Posts

Showing posts from September, 2024

बाबू तेजश कु.बेहरा के स्मृति मे रक्तदान शिविर सह श्रधांजलि सभा आयोजित

Image
 मनोहरपुर/डांगोवापोसी:  दिवंगत बाबू तेजश कुमार बेहरा के स्मृति में सोमवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ज्ञात हो विगत 20 सितंबर को डांगोवापोसी, डॉ अम्बेडकर कालोनी के सेंट मेरी नोवामुंडी के होनहार और खेल कूद बेटमिंनटन के खिलाडी तेजश का अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया था.जिसकी स्मृति में डांगोवापोसी के सभी युवाओ की और से ओबीसी रेल यूनियन कार्यालय डांगोवापोसी मे, चाईबासा के सैजन्य से एक दिवसीय रक्तदान शिविर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .जिसमे शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेंन,विद्यायक प्रतिनिधि क्रांति तिरया,सारुख अली,अतिथि आर पी एफ ओसी विजेंद्र कुमार, बी के कुंड,ओबीसी रेल यूनियन सचिव रंजीत कुमार अखिल भारतीय अनुसूचित जाती मूल निवासी जाती संघ प्रदेश सचिव सूरज मुखी के हांथो फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया गया. दिवंगत तेजश की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दो मिनट का मोन व्रत रख कर श्रधांजलि दिया गया. वहीं रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ चढ़ कर भा...

कोल्हान के तीन विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारी पेश - झारखंड पार्टी

Image
मनोहरपुर : आगामी 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव हेतु झारखंड पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत को झारखंड पार्टी से उम्मीदवारी के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला अंर्तगत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से महेन्द्र जामुदा, कोलंबस हांसदा चाईबासा विधानसभा क्षेत्र एवं मंगल सरदार चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना आवेदन पत्र पार्टी को समर्पित किया. इस मौके पर झारखण्ड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी चित्रसेन सिंकू, केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा, जिला अध्यक्ष कोलंबस हांसदा जिला युवा अध्यक्ष रियांस सामड, जिला महासचिव मंगल सरदार, रतन गोप मौजूद थे.

मनोहरपुर प्रखंड सभागार में अनासूल दोरेया कंपनी का एजीएम वार्षिक आम सभा बैठक आयोजित,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में अनासूल डोरेया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मनोहरपुर द्वारा AGM वार्षिक आम सभा बैठक किया गया.जिसमें मुख्य अनिधि के रूप में प्रखंड विकास पद‌धिकारी शक्तिकुंजनंज एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र बडा एवं JSLPS से BPM नरेश कुम्हार ,MKSP से BPM पौलूष लूगून एवं FTC से लक्ष्मण एवं नरायण एवं अनासूल दोरेया कंपनी में CEO सुबोध कुंभकार एवं लेखापल ध्रुवपद् महतो तथा BRP से महेन्द्र महतो (JSLPS) से सोमा होनहागा, एवं कंपनी का चेयर पर्सन जूनिका तिग्गा, एवं सभी BOD सदस्यों के साथ- साथ कंपनी से जुड़ी सभी दिदि उपस्थित थे.उक्त कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन BDO शक्तिकुंज के द्वारा द्वीप प्रज्योलित कर शुभारंभ किया गया.उसके बाद जुनिका तिग्गा द्वारा अनामूल दोरेया कंपनी के बारे में विस्तार पुर्वक बताया गया, उसके बाद लेखापल द्वारा कंपनी का वित्तीय वार्षिक लेखा-जोखा बताया गया, एवं CEO द्वारा अपना परिचय के साथ-साथ विजनेष प्लान के बारे में बताया गया और कंपनी का बकाया राशि का भुगतान एवं equity grant लेने पर सबकी सस्मति हुई. AGM मीटिंग में...

मनोहरपुर-रायकेरा पंचायत में हिंदू जागरण समिति का गठन,संयोजक पंकज एवं सहसंयोजक बने जगदीश.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को हिन्दू जागरण की एक बैठक रायकेरा पंचायत के हरि मंदिर के प्रांगण में संयोजक भातुराम सांडील की अध्यक्षता में हुई.जिसमें हिन्दु जागरण संगठन के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई. इसके लिए समिति का ग्गठन किया गया. वहीं बैठक में उपस्थित ग्रामीणों की सर्व सम्मति से पदाधिकारीयों का चयन किया गया.संयोजक -पंकज महतो,सहसंयोजक-जगदीश चन्द्र महतो एवं अजय महतो को एवं युवा प्रमुख -राज‌कुमार महतो,नरेश मुण्डा महिला सुरक्षा - नरेश नायक,महिला संयोजक - श्रीमति बुगनी नायक,महिला सह संयोजक - चन्द्रा देवी को संगठन के कार्य की ज़िम्मेदारी दी गई.आज की बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्य, पदाधिकार एवं ग्रामीण समेत मनोहरपुर हिंदू जागरण समिति के प्रदीप कुमार मिश्रा,भातुराम सांडील,पंकज महतो,राजकुमार महतो,नरेश नायक,दिलीप महतो,सनातन दास,शंभु महतो,राजु भेज,रोशन महतो समेत प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

मनोहरपुर-भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ रोड शो में उमड़ा जन सैलाब,मनोहरपुर,उंधन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने किया ज़ोरदार स्वागत.

Image
मनोहरपुर : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ सोमवार को मनोहरपुर विधानसभा अंर्तगत मनोहरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर मनोहरपुर उंधन पहुंचा जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल चौक पर बीर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया . वहीं सैकड़ों की संख्या में दो पहिए एवं चार पहिए वाहन के साथ भाजपाईओं ने ज़ोरदार स्वागत किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक गुरुचरण नायक,मनोहरपुर विधान सभा प्रभारी राधाकांत महंतो,ज़िला उपाध्यक्ष किशोर डागा,इंद्रजीत समद,शिवा बोदरा,अमरेश प्रधान,भाज़पा मंडल अध्यक्ष राजा सुरीन,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय प्रजापती,संतोष तिवारी,भातुराम सांडील.अमरेश विश्वकर्मा समेत सैकडों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि इंडिया महागठवंधन सरकार के क्रिया कलापो से प्रदेश की जनता त्रस्त है.प्रदेश के लोग झारखंड में परिवर्तन चाहते है. इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की तथा झारखंड की बदहाली के लिए इंडिया महागठवंधन क...

बांदू में झापा नेता महेंद्र जामुदा ने ग्रामीणों के संग की बैठक,क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत बदलाव पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर विधान सभा अंर्तगत बांदू पंचायत के बादूं गावँ के किताबांदू में झारखण्ड पार्टी जिला उपध्यक्षा नितिन जामुदा के अध्यक्षता मे बैठकी हुई .जिसमें पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित थे .क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे लोगों से महेंद्र जामुदा ने अपनी बातों को रखा और कहा कि अब वक्त आ गया है बदलाव का, आज भी इस क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है .सड़क पुल पुलिया नहीं के बराबर है .वहीं बांदू पंचायत अंर्तगत जितनी भी गांव व टोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है प्रायं: चलने लायक नहीं है. जिससे बाईक,साईकिल जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाते है, छात्रों को सरकारी सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही है .इस क्षेत्र में हॉकी के अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं पर उन लोगों को सही स्थान नहीं मिल पा रहा है . क्षेत्र के लोग रोज़गार के अभाव में पलायन को मजबूर है .कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी झारखंड पार्टी को साथ दे निश्चित तौर पर इस क्षेत्र की व्यवस्था परिवर्तन होगा, लेकिन उससे पहले आपको अपना मन परिवर्तन करने की आवश्यकता है, मौके पर इसाहक बरजो, हे...

मनोहरपुर- मनीपुर मैदान में आयोजित मईयां सम्मान यात्रा आम सभा में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार,केंद्र सरकार पर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप.

Image
मनोहरपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुरमू सोरेन रविवार को सोनुआ एवं गोईंलकेरा में मईयां सम्मान यात्रा रोड शो के दौरान गोईलकेरा में शहीद देवेंद्र मांझी एवं डेरोवां में गुवा गोली कांड के शहीद ईश्वर सरदार के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.इसके बाद मनोहरपुर मनीपुर में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की.उनके साथ सांसद जोबा मांझी.मंत्री बेबी देवी,दीपिका पांडेय,दीपक बिरूवा,विधायक सोनाराम सींकू उपस्थित थे.इसके पूर्व सभी का भव्य स्वागत स्थानीय कलाकारों एवं जेएसएलपीएस महिला समूह की सदस्यों के द्वारा पारंपरिक रोतीरिवाज से किया गया.वहीं आम सभा को संबोधन करते हुए कल्पना मुरमू सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की कर्मभूमि है.उनके द्वारा जल,जंगल,ज़मीन के लिए संघर्ष व आदर्श से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य की समृद्धि एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित है.मईयां सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए ही लाया गया है.वहीं जेएसएलपीएस स्वंयसेवी ...

मनोहरपुर- मनीपुर मैदान में आयोजित मईयां सम्मान यात्रा आम सभा में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार,केंद्र सरकार पर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप.

Image
मनोहरपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुरमू सोरेन रविवार को सोनुआ एवं गोईंलकेरा में मईयां सम्मान यात्रा रोड शो के दौरान गोईलकेरा में शहीद देवेंद्र मांझी एवं डेरोवां में गुवा गोली कांड के शहीद ईश्वर सरदार के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.इसके बाद मनोहरपुर मनीपुर में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की.उनके साथ सांसद जोबा मांझी.मंत्री बेबी देवी,दीपिका पांडेय,दीपक बिरूवा,विधायक सोनाराम सींकू उपस्थित थे.इसके पूर्व सभी का भव्य स्वागत स्थानीय कलाकारों एवं जेएसएलपीएस महिला समूह की सदस्यों के द्वारा पारंपरिक रोतीरिवाज से किया गया.वहीं आम सभा को संबोधन करते हुए कल्पना मुरमू सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की कर्मभूमि है.उनके द्वारा जल,जंगल,ज़मीन के लिए संघर्ष व आदर्श से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य की समृद्धि एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित है. मईयां सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए ही लाया गया है.वहीं जेएसएलपीएस स्वंयसेवी ...

मनोहरपुर-तोरमुंडा बाज़ार समिति ने ग्रामीणों के संग की बैठक,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के लाईलोर पंचायत अन्तर्गत सहकारी बाजार समिति,तोरमुण्डा,की आवश्यक बैठक महेश आमत की अध्यक्षता में आयोजित की गई.जिसमें आस-पास के गांव के ग्रामीण एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बाजार से निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा हुई.१- बाजार का समय दिन में संध्या 05.00( पांच) बजे तक होगा एवंइसके बाद बाजार क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अनहोनी के लिए बाजार समिति जिम्मेदार नहीं होगी.२.:- बाजार क्षेत्र में दुकानदारों एवं लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से पहल किया जाय।३.:-लेखा का संधारण जल्द किया जाय।४. अन्यान्य।उक्त बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही.जिसमें मुख्य रूप से हरे कृष्णा महतो, दुबराज किन्बो,रत्न मुन्डारी,लाईलोर पंचायत के माननीय मुखिया बिरसा कन्डुलना, सचिव दीपक आयात,सदानंद नायक, घासी राम महतो,जात्रू लकड़ा, बबलू दास आदि ग्रामीण मौजूद थे.

मनोहरपुर-पुलिस दुर्गापूजा पंडाल का किया निरीक्षण,विधि व्यवस्था हेतु दिया निर्देश.

Image
दुर्गपूजा शांति समिति की बैठक 01 अक्टूबर को :-पुलिस निरीक्षक-रणविजय शर्मा मनोहरपुर : आगामी दुर्गापूजा आयोजन को लेकर वीती शुक्रवार रात मनोहरपुर शहर के विभिन्न पूजा पंडालो का निरीक्षण पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा ने किया. तथा सभी दुर्गापूजा समिति के लोगों को पूजा से संबंधित जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने एवं विधिव्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया. पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा ने कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हेतु आगामी 01 अक्टूबर को मनोहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई है. वहीं इस बैठक में शांति समिति के सदस्य समेत शहर के सभी दुर्गापूजा समिति के लोगों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने शांति समिति की बैठक के अलावा शहर के सभी दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीयों के साथ एक अलग से बैठक करने का भी निर्णय लिया गया. जिसमें उक्त बैठक की तिथि की जानकारी बैठक के पूर्व दे दी जाएगी.

मनोहरपुर-सड़क पर एंबुलेंस फंसने से प्रसूति महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका,घर में दिया बच्ची को जन्म.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत बरंगा गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क किचड़मय रहने से 108 एम्बुलेंस फंस गया.प्रसूति महिला को समय पर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका.वहीं दर्द से बेहाल महिला ने घर पर ही बच्ची को जन्म दिया.घटना बीते गुरुवार की है.बरंगा गांव मुंडा टोला निवासी पंकज सुरीन की गर्भवती पत्नी संजू बारला एंबुलेंस के फंसे होने से घर पर ही बच्चे को जन्म दिया. महिला के पति पंकज सुरीन ने बताया की उसकी पत्नी संजू बारला बीते गुरुवार सुबह से ही प्रसव पीड़ा से ब्याकुल थी.उसने 108 एम्बुलेंस को फोन किया.108 एम्बुलेंस पहुंची किंतु उसके घर से महज़ 400 मीटर दूर किचड़मय सड़क के चलते एम्बुलेंस सड़क पर ही फंस गई.स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की.किंतु एंबुलेंस नहीं निकल पाया.इसके बाद उसने टेम्पो बुलाया किंतु सड़क की दयनीय स्थिति होने से टेम्पो भी नहीं पहुँच पाया.इस दौरान प्रसूति महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई.समय पर अस्पताल नही पहुंचने पर सहिया सेल्याणी होनहागा की मदद से महिला का प्रसव घर पर ही कराया गया.उसने बताया की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है.एक घंटे बाद फंसे एम्बु...

मनोहरपुर- भाजपा नेता भातुराम सांडील ने आनंदपुर प्रखंड का किया दौरा,परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर की बैठक.

Image
मनोहरपुर : शुक्रवार को भाजपा नेता भातुराम सांडील आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवो का दौरा किया इस दौरान झाड़बेड़ा पंचायत के ग्राम चोड़ारापा में ग्रामीणों के संग क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं समेत परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की.उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को चाईबासा में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में जाने की अपील की है.बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय ग्रामीण मूलभूत समस्याओं समेत सरकारी सुविधाओं से आज तक वंचित हैं.सिर्फ़ वोट के समय जनप्रतिनिधि झूठा वादा कर वोट की राजनीति करते है.इस बार स्थानीय उम्मीदवार को ही हमसभी ग्रामीणों का समर्थन मिलेगा तथा उन्ही उम्मीदवार को ही हम अपना वोट देंगे.वहीं भाजपा नेता भातुराम सांडील ने ग्रामीणों को क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं समेत गांव के विकास कार्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.तथा गांव वालों को उनके हर सुख दुख में साथ देने वादा किया.वहीं गांव वालों ने भी स्थानीय उम्मीदवार के रूप में भातुराम सांडील ...

मनोहरपुर-29 सितंबर को मईयां सम्मान यात्रा का होगा आयोजन,ज़िला के आलाधिकारीयों ने स्थल का किया निरीक्षण.

Image
मनोहरपुर : आगामी 29 सितंबर को मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान में राज्य के सरकार के महत्वकांक्षी योजना मईयां सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा.इसकी तैयारी को लेकर आयोजन स्थल का शुक्रवार को पश्चिम सिंहभूम ज़िला के डीडीसी संदीप मीना,पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी एवं प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा के द्वारा मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान का निरीक्षण किया गया.इस आयोजन में मुख्य रूप से राज्य की क़बीना मंत्री बेबी देवी.दीपिका पांडेय,रामदास सोरेन,गांडेय विधायक कल्पना सोरेन,विधायक सबिता महतो,समीर मोहंती,मंगल कालिंदी एवं सांसद जोबा मांझी शिरकत करेंगीं.वहीं आयोजन की तैयारी को लेकर आलाअधिकारियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में विचार विमर्श किया तथा आयोजन को सफल बनाने ने स्थानीय आधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा, बीडीओ शक्ति कुंज, पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा समेत संबधित अधिकारी एवं प्रखंडकर्मी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-घाघरा पुलिया एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से,किचड़मय मार्ग पर ग्रामीणों का चलना हुआ मुश्किल.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली घाघरा पुलिया का एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है.जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.विदित हो कि वारिश से पुलिया के दोनो ओर सड़क किचड़मय हो गया है.जिससे प्रखंड के ढिपा एवं राईडीह एवं गणमोर पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों को आने जाने में विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.विशेषकर पैदल व साईकिल से आने जाने वाले स्कूली बच्चों एवं दुपहिया वाहनों चालकों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.ढिपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने कहा कि घाघरा पुलिया का निर्माण एम आई विभाग से हो रहा है.कहा कि क़रीब दो वर्ष होने को है.पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.जिससे घाघरा पुलिया के दोनों ओर गार्डवाल एवं एप्रोच सड़क का भी काम पूर्ण नहीं हुआ है.उन्होंने एम आई विभाग के कार्यपालक अभियंता व संबाधित उच्च अधिकारियों से अघुरा घाघरा पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है.ताकी स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

मनोहरपुर- भाजपा नेता भातुराम सांडील ने चलाया जनसंपर्क अभियान,परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर की बैठक.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार को भाजपा नेता भातुराम सांडील लाईलोर पंचायत का सघन दौरा किया इस दौरान ग्राम पचपहिया,फुलवारी,डोमलई समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.उन्होंने पचपहिया गांव में ग्रामीणों के संग क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं समेत परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की.उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को चाईबासा में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में जाने की अपील की है.बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय ग्रामीण मूलभूत समस्याओं समेत सरकारी सुविधाओं से आज तक वंचित हैं.सिर्फ़ वोट के समय जनप्रतिनिधि झूठा वादा कर वोट की राजनीति करते है.इस बार स्थानीय उम्मीदवार को ही हमसभी ग्रामीण समर्थन करने का निर्णय लिया है.वहीं भाजपा नेता भातुराम सांडील ने ग्रामीणों को क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं समेत गांव के विकास कार्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.गांव वालों ने स्थानीय उम्मीदवार के रूप में भातुराम सांडील को आगामी मनोहरपुर विधान चुनाव में भाजपा प्रत्याक्षी ...

मनोहरपुर-भालू के हमले में किशोर गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
जंगली भालू के हमले से गंभीर किशोर एवं पांच ग्रामीण जान बचाकर भागे, सभी जंगल में गए थे बकरी चराने.मनोहरपुर : गंगदा पंचायत अंर्तगत काशियापेचा गांव निवासी किशोर रेंगो सुरीन (13 वर्ष) पिता डुम्किया सुरीन पर जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल युवक को तत्काल मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया है. यह घटना 26 सितम्बर दिन गुरुवार को लगभग 11 बजे की है. घटना के बाबत ग्रामीण मंगता सुरीन ने बताया कि गांव के 5-6 लोग गांव के बैल, बकरियों को चराने गुरुवार की सुबह गांव के समीप गुवा वन प्रक्षेत्र तथा गंगदा पंचायत अन्तर्गत सारंडा के तुमीनलता जंगल में गये थे. इसी दौरान एक बड़ा जंगली भालू रेंगों सुरीन पर हमला कर सिर व शरीर को पूरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया है. भालू के इस हमले के बाद बाकी लोग बैल-बकरी छोड़ भाग खडे़ हुये और गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पारम्परिक हथियारों से लैस दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं गांववालों ने घायल रेंगो को उठाकर जंगल से गांव लाये और अस्पताल...

मनोहरपुर-मनीपुर मार्ग पर जलजमाव से लोग आक्रोशित,लोगों ने ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव के नेतृत्व में घंटों किया सड़क जाम.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर मनीपुर मार्ग पर भारी जल जमाव से वहां आस पास रह रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.जलजमाव से घर जलमग्न है.विदित हो कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नवनिर्मित उक्त मार्ग पर कलवर्ट का निर्माण नहीं किया गया है.जिससे पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है.तालाब में तब्दील वहां आस पास दर्जनों घर जलजमाव से जलमग्न है.जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में लाईनपार-मनीपुर सड़क जाम कर दिया.सड़क जाम की सुचना मिलने पर बीडीओ शांक्तिकुंज वहां पहुंचे एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियो से दूरभाष में वार्ता की.मौके पर उपस्थित संवेदक के कर्मियों से भी वार्ता किया.साथ ही शीघ्र कलवर्ट पुलिया का निर्माण को.लेकर कारवाई करने को कहा.वहीं विभागीय आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चंद घंटे के बाद सड़क जाम उठा लिया गया. विभागीय आश्वासन के बाद ही जाम हटा लिया गया है.ज़िप उपाध्यक्ष-रंजीत यादव जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा की विभाग से आश्वासन मिलने पर सड़क जाम हटा लिया गया.है.किंतु शीघ्रातिशीघ्र कलवर्ट पुलिया का...

जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का भी सुध लें,सिर्फ़ वोट की राजनीति ना करें- महेन्द्र जामुदा झापा नेता

Image
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत बन्दगाँव प्रखण्ड के चम्पाबा पंचायत का दौरा गुरुवार को झारखण्ड पार्टी के केन्द्रीया सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा व समाजसेवी रमेश लुगुन ने किया.इस दौरान ग्रामीणों के संग वनग्राम अडिपिड़ी के मुण्डा दशरत पुर्ति के अध्यक्षता मे बैठक की गई.जिसमे ग्रामीण राजेश नाग ने गावँ से गुजर ने वाली महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क जो कि गुदड़ी प्रखण्ड के पंचायत बिरकेल एवं ग्राम गुडीदिरी से होकर चकोम टोनगं से चम्पाबा हेसाडीह बंदगांव प्रखण्ड में निकलता है.जो कि लगभग 25 से 30 किलोमीटर है.पक्कीरण सड़क के अभाव में ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय एवं ज़िला मुख्यालय आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.रास्ता बन जाने से लोगों को प्रखण्ड कार्यलय, जिला मुख्यालय, स्कुल एवम स्वास्थ्य केंद्र आने जाने मे सुविधा होगी महेन्द्र जामुदा ने कहा आप लोग यहां पर पांच दशक से रह रहें है पर जनप्रतिनिधी अभी तक आप लोगों को वनपट्टा भी नहीं दिला पाया है.जब कि इन गांवों को राजस्वा गांव का दर्जा मिलना चाहिए और सारी सरकारी सुविधा स्कुल, आगंनबाड़ी,उप स्वास्थ्य केंद्र प्राप्त होना चाहिए,...

मनोहरपुर -हिंदू जागरण संगठन ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध कारवाई की किया मांग.

Image
मनोहरपुर -मनोहरपुर प्रखंड में किराएदारों और बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कर उचित कार्रवाई के संबंध में गुरुवार को हिंदू जागरण संगठन के द्वारा मनोहरपुर सीओ के माध्यम से एसडीपीओ को मांगपत्र सौंपा गया.उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर प्रखंड में किराए के मकानों में बाहर से आकर एक बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं.किंतु, नियमानुसार अब तक उनका कोई सत्यापन नहीं किया गया है.साथ ही, प्रखंड में कई लोगों के अवैध रूप से आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाकर रहने और उनके द्वारा विभिन्न अवैध कार्य किए जाने की अपुष्ट खबरें हैं.इससे भविष्य में सामाजिक सौहार्द्र को खतरा उत्पन्न हो सकता है.तथा मांगपत्र के माध्यम प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित कारवाई करने की मांग की है.

मनोहरपुर:प्रखंड सभागार में मनरेगा योजना को लेकर,तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड सभागार मनोहरपुर में गुरुवार को पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया.जिसमें प्रखंड के सभी मुखिया.पंचायत सचिवों और प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने हिस्सा लिया.प्रशिक्षक ज्योति सिंह ,हरिन तामसोय ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं समेत मनरेगा के कार्यों के सफल संचालन के बारे जानकारी दी गई.साथ ही मनरेगा से संबंधित ऑनलाइन भुगतान करने के बारे बताया गया.इस मौके पर क्षितिज ओडेया, गौतम गुप्ता,ज्योतिष ओड़ेया,अजीत तिर्की, बिरसा कांडुलना, सुशीला सवैया, अशोक बंदा, अतेन सुरीन, हल्यानी जाते, कमल सिंह के अलावा अन्य पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र संचालक आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर-भाजपा मंडल द्वारा बूथ स्तरीय पं.दीनदयाल जी की जयंती आयोजित.परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर : बुधवार को मनोहरपुर भाज़पा मंडल द्वारा बूथ स्तरीय पंडित दीनदयाल जी की जयंती श्री संत नरसिंह धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष राजा सुरीन की अध्यक्षता में हुई गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मनोज महतो उपस्थित थें.वहीं मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता तथा पार्टी पदाधिकारियोॉ ने पंडित दीनदयाल जी की तसवीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. पंडित जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि मनोज महतो ने उनके बताये मार्ग दर्शन आज के संदर्भ में प्रेरणाश्रोत बताया.साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए पार्टी संगठन को सशक्त बनाने एवं परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की.आज के इस बैठक में मुख्य रूप से जिला.उपाध्यक्ष किशोर डागा, शिवा बोदरा,रॉबी लकड़ा,संतोष तिवारी,राजबो होनहागा,प्रदीप कुमार मिश्रा,अवधेश भगत,राकेश महतो,संजय सिंह, भातु राम सांडिल ,अजय प्रजापति,हेमंत सांडिल, दिवाकर महतो सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थें.

मनोहरपुर-छोटानागरा राअजजा आवासीय बालक मध्य विद्यालय का छात्र लापता.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत छोटानागरा स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय के दूसरी कक्षा का छात्र जोज़ोगुटु निवासी गणेश सोरेन (13 वर्ष) पिता शंकर सोरेन विगत 14 सितम्बर से लापता है. परिजनों द्वारा लापता बच्चे को अपने रिश्तेदारों समेत संभावित ठिकानों में पत्ता लगाया किंतु अबतक उसका कहीं पता नहीं चल पाया है.इससे बच्चे के परिजन परेशान हैं.बच्चे के पिता शंकर सोरेन ने बताया कि बेटा गणेश आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ता था. 11 सितम्बर को उसका जन्मदिन था, इसलिये वह जन्मदिन मनाने घर आया था. पुनः 13 सितम्बर को वह स्कूल चला गया और 14 सितम्बर से स्कूल से लापता है. शंकर ने बताया कि 14 सितम्बर को स्कूल जाकर उसके साथियों से पूछा तो बताया कि गणेश स्कूल में साइकिल रखकर कहीं चला गया है.वहीं स्कूल के प्रभारी शिक्षक मंगला कुर्ली ने बताया कि गणेश को उसके अभिभावक 11 सितम्बर को स्कूल से ले गये थे, उसके बाद वह स्कूल नहीं आया है. स्कूल के सभी बच्चे व रसोइया से भी हमने पूछा तो सभी ने कहा कि गणेश को 11 सितम्बर के बाद स्कूल में नहीं देखा गया है. मंगला कुर्ली के अनुस...

मनोहरपुर : सारंडा लेम्ब्रे में बारिश से वृद्धा का घर ढहा,मदद की लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत गंगदा पंचायत के लेम्ब्रे गांव में बारिश से ग़रीब असहाय वृद्ध महिला रान्दाय चाम्पिया का कच्चा घर ढह गया है.बृद्ध महिला का पति नहीं है.वृद्ध महिला जान जोखिम में डाल कर घर के एक कोने में रहने को मजबूर है. जबकी वृद्ध महिला का बेटा व बहू गांव में ही अलग घर बनाकर रहते हैं. वहीं सारंडा क्षेत्र में लगातार रुक रुक बारिश हो रही है. ऐसे में ग़रीब असहाय वृद्धा के समक्ष वहां रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वृद्धा काफी गरीब है. उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है.ग्रामीणों ने प्रशासन से वृद्ध महिला को मदद देने की गुहार लगाई है.

मनोहरपुर-पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र अंर्तगत काडेदा जंगल से,आनंदपुर वन विभाग ने 40 साल का बोटा किया ज़ब्त.

Image
मनोहरपुर : वन विभाग आनंदपुर के द्वारा सोमवार को आनंदपुर प्रखंड के पोडाहाट वन प्रक्षेत्र अंर्तगत रोबोकेरा पंचायत के काडेदा जंगल से अवैध 40 पीस साल का बोटा जब्त किया है.जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपए बताई जा रही है.जब्त अवैध लकड़ियों को मथुरापोस स्थित आनंदपुर रेंज वनविभाग ऑफिस में रखा गया.गुप्त सूचना पर रेंजर शंकर भगत के निर्देश पर वन विभाग ने छापेमारी टीम गठित कर काडेदा जंगल में छापामारी अभियान चलाया था.इस दौरान वनकर्मीयों ने अवैध 40 साल का बोटा ज़ब्त किया है.वहीं, वन विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए सभी जब्त अवैध लकड़ियों को रेंजर ऑफिस आनंदपुर (मथुरापोस) लाया गया है.इस मौके पर फॉरेस्टर इफके महतो, रोहिन हेंब्रम, आनंद तिर्की, अभिलाष कर, गुरुचरण सांडिल, अरुण कच्छप, विश्वनाथ महतो समेत अन्य वन कर्मी मौजूद थे.

मनोहरपुर-मानव तस्करी के आरोप में,पति,पत्नी व देवर गया जेल.

Image
मनोहरपुर : मानव तस्करी के सुसंगत धारा 143(1),143(3),3(5) बीएनएस के तहत मनोहरपुर पुलिस आरोपी पति लालमोहन उर्फ़ गुड्डू तांती. पत्नी लक्ष्मी प्रधान एवं देवर महेश दास को आज दिनांक 25.09.2024 दिन बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेज दिया है. विदित हो किआरोपी महेश दास दो वर्ष पूर्व गांव की एक नाबालिग लड़की को पहले प्रेम जाल के चक्कर में फांस लिया और बाद में उसे शादी के नाम पर काम कराने के लिए कोलकात्ता ले गया था.जबकी नाबालिग लड़की का दो वर्ष तक कुछ पता नहीं चला.जबकी दो वर्ष बाद महेश दास नुआखाई पर्व मनाने के लिए अपने गांव ढीपा आया हुआ था.तो महेश दास को गांव अकेला आया देख उसके साथ गई युवती के परिजनों ने उनसे अपनी बेटी के बारे जानना चाहा.तो उसने कभी कोलकात्ता कभी पटना दानापुर इटभट्ठा में काम करने के बारे बताया.वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया की आरोपी देवर महेश दास की भाभी लक्ष्मी प्रधान ने अपने पति लालमोहन ऊर्फ गुड्डू तांती के साथ गांव की एक और महिला को जबरन गाडी में बैठा कर काम कराने के लिए खूंटी से दिल्ली ले जाया जा गया था.इस दौरान वह महिला किसी तरह उसके चंगुल से भाग क...

मनोहरपुर-हिंदू जागरण की बैठक आयोजित,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर : हिंदु जागरण की बैठक मंगलवार को नरसिंह आश्रम परिसर में हुई. बैठक में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा के अलावा विशेष रूप से तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों को दी जाने वाली प्रसादम में मिलावट को लेकर कड़ी निंदा की गई.तथा केंद्र सरकार से इस घटना की जांच करने एवं इस कार्य में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.बैठक में उपस्थित हिंदु जागरण के प्रदेश पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने इसे हिंदुओं की आस्था पर खिलवाड़ बताया.उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है.कहा कि संगठन हर जगह इसके विरोध में उतरेंगे.वहीं इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत किराएदारों का प्रशासनिक रूप से जांच करने व दोषीयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.इस संबंध में मनोहरपुर के एसडीपीओ एवं सीओ समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है.बैठक में सर्वसम्मति से सीमा मुंडारी को हिंदु जागरण का महिला प्रमुख बनाया गया.एवं पूना मुंडा को सह प्रमुख बनाया गया.साथ ही सभी पंचायतों में पंचायत प्रमुखों के चयन एवं पंचायतवार बैठक करने का भ...

मनोहरपुर-ढिपा में आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबन सहकारिता समिति की चौथी आमसभा आयोजित.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड अंर्तगत ढीपा में मंगलवार को आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबन सहकारिता समिति का चीथी आम सभा का आयोजन किया गया.जिसमे सभी पंचायत की सखी मंडल की दीदिया/ ढीपा के कैडर उपस्थित थे.मुख्य अतिथि के रूप मे मुखिया, पंचायत सचिव, बैंक मैनेजर, और बैंक स्टाप, और SPY संस्था के अधिकारी उपस्थित थे.ढीपा CLF के अध्यक्ष, सचिव, के द्वारा आयोजित आम सभा मे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत गीत, फूल माला, और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया.कार्यक्रम मे अतिथियों का भाषण, गीत संगीत नाटक, खेल एवं दिदियो के द्वारा केश स्टडी सुनाना , रेजिष्ट्रेशन,सर्टिफिकेट एवं पुरुस्कार का वितरण किया गयाI.इस दौरान पोषण माह, सेतु दीदीयों के द्वारा मनाया गया.जिसमे मुख्य रूप से ममता तिवारी, प्रतिमा, जोस्विना, सुनीता, सुलताना, नुपूर्, सप्तरेखा दीदी, रितु, अफसाना, फुला देवी, सभी VO के दीदी उपस्थित थे.

बिरहोर जनजाति को शुद्ध पानी उपलब्ध कराए सरकार - महेन्द्र जामुदा झापा नेता

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा अंर्तगत गुदड़ी प्रखण्ड के बुरूगुलकेरा पंचायत के लोड़ाई बिरहोर कॉलोनी में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है.चूंकि विगत कई महीनों से बिरहोर कॉलोनी स्थित तीनों जल मीनार खराब पड़ा हुआ है.जनप्रतिनिधि एवं सरकारी प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.जबकी इसी रास्ते से होकर सरकारी अधिकारी व कर्मी प्रखंड कार्यालय का आना-जाना करते हैं. जहां केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बिरहोर जनजातियों को संरक्षित करने पर लगी हुई है तथा उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.वहीं उन लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने इसकी लिखित शिकायत पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को देंने की बात कही.क्योकि 52 बिरहोर परिवार यहां रहते हैं और कॉलोनी क्षेत्र व आस-पास चार जल मीनार है,जिसमें से तीन खराब है और सरकार द्वारा जल नल योजना, से निर्मित दो जलमीनार वह भी खराब है.उन्हें शुद्ध पानी लेने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जो एक जल मीनार ठीक है वहां के लोग उन लोगों को पानी नहीं लेने दे रहे हैं उन लोगों का कहना ह...

होनहार खेलाड़ी बाबू तेजस को पूरा डंगवापोसी वासियो ने श्रधांजलि अर्पित किये , हमने डीपीएस का उभरता सितारा खोया - बी के कुंडू!

Image
मनोहरपुर : डंगवापोसी के समाज सेवी बीरु बेहरा के होनहार पुत्र तेजस कुमार बेहरा की आकस्मिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.विदित हो की छात्र तेजस सेंटमेरी नोवामुंडी कक्षा सातवां का प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, बेटमिंनटन का उत्कृष्ट खिलाडी जो अपने से बड़े उम्र के खिलाडी को भी मात दे देता था! स्वभाव से शांत मंद मंद खुशनुमा स्वभाव वाला प्रतिभासली छात्र था! विगत दिनों अचानक तबियत बिगड़ने के कारण, चम्पूवा से बेहतर इलाज के लिए क्यूँझर भेजा गया, जहां बीमार तेजस इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया! तेजस की आकस्मिक मौत से पूरे क्षेत्र में तथा उनके माता पिता के लिए हृदय विदारक घटना है.उन्होंने फुट-फुट के रोते हुए कहा अगर डंगवापोसी जगन्नाथपुर, नोवामुंडी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा होता तो! इतनी बड़ी कीमत चुकाना नहीं पड़ता! प्रतिभा के धनी तेजस को अंतिम बार देखने सेकड़ो की संख्या में उनके स्कूल की छात्र शिक्षक, क्षेत्र के समाज सेवी जन, खेल प्रेमी क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों का ताता लगा रहा! अंतिम संस्कार के उपरांत संध्या स्पोर्ट कंपलेक्स डांगोवापोसी के और से श्रधांजलि सभा का...

मनोहरपुर-पूर्वी में नंदपुर आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति की बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: पूर्वी पंचायत भवन सभागार में सोमवार को नंदपुर आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति की बैठक हुई.बैठक का उद्घाटन प्रखंड कल्यान पदाधिकारी राजेन्द्र बाढ़ा,नंदपुर मुखिया सुशीला संवैयां एवं मनोहरपुर पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य उषादेवी ख़ुशबू ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया.वहीं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं महिला समिति के सदस्यों ने स्वागत गान कर किया.बैठक में महिला सशक्तिकरण व उन्मुखीकरण को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.तथा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया.वहीं इस अवसर अतिथियों के द्वारा तीन महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया.इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम नरेश कुम्हार एवं नंदपुर व मनोहरपुर पूर्वी पंचायत की आजीविका महिला संकुल संगठन की काफ़ी संख्या में महिला सदस्यगण उपस्थित थीं.

मनोहरपुर-पोसैता रेल हादसे में युवक की मौत,शव का पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

Image
मनोहरपुर-चक्रधरपुर रेल प्रमंडल अंतर्गत हाउड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित पोसैता स्टेशन के समीप सोमवार सुबह रेल हादसे में एक युवक की मौत हो गई.रेल हादसा पोसैता स्टेशन के समीप डाउन लाइन पोल संख्या 372/2-4 के समीप घटित हुई है.मृतक युवक के शव को सबसे पहले वहां डाउन रेल लाइन पर काम कर रहे कुछ रेल कर्मियों ने देखा.वहीं रेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी होने पर रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.साथ ही अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.वहीं मृतक के शव की पहचान गोईलकेरा थाना ग्राम बाईहातु निवासी 22 वर्षीय राजेंद्र अंगरीया पिता सीताराम अंगरीया के रूप में हुई है.

मनोहरपुर-साईकिल से गिरकर बृद्ध व्यक्ति गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को चोड़ारापा बुलुमदा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के उपरांत वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.घायल व्यक्ति 61 वर्षीय जुएल गुड़िया आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत झारबेड़ा पंचायत के ग्राम चोड़ारापा का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बृद्ध व्यक्ति साईकिल से मनोहरपुर बाजार से अपने गांव चोड़ारापा लौट रहा था.इस दौरान गांव पहुंचने के पूर्व मार्ग पर एक पालतु मवेशी के चपेट में आने से उसकी साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.उसके सर पर गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सॉ में भी ज़ख़्म एवं अंदरूनी चोट आई है.

मनोहरपुर-चिड़िया में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को चिड़िया तेनसिंह हार्टिंग में भाजपा नेता भातुराम सांडील की अध्यक्षता में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.बैठक में क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों समेत पार्टी संगठन के अलावा विशेष रूप से आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं अन्नपूर्णा देवी की प्रस्तावित आमसभा की तैयारी पर चर्चा हुई.भाजपा नेता भातुराम सांडील ने कहा कि पूरे पश्चिम सिंहभूम ज़िले में 23 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा हैं.जिसका समापन गांधी जयंती के दिन केंद्रीय मंत्रीयों की उपस्थिति में चाईबासा में किया जाएगा.उन्होंने चाईबासा में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है.बैठक में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-दुर्गपूजा को लेकर रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक,अध्यक्ष बने बिनोद पंडित,

Image
मनोहरपुर - रविवार संध्या 07 बजे रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी मनोहरपुर की बैठक रेल परिसर में हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति दुर्गपूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.तथा पिछले साल के आय व्यय का ब्योरा के बारे जानकारी दी गई.वहीं आयोजन को सफल बनाने को लेकर पुराने कमिटी को भंग कर नये कमेटी का गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से बिनोद पंडित को अध्यक्ष बनाया गया.व्यवस्थापक शिवनाथ प्रधान को एवं सचिव ए.के.तिवारी,सहसचिव अभिनव कुमार.कोषाध्यक्ष पंकज कुमार को आगामी दुर्गा पूजा आयोजन को सफल बनाने हेतु पदधारियों एवं कमेटी के सभी सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई.इस बैठक में मुख्य रूप से शशि रंजन,बिनोद पंडित,पंकज कुमार,अभिनव कुमार मनोज श्रीवास्तव,सुधीर गोप,विजय साहु,भरत यादव,राजेश सिंह,राजेश महतो आदि कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में सर्पदंश से दो युवक समेत एक स्कूली छात्रा बीमार

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश से दो युवकों समेत एक बीमार छात्रा को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाजरत्त है.मिली जानकारी के मुताबिक विगत शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के काशीपुर गांव में 22 वर्षीय टीनू केराई नामक एक युवक को एक सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया था.वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था.घटना के बाद परिजन उसे फ़ौरन इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित युवक टीनू ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वह सांप को नहीं पहचान पाया.समय पर उपचार होने के बाद उसकी स्थिति वेहतर है.वहीं वीती शनिवार देररात 8 बजे आनंदपुर प्रखंड के तेनताड़ी गांव में कोबरा सांप के डसने से 36 वर्षीय विल्सन भेंगरा की हालत नाज़ुक हो गई.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां इलाज होने के बाद उसकी हालत सामान्य है.उसने कहा कि घर के बाहर एक कोबरा ने उसके दाहिने पैर पर डस लिया था.चूँकी फुलपैंट की वजह से सांप का विषदंत उसके शरीर में पूरी तरह से नहीं घुस पाया था.वहीं तीसरी घटना रविवार सु...

मनोहरपुर-तिरला में दो लोगों को दाँत से काट कर युवक ने किया घायल.पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर : रविवार को एक युवक ने दो लोगों को दाँत से काट कर घायल कर दिया है.घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तीरला की हैं.घायल व्यक्ति 40 वर्षीय बैजु तिर्की व 23 वर्षीय गाबरियल करकेट्टा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला का रहने वाला है.दोनों घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया .वही घायल बैजु की हालत गंभीर है.घटना के बारे पीड़ित युवक गाबरियल ने बताया की बीते शनिवार देर शाम घर के आँगन में सोया हुआ था,वहीं आरोपी करन उर्फ़ बुधु चिल्लाते हुए उसके पास पहुंच गया और उसके हाथ व पैर में दाँत से काट लिया,इसके बाद वह वहाँ से फ़रार हो गया.जबकि पीड़ित बैजु गांव के चबूतरा में सोया हुआ था, उसने उसके कान,हाथ,पैर,चेहरे,के पास गंभीर रूप से काट लिया.जिससे बैजु गंभीर रूप से घायल हो गया.इधर घटना के बाद रविवार को गांव के लोगों ने दोनों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.गांव के.लोगों ने बताया की करन कुछ दिनों से अजीब हरकतें कर रहा है,ग्रामीणों ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.इधर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

मौका मिला तो टोमडेल पंचायत के समस्या का समाधान होगा - महेन्द्र जामुदा (झापा नेता)

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत गुदड़ी प्रखण्ड के पंचायत टोमडेल के ग्राम सिमको में रविवार को समाजसेवी रमेश लुगुन के अध्यक्षता में बैठकी हुई, जिसमें ग्राम मुंडा रोशन मुण्डा ने कहा कि गाँव में एक प्राथमिक विधालय एक कमरा का है और कच्चा घर दो कमरा है. कमरों की स्थिति जर्जर व दयनीय है.स्कूली बच्चों कि सख्या 61 हैं और वर्ग 5 तक की पढ़ाई होती है , बच्चे पक्का एवम कच्चा कमरे के बरन्डा में बैढठ कर अध्ययन करते है.स्कूल दो शिक्षक एवं एक एस्पायर कर्मी शिक्षक के भरोसे चल रहा हैं.वहीं मुण्डा टोली स्थित जलमीनार पिछले 3 माह से खराब है और टेकेदार द्वारा मशीन खोलकर भी ले गया है,लेकिन आज तक मशीन बन कर नहीं आया हैं, गाँव मे 9 टोला है वहां आने जाने के लिए कच्चा रास्ता है जो गावँ वाले स्वंय श्रमदान से बनाऐं हैं.गुदड़ी प्रखंड के रेड़ा कोचा मे 11 परिवार, टुमको दिरी में 22 परिवार वनग्राम में पिछले 35- 40 साल से रह रहे है पर उन्हे वनपट्टा नहीं मिला है, वर्त्तमान जनप्रतिनिधी एवं उनके साथी सिर्फ वनपट्टा के नाम पर वोट लेते आ रहे है पर विकास से क्षेत्र के जनता कोसो दुर है. इ...

मनोहरपुर-दो लड़कियों को काम के सिलसिले में बाहर भेजने के आरोप में ग्रामीणों ने देवर भाभी को पकड़ा, दोनों को किया पुलिस के हवाले.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना में रविवार को काम देने के सिलसिले में दो ग्रामीण लड़कियों को बाहर भेजने का मामला प्रकाश में आया है.ढीपा गांव के ग्रामीणों ने इस कांड में संलिप्त देवर भाभी को पकड़ा है.आरोपी19 वर्षीय देवर महेश दास व भाभी 35 वर्षीय महिला लक्ष्मी दास है.ग्रामीणों ने दोनों देवर व भाभी को पुलिस के हवाले कर दिया है.इस घटना के दौरान मारपीट में दो लोग घायल भी है.वहीं मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है. घटना का प्रकरण इस प्रकार है.आरोपी महेश दास दो वर्ष पूर्व गांव की एक नाबालिग लड़की को पहले प्रेम जाल के चक्कर में फांस लिया और बाद में उसे शादी के नाम पर काम कराने के लिए कोलकात्ता ले गया था.जबकी नाबालिग लड़की का दो वर्ष तक कुछ पता नहीं चला.जबकी दो वर्ष बाद महेश दास नुआखाई पर्व मनाने के लिए अपने गांव ढीपा आया हुआ था.तो महेश को अकेला आया देख उसके साथ गई युवती के परिजनों ने उनसे अपनी बेटी के बारे जानना चाहा.तो उसने कभी कोलकात्ता कभी पटना दानापुर इटभट्ठा में काम करने के बारे बताया.वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया की आरोपी महेश की भाभी लक्ष्मी ने अपने पति ...

मनोहरपुए-घाघरा रेल टेका आंदोलन के आंदोलनकारियों को ढीपा गाँव में किया गया सम्मानित.

Image
मनोहरपुर : विगत 20 सितंबर 2023 को रेल टेका, घाघरा आंदोलन को एक साल होने पर शनिवार को ग्राम ढिपा में कुङमी समाज के महिला व पुरुषों को सम्मानित किया गया.उल्लेखनीय है कि उस आंदोलम में कुड़मी समाज के हजारों की संख्या में समाज की महिलायें व पुरषों ने भाग लिया था .उक्त आंदोलन के एक दिन बाद 21 सितंबर 2023 के ही दिन कुङमी आंदोलन के इतिहास का वो काला दिन जिस दिन ढीपा गाँव से सोए हुए अवस्था में युवा समाजसेवी अमित महतो के साथ 19 निर्दोष लोगों को प्रसाशन द्वारा 70 दिनों तक जेल में रखा गया था और 40 अन्य पर झामुमो की हेमंत सोरेन सरकार ने FIR किया था.समाज के लोगों का दावा हैं कि सभी समाज के लोग निर्दोष हैं और राज्य सरकार को यह केस निरस्त कर देना चाहिए l अभी यह केस न्यायालय में लंबित हैं.इसी आलोक में रेल टेका आंदोलन में जेल गए, FIR हुए और रेल टेका, घाघरा आंदोलन के आयोजनकर्ता टीम और समाज के सभी गणमान्यो को पीतांबर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि युवा आंदोलनकारी अमित महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने साजिश के तहत निर्दोषो को जेल भेजने का काम किया.समा...

मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र से इस बार स्थानीय उम्मीदवार को ही समर्थन देंगे-ग्रामीण जनता.

Image
मनोहरपुर : भाजपा नेता भातुराम सांडील शनिवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का सघन दौरा किया.इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत अंर्तगत ग्राम खुदपोष में ग्रामीणों के संग बैठक कर क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं से अवगत हुए.साथ ही क्षेत्र से जुड़े समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतिगत सिद्धांतों एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी.बैठक में उपस्थित ग्रामीण घनश्याम दास ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हमें मिल नहीं पाती है,जिनको सरकारी आवास मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलती है.भाजपा नेता श्री सांडील ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र विगत कई वर्षों से विकास से कोसो दुर है, क्षेत्र के लोग अपने ही तरीके से जीवनयापन कर रहे है.तथा यहां के लोग रोज़गार के अभाव में अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर है.चूंकी स्थानीय जनप्रतिनिधि और नाहीं प्रशासन के अधिकारी इस क्षेत्र का दौरा करते है.ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस बार आगामी विधान सभा चु...