विधायक जगत माझी एक्शन में, आनंदपुर में सुनी लोगों की समस्याएं.
आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में लगाई जनता दरबार, अधिकारियों को फोन लगा किया ऑन द स्पॉट समाधान. मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी एक्शन में आ गये है. मंगलवार को उन्होंने आनंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया।. इस दौरान दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट समाधान किया. जनता दरबार में प्रखंड, अंचल, वन विभाग, बैंक आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष केवाईसी अपडेट को लंबे समय तक लंबित रखने और पेंशन धारियों के राशि निकासी में बैंककर्मियों द्वारा परेशान करने की समस्याएं बतायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाकर ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और परेशान नहीं करने की हिदायत दी. करीब दो घंटे के अधिक समय तक विधायक कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज से मुलाकात कर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. बीडीओ को विध...