आज मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आम मतदाताओं ने भी श्री नाग की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार श्री नाग ...

-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:मनोहरपुर-ढिपा ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर खड़े प्रत्याक्षी अशोक कुमार बंदा ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे जीत का लिया आशीर्वाद.

Image
अशोक बंदा ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“सेव🍎 छाप”)क्रमांक संख्या-1 में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव के लिए सिर्फ़ एक दिन शेष हैं.वहीं आज बुधवार को पंचायत चुनाव में खड़े विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याक्षीयों ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जनसंपर्क साधा.वहीं मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढिपा ग्राम पंचायत से मुखिया पद के लिए खड़े उम्मीदवार अशोक कु.बंदा ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आममतदाताओं ने भी श्री बंदा की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार अशोक बंदा ने भी आम मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को पद कि गरिमा रखने एवं स्थानीय तमाम जनसमस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में सदा साथ खड़े रहने का वादा किया है.

-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:-मनोहरपुर-मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत से मुखिया पद पर खड़े प्रत्याक्षी ज्योतिष ओड़ेया ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे जीत का लिया आशीर्वाद.

Image
ज्योतिष ओड़ेया ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“ग़ुब्बारा🎈छाप”)क्रमांक संख्या-2 में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव के लिए सिर्फ़ एक दिन शेष हैं.वहीं आज बुधवार को पंचायत चुनाव में खड़े विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याक्षीयों ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए धर घर जाकर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए खड़े उम्मीदवार ज्योतिष ओड़ेया ने भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आममतदाताओं ने भी श्री ओड़ेया की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार ज्योतिष ओड़ेया ने भी आम मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को मुखिया पद कि गरिमा रखने एवं स्थानीय तमाम जनसमस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में सदा साथ खड़े रहने का वादा किया है.

मनोहरपुर-(प.) से खड़ी मुखिया प्रत्याक्षी द्रौपदी बड़ाइक ने,किया मतदाताओं से नम्र अपील.

Image
नमस्कार, मै द्रोपदी बड़ाईक, आज इस पोस्ट के माध्यम से अपनी विचार आप सबके समक्ष रखना चाहती हुँ । मै अपने क्षेत्र मनोहरपुर(पश्चिमी) के लोगो से मिलकर जब अपनी बात रख रही हुँ तब एक बात जो बार-बार मेरे सामने आ रही है। मै आप सबो से पूछना चाहती हुँ कि क्या किसी के कुशलता, व्यवहार एवं आचरण को मापने का पैमाना केवल उसका उपनाम(सरनेम) है । कुछ लोगो के मन मे मेरे उपनाम को लेकर तरह-तरह कि भ्रांतिया है, कि कोई मुझे मुखिया का भतीजी या रिश्तेदार बताता है तो कोई मुझे रिमोट- कंट्रोल से चलने वाली उम्मीदवार समझ रहे है, लेकिन मै आपको बताना चाहती हुँ कि यह महज एक अपवाह मात्र है। मेरा मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ना स्वयं का फैसला है। मुझे नही पता कि कौन मेरा दुस्प्रचार कर रहा है। मै आपसे कहना चाहती हू कि मै एक पढी-लिखी शिक्षित उम्मीदवार हुँ, मै आज कि नारी हुँ मुझे कैसे अपने क्षेत्र का विकास करना है,अपने क्षेत्र के लोगो के लिये काम करना है यह अच्छे से पता है मैने इसके बारे मे पहले से ही सोच रखा है। मै आपको अपने बारे मे कुछ बाते बताना चाहत...

-:त्रिस्तरीय(आम)चुनाव 2022:-मनोहरपुर-पश्चिमी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खड़ी प्रत्याक्षी खुशबु कुमारी गुप्ता ने,अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं से किया जनसंपर्क.

Image
खुशबु गुप्ता ने आम मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह(“अलमारी छाप”)में वोट देने एवं,पद कि गरिमा रखने एवं जिताने का लिया आशीर्वाद. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दिनांक 19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव के लिए सिर्फ़ एक दिन शेष हैं.वहीं आज बुधवार को पंचायत चुनाव में खड़े विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याक्षीयों ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जनसंपर्क साधा.वहीं मनोहरपुर पंचायत पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खड़ी उम्मीदवार खुशबु कुमारी गुप्ता ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मुलाक़ात किया.जिससे स्थानीय आममतदाताओं ने भी खुशबु गुप्ता की जीत का भरोसा दिलाया है.वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रबल दावेदार खुशबु गुप्ता ने भी आम मतदाताओं समेत अपने समर्थकों को पद कि गरिमा रखने एवं स्थानीय तमाम जनसमस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में सदा साथ खड़े रहने का वादा किया है.

मनोहरपुर-मनोहरपुर(पश्चिमी) पंचायत से खड़े मुखिया प्रत्याक्षी द्रौपदी बड़ाइक ,के पक्ष में समर्थकों ने डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

Image
द्रौपदी बड़ाइक ने मतदाताओं से अपने पक्ष में,चुनाव “चिन्ह बल्लेबाज़ छाप”क्रमांक संख्या-3 उक्त चिन्ह में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई दिन गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार मुखिया प्रत्याक्षीयों में होड़ लगी हुई है.वहीं मतदान की तारीख़ नज़दीक आते ही मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत का मुखिया चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है.सप्ताह पूर्व दो प्रत्याक्षीयों में कड़ा मुक़ाबला देखा जा रहा था.जबकी चुनावी समीकरण दो दीन के अंतराल में काफ़ी बदलाव आ गया है.मुखिया प्रत्याक्षी के रूप में खड़ी शिक्षित.तेजतर्रार,जुझारू व युवानेत्री द्रौपदी बड़ाइक ने चुनावी मुक़ाबला को कड़ी टक्कर व त्रिकोणीय कि स्थिति उत्पन्न कर दी है.जिससे आममतदाताओं में उनकी काम करने की शैली और उनकी अपील से आममतदाताओं में उनके प्रती रुझान देखा जा रहा है.इस बार स्थानीय मतदाताओं के मुताबिक़ मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत से पूर्व में रहे जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उनकी कार्यशैली को देखते हुए इस बार युवानेत्री मु...

मनोहरपुर-ढीपा पंचायत से खड़े मुखिया प्रत्याक्षी अशोक बंदा ,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

Image
श्री बंदा ने मतदाताओं से अपने पक्ष में,चुनाव “चिन्ह सेव 🍎छाप”क्रमांक संख्या-1 पर अंकित उक्त चिन्ह में मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार को लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपने स्तर से पुरी ताक़त झोंक दी है.वहीं ढीपा ग्राम पंचायत से खड़े तेजतर्रार एवं जुझारू युवाकर्मठ मुखिया प्रत्याक्षी अशोक बंदा ने सोमवार को अपने समर्थकों के संग बायक रैली निकाली एवं डोर टू डोर तूफ़ानी चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं चुनावी बायक रैली ढीपा पंचायत के घाघरा,ढीपा,केंदुसाई,बड़पोष,तरतरा समेत पंचायत के अन्य आस पास गावों का भ्रमण किया गया.जिससे इस चुनावी अभियान के दौरान आम मतदाताओं में मुखिया प्रत्याक्षी श्री बंदा के प्रती काफ़ी रुझान देखा गया. वहीं अशोक बंदा ने अपने पक्ष में मतदाताओं में बढ़ते रुझान को देखकर काफ़ी उत्साहित है.साथ ही मुखिया प्रत्याक्षी श्री बंदा ने भी मतदाताओं समेत अपने समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए उनकी तमाम बुनियादी समस्याओं स...

-:त्रिस्तरीय(आम) चुनाव-2022.:मनोहरपुर-मनोहरपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खड़े प्रत्याक्षी ख़ुशबु कुमारी गुप्ता ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान,मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर ग्राम पंचायत(पश्चिमी) से पंचायत समिति सदस्य पद पर खड़े प्रत्याक्षी खुशबु कुमारी गुप्ता उर्फ़ पिंकी गुप्ता अपने समर्थकों के संग सोमवार को तूफ़ानी चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रत्याक्षी खुशबु गुप्ता ने मनोहरपुर(प.)पंचायत के विभिन्न मुहल्लों व मुख्य बाज़ार व आस पास क्षेत्रों में डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रत्याक्षी खुशबु गुप्ता ने मतदाताओं से अपने पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की.साथ ही मनोहरपुर की बुनियादी समस्याओं समेत मतदाताओं से हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया.साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपना आशीर्वाद देने एवं अपने पक्ष में मतदान करने एवं अपना चुनावी चिन्ह (“अलमारी छाप”)क्रमांक संख्या -1 पर अंकित उक्त चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की.इस मौक्के पर उनके समर्थक समेत काफ़ी संख्या में मनोहरपुर(प.)पंचायत के विभिन्न क्षेत्र के महीला,पुरुष एवं युवकगण काफ़ी संख्या में उपस्थित थे.

मनोहरपुर-कोलपोटका पंचायत से खड़े मुखिया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की ,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

Image
श्री तिर्की ने मतदाताओं से अपने पक्ष में,चुनाव “चिन्ह सेव 🍎छाप”में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए सिर्फ़ दो दीन का समय शेष है.वहीं कोलपोटका पंचायत से खड़े तेजतर्रार एवं जुझारू मुखिया प्रत्याक्षी अजीत तिर्की ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार में तेज़ी ला दी है.उनकी चुनावी रणनीति एवं युद्धस्तर पर चुनावी प्रचार प्रसार अभियान को देखते मतदाताओं समेत पंचायत से खड़े अन्य उम्मीदवारों ने भी मुखिया प्रत्याक्षी श्री तिर्की के पक्ष में अपना समर्थन व आभार जताया है.जिससे मुखिया प्रत्याक्षी श्री तिर्की ने भी मतदाताओं समेत अपने समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए उनकी तमाम समस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया है.

मनोहरपुर-गंगदा पंचायत से खड़े मुखिया प्रत्याक्षी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल ,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

Image
  श्री सांडिल ने मतदाताओं से अपने पक्ष में,वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए सिर्फ़ दो दीन का समय शेष है.वहीं गंगदा पंचायत से खड़े तेजतर्रार एवं जुझारू मुखिया प्रत्याक्षी सुखराम सांडिल उर्फ राजू सांडिल ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार में तेज़ी ला दी है.उनकी चुनावी रणनीति एवं युद्धस्तर पर चुनावी प्रचार प्रसार अभियान को देखते हुए गंगदा पंचायत से वर्तमान खड़े पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार रामेश्वर चंपिया,पूर्व उपमुखिया भोज चंपिया,एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि गंगाराम सुरिन,जेनापुर्ती,मंगल कुम्हार,सुधीर हेमब्रोम,राजू गोप,मानू गोप समेत स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने श्री सांडिल के प्रती आभार एवं अपना समर्थन जताया है.वहीं इस बार श्री सांडिल को गंगदा पंचायत से मुखिया बनाने के लिए आम मतदाताओं में रुझान देखा जा रहा है.साथ ही सभी ने मुखिया प्रत्याक्षी श्री सांडिल के पक्ष में उनके चुनाव चिन्ह“ब्रुश छाप/क्रमांक संख्या-8 पर अंकित चु...

मनोहरपुर-मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याक्षी पूजा कुजूर,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.🚣‍♂️

Image
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए सिर्फ़ दो दीन का समय शेष है.ऐसे में मनोहरपुर प्रखंड भर में सभी पंचायतो में चुनावी प्रचार प्रसार में तेज़ी आ गई है.ज़िला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं वार्ड सदस्यों पद पर खड़े उम्मीदवारों ने अपने अपने स्तर से पुरी ताक़त झोंक दी है.साथ ही अपने पक्ष में वोट देने के लिए ऐड़ी चोटी एक कर दी है.वहीं सोमवार को मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याक्षी पूजा कुजूर ने अपने भारी समर्थकों के संग बायक रैली निकाली एवं डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान मुखिया प्रत्याक्षी पूजा कुजूर ने मनोहरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत बांधटोली,बचमगुटू,मेदासाई,पुरनापानी,साइडिंग,मनिपुर,पुराना मनोहरपुर अवस्थित बाबू टोला,लोहार टोला,मुखी टोला,नायक टोला, आदिवादी मुंडा टोला समेत इंदिरा नगर मुहल्ले में मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.साथ ही अपने चुनावी चिन्ह”आदमी व पाल युक्त नौका छाप”/क्रमांक संख्या-6 पर अंकित चुनाव चिन्ह पर मोहर...

-:त्रिस्तरीय(आम) चुनाव-2022.

Image
मनोहरपुर-कोलपोटका में मुखिया प्रत्याक्षी जोलजस कुजूर ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान,मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का किया अपील. मनोहरपुरः कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद पर खड़े मुखिया प्रत्याक्षी जोलजस कुजूर अपने समर्थकों के संग रविवार को तूफ़ानी चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान मुखिया प्रत्याक्षी श्री कुजूर ने कोलपोटका पंचायत के विभिन्न गाँवों में डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया.साथ ही उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने एवं चुनावी चिन्ह (“🎈ग़ुब्बारा छाप”)क्रमांक संख्या -2 पर अंकित उक्त चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की.इस मौक्के पर उनके समर्थक समेत ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे.