Posts

Showing posts from December, 2024

मनोहरपुर:आदिवासी कुड़मी संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व.नकुलचंद्र महतो की द्वितीय पुण्य तिथि पर, श्रद्धांजलि सभा आयोजित.

Image
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़मी समाज के संस्थापक सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष नकुलचंद्र महतो की द्वितीय पुण्य तिथि पर शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत ढिपा पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव बड़पोष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर स्व.नकुलचंद्र महतो के आदमक़द प्रतिमा पर स्व.नकुलचंद्र महतो की धर्मपत्नी ननिका महतो,परिजनों समेत आमन्त्रित गणमान्य लोगों के उपस्थिति में माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व.नकुलचंद्र महतो मृदभाषी व सरल स्वभाव एवं एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे.उनके साथ हमारा राजनीतिक संबद्ध तीन दशक पुराना रहा है.उसने आदिवासी कुड़मी समाज की नींव रखी थी.तथा समाज को संगठित करने के साथ साथ समाज को दिशा देने की अलख जगाई. उनके द्वारा किये गए समाजहीत में कार्य सराहनीय योगदान रहा है.उनके ज्येष्ठ पुत्र सुमित महतो ने बताया कि विगत 21 दिसंबर 2022 में उनका 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.वहीं उनके द्वितीय पुण्य तिथि कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने उन...

मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया दोपहिया वाहन जांच अभियान, बिना हेल्मेट बाइक चालकों को दी कड़ी हिदायत.

Image
दो दर्जनों से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का कटा चालान. मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस के द्वारा शनिवार को सड़क दुर्घटना नियंत्रण को लेकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मनोहरपुर एसडीपीओ जगदीप लकड़ा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा के नेतृत्व में मनोहरपुर थाना पुलिस बल के जवान के साथ दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया.मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामधनी चौक,सब्जी मार्केट मनोहरपुर,उन्धन मार्ग सहित कई अन्य जगहों पर दोपहिया वाहनों की जांच की गई. वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई. साथ ही ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले दो दर्जनों से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया. इस संबंध में मनोहरपुर के एसडीपीओ जगदीप लकड़ा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर विशेषकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर इसके आलोक में दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक पुलिस द्वारा नियमित...

नेशनल स्पोर्ट्स के विजेता को डीएवी चिड़िया में सम्मानित किया गया.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबंद्ध चिड़िया माइंस, के नेशनल स्पोर्ट्स में अपने उम्दा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले छात्रों को स्कूल के प्रार्थना सभा में, स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया. स्कूल के प्राचार्य शिवनारायण सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में बच्चों ने आधा दर्जन से भी मेडल हासिल करअपनी पहचान बनाई है . डीएवी राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय स्तर कराटे मे राखी श्री स्वर्ण पदक एवं तृप्ति सेनापति रजत पदक प्राप्त की है. फ़ुटबॉलर लड़कियाँ मे नेहा बानरा- सिल्वर मेडल,अंशू माला - सिल्वर मेडल,पीश्रुति रजत पदक ,सालु सुहाना रजत पदक,प्रगति मुखी रजत पदक प्राप्त की है. दूसरी ओर तीरंदाजी में दिव्यांशी समद-2 स्वर्ण एवं 2 रजत प्राची नाग- 3 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक हासिल की है. डीएवी चिड़िया की तीरंदाजी सर्वविजेता अंडर-17 लड़कियाँ रही है।स्कूल के प्राचार्य शिवनारायण सिंह ने बताया कि बच्चों का उम्दा प्रदर्शन सराहनीय है।बच्चों की सफलता का श्रेय उन्होंने स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया है.

मनोहरपुर-चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल में,मैथमेटिक्स, बिस्कुट रेस एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित.

Image
सफलता स्मार्ट आदतों, दृढ़ निश्चयी भावना और ढेर सारी किस्मत के संयोजन से मिलती है -प्राचार्य शिव नारायण सिंह. मनोहरपुर : चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता मे मैथमेटिक्स डे के उपलक्ष्य मे मैथमेटिक्स रेस,बिस्कुट रेस एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें कक्षा द्वितीय से कक्षा पांच के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन किया. कक्षा 4 के बच्चों में प्रथम आयुष महतो, द्वितीय रिजा कुमारी तथा आकांशा जामुदा रही। कक्षा तृतीय के बच्चों में प्रथम युवराज द्वितीय नंदनी तथा तृतीय एच डी आदित्य उराँव रहा.कक्षा 2 के बच्चों में प्रथम अनुज, द्वितीय देबोलिना एवं तृतीय समृद्धि रही.दूसरे चरण में वरीय कक्षाओं के बच्चों का अन्तसदनसीय क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसमें प्रथम दयानन्द सदन , द्वितीय विवेकानन्द सदन एवं तृतीय महात्मा हंस राज सदन रहा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने कहा कि बच्‍चों की पर्सनल ग्रोथ और भविष्‍य में उनके सफल होने के लिए मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्‍स होना बहुत जरूरी है. उन्हो...

जिला कामगार कांग्रेस ने अमित साह का किया विरोध प्रदर्शन, माँगा स्तीफा

Image
मनोहरपुर : राष्ट्रीय महासचिव सचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस डॉ उदित राज जी, प्रदेश अध्यक्ष कामगार कांग्रेस श्शैलेश पांडे जी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला असंगठित कामगार कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष सूरज मुखी जी के नेतृत्व मे राहुल गांधी पर गलत मुकदमा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अमित शाह इस्तीफा दो,का नारा लगाया गया . इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कामगार राज बेहरा, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष कामगार आनंद करुवा, जिला सचिव कामगार सारुख अली क्रांति तिरया, फारुख, सावंत बोबोंगा महिला मोर्चा कांग्रेस से श्रीमती परिता पूर्ति,श्रीमती बेलमती बोबोंगा, आशा बोबोंगा एवं अन्य उपस्थित थे.

मनोहरपुर- कल्याण विभाग द्वारा सारंडा समेत प्रखंड के 09 स्कूलों के कुल 400 बच्चों के बीच किया गया साइकिल का वितरण.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के परिसर में कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया. इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत कुल 09 स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच 400 साइकिलों का वितरण किया गया. वहीं कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल मिलने से बच्चे काफी खुश नज़र आए. साइकिल का वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा के अलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखींद्र सोरेन आदि के मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने साइकिल आपूर्तिकर्ता के सुपरभाईजर को साइकिलों में व्याप्त खामियों को तत्काल दूर करने के बाद ही स्कूलों के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण करने का दिशा निर्देश दिया. ताकि बच्चों को साइकिल से स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो सके. साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के प्रधानाचार्य वनितेश झा, प्राचार्य निर्मल महतो,शिक्षा विभाग की लक्ष्मी महतो के अलावा अन्य स्कूलों के शिक्षक,शिक्ष...

मनोहरपुर-बड़पोस में 21 दिसंबर को स्व.नकुल चंद्र महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : स्व.नकुल चंद्र महतो आदिवासी कुड़मी समाज के पूर्व ज़िलाध्यक्ष की द्वितीय पुण्यतिथि दिनांक 21 दिसंबर दिन शनिवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक आवास बड़पोस में मनाई जाएगी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा समारोह का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र सुमित महतो ने दी. उन्होंने इस अवसर पर अपने सभी परिजनों समेत इष्ट मित्रों को सादर आमंत्रित करते हुए पधारने की अपील की है.

मनोहरपुर-धानापाली मुख्य मार्ग गोपीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की गंभीर रूप से घायल.

Image
मनोहरपुर: गुरुवार सुबह मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित गोपीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उस युवक का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर के लिए राउरकेला रेफर कर दिया हैं. घायल युवक 17 वर्षीय सचिन तुरी बिश्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूलत्ता के रहनेवाला हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से अपनी मामी को छोड़ने के लिए दिरिपशिला गांव आया था. मामी को छोड़ने के बाद अपने गांव भालूलत्ता लौट रहा था.तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंपर भेन के चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अज्ञात कैंपर भेन के चालक बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद मौके से फ़रार हो गया .

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर : जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत गुरुवार को मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर महिलाओं के बीच फुटबॉल मैच प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गाँवों के महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा महिलाओं का फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया. साथ ही महिला टिम के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा शील्ड मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विशेषकर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के अलावा महिलाओं के ऊपर हिंसा को रोकने का संकल्प एवं क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने पर ज़ोर दिया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र ब...

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर नाई समाज के अध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर एवं सचिव बने गणेश नापित. मनोहरपुर : मनोहरपुर नाई समाज की एक बैठक गुरुवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित की गई. जिसमें नाई समाज के उत्थान एवं एकता व सामाजिक संगठन को मज़बूत बनाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही सामाजिक हीत में एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी को लेकर नाई समाज समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से नाई समाज समिति के अध्यक्ष के रूप में राजकिशोर ठाकुर,उपाध्यक्ष अजय ठाकुर,सचिव गणेश नापित, उपसचिव मुकेश नापित,कोषाध्यक्ष विकास ठाकुर,शंकर ठाकुर एवं कार्यकरणी समिति के सदस्य के रूप में गोवर्धन ठाकुर, सुरदीप ठाकुर, रेतेश नापित,राकेश शर्मा,अरविंद कुमार,संजय ठाकुर,कमलेश शर्मा, रौनक शर्मा, नितेश ठाकुर, दशरथ ठाकुर को बनाया गया. इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के नाई समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे

मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मीयों के लंबित वेतन भुगतान की.मांग को लेकर राज्यपाल को.लिखा पत्र.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर के गोपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मीयों का वेतन भुगतान लंबित है. ससमय भुगतान नहीं होने से शिक्षाकर्मी परेशान हैं. इस संबंध में डिग्री कॉलेज के अध्यापको व गैर शिक्षण कर्मचारियों ने राज्यपाल,सीएम,कोल्हान यूनिवर्सिटी,सचिव झारखण्ड सरकार समेत अधिकारियो.को एक संयुक्त रूप हस्ताक्षर सहित पत्र लिख कर लंबित वेतन को जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की है. पत्र में अध्यापको ने लिखा है की उन्हें बीते अगस्त माह से नवंबर माह तक का वेतन अबतक भुगतान नहीं किया गया है. वहीं गैर शिक्षण कर्मचारियों का भी वेतन नवंबर 2023 से जनवरी 2024 व अगस्त 2024 से अबतक का भुगतान नहीं किया गया है. डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मीयों ने अपनी बकाया वेतन का जल्द से.जल्द भुगतान करने की मांग की है. साथ ही डिग्री कॉलेज के नए प्रभारी गजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अबतक यहां योगदान नहीं देने के कारण भी जानकारी अवगत करने की मांग की गई है.विदित हो की डिग्री कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य निवारण महता को यहां प्रभारी के. रूप में एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था. उनकी प्रतिनियुक्ति का ...

मनोहरपुर-हाड़कंपाती ठंड के मद्देनजर सारंडा के विभिन्न गाँवों में, 262 ग्रामीणों के बीच कंबल का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के विभिन्न गाँवों में बढ़ते ठंड के कारण बुधवार को 262 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण करने वाले युवा समाज सेवी इंदा जामुदा ने बताया कि सारंडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए ग़रीब परिवारों के 262 बच्चों एवं बुजुर्ग महिलाओं,पुरषों के बीच कंबल का बितरण किया गया है. जिसमें सारंडा के ममार,चुरगी कुंबिया, सुकूरा,छोटाजामकुंडीया , दुइया दोदारी आदि गांव के लाभुक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अन्य गाँवों में भी जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का बितरण किया जाएगा. वहीं इस दौरान कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी ख़ुश दिखे. इसके लिए ग्रामीणों ने भी युवा समाज सेवी इंदा जामुदा को तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार देर रात मनोहरपुर जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित पारोडी बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में एक युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. मृतक युवक 37 वर्षीय बैद्यनाथ समद एवं आंशिक रूप से जख्मी 35 वर्षीय युवक जयपाल सोय मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के ग्राम सद्पोटका के रहनेवाले हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक बाइक से तीनो युवक जराइकेल गढ़ाडोमलाई से अपने गांव सदपोटका लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप भेन ने डबल रीड बाईक सवार युवकों को टक्कर मारकर भाग गया. इस हादसे में बाइक चालक युवक बैद्यनाथ समद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. फ़ौरन इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जराईकेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मृत युवक एवं आंशिक रूप से ज़ख़्मी एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुँची. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. तथा आंशिक रूप से ज़ख़्मी एक युवक...

मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया के 261 ठेका मजदूरों पर छंटनी की लटकी तलवार.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) में ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत 261 मजदूरों पर एक बार फिर छंटनी की तलवार लटकने लगी है. ठेका मजदूरों की छंटनी को लेकर आगामी 19 दिसंबर को सुनवाई होने वाली है. इसे लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से निर्देश जारी किया गया है. इधर मजदूरों में छंटनी को लेकर चिंता बढ़ गई है. जिससे चिड़िया धोबिल माइंस के ठेका मजदूरों का छंटनी को लेकर घोर संकट कभी खत्म होने का नाम नही लेता दिख रहा है. ठेका मजदूरों का एक समस्या का समाधान होता ही नही दूसरी समस्या उत्पन्न हो जाती है.सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक़ सेल का चिरिया माईन्स अधिकृत ठेका कंपनी मेसर्स नारायणी सांस इंडिया प्राइवेट लिमटेड अंतर्गत धोबिल चिड़िया माइंस में 261 ठेका मजदूर कार्यरत है. इस संबध में ठेका मजदूरों की छंटनी के मामले पर सुनवाई को लेकर जब से श्रम और रोजगार मंत्रालय दिल्ली से पत्र आया है तब से सेल के अधिकारीयों समेत मजदूरों के बीच चिंता सताने लगी है. चुंकी इस बार की सुनवाई में छंटनी होना तय माना जा रहा है. छंटनी को लेकर मजदूरों और सेल प्रबंधन के बीच सेल आफिस चिड़िया में इस ब...

मनोहरपुर -संत अगस्तीन कॉलेज में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह का,जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: संत अगस्तिन कॉलेज में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह का उद्घाटन मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में कॉलेज के प्रिंसिपल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर कॉलेज की छात्र - छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं छात्रों ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन से जुड़े घटनाओं को एकांकी नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का संदेश देता है. प्रभु यीशु मानवता की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. जबकि आज विश्व के कई देश आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा को भुलाकर मानवता को युद्ध में झोंक दिया है. इस युद्ध में हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं .जिससे पूरे मानव जाति विनाश के कगार पर खड़ी है. विश्व के हर देश अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाने में लगे हुए है. लेकिन ऐसे बहुत कम देश हैं जो सामरिक शक्ति की बजाय समरसता की क्षमता बढ़ाने में लगे ह...

मनोहरपुर- गोइलकेरा,पारली पोस की, ब्रेन मलेरिया से पीड़ित बच्ची की मौत.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार को गंभीर हालात में एक बच्ची को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उस बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची 4 वर्षीय छोटी मोहंती गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारलीपोस गांव की रहने वाली है. बच्ची ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थी. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची विगत एक सप्ताह से सर्दी और बुखार से पीड़ित थी. उसका इलाज गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे चल रहा था. उसने उस बच्ची की मलेरिया की जांच की थी और जांच में मलेरिया के लक्षण भी पाए गए थे. हलांकी उसके बाद उसे मलेरिया रोधी दवा और इंजेक्शन भी दिया गया था. किंतु उस बच्ची की स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. बाद में उसकी हालात बिगड़ने पर बच्ची के परिजनों ने आज मंगलवार को उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए. किंतु अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

"क्रान्ति तिरिया एवं उपमुखिया सावित्री जेराई के प्रयास से लापता बच्ची सहीसलामत घर पहुंची"

Image
मनोहरपुर : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरपाई गांव से विगत 05 दिसंबर दिन से लापता हुई 16 वर्षीय बच्ची जानो जेराई को आज क्योंझर जिला स्थित "Open Shelter Home" से प्राप्त कर लिया गया। कुछ दिनों पूर्व वह बच्ची भटकती हुई जैंतगढ़ पहुंच गई थी। वहीं उस बच्ची की स्थिति को देखते हुए जैंतगढ़ बेहरासाई टोला की महिला-समूहों ने बच्ची को सुरक्षित पनाह भी दी थी, लेकिन बच्ची वहां से भाग गई। कल सदर थाना क्योंझर से सूचना प्राप्त हुई कि बच्ची को पदमपुर (क्योंझरजेड) से रेस्क्यू करके क्योंझर ओपन शेल्टर होम में सुपुर्द कर दिया गया है। जिसकी जानकारी भनगांव पंचायत की उपमुखिया श्रीमती सावित्री जेराई से प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही बच्ची को लाने के लिए उपमुखिया सावित्री जेराई जी, बच्ची के पिता चंद्रदीप जेराई एवं अन्य अभिभावक क्योंझर के लिए निकल पड़े। सूचना मिलते ही समाजसेवी क्रान्ति तिरिया जी ने जगन्नाथपुर थाना को सूचित किया कि बच्ची को सुरक्षित प्राप्त कर लिया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड महासचिव क्रान्ति तिरिया जी एवं युवा साथी बलभद्र तिरिया आदि उपस्थित थे.

मनोहरपुर-छोटानागरा,जामकुंडिया में पहाड़ से गिरेने से युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर : वीति शुक्रवार देर शाम एक युवक को गंभीर अवस्था में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है. घायल युवक 32 वर्षीय मुन्ना जामुदा छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामकुंडिया का रहने वाला है. युवक अपने गांव जामकुंडिया के समीप जंगल में साल पत्ता तोड़ने गया हुआ था.पत्ता तोड़ने के उपरांत वह युवक पहाड़ से नीचे की ओर उतर रहा था. तभी उसका एक पांव फिसल गया. और वह लगभग 30 फुट पहाड़ से नीचे गिर गया. जिससे उसके पैर व कमर के अलावा शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.

मनोहरपुर-शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने क्षेत्र का किया दौरा, पेयजल समस्या को दूर करने का लोगों को दिलाया भरोसा.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में पेय जल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे लोग काफी परेशान हैं . वहीं इस समस्या को दूर करने को लेकर बीडीओ शक्तिकुंज एवं सीओ प्रदीप कुमार मनोहरपुर शहरी व आस-पास क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान मनोहरपुर के बीसखोली, 15 खोली, मुख्य बाजार,नरसिंह आश्रम मोहल्ला,नरसिंह बालिका स्कूल,रविवार साप्ताहिक बाजार स्थित जल मीनार,पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित जल मीनार समेत दर्जनों जलमीनार,चापाकल व पीएचडी विभाग द्वारा पेय जलापूर्ति सिस्टम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खराब पड़े सोलर पैनल आधारित जलमीनारो, चापाकलों व सप्लाई पानी बाधित होने को लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ किया. साथ ही संबंधित योजनाओं का जांच करने के उपरांत शहरी क्षेत्र में पेय जल आपूर्ति की भारी क़िल्लत पर सवाल उठाते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया. उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्र में हर हाल में पानी की क़िल्लत को दूर करने के.लिए प्रशासन सजग है. कहा कि आम लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए हर संभव योजनाएं धरातल पर लाया जायेगा. साथ ही श...

मनोहरपुर- रायकेरा, तिरला में एंजेल प्ले इंग्लिश स्कूल का 9 वां वार्षिकोत्सव समारोह सह छात्रावास भवन का जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायकेरा पंचायत के ग्राम तिरला में शुक्रवार को एंजेल प्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल का 9 वां वार्षिकोत्सव समारोह सह छात्रावास भवन का शुभारंभ किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा नृत्य, गीत व एकांकी नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं सभी आमंत्रित अतिथियों का स्कूल प्रबंधन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों समेत आमंत्रित स्थानीय लोगों ने एंजेल प्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षा संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल प्रबंधन को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौके पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंसिपल आशा तिग्गा,सहायक शिक्षिका सुभानी तिग्गा,इलीसभा गुड़िया,ग्लोरी अर्चना कंडुलना,उषा पिकोला भेंगरा एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सद...

मनोहरपुर-थाना में स्थानीय प्रशासन के संग,मानकी ,मुंडा,डाकुआ व पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की बैठक.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना में शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन के संग मानकी,मुंडा,डाकुआ एवं पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की एक अहम बैठक हुई. जिसमें मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीणों के सेंदरा अभियान के मद्देनजर चर्चा की गई. थाना प्रभारी अमित खाखा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेंदरा की घटनाओं से संबधित अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में लोग बिना समझे भीड़ तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं. इससे लोगों को बचने की आवश्यकता है. ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या ना हों. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कार्य नहीं करे जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ सकता हो. उन्होंने कहा कि मनोहरपुर थाना क्षेत्र में यदि किसी भी तरह की समस्या आती है तो सबसे पहले थाना को सूचित करें. साथ ही अन्य सरकारी संस्थाओं को सूचित करें. आपकी हर समस्याओं को जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन और राज्य की सरकार तक पहुंचाया जाएगा. बीडीओ शक्ति कुंज ने मानकी, मुंडा, डाकुआ और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को प्रशासन के साथ समन्वय पर जोर दिया. कहा कि घटना से पहले लोग जागरूक और सक्रिय...

मनोहरपुर- आनंदपुर,रोबोकेरा में जिला प्रशासन द्वारा,प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर : जिला प्रशासन के तत्त्वाधान में शुक्रवार को आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत रोबोकेरा स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य पब्लिक और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी पंचायत की टीम के अलावा स्कूली छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जिला के आला अधिकारियों ने मैदान का परिभ्रमण कर ग्रामीण, मुंडा, स्कूली बच्चों से बात की और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर फुटबॉल खेल का आनंद उठाया.खेल के दौरान फाइनल मुकाबला में महिला खिलाड़ियों की टिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुटूंगा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोबोकेरा टिम के बीच खेल हुआ जिसमें पटूंगा टिम ने रोबोकेरा टिम को 1-0 से मात दी. महिला टीम के सभी खिलाड़ियों को पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप मीना, एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी, प्रशिक्षु आईएस अर्नब मिश्रा, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, बीडीओ नाजिया अफरोज ने प्रशस्ति पत्र दिया साथ ही विजेता टीम को 14 हजार की नगद राशि दी गई. दूसरी और पुरुष वर्ग के फाइनल...

मनोहरपुर- राज आनंदपुर में दिवंगत राजा ज्योतिन्द्र प्रताप सिंहदेव उर्फ ज्योति बाबू की दूसरी पुण्यतिथि पर,उनकी प्रतिमा का हुआ लोकार्पण.

Image
सांसद जोबा मांझी समेत उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर,श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि. मनोहरपुर : राज आनंदपुर के दिवंगत .राजा ज्योतिंद्र प्रताप सिंहदेव उर्फ ज्योति बाबू की दूसरी पुण्य तिथि शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. राज आनंदपुर स्थित राजदरबार के मुख्य द्वार पर उनकी आदमक़द प्रतिमा की स्थापना की गई. बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम सिंहभूम जिला के सांसद जोबा मांझी ने उनकी प्रतिमा का लोकार्पण फीता काटकर किया. तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.इससे पूर्व राज पुरिहित आदित्य कुमार नंदा ने प्रतिमा की विधिवत पूजा, अर्चना की. इस अवसर पर सांसद जोबा मांझी ने कहा कि ज्योति बाबु मेरे अभिभावक समान थे. जब भी मुझे आनंदपुर आने का अवसर मिलता मैं उनसे अवश्य मिलती थी. वे मुझे एक अभिभावक की तरह मुझे निर्देश देते थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए उन्होंने आनंदपुर में हाई स्कूल की स्थापना की थी. यह स्कूल आज प्लस टू हो गया है और क्षेत्र के काफी बच्चे यहां पढ़ाई कर आगे बढ़ रहे हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से उनके उत्तराधिकारी राजा...

मनोहरपुर-आनंदपुर के डोडरोबारू गांव में जंगली हांथी ने युवक को रौंद कर मार डाला,वनविभाग द्वारा परिजनों को दी नगद 20 हज़ार राशि की मदद .

Image
मनोहरपुर : गुरुवार सुबह जंगली हांथी के हमले से आनंदपुर पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडरोबारू में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. एक सप्ताह के भीतर जंगली हांथी के शिकार का दूसरा मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बुधवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. पहली घटना विगत मंगलवार 04 दिसंबर देर रात आनंदपुर पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत बहदा गांव के गंजू टोला में एक जंगली दंतैल हाथी के हमले में गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति शंभूनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था.वहीं दूसरी घटना आज सुबह 12 दिसंबर दिन गुरुवार को हुई है.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक 31 वर्षीय लोदरो बरजो ग्राम बेहड़ा थाना गोइलकेरा का रहने वाला है. वह डोडरोबारू गांव अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.आज सुबह वह शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक जंगली दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया.और उसे रौंदकर बुरी तरह घायल कर दिया.जिससे...

मनोहरपुर-डोमलाई में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत ग्राम डोमलाई में गुरुवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.फ़ाइनल खेल मिलन क्लब और फाईब स्टार क्लब के बीच खेला गया. इस खेल में फाईब स्टार क्लब टिम विजेता एवं मिलन क्लब टिम उपविजेता रहे. वहीं मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा विजेता टीम और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को खस्सी व ट्रॉफी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. और अपनी प्रतिभा के बल पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इससे पूर...

मनोहरपुर-सुनसुना गांव की दो अपाहिज महिलाओं को,जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दी व्हील चेयर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत लाईलोर पंचायत के ग्राम सुनसुना में गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दो अपाहिज महिलाओं को व्हील चेयर प्रदान किया.व्हील चेयर पाकर दोनों महिलाएं काफी ख़ुश हुईं. वहीं रंजित यादव ने दोनों महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.इस मौके पर महिलाओं के परिजन भी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, शैक्षणिक अंकेक्षण के दौरान स्थिति का लिया जायज़ा.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार को डीएवी संस्था के केन्द्रीय टीम ने डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया का शैक्षणिक अंकेक्षण के दौरान स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी के प्राचार्य विवेकानन्द घोष व डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की उषा राय शामिल थीं. निरीक्षण टीम द्वारा स्कूल में मौजूद संसाधनों समेत विभिन्न सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी प्राचार्य विवेकानंद घोष ने बच्चों को चार्ल्स डार्विन के सिद्धांत ओरिजन आफ स्पीशीज के बारे जानकारी दी. वहीं निरीक्षण के दौरान कक्षा में पढ़ाए गए पाठ के बारे में निरीक्षण टीम ने छात्रों से प्रश्नोत्तर के साथ ही सारंडा में रह रहे लोगों को दैनिक जीवन में शुद्ध वायु एवं पर्यावरण संरक्षण की भूरि -भूरि प्रशंसा की. उन्होंने हाल ही में नेशनल गेम में डीएवी, चिरिया को आर्चरी में मिले गोल्ड मेडल की खुले दिल से तारीफ की. कहा कि यहां के बच्चे खेलकूद में अन्य विद्यालयों की तुलना में मेधावी एवं सर्वगुण संपन्न हैं. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एस एन सिंह ने बताया कि 1993 में उच्च स्तरीय शिक्षा की नींव रखन...

मनोहरपुर- रेलवे सिग्नल केबल बिछाने के दौरान पानी के रिसाव से मार्ग हुआ कीचड़मय, वहां रह रहे लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा.

Image
मनोहरपुर: रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे सिग्नल केबल बिछाने के दौरान बुधवार को मशीन से निकले वाले पानी के रिशाव से आस-पास इलाका कीचड़मय हो गया है. जिससे यहाँ आस-पास रह रहे लोगों के लिए भारी मुसीबत खड़ी हो गई है. विदित हो की इधर कुछ दिनों से मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे सिग्नल केबल बिछाने के लिए ड्रिल की जा रही है. इस कार्य में लगी मशीनों के जरिए ड्रिल के दौरान मशीन से निकले वाले पानी और जमीन के अंदर ड्रिलिंग से निकली मिट्टी से मीर मुहल्ले के एक इलाके की सड़क पर कीचड़मय हो गई है. जिससे मुहल्ले के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.तथा मनोहरपुर शहर की ओर आने -जाने में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात से मुहल्ले के कई लोगों ने काम कर रहे मजदूरों और ठेकेदार के लोगों को काम बंद करने को कहा है. साथ ही काम करने के पहले मार्ग पर जमे कीचड़ को हटाए जाने के अलावा बैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है. इधर गुरुवार को रेलवे के अधिकारी और ठेकेदार के आदमी को भी इस बात से अवगत कराया गया. मौके पर पहुँची संबधित अधिकारीयों ने उक्त मार्ग पर जमे कीचड़ को हटाने क...

मनोहरपुर-चिड़िया में जंगली बंदरों से लोग परेशान , बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की वनविभाग से लोगों ने लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया बाजार हाता के लोग इन दिनों जंगली बंदरों के आतंक से काफी परेशान है , बंदरों ने अब तक किसी भी आम लोगों को नुकसान तो नही पहुचाया है. लेकिन बगान में लगे साग सब्जी के अलावा लोगो के घरों में घुस कर रखे भात दाल सब्जी के साथ अन्यघरेलू सामानों को जरूर नुकसान पहुंचा रहे है. चिरिया बाजार हाता के रहने वाले मिथुन दत्ता,गंगा ठाकुर, और गणेश हरिजन ने बताया कि बाजार हाता के टाउन शिप में जंगली बंदरों का झुंड पिछले 15 दिनों से आतंक मचाई हुए है. जंगली बंदरों को भगाने का प्रयास किया जाता हैं तो बंदरों द्वारा लोगो पर ही हमला कर दिया जाता है.जिससे लोग आतंकित है. बताया जाता है कि इधर जंगलों में लकड़ी माफियाओं द्वारा अंधाधुंध पेड़ पौधों की कटाई से वन्य प्राणीयों को पेट भरना भी मुश्किल होने लगी है.इसलिए वन्य प्राणियों अब जंगल छोड़ टाउन शिप की ओर रुख करने लगे हैं. चिरिया के स्थानीय लोगों ने वन विभाग से त्वरित कार्यवाही करते हुए आम लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है.

मनोहरपुर-संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय में, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस आयोजित.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में मनोहरपुर पीएलवी(पीएलवी) टीम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय मनोहरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मानव अधिकार, मौलिक अधिकार, एवं अन्य विभिन्न कानूनी विषयों के बारे जानकारी प्रदान की गई. इस शिविर में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थे.

मनोहरपुर-तिरला ,गिंडुग में महिला हिंसा के विरुद्ध रैली निकाल कर ,ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड अंतर्गत राइकेरा पंचायत के तिरला में और लाईलोर पंचायत के गिंडुग में मंगलवार को महिला हिंसा के विरुद्ध में महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया. तथा ग्रामीण महिलाओं को महिला हिंसा के प्रति जागरूक किया. विदित हो कि जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जेएसएलपीएस के बैनर तले नई चेतना कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलाये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी क्रम में राईकेरा पंचायत के तिरला गांव में तथा लाईलोर पंचायत के गिंडुग गांव में महिलाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने महिलाओं के ऊपर हिंसा को रोकने का संकल्प लिया. साथ ही रैली पूरे पोषक क्षेत्र तिरला व गिंडुग व आस-पास गांव का भ्रमण किया.मौके पर जेएसएलपीएस की महिला सदस्या विनीता गुप्ता समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.

मनोहरपुर- थोलकोबाद आवासीय विद्यालय का छात्र बेहोश, सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार को मनोहरपुर अवस्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय के कक्षा एक (1) के छात्र 08 वर्षीय आशीषन लोमगा बेहोश हो गया. उसे गंभीर हालात में स्कूल के प्रधान शिक्षक एवं छात्रों के मदद से उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित छात्र का इलाज चल रहा है.उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि छात्र को बुख़ार है एवं कमजोरी के चलते वह बेहोश हो गया है . वहीं अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्र का रक्त जांच के बाद उसे इंजेक्शन व जीवनरक्षक दवा दी जा रही है.वहीं विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के अभिभावक जो आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बोरोतीका के रहने वाले है. उन्हें इसकी सूचना दी गई है.

मनोहरपुर-सीएचसी में लगे अल्ट्रासाउंड मशीन का, जिला के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिला के डीएसओ सुनीला खलखो एवं जिला डीएमएफ़टी हेल्थ स्पेशलिस्ट शिवानी कुमारी के द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी ली. वहीं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएसओ मैडम और डीएमएफ़टी स्पेशलिस्ट मैडम ने विशेषकर मनोहरपुर सीएचसी में डीएमएफ़टी फंड से लगे अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया. साथ ही उक्त अल्ट्रासाउंड मशीन को ऑपरेट करने के लिए जल्द ही तकनीशियन उपलब्ध कराने की बात कही.इस मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार, बीपीएम यशवंत कुमार एवं हेल्थकर्मीगण मौजूद थे.

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग बच्चमगुटू के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार शाम मनोहरपुर जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित बच्चमगुटू गांव में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक 34 वर्षीय बिरसा तिग्गा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरका के रहनेवाले हैं. घटना को बावत मिली जानकारी के मुताबिक बिरसा तिग्गा अपने बाइक से मीनाबाजार से अपने गांव सिरका लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से जा रहे डबल रीड बाईक सवार युवकों ने टक्कर मारकर भाग गया. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे मनोहरपुर पुलिस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया गया है.

मनोहरपुर-चिड़िया, अंकुवा में महिला हिंसा के विरुद्ध रैली निकाल कर, ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : चिड़िया पंचायत के अंकुवा में सोमवार को महिला हिंसा के विरुद्ध में महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया. तथा ग्रामीण महिलाओं को महिला हिंसा के प्रति जागरूक किया. विदित हो कि जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जेएसएलपीएल के बैनर तले नई चेतना कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलाये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी क्रम में चिड़िया पंचायत भवन व अंकुवा गांव में महिलाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने महिलाओं के ऊपर हिंसा को रोकने का संकल्प लिया. साथ ही रैली पूरे अंकुवा गांव का भ्रमण किया.मौके पर सीआरपी प्रीति राउत नाग, चिड़िया मुखिया अल्बिना कांडुलना, स्वयं सेवक एलीना डांग, मुंडा बलभद्र जमुदा, सेविका दयमंती सोय सोमा समद समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.

मनोहरपुर -तरतरा में शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल, दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन.

Image
मनोहरपुर: यूनिक क्लब तरतरा के तत्वावधान में तरतरा फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद जवान के पिता श्री निपेन महतो उपस्थित थे. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.फ़ाइनल खेल में जय मा लक्ष्मी (एफ़सी)टिम और वेटनर (एफ़सी) टिम के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ. दोनों टिम बराबरी पर रहे. अंत में दोनों टिम के बीच पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से हार और जीत परिणाम घोषित किया गया.जिसमें विजेता रहे जय मां लक्ष्मी(एफ़सी) टिम व उप विजेता रहे वेटनर(एफ़सी) टीम . विजेता टिम को नगद राशि 30,000/₹.व ट्रॉफी एवं उपविजेता टिम के खिलाड़ियों को नगद राशि 15,000/₹.व ट्रॉफी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निपेन महतो ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्ध...

मनोहरपुर,आनंदपुर- सड़क दुर्घटना में तीन घायल, मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर व आनंदपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गया. घटना रविवार देर शाम 6 बजे की है. सड़क दुर्घटना मनोहरपुर थाना अंतर्गत उंधन गाँव के समीप हुई है. घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर साप्ताहिक हाट से उंधन गांव के रहने वाले 55 वर्षीय बंजारा साव और उरकिया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय युवती आश्रिता बोदरा पैदल अपने गांव लौट रही थीं.तभी पीछे से आ रहे तिबल रीड बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दिया.जिससे पैदल जा रहे व्यक्ति और युवती घायल हो गए. दोनों घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां डॉक्टरों के देख रेख में दोनों का इलाज चल रहा है. इधर देर शाम आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर नारायण टोला निवासी 30 वर्षीय विमल साव बाइक से गिरने से घायल हो गया. उसे भी उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल युवक बिमल का इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-तरतरा में वीर शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल, दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 8-9 दिसंबर को आयोजित.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम तरतरा में वीर शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 8-9 दिसंबर को तरतरा मैदान में यूनिक क्लब तरतरा के तत्वावधान में आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी मुख्य आयोजनकर्ता रूपलाल महतो ने दी.उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पुलिस बल में तैनात जवान शहीद स्व.रामदेव महतो के याद में,तरतरा ग्राम वासियों के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यूनिक क्लब तरतरा के तत्वावधान में किया गया है. कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी प्रखंड वासियों को सादर आमंत्रित किया गया है. साथ ही अपना बहुमूल्य समय देकर खेल का आनंद और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दे कर परिवार को सहानुभूति व प्रेरणा देने की अपील की गई है.

मनोहरपुर-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में, नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर : शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनोहरपुर मेदासाईं में स्कूली बच्चों के नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक रामनाथ किस्पोट्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें वर्ष 2025-26 में नामांकन से संबंधित विभिन्न विंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. जिसमें मुख्यरूप से नामांकन के लिए योग्य बालिकाएं-एकल ,अनाथ ,सुदूरवर्ती,क्षेत्र,छिजित,विकलांग,(दिव्यांग)बीपीएल श्रेणी में चयनित बच्चों के नामांकन हेतु नामांकन प्रपत्र का वितरण किया गया.वहीं इस बैठक में उपस्थित प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के बच्चों का विद्यालय में दाखिला हेतु नामांकन प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं जिला द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 20.1.25 तक आवेदन पत्र भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद् मनोहरपुर भाग (Ⅰ,)(Ⅱ,)प्रखण्ड प्रमुख,सभी पंचायत समिति सदस्य गण,सभी पंचायत के मुखिया गण,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी समेत कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय के वार्डन-नीलम तिड़ु,वाणीश्री प्रधान, री...

मनोहरपुर-कोयना रेल ब्रिज मेन रेल लाइन कपलिंग पर गाय कि पैर फंसी,मौके पर पहुंची रेल कर्मीयों ने बचाई जान.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर साइडिंग कोयना रेल ब्रिज मेन अप लाइन पोल संख्या 74/1-3 के पास कपलिंग में एक गाय की एक पैर फंस गई. इसकी सूचना स्थानीय पत्रकरों के माध्यम से स्थानीय रेल प्रशासन को दी गई. यह घटना शुक्रवार रात करीब 07 बजे की है. उस वक्त उस पटरी पर अप गीतांजलि ट्रेन का भी समय हो रहा रहा था. तत्काल अप गीतांजलि ट्रेन को डाईवर्ट कर थ्रू उस ट्रेन को गंतब्य के लिए रवाना किया गया.मौके पर मनोहरपुर स्टेशन के प्रभारी एसएम हेमंत कुमार,आरपीएफ़ पुलिस व रेलकर्मी टिम वहाँ पहुँचकर रेल कपलिंग में फंसी गाय के पैर को निकाला. जिसके चलते आधा घंटा रेल यातायात प्रभावित रहा.वहीं गाय के एक पैर रेल कपलिंग में फंसे रहने के चलते एक पैर डैमेज हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों के सूझ बूझ एवं मनोहरपुर रेलवे के अधिकारीयों की टिम के मदद से उस गाय की जान बचाई जा सकी . वहीं रेल प्रशासन गाय मालिक की तलाश कर रही है.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग कमारबेड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित कमारबेड़ा गांव में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक 32 वर्षीय राजू पूर्ति और 29 वर्षीय संजीत नायक दोनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरनापानी के रहनेवाले हैं. घटना को बावत मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एक बाइक पर सवार होकर चिरिया से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान कमारबेड़ा गांव के समीप मार्ग पर अचानक एक बकरी बाइक के आगे आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक राजू पूर्ति का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया गया है.तथा घायल युवक संजीत नायक का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-टिमरा,दूरदूरी के समीप स्क्यूटी से गिरकर, दो युवती घायल.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित टिमरा-दूरदूरी जंगल के समीप स्क्यूटी से गिरने से दो युवती घायल हो गई.घायल दोनों युवती का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया. घायल युवती 17 वर्षीय खुशबू सुंडी एवं 26 वर्षीय अनीता बागे दोनों ही मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइडिंग की रहने वाली है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों युवती स्क्यूटी से टिमरा से मनोहरपुर साइडिंग अपने घर लौट रही थी.इस दौरान स्क्यूटी तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे दोनों युवती घायल हो गई.

मनोहरपुर-नंदपुर सुरीन टोला से गोइलकेरा डेरोवां सड़क निर्माण कार्य में भूमि विवाद को लेकर, ग्रामीण रैयतों का विरोध प्रदर्शन तेज.

Image
मनोहरपुर : पीडब्लूडी विभाग से बन रहे मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत नंदपुर पंचायत के सुरीन टोला से गोइलकेरा प्रखंड के डेरोवाँ तक 24 . 97 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य में भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों रैयतों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के विरोध में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य के दौरान सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिससे कई रैयतों की जमीन जा रही है. जबकि इस बावत ग्रामीणों को औपचारिक सूचना न तो संबंधित विभाग और न ही संवेदक के द्वारा अब तक दी गई है. सड़क निर्माण कार्य को लेकर अपना विरोध जताते हुए मौके पर मौजूद अनिल कुमार महतो, वीरेंद्र महतो समेत अन्य रैयतों ने कहा कि संवेदक द्वारा रैयतों को बिना बताए उनकी जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. किंतु सड़क निर्माण कार्य के पूर्व नियमानुसार ग्राम सभा कर रैयतों की रायशुमारी लेना उचित नहीं समझा गया . चुंकी निर्माण कार्य के पहले उनकी जमीन का अधिग्रहण के एवज में उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए था. लेकिन अब तक न तो कोई बैठक की गई है और ना ही उन्हें मुआ...

मनोहरपुर-बहदा गांव में जंगली हांथी ने युवक को रौंद कर किया गंभीर , वेहतर इलाज हेतु चाईबासा सदर अस्पताल रेफर.

Image
मनोहरपुर : जंगली हांथी के हमले से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बुधवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. यह घटना विती मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे की है. आनंदपुर पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत बहदा गांव के गंजू टोला में एक जंगली दंतैल हाथी के हमले में गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति शंभूनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त वह गांव के एक अन्य चिलम टोला के रहने वाले एक साथी के साथ अपने धान के खेत की तरफ़ जा रहा था. इसी दौरान एक जंगली दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया.हमला होता देख उसका साथी वहां से भागने में सफल रहा. जबकि हाथी ने उसे लात मारकर जमीन पर गिरा दिया. और उसे पैरों से कुचल डाला.जिससे उसकी दांये कमर की हड्डी टूट गई. किसी तरह वह हांथी से बचकर सुरक्षित स्थान पर छुप गया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वालों के साथ गांव वाले ने भी मौके पर पहुंच गए.तथा गंभीर रूप से...

मनोहरपुर-थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण सड़को पर, भाकपा माओवादियों ने लगाए बैनर-पोस्टर..

Image
मनोहरपुर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा विती मंगलवार की देर रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी संख्या में बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया है. उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादियों का 2-8 दिसंबर तक चलने वाले पीएलजीए 24 वां वर्षगांठ क्रांतिकारी सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं संगठन के पूर्वी रीजनल कमान द्वारा जारी बैनर और पोस्टरों में हिंदुत्ववादी पर ज्यादा फोकस किया गया है. इनमें सारंडा कोल्हान समेत विभिन्न वन प्रक्षेत्रों के आदिवासी घरों, स्कूलों को जबरदस्ती कब्जा कर पुलिस और अर्द्ध सैनिक वालों द्वारा स्थापित कैंपों के खिलाफ जनप्रतिरोध आंदोलन को तेज करने, एवं केंद्र के वन संरक्षण कानूनी 20, 22, 23 के खिलाफ तथा जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार कायम करने हेतु जन आंदोलन को निर्माण करने और तेज करने, समान नागरिक संहिता विभिन्न धर्मावलंबियों और राष्ट्रीयताओं पर हिंदुत्ववादी फासीवाद का हमला है. धर्मनिरपेक्ष जनवाद तथा राष्ट्रीयता के आत्मनिर्णय के अधिकार हेतु संघर्ष करने समेत कई तरह की बातों का उल्लेख किया गया है. ये बैनर और पोस्टर...

मनोहरपुर- तड़ित चालक से स्कूल भवन के छत क्षतिग्रस्त, बीडीओ ने जांच के बाद उठाया सवाल.

Image
मनोहरपुर : सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा समेत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में लगे तड़ित चालक से कई स्कूलों की छत पर असर पड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तड़ित चालक लगाने के दौरान उन स्कूलों को चिह्नित किया गया है. कि इन स्कूलों में तड़ित चालक लगाने के दौरान किए गए ड्रिल की वजह से छत क्षतिग्रस्त हुए हैं. विगत दिनों इस संबध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है. जिसमें मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर " द ", प्राथमिक विद्यालय, मकरंडा, प्राथमिक विद्यालय, महुलडीहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानपाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चमगुटू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुआ और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डिंबुली में तड़ित चालक लगाने के दौरान छत को ड्रिल करने के दौरान छत का प्लास्टर उखड़ गया है और छत का ड्रिल वाला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इन स्कूलों के छत में लगाए गए तड़ित चालक के अधिष्ठापन वाली जगह पर सीमेंट से पक्का किया गया है या नहीं, यह जांच का विषय है. क्योंकि डिंबुली स्थित स्कूल की छ...

मनोहरपुर-रेलवे क्रॉसिंग बंद गेट के बंबू को,टेंपो चालक ने किया क्षतिग्रस्त.

Image
टेम्पो सहित चालक को आरपीएफ़ पुलिस ने लिया हिरासत में, सुसंगत धारा में केश दर्ज. मनोहरपुर: आरपीएफ़ पुलिस सोमवार दोपहर करीब 01 बजे मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद गेट को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में टेम्पो सहित चालक को गिरफ़्तार किया है.गिरफ्तार टेम्पो चालक लखीराम मुंडारी पर सुसंगत धारा में केस दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.आरपीएफ़ पुलिस के मुताबिक खाली टेम्पो मनोहरपुर मार्केट से रेलवे क्रॉसिंग के समीप सब्जी मार्केट की ओर जा रहा था. तभी टेम्पो चालक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग गेट के बंबू को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ़ पुलिस उक्त टेम्पो सहित चालक को पकड़कर थाने ले आई है. पुलिस सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का पीएलजीए सप्ताह शुरू,सड़क पर बैनर पोस्टर फेंका.

Image
मनोहरपुर: भाकपा माओवादीयों का पीएलजीए के तहत 24 वीं वर्षगांठ क्रांतिकारी सप्ताह दिनांक 2 दिसंबर दिन सोमवार से शुरू हुई. जोकि 8 दिसंबर तक चलेगा.वहीं पिएलजिए सप्ताह के तहत नक्सलियों ने बैनर पोस्टर फेंक कर ग्रामीणों से उत्साह के साथ सप्ताह मनाने की अपील की है. भाकपा माओवादी संगठनों ने मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत ज़राइकेला थाना क्षेत्र की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के लाइलोर के समीप नक्सली बैनर व दर्जनों पोस्टर फेंका है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस उक्त बैनर और पोस्टर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मनोहृरपुर-रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज नहीं होने से, सड़क पर वाहनो की आवाजाही बाधित.

Image
क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी क़तारो से,सड़क जाम से लोग परेशान. मनोहरपुर: हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल पर स्थित मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से लोगों में भारी नाराज़गी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर रेल पास या फिर ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवाजाही को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर उन मरीजो को परेशानी होती है जिन्हें जल्द ही आपात स्थिति में इलाज की जरूरत पड़ती है. ऐसे में उन मरीज़ों को इलाज के अभाव में जान गंवानी पड़ती है.जिससे स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी नाराज़गी देखीं जा रही हैं. विदित हो की मनोहरपुर रांची एनएव मार्ग को लेकर छोटे बड़े भारी वाहनों की आवाजाही में काफी बढ़ोतरी हुई है. चूँकि इस व्यस्त रेल मार्ग पर हर वक्त रेल यातायात परिचालन के चलते मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर बंद रहता है.जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. व्यस्तम रेल मार्ग होने के चलते मनोहरपुर रेलवे फाटक पर अंडर रेल पास ...