मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर,वर्दी मेरा जुनून संस्था द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग.
मनोहरपुरः मंगलवार को वर्दी मेरा जुनून फाउंडेशन के तत्वाधान में गौपीपुर स्टेडियम मनोहरपुर में निशुल्क आर्मी बहाली, पुलिस, सीआरपीएफ ,बीएसएफ, आरपीएफ, इत्यादि का फिजिकल एवं लिखित परीक्षा का तैयारी हेतु आयोजन का शुभारंभ हुआ.जिसका विधिवत उद्घाटन डॉ.दिलीप महतो एवं संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया.इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षु प्रतिभागियों को दौड़ने एवं प्रतियोगी परीक्षा के बारे दिशा निर्देश दिया गया.वहीं प्रतिभागियों को कल से यानी बुधवार से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 6:30 तक फिजिकल ट्रेनिंग का निशुल्क अभ्यास गोपीपुर स्टेडियम मनोहरपुर में कराया जाएगा.वहीं आजके ओपनिंग सेरेमनी में 1600 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग एवं 1600 मीटर दौड़ महिला वर्ग एवं 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग एवं 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसका परिणाम 1600 मीटर पुरुष वर्ग में (1) इलियास पूर्ति (2) जूरा सुरीन (3) अजीत तिर्की एवं महिला वर्ग में (1) हेमंती सिद्धू (2)शांति तिर्की (3) अलीशा किस्पोट्टा इत्यादि को मेडल देकर सम्मानित किया गया, इस पावन बेला में वर्दी मेरा जुनून के जिला अध्यक्ष...