बाबू तेजश कु.बेहरा के स्मृति मे रक्तदान शिविर सह श्रधांजलि सभा आयोजित
मनोहरपुर/डांगोवापोसी: दिवंगत बाबू तेजश कुमार बेहरा के स्मृति में सोमवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ज्ञात हो विगत 20 सितंबर को डांगोवापोसी, डॉ अम्बेडकर कालोनी के सेंट मेरी नोवामुंडी के होनहार और खेल कूद बेटमिंनटन के खिलाडी तेजश का अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया था.जिसकी स्मृति में डांगोवापोसी के सभी युवाओ की और से ओबीसी रेल यूनियन कार्यालय डांगोवापोसी मे, चाईबासा के सैजन्य से एक दिवसीय रक्तदान शिविर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .जिसमे शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेंन,विद्यायक प्रतिनिधि क्रांति तिरया,सारुख अली,अतिथि आर पी एफ ओसी विजेंद्र कुमार, बी के कुंड,ओबीसी रेल यूनियन सचिव रंजीत कुमार अखिल भारतीय अनुसूचित जाती मूल निवासी जाती संघ प्रदेश सचिव सूरज मुखी के हांथो फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया गया. दिवंगत तेजश की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दो मिनट का मोन व्रत रख कर श्रधांजलि दिया गया. वहीं रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ चढ़ कर भा...