Posts

Showing posts from August, 2023

मनोहरपुर-लेबर ले जा रहे बस ने,मीनाबाज़ार फॉरेस्ट चेक नाका गेट को किया क्षतिग्रस्त.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग मीनाबाजार स्थित फ़ॉरेस्ट चेक नाका गेट को वीती रविवार देर रात लेबर ले जा रहे एक यात्री बस द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया.जिससे उस बस के आगे का शीशा व बॉडी क्षतिग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में सिर्फ़ बस चालक के सिर पर चोट आई हैं.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ बस संख्या एम एच 09 सी भी 1242 झारखंड के गुमला ज़िला कामडरा से लेबर लेकर गोवा जा रहा था.चुंकी उस बस को मीनाबाजार चौक से दांए रास्ते की ओर मुड़ना था.जो राउरकेला की ओर जाता है.किंतु रात होने के कारण बस चालक सीधा बांए की तरफ़ माइंस जाने वाले रास्ते पर मोड़ दिया.बस रफ़्तार होने के चलते बस चालक मीनाबाजार स्थित फ़ॉरेस्ट चेक नाका गेट को टक्कर मार दिया.जिससे फ़ॉरेस्ट चेक नाका का गेट व बस का आगे का बॉडी और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.वहां ड्यूटी में तैनात फ़ॉरेस्ट विभाग के कर्मी ने वहां पंहुच कर उक्त बस को रोक दिया. बस चालक ने अपनी ग़ल्ती को स्वीकार करते हुए गेट की मरम्मती के लिए हर्जाने के तौर पर विभाग को आर्थिक दंड दिया.इसके बाद उस बस को रात में ही छोड़ दिया गया.

मनोहरपुर-पोषैता गणमौर में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का,जीप सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
चक्रधरपुर टाइगर क्लब विजेता घोषित. मनोहरपुर: सहारा कल्ब गणमौर द्वारा रविवार को  एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता खेल का पोषैता गणमौर फ़ुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(भाग-2) जिला परिषद सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव व मुखिया अतेन सुरीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर फुटवॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि रंजित यादव ने खिलाड़ियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हताश होने की ज़रूरत नहीं है.कहा कि बल्की अपनी प्रतिभा को वेहतर बनाने में कड़ी मेहनत व अनुशासित ढंग से खेलने की आवश्यकता है.उन्होंने आयोजन समिति को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर बधाई व् शुभकामनायें दी.वहीं इस खेल में भाग ले रहे टिमो के विच खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.जिसमें विजेता एवं उपविजेता घोषित टिम इस प्रकार है.प्रथम स्थान पर चक्रधरपुर टाइगर क्लब एवं द्वितीय स्थान पर उपविजेता टिम फ़्रेंड्स कल्ब,.तृतीय स्थान पर भरत ब्रदर्स एवं चतुर्थ स्थान पर सुरीन ब...

मनोहरपुर-सावन माह की अंतिम सोमवारी को महादेवसाल व विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भीड़.हर हर महादेव बोल बम से गुंजा शिवालय.

Image
मनोहरपुर: झारखंड प्रदेश के मिनी बाबा धाम से विख्यात गोईलकेरा महादेवसाल मंदिर व मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल क्षेत्र अंर्तगत सावन माह की आठवें व अंतिम सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही बाबा भोले नाथ की जलाभिषेक हेतु शिवभक्तों का तांता लगा रहा.साथ ही शिवालयों में हर हर महादेव,बोल बम से पूरा वातावरण शिवभक्ति से गुंजाइमान हो उठा.इस दौरान अंतिम सोमवारी पर महादेवसाल मंदिर में रुद्राभिषेक एवं विभिन्न पूजा अनुष्ठान एवं भंडारा आदि का आयोजन किया गया.वहीं मनोहरपुर संत नरसिंह आश्रम स्थित पतालेश्वर नाथ महादेव एवं मणिनाथ महादेव,कोलभंगा महादेव,गोपेश्वर महादेव आनंदपुर मुनि टूँगरी महादेव,समीज़ पार्लीपोष झाड़ेंश्वर महादेव एवं छोटानागरा स्थित नगड़ा महादेव आदि शिवालयों में रूद्राभिषेक पूजन समेत विभिन्न पूजा अनुष्ठान व हरिसंकीर्तन,भजन आदि का आयोजन हुआ.तथा शिव भक्ति में लीन श्रधालुओं ने बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि का कामना किया.सावन माह की अंतिम सोमवारी शिवभक्ति के लिए सर्वोतम:-आचार्य पं. मथुरानंद तिवारी ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को भगवान भो...

मनोहरपुर-संत अगस्तीन स्कूल दिवस पर वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह धूमधाम से मना.

Image
मनोहरपुर: संत अगस्तीन स्कूल स्थापना दिवस 28 अगस्त के उपलक्ष्य पर सोमवार को संत अगस्तीन शिक्षा संस्थान मनोहपुर के तत्वधान में वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह का धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि पेयजल विभाग के सहायक अभियंता सिद्धार्थ सौरभ कण्डुलना,अति विशिष्ठ अतिथि रेव.सामसुन कंडीर एवं आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,उपमुखिया प्रतोष यादव.विद्यालय के अध्यक्ष सह रेव.एंजेल कंडुलना रेव.प्रेमधान टोप्पो,रेव.मनोहर किंबो एवं विद्यालय के सचिव अरुण कुमार नाग के संयुक्त कर कमलों से संत अगस्तीन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.तथा मशाल प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया.इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जिसमें विजेता प्रतिभागियों एवं स्कूल के मेधावी टॉपर छात्रों को भी मुख्य अतिथि व सभी विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.साथ ही स्कूली बच्चों के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र व छा...

मनोहरपुर-गुमशुदा मंद बुद्धी युवक कोआरपीएफ पुलिस ने किया बरामद,परिजनों को किया हवाले.

Image
मनोहरपुर: विगत चार दिनों से गुमशुदा मंद बुद्धी युवक को मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस आज सुबह गोइलकेरा स्टेशन में कुर्ला शालीमार 29 डाउन एक्सप्रेस से बरामद किया है.वहीं मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा मंद बुद्धी युवक को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने उसके परिवार को सही सलामत सौंप दिया है.विदित हो कि मनोहरपुर 20 खोली निवासी प्रेमकुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार दिनांक 23 अगस्त दिन बुधवार शाम से लापता हो गया था.तथा इस संबध में मनोहरपुर लोकल थाना में परिवार के द्वारा गुमशुदा युवक के बारे रिपोर्ट दर्ज कराया गया था.चूंकि युवक के गुमशुदगी का न्यूज़ वायरल होने पर लोगों को जानकारी हुई.तथा आज रविवार सुबह मनोहरपुर के कुछ युवकों ने मनोहरपुर स्टेशन पर खड़ी 29 डाउन कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में उस युवक को आगे से आते हुए उक्त ट्रेन में बैठा देखा.तबतक मनोहरपुर से ट्रेन छूट चुकी थी.वहीं चश्मदीद युवकों ने मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को इसकी सूचना दे दी.जिससे आरपीएफ पुलिस हरकत में आई और इसकी सूचना गोइलकेरा स्टेशन में अपने आरपीएफ स्टाफ़ को दिया गया.वहीं गोइलकेरा स्टेशन में उक्त ट्रेन के रुकने के बाद आर...

मनोहरपुर-शहीद सिंगराय होनहागा को,मंत्री जोबा मांझी समेत कार्यकर्त्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर: झारखंड राज्य आंदोलनकारी एवं झामुमो नेता स्व.सिंगराय होनहागा के शहादत दिवस  पर शुक्रवार को लाईलोर चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास सह सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी एवं झारखंड पार्टी(डी)के पूर्व वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा उपस्थित थे.इस मौक पर मंत्री जोबा मांझी व् झारखंड आंदोलनकारी नेता अशोक वर्मा एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने शहीद सिंगराय होनहागा को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.वहीं सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जोबा मांझी ने कहा कि शहीद सिंगराय होनहागा का अलग झारखंड राज्य बनाने में उनका अहम् योगदान रहा है.तथा जल जंगल ज़मीन व शोषण के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए शहीद हो गए.वे पार्टी के सच्चे सिपाही थे.उनके सपनों के झारखंड बनाने में हम सभी को मिलकर उनके सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.उन्होंने राज्य के हेमंत सरकार के उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण जनकल्यानकारी योजना समेत अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क,पुल पुलिया आदि ...

मनोहरपुर-पूर्व विधायक सह भाजपा नेता गुरुचरण नायक सीएचसी का किया दौरा,चिकित्सा प्रभारी के संग बैठक कर ली जानकारी.

Image
मनोहरपुर: भाजपा ज़िला अध्यक्ष सतीश पूरी एवं पूर्व विधायक सह भाजपा नेता गुरुचरण नायक,पूर्व विधायक जवाहर बानरा ने शुक्रवार को मनोहरपुर सीएचसी का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी अंर्तगत ओपीडी,इंडोर वार्ड एवं एमर्जेंसी मरीज़ वार्ड,कुपोषण वार्ड आदि का निरीक्षण किया.साथ ही उन्होंने सीएचसी मनोहरपुर के प्रभारी डॉ.अनिल कुमार के संग एक बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों के बारे जानकारी लिया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरीज़ों के वेहतर उपचार एवं वर्तमान उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा किया.उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी को इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्साकर्मीयों की नियुक्ति एवं चार एंबुलेंस वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.गुरुचरण नायक ने इस संबध में उन कमियों को पूरा करने एवं उच्चस्तरीय कारवाई करने का भरोसा दिलाया.उनके साथ दौरे में मुख्य रूप से भाजपा नेता आलोक रंजन सिंह,अमरेश प्रधान,किशोर महतो,संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

मनोहरपुर:रक्षाबंधन को लेकर आकर्षक राखियों से सजा बाज़ार.बहनों में दिखा उत्साह.

Image
मनोहरपुर: रक्षाबंधन का त्योहार आने में अभी छह दिन है.लेकिन अभी से ही दुकानों में एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियों से दुकान सज गई है.जिससे राखी की ख़रीदी को लेकर बाज़ार व राखी के दुकानों में लोगों की चहल पहल बढ़ गई है.कुंवारी बहनें अपने भाईओं की कलाई में राखी बांधने को लेकर काफ़ी उत्सुक है.तथा भाई वहनों का यह पवित्र रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बहनों के अलावा भाईयों को भी बेसब्री से इंतज़ार हैं.वहीं शादीशुदा बहनें भी पीछे नहीं है.वे भी अपने भाईयों को रक्षाबंधन पर राखी भेजने को लेकर पोस्ट.कुरियर एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के ज़रिए भेजने में जुटी हुई है.जिससे रक्षा बंधन त्योहार को लेकर भाई व बहनों का अटूट बंधन का उत्साह व आनंद और भी दोगुना हो गया है. रक्षाबंधन कब मनाए 30 या 31 को: इस साल रक्षाबंधन पर राखी कब बांधी जाएगी, इसको लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन 30 अगस्‍त को मनाया जाएगा तो कुछ लोग कह रहे हैं कि रक्षाबंधन 31 अगस्‍त को मनाया जाएगा. क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है. इसी वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी ...

मनोहरपुर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर,भाजपा विधानसभा स्तरीय मंडल बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार को मनोहरपुर सार्वजनिक धर्मशाला में भाजपा का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की की अध्यक्षता में हुई.बैठक में ज़िला भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूरी,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक.पूर्व विधायक जवाहर बानरा,ज़िला महामंत्री प्रताप कटियार,जगदीश पिंगुआ एवं विधानसभा स्तरीय सम्मानित पदाधिकारी व् सदस्य समेत सभी बूथ अध्यक्ष,संयोजक,सदस्यगण एवं सभी मोर्चा के अध्यक्ष व सदस्यगण शामिल हुए.जिसमें पार्टी संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा के अलावा विशेष रूप से आगामी 22 सितंबर को गोइलकेरा पार्लीपोष में आयोजित भाजपा का संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे.तथा उनके आगमन को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई.तथा इस आयोजन को लेकर भव्य तैयारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उसीके अनुरूप पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी दी गई.इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,रामेश्वर तैसूम,आलोक रंजन सिंह,किशोर डागा.शिवा बोदरा,अमित डागा,इंद्रजीत समद,अमरेश प्रधान,सुनील गुप्ता,केदार नायक,दिनेश...

मनोहरपुर-संत अगस्तीन उच्च विद्यालय का वार्षिक समारोह आयोजित.

Image
मनोहरपुर: संत अगस्तीन दिवस सह स्कूल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर के सभागार में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,विद्यालय के अध्यक्ष सह रेव.एंजेल कंडुलना रेव.प्रेमधान टोप्पो एवं विद्यालय के सचिव अरुण कुमार नाग के संयुक्त कर कमलों से दीपप्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर आयोजित स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकांकी नाटक.देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य,गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.वहीं बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा काफ़ी सराहा गया तथा कार्यक्रमों का आनंद लिया..वहीं मुख्य अतिथि रंजित यादव ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है.खेलकूद हो या पढ़ाई उसी अनुरूप आप सभी तैयारी करें.ताकी आप सभी अपने क्षेत्र का नाम रोशन व् राष्ट्र के विकास ...

मनोहरपुर-ज़हरीले चित्ती सांप के काटने से महिला गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: वीती बुधवार देर रात जहरीले चित्ती सांप के काटने से गंभीर अवस्था में एक महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है.पीड़ित महिला 26 वर्षीय नवमी कचछप मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम पुरनापानी उरांव टोला का रहने वाली है.उसके परिजनों ने बताया की वह घर के अंदर बैठी हुई थी.तभी एक ज़हरीले चित्ती सांप ने उसके बांए पैर की उंगली में डस लिया.उसे फौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहां उनका इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-थाना में बच्चे की गुमशुदगी को लेकर,परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में वीते बुधवार रात को परिजनों के द्वारा गुमशुदा बच्चे की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.गुमशुदा बच्चे का नाम कुणाल कुमार 19 वर्षीय पिता प्रेमकुमार सिंह ग्राम-पो.-थना-मनोहरपुर,ज़िला पश्चिम सिंहभूम का निवासी है.यह बच्चा मंद बुद्धि का है जो कल दिनांक 23.8.2024 यानी बुधवार शाम से लापता है.परिजनों के मुताबिक़ उनका बच्चा कल शाम 6:40 के आसपास राउरकेला-चक्रधरपुर डेमो ट्रेन में बैठकर चक्रधरपुर की ओर चले जाने की सूचना मिली है.वहीं बच्चे की गुमशुदगी से घरवालों का बुरा हाल है.यदी यह बच्चा कहीं दिखाई पड़ता है तो इस नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की गई है.सतोष गुप्ता 9835348100अजय प्रजापति, 8521512532अनुराग,7209341501

मनोहरपुर-दिव्यांग छात्र बामिया अंगरीया को,वैशाखी प्रदान किया गया.

Image
मनोहरपुर: क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग के निर्देश पर गुरुवार को सरकार संचालित ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर के नवम वर्ग के दिव्यांग छात्र बामिया अंगरीया को वैशाखी प्रदान किया गया. वहीं इस दिव्यांग छात्र को वैशाखी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया है.जिसे शिक्षा विभाग के रिसोर्स शिक्षिका रेणु महंता ने दिया है.वैशाखी पाकर छात्र काफ़ी खुश है.विदित हो कि छात्र बामिया अंगरीया मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूर डिंबुली पंचायत के ग्राम तुमसाई का रहने वाला है.वहीं दिव्यांग छात्र बामिया अंगरीया ने भी अपने गुरुजन समेत उपस्थित शिक्षाकर्मियों का अभिवादन करते हुए उनको धन्यवाद दिया है.इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल संध्या सुरीन,सीआरपी शेखर चौधरी,सीआरपी गौतमचंद्र प्रधान एवं अर्जुन केरकेट्टा उपस्थित थे.

मनोहरपुर-हाईटेंशन बिजली करंट लगने से युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर: हाईटेंशन बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को गुरुवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राऊरकेला रेफर कर दिया है.पीड़ित युवक 26 वर्षीय भूकेन भुइयां आनंदपुर थाना अंर्तगत ग्राम हरता गुंडीर टोली का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपने घर की बिजली को ठीक करने के लिए बिजली पौल पर चढ़ा हुआ था.चूंकि उसके घर में दो-तीन दिन से बिजली नहीं था.वह युवक बिजली पौल में चढ़ कर बिजली तार जोड़ रहा था.इस दौरान वह हाईटेंशन बिजली करंट के चपेट में आ गया.वहीं बिजली का झटका लगने से युवक पौल से नीचे ज़मीन पर गिर गया.जिससे युवक का दाँया हांथ झुलस गया.तथा कमर से नीचे उसका शरीर पूरी तरह शून्य एवं प्रलाइसिस मार दिया है.युवक का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया गया है.

मनोहरपुर- बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर,विभाग ने चलाया डोर टू डोर अभियान.

Image
मनोहरपुर: बिजली विभाग के वरीय अधिकारीयों के आदेश पर बुधवार को मनोहरपुर बाजार व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिल वसूली अभियान चलाया.वहीं टीम के द्वारा 2 हजार से ज्यादा बकाया बिजली बिल वाली उपभोक्ताओं के डोर टू डोर बकाया वसूली किया गया.साथ ही दोपहर तक क़रीब( 30,000/.₹.) तीस हज़ार रुपये का कलेक्शन किया गया.तथा बकाया बिल जमा नहीं करने वालों का लाइन काट दिया गया.अभियान के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया.मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि विभाग बकाया बिजली बिल कि वसूली को लेकर काफ़ी गंभीर है.तथा प्रतिदिन ऐसा अभियान चलाया जाएगा.बिल नहीं देने वालों पर विभाग द्वारा कड़ी कारवाई की जाएगी.वहीं इस वसूली अभियान में मुख्य रूप से बिजलीकर्मी दिनेश लोहार.नारायण हो अमित कुमार,पत्रस धनवार,सूरज कुमार उपस्थित थे.

मनोहरपुर-सीएचसी में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर सीएचसी के सभागार में मंगलवार को इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण सुदृढ़ीकरण एवं भी.पी.डी सर्विलेंस पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया.यह कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल की अध्यक्षता में हुई.इस कार्यशाला में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत सभी एएनएम,एमपीडब्लू,बीटीटी,सहियासाथी व् स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया.वहीं प्रशिक्षुओं को डब्लूएचओ संस्था के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.जिसमें एनआरएचएम के तहत चल रहे कार्यक्रमों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.साथ ही विशेषकर टीकाकरण सुदृढ़ीकरण,भी.पी.डी सर्विलेंस एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संचालित करने के बारे प्रशिक्षण दिया गया.इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल ने एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत चल रहे स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को वेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार.बीपीएम यशवंत कुमार,डब्लूएचओ टिम के ट्रेनर समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल के सभी प्रशिक्षु एएन...

मनोहरपुर-सिविल सर्जन का मनोहरपुर सीएचसी का दौरा,बैठक कर सीएचसी प्रभारी को दिया निर्देश.

Image
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िला के सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल ने मंगलवार को मनोहरपुर सीएचसी का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी के मरीज़ वार्ड,मेडिसन स्टॉक आदि का निरीक्षण किया.साथ ही सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल ने सीएचसी मनोहरपुर के प्रभारी के संग एक बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा सीएचसी प्रबंधन व स्वास्थ्य संबंधी से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी को इस संबंध में कई दिशा निर्देश दिया.इस बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार,बीपीएम यशवंत कुमार एवं ज़िला टिम के हेल्थकर्मी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-मधुमक्खी के काटने से वृद्ध व्यक्ति की मौत,गांव में छाया मातम.

Image
मनोहरपुर: मधुमक्खी के काटने से वृद्ध व्यक्ति की वीती सोमवार देर रात मौत हो गई.मृतक 70 वर्षीय रामकिष्टों महतो उर्फ धाधुर मनोहरपुर थाना अंर्तगत ढिपा पंचायत के ग्राम बड़पोष टोला केंदुसाई का रहने वाला है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मधुमक्खी काटने की घटना दो दिन पूर्व की है.मृतक रामकिष्टों महतो घर के समीप जंगल में बकरी चराने के लिए गया हुआ था.तभी उन पर अचानक मधुमक्खियों के झुंडों ने उन पर हमला कर दिया.जिससे उसके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में बुरी तरह से काट लिया था.जिससे उसका चेहरा बुरी तरह सूज गया था.अस्पताल ना आकर गांव में ही उसका देशी उपचार चल रहा था अचानक वीती सोमवार देर रात उसकी तबियत बिगड़ गई.और उसकी मौत हो गई.इस घटना से परिवार एवं गांव में मातम छा गया है.

मनोहरपुर-चिड़िया से बोल बम कांवरियों का जत्था,बाबा धाम के लिए हुए रवाना

Image
मनोहरपुर:चिड़िया से बोल बम कांवरियों का जत्था देवघर(बाबा धाम) के लिए मनोहरपुर स्टेशन पंहचें.सभी बोल बम कांवरियों का दल विशाल यादव के अगुवाई में मंगलवार शाम डाउन दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण विहार एक्सप्रेस ट्रेन से बाबा धाम के लिए रवाना हुए.वहीं चिड़िया से बोलबम शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए चिड़िया स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा आरंभ किया.बाबा धाम देवघर जाने वाले में दर्जनों से अधिक लोग इस दल में शामिल है.इन सभी कांवरियों के जत्थाओं का नेतृत्वकर्त्ता विशाल यादव ने कहा कि सभी कांवरियें कल सुबह यानी बुधवार को सुल्तानगंज से गंगा जल उठा कर के बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे.वहीं बाबा धाम जाने वाले मुख्य रूप से बोल बम कांवरिया विशाल यादव,पंकज मल्लिक,जितेंद्र पांडे,संतोष कुमार,मिथलेश सिंह,सुशील सांडील,रमेश नाग,दीप माल्या नाग,मनीष दास ,सारथी तांती,रोशनी बरराइक,मुस्कान लोहार,बाबूलाल गोप,मनोज दास समेत दर्जनों कांवरिया बम मौजूद थे.photo:-kanwariya ka jatha bol bam jate hue

मनोहरपुर-मधुमक्खी काटने से एक और गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार शाम मधुमक्खी के काटने से गंभीर अवस्था में एक ग्रामीण व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है.पीड़ित व्यक्ति 50 वर्षीय शंभूनाथ महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत ढिपा पंचायत के ग्राम बड़पोष का रहने वाला है.उसके परिजनों ने बताया की वह बकरी चराने के लिए गांव के समीप जंगल वनगोड़ा गया हुआ था.तभी जंगली झाड़ियों में चर रहे एक बकरी को मधुमक्खी ने बुरी तरह काट लिया.और वह बकरी वहां से भागकर अपने मालिक के समीप पहुंच गई.तभी मधुमक्खी का दल उसके मालिक को भी बुरी तरह से काट दिया.जिससे उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को भी गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहां उनका इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-सावन माह की सातवें सोमवारी नागपंचमी पर महादेवसाल व विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भीड़.

Image
मनोहरपुर: महादेवसाल व मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल क्षेत्र अंर्तगत सावन माह की सातवें सोमवारी नागपंचमी पर विभिन्न शिवालयों में विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया.सुबह से ही शिवालयों में बाबा भोले नाथ की पिंडी व नाग देवता पर दुग्ध अर्पित व जलाभिषेक हेतु शिवभक्तों का तांता लगा रहा.साथ ही शिवालयों में बोल बम हर हर महादेव से वातावरण शिवभक्तिमय हो उठा.इस दौरान मनोहरपुर संत नरसिंह आश्रम स्थित पतालेश्वर नाथ महादेव एवं मणिनाथ महादेव,कोलभंगा महादेव,गोपेश्वर महादेव आनंदपुर मुनि टूँगरी महादेव,समीज़ पार्लीपोष झाड़ेंश्वर महादेव एवं छोटानागरा स्थित नगड़ा महादेव आदि शिवालयों में रूद्राभिषेक पूजन समेत विभिन्न पूजा अनुष्ठान आदि का आयोजन हुआ.तथा शिव भक्ति में लीन श्रधालुओं ने बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. सावन माह के नागपंचमी में शिवभक्ति के लिए सर्वोतम:-आचार्य पं. मथुरानंद तिवारी ने बताया कि सावन माह के सातवें सोमवारी को नागपंचमी का योग है.तथा नागपंचमी का पूजन सावन माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी में मनाया जाता है.इस दिन भगवान भोलेनाथ व नागदेवता की व्रत पूजन से सुख,समृद्धि और...

मनोहरपुर- गीतांजलि ट्रेन से गिरने से यात्री गंभीर रूप से घायल.टाटा रेफर

Image
मनोहरपुर: सोमवार को चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.इस दुर्घटना में उस व्यक्ति का बांया पांव कट गया है.घायल व्यक्ति टाटानगर का रहने वाला है.वह व्यक्ति गीतांजलि ट्रेन से आगे से टाटानगर के लिए आ रहा था.जब ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकी तो वह ट्रेन से नीचे प्लेटफार्म पर उतर गया.थोड़ी देर बाद रुकने के बाद गीतांजलि ट्रेन अपने गंतव्य के लिए चक्रधरपुर स्टेशन से छूटने लगी तो वह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा.इस दौरान उनका असंतुलन बिगड़ गया.जिससे वह यात्री उक्त ट्रेन के नीचे आ गया.जिससे वह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं चक्रधरपुर आरपीएफ़ पुलिस की मदद से उस घायल यात्री को चक्रधरपूर रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर(टाटानगर)रेफर कर दिया गया है.

मनोहरपुर-स्कूल क्लास में छात्रा की तबियत बिगड़ी,गंभीर सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: सोमवार को ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर की ग्यारीवीं वर्ग की छात्रा का क्लास में अचानक तबियत बिगड़ गई.प्रिंसिपल संध्या सुरीन ने उसे फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.पीड़ित छात्रा 17 वर्षीय पूजा खलखो नंदपुर डोंगाकाटा की रहने वाली है.मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में पीड़ित छात्रा का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि कमजोरी के चलते उसकी स्वास्थ्य बिगड़ गई थी.अब चिंता की कोई बात नहीं है.पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य में सुधार जारी है.

मनोहरपुर-आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल करें सरकार,नहीं तो 20 सितंबर से होगा रेल चक्का जाम.

Image
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक रविवार को मनोहरपुर ऊंधन कुड़मी भवन में आयोजित की गई.बैठक प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो की अध्यक्षता में हुई.जिसमें आदिवासी कुड़मी समाज़हीत में विभिन्न विंदुओं पर गहन चर्चा की गई.वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से सरकार से आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने एवं कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने की पुरानी प्रस्तावित माँगों को लेकर चर्चा हुई.वहीं केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि यदि उनकी मांगो को सरकार सुध नहीं लेती है तो आदिवासी कुड़मी समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य है.वहीं इस बैठक में चरणबद्ध आंदोलन को धार देने के लिए रणनीति व रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई.साथ ही सरकार के द्वारा उनकी प्रस्तावित मांगो को पूरा नहीं करना एवं अड़ियल रवैये को लेकर आगामी 20 सितंबर को झारखंड के चार प्रमुख स्टेशन मनोहरपुर,मूरी,गोमों एवं नीमडीह स्टेशनों में रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है.इस बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर,आनंदपुर आदिवासी कुड़मी समाज के प्रमुख लक्ष्मीनारायण महतो.मुरलीधर महतो,नागेश्वर महतो,कार्तिकचंद्र महतो,खगेश...

मनोहरपुर-गायत्री परिवार के द्वारा बाल संस्कार शाला कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मनोहरपुर स्थित इंदिरा नगर में बाल संस्कार शाला आयोजित किया गया.इस संस्कार शाला का आयोजन गायत्री परिवार के सदस्य सुनील गोराई के घर में कराया गया.जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु "बाल संस्कार शाला" का दुसरे सप्ताह का आयोजन सम्पन्न हुआ.इस कार्यक्रम को संम्पन्न कराने में आचार्य एवं प्रशिक्षक के रुप में गायत्री परिवार के युवा भाई द्वारिका प्रसाद दास जी ने अपना अहम् योगदान दिया.उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र के महत्व, प्रेरणादायी कहानी,प्रज्ञा योग, जीवन जीने की कला आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.अंत में विश्व शांति के लिए शांति पाठ के बाद बच्चों के बीच प्रसाद भोग का वितरण किया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की गई.इस संस्कार शाला में मुख्य रूप से सुनील गोराई के पुरे परिवार सहित,रेखा दीदी,रिया,कृष्णा,आदया, प्रतिभा, रितेश,पिरीनसी,पुरवी,अंगद दास, यशराज दास, यशराज साह,समरसिंह, रनवीर ...

मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग टोंटोगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में दो धायल.एक गंभीर राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर: छोटानागरा थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग पर रविवार को एलपी ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार दो युवक घायल हो गया.इस दुर्घटना में बाईक चालक युवक को गंभीर चोट आई है.जबकी बाईक के पीछे बैठे युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी है.यह घटना मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग स्थित टोंटोगढ़ा जंगल घाटी के समीप हुई है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाइक चालक युवक 24 वर्षीय सचिन महतो व 16 वर्षीय युवक शत्रुघन प्रसाद महतो दोनों ही राउरकेला शिवशंकर नगर ओड़िसा के रहने वाले है.वे दोनों बाईक से राउरकेला से मुर्ग़ामहादेव मंदिर जा रहे थे.तभी विपरीत दिशा से एक आयशर एलपी ट्रक राउरकेला की ओर जा रहा था.उक्त एलपी ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार दोनों युवक घायल हो गया.दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बाईक चालक युवक सचिन महतो को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी युवक शत्रुघन महतो को उपचार के बाद घर भेज दिया ग...

मनोहरपुर-ज़हरीले सर्पदंश से महिला गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: रविवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्प दंश से पीड़ित महिला को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उस महिला को वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया है. पीड़ित महिला 45 वर्षीय तारामनी तोपनो मनोहरपुर थाना अंर्तगत इचापीड़ गांव की रहने वाली है.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ वीती रात को तारामनी तोपनो अपने घर पर सोई हुई थी.उसे सोई अवस्था में रविवार आज सुबह क़रीब 3 बजे एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके गर्दन पर काट लिया.सर्प के काटने से उस महिला कि हालात गंभीर हो गई.उसे आज दोपहर में उपचार के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.

मनोहरपुर-समाज सेवी शकलदीप यादव का निधन,शोक की लहर.

Image
जेएमएम नेता श्रवण यादव को पित्र शोक.मनोहरपुरः वरिष्ठ व मनोहरपुर के जाने माने समाज सेवी शकलदीप यादव नहीं रहे,75 वर्ष की उम्र में आज रविवार सुबह समय क़रीब 2:3 बजे मनोहरपुर लाइनपार स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली.उनकी मौत की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर छा गया.विदित हो कि समाज सेवी शकलदीप यादव कुछ दिनों से अस्वस्थ थें.उनके आकस्मिक निधन से मनोहरपुर शहर में शोक ब्याप्त है.विदित हो कि शकलदीप यादव का सभी समाज में उनकी अच्छी पैठ थी.तथा सभी के हीत एवं सभी के सुख दुख में सदैव खड़े रहते थे.समाज में एक अच्छे समाजसेवी के साथ साथ वे एक सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से यादव समाज समेत मनोहरपुर शहर के सभी समाज के लोग काफ़ी आहत है.वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा एवं जेएमएम नेता अशोक वर्मा ने कहा कि समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती हुई है.उनका अंतिम संस्कार आज यानी रविवार दोपहर 03 बजे मनोहरपुर स्थित कोयल नदी संगम तट शमसान घाट में किया जाएगा.इसकी जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र जेएमएम नेता श्रवण यादव ने दी.

मनोहरपुर-सर्पदंश से दो व्यक्ति गंभीर,एक राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर एवं आनंदपुर में ज़हरीले सांपो के काटने की घटना प्रायः आए दिन घटीत हो रही है.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में विगत एक माह के भीतर सांप काटने का दर्जनों से अधिक मामला सामने आया है.जिससे एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की मौत हुई है.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सर्पदंश से पीड़ित दो व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती कराया गया.वहीं गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति 35 वर्षीय सालिन जोजो जो आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडरोबारू मेरालिकिर गांव का रहने वाला है.उसे प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया ओपी थाना अंतर्गत चिड़िया टाउन में एक मजदूर को सांप ने काट लिया.38 वर्षीय मजदूर हाबिलउनी पूर्ती जोकी किरिबुरु का रहने वाला है.जिसका मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है.

मनोहरपुर-आरबीसी संचालन समिति का गठन,अध्यक्ष बने रंजित यादव,सचिव बने राजेश लागुरी.

Image
मनोहरपुर: शनिवार को बालिका(आरबीसी) झरिया टोला ख़ुदपोष में एस्पायर संस्था द्वारा विभिन्न विंदुओं पर एक बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में प्रखंड के मुखिया,पंचायत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण अभिभावकगण उपस्थित थे.यह बैठक जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में हुई.जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा उपस्थित लोगों के परिचय के साथ शुरू किया गया. मुख्य रूप से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रॉपआउट बच्चों को सरकारी स्कूलों में पुनः विद्यालय में नामांकन के दौरान आने वाले विसंगतियों पर चर्चा हुई.इस संबध में आरबीसी ,एफ एल एन एवं एनआरबीसी पर विशेष चर्चा के अलावा आरबीसी संचालन हेतु समिति के गठन करने के बारे भी चर्चा किया गया.वही इस बैठक को एस्पायर संस्था के ज़िला कॉर्डिनेटर जी.नरेश द्वारा आरबीसी के उद्देश्य और उनके कार्यों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.उन्होंने कहा कि इस संस्था बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आरबीसी का संचालन कर रहे हैं.आरबीसी में वैसे बच्चों को रखा जाता है और उनको उम्र के सापेक्ष शिक्षा प्रदान कर विद्यालय से जोड़ने का कार्य करती है.जो बच्चों का नाम अंकित या ड्रॉपआउट ब...

मनोहरपुर-मारवाड़ी महिला संघ ने धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज.

Image
मनोहरपुर: मारवाड़ी महिला संघ की महिला सदस्यों ने शनिवार को सार्वजनिक धर्मशाला में हरितालिका यानी हरियाली तीज,श्रावणी तीज के रूप में धूमधाम से मनाया.इस दौरान महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया तथा झूले का सभी ने आनंद लिया.साथ ही सामूहिक रूप से सुस्वादिष्ठ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया.इस मौके पर मारवाड़ी महिला संघ की सद्स्यों ने अपनी सामाजिक परंपरा व सामाजिक कार्यक्रमों की भी समीक्षा किया.साथ ही मारवाड़ी संघ की महिलाओं ने अपनी भावी योजनाओं को लेकर रणनीति व रूपरेखा पर भी मंथन किया.इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से मनोहरपुर मारवाड़ी महिला संघ की अध्यक्षा सविता अग्रवाल,पूर्व अध्यक्षा पुष्पा थेबड़ीया,सचिव मंजू हरलालका,कोषाध्यक्ष रेनिका खोवाल,चंचल शाह,अंजना शाह,किरण शाह,मेघा हरलालका,नीतु हरलालका,मीराअग्रवाल,आछी हरलालका समेत मारवाड़ी महिला संघ की सदस्यागण उपस्थित थी.

मनोहरपुर-श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ द्वारा रुद्राभिषेक सह सम्मान समारोह आयोजित.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री शिव महिमा कांवड़ियां संघ राउरकेला बिश्रा रोड उड़ीसा के सौजन्य से शुक्रवार को मनोहरपुर रेल परिसर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.विदित हो कि गोइलकेरा,महादेवसाल शिव मंदिर में सावन माह में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों की कार सेवा में विगत 30 वर्षों से शिव महिमा कांवड़िया संघ द्वारा मनोहरपुर रेल परिसर में निशुलक चिकित्सा शिविर व लंगर आयोजित करते आ रहे है.इसके साथ ही आमंत्रित अतिथियों का भी संस्था की ओर से सम्मानित करने का भी काम करती है.इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आमंत्रित अतिथियों का संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.जिसमें राउरकेला एवं मनोहरपुर के आमंत्रित मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के रूप में दीपक मोदी,सुनील शर्मा,शंभु जिंदल,राजु शर्मा,मुकेश मित्तल,शौरभ जिंदल,अर्जुन मित्तल.मुकेश केडिया,तरुण बंसल,प्रद्युमन शर्मा,अमित डागा रिंकु,भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,मनोहरपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार,आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार,जीआरपी ओसी अनिल कुमार सिंह आचार्य पं.विजय पति,विवेकानंद पंडा आदि उपस्थित थे.इस मौक...

मनोहरपुर-बोल बम कांवरियों का जत्था,बाबा धाम के लिए हुए रवाना.

Image
मनोहरपुर:कांवरियों का जत्था देवघर(बाबा धाम) के लिए किया रवाना हुए.शुक्रवार को दोपहर में डाउन जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर एवं वहां से अन्य ट्रेन टाटा छपरा से बाबा धाम के लिए रवाना होंगे.वहीं मनोहरपुर से बोलबम शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए दर्जनों से अधिक लोग इस दल में शामिल है.इन सभी कांवरियों के जत्थाओं का नेतृत्वकर्त्ता भोलाशंकर यादव की अगुवाई में किया जा रहा है.भोलाशंकर यादव ने कहा कि सभी कांवरियें कल सुबह सुल्तानगंज से गंगा जल उठा कर के बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे.वहीं बाबा धाम जाने से पूर्व कांवरियां का दल संत नरसिंह आश्रम स्थित पातालनाथ महादेव का दर्शन पूजन के बाद अपनी बोलबम यात्रा शुरू किया.बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के दल में मुख्य रूप से प्रदीप महतो,पूजा यादव,पंकज यादव,रवि यादव,भारती महतो व मुनि यादव,दिनेश पोद्दार,अनीता देवी समेत दर्जनों कांवरिया बम मौजूद थे.

मनोहरपुर-सर्पदंश से दो महिला एवं एक युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश से पीड़ित तीन मरिजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं.दो मरिजों जिसमें एक महिला व एक युवक को वीती गुरुवार मध्य रात्रि में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहां दोनों मरिजों का इलाज चल रहा है.पीड़ित महिला मूंगली खलखो 22 नंदपुर बुड़ाहूड़ी एवं समीर प्रजापति 32 मनोहरपुर का रहने वाला है.घटना के बारे स्वंय मूंगली खलखो ने बताया कि वह वीती रात एक बजे लघुसंका के लिए घर से बाहर निकल रही थी.तभी घर के अंदर ही एक ज़हरीले चित्ती सांप ने उसके दाँए पैर में काट लिया.उसे रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं वीती रात दुकान बंद करने के दौरान समीर प्रजापति को भी सांप ने काट लिया.उसे भी वीती रात को भर्ती कराया गया.वहीं आज शुक्रवार को भी एक अन्य महिला को खेत में धान रोपाई के दौरान सांप ने उसके दांये हांथ में काट लिया.35 वर्षीय महिला नामानी जोजो रायकेरा गांव की रहने वाली है.उसे भी आज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में तीनी सर्पदंश पीड़ित मरिजों का इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-सारंडा हतनाबुरू में यूनिसेफ के सहयोगी संस्था,सीएसडब्लूआर द्वारा स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के ग्राम हतनाबुरु में गुरुवार को यूनिसेफ के सहयोगी संस्था (सीएसडब्ल्यूआर) के तत्वाधान में स्वास्थ्य संबंधित कार्यशाला आयोजित किया गया. इस शिविर में सारंडा क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे.जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावा आम ग्रामीणों को पौष्टिक आहार एवं खान पान से संबंधित पोषण, स्तनपान, हाथ धोने का तरीका, एवं स्वास्थ्य से संबंधित साफ - सफाई आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.साथ ही ग्रामीण परिवेष में गुजर बसर कर रहे परिवारों को आर्थिक स्थिति को सुधारने की सीख दी गई.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के जन्म से 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं.जिससे उन बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ाने में मदद मिल सके.इस बैठक में मुख्य रूप से सी एस डब्ल्यू आर के सोशल मोबिलाइजर जयराम मांझी तथा हतनाबुरु ग्राम के मुण्डा सुखराम हांसदा, बुधराम सिध्दू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर,ज़िला स्तरीय अनुश्रवण टिम का सारंडा दौरा.

Image
मनोहरपुर: फ़ाइलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम के निरीक्षण को लेकर गुरुवार को ज़िला स्तरीय अनुश्रवण टिम मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत सारंडा क्षेत्र का दौरा किया.जिसमें छोटानागरा,झारबेड़ा,टोंटोगड़ा आदि क्षेत्रों में चल रहे इस अभियान का निरीक्षण कर ज़िला टिम के द्वारा फ़ाइलेरिया के रोकथाम के लिए ग्रामीणों को एमडीएम दवा खाने के लिए जागरूक किया गया.वहीं इस संबध में मनोहरपुर सीएचसी में ज़िला अनुश्रवण टिम के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई.साथ ही फ़ाइलेरिया मुक्ति अभियान के बारे सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबद्ध में कई दिशा निर्देश दिए.इस मौके पर उपस्थित ज़िला टिम में शामिल ज़िला कंसल्टिंग अधिकारी शशीभूषण महतो ने कहा कि फ़ाइलेरिया मुक्ति अभियान वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है.इस अभियान को सफल बनाने में सभी सहिया,सेविका समेत स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है.साथ ही इनके द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर लोगों के बीच जाकर उन्हें फ़ाइलेरिया रोधी दवा का वितरण एवं दवा खाने को लेकर लोगों को जागरूक क...

मनोहरपुर-स्व.अटलजी की 5 वीं पुण्यतिथि पर भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की 5 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को हाजरा परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया.उनके पुण्यतिथि पर मंडल भाजपा अध्यक्ष बहनु तिर्की,वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,किशोर डागा,शिवा बोदरा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्व.अटलजी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.तथा अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व् कार्यकर्ताओं ने दृढ़संकल्प लिए.इस मौके पर अवधेश भगत,संजय सिंह राजेश महतो समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मनोहरपुर-ट्रेन से गिरकर महिला हुई गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर और जराईकेला स्टेशन के बीच पौल संख्या 374-30/31 के समीप एक महिला आज बुधवार सुबह ट्रेन से गिर गई.वहां बेहोशी की हालात में वह माहिल पड़ी हुई थी.आरपीएफ़ पुलिस के मुताबिक़ घायल महिला का नाम 32 वर्षीय फुलवारी पिता जादु,घर का पत्ता थाना जामदा ग्राम पंडराशाली की रहने वाली है.चूंकी आज सुबह ड्यूटी के दौरान एक आरपीएफ जवान ने उक्त महिला को वहां पड़ा देखा.तत्काल उसे 104 एंबुलेंस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.इस घटना को लेकर आरपीएफ़ पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-आनंदपुर में स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानों में तिरंगा लहराया.

Image
मनोहरपुर: स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनोहरपुर व आनंदपुर में राष्ट्रीय पर्व धुमधाम से मनाया गया.इस मौके पर प्रखंड के सभी पंचायतों के अलावा सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.वहीं प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर में प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम एवं आनंदपुर में प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा ने राष्ट्रीय झंडा फहराकर झंडे को सलामी दिया.वहीं फ़ॉरेस्ट नाका चौक मनोहरपुर में ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने राष्ट्रीय झंडा फहराया तथा झंडे को सलामी दिया.इस दौरान झंडोतोलन में शामिल स्थानीय लोगों ने भारत माता की जय वीर शहीदों अमर रहे एवं देशभक्ति नारा लगाया.मनोहरपुर थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक फागु होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार,आनंदपुर थाना में थाना प्रभारी विकास दुबे ने तिरंगा फहराया एवं सलामी दिया. मनोहरपुर डिवीजन पथ निर्माण विभाग़ कार्यालय में कार्यपालक अभियंता रघुवंश चौधरी,मनोहरपुर सीएचसी में प्रभारी डॉ.अनिल कुमार व मनोहरपुर रेल परिसर में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार,रेल थाना में प्रभ...

हर भारतीय को अपने देश पर गर्व है और हम किसी भी रूप में अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा तैयार खड़े हैं। स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, जय हिंद!

Image
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें,एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें,आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

हर भारतीय को अपने देश पर गर्व है और हम किसी भी रूप में अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा तैयार खड़े हैं। स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, जय हिंद!

Image
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें,एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें,आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।