Posts

Showing posts from July, 2022

मनोहरपुर-यदी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराएगी,मीनाबाज़ार गेंडूम पोंगा जंक्सन सड़क में,एनएसपींएल ठेका कंपनी को ट्रांसपोर्टिंग करने नहीं देगी ग्रामीण. सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध में ग्रामीनो ने संघर्ष समिति का किया गठन.

Image
 मनोहरपुर. ग्रामीनो को बिना विश्वास में लिए मनोहरपुर आयरन ओर(सेल) चिरिया धोबिल मायंस से एनएसपीएल ठेका कंपनी को मीनाबाज़ार से गेंडूम पोंगा जंक्सन मार्ग से भारी वाहन चलने को लेकर ग्रामीण बिरोध करेगी.इस संबध में रविवार को ग्राम मुंडा रामचंद्र हेम्ब्रोम कि अध्यक्षता में बैठक हुई.सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि सेल व ठेका प्रबंधन जब तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा का भरोसा नहीं देती है.ग्रामीण,सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध में आवाज़ बुलंद करेगी.बैठक में प्रभावित गाँवों कि विकास के लिए स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष समिति का गठन किया गया.सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजा सुरिन,उपाध्यक्ष तारा सोय,सचिव जयसिंह सोय.सह सचिव तिम्बू धनवार,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सोय,उपकोषाध्यक्ष गौरी देवी,एवं संयोजक शंकर सिंह मुंडारी को बनाया गया.इस बैठक में सैकड़ों कि संख्या में प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण महिलायें,पुरुष एवं युवक उपस्थित थे.

आनंदपुर-क्षत्रिय समाज द्वारा समाज के मेधावी एवं मैट्रिक,इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित.

Image
फ़ोटो सम्मान समारोह में उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोग  मनोहरपुरः रविवार को आनंदपुर में मनोहरपुर आनंदपुर इकाई के सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा कि ओर से समाज के मेधावी ,मैट्रिक, इंटर एंव स्नातक के छात्रों को सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घघाटन मनोहरपुर आनंदपुर इकाई के सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष प्रताप रूद्र सिंहदेव जी ने महाराजा अर्जुन सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्योलित कर किया.इसके पश्चात समाज के पदेन वक्ता सचिव अश्वनी बघेल, संतोष सिंहदेव समेत अन्य वक्ताओं ने बारी-बारी से परीक्षा में उतीर्ण हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कैरियर कांउसिलग पर ध्यान देने की बात कही.इस दौरान अश्वनी बघेल ने कहा कि आज समाज के कई ऐसे लोग है जो केंद्र में किसी ना किसी मंत्री पद में स्थापित है, एक समय था जब भारत में क्षत्रिय समाज के 90 सांसद हुआ करते थे.उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया.इसी बीच इंटर कला संकाय विषय में जिला टॉपर आरटीसी की इंटर कॉलेज की छात्रा कशिश सिंहदेव के पिता सूर्य प्रताप सिंहदेव को समाज के लोगों द्वा...

पोसैता-डेरोवॉ जीएम नाला रेल ब्रिज से गिरने से एक कांवरिया की मौत, मृतक मनोहरपुर का रहनेवाला.

Image
मनोहरपुरः महादेवसाल बाबा धाम जाने के दौरान पोसैता डेरोंवॉ जीएम नाला रेल ब्रिज पार करने के दौरान जलाभिषेक के लिए जा रहे के युवक कि रेल पुल से गिरने से एक कांवड़िया युवक कि मौत हो गई.मृतक मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बीस खोली का रहने वाला है,मृतक युवक का नाम बब्लू गोप है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मृतक राउरकेला वेदव्यास उड़ीसा संगम से जल लेकर अपने साथियों के साथ गोइलकेरा स्थित बाबा महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर आ रहा था.इसी दौरान रविवार सुबह 9 बजे जब बब्लू गोप हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के पोसैता और डेरोवॉ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पुलिया जीएम नाला पार कर रहा था.तभी चक्कर आ जाने से पुल से नीचे गिर गया.और नीचे गिरने के दौरान युवक पानी में गिरने के वजाय एक भारी भरकम चट्टान पर गिर गया.जिससे युवक कि मौत घटना स्थल पर हो गई.घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया.वहीं पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक युवक के साथियों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.

मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा हतनाबुरू-मरंगपोंगा क्षतिग्रस्त पुलीया का शीघ्र निर्माण हों. मुखिया-श्री बारला.

Image
मनोहरपुरः प्रखण्ड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित अति दुर्गम क्षेत्र दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरंगपोंगा मार्ग के बीच जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुलीया का निर्माण कराया जा रहा है.चूँकि उक्त पुलीया निर्माण के लिए बिगत अप्रैल माह में ही सिर्फ़ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है .जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीनो का आवागमन बाधित हो रहा है.पुलीया निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन वर्षात के चलते मार्ग किचड़मय हो गया है.चूँकि उसी पुलीया से होकर ही सारंडा के सात गाँवो के लोग अपने दिनचर्या के कामों के लिए छोटानागरा, मनोहरपुर,किरिबुरु,जामदा,बड़बील चक्रधरपुर व चाईबासा ज़िला मुख्यालय के लिए आना जाना करते है.जिससे वर्षात के दौरान उस पुलीया से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आम लोगों व सरकारी कर्मचारियों को आना जाना मुश्किल हो गया है.वहीं सारंडा क्षेत्र दिघा पंचायत के मुखिया यग्नेशबारला ने संबंधित विभाग से अतिशीघ्र उक्त पुलीया का निर्माण कराने कि मांग किया है.साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी उक्त पुलीया का अतिशीघ्र निर्माण कराने की गुहार लगाई है.ताकी उस पुलीया से होकर आम लोगों व स्कूली बच्चों का आना जा...

lमनोहरपुर-आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव पर,रेल सुरक्षा बल के जवानो ने रेल यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया.

Image
मनोहरपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल के तत्वाधान में आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल आपुर्ती का बीड़ा उठाया.मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में कैंप लगाकर रेल सुरक्षा बल के जवानो ने रेल यात्रियों को आरओ मिनरल वाटर कि आपुर्ती कराया.वहीं इस अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल के जवानो ने रेल परिसर व आस पास क्षेत्र कि साफ़-सफ़ाई एवं वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों को वनपर्यावरण के प्रती जागरूक करने का भी काम कर रही है.इस मौक्के पर मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया,की आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ती,साफ़-सफ़ाई एवं वृक्षारोपण अभियान चला रही है.उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 15 अग़स्त तक 500 फलदार एवं छायादार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.वहीं इस अभियान में मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल के एसआइ अश्मित वर्मा,एसआइ आर.के रौशन,एसआइ बी.के सिंह,एएसआइ ओ.पी पांडे,एएसआइ ओ.पी यादव समेत रेल सुरक्षा बल के जवानो का सराहनीय योगदान रहा.

आनंदपुर-क्षत्रिय समाज करेगी सम्मानित,मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्रों को.

Image
मनोहरपुरः क्षत्रिय समाज आनंदपुर,मनोहरपुर इकाई समाज के मेधावी एवं मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को करेगी सम्मानित.यह जानकारी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अश्वनी बघेल ने दी.उन्होंने बताया कि कल दिनांक 31 जुलाई दिन रविवार को आनंदपुर में क्षत्रिय समाज के द्वारा समाज के मेधावी एवं मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,इसमें समाज के छात्र छात्राओं समेत समाज गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया है.उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के लोगों कि उपस्थिति प्रार्थनीय है.

मनोहरपुर- छोटानागरा बाईहातु में 73 वाँ वन महोत्सव का हुआ आयोजन,वन कि सुरक्षा को लेकर ग्रामीनो को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को सारंडा के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बाईहातु गांव में 73 वाँ वन महोत्सव मनाया गया. इस वन महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, सारंडा डीएफओ चन्द्रमौली प्रसाद सिन्हा, आईएफएस सह संलग्न पदाधिकारी प्रजेश कांत जेना, टीएसएलपीएल खदान के राहुल किशोर, खादान प्रबंधक देवाशिष मुखर्जी, मानकी लागुडा़ देवगम,प्रमुख गुरुवारी देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, ने संयुक्त रुप से किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य मंत्री जोबा माँझी व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायीं, किंतु उन्होंने तमाम ग्रामीण जनता से जंगलों को माफियाओं, आग आदि से स्वंय के साथ-साथ सभी के हीत के लिये बचाने की अपील की. आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि मानव के जन जीवन व जीने का मुख्य आधार जंगल व पर्यावरण है.सभी संकल्प लें यदी हम वन की रक्षा करेंगे तभी जन जीवन एवं पर्यावrण कि रक्षा कर पायेंगे.इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने पर बल दिया.साथ ही उन्होंने वन विभाग एंव तमाम खदान प्रबंधन से स्थानीय बेरोजगा...

मनोहरपुर- श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ राउरकेला का कारसेवा जारी.6 अगस्त को होगा कारसेवा समापन स्वागत समारोह-श्री मित्तल.

Image
मनोहरपुर.सावन माह में शनिवार को तीसरी सोमवारी पर महादेवसाल बाबा धाम शिव मंदिर जाने वाले कांवड़ियों कि कारसेवा मनोहरपुर रेल परिसर में आयोजित की गई.चूँकि कांवड़ियो कि कार सेवा पिछले तीन सप्ताह से जारी है.झारखंड के कोल्हान अवस्थित मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवसाल बाबा धाम शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों कि कारसेवा में लगे श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ बिश्रा रोड राउरकेला उड़ीसा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण.कांवड़ियों कि सेवा में 27 वर्षों से भंडारा.निशुल्क दवा इत्यादि का वितरण करते आ रही है.इस कार्य में राउरकेला ओड़िसा कि यह संस्था आगे आकर अहम् योगदान दे रहें है.जो प्रसंशनीय एवं सराहनीय है.वहीं संस्था द्वारा सावन माहअंत दिनांक 6 अगस्त दिन शनिवार को कारसेवा का समापन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा.जिसमें विशिष्ट अथितियों को भी आमंत्रित किया जाएगा,इसकी जानकारी संस्था के मुख्य संचालनकर्त्ता एवं संरक्षक ईश्वर दास मित्तल ने दी.

मनोहरपुर- श्री श्री बड़माँ की 129 वीं जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

Image
मनोहरपुरः श्री श्री बड़माँ की 129 वीं पुण्य महोत्सव शनिवार को मनोहरपुर अवस्थित सार्वजनिक धर्मशाला में धुम धाम से मनाया गया.उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कोरोना संक्रमण काल के चलते दो वर्षों के बाद पुनः शुरू किया गया था.वहीं इस आयोजन से अनुवाईओं  समेत गुरु भाई व वहनो में काफ़ी उत्साह देखा गया.जन्मोत्सव का कार्यक्रम उषालगन से गोधुली पर्यन्त नाना तरह के क्रिया कर्मों के माध्यम से धर्मसभा अनुष्ठित हुआ.परम पूज्य रितिक अरुण प्रकाश पांडे की अगुवाई में सारा दिन व्यापी मनोज्ञ अनुषठान के माध्यम से स्थानीय एवं दुर दराज़ के अनेको लोगों ने काफ़ी आनंद उपभोग किया.सुसज्जित मंच में उमेश सोनी,कृष्णा धल,जलधर बाघ,राजा रजक,राजेश शाहु,सृष्टिधर गोप,उमेश सिन्हा,सोमनाथ तिवारी आदीं ने संगीत शुभ संदेश परिवेशन किया.आकर्षनीय मात्री सम्मेलन हुआ.सभा में उपस्थित अरुण प्रकाश पांडे,के सानिध्य में श्री श्री बड़माँ की अलौकिक बातें सुनकर सबका अंतर्मन भर गया.इस आयोजन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने आनंद बाज़ार में प्रशाद ग्रहण किया.वहीं दीक्षा कार्यक्रम के दौरान दर्जन से अधिक लोगों ने सदीक्षा ग्र...

मनोहरपुर-बाज़ार चौक में लगा हाईमास्ट टावर एक साल से है ख़राब,रात में आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है असुविधा.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर बाज़ार चौक में लगा हाई मास्ट लाइट टावर क़रीब एक साल से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे मुख्य बाज़ार चौक व आस पास रात में घुप अंधेरा छाया रहता है.वहीं अंधेरा रहने के चलते आने जाने में आम राहगीरों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.विशेषकर बारिश के मौसम में सड़क में जलजमाव व कीचड़मय सड़क पर चलना दूभर हो जाता है.वहीं बाज़ार के लोग स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग कि है. कि यथा शीघ्र हाईमास्ट लाइट टावर कि मरम्मती कराकर पुनः प्रकाश व्यवस्था बहाल किया जाय.ताकी रात में भी आम राहगीरों को आवागमन में किसी तरह कि परेशानी ना हों.फ़ोटो हाईमास्ट लाइट टावर

मनोहरपुर-मंत्री जोबा माँझी की घोषणा के बावजूद,चिरिया मायंस ठेका मज़दूरों में असमंजस का माहौल.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) के 452 ठेका मज़दूरों क़ो पुनः काम पर जाने कि मंत्री जोबा माँझी कि घोषणा से उत्साहित मज़दूरों आज शुक्रवार से काम पर जाने के लिए आज सुबह से ही मज़दूर मनोहरपुर साइडिंग स्थित एनएसपींएल ठेका कंपनी कार्यालय पहुँचे.किंतु ठेका कंपनी के द्वारा मायंस जाने के लिए बस मुहैया नहीं कराया गया.जिससे कुछ मज़दूर अपनी सायकल से ही काम पर गए.और कुछ मज़दूर बस के अभाव में काम पर नहीं जा सके.वहीं बस के अभाव में काम पर नहीं जा सके झारखंड मज़दूर संघर्ष संध के मज़दूरों ने मनीपुर आमबगान में मज़दूर नेता हरेन सिंह कि अगुवाई में बैठक की.मज़दूर नेता श्री सिंह ने कहा कि मंत्री जी कि घोषणा का हम सभी मज़दूर साथी स्वागत करते है.किंतु काम पार जाने वाले मज़दूरों को ठेका कंपनी द्वारा बस का मुहैया नहीं कराया जाना.जिससे मज़दूर असमंजस में है.मज़दूर मंत्री जी कि घोषणा पर,तो काम पर जाने के लिए आज सुबह से ही तैयार थे.लेकिन मज़दूर  वहाँ किसके आदेश पर काम करेंगे.उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति जिस तरह मज़दूरों को मायंस जाने के लिए व्यवस्था ठेका कंपनी करती है.लेकिन कहा गया क...

मनोहरपुर- 9 अगस्त को चाइबासा में आयोजित अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर झामुंमो कार्यकर्त्ता हिस्सा लेंगे.प्रखंड अध्यक्ष- मानुएल बेक़.

Image
मनोहरपुर :  शुक्रवार को मनोहरपुर वन विश्रामागार में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक  प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बैक की अध्यक्षता में हुई.बैठक में आगामी 9 अगस्त को चाईबासा गांधी मैदान में आयोजित अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर पार्टी कार्यकर्त्ताओ को आदिवासी पारंपरिक भेषभूसा में शामिल होने को लेकर रननीति एवं रूपरेखा पर चर्चा हुई.साथ ही आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो और आगामी 9 अग़स्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर निर्णय लिया गया.वहीं पार्टीजनो को संबोधित करते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बैक ने कहा की इस अवसर पर मनोहरपुर ऊँधन स्थित शहिद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.उसके बाद वन विश्रामगार में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जाएगा.चूँकि 9 अगस्त को चाईबासा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को सफल बनाने पर अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जाने के लिए यह बैठक अतिमहत्वपूर्ण है.मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह जिप  उपाध्यक्ष रंजीत यादव, किशोर कुमार खालखो,वंदना उरांव,बहादुर मुर्मू, सावन धनवार आदि काफी संख्या में झा...

पत्रकारों को न्यूज़ संक्लन से रोकना,देश के चौथे स्तंभ का अपमान है.झामसंसं-अध्यक्ष रामा पांडे.

Image
मनोहरपुर-कल चिरिया के दौरे में आए सुबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों से बौखलाए चिरिया मायंस(सेल) के सीजीएम व चिरिया पुलिस ने पत्रकारों को मंत्री से मिलने से रोकना देश के चौथे स्तंभ का अपमान है.सेल के सीजीएम कमल भास्कर के इस रवैए से पत्रकारों में भारी नाराज़गी है.वहीं इस घटना को लेकर झारखंड मज़दूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडे ने इसपर कड़ी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा कि जाय वह कम है.चूँकि इतने बड़े पद पर आसीन अधिकारी को यह शोभा नहीं देता हैं.कि न्यूज़ संक्लन करने आए पत्रकारों सम्मान करने के वजाय उन्हें उनके कार्यों में हस्तक्षेप करें.यह अनुचित ही नहीं असंवैधानिक है.भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह का पुनाविर्ती ना हो अधिकारियों को भी इसका ख़्याल रखने कि जरुरत है.

मनोहरपुर- संत नरसिंह बालिका विद्यालय का,मुखिया श्री ओड़ेया ने किया निरीक्षण.स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन एवं मिडडेमिल समेत विद्यालय से संबधीत बातों पर कि चर्चा.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओड़ेया शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया.उन्होंने विद्यालय के प्रधान शिक्षिका को विद्यालय की जर्जर भवन.साफ़ सफ़ाई,पेयजल,मिडडेमिल एवं विशेषकर बच्चों को वेहतर शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया.साथ ही स्कूल कि पुरानी कमेटि को भंग कर नयी कमेटी का पुनर्गठन करने कि बात कही.

मनोहरपुर-शिवभक्त कांवड़ियों में दिखा जोश,महादेवसाल बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए जल लेने वेदव्यास संगम हुए रवाना.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर के सैंकड़ों कि संख्या में कांवड़ियों का जत्था सुरज शाह और कर्ण लोहार के नेतृत्व में जलाभिषेक के लिए महादेवसाल बाबाधाम जायेंगे. शुक्रवार सुबह सभी कांवड़ियों का जत्था पवित्र जल लेने मनोहरपुर से ओड़िसा राउरकेला,वेदव्यास संगम तट के लिए रवाना हुए.इस जत्थे में मनोहरपुर अंतर्गत बाज़ार,बीस खोली,भट्टी तुरी टोला,इंदिरा नगर एवं रेलकालोनी के कांवड़िया समिति के सदस्य शामिल थे.टीम का नेतृत्वकर्त्ता श्री शाह ने बताया कि आज ही वेदव्यास संगम तट से कांवर में जल लेकर महादेवसाल बाबाधाम के लिए वहाँ से निकलेंगे.पहला पड़ाव,बिश्रा,एवं दूसरा पड़ाव शनिवार को मनोहरपुर का होगा.एवं उसी शाम को तीसरा पड़ाव पोसैता में.होगा जहाँ रात्री में बिश्राम करने के उपरांत रविवार सुबह पोसैता से महादेवशाल बाबा धाम शाम को पहुँचेंगे जहाँ रात्री में वहाँ सभी कांवड़िया विश्राम करेंगे.और सोमवार अहले सुबह ही महादेवसाल स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उपरांत उसी दिन सभी कांवड़िया अपने घर व गंतब्य के किए प्रस्थान करेंगे.वहीं कोल्हान में विख्यात मिनी बाबाधाम महादेवसाल नाम स...

मनोहरपुर-भाजपा का विधानसभा स्तरीय बैठक,बूथसशक्तिकरण एवं संगठन पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार को मनोहरपुर कृष्णा चित्रमंदिर सभागार में मनोहरपुर विधना सभा स्तरीय कोर कमेटि की बैठक मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की कि अध्यक्षता में हुई.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर विधान सभा प्रभारी एवं पूर्व चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण समद उपस्थित थे.बैठक में मुख्य रूप से बूथ सशक्तिकरण एवं पार्टी संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा कि गई.साथ ही उपस्थित पार्टी जनो को विधान सभा प्रभारी श्री समद ने विधान सभा स्तर पर बूथ कमेटि को सशक्त बनाने एवं भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने एवं समाज के अंतिम लोगों तक लाभ सुनिश्चित करने कि ज़रूरत पर बल दिया.इस मौक्के पर बिधान सभा प्रभारी श्री शशिभूषण समद जिला उपाध्यक्ष श्री ललित मोहन गिलुवा,बिधान सभा संजोजक श्री अमरेश प्रधान,बिधान सभा कमिटी सदस्य किशोर डागा,सुशीला टोप्पो, रामकृपाल प्रधान,शिवा बोदरा, कैलाश गुप्ता,बुथसशक्तिकरण लोक सभा प्रभारी बसंत प्रधान,रामेस्वर तैसुम, अमित डागा,प्रखंड अध्यक्ष बहनु तिर्क़ी, सुमित नन्दा,केदार नायक,प्रदीप मिश्रा,अमित सोनगम,राज़बो, अखिलेंद्र नायक,शिवनाथ महतो, महेंद्र बानरा,विछीया गंताइत,समेत क...

मनोहरपुर-चिरिया बाज़ार हाता में मिला अजगर,रेस्क्यु कर सारंडा टीमरा जंगल में छोड़ा.

Image
मनोहरपुरः चिरिया हाता काँलोनी से क़रीब 12 फ़ीट लंबा अजगर साँप स्थानीय लोगों ने पकड़ा है.काँलोनी के समीप अजगर साँप के पाए जाने से लोगों में जहाँ भय था वहीं अजगर साँप को देखने के लिए भी लोगों में उत्सुकता भी थी.वहीं स्थानीय युवकों ने किसी तरह अजगर साँप को एक बोरे में रेस्क्यु करने के बाद सुदूर सारंडा के टीमरा दुरदूरी जंगल के समीप छोड़ दिया गया.

मनोहरपुर-शिवभक्त कांवड़ियों में दिखा जोश,महादेवसाल बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए जल लेने वेदव्यास संगम हुए रवाना.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर के सैंकड़ों कि संख्या में कांवड़ियों का जत्था सुरज शाह और कर्ण लोहार के नेतृत्व में जलाभिषेक के लिए महादेवसाल बाबाधाम जायेंगे. शुक्रवार सुबह सभी कांवड़ियों का जत्था पवित्र जल लेने मनोहरपुर से ओड़िसा राउरकेला,वेदव्यास संगम तट के लिए रवाना हुए.इस जत्थे में मनोहरपुर अंतर्गत बाज़ार,बीस खोली,भट्टी तुरी टोला,इंदिरा नगर एवं रेलकालोनी के कांवड़िया समिति के सदस्य शामिल थे.टीम का नेतृत्वकर्त्ता श्री शाह ने बताया कि आज ही वेदव्यास संगम तट से कांवर में जल लेकर महादेवसाल बाबाधाम के लिए वहाँ से निकलेंगे.पहला पड़ाव,बिश्रा,एवं दूसरा पड़ाव शनिवार को मनोहरपुर का होगा.एवं उसी शाम को तीसरा पड़ाव पोसैता में.होगा जहाँ रात्री में बिश्राम करने के उपरांत रविवार सुबह पोसैता से महादेवशाल बाबा धाम शाम को पहुँचेंगे जहाँ रात्री में वहाँ सभी कांवड़िया विश्राम करेंगे.और सोमवार अहले सुबह ही महादेवसाल स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उपरांत उसी दिन सभी कांवड़िया अपने घर व गंतब्य के किए प्रस्थान करेंगे.वहीं कोल्हान में विख्यात मिनी बाबाधाम महादेवसाल नाम से जाने वालों ...

मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल का मंत्री जोबा माँझी ने किया दौरा,अगले सत्र से पल्स टू कि पढ़ाई शुरू कराने का किया वादा.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को चिरिया के एक दिवसीय दौरे के क्रम में आए मनोहरपुर विधायक एवं सुबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी सेल के ठेका श्रमिकों की बैठक के उपरांत चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा किया.विद्यालय के प्राचार्य समेत शिक्षकों ने मंत्री जोबा माँझी एवं उनके साथ जेंएमएम नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.वहीं विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने विद्यालय कि स्थापना काल से हुए अबतक विद्यालय कि प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे जानकारी दिया.साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं का दसवी सीबीएसई बोर्ड में इस वर्ष परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत एवं तीन स्कूली छात्रों को स्कूल टॉपर होने कि जानकारी दिया. साथ ही प्राचार्य श्री झा ने मंत्री जोबा माँझी को विद्यालय में अगले वर्ष से पल्स टू कि पढ़ाई में आने वाली विसंगति को दूर करने कि मांग पत्र दिया.इसके अलावा विद्यालय में एक आँडीटोरियम का निर्माण एवं विद्यालय से जुड़े विभिन्न विंदुओ पर चर्चा हुई.इस मौक्के पर उपप्राचार्य श्री डी के जेना,समेत विद्यालय के सहायक शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र...

मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन दसवी बोर्ड (सीबीएसई)परीक्षा में,टॉपर रहे छात्रों के अभिभावकों को किया सम्मानित.

Image
मनोहरपुरः डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,मनोहरपुर ओर माइंस चिड़िया में गुरुवार को अभिभावक सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया.ज्ञात हो कि दसवीं बोर्ड(सी.बी.एस.ई)का परीक्षा परिणाम वर्ष 2021-22कुछ दिन पूर्व ही घोषित हुआ है.जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा.वहीं इस परीक्षा में स्कूली टॉपर के रूप में डी.ए.वी.स्कूल के प्रथम तीन स्थान क्रमशः सुहानी गुप्ता(96%), पवन तनय (95%) एवं सौम्य गुप्ता (92%) जबकी छात्रों का कहना है कि परीक्षा में सफलता अपने परिजनों तथा अपने स्कूल के शिक्षकों के कड़ी मेहनत के कारण प्राप्त किया.वहीं सम्मान समाहरोह में स्कूल के प्राचार्य श्री एस.के.झा ने अभिभावकों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना किया साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों को कड़ी मेहनत और मन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे भी अपने स्कूल व अभिभाभक का नाम रौशन कर सके।बच्चों के गर्वित अभिभाभक ने कहा कि बच्चों की सफलता शिक्षकों एवं अभिभावकों के कड़ी मेहनत का परिणाम होता है साथ ही उन्होंने प्रचार्य एवं सभी शिक्षकों को बहुत बहुत धन्यवा...

फ़ोटो मज़दूरों के संग बैठक में मंत्री जोबा माँझी.मनोहरपुर -मंत्री जोबा माँझी के अथक प्रयास से चिरिया(सेल) के 452 ठेका श्रमिकों का छँटनी रुका.कल यानी शुक्रवार से सभी ठेका श्रमिक काम पर लौटेंगे.-मंत्री जोबा माँझी.पत्रकारों के सवालों से बौखलायें (सेल) के सीजीएम के आदेश पर मंत्री जोबा माँझी से प्रेस वार्ता हेतु गेस्ट हाउस पहुँचे पत्रकारों को ज़िला पुलिस,सैप जवानो व सेल गार्ड ने रोका.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को चिरिया स्थित रविंद्र सभागार में आयोजित ठेका श्रमिकों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माँझी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला परिषद सदस्य रंजित यादव उपस्थित थे.मंत्री श्रीमती माँझी ने जैसे ही मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) के 452 ठेका श्रमिकों की छंटनी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने एवं पुनः ठेका श्रमिकों को कल यानी शुक्रवार से ही काम पर जाने की उन्होंने जैसे ही घोषणा किया.जिससे ठेका श्रमिकों का ख़ुशी का ठिकाना ना रहा.उन्होंने कहा कि सेल, माइंस ठेकेदार और सरकार के बीच हुई त्रीपक्षीय वार्ता के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि माइंस के मजदूरों की छंटनी नहीं होगी और शुक्रवार से माइंस के सभी मजदूर माइंस में काम पर जायेंगे.इस दौरान किसी तरह का अड़चन आने पर श्रमिकों से फ़ोन पर उनसे सीधे संपर्क करने को कहा.कहा कि श्रमिकों की जोभी समस्या वह भी जल्द सुलझा लिया जाएगा. ठेका श्रमिकों के बैठक के पूर्व मंत्री ने चिरिया माइंस(सेल) के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर से सेल से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं यहाँ की बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की.इस ...

मनोहरपुर-नंदपुर के पंचायत समिति सदस्यसुदर्शन नायक ने,अनाथ भाईओं को दिया सूखा राशन व आर्थिक सहयोग.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को मनोहरपुर साईडिंग पुरनापानी के रहने वाले अनाथ नाबालिग दो भाईओं को मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक ने सूखा राशन एवं आर्थिक सहयोग देने का काम किया है.साथ ही दोनो भाईओं को उन्होंने आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.विदित हो,की दोनो भाईओं के माता पिता काफ़ी साल पहले ही स्वर्गवासी हो चुके है.दोनो नाबालिग भाइयों का एक मात्र अविवाहित दीदी ही एकमात्र सहारा था.माता पिता के नहीं रहने से पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे तिनो भाई बहन किसी तरह अपना गुज़र बसर कर रहे थे.वहीं पिछले दिन 9 जून को दीदी ने भी बीमार रहने व आर्थिक तंगी से परेशान होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिससे दोनो भाई अनाथ व बेसहारा हो गये.एैसे में दोनो अनाथ भाईओं को सहारा देने में पिछले दिन चाईबासा के चिराग़श्री फ़ाउंडेशन संस्था के संस्थापक नेहा निषाद एवं पंचायत जनप्रतिनिधि सुदर्शन नायक ने आगे आकर उन्हें आर्थिक सहयोग देते हुए सूखा राशन भी दिया था. और आगे भी अनाथ दोनो भाईओं को मदद का भरोसा दिलाया था.इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए श्री नायक ने सूखा राशन एवं ...

मनोहरपुर-एसएसआइपी हाईस्कूल आदिवासी छात्रावास का जीर्णोद्धार के बदले नया भवन का निर्माण का टेंडर हो.नहीं तो होगा विरोध.वरिष्ठ भाजपा नेता-इंद्रकुमार डागा.

Image
मनोहरपुरः सरकार संचालित ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय का आदिवासी छात्रावास भवन कि स्थिति जर्जर है.जिससे बारिश के मौसम में सुदूरवर्ती आदिवासी छात्रों को छात्रावास में रहना मुश्किल हो जाता है.जर्जर छात्रावास भवन का जीर्णोद्धार के बदले नए भवन का निर्माण किया जाना चाहिए.भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रकुमार डागा ने लगातार न्यूज़ से कहा कि निर्माणकाल से अब तक इस भवन का जीर्णोद्धार के नाम पर तीन बार मरम्मती कराया जा चुका है.बावजूद स्थिति ज्यों कि त्यों है.उन्होंने कहा,कि अब तक मरम्मती के नाम पर सिर्फ़ सरकारी पैसों का दुर्पयोग हुआ है.मरम्मती के नाम पर जो भी अब तक खर्च हुए है.उतने पैसों में नए छात्रावास भवन का निर्माण हो जाता.उन्होंने बताया कि अब इसे चौथी बार मरम्मती के नाम पर भवन निर्माण विभाग द्वारा 45 लाख का टेंडर का प्राक्कलन बनकर तैयार है अब पुनःसरकारी पैसों का लूट के लिए विभाग टेंडर प्रक्रिया में जुटी हुई है.श्री डागा ने कहा कि आदिवासी छात्रावास भवन का जीर्णोद्धार के बदले नया भवन का निर्माण हो अन्यथा इसका पुरज़ोर विरोध किया जाएगा.आदिवासी छात्रावास मरम्मती के नाम पर अब सरकारी पैसों कि लू...

मनोहरपुर-चिरिया के कांवड़ियों का जत्था,देवघर के लिए हुए रवाना.

Image
मनोहरपुरः बुधवार शाम चिरिया से 50 कांवड़ियों का जत्था विशाल यादव के नेतृत्व में मनोहरपुर से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ.इस जत्थे में चिरिया अंतर्गत बाज़ार हाता,कच्छी हाता,अंकुवा,हाटिंग सेल काँलोनी के कांवड़िया समिति के सदस्य शामिल थे.टीम का नेतृत्वकर्त्ता श्री यादव ने बताया कि कल गुरुवार को सुल्तानगंज के गंगाधाम से कांवर में जल लेकर बाबाधाम देवघर के लिए रवाना होंगे.वहीं रविवार को देवघर के बाबाधाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उपरांत उसी दिन बाबा बासुकीनाथ शिवालय में जलाभिषेक करेंगे.वहीं बाबाधाम देवघर जाने वालों में चिरिया के कांवड़िया बम विशाल यादव,पंकज मल्लिक,जितेंद्र पाठक,मनीष ज़ायसवाल,मिथलेश सिंह,मोहन समद,सुशील दास,मनोज दास,विक्की सांडिल,अनिता बड़ाईक,रौशनी कुमारी समेत दर्जनो कांवड़िया शामिल है.

सारंडा -सुदूरवर्ती गंगदा के दोदारी में चिकित्सीय सुविधा व एम्बुलेंस के अभाव में,गर्भवती महिला का घर पर ही हुआ प्रसव.

Image
मनोहरपुरः सारंडा के सुदूरवर्ती गंगदा पंचायत के दोदारी गांव में स्वास्थ्य विभाग व सहिया की भारी लापरवाही देखने को मिली. दोदारी गांव की गर्भवती महिला शांति सोरेन पति मदन सोरेन मंगलवार सुबह प्रसव पिडा़ से तड़पती रही. सुरक्षित प्रसव कराने तथा परेशान महिला की सहायता हेतु सहिया को फोन कर बुलाया गया, लेकिन सहिया नहीं आई. अंततः शांति सोरेन ने उसी दिन दोपहर 3 बजे घर में एक बच्ची को जन्म दिया. फ़िलहाल महिला व बच्ची दोनों स्वस्थ व सुरक्षित है.         घटना के बाबत गांव के समाजसेवी मंगल कुम्हार ने बताया कि बच्ची के जन्म लेने के 2 घंटा पहले सहिया तारामनी सांडिल को सूचना दी गई. लेकिन सहिया तारामनी सांडिल बोली की मैं ऑनलाइन ट्रेनिंग में हूँ. मैं अभी नहीं आ सकती हूँ. इसके बाद सीएचओ गजरानी केरकेट्टा को फोन पर घटना की सूचना दी गई. सीएचओ केरकेट्टा द्वारा एएनएम शिला पूर्ति को घटना की जानकारी देकर उक्त महिला का प्रसव कराने का आदेश दिया,लेकिन महिला को समय पर चिकित्सीय सुविधा नहीं मिली.वहीं उस महिला का घर पर ही प्रसव होने के बाद. मंगल कुम्हार ने कहा कि सहिया...

सारंडा-सुदूरवर्ती गाँवो में टाटा स्टील एवं टाटा स्टील फ़ाउंडेशन कि ओर से मेगा हेल्थ कैंप का किया आयोजन,ग्रामीनो का स्वास्थ्य जाँच कर निशुल्क दवा का किया वितरण.

Image
मनोहरपुरः सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में अज्ञात बीमार के रोकथाम हेतु टाटा स्टील एंव टाटा स्टील फाउन्डेशन निरंतर मेडिकल कैंप लगा रही है.दोदारी गाँव के बाद आज मंगलवार को जोजोगुटू गांव में टाटा स्टील के चिकित्सकों द्वारा मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जोजोगुटू गांव के लगभग 170 मरीजों का इलाज किया गया.       टाटा स्टील के इस मेगा चिकित्सा शिविर में टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल के बच्चा रोग विशेषज्ञ डा0 तापस षाड़ंगी, टाटा स्टील फाउंडेशन के डा0 मृणमय महतो, डा0 अभिषेक पांडेय, फर्मासिस्ट डम्बरुधर महंता आदि ने ग्रामीणों का इलाज किया. इलाज के दौरान की गई रक्त परिक्षण में 11 लोग मलेरिया से ग्रसित पाये गये. तमाम बीमार मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई.       इस शिविर में छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा कानुराम देवगम, मानसिंह चाम्पिया समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष,महिलायें एवं बच्चे मौजूद थे.

सारंडा- नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र बना,प्रतिबंधित मादक पदार्थ तस्करों का सुरक्षित ज़ोन.

Image
मनोहरपुरः ओडिशा व मध्यप्रदेश से झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के रास्ते प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की तस्करी बडे़ पैमाने पर वर्षों से जारी है. मादक पदार्थ तस्करों के लिये सारंडा जंगल का यह क्षेत्र हमेशा से सुरक्षित रहा है. रात के समय तो और सुरक्षित हो जाता है. उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य दर्जनों गिरोह कर रहा है. इसमें जमशेदपुर, राँची, गोईलकेरा, जैतगढ़, चक्रधरपुर के अलावे विभिन्न जिलों के लोग शामिल हैं. ये तस्कर हमेशा छोटी वाहन जैसे कार आदि का अधिक इस्तेमाल करते हैं. तस्करी में इस्तेमाल कार पुराना व सेकेंड हैंड सस्ते दामों में खरीदी हुई रहती है. ताकि पुलिस से पकडे़ जाने के बाद उन्हें अधिक नुकसान नहीं उठाना पडे़. तस्कर पश्चिम सिंहभूम के सारंडा स्थित मनोहरपुर व जराईकेला थाना क्षेत्र होते ओडिशा में जाते हैं एंव ओडिशा के बडे़ तस्करों से सम्पर्क कर उनसे गांजा खरीद कार की डिक्की आदि में भरकर ओडिशा के बिसरा थाना होते झारखण्ड के जराईकेला थाना सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. जराईकेला थाना सीमा में प्रवेश करने के बाद अनेक ग्रामीण व म...

मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर,शिक्षक समेत छात्र छात्राओं ने शहीदों को नमन कर श्रधांजलि दी.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,मनोहरपुर ओर माइंस चिड़िया में कारगिल विजय दिवस के 23 वीं वर्षगाँठ पर स्कूल परिसर में शहीदों के याद में श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.स्कूल के प्राचार्य श्री एस.के.झा ने कार्यक्रम का सुभारंभ दिप प्रज्ज्वलित एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर शुरू किया.इसके उपरांत क्रमशःविद्यालय के सभी शिक्षकों ने वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.ततपश्चात विद्यालय के छात्र- छत्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत,कविता एवं भाषण प्रस्तुत किया.सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के.झा ने “कारगिल युद्ध” के दौरान युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों के विजयी गाथा को सबके समच्छ साझा किया.वहीं इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के उपप्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री डी.जेना के द्वारा किया गया.

मनोहरपुरः छोटानागरा में जामकुंडिया गांव के पास कार से 40 लाख का गांजा बरामद, कार छोड़ भागे तस्करओडिशा या मध्यप्रदेश से झारखंड में हो रही गांजा की सप्लाई.

Image
मनोहरपुर: छोटानागरा थाना क्षेत्र के जामकुंडिया गांव के समीप से पुलिस ने मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ( JH05Z-0296) से लगभग 108 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि मौका पाकर कार में सवार दो लोग कार छोड़ सारंडा के घने जंगलों की ओर भागने में सफल रहे. बरामद गांजे का अनुमानित कीमत 30-40 लाख रूपये के आसपास है. पुलिस एक दुर्घटना के बाद मौके पर मदद करने पहुंची थी. इसमें मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ो के नेतृत्व में छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा, मनोहरपुर इंस्पेक्टर फागु होरो शामिल थे.टेम्पो और कार कि दुर्घटना में पहुँची थी जाँच में पुलिसः-छोटानागरा थाना में एसडीपीओ दाऊद कीड़ो ने प्रेष वार्ता में कहा कि सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा की जा रही पोस्टरबाजी की घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस टीम सारंडा जंगल में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान दोपहर मनोहरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जामकुंडिया गांव के समीप छोटानागरा शिव मंदिर से पूजा कर आ रही एक टेम्पो (JH05BU-0393) को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वहाँ से गुजर रही पहुंची पुलिस टीम जब घाय...

मनोहरपुर- लाईंलोर में वज्रपात से दो मवेशियों कि मौत.पीड़ित किसान को मुखिया श्री कंडुलना ने मुंआवजा का दिलाया भरोशा.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती लाईलोर पंचायत के डोमलोई गांव के पतराटोली में वज्रपात से दो मवेशियों की मौत हो गई.घटना सोमवार शाम कि है.मूसलाधार बारिश के साथ आसमानी बिजली के चपेट में आने से किसान लिबयानी मुंडारी का एक बैल और एक गाय की मौत हो गई.वहीं किसान लिबयानी मुंडारी का कहना है की अभी खेतबारी का मौसम है,खेतों में काफी काम करना है लेकिन वज़पात से एक बैल कि मौत हो जाने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.हमलोग़ो कि माली हालात ठीक नहीं है. एैसे में कृषि कार्य के दौरान एक बैल और एक गाय का मौत हो जाना पूरे परिवार के लिए जीवन मरण का स्थिति पैदा हो गई है.वहीं पीड़ित किसान लिबयानी मुंडारी ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से क्षतिपुर्ती के लिए उचित मुआवजे देने कि गुहार लगाई है.वहीं इस घटना कि सूचना मिलने के बाद मौक्के पर पहुँचकर लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना ने किसान को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम के लिए कहा है.चूँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद ही गरीब किसान को मुआवजा दिलाया जा सकेगा.उसके लिए उन्होंने हर संभव मदद का भरोशा दिलाया.

मनोहरपुर-देर रात स्टेशन में गर्भवती की हालत बिगड़ी,रेल प्रशासन के मदद से अस्पताल में कराया भर्ती.

Image
मनोहरपुरः राऊरकेला से मनोहरपुर आ रही एक गर्भवती महिला की रात अचानक ट्रेन में तबियत बिगड़ गई.हालांकि महिला किसी तरह मनोहरपुर स्टेशन में पहुंची,तो उनकी हालत और भी नाज़ुक हो गई.इसकी जानकारी मिलने के बाद रेल प्रशासन के मदद से महिला को फ़ौरन ईलाज के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के उपचार के बाद महिला फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है.इस बावत महिला के पति मनोहरपुर निवासी विशाल कुमार ने बताया कि वो अपनी पत्नी सीता कुमारी के साथ देर रात सम्बलेश्वरी ट्रेन से राऊरकेला से मनोहरपुर आ रहा था.ट्रेन में ही अचानक उसकी पत्नी की तबियत बिगड़ने लगी.ट्रेन से उतरने के बाद उसकी पत्नी की परेशानी और बढ़, इसी दौरान स्टेशन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान की नजर दम्पति पर पड़ी तो उसने दम्पति से पुछताछ किया तथा इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया.। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार आरपीएफ प्रभारी योगेंद्र सिंह ने तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से महिला को ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.

मनोहरपुर-दूसरी सोमवारी में विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों कि उमड़ी भीड़,,50 कांवरियों का जत्था देवघर हुए रवाना.

Image
मनोहरपुर.सावन महीने के दूसरी सोमवारी पर मनोहरपुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा.प्रखंड स्थित मणिनाथ बाबा,पतालनाथ बाबा,नागड़ा बाबा,गैरेज महादेव,गोपीनाथ महादेव,मुनि टुंगरी महादेव, बनारसी नाथ,डुकुडीह महादेव,कोलभंगा महादेव समेत विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर विधिवत्त पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. दूसरी ओर देवघर स्थित बाबाधाम देवघर के लिए सोमवार को मनोहरपुर बाज़ार व आस पास क्षेत्र के 50 कांवरियों का जत्था मनोहरपुर से रवाना हुआ.इस जत्थे में मुनिआश्रम,नरसिंह आश्रम,शिव मंदिर ,गणेश मंदिर सेवा समिति के सदस्य शामिल थे.

मनोहरपुर-द्रौपदी मुर्मू देश कि पहली आदीवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर,आगंनबाड़ी सेविकाओं ने जताया ख़ुशी.

Image
मनोहरपुर: द्रोपदी मुर्मू को देश का 15 वें राष्ट्रपति बनने से मनोहरपुर के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने खुशी जाहिर किया.आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा की नारी शक्ति देश का सर्वोच्च शिखर में बैठ गई है.यह महिलाओं के लिए काफी खुशी का दिन है. मौक्के पर अर्चना महतो,जयवन्ती हेम्ब्रम, रंजना महतो,पुष्पा गुप्ता, सत्यभामा नायक,सुशांति भुईयां आदि काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे.

सारंडा-गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने,छोटा नागरा पंचायत के जोजोगुटू गांव में की बैठक.

Image
मनोहरपुर.प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र छोटा नागरा पंचायत के जोजोगुटू में, विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक युवा समाजसेवी राजेश सांडील कि अध्यक्षता में हुई.श्री सांडील ने कहा कि गांव में बहुत सारी समस्याएं है इसका निराकरण कैसे किया जाए इसी को लेकर बैठक बुलाई गई है। इस दौरान बैठक में गांव की सरकार गांव के विकास के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। अपने अपने गांव में स्वास्थ्य के लिए पानी को उबालकर पीने के लिए जोर दिया गया। ताकि ग्रामीण बीमार ना पड़े। साथ ही सप्ताह में 2 य 1 दिन आसपास के खदान किरीबुरू सेल खदान, मेघाहातुबुरु सेल खदान, टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स, चिड़िया सेल खदान तथा गुवा सेल खदान प्रबंधन से मेडिकल कैंप लगाने पर विचार विमर्श किया गया। आईटीआई में गांव के स्थानीय शिक्षित युवकों को गुवा सेल प्रबंधन द्वारा नामांकन कराया जाता है साथ ही गांव के विकास को लेकर काफी प्रयत्नशील है। ठीक इसी तरह क्षेत्र के और आयरन ओर की खदानें गांव के विकास के लिए आगे आए और गांव का विकास करें। ग्रामीणों को उच्च शिक्षा के लिए गांव में स्कूल खोला जाए, स्वास्थ्य सेवाएं में सुधार की जाए त...

मनोहरपुर- वोटर कार्ड संसोधन कार्यशाला में,बीएलओ व सुपरवाइज़र को दिया गया प्रशिक्षण.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में नये वोटर कार्ड बनाने में संसोधन को लेकर सोमवार को बीएलओ व सुपरवाइजर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण हैल्प डेक्स सेंटर के अभिजीत कुंडू ने बताया की पहले वोटर कार्ड भुलाने से दुसरा वोटर कार्ड फॉर्म 6 भरकर बीएलओ बना देते थे, लेकिन अब वोटर कार्ड भुलाने से नया बनाने के लिए एफआईआर कोपी को संलग्न करना है।साथ ही सभी वोटरों को आधार कार्ड से जोडना है।सभी बीएलओ को निदेश दिया की आपने आपने मोबाइल फोन के माध्यम से गरूड़ा एप्लिकेशन के जरिये मतदाता से संबंधित सभी फॉर्म भरना हैं।जिस किसी नया वोटर कार्ड का कोई भी प्रमाण पत्र नहीं होने से उनका आवेदन में मानकी मुंडा,मुखिया या वरिय पदाधिकारी से चिन्हित कर वोटर कार्ड बन सकता है।बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रोजेक्टर के जरिये गरूड़ा एप्लीकेशन की जानकारी दिया गया।मौके पर बीडीओ हरि उरांव, बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सुरीन, सुपरवाइजर सच्चीदानंद प्रसाद,सुरेश यादव,उमेश मोहंती, बीएलओ अर्चना महतो,जयवन्ती हेम्ब्रम, रंजना महतो,र्शर्मीला तिर्की समेत काफी संख्या में बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद थे.

मनोहरपुर-गंगदा उत्कर्मित मध्य विद्यालय घाटकुड़ी के प्रधान शिक्षक छह वर्षों से अनुपस्थित रहने से मामला गहराया,बच्चों को पठन पाठन व मध्याह्न भोजन में भी पड़ रहा है असर.

Image
मनोहरपुर ः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाटकुडी़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई. इस बैठक में उपस्थित विद्यालय के बच्चे एंव ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय के प्रधान शिक्षक सिपुन कुमार गिरी पिछले लगभग 6 वर्षों से विद्यालय में आये हीं नहीं हैं. इससे बच्चों का शिक्षा व मध्याहन भोजन व्यापक रुप से प्रभावित है. बच्चों ने बताया की प्रधान शिक्षक की निरंतर अनुपस्थिति से मध्याहन भोजन भी मीनू अनुसार तथा नियमित नहीं मिलता.      बच्चों व अभिभावकों की शिकायत पर जब मुखिया राजू सांडिल ने प्रधान शिक्षक सिपुन कुमार गिरी को फोन कर यह जानने की कोशिश किया की आखिर किन वजहों से आप पिछले छः वर्षों से स्कूल नहीं आ रहे हैं, तथा आपका हाजिरी कैसे बन कर आपको वेतन मिल रहा है. जबाब में सिपुन कुमार गिरी ने मुखिया राजू सांडिल से कहा कि ये सवाल तुम पूछने वाला कौन होते हो. इसके बाद श्री गिरी ने फोन काट दिया. इस घटना व प्रधान शिक्षक गिरी के बर्ताव से वहाँ मौजूद बच्चे व ग्रामीण हतप्रभ रह ग...

मनोहरपुर- संत अगस्तीन हाईस्कूल कि सेवा निर्वित पूर्व शिक्षिका मेबल लुगून कि निधन पर,हाईस्कूल परिवार द्वारा शोकसभा कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर संत अगस्तीन हाईस्कूल की पूर्व सहायक शिक्षिका(सेवानिर्वित) मेबल लुगून कि निधन कल दिनांक 24 जुलाई देर शाम उनके पैतृक आवास खूँटी ज़िला रनिया में हो गई.दिवंगत शिक्षिका स्व.लुगून कि आत्मा कि शांति के लिए संत अगस्तीन हाईस्कूल सभागार में आज विद्यालय परिवार कि ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया.एवं सभी ने दो मिनट खड़े होकर मौन रखते हुए उनकी दिवंगत आत्मा कि परम शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.साथ ही इस दुःख कि घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य व शक्ति प्रदान करने कि ईश्वर से विनती कि गई.इस मौक्के पर संत अगस्तीन विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग,सहायक शिक्षक अयोध्या सिंह,सपन कुमार बोस,अनमोल जोजो,प्रेमी अनिता भुइयाँ,मंगल मसीह खाखा,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,सुरसेन भुइयाँ समेत विद्यालय के छात्र,छात्रायें उपस्थित थे

मनोहरपुर-आरपीएफ़ पुलिस ट्रेन से मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा,जीआरपी पुलिस को किया हवाले.

Image
मनोहरपुरः कल देर शाम राउरकेला चक्रधरपुर सारंडा पेसेंजर ट्रेन से एक युवक को रेल यात्री से मोबाइल चोरी करते आरपीएफ़ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है.मोबाइल चोर युवक को आरपीएफ़ पुलिस ने मनोहरपुर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है.जिसे आज सुबह मनोहरपुर जीआरपी पुलिस अग्रेतर कारवाई के लिए चक्रधरपुर रेल थाना ले ज़ाया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मोबाइल चोर युवक 26 वर्षीय सागर तिवारी राउरकेला प्लांटसाइट थाना मालगोदाम का रहने वाला बताया जा रहा है.मोबाइल चोरी कि घटना इस प्रकार है.राउरकेला से चलकर सारंडा पेसेंजर ट्रेन मनोहरपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकी.तभी ट्रेन में किसी यात्री से मोबाइल चोरी को लेकर शोरगुल होने लगी.तभी मोबाइल चोर युवक मोबाइल लेकर भाग रहा था.वहीं मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर(2-3) पर आरपीएफ़ पुलिस वहाँ पहले से ही मौजूद थी.मोबाइल चोरी कि घटना को लेकर रेल यात्रियों द्वारा हल्ला मचाए जाने पर मौक़े पर भाग रहे मोबाइल चोर युवक को आरपीएफ़ पुलिस के जवानो ने मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया.जिस युवक का मोबाइल चोरी हुआ है.युवक बिमल महतो सोनुवा अर्जुनपुर गाँव का रहने वा...

मनोहरपुर-रायकेरा आइटीआइ(सनमत) सेंटर में,विभिन्न ट्रेंडों में 30 प्रशिक्षु बच्चों का हुआ नामांकन.

Image
मनोहरपुर दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र सनमत मनोहरपुर आईटीआई रायकेरा में सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के द्वारा सनमत मेगा स्किल में विभिन्न ट्रेड में बेरोजगार युवक,युवती को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास में GDA( नर्सिंग ) और सिलाई ट्रेनिंग के लिए30 युवा युवती को सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा दाख़िला दिलाया गया.जिसमें उन सभी प्रशिक्षुओ को (GDA)यानी विभिन्न ट्रेंडों में छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी युवक व युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.सभी प्रशिक्षु बच्चो को स्किल सेन्टर तक पहुँचाने का काम मनोहरपुर ब्लॉक कॉडिनेटर आशीष कुमार ,कलस्टर कॉडिनेटर गोवर्धन ठाकुर ,आनंदपुर ब्लॉक कॉडिनेटर गुलरिया तोपनो, घुघरू दास सोंनुआ ब्लॉक कलस्टर कॉडिनेटर रोशनी हेम्ब्रम और सनमत मेगा स्किल सेंटर के सेंटर मैनेजर धर्मेन्द्र मंडल MIS गोवर्धन महतो ,फील्ड मैनेजर जोसेफ लुगुन आदि लोगों कि उपस्थिति में हुई.

मनोहरपुर- सीएचसीं हेल्थ कर्मीयों का लंबित एवं बकाया मानदेय एवं प्रोत्साहन राशी को लेकर हुईं बैठक,भुगतान नहीं होने से हेल्थ कर्मीयों में रोष.आंदोलन करने को बाध्य.

Image
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कि बैठक समिति कुमारी सिन्हा कि अध्यक्षता में हुई.बैठक में सामुदायिक स्वाः केन्द्र मनोहरपुर के अन्तर्गत सभी कर्मचारीउपस्थित हुए, जिसमें एएनएम,जीएनएम,एमपीडब्लू. समेत हेल्थकर्मी उपास्थित थे.बैठक में सभी कर्मचारीयों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया.बैठक में निर्णय लिया कि संघ द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कार्मचारियो की समस्या को लेकर संघ जिले के सिविल सर्जन,जिला लेखा प्रबंधक एवं उपायुक्त महोदय को समस्याओं से अवगत कराएगी.चूँकि मनोहरपुर सा.स्वा. केन्द्र के कर्मचारियों के प्रती मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एवं लेखापाल गंभीर नहीं है.उन्हें स्वास्थ्य क़र्मीयों कि समस्याओं से कुछ भीं लेना देना नहीं है.जिससे स्वास्थ्य कर्मीयों का समय पर मनोदय,प्रोत्साहन राशि एवं नियामित टीकाकरण का व पोलियो का पैसा बकाया का भुगतान नहीं होना हैं.वहीं स्वास्थ्य कर्मीयों को पाँच डिलेवरी के बाद भी उन्हें सरकार द्वारा कई वर्षों से प्रोत्साहन राशी भी नहीं ...