Posts

Showing posts from December, 2024

विधायक जगत माझी एक्शन में, आनंदपुर में सुनी लोगों की समस्याएं.

Image
आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में लगाई जनता दरबार, अधिकारियों को फोन लगा किया ऑन द स्पॉट समाधान. मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी एक्शन में आ गये है. मंगलवार को उन्होंने आनंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया।. इस दौरान दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट समाधान किया. जनता दरबार में प्रखंड, अंचल, वन विभाग, बैंक आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष केवाईसी अपडेट को लंबे समय तक लंबित रखने और पेंशन धारियों के राशि निकासी में बैंककर्मियों द्वारा परेशान करने की समस्याएं बतायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाकर ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और परेशान नहीं करने की हिदायत दी. करीब दो घंटे के अधिक समय तक विधायक कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज से मुलाकात कर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. बीडीओ को विध...

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार देर शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायल दोनों युवकों का डॉक्टरो के देख रेख में इलाज चल रहा है. सड़क दुर्घटना में घायल युवक 21 वर्षीय रामु नायक एवं 16 वर्षीय राहुल नायक दोनों रिश्ता में चाचा भतीजा हैं. और दोनों ही मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथरबासा का रहने वाला है. इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक स्कूटी से अपने गाँव पाथरभासा से ग्राम कमारबेड़ा की ओर जा रहे थे. तभी उनकी स्कूटी डिंबुली व गुचूड़ीह के बीच तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

मनोहरपुर -बेरोजगार युवा संघ उरकिया द्वारा, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर: बेरोजगार युवा संघ उरकिया के तत्वावधान में उरकिया बानटोला मैदान में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि बारंगा पंचायत के उपमुखिया श्यामधन पूर्ति एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड सदस्य लक्ष्मी पूर्ति,आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,श्यामसुंदर पूर्ति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से तीरंदाजी एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण बुजुर्ग महिला, पुरुष समेत बालक,बालिकाओं ने हिस्सा लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्यामधन पूर्ति व वार्ड सदस्य लक्ष्मी पूर्ति के करकमलों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि श्यामधन पूर्ति ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. तथा खेलाड़ियो को खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए. बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने व ...

मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट चालकों को दी कड़ी हिदायत.

Image
मनोहरपुर: जिला पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के निर्देश के आलोक में सोमवार को अपराध एवं सड़क दुर्घटना नियंत्रण को लेकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मनोहरपुर थाने के एसआई राजदेव पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने वाहन जांच अभियान चलाया.मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोयल ब्रिज मनोहरपुर,उन्धन मार्ग सहित कई अन्य जगहों पर वाहनों की जांच की गई. वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई. इस संबंध में जानकारी लेने पर एसआई राजदेव पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेषकर सड़क दुर्घटना रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इस दौरान सभी बाइक एवं अन्य वाहनों की सघन जांच की गई. वाहनों का आवश्यक कागजात, हेलमेट के अलावे डिक्की की तलाशी ली गयी. इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच एवं डिक्की की तलाशी ली गई. वहीं विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एवं बिना हेलमेट वा...

मनोहरपुर-रायकेरा (सनमत) आईटीआई सेंटर में, विधिक जागरूकता शिविर आयोजित.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय प०सिंहभूम, चाईबासा के तत्वाधान में मनोहरपुर PLV टीम के द्वारा सनमत आई टी आई रायकेरा, मनोहरपुर के छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी के माध्यम से पोषक क्षेत्र व आस पास इलाके का भ्रमण किया गया तथा लोगों को विधिक कानूनी सहायता के बारे जागरूक किया गया. वहीं छात्रों को बाल विवाह,बाल-श्रम, शिक्षा का अधिकार , घरेलू हिंसा,मानव तस्करी,डालसा द्वारा प्रदत नि: शुल्क सेवाएं एवं अन्य कानूनी सहायता के बारे जानकारी दी गई.इस अवसर पर पीएलवी टीम के प्रमुख सदस्य अशोक महतों,अनिल महतो एवं रायकेरा आईटीआई सेंटर के प्रभारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

मनोहरपुर-कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम दिवंगत डॉ.मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर : रविवार को मनोहरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई. शोक सभा कार्यकम में शामिल कांग्रेस नेता सुभाष नाग,प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पर कांग्रेस नेता सुभाष नाग ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी विश्व के बड़े अर्थशास्त्री थे उन्होंने हमारे देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में एवं देश की जीडीपी को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है.जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा था.तब उन्होंने हमारे देश को आर्थिक संकट से उबारने का काम किए. साथ ही देश को आर्थिक स्थिति से मजबूत की विशेष कर किसान एवं मध्यम वर्ग को मजबूत करने के लिए देश के अंदर अच्छे योजनाएं दी. उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए वह कम है. उनका जाना देश के लिए काफी नुकसान है. इस सभा में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप. तिला तिर्की, सोमा लुगुन,कुलदीप कांडुलना, लखीराम लकड...

मनोहरपुर-भाजपा मंडल की बैठक संपन्न ,पार्टी संगठन व सदस्यता अभियान को लेकर हुई मंथन.

Image
मनोहरपुर : भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल की बैठक शनिवार को समुदायीक भवन मनोहरपुर बजार में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू उपस्थित थे. बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की के द्वारा किया गया. जिसमें विशेष रूप से पार्टी संगठन एवं महापर्व सदस्यता अभियान पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान को वृहद स्तर पर चलाने के लिए रणनीति व रूपरेखा तैयार किया गया .जिसमें प्रत्येक बुथ से 100 सदस्य बनाए जाने के अलावा कम से कम 50 नए सदस्यों को जोड़ना के लिए दिशा निर्देश दिया गया. वहीं पार्टी सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं को भी सदस्य बनाए जाने पर ज़ोर दिया गया. और नए सदस्यों को टोल फ्री नंबर(8800002024) के माध्यम से मिस कॉल करवा कर सदस्य बनाने के बारे जानकारी दी गई.आज के इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष किशोर डागा,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार लोहार,शिवनाथ महतो,कैलाश गुप्ता,महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा मुंडारी,अमरेश विश्वकर्मा, एस टी मोर्चा प्रदेश मंत्री इंद्...

एस.आर. रुंगटा ग्रुप के संस्थापक स्व. सीताराम रुंगटा की मनाई गई जयंती

Image
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम रुंगटा की जयंती रूंगटा हाउस में शुक्रवार को मनाई गई. इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने सबसे पहले सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद बारी-बारी से सैकड़ों कर्मचारियों समेत पत्रकारों ने भी सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किये गए थे स्व सीताराम रुंगटा:-स्वर्गीय सीता राम रूंगटा "सीता बाबू" के नाम से भी जाने जाते थे. स्व. सीताराम रूंगटा एक सफल उद्योगपति के साथ साथ वे एक समाजसेवी थे. उन्होंने सबके सुख दुख में तथा किसी की शादी हो या अन्य कार्यक्रम हर जगह समय पर पहुंच जाते थे. वे स्काउट गाइड के लगातार 42 सालों तक कमिश्नर रहे. उनको दिल्ली में सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. वे नगर पर्षद के चेयरमैन भी लम्बे समय तक रहे. उनके द्वारा घर घर में शिक्षा का दीप जलाने के लिए स्कूल और कॉलेज भी खोले गए, वह समय के पाबंद थे.स्व सीताराम रुंगटा के मार्ग पर चलकर समाज के हर वर्ग को पहुं...

मनोहरपुर -बॉक्सम यूथ क्लब बरंगा द्वारा , दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन.

Image
मनोहरपुर: बॉक्स्म यूथ क्लब बरंगा के तत्वावधान में बरंगा मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शनिवार को समापन हुआ. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अतिविशिष्ठ अतिथि समाजसेवी दिलीप अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि मुखिया ओनामी कोड़ा उपस्थित थीं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 08 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.फ़ाइनल खेल गोइलकेरा विशाल एस्क्वायर क्रिकेट टिम और मनोहरपुर उंधन एरावत एलेवन टिम के बीच कड़ा मुक़ाबला व रोमांचकपूर्ण रहा. वहीं गोइलकेरा टिम के 133 रन स्कोर लक्ष्य के सामने मनोहरपुर उंधन टिम ने 0 विकेट पर महज़ 101 रन बनाकर 32 रन से पराजित होना पड़ा. तया बॉक्सम यूथ क्लब बरंगा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गोइलकेरा विशाल एस्क्वायर टिम अपने नाम किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता रहे गोइलकेरा विशाल एस्क्वायर क्रिकेट टीम को मुख्य अतिथि रंजित यादव एवं उपविजेता टीम मनोहरपुर उंधन एरावत एलेवन क्लब टीम को अतिविशिष्ठ अतिथि दिलीप अग्रवाल एवं ...

मनोहरपुर-सीओ बालू से लदे दो हाइवा ट्रकों को किया जब्त, कारवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार देर शाम बालू से लदे दो हाइवा ट्रकों को जब्त किया है. बालू लोड दोनों हाइवा ट्रकों को मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर के समीप से जब्त किया गया है. जब्त दोनों हाइवा ट्रक को अग्रेतर कार्रवाई हेतु मनोहरपुर थाना परिसर में लाकर रखा गया है.इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया की जिला प्रशासन अवैध बालू,गिट्टी कारोबार को लेकर सख्त है. इस पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज शुक्रवार देर शाम बालू से लदे दो हाइवा ट्रकों को नंदपुर के पास पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि ज़ब्त दोनों हाइवा ट्रकों के चालको द्वारा बालू का चालान दिखाया है किंतु उस चालान में अंकित सही समय सारणी प्रतीत नहीं होना. जिसके बाद जब्त बालू लदे दोनों हाइवा ट्रकों को मनोहरपुर थाना में लाया गया है. और इस मामले को लेकर जिला खनन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.

मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग ममार के समीप,सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर रेफर.

Image
मनोहरपुर: छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर स्थित ममार गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवती समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों में चिड़िया स्थित अंकुवा निवासी 34 वर्षीय जोलेन गुड़िया,उसकी बहन 16 वर्षीय ग्लोरिया गुड़िया व 14 वर्षीय भतीजी निधि गुड़िया शामिल है.सभी घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया है.वहीं गंभीर रूप से घायल जोलेन गुड़िया को डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनों लोग एक ही बाइक पर चिड़िया अंकुवा से सालाई की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ममार गांव के समीप बाइक के सामने एक बकरी आ गई. उसे बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में तीनों बाइक सवार घायल हो गए. जिससे तीनों के पैर व चेहरे में चोट लगी है. वहीं घायल जोलेन गुड़िया का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.तथा घायल दोनों युवतीयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-शहर में पागल कुत्ते के हमले से आधा दर्जन लोग घायल, दो पागल कुत्ते के आतंक से शहर में मचा दहशत.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर शहर व आस-पास क्षेत्र में दो पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत मचा हुआ है. गुरुवार सुबह शहर के अलग अलग स्थानों में पागल कुत्ते के हमले से 0 5 लोग घायल हुए हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं. एम डी समद-मनोहरपुर,राजाराम महतो-कोलपोटका, मनीष दास लकड़ा-मनोहरपुर,किरण बाला देवी-मनोहरपुर, अमन सिंह -डिम्बुली के पांच लोगों के अलावा दो दिन पूर्व मनोहरपुर सीएचसी में कार्यरत सफाई कर्मचारी राजा कारवा सहित 06 लोग पागल कुत्ते के हमले का शिकार हुए हैं.पहली घटना दो दिन पहले की है. मंगलवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कार्यरत सफाई कर्मी राजा कारवा को अचानक उस पागल कुते ने उस पर हमला कर दिया था. हमले के दौरान उस कुत्ते ने उसकी छाती पर गहरा घाव कर दिया. विदित हो कि तीन दिन के भीतर 06 लोग पागल कुत्ते के शिकार हुए हैं. सभी घायल पीड़ितों का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.वहीं शहर व आस-पास क्षेत्र में इस घटना से राहगिरो समेत स्थानीय लोगों में दहशत मचा हुआ है.

आनंदपुर-भालडुंगरी में एक्साइज विभाग के छापे में , एक दुकान से अवैध देशी शराब जब्त.

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भालडूंगरी चौक के समीप एक दुकान में गुरुवार को एक्साइज विभाग के द्वारा छापामारी की गई. जिसमे करीब 06 पीस अवैध देशी शराब जब्त किया गया है. मौके से दूकान संचालक फरार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक़ एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में विभाग के अधिकारीयों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. इस सम्बन्ध में.उन्होंने बताया की अवैध शराब बिक्री कारोबारियों पर विभाग सख्त है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा की विभाग के द्वारा फरार दूकानदार पर मामला दर्ज कराया जा रहा है. वहीं छापेमारी के बाद एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने मनोहरपुर स्थित सरकारी दूकान का भी निरिक्षण किया. और दुकान पर रखे स्टॉक का भी मिलान किया गया.साथ ही उक्त दूकानदारों को विभागीय कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

जगन्नाथपुर-बड़ानंदा गले में ट्यूमर से पीड़ित कृष्णा लागुरी के मदद हेतु, विधायक सोनाराम सिंकू ने बढ़ाया हांथ.

Image
मनोहरपुर/ जगन्नपुर: पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ानंदा लोवापी के रहने वाले गले के टयूमर से परेशान पीड़ित कृष्णा लागूरी को वेहतर इलाज हेतु गुरुवार को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है. विदित हो की कृष्णा लागुरी पिछले 06 माह से गले में टयूमर होने के वजह से परेशान रह रहा था. आर्थिक तंगी के अभाव के कारण उसने अपना ईलाज नहीं करवा पा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने उसके मदद के लिए आगे आए. और उनके प्रयास से जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है. उन्होंने पीड़ित कृष्णा लागुरी को इलाज हेतु आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं पीड़ित कृष्णा लागुरी को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजने के लिए मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शाहरूख अली,मथुरा लगुरी, सरफराज आलम, जामदार लगूरी, रंजीत गगराई, रौशन पान, आफताब आलम आदि ने अपना अहम योगदान दिया है.

बढ़ती ठंड को लेकर कामगार कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष सूरज मुखी ने जरुरत मंदो के बिच बाँटे कंबल, किये छेत्र का भर्मण

Image
मनोहरपुर/जैन्तगड : क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को लेकर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी   प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस श्री शैलेश पांडे जी सह माननीय विधायक सोनाराम सिंकू जी के निर्देश पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष असंगठित कामगार सह प्रदेश सचिव अखिल भारतीय अनुसूचित जाति मूल निवासी संघ सूरज मुखी जी के नेतृत्व मे  जैन्तगड क्षेत्र के गुट्टू साईं कलंदी टोला,खुंटिया पदा दास टोला, माकीड़िया साईं कलंदी टोला, दल्पोंसी नायक टोला, बांस्कटा नायक टोला, रंगमंठिया नायक टोला मे जरूरतमंदों के बीच 300 कंबल वितरण किया गया. साथ ही लोकसभा विधानसभा चुनाव मे क्षेत्र के जनता के द्वारा किये गए जनहित मांगो को लेकर जैसे पानी की समस्या, दलपोसी, रांगामाठिया मकड़िया साईं मे एक भी अबुवा आवास का किसी भी लाभुक को योजनाओं का लाभ नहीं मिलना, जरुरत मंद मैयाओं सम्मानित बुजुर्गो को बंद पेंशन को पुनः चालू करना मुख्य मंत्री रोजगार श्रुजन योजनाओं, बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की ओर प्रेरित करना जैसी मुद्दाओ पर विचार विमर्स हुवा. आश्चर्य तो तब हुवा, जहाँ राज्य सरकार ...

मनोहरपुर-रिलाइंस पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: बुधवार रात मनोहरपुर मुख्य मार्ग स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उस व्यक्ति का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया हैं. गंभीर रूप से घायल 48 वर्षीय जोगेश्वर बंदा मनोहरपुर रेलवे क्रेज विभाग का कर्मचारी हैं और मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाघरा का रहनेवाला हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक गोपीपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता देखकर वह देर शाम अपने बाइक से घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक बुलेट बाइक के चपेट में आने से बाईक सवार रेल कर्मी जोगेश्वर बंदा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई हैं. जबकि अज्ञात बुलेट बाइक सवार युवकों ने बाइक सवार रेल कर्मी को टक्कर मारने के बाद मौके से फ़रार हो गया .

मनोहरपुर-छोटानागरा हेल्थ सेंटर को विधायक निधि से जल्द मिलेगा एम्बुलेंस:-विधायक सोनाराम सिंकू .

Image
मनोहरपुर : जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र से दूसरी बार नव निर्वाचित विधायक सोनाराम सिंकु बुधवार को अपने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा पंचायत का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग बैठक कर क्षेत्र की जन समस्याओं समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिसमे बुनियादी सुविधा शिक्षा,स्वास्थ्य व पेयजल समस्याओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सेवा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.हर एक गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा. उन्होंने सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा पंचायत में ग्रामीणों के वेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे संकल्पित हैं. तथा वे आज विधायक निधि से एक एंबुलेंस जल्द देने की घोषणा की. इसके अलावा मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंतर्गत झारखंड ओडिसा को जोड़ने वाली धानापाली गाँव स्थित क्षतिग्रस्त कोयल ब्रिज के जगह नई ब्रिज के निर्माण को लेकर कहा की इस सम्बंध में राज्य के सीएम व संबंधित विभाग के मंत्री से वार्ता हुई ह...

मनोहरपुर-गोपीपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम गोपीपुर में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ.समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु एवं अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो उपस्थित थे. वहीं ग्राम विकास समिति गोपीपुर के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का मुख्य अतिथि एवं सभी आमंत्रित अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं खेल के मैदान का निरीक्षण कर समापन खेल समारोह का शुभारंभ किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि व आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता खेलाड़ी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित खेलप्रेणीयों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकू ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. औ...

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सींकू का.मनोहरपुर उंधन चौक में हुआ भव्य स्वागत

Image
मनोहरपुर-उंधन चौक पहुंचने के क्रम में शहीद स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.व श्रद्धांजलि. मनोहरपुर : जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सोनाराम सींकू बुधवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा पंचायत का दौरा किया. दूसरी बार विधायक बनने पर सोनाराम सिंकु का पहली बार मनोहरपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्हें पुष्पगुच्छ देकर पार्टी कार्यकताओं समेत स्थानीय लोगों ने सम्मानित करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया. वहीं विधायक सोनाराम सिंकू ने सभी को क्रिसमस व आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोनाराम सिंकू ग्राम विकास समिति के द्वारा गोपीपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए.  वहीं गोपीपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में जाने के पूर्व  विधायक सोनाराम सींकू ने मनोहरपुर उंधन चौक के समीप शहीद स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर उनकी जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिमा पर माल्य...

मनोहरपुर-गुदड़ी के गीतीलउली गांव में जंगली हांथी ने बुजुर्ग महिला को रौंद कर मार डाला,वनविभाग द्वारा परिजनों को दी नगद 20 हज़ार राशि की मदद .

Image
मनोहरपुर : मंगलवार सुबह जंगली हांथी के हमले से पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के गीतीलउली गांव में एक बुजुर्ग महिला बुधनी सुलंकी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह महिला अपने घर से बाहर निकली थी. तभी एक जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई. विदित हो की पोड़ाहाट फॉरेस्ट रेंज में एक पखवाड़ा के भीतर जंगली हांथी के शिकार का यह तीसरा मामला सामने आया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों को तत्काल 20,000/- बीस हज़ार नगद सहायता राशि दी गई है.

मनोहरपुर-डीएवी स्कूल चिड़िया में,नववर्ष के स्वागत व पुराने वर्ष 2024 की विदाई देते हुए बच्चों ने किया हवनपूजन.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल एमओएम चिड़िया में आने वाले नूतन वर्ष के स्वागत तथा पुराने वर्ष 2024 को विदाई देते हुए तथा कक्षा दशम बच्चों ने जन कल्याण हेतु हवन पूजन किया. वहीं बच्चों ने मौके पर स्वामी दयानन्द के पदचिन्हों पर चल भारतीय संस्कृति,राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक मूल्यों पर आधारित देश को मजबूत करने की शपथ ली.डीएवी चिड़िया के प्राचार्य शिव नारायण सिंह व शिक्षकों की उपस्थिति में हवन पूजन का आयोजन किया गया. प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को बताया कि पुराने जमाने में ऋषि मुनियों के द्वारा हवन की जाती थी. हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचालन होता है. वरिष्ठ हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह,संस्कृत शिक्षक सन्दीप चक्रवर्ती, श्रवण कुमार पाण्डेय, संतोष कु पाठक, समीर प्रधान, वर्षा विश्वकर्मा राकेश कु मिश्रा व अन्य कई हवन मे शामिल दिखे. कक्षा दशम के बच्चों में मोहित हरलालका, निहाल दास संगीता ओरांव, अर्चना मालवा, अराध्या पाठक, कृतिका साहू,आकांक्षा कुमारी, सौर्या राज एवं राज आर्यन खासतौर से शामिल थे.

मनोहरपुर- चिड़िया (सेल) डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय गणितज्ञ, श्रीनिवास रामानुजन को उनकी अद्वितीय गणितीय प्रतिभा के लिए किया याद.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर (सेल) चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई. वहीं स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुई. जिसमें स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है की भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी अद्वितीय गणितीय प्रतिभा के लिए याद किया गया. जिसे उन्होंने काफी हद तक खुद ही विकसित किया था. आम तौर पर दुनिया के लिए वे अज्ञात थे, लेकिन गणितज्ञों ने उन्हें एक असाधारण प्रतिभा के रूप में याद किया. मैथेमेटिक्स डे के अवसर पर छात्रों में ईशान शाह, सनत दास, इच्छा पांडे,आयुष सिंह,आदित्य प्रेयस मनप्रीत भाटिया एवं आराध्या पाठक ने विभिन्न प्रकार प्रोजेक्ट गणित आधारित बनाए . प्राचार्य शिव नारायण सिंह बिहार के चर्चित गणितज्ञ,वशिष्ट नारायण की चर्चा की तथा बताया कि उनकी प्रतिभा में गणित के क्षेत्र में अद्धितीय रही. बच्चों के गणित में बनाए प्रोजेक्ट की साराहना कर उन्हे प्रार्थाना सभा में पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में आयोजन आशीष कुमार झा, ललित महतो, वर्षा विश...

मनोहरपुर-बरंगा हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, शिक्षा का अधिकार. कल्याणकारी योजना समेत कानूनी के प्रति बच्चों को दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में मनोहरपुर PLV टीम के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारंगा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच(DLSA) के बारे पूरी जानकारी दी गई. जैसे निशुल्क सेवाओ,बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, डायन प्रथा,शिक्षा का अधिकार, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं समेत विधिक कानूनी प्रक्रिया के बारे जानकारो दी गई.

मनोहरपुर: कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता दिवंगत भोला चौधरी की द्वितीय पुण्य तिथि पर, श्रद्धांजलि सभा आयोजित.

Image
मनोहरपुर: कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता दिवंगत भोला चौधरी की द्वितीय पुण्य तिथि पर मंगलवार को मनोहरपुर बीस खोली स्थित उनके पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर स्व.भोला चौधरी की तस्वीर पर उनकी धर्मपत्नी साम्राजी देवी परिजनों एवं कांग्रेस के नेताओं समेत आमन्त्रित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण कुमार नाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस नेता स्व.भोला चौधरी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे. वे कांग्रेस पार्टी संगठन कार्य में एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते थे. साथ ही सभीके बीच वे मृदभाषी व सरल स्वभाव एवं एक आदर्श समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा राजनीतिक संबद्ध तीन दशक पुराना रहा है.उसने इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के संगठन को संगठित करने के साथ साथ समाज को दिशा देने की अलख जगाई. उनके द्वारा किये गए समाजहीत में कार्य सराहनीय व अहम योगदान रहा है.उनके पुत्र शिवशंकर यादव व राज यादव ने बताया कि ...

मनोहरपुर-उरकिया में विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रभात फेरी आयोजित,संविधान के प्रति लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरकिया में मनोहरपुर PLV टीम के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाऐं के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. तथा लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं प्रभात फेरी के दौरान नारे लगाते हुए बच्चों ने कहा संविधान हमारी शान है, एकता ही पहचान है "" एवं ""संविधान पर रखो आस्था, मत चुनो गलत रास्ता"" आदि नारों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं , छात्र -छात्राओं के साथ पूरे गांव का प्रभात फेरी भ्रमण किया गया. साथ ही संविधान की और विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे आम लोगों को जानकारी दी गई.

मनोहरपुर-संत अगस्तीन हाई स्कूल परिसर में,ख्रिस्त जयंती सह मिलन समारोह आयोजित.

Image
मनोहरपुर: ख्रीस्त जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को मनोहरपुर के संत अगस्तिन हाई स्कूल परिसर में आयोजन किया गया.जिसमें सीएनआइ चर्च के अनुयायियों समेत स्कूली बच्चे शामिल हुए.मिलन समारोह का शुभारंभ आरम्भिक प्रार्थना एवं दीपप्रज्वलीत कर पुरोहित एंजेल कंडूलना,सचिव अरुण कुमार नाग,पूर्व एचएम लिली देमता एवं स्कूल के एचएम संजय डुंगडुंग ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर उपस्थित आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण स्कूल के एचएम संजय डूंगडुंग एवं स्वागत नृत्य स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया.इस मौके पर सीएनआई चर्च के फादर एंजेल कंडूलना के द्वारा बाइबल पाठ किया गया.साथ ही प्रभु ईशामसीह का आशीर्वचन संदेश सुनाया ..क्रिसमस देता है आनंद और प्रेम का संदेश:-फ़ादर एंजेल कंडूलना ने अपने संदेश में कहा कि, परम पिता परमेश्वर हमारे साथ है.ईश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं है.इसलिए परम पिता परमेश्वर ने कहा सबके साथ प्रेम करो. विश्व के सभी लोगों के लिए ईश्वर का प्रेम समान है.क्रिसमस का त्योहार हमारे लिए आनंद का संदेश है.यह समय खुशी, आनंद; प्रेम का है. हम यदि गरीबों की मदद, दुखियों की मदद करते हैं तो...

ईश्वर पाठक +2 उच्च विद्यालय, मनोहरपुर का वार्षिक उत्सव समारोह आयोजीत.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे. विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का प्रधानाध्यापिका संध्या सुरेन, द्वारा पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य,गीत एवं शिक्षाप्रद एकांकी नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.विद्यालय के प्रधान शिक्षिका संध्या सुरेन ने छात्र-छात्राओ को हौसला अफजाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामनायें दी. वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति ,मैट्रिक एवं इंटर टॉपर मेधावी छात्र.एवं राष्ट्रीय व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया. वहीं...

मनोहरपुर-मीनाबाजार फॉरेस्ट नाका के समीप मिला संदिग्ध बमनुमा डब्बा. पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर-जराइकेला थाना सीमान क्षेत्र अंतर्गत मिना बाजार फारेस्ट चेक नाका के समीप सोमवार सुबह एक तार लपेटा हुआ संदिग्ध बमनुमा एक डब्बा मिलने से स्थानीय लोगों में अफरा तफ़री मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर के डीएसपी जयदीप लकड़ा, सीआरपीएफ 134 के द्वितीय कमान अधिकारी दिपेन्द्र कुमार,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार,एसआइ मयंक प्रसाद दल बल सहित मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.वहीं इस घटना को लेकर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया की उक्त घटना स्थल पर तार लपेटे हुए एम डब्बा मिला है, जिसकी जाँच पड़ताल की जा रही है.

मनोहरपुर-सारंडा पीड़ के संथाली समुदायों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: रविवार को सारंडा पीड़ के व मौजा के संथाली समुदायों के बीच मांझी परगाना,जोगमांझी , गोडत, नायके एवं ग्रामीणों का एक विशेष बैठक सारंडा पीड़ परगाना रुईदास सोरेन की अध्यक्षता में किया गया. इस में विशेष रूप से वर्ष 1925 में ओतगुरू गोमके राघुनाथ मुर्मू के द्वारा ओलचीकि लिपि के अविष्कार के बारे चर्चा किया गया.जिसको भारत सरकार द्वारा सालखन मुर्मू की प्रयास से 22 दिसम्बर 2003 को 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया. जिससे आज हम सभी अपनी हासा भाषा की जितपर माहा के रूप में मनाया गया एवं अपने वीर शहीदों को याद किया गया .जिसमें तिलका माझी, सिद्ध-कान्हू, फूलो- झानो, चांद-भैख आदि सपूतों की अमर कथाओ से समुदाय को जागृत किया गया.तथा भविष्य में उनके सपनों को साकार करने अर्थात जल, जंगल, जमीन का संरक्षण करने का संकल्प लिया गया. बैठक के अंत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी को अपने दस्तावेजों को बनाकर रखने की सलाह दी गई.

मनोहरपुर- रेंगाड़बेड़ा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर : रेंगाड़बेड़ा स्थित लैम्पस कार्यालय में रविवार को धान अधिप्राप्ति (क्रय) केंद्र का उद्घाटन हुआ. मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही विधायक की उपस्थिति में केंद्र में धान क्रय की शुरूआत हुई.विधायक ने कहा कि केंद्र का उद्घाटन होने से यहां सरकारी दर पर धान बेचने में किसानों को सुविधा होगी. विधायक ने अधिकारियों से कहा किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखे. साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के लिए अधिक से अधिक सरकारी सुविधा उपलब्ध कराए. उन्होंने विशेषकर किसान भाइयों से बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होकर केंद्र में ही धान बेचने की अपील की. इसके पूर्व विधायक जगत मांझी का ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया. बता दें कि किसानों से सरकारी मूल्य 2400 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगी. वहीं रेंगाड़बेड़ा लैम्पस को पैंतीस हज़ार (35000)क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. तथा कुल 615 पंजीकृत किसान है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज , जिप सदस्य जयप्रकाश महतो...

नव निर्वाचित विधायक जगत माझी का. मनोहरपुर उंधन चौक में हुआ भव्य स्वागत

Image
मनोहरपुर पहुंचने के क्रम में शहीद स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण. मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी का रविवार को पहली बार मनोहरपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया. वहीं विधायक जगत मांझी ने सभी को क्रिसमस व आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधायक जगत मांझी ने मनोहरपुर उंधन चौक के समीप शहीद स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक,बंधना उरांव,अजहर अली.मो.उमर,बहादुर मुर्मू, ओमकार महतो बिट्टू, संतोष पांडे,सुरेश बेसरा सहित पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

आनंदपुर वन विश्रामागार में विधायक जगत मांझी का हुआ स्वागत, लाभुकों के बीच बांटी जनोपयोगी सामग्री.

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर वन विश्रामागार में रविवार को मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी के सम्मान में आनंदपुर(पोड़ाहाट) रेंज वन विभाग के द्वारा स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा विधायक जगत मांझी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान वन विभाग के द्वारा जनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया. वहीं विधायक जगत मांझी के द्वारा ग्रामीण लाभुकों के बीच विभिन्न जनोपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया.जिसमें उन लाभुकों अनाज रखने के लिए 8 बड़ी कनस्तर,टॉर्च 20 नग, महुआ नेट 3 नग आदि सामग्री दी गई. इस मौके पर मुख्य रूप से डीएफ़ोओ नितेश कुमार,आरएफ़ो शंकर भगत,फॉरेस्टर एफ़ आर महतो,फ़ॉरेस्ट गार्ड विशाल सिंह,माखन लाल टुडू,पवन सरदार,दीपक गोप,अभिलाष कर एवं आनंदपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कच्छप.पिंटू जैन,प्रश्नो सिंहदेव आदि सहित स्थानीय ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.

क्रिसमस को लेकर सजा बाजार, इसाईं समुदायों में दिखी उत्साह.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड में क्रिसमस को लेकर इसाई समुदाय के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. गिरजाघरों को रंग रोगन व रंग बिरंगी रोशनी के अलावा आकर्षक ढंग से सजाया गया है .वहीं ईसाई धर्मावलंबियों ने भी अपने घरों पर क्रिसमस ट्री एवं स्टार लगाने शुरू कर दिये हैं. साथ ही क्रिसमस के उपलक्ष्य पर क्रिसमस गैदरिंग घरों में अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही है. क्रिसमस को लेकर मनोहरपुर के बाजार में भी क्रिसमस की रौनक बढ़ गई है. दुकानों में सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, सजावटी सामान और दुकानों में उपलब्ध क्रिसमस सामग्री. उपहार आदि सजने लगे हैं. क्रिसमस ट्री से लेकर जिंगल बेल तक की ढेर सारी वेरायटी बाजार में हैं. सांता क्लॉज की कैप और सांता ड्रेस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाजार में खास प्रकार की क्रिसमस बेल आयी है. यह बेल एक सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक मिल रही है. लाइटिंग स्टार की मांगें काफी बढ़ गई हैं.ः-आज रविवार होने के कारण गिरजाघरों में हो रही प्रार्थना सभा में ईसाई समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान गिरजाघरों में भ...

मनोहरपुर:आदिवासी कुड़मी संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व.नकुलचंद्र महतो की द्वितीय पुण्य तिथि पर, श्रद्धांजलि सभा आयोजित.

Image
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़मी समाज के संस्थापक सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष नकुलचंद्र महतो की द्वितीय पुण्य तिथि पर शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत ढिपा पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव बड़पोष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर स्व.नकुलचंद्र महतो के आदमक़द प्रतिमा पर स्व.नकुलचंद्र महतो की धर्मपत्नी ननिका महतो,परिजनों समेत आमन्त्रित गणमान्य लोगों के उपस्थिति में माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व.नकुलचंद्र महतो मृदभाषी व सरल स्वभाव एवं एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे.उनके साथ हमारा राजनीतिक संबद्ध तीन दशक पुराना रहा है.उसने आदिवासी कुड़मी समाज की नींव रखी थी.तथा समाज को संगठित करने के साथ साथ समाज को दिशा देने की अलख जगाई. उनके द्वारा किये गए समाजहीत में कार्य सराहनीय योगदान रहा है.उनके ज्येष्ठ पुत्र सुमित महतो ने बताया कि विगत 21 दिसंबर 2022 में उनका 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.वहीं उनके द्वितीय पुण्य तिथि कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने उन...

मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया दोपहिया वाहन जांच अभियान, बिना हेल्मेट बाइक चालकों को दी कड़ी हिदायत.

Image
दो दर्जनों से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का कटा चालान. मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस के द्वारा शनिवार को सड़क दुर्घटना नियंत्रण को लेकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मनोहरपुर एसडीपीओ जगदीप लकड़ा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा के नेतृत्व में मनोहरपुर थाना पुलिस बल के जवान के साथ दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया.मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामधनी चौक,सब्जी मार्केट मनोहरपुर,उन्धन मार्ग सहित कई अन्य जगहों पर दोपहिया वाहनों की जांच की गई. वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई. साथ ही ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले दो दर्जनों से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया. इस संबंध में मनोहरपुर के एसडीपीओ जगदीप लकड़ा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर विशेषकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर इसके आलोक में दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक पुलिस द्वारा नियमित...

नेशनल स्पोर्ट्स के विजेता को डीएवी चिड़िया में सम्मानित किया गया.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबंद्ध चिड़िया माइंस, के नेशनल स्पोर्ट्स में अपने उम्दा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले छात्रों को स्कूल के प्रार्थना सभा में, स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया. स्कूल के प्राचार्य शिवनारायण सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में बच्चों ने आधा दर्जन से भी मेडल हासिल करअपनी पहचान बनाई है . डीएवी राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय स्तर कराटे मे राखी श्री स्वर्ण पदक एवं तृप्ति सेनापति रजत पदक प्राप्त की है. फ़ुटबॉलर लड़कियाँ मे नेहा बानरा- सिल्वर मेडल,अंशू माला - सिल्वर मेडल,पीश्रुति रजत पदक ,सालु सुहाना रजत पदक,प्रगति मुखी रजत पदक प्राप्त की है. दूसरी ओर तीरंदाजी में दिव्यांशी समद-2 स्वर्ण एवं 2 रजत प्राची नाग- 3 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक हासिल की है. डीएवी चिड़िया की तीरंदाजी सर्वविजेता अंडर-17 लड़कियाँ रही है।स्कूल के प्राचार्य शिवनारायण सिंह ने बताया कि बच्चों का उम्दा प्रदर्शन सराहनीय है।बच्चों की सफलता का श्रेय उन्होंने स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया है.

मनोहरपुर-चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल में,मैथमेटिक्स, बिस्कुट रेस एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित.

Image
सफलता स्मार्ट आदतों, दृढ़ निश्चयी भावना और ढेर सारी किस्मत के संयोजन से मिलती है -प्राचार्य शिव नारायण सिंह. मनोहरपुर : चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता मे मैथमेटिक्स डे के उपलक्ष्य मे मैथमेटिक्स रेस,बिस्कुट रेस एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें कक्षा द्वितीय से कक्षा पांच के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन किया. कक्षा 4 के बच्चों में प्रथम आयुष महतो, द्वितीय रिजा कुमारी तथा आकांशा जामुदा रही। कक्षा तृतीय के बच्चों में प्रथम युवराज द्वितीय नंदनी तथा तृतीय एच डी आदित्य उराँव रहा.कक्षा 2 के बच्चों में प्रथम अनुज, द्वितीय देबोलिना एवं तृतीय समृद्धि रही.दूसरे चरण में वरीय कक्षाओं के बच्चों का अन्तसदनसीय क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसमें प्रथम दयानन्द सदन , द्वितीय विवेकानन्द सदन एवं तृतीय महात्मा हंस राज सदन रहा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने कहा कि बच्‍चों की पर्सनल ग्रोथ और भविष्‍य में उनके सफल होने के लिए मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्‍स होना बहुत जरूरी है. उन्हो...

जिला कामगार कांग्रेस ने अमित साह का किया विरोध प्रदर्शन, माँगा स्तीफा

Image
मनोहरपुर : राष्ट्रीय महासचिव सचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस डॉ उदित राज जी, प्रदेश अध्यक्ष कामगार कांग्रेस श्शैलेश पांडे जी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला असंगठित कामगार कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष सूरज मुखी जी के नेतृत्व मे राहुल गांधी पर गलत मुकदमा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अमित शाह इस्तीफा दो,का नारा लगाया गया . इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कामगार राज बेहरा, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष कामगार आनंद करुवा, जिला सचिव कामगार सारुख अली क्रांति तिरया, फारुख, सावंत बोबोंगा महिला मोर्चा कांग्रेस से श्रीमती परिता पूर्ति,श्रीमती बेलमती बोबोंगा, आशा बोबोंगा एवं अन्य उपस्थित थे.

मनोहरपुर- कल्याण विभाग द्वारा सारंडा समेत प्रखंड के 09 स्कूलों के कुल 400 बच्चों के बीच किया गया साइकिल का वितरण.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के परिसर में कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया. इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत कुल 09 स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच 400 साइकिलों का वितरण किया गया. वहीं कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल मिलने से बच्चे काफी खुश नज़र आए. साइकिल का वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा के अलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखींद्र सोरेन आदि के मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने साइकिल आपूर्तिकर्ता के सुपरभाईजर को साइकिलों में व्याप्त खामियों को तत्काल दूर करने के बाद ही स्कूलों के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण करने का दिशा निर्देश दिया. ताकि बच्चों को साइकिल से स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो सके. साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के प्रधानाचार्य वनितेश झा, प्राचार्य निर्मल महतो,शिक्षा विभाग की लक्ष्मी महतो के अलावा अन्य स्कूलों के शिक्षक,शिक्ष...

मनोहरपुर-बड़पोस में 21 दिसंबर को स्व.नकुल चंद्र महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : स्व.नकुल चंद्र महतो आदिवासी कुड़मी समाज के पूर्व ज़िलाध्यक्ष की द्वितीय पुण्यतिथि दिनांक 21 दिसंबर दिन शनिवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक आवास बड़पोस में मनाई जाएगी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा समारोह का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र सुमित महतो ने दी. उन्होंने इस अवसर पर अपने सभी परिजनों समेत इष्ट मित्रों को सादर आमंत्रित करते हुए पधारने की अपील की है.

मनोहरपुर-धानापाली मुख्य मार्ग गोपीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की गंभीर रूप से घायल.

Image
मनोहरपुर: गुरुवार सुबह मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित गोपीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उस युवक का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर के लिए राउरकेला रेफर कर दिया हैं. घायल युवक 17 वर्षीय सचिन तुरी बिश्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूलत्ता के रहनेवाला हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से अपनी मामी को छोड़ने के लिए दिरिपशिला गांव आया था. मामी को छोड़ने के बाद अपने गांव भालूलत्ता लौट रहा था.तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंपर भेन के चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अज्ञात कैंपर भेन के चालक बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद मौके से फ़रार हो गया .