Posts

Showing posts from July, 2025

मनोहरपुर में साइबर अपराधियों की सक्रियता, दो लोग ठगी के शिकार

Image
मनोहरपुर (झारखंड): शहर में साइबर अपराधियों की बढ़ती सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। बीते कुछ दिनों में मनोहरपुर में दो लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं। ठगों ने मोबाइल फोन के माध्यम से ईंट, बालू और सीमेंट की खरीददारी के बहाने लोगों को निशाना बनाया है।एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर, जिन्होंने गोपनीयता की शर्त पर अपनी पहचान उजागर नहीं की, ने बताया कि एक व्यक्ति, जो खुद को आरपीएफ कर्मी नितिन कुमार बताता था, ने उनसे बिल्डिंग निर्माण सामग्री की ढुलाई के नाम पर संपर्क किया। उसने मोबाइल नंबर 7897127880 से संपर्क कर दो ट्रैक्टर ईंट आरपीएफ ऑफिस के पास भेजने को कहा।ट्रांसपोर्टर ने बताए गए स्थान पर ईंट भेज दी, लेकिन मौके पर वह व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके बाद जब ट्रांसपोर्टर ने फोन पर बात की, तो ठग ने 31,500 रुपये के भुगतान के एवज में "सत्यापन" के नाम पर पहले एक रुपये भेजने की मांग की। ट्रांसपोर्टर ने जब एक रुपये फोनपे के जरिए भेजा, तो उसके बैंक खाते से 56,000 रुपये की निकासी हो गई।घटना का अहसास होते ही पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना से मनो...

मनोहरपुर: बारिश से जलमग्न आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर

Image
मनोहरपुर, झारखंड — प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं, जबकि पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनकी दीवारों और छतों से पानी टपक रहा है। इस आपदा का गंभीर असर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी देखने को मिल रहा है।पुराना मनोहरपुर आंगनबाड़ी केंद्र बारिश के पानी से जलमग्न है । छत और दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा है ।बच्चे कमरे के बाहर खुले आसमान में पढ़ने को विवश हैं ।वहीं मनोहरपुर के पुराने आंगनबाड़ी केंद्र की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। केंद्र का परिसर जलमग्न हो गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है। स्थिति यह हो गई है कि बच्चों को कक्षाओं के बजाय खुले आसमान के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को भी काम करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।”पठन-पाठन और पोषण दोनों प्रभावित" – सेविका आसित बहामनी होरो॰पुराना मनोहरपुर आंगनबाड़ी केंद्र” की सेविका आसित बहामनी होरो ने बताया कि ...

26वाँ गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाने का सर्वसम्मत निर्णय, नई समिति का गठन

Image
मनोहरपुर : जुलाई 2025, बुधवार देर शाम 8 :30 बजे विध्विनाशक मंदिर परिसर में गणेश उत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री अश्वनी बघेल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26वाँ गणेश महोत्सव आगामी दिनांक 27 अगस्त 2025 से 8 सितम्बर 2025 तक पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।बैठक में सर्वप्रथम विगत वर्ष 2024 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार कुल आय ₹13,16,001 रही। खर्चों के उपरांत ₹10,56,500 की बचत दर्ज की गई तथा ₹2,59,501 की राशि आगामी आयोजन हेतु सुरक्षित रखी गई है।साथ ही, पुरानी समिति को भंग करते हुए नई आयोजन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसका विवरण निम्नानुसार है:नई कार्यकारिणी समिति:अध्यक्ष: श्री अश्वनी बघेल,उपाध्यक्ष: श्री वीरेंद्र बालमुचू, श्री अभय शुलपानी, श्री बुद्धराम सोलंकी,मुख्य सचिव: श्री राजेश कुमार राउत,सह सचिव: श्री विजय साहु,श्री राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष: श्री लखिंदर दास,सह कोषाध्यक्ष श्री विवेक बघेल, संरक्षकगण: श्री रंजीत यादव, श्री रविंद्र कुमार, श्री व...

सारंडा के ममार में केस्टोन फाउंडेशन के सहयोग से पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित

Image
मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम), बुधवार:सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के ममार गांव में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन को लेकर एक विशेष पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तमिलनाडु की गैर-सरकारी संस्था केस्टोन फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम के तहत सारंडा के ममार, कुंबिया, चुरगी, और जामकुंडिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों के बीच लगभग 300 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इन पौधों में मुख्य रूप से आम, आंवला समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल थे।इस अवसर पर केस्टोन फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक इंदा जामुदा ने कहा,इस पहल का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को फलदार पौधों के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना भी है।”पौधा वितरण के प्रमुख लाभ:~पर्यावरण संरक्षण: फलदार पौधे हरियाली बढ़ाने में सहायक होते हैं और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं।आजीविका संवर्द्धन: यह पौधे भविष्य में ग्रामीणों के लिए आय का एक सशक्त स्रोत बन सकते हैं।स्वास्थ्य संवर्धन: इन पौधों से प्...

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सहियाओं के लिए कार्यशाला आयोजित

Image
मनोहरपुर, झारखंड – मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सहिया कार्यकर्ताओं को आगामी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (10 अगस्त से 25 अगस्त) के लिए आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान करना था।कार्यशाला में सहियाओं को बताया गया कि फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर उन्हें नियमित रूप से दवा कैसे खिलानी है, साथ ही पारिवारिक नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं अभियान से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा की गईं।इस अवसर पर सीएचसी मनोहरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) डॉ. अनिल कुमार ने सहियाओं को फाइलेरिया की रोकथाम व इसके सामाजिक प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सहियाओं की भूमिका को "ग्राम-स्तरीय स्वास्थ्य सेवा की रीढ़" बताया।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसआई हरविंदर कुमार, एमपीडब्ल्यू (MPW) दुलीचंद महतो, पिरामल स्वास्थ्य संस्था से पीओ संजय महतो, बीटीटी सुलोचना महतो, सहियासाथी बसंत स...

मनोहरपुर: अ.ज.जा. आवासीय विद्यालय थोलकोबाद के प्रधानाचार्य मोलाराम बोदरा का निधन, विद्यालय में शोक की लहर

Image
मनोहरपुर, 29 जुलाई — अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय थोलकोबाद (कैंप मनोहरपुर) के प्रधानाचार्य मोलाराम बोदरा का 28 जुलाई को उनके पैतृक गांव चक्रधरपुर के हथिया में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और चाईबासा स्थित मूंधड़ा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार के बाद वे पुनः विद्यालय आने लगे थे, लेकिन कल अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने अपने पैतृक आवास में अंतिम सांस ली।उनके निधन की खबर से विद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक महतो ने कहा, "मोलाराम बोदरा एक मृदुभाषी, मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। उनकी असामयिक मृत्यु से विद्यालय को अपूरणीय क्षति पहुँची है।" उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मिथुन मुर्मू, सोमा बोदरा, तिंतुष तोपनो, लक्ष्मी हेम्ब्रोम, रायमनी कु...

जेपीएससी में चयनित कमलेश कुमार गुप्ता को विधायक जगत मांझी ने किया सम्मानित

Image
मनोहरपुर, झारखंड — झारखंड प्रशासनिक सेवा (जेपीएससी) परीक्षा में मनोहरपुर के कमलेश कुमार गुप्ता के चयन पर पूरे प्रखंड में हर्ष और गर्व का माहौल है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के दौरान स्थानीय विधायक श्री जगत मांझी ने कमलेश कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ और पारंपरिक साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कमलेश और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा,कमलेश की सफलता उनके परिवार की मेहनत, मूल्य और संस्कारों का प्रतिफल है। यह मनोहरपुर के लिए गर्व का क्षण है कि यहां का एक युवा अब प्रशासनिक सेवा के माध्यम से आमजन की सेवा करेगा।"विधायक मांझी ने कमलेश को भविष्य में निष्पक्ष और कुशल प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन की शुभकामनाएं भी दीं।कमलेश कुमार गुप्ता, जो कि मनोहरपुर के निवासी एवं व्यवसायी आलोक कुमार गुप्ता के पुत्र हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,मैं भी मनोहरपुर के विभिन्न स्कूलों से पढ़ा हूं। अगर मैंने ...

विधायक जगत मांझी ने मनोहरपुर में छात्रों के बीच वितरित की साइकिलें

Image
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में आयोजित हुआ "उन्नति का पहिया" कार्यक्रम मनोहरपुर, झारखंड — मंगलवार को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में "उन्नति का पहिया" कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 394 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया।अपने संबोधन में विधायक मांझी ने विद्यार्थियों को निष्ठा और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में आगे बढ़कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों—बीडीओ और अन्य पदाधिकारियों—का उदाहरण देते हुए बच्चों को उनके जैसे ही बनने की सलाह दी।इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बताया कि साइकिल वितरण रायकेरा उच्च विद्यालय, लक्ष्मीपुर मध्य विद्यालय, चरवाहा मध्य विद्यालय, हाकागुई मध्य विद्यालय, साइडिंग मध्य विद्यालय एवं कम...

श्रद्धा की गूंज: मनोहरपुर-आनंदपुर के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Image
मनोहरपुर। पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मनोहरपुर और आनंदपुर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन-अर्चन हेतु उमड़ पड़े। शिवमंदिरों में भक्ति और आस्था का माहौल देखते ही बन रहा था।पतालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आयोजन:-मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर के पतालेश्वर महादेव मंदिर में इस अवसर पर विशेष श्रृंगार, मंत्रोच्चारण, रुद्राभिषेक तथा भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया।सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बाबा भोलेनाथ की पिंडी पर भक्तों ने विधिपूर्वक जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर शिवमय माहौल में डूबा रहा और ‘बोल बम’ के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंजता रहा।समिति और श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारीइस भव्य आयोजन में नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति के प्रमुख सदस्य रजनीश साह, पिंटू हरलालका, पिंकी डागा, शिवम् थेबड़िया, हर्षित राय, अमनदीप गुप्ता, रवि साह और लालू तिवारी सहित बड़ी संख...

श्रावण के पहले तृतीय सोमवारी पर श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व भंडारे का भव्य आयोजन

Image
मनोहरपुर — श्रावण मास के पावन अवसर पर तृतीय सोमवार को श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन समिति के तत्वावधान में बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारे का आयोजन भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया और संपूर्ण मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी तथा पुष्पों से सजाया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। मंदिर के पुजारी आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजन व आरती सम्पन्न करवाई, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन की सफलता में समिति के पंडित अजीतमल पाठक, अजय सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार गुप्ता, कृष्णा धल, विजय गुप्ता, कन्हैया विश्वकर्मा, बुबुन विश्वकर्मा, तारा पाठक, आशा सिंह, खुशबू कुमारी, प्रियंका सिंह, प्रमिला साव, अंजू देवी, बबीता बेहरा, प्रतिमा महतो, अंबिका देवी, सानी देवी समेत कई अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।श्रद...

प्राकृतिक आपदा या हाथियों द्वारा नुकसान की स्थिति में करें आवेदन, मिलेगा मुआवजा : विधायक जगत माझी

Image
आनंदपुर में 23 ग्रामीणों के बीच 26.64 लाख रुपये का मुआवजा वितरित मनोहरपुर/ आनंदपुर, 28 जुलाई – पोड़ाहाट वन प्रमंडल अंतर्गत आनंदपुर के डाक बंगला परिसर में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हाथियों द्वारा की गई क्षति के एवज में पीड़ित ग्रामीणों के बीच क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक जगत माझी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।विगत दिनों आनंदपुर प्रखंड के गोंदपुर, बुरुइन्चिंडा, रूंगीकोचा, बटमा, लोरपोंडा, ठियाटांगर, गुड़गांव, सतबमड़ी, गीतिउली, बोरोतिग्गा सहित कई गांवों में हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों और मकानों को व्यापक नुकसान पहुंचाया था। इस दौरान गीतिउली गांव की एक बुजुर्ग महिला बुधनी सोलंकी की हाथी द्वारा कुचलकर मृत्यु हो गई थी।क्षतिग्रस्त परिवारों द्वारा वन विभाग में मुआवजे के लिए आवेदन देने के बाद विभागीय जांच के उपरांत 23 प्रभावित परिवारों को कुल 26,64,280 रुपये की मुआवजा राशि वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक जगत माझी एवं जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मृतक बुधनी सोलंकी के परिजनों स...

जेपीएससी में चयनित मनोहरपुर के कमलेश कुमार गुप्ता को बीडीओ और सीओ ने किया सम्मानित

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर निवासी और व्यवसायी आलोक कुमार गुप्ता के पुत्र कमलेश कुमार गुप्ता का झारखंड प्रशासनिक सेवा (जेपीएससी) में चयन होने पर पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीडीओ शक्तिकुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने कमलेश को पुष्पगुच्छ और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कमलेश और उनके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि, “कमलेश की यह सफलता उनके परिवार के अथक परिश्रम और संस्कारों का परिणाम है। हमें गर्व है कि मनोहरपुर का युवा अब प्रशासनिक सेवा में आमजन की सेवा करेगा।” उन्होंने कमलेश को भविष्य में जनहित में निष्पक्ष और कुशल प्रशासनिक कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। कमलेश कुमार गुप्ता की इस सफलता से क्षेत्र में प्रेरणा का संचार हुआ है, और स्थानीय युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रोत्साहन मिला है।

मनोहरपुर में भारी बारिश का कहर, महेंद्र समद का मकान धराशायी – ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Image
मनोहरपुर, झारखंड — मनोहरपुर प्रखंड में पिछले कई दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते कई क्षेत्रों में दीवारें गिरने और सड़कों व पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक बड़ी घटना मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मणिपुर टोला कुदासाई में हुई, जहां स्थानीय निवासी महेंद्र समद का मकान तेज बारिश के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और समद का पूरा परिवार सुरक्षित है, लेकिन घर में रखा घरेलू सामान और खाद्यान्न गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत समद तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता की। उन्होंने न केवल महेंद्र समद के अस्थायी निवास की व्यवस्था की, बल्कि उनके सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भी मदद की। विश्वजीत समद ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग की टीम शीघ्र ही स्थल का निरीक्षण करेगी और प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।घटना स्थल पर समाजसेवी टु...

पढ़े-लिखे आदिवासी युवक रोजगार के अभाव में हो रहे पलायन को मजबूर

Image
मनोहरपुर (झारखंड), 28 जुलाई: झारखंड राज्य के गठन को अब पच्चीस वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन इस आदिवासी बहुल राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं दिखाई देता। शिक्षित युवाओं के लिए आज भी स्थायी और सम्मानजनक रोजगार एक चुनौती बना हुआ है। यही कारण है कि राज्य के सुदूरवर्ती प्रखंडों से युवाओं का बड़े पैमाने पर पलायन लगातार जारी है।मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंतर्गत रेंगालबेड़ा गांव के निवासी आशीष कंडुलना इसका जीवंत उदाहरण हैं। मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त कर चुके आशीष को अपने ही राज्य में रोजगार नहीं मिला, जिससे निराश होकर वह अब ओडिशा के औद्योगिक नगर राउरकेला की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। स्थानीय समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ गुडलाल ने उन्हें सहयोग का आश्वासन जरूर दिया, लेकिन राज्य में रोजगार की सीमित संभावनाओं के चलते आशीष को कोई ठोस विकल्प नहीं मिला।यह स्थिति सिर्फ आशीष की नहीं, बल्कि हजारों आदिवासी युवाओं की है, जो शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपने गांव, जिले और राज्य में अपने लिए अवसर नहीं खोज पा रहे हैं।राज्य की राजनीतिक दलों द्वारा बार-बार युवाओ...

रायडीह में खेतों में पानी भराव से परेशान किसान, 29 जुलाई को करेंगे बाँध का ओवरफ्लो तोड़ने का निर्णय

Image
मनोहरपुर -रायडीह, 28 जुलाई 2025 रायडीह गांव के किसानों ने खेती योग्य दखल जमीन में लगातार जलजमाव की समस्या से परेशान होकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। किसानों का कहना है कि बड़पोस गांव पर बने बाँध का ओवरफ्लो बहुत ऊँचाई पर बनाया गया है, जिससे भारी बारिश के बाद बाँध का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। परिणामस्वरूप, गांव के लगभग 16 से 18 एकड़ उपजाऊ भूमि जलमग्न हो चुकी है, और धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है।किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई गेट से पानी छोड़ने की कोशिश की जाती है, लेकिन समीपवर्ती ग्रामीण गेट को जबरन बंद कर देते हैं, जिससे जल निकासी संभव नहीं हो पाती। इससे न केवल खेतों में नुकसान हो रहा है, बल्कि गांव में तनाव की स्थिति भी बनी हुई है।स्थिति से निराश होकर ग्रामीणों ने 29 जुलाई को सामूहिक श्रमदान के ज़रिए बाँध के ओवरफ्लो को तोड़ने का निर्णय लिया है। किसानों का कहना है कि यह कदम सिर्फ खेती को बचाने के लिए उठाया जा रहा है ताकि फसल का नुकसान रोका जा सके और भूमि फिर से उपयोग में लाई जा सके।ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया है कि अप्रैल–मई माह में ओवरफ्लो को फिर से उसी स्थ...

विश्व आदिवासी दिवस को जेएलकेएम पार्टी मनाएगी विशेष अंदाज़ में

Image
चाईबासा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) इस वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को खास अंदाज में मनाएगा। इसे लेकर रविवार को चाईबासा के कचहरी तालाब परिसर में पार्टी की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने की, जबकि संचालन एस.टी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुआएँ बिरूली ने किया।बैठक की शुरुआत केंद्रीय कमेटी द्वारा पश्चिमी सिंहभूम से यथार्थ कुमार महतो को केंद्रीय कार्यकारी सदस्य नियुक्त किए जाने की घोषणा के साथ हुई। इस अवसर पर पार्टी के सदस्यों ने माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में यथार्थ कुमार महतो ने कहा, "इस बार विश्व आदिवासी दिवस को पार्टी एक नए और प्रेरणादायक स्वरूप में मनाएगी। सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होगी।"रक्तदान शिविर का आयोजन:-बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक आयोजक मंडली का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी शामिल हैं: अध्यक्ष: बुआएँ बिरूली,सचिव: संजय कुंकल,कोषाध्यक्ष: विमल भजं,संरक्षक: महेंद्र जामुदा,...

मनोहरपुर: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, आरपीएफ कर रही जांच

Image
मनोहरपुर, चक्रधरपुर रेलखंड। घाघरा स्टेशन स्थित शिव मंदिर के समीप रविवार सुबह एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना मनोहरपुर-घाघरा डाउन लाइन पर पोल संख्या 369/22 के समीप स्थित रेलवे एमओयू एसएसपी के पास हुई। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक महिला को शनिवार को घाघरा स्टेशन के आसपास घूमते हुए देखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महिला चांदनी देवी 50 वर्षीय मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना मनोहरपुर की रहने वाली है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा किसी दुर्घटनावश हुआ।आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीॉ स्थानीय पुलिस से समन्वय कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लगातार बारिश से डिम्बुली पंचायत के तुमसाई में मिट्टी का मकान जमींदोज, पांच मवेशी घायल

Image
मनोहरपुर, 26 जुलाई। मनोहरपुर प्रखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस मानसूनी तबाही का असर अब ग्रामीण इलाकों के कच्चे मकानों पर भी साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है। शनिवार की अहले सुबह डिम्बुली पंचायत अंतर्गत तुमसाई गांव में एक मिट्टी का मकान अचानक भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी परिवारजन को कोई नुकसान नहीं हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुमसाई निवासी अशोक महतो का मिट्टी से बना आवासीय घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। घर के गिरने से उसमें रखे घरेलू सामान को भी गंभीर क्षति पहुंची है। वहीं, इसी गांव के बबलू तोपनो का मिट्टी से निर्मित मकान और पशुशाला भी बारिश के चलते ढह गया, जिससे मलबे में दबकर उनका पांच मवेशी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के चिकित्सक ने मवेशी का उपचार किया।हादसे के बाद दोनों प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो अन्य कच्चे मकान भी खतरे की जद में आ सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई आधिकारिक...

लगातार बारिश से मनोहरपुर में जनजीवन प्रभावित, नदियों का जलस्तर उफान पर

Image
मनोहरपुर (झारखंड), 26 जुलाई — क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोयल, कोयना नदी और घाघरा नाला उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मनोहरपुर–पोसाता मुख्य मार्ग पर स्थित घाघरा नाला की पुलिया जलमग्न हो जाने से मार्ग पर यातायात पूर्णतः बाधित हो गया है। इसका सीधा असर दर्जनों ग्रामीण इलाकों पर पड़ा है, जिनका संपर्क अब मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय से कट गया है।वहीॉ मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तटवर्ती इलाकों — इंदिरा नगर, बीस खोली, भट्ठी मोहल्ला और संत अगस्टीन कॉलेज परिसर — में पानी भर गया है। कॉलेज हॉस्टल सहित आसपास के कई घर जलमग्न हो गए हैं।स्थानीय प्रशासन की तत्परता से अब तक इंदिरा नगर के दो परिवारों, भट्ठी मोहल्ला के तीन परिवारों और संत अगस्टीन कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे करीब 32 छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। कॉलेज परिसर में ही छात्रों के लिए राहत शिविर बनाया गया है, जहां प्रखंड प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पह...

सावन के तीसरे सोमवार पर गोइलकेरा महादेवसाल धाम में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Image
 सेवा शिविरों में भंडारा और निशुल्क चिकित्सा सुविधा का हुआ आयोजन मनोहरपुर, झारखंड — सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर गोइलकेरा स्थित प्रसिद्ध महादेवसाल धाम में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक हेतु क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु व कांवड़िए यहां पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ (राउरकेला, बिश्रा रोड, ओड़िशा) तथा हर हर महादेव मनोहरपुर साइडिंग बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को मनोहरपुर रेल परिसर एवं मनोहरपुर साइडिंग सेल परिसर में विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कांवड़ियों को भंडारे की सुविधा के साथ-साथ निशुल्क चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।इस आयोजन की सफलता में श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ के संस्थापक सह मुख्य संयोजक ईश्वर दास मित्तल, यदुनंदन साह साधु जी, आनंद अग्रवाल, बिनोद कुमार गुप्ता, जीतू सिंह की अहम भूमिका रही। वहीं, हर हर महादेव बोल बम सेवा समिति मनोहर...

डाकुवा दुबराज पूर्ति का बारिश में गिरा घर, कामगार कांग्रेस की सूरज मुखी ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

Image
मनोहरपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के क्लाईया पंचायत अंतर्गत गांव पूर्ति दिघया में लगातार दो दिन की मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं दीवारें गिरीं, तो कहीं पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच एक बड़ी घटना सामने आई जब गांव के निवासी डाकुवा दुबराज पूर्ति का मकान बारिश के पानी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जानकारी के अनुसार, दुबराज पूर्ति का घर एक बड़े नाले के किनारे स्थित है। अत्यधिक बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव की चपेट में आकर मकान धराशायी हो गया। हादसे के वक्त दुबराज पूर्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के भीतर सो रहे थे। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए, हालांकि घर को गंभीर नुकसान पहुंचा है।घटना की सूचना कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की सदस्य बेलमती बोबोगा एवं परिता हेंब्रम ने फोन के माध्यम से असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी को दी। सूचना मिलते ही सूरज मुखी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया।सूरज मुखी ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक माननीय सोनाराम सि...

बिश्रा-ओडिशा आदर्श विद्यालय महीपानी में अभिभावक-शिक्षक बैठक सम्पन्नछात्रों की शिक्षा एवं समग्र विकास पर दिया गया विशेष जोर

Image
बिश्रा, ओडिशा। आदर्श विद्यालय महीपानी में शुक्रवार को अभिभावकों और शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और उनके समग्र विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना था।बैठक में विद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति तभी संभव है, जब घर और स्कूल दोनों स्थानों पर उन्हें समान रूप से मार्गदर्शन और समर्थन मिले।साथ ही, अभिभावकों को विद्यालय के नियमों और दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई तथा उन्हें इनका कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई, ताकि विद्यालय में अनुशासन और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में शिक्षक-अभिभावक संवाद को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि पारदर्शी और सकारात्मक संवाद बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होता है। विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रसन्ना कुमार पाले ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा जताई कि इस प्रकार की बैठकों...

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जगत किशोर महतो, राउरकेला में चल रहा इलाज

Image
मनोहरपुर : 25 जुलाई – मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरतरा के समीप शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 56 वर्षीय जगत किशोर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह लगभग 11:30 बजे उस समय हुआ, जब वे अपने खेत से काम कर लौट रहे थे।जानकारी के अनुसार, जगत किशोर महतो बाइक से घर की ओर आ रहे थे, तभी तरतरा गांव के एक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज़ गति में आ रहे एक अन्य बाइक सवार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरा बाइक सवार खुदपोस निवासी धन किशोर तांती बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगत किशोर महतो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राउरकेला रेफर कर दिया।वहीं परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल जगत किशोर महतो को राउरकेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

विशेष बैंकिंग शिविर में ग्रामीणों को दी गई वित्तीय सेवाओं की जानकारी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभार्थी को दिया गया दो लाख रुपए का चेक.

Image
मनोहरपुर : 25 जुलाई, वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत हरता पंचायत में शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने एवं ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा के बारे जानकारी दी गई ।साथ ही सड़क दुर्घटना में शिकार मृतक बहामनी कंडुलना के आश्रित (नॉमिनी) उनके पुत्र को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.इस अवसर पर आनंदपुर जेआरजी बैंक शाखा के प्रबंधक मुक़ूल महापात्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं—प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY)—की जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।कहा कि वित्...

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

Image
मनोहरपुर, झारखंड। शिक्षा और कड़ी मेहनत की मिसाल पेश करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर की निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल कर प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान सुरक्षित किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है।कभी नक्सली घटनाओं के लिए चर्चित रहे इस इलाके की फिजा अब बदल रही है। अब यहां के युवा शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कमलेश की सफलता इसी बदलाव की एक प्रेरणादायक मिसाल है।कमलेश, मनोहरपुर शहर के निवासी और हाट-बाजार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले आलोक कुमार गुप्ता के पुत्र हैं। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले कमलेश ने सीमित संसाधनों के बीच अपनी पढ़ाई जारी रखी और प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।उनकी प्रारंभिक शिक्षा मनोहरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और मॉडल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा रांची से प्राप्त की। यहीं रहकर उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की और अथक परिश्रम से यह सफलत...

विशेष बैंकिंग शिविर में ग्रामीणों को दी गई वित्तीय सेवाओं की जानकारी, जनधन खातों से लेकर सुरक्षा योजनाओं तक हुआ पंजीकरण

Image
मनोहरपुर : 25 जुलाई, वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायकेरा पंचायत में शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना रहा। साथ ही ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा के बारे जानकारी दी गई ।इस अवसर पर मनोहरपुर जेआरजी बैंक शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं—प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY)—की जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।कहा कि वित्तीय समावेशन केवल बैंक खाता खोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को वित्तीय सुरक्षा, बचत की आदत और सरकारी योजनाओं की प्रभावी पहु...

टाटा स्टील फाउंडेशन-मानसी की पहल पर मनोहरपुर CHC में RKSK व पोषण पर विशेष कार्यक्रम सह हेल्थ किट वितरण कार्यक्रम आयोजित

Image
मनोहरपुर, 24 जुलाई 2025 — टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी परियोजना के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), मनोहरपुर में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) और पोषण संबंधी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना था। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कीट भी वितरित किए गए, जो उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर सेवाएं देने में सहायक होंगे। कार्यक्रम के मुख्य पहलू:- RKSK और पोषण पर जागरूकता: कार्यक्रम के दौरान ANM और सहिया कार्यकर्ताओं को RKSK (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, पोषण के महत्व और उससे जुड़ी व्यवहारिक पहलुओं को रेखांकित किया गया, जिससे वे अपनी सेवाओं को और प्रभावी बना सकें। स्वास्थ्य कीट का वितरण:-उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक संसाधनों से युक्त कीट वितरित किए गए, ताकि वे समुदाय में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर ढंग से पहुंचा सकें। विशिष्ट उपस्थिति:-कार्यक्रम में मानसी टीम की ओर से सोमा लुगुन और सलोमी टोपनो मौजूद रहीं। CHC के वरिष्ठ प्रशासनिक ...

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

Image
मनोहरपुर (झारखंड), बुधवार — मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में बुधवार सुबह पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कृष्णा गोप के रूप में हुई है, जो रोज़ाना सुबह फिटनेस के लिए दौड़ और अन्य शारीरिक अभ्यास किया करते थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्णा गोप बुधवार सुबह भी रोज़ाना की तरह दौड़ लगा रहे थे, जब उन्हें अचानक चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों एवं परिवार वालो ने उन्हें तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, कृष्णा गोप पूरी तरह स्वस्थ थे और पिछले कई महीनों से पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक तैयारी कर रहे थे। उनकी फिटनेस अनुकरणीय मानी जाती थी। ऐसे में उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

महादेवशाल स्टेशन से मोबाइल चोरी: एक आरोपी गिरफ्तार, व चार सिम कार्ड बरामद

Image
मनोहरपुर/राउरकेला, 21 जुलाई 2025 — महादेवशाल शिव मंदिर में पूजा करने के पश्चात ट्रेन यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी की एक घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित मानस चंद्र जैना (उम्र 2.5 वर्ष), निवासी रूपटोला, बालूघाट, प्रेमनगर, पानपोस, थाना रघुनाथपाली, अपने सहयोगियों के साथ ट्रेन संख्या 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस से महादेवशाल से राउरकेला की यात्रा कर रहे थे।यात्रा के दौरान साथ में मौजूद निखिल उरांव (23), निवासी उरांव पाड़ा, थाना उदितनगर, और तिलक सोनी (23), निवासी ITI व्यास नगर, थाना रघुनाथपाली के मोबाइल चोरी हो गए। घटना लगभग सुबह 7 बजे की है जब ट्रेन महादेवशाल स्टेशन से रवाना हुई।थोड़ी दूरी तय करने के बाद यात्रियों को संदेह हुआ और तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथ चार अन्य साथियों के शामिल होने की बात स्वीकारी। पकड़े गए आरोपी के पास से चार सिम कार्ड बरामद किए गए। भागने की कोशिश में आरोपी को ट्रेन से चोटें आईं, जिसे तुरंत रघुनाथपाली थाना लाया गया। बाद में रघुनाथपाली थाना द्वारा मामले को राउरकेला जीआरपी के हवाले किया ग...

सात वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Image
मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानापानी गांव स्थित स्कूल टोला में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान जतरु कच्छप की सुपुत्री दिव्या कच्छप के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब दिव्या खेत में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंची थी। दिव्या की मां ने उसे घर जाकर भोजन करने को कहा था, जिसके बाद वह खेत से घर की ओर लौट रही थी। इसी दौरान खेत के समीप स्थित कुएं के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे कुएं में जा गिरी।घटना की जानकारी दिव्या की बड़ी बहन पूजा कच्छप ने दी, जो मौके पर मौजूद थी। उसने तुरंत अपने पिता को सूचना दी। आनन-फानन में परिजनों ने दिव्या को कुएं से बाहर निकाला और उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि खुले कुओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष...

बेंगलुरु से चंद्री पहुंचा स्व. राजेश महतो का पार्थिव शरीर, अमित महतो के प्रयास से संभव हुआ अंतिम सफर

Image
बेंगलुरु में उपचार के दौरान दिवंगत हुए चंद्री ग्राम निवासी राजेश महतो (उम्र 24 वर्ष) का पार्थिव शरीर आज, 23 जुलाई को उनके पैतृक गांव चंद्री (चक्रधरपुर प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम जिला, झारखंड) लाया गया। यह अंतिम यात्रा युवा समाजसेवी एवं आजसू नेता श्री अमित महतो के सहयोग से संभव हो सकी है।स्व. राजेश महतो, पिता श्री परेश महतो, माता श्रीमती निवासी देवी, एवं भाई राकेश महतो के साथ रहते थे। वे बेंगलुरु स्थित 'बिग वेल इंसेंस कंपनी' में एक मजदूर के रूप में कार्यरत थे। विगत कुछ दिनों से बुखार और शरीर में तेज़ दर्द की शिकायत के चलते पहले उन्हें संत जॉन्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, और तत्पश्चात इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया। दुर्भाग्यवश, 21 जुलाई को अस्पताल शिफ्टिंग के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।राजेश महतो का पार्थिव शरीर आज एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-2722 के माध्यम से बेंगलुरु से रांची लाया गया और रांची एयरपोर्ट से चंद्री गाँव तक उनके पार्थिव शरीर को मुफ्त एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से लाने की व्यवस्था सरायकेला-...

सीबीआई कार्रवाई के बाद मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस बंद, एसडीआई ने की जांच, नया प्रभारी नियुक्त

Image
मनोहरपुर – रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीना की गिरफ्तारी के बाद विभागीय हलचल तेज हो गई है। बुधवार सुबह पोस्टल विभाग के सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआई) रोहित वर्मा मनोहरपुर स्थित डाकघर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ कई घंटे तक पूछताछ और दस्तावेज़ों की गहन जांच-पड़ताल की।पोस्ट मास्टर की अनुपस्थिति और विभागीय जांच के चलते मनोहरपुर डाकघर को बुधवार के लिए बंद रखा गया, जिससे आमजन को डाक सेवाओं के अभाव में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीआई वर्मा ने अंतरिम व्यवस्था के तहत सहायक कर्मचारी मंगला चरण पान को नया प्रभारी पोस्ट मास्टर नियुक्त किया है। गुरुवार से डाकघर का संचालन पुनः सामान्य रूप से शुरू होने की संभावना है।गौरतलब है कि सीबीआई टीम ने मंगलवार को पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीना को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से विभागीय जांच जारी है।

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
मनोहरपुर – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन यूनिट ने मंगलवार शाम मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। CBI की टीम ने शाम 4 बजे पोस्ट ऑफिस में छापेमारी शुरू की, जो देर रात करीब 10 बजे तक चली। लगभग छह घंटे तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने सभी साक्ष्य सावधानीपूर्वक जुटाए और आरोप पुष्ट होने के बाद आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर रांची स्थित CBI कार्यालय ले जाया गया। CBI सूत्रों के अनुसार, दिलीप सिंह मीणा पर पोस्टल विभाग के अधिकृत एजेंट सोनू कुमार हरलालका से कमीशन के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। हरलालका ने CBI को दी शिकायत में बताया कि पोस्टमास्टर द्वारा एक लाख अठारह हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी। सोनू कुमार हरलालका ने बताया, "पोस्टल कमीशन की राशि के एवज में मुझसे जबरन रिश्वत मांगी जा रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था। मैंने इसकी शिकायत CBI से की थी, जिसके बाद आज टीम ने मौके पर कार्रवाई की और पोस्...

कार दुर्घटनाग्रस्त: मनोहरपुर-बाचमगुटू के समीप हादसा, चालक सहित दो लोग सुरक्षित, एक युवक घायल

Image
मनोहरपुर : मंगलवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाचमगुटू के समीप एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोलकाता से राउरकेला की ओर जा रही इस कार में सवार तीन व्यक्तियों में से दो बाल-बाल बच गए, जबकि एक युवक घायल हो गया।दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब कार (नंबर WB24BP8788) एक तीखे मोड़ पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, चालक को आंख लग गई अचानक झपकी आने के कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में घायल युवक की पहचान 50 वर्षीय शुभ्रो कुमार दास के रूप में हुई है, जो कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के निवासी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया गया।कार में सवार अन्य दो व्यक्ति—जिसमें चालक भी शामिल है—दुर्घटना में सुरक्षित हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की ।प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे का मुख्य ...

मनोहरपुर: आपसी रंजिश में पिता-पुत्र घायल, बाइक की चैन से किया गया हमला

Image
मनोहरपुर (झारखंड) — मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मीर मुहल्ला में सोमवार को आपसी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। घटना में एक ही परिवार के दो सदस्य — 52 वर्षीय साजिद हुसैन और उनके 28 वर्षीय पुत्र समीर हुसैन — गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाई — जमीर हुसैन, अमीर हुसैन और समीर हुसैन — ने साजिद और उनके पुत्र समीर पर बाइक की चैन से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।घटना के पीछे पुराने लेन-देन को वजह बताया जा रहा है। घायल साजिद हुसैन ने पुलिस को दिए बयान में कहा, "समूह से उधार लिए गए पैसे को लेकर विवाद चला आ रहा था। आज उसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया और मुझ पर तथा मेरे बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया गया।"वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने मनोहरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

मनोहरपुर साइडिंग की पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन एवं लौह अयस्क ढुलाई पूर्णतः बाधित

Image
मनोहरपुर, झारखंड। मनोहरपुर साइडिंग स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निर्देश पर एहतियातन इस पुल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।इस निर्णय का व्यापक असर क्षेत्रीय जनजीवन और औद्योगिक गतिविधियों पर पड़ा है। चिड़िया स्थित सेल की खदानों से लौह अयस्क की ढुलाई पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे न केवल उत्पादन बाधित हुआ है बल्कि सेल प्रबंधन और अनुबंधित कंपनी एनएसपीएल को भारी आर्थिक नुकसान और राजस्व क्षति का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को स्थानीय प्रशासन और सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने न केवल क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया, बल्कि साइडिंग और कुदसाई के बीच स्थित छोटी रेल लाइन की पुलिया की भी स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान वर्षा समाप्त होने के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। तब तक सुरक्षा कारणों से उक्त पुल से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।इस अवरोध से ग्रामीणों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रह...

मनोहरपुर: पतालेश्वर महादेव मंदिर व छोटानागरा शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Image
मनोहरपुर : पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर के पतालेश्वर महादेव मंदिर एवं छोटानागरा शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक तथा भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति एवं छोटानागरा शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में किया गया।सोमवार सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पिंडी पर जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, मंत्रोच्चारण, हवन तथा रुद्राभिषेक के बीच मंदिर परिसर शिवमय वातावरण में डूबा रहा। ‘बोल बम’ के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।इस भव्य आयोजन में संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति के प्रमुख सदस्य रजनीश साह, पिंटू हरलालका, पिंकी डागा, शिवम् थेबड़िया, हर्षित राय, अमनदीप गुप्ता, रवि साह, लालू तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।वहीं श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता का यह आयोजन सावन म...

जर्जर मनोहरपुर साइडिंग पुलिया बनी ग्रामीणों की मुसीबत, जान जोखिम में डालकर कर रहे पार

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर साइडिंग स्थित पुलिया की जर्जर स्थिति ने आसपास के ग्रामीणों के लिए गहरी समस्या खड़ी कर दी है। पुल की खस्ताहाल हालत को देखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों और आम नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस निर्णय के बाद दर्जनों गांवों का मनोहरपुर से संपर्क टूट गया है, जिससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है बल्कि औद्योगिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।यह पुलिया चिड़िया स्थित आयरन ओर माइंस से मनोहरपुर साइडिंग तक लौह अयस्क की ढुलाई के लिए अहम मार्ग रही है। लेकिन अब पुलिया के बंद होने से माइंस से आने वाले भारी वाहनों का संचालन रुक गया है और भारी मात्रा में लौह अयस्क मनोहरपुर साइडिंग व आसपास के इलाकों में डंप कर दिया गया है। इससे पर्यावरणीय संकट पैदा हो गया है, साथ ही स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर देखा जा रहा है।ग्रामीणों में आक्रोश, सेल प्रबंधन व ठेका कंपनी पर आरोप :- स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के लिए सेल प्रबंधन और उसकी अधिकृत ठेका कंपनी एनएसपीएल सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि यह पुलिया मूलत...