Posts

Showing posts from September, 2022

मनोहरपुर-डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में आयोजित,हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) अवस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन हुआ.इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी को राष्ट्र की एकता के सुत्र में बंधने एवं इसकी महत्ता के बारे में बताया.वहीं विद्यालय में आयोजित कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्रों को प्राचार्य श्री झा के द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी शिक्षक करण सिंह के द्वारा किया गया.साथ ही कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सहायक प्रमुख डी जेना के द्वारा किया गया.इस मौके पर सहायक प्रमुख श्री जेना ने हिंदी भाषा पर अपने सुविचारो को सबके समच्छ रखा.इस अवसर पर विद्यालय के सभी प्रमुख सहायक शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र,छात्रायें उपस्थित थे.

मनोहरपुर-जराईकेला राबंगदा के समीप बालू से लदा हाईवा ट्रक पलटा,चालक,खलासी बाल बाल बचा.

Image
मनोहरपुरः जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विती गुरुवार देर शाम राबंगदा गांव के समीप बालू से लदा एक हाईवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस हादसे में किसी की भी क्षति नहीं पहुँची है.इस घटना के बारे हाईवा ट्रक के चालक बिरमित्रापुर ओड़िसा निवासी बंटी लकड़ा ने बताया कि वह बालू लेकर मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी विपरीत दिशा कि ओर से तेज रफ़्तार से आ रहे एक बोलेरो वाहन से टक्कर से बचने के दौरान उनका हाईवा अनियंत्रित हो गया.जिससे हाईवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.चूँकि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है.वहीं इस घटना को लेकर जराइकेला पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-डूमिरता में स्कुटी व बायक के टक्कर में दो युवकों की मौत.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार दोपहर में मनोहरपुर ऊँधन धानापाली मार्ग स्थित डूमिरता गाँव स्थित फुटवॉल मैदान के समीप स्कुटी और बायक में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई.जिससे स्कुटी चालक एवं बायक चालक दोनो युवकों कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई.मौक़े पर मनोहरपुर पुलिस वहाँ पहुँचकर सड़क दुर्घटना में दोनो मृतक युवक के शव को अपने क़ब्ज़े में लिया एवं अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.पुलिस सड़क दुर्घटना में मृत दोनो शवों को मनोहरपुर सीएचसी में परिजनों के पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.इस दर्दनाक घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक ओडी 14 के 5806 स्कुटी चालक युवक एतवा उराँव 40 वर्षीय भालूलता बिश्रा थाना ओड़िसा का रहने वाला है.और बंडामुंडा स्थित रेल गैंगमेन में कार्यरत्त है.रेलकर्मी युवक बैक के काम से मनोहरपुर आ रहा था.वहीं मृतक ओडी 16 डी 4878 बायक चालक 29 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई है.वहीं मनोहरपुर पुलिस द्वारा घटना के मद्देनज़र कारवाई करने में जुटी है.

मनोहरपुर-टोंटो के पाँच बच्चों को मानव तस्कर से कराया मुक्त.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेश कुमार महतो के सूझ बुझ से मनोहरपुर स्टेशन से डाउन इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से पश्चिम बंगाल ले जा रहे पाँच नाबालिग बच्चों को मानव तस्कर से मुक्त कराया है.ये सभी पाँचो बच्चे टोंटो थाना अंतर्गत पंचायत बुनंड़ु ग्राम कूदला सुकूवा पो.जेटिया का रहने वाला है.सभी बच्चों का उम्र क़रीब 10-12 के क़रीब हैं.जिसमें एक बालक एवं चार बालिका है.वहीं मानव तस्कर गिरोह से मुक्त कराये गये सभी बच्चों को बाल संरक्षन के संरक्षक कृष्णा तिवारी ने चाईबासा चाइल्ड हेल्प लायन के माध्यम से बच्चों को सुपुर्द कर दिया है.जहाँ सभी बच्चों को चाईबासा भेजा जा रहा है.उन्होंने बताया कि वहीं बच्चों का पुनर्वास के लिए उनके अभिभावकों को बुलाकर आगे की कारवाई की जायेगी.वहीं बच्चों को(बालश्रम)अनैतिक कार्य के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे मानव तस्कर गिरोह के आरोपी 49 वर्षीय सिराजुल इस्लाम निवासी 24 उत्तर परगना,पश्चिम बंगाल एवं उनकी महिला सहयोगी 28 वर्षीय मालती डाँगिल चक्रधरपुर की रहने वाली है.दोनो आरोपियों को मानव तस्करी के आरोप में सामाजिक कार्यकर्त्ताओ के मदद से स्थानीय मनोहरपुर...

मनोहरपुर-राईडीह में यक्ष्मा रोग के रोकथाम को लेकर,स्वास्थ्यकर्मीयों ने ग्रामीनो के संग कि बैठक.

Image
मनोहरपुरः स्वास्थ्य विभाग कि ओर से गुरुवार को प्रख़ंड के राईडीह गाँव में यक्ष्मा रोग के रोकथाम को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया.जिसमें यक्ष्मा(टी.बी) रोग से बचाव एवं इसके रोकथाम को लेकर ग्रामीनो को जागरूक किया गया.इस मौक़े पर उपस्थित टी.बी उन्मूलन के पर्यवेक्षक संजय महतो ने ग्रामीनो को बताया कि यक्ष्मा रोग लाइलाज नहीं है.बल्कि यक्ष्मा रोग से पीड़ित व्यक्ति को सावधानी एवं इसके प्रती सजग रहने कि ज़रूरत है.ताकी यक्ष्मा पीड़ित रोगीयों से अन्य दूसरे लोग भी प्रभावित नहीं हो सकें.उन्होंने इसके लक्षण एवं इसके बचाव के लिए ग्रामीनो को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया.साथ ही यक्ष्मा पीड़ित रोगियों को उपचार के लिए नज़दीक के सरकारी अस्पतालो में संपर्क करने एवं जाँच कराने को कहा.ताकी समय रहते इस बीमारी से निजात मिल सकें.इसके लिए उन सभी सरकारी अस्पतालों में एक अलग से यूनिट है.जो सिर्फ़ यक्ष्मा रोग से पीड़ित रोगियों का निशुल्क जाँच एवं मुफ़्त दवा दी जाती है.इस मौक़े पर टीबी लेब सुपरवाईज़र हरीशचंद्र महतो एवं स्वास्थ्यकर्मी समेत ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्थित थे.

मनोहरपुर-कस्तूरबा विद्यालय में विश्व हृदय दिवस पर हुआ कार्यक्रम.

Image
मनोहरपुरः कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय मेदासाई मनोहरपुर में गुरुवार को विश्व ह्रदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.यह आयोजन सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सहयोग से स्कूली स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया.जिसमें स्कूली बच्चों को वेहतर स्वास्थ्य एवं इसके प्रती जागरूक किया गया.साथ ही कार्यक्रम के दौरान विश्व हृदय दिवस के थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.इस मौक़े पर उपस्थित सेंटर फोर के कैटालिजिंग चेंज के आशीष कुमार ने हृदय दिवस पर शुगर,कैंसर,एवं एड्स रोग के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.साथ ही विद्यालय के बच्चों को कम से कम आधा घंटे का व्यायाम करने के बारे कहा.वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम फुलकुमारी जोजो, द्वितीय खुशबू महतो एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभागी रौशनी तांतीको प्रशस्तीपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस मौक़े पर स्कूल के इंचार्ज रीता प्रधान , नीलाम तिरु, आशीष कुमार, गोवर्धन ठाकुर,चंचल कुमारी,Rinku कुमारी,भगत बोदरा,कविता महतो,रायसिंह हेम्ब्रोम, रामानंदन महतो समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.

मनोहरपुर- मीनाबाज़ार में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन.

Image
मनोहरपुरः 2 अक्टूबर दिन रविवार को महात्मा गांधी जी कि जयंती के उपलक्ष्य पर वन सुरक्षा सहयोग समिति मीनाबाज़ार,बांधटोली,बचमगुटू,,गिंडुम के तत्वाधान में मीनाबाज़ार स्थित चडूरूगुटू मैदान में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक शंकर सिंह मुंडारी ने दी.उन्होंने बताया कि इस फुटवॉल खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,विशिष्ठ अतिथि लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना एवं गिंडुम ग्राम के मुंडा रामचंद्र हेम्ब्रोम को आमंत्रित किया गया है.इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम को आमंत्रित किया गया है. प्रवेश शुल्क 2500/-₹.राशी जमा करने की अंतिम तिथि 31:09:2022 है.खेल 10-10 मिनट का एवं टाईसीट के आधार पर होगी.वहीं इस बारे अग्रिम जानकारी हेतु आयोजन समिति के उपरोक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है.

मनोहरपुर-शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माता कूष्मांडा कि हुई पूजा,माँ कि भक्ति में श्र्धालुओं में दिखा उत्साह.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल में दुर्गापूजा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.सप्तमी तिथि से माँ दुर्गा सिंहवाहिनी माता का पूजा आरंभ किए जाने को लेकर विभिन्न पूजा पंडालो का निर्माण अंतिम चरण पर है.साथ ही भव्य पंडालो का उद्घाटन के लिए पंडाल सज धज कर तैयार है.वहीं शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर स्थित दुर्गाबाड़ी में स्थापित नवदुर्गा मंदिर में सिंहवाहिनी देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा कि पूजा अर्चना की गई.पूजा में विशेषकर महिलाओं एवं युवतियों कि अधिकतर भीड़ देखी गई.जिससे माता की भक्ति में शहर का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा.=============================नवरात्र के चौथे दिन देवी माँ कूष्मांडा की पूजा अर्चना का महत्वः-=============================शारदीय नवरात्र के चौथे दिन देवी माँ कूष्माण्डा की पूजा आराधना की जाती है पुराणों के अनुसार जब सृष्टि की रचना नहीं हुई थी और हर जगह अंधकार था तब माँ कुष्मांडा के द्वारा ही ब्रह्माण्ड की रचना की गयी और इसी कारण माँ दुर्गा के चौथे रूप का नाम कूष्माण्डा पड़ा. देवी माँ सूर्यमण्डल ...

मनोहरपुर-ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी का,श्रधांजलि सभा सह भोग वितरण का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर अवस्थित विघ्नविनाशक गणेश मंदिर में बुधवार को द्वारिका एवं ज्योतिर्मठ पिठाधीश्वर ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री 108 स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का श्रधांजलि सभा सह भोग वितरण का आयोजन किया गया.इस अवसर पर उपस्थित जगतगुरु शंकराचार्य महाराज जी के भक्तों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया.इस मौक़े पर उपस्थित गणेश मंदिर के संरक्षक सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि मनोहरपुर अवस्थित गणेश मंदिर के निर्माण में गुरुजी कि प्रेरणा व आशीर्वाद है. एवं उन्ही के असीम अनुकंपा व सानिध्य में गणेश मंदिर का वर्ष 2018 में प्राणप्रतिष्ठा हुई थी.इस मौक़े पर उपस्थित लोगों ने भी गुरुजी के तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दिया.साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शांतिपाठ एवं गुरुजी के भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया.इस मौक़े पर पुरोहित प.मिथलेश पांडे,अभय शुलपाणि,सत्यनारायण हरलालका,श्याम जायसवाल,दीपक उपाध्याय,रंजन साहु चंदन कुमार,भोला प्रसाद,राजकुमार सिंह,बजरंग गुप्ता,लालू मंडल,गणेश नापित,स...

मनोहरपुर-आमबग़ान में प्रथम आत्मनिर्भर महिला किसानपखवाड़ा का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर आम बागान में बुधवार को आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा के अंतर्गत *अनासुल दोरेया किसान प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड* का *प्रथम वार्षिक आम-सभा* का आयोजन किया गया, सभा मे अतिथि के रूप मे जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, BDO, जिला आजीविका प्रबंधक, उपप्रमुख, मुखिया उपस्थित हुए. अतिथियों के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई. कंपनी कि चेयरपर्सन जूनिका तिग्गा द्वारा कंपनी के आगामी वित्तीय वर्ष कि योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम मे विविध योजनाओं के अंतर्गत परिसम्पति का वितरण किया गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा इस कंपनी के कारण गांव के दूर दराज कि महिला किसानों को अपने उपज को अच्छे दाम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. BDO ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा समूह कि दीदी जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारें. इस कार्यक्रम मे समूह से जुडी लगभग 700 महिलाएं उपस्थित हुई. कार्यक्रम मे कंपनी से जुडी महिलाओं को शेयर धारक सर्टिफिकेट भी वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन BPM अगापित लुगुन द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे सिरिल, पौलूस, नारायण...

आनंदपुर-वनशक्ति समीप सड़क दुर्घटना में चार घायल,तीन गंभीर राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरःआंनदपुर मनोहरपुर मुख्य मार्ग अवस्थित वनशक्ति समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गया.घटना बुधवार सुबह 10 बजे कि है.104 एम्बुलेंस कि मदद से सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आनंदपुर भालडुंगरी कि 18 वर्षीय उषा साहु एवं आनंदपुर बुड़ीबील निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र तांती व 32 वर्षीय अजय तांती को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी आनंदपुर भालड़ुंगरी निवासी 18 वर्षीय आशीष साहु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.सड़क दुर्घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ आशीष साहु एवं उषा साहु बायक से आनंदपुर भालड़ुंगरी से मनोहरपुर स्थित संत अगस्तिन काँलेज आ रहे थे.वहीं विपरीत दिशा से बायक से रामचंद्र तांती एवं अजय तांती मनोहरपुर से आनंदपुर बुड़ीबील कि ओर जा रहे थे.वनशक्ति गाँव के समीप दोनो बायको में ज़ोरदार टक्कर हो गई.जिससे बायक के पीछे बैठी छात्रा उषा साहु कि बाँया पैर टूट गया.एवं बायक चालक आशीष साहु को भी आंशिक चोट के अलावा कमर एवं शरीर...

मनोहरपुर-प्रखंड स्तरीय स्वयं सेवी संस्था के संग बीडीओ ने की बैठक.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय स्वयं सेवी संस्था की बैठक बीडीओ हरि उराँव की अध्यक्षता में हुई.जिसमें प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो कि समीक्षा व उनसे जुड़े विभिन्न विंदुओ पर चर्चा की गई.वहीं आज के इस बैठक का मुख्य विंदु वैक्सिन,मात्री बंधना,आभा कार्ड,पोषण मानसिक भावनात्मक से संबधित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सारंडा के मारंगपोंगा में करने को लेकर हुई.इस बैठक में मुख्यरूप से सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, आसरा ,सृजन फाउंडेशन, मानसी, यूनिसेफ सहयोगी संस्था CSWR, सी के डी संस्था के आशिष कुमार,गोवर्धन ठाकुर,एबनेजर शालोम,गिरधारी दास,मानबेश दास,राहुल महतो,जायराम मांझी,रेश्मि सुंडी, रेखा पौल आदि मौजूद थे.

आनंदपुर-चोड़ारापा सड़क दुर्घटना में महिला घायल,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार शाम आनंदपुर बुलूमदा चोड़ारापा मार्ग के समीप साइकल से गिरने से 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई.घायल महिला को एम्बुलेंस 108 के मदद से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ घायल महिला का इलाज चल रहा है.40 वर्षीय महिला सोतीं टोप्पो बुलूमदा गाँव चट्टानपानी की रहने वाली है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल महिला साइकल से अपने पुत्र भूखा टोप्पो के संग आनंदपुर साप्ताहिक हाट से अपने गाँव बुलूमदा वापस लौट रही थी.साइकल उसके पुत्र भूखा टोप्पो चला रहा था.चोड़ारापा गाँव के समीप ढलान में उसकी साइकल अनियंत्रित हो गई.जिससे पीछे बैठी उसकी माँ सोती टोप्पो गिर गई.जिससे उसके चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आइ है.वहीं घायल महिला का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर मनोहरपुर-जराईकेला घांघरा व पोसैता एवं सोनुवा गोइलकेरा में भी होगा जनआंदोलन.मोर्चा नेता -सुशांत कुमार नायक

Image
मनोहरपुरः कोरोनाकाल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में मोर्चा नेता सुशांत कुमार नायक के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान में ग्रामीनो का भारी सहयोग मिल रहा है.विदित हो कि सीकेपी रेल खंड अंतर्गत मनोहरपुर टाटा और राउरकेला के बीच छोटे छोटे विभिन्न स्टेशनों में यात्री ट्रेनों का परिचालन व ठहराव कोरोनाकाल से बाधित है.जिससे आम लोगों को आवागमन को लेकर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.आज वॉयस आँफ सारंडा न्यूज़ से वार्ता में जानकारी देते हुए मोर्चा नेता श्री नायक ने बताया कि रेल प्रशासन के अड़ियल रवैयों से आम लोगों का रेल सफ़र करना मुश्किल ही नहीं भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.जिससे आम लोगों में असंतोष व्याप्त है.वहीं रेल यात्री ट्रेनों से महरूम ग्रामीण गरीब जनता व किसान अपनी फसल,सब्ज़ी को बेचने के लिए अन्य स्थान नहीं जा पा रहें है.जबकि यहां से रोजाना मनोहरपुर साइडिंग से चिरिया मायंस (सेल)का लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग गुड्स ट्रेनों के माध्यम से चल रही है.चूँकि लौह अयस्क ...

मनोहरपुर-धानापाली में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात,हाथियों के रौंदने से वृध महिला कि मौत एक घायल.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के कोलपोटका पंचायत के गाँव धानापाली में मंगलवार अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंडो ने गाँव में जमकर उत्पात मचाया है.हाथियों ने धान के फ़सलों को भी क्षति पहुँचाया है,वहीं गुस्सैल हाथियों के रौंदे जाने से एक वृध महिला करमी महतो कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.और गाँव के ही एक व्यक्ति को भीहाथियों के द्वारा दौड़ाए जाने से घायल हो गया है.गाँव में उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों के झुंड गाँव के समीप धानापाली सबबीट भदुवाज़ारा जंगल की ओर चले गए.आज सुबह गाँव में अचानक जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीनो में खौप व दहशत व्याप्त है.घटना कि जानकारी मिलने पर कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की आज सुबह प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया.साथ ही इस घटना के बारे स्थानीय पुलिस एवं वनविभाग को सूचना दी है.मौक़े पर पहुँचकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.साथ ही मुखिया श्री तिर्की ने वनविभाग से जंगली हाथियों से ग्रामीनो कि सुरक्षा एवं जानमाल व क्षतिपूर्ति हेतु उचित मुआवजा देने की मांग किया है.वहीं वनविभाग ने त्वरीत कारवाई करते हुए मृतक के परिजनों को पंद्रह हजार नक़द राशी प्रदान क...

मनोहरपुर- गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को संतअगस्तिन विद्यालय में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग ने दीप प्रज्वलित कर किया.वहीं शिक्षकों ने विद्यालय से संबधीत रिपोर्ट के साथ इस बैठक में उपस्थित हुए.बैठक में निम्नलिखित मुख्य एजेंडा पर चर्चा की गई.जो इस प्रकार है.1. कुल नामांकन और नया नामांकन 2022 - 23 का वर्गवार और जातिवार की सूची जमा करने के सम्बंध में.2. वर्ग 8 से 9, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 में results के उपरांत नामांकन की स्थिति  के संबंध में.3. SC, ST और OBC जाति प्रमाण पत्र जमा फॉर्म की अद्यतन स्थिति के बारे में.4. सभी विद्यालयों द्वारा Stipend, Cycle और पोशाक प्रपत्र की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में जमा करने की अद्यतन स्थिति.5. सभी विद्यालयों के सामान्य बच्चों की सूची( जहां नामांकन हैं) वर्ग 1 से लेकर वर्ग 12 तक का जमा करना सुनिश्चित करेंगें.6. बाल पंजी प्रपत्र में संधारण कर ससमय जमा करने के संबंध में.7. MDM से संबंधित चर्चा.8. Account और Aadhaar की स्थिति (वर्गवार सूची में) के सम्बंध में.9. FLN और GYANSETU पुस्तक उठाव और वितरण की स...

सारंडा-छोटानागरा में पुस्तकालय केंद्र का उद्घाटन ज़िला परिषद अध्यक्ष एवं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष ने किया.

Image
मनोहरपुरः लाको बोदरा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जिला पुलिस-प्रशासन, सीआरपीएफ 197 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बटालियन एंव कोल्हान हेल्पिंग हैंड के सौजन्य से सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा पंचायत स्थित ग्राम सभा कार्यालय सह बहुउद्देसीय भवन में सारंडा पुस्तकालय केंद्र का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, एसडीपीओ दाउद किडो़, सीआरपीएफ-197 बटालियन के सहायक कमांडेंट वीरेन्द्र सिंह, इन्स्पेक्टर फागु होरो, प्रमुख गुरुवारी देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारिक, थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. >>> मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन ने कहा कि सारंडा के छोटानागरा में पुस्तकालय का उद्घाटन दिव्य ज्योति के रुप में तथा ऐतिहासिक है. सारंडा क्षेत्र में शिक्षा, बेरोजगारी की तमाम समस्याओं का समाधान के प्रति हम सभी सरकार व जिला पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर प्रयासरत हैं. यह पुस्तकालय यहाँ के बच्चों का उद्देश्य को पुरा करेगा. छोटानागरा के स्कूल...

मनोहरपुर-शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा पूजा कि धुम.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड भर में शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा जी पूजा की धुम रही.घरों,निजी प्रतिष्ठानो एवं मनोहरपुर रेल परिसर अवस्थित विभिन्न वर्कसाप एवं चिरिया स्थित सेल आँफ़ीस में भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया.जिसमें चिरिया सेल परिसर अवस्थित भगवान विश्वकर्मा जी की आकर्षक प्रतिमा एवं भव्य पूजा पंडाल दर्शको का आकर्षण का केंद्र रहा.साथ ही पूजा पंडाल को आकर्षक रंगीन बिजली बत्तियों से भी सजाया गया.इस अवसर पर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.एवं श्र्धालुओ के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.इस मौक़े पर सेल के वरीय पदाधिकारी समेत सेलकर्मी एवं स्थानीय लोग पूजा में शामिल हुए.और भगवान विश्वकर्मा से सुख शांति व समृद्धि कि कामना किया.

मनोहरपुर- डीडीसी एवं बीडीओ से पंचायत सचिव और रोज़गार सेवक को हटाने का किया मांग.उपमुखिया-बुधराम सुरीन.

Image
 मनोहरपुर-ड़िम्बूलि पंचायत के उपमुखिया बुधराम सुरीन ने पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गोराई और रोज़गार सेवक अवधेश यादव के क्रियाकलाप के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.उन्होंने ड़िम्बूलि पंचायत से दोनो पंचायत कर्मीयों को पंचायत की ज़िम्मेदारी से मुक्त करने की शिकायत विगत दिन बुधवार को मनोहरपुर के बीडीओ हरि उराँव से भी कि है.साथ ही डीडीसी को भी उपमुखिया श्री सुरीन ने आज शुक्रवार को पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गोराई एवं रोज़गार सेवक अवधेश यादव के विरुद्ध पत्र के माध्यम से शिकायत की है.इस संदर्भ में वॉयस आँफ सारंडा न्यूज़ के प्रतिनिधि को प्रेष विज्ञप्ति जारी करते हुए उपमुखिया बुधराम सुरीन ने बताया कि दोनो पंचायत कर्मी इस पंचायत में लम्बी अवधी से कार्यरत्त है.इन दोनो के क्रिया कलापो के चलते पंचायत में मनरेगा से चल रहें सारी योजना अपूर्ण है.पंचायत में सही ढंग से सरकारी योजनाओं का काम नहीं होने से पंचायत की जनता में रोष व्याप्त है.वहीं मनरेगा योजना का लाभ नहीं मिलने से रोज़गार के अभाव में ग्रामीण युवा पलायन को मजबूर है.इस संबध में उपमुखिया श्री सुरीन ने पश्चिमी सिंहभूम के ज़िला विकास आयुक्त...

दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, नव विचारधार के संवधर्क, प्रभावशाली कार्य साधक। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

Image
-एक भारत श्रेष्ठ भारत,स्वच्छ भारत-  -॥17 सितंबर से 2 अक्टूबर॥- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील गुरूचरण नायक पूर्व विधायक सह संयोजक मनोहरपुर विधान सभा(सेवा पखवाड़ा-कार्यक्रम) पश्चिम सिंहभूम (झारखंड)

मनोहरपुर- श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की 135 वीं जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

Image
मनोहरपुरः श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की शुभ 135 वीं  जन्म महोत्सव शुक्रवार को पुराना मनोहरपुर में धुम धाम से मनाया गया.जन्मोत्सव कार्यक्रम गोधुली पर्यन्त देर शाम तक नाना तरह के क्रिया कर्मों के माध्यम से धर्मसभा अनुष्ठित हुआ.परम पूज्य रितिक अरुण प्रकाश पांडे की अगुवाई में व्यापी मनोज्ञ अनुषठान के माध्यम से स्थानीय एवं दुर दराज़ के अनेको लोगों ने काफ़ी आनंद उपभोग किया.सुसज्जित मंच में उमेश सोनी,कृष्णा धल,जलधर बाघ,राजा रजक,राजेश शाहु,सृष्टिधर गोप,उमेश सिन्हा,सोमनाथ तिवारी आदीं ने संगीत शुभ संदेश परिवेशन किया.आकर्षनीय मात्री सम्मेलन हुआ.सभा में उपस्थित पूज्य रितिक  अरुण प्रकाश पांडे,के सानिध्य में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की अलौकिक बातें सुनकर सबका अंतर्मन भर गया.इस आयोजन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने आनंद बाज़ार में प्रशाद ग्रहण किया.वहीं दीक्षा कार्यक्रम के दौरान दर्जन से अधिक लोगों ने सदीक्षा ग्रहण की.कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना सभा के उपरांत कीर्तनगान के द्वारा अनुषठान संपन्न हुआ.

मनोहरपुर व सारंडा में पोषण माह का आयोजन कर,ग्रामीण महिलाओं को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड समेत सारंडा में पोषण माह मनाया गया.इस अवसर पर मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र स्थित आगनबाड़ी केंद्र मनोहरपुर (ई) में एवं सुदूरवर्ती सारंडा स्थित गंगदा पंचायत के ग्राम दोदारी में पोषण माह का आयोजन किया गया.इस मौक़े पर मनोहरपुर बीडीओ हरि उराँव,एवं सीडीपीओ गीता सोय उपस्थित थे.वहीं आंगनबाड़ी सेविका देवंती देवी ने महिलाओं को स्वास्थ के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा साफ - सफाई में विशेष ध्यान रखने की बात कही.मौके पर मनोहरपुर (प०) पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओडिया,आंगनबाड़ी केंद्र मनोहरपुर( ई) की सेविका देवंती देवी,सहायिका आरती देवी तथा काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.वहीं सुदूरवर्ती सारंडा स्थित ग्राम दोदारी में ट्रिकल अप और सृजन फोन्डेशन के तहत पोषण माह मनाया गया एवं इसके प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरुक किया गया.साथ ही पीजी ग्रुप माइक्रो इंटरप्राइजेज ग्रुप समिति का भी गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुकुरमनी देवी, सचिव गुमी मुर्मू , कोषाध्यक्ष सेवंती सोरेन, उपस्थित ट्रिकल अप से एफसी(FC)जयपाल सुरीन, सृजन फाउंडेशन से जीयनज, और जेएसएलपीएस महिला ग्रुप स...

मनोहरपुर- रेल से जुड़े विभिन्न मांगो के समर्थन में,जनहित संघर्ष मोर्चा ने की बैठक.

Image
मनोहरपुरः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मनोहरपुर बाजार के प्रांगण में विश्राम कुजूर की अध्यक्षता में जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर की अहम बैठक की गई.जिसमें कोरोना संक्रमन काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का नियमित रूप से परिचालन एवं रेल से जुड़े विभिन्न मांगो के समर्थन में रेल प्रशासन को मांगपत्र देने की चर्चा की गई.जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के मानकी,मुंडा ,जिला परिषद, प्रमुख, मुखिया, वार्ड मेंबर, प्रबुद्ध नागरिक गण संयोजक मंडली के सदस्य होंगे, और कोषाध्यक्ष सुशांत नायक होंगे, वृहद पैमाने पर मनोहरपुर के 15 पंचायत और आनंदपुर के 7 पंचायतों के गांव के मानकी, मुंडा के नेतृत्व में रेल से जुड़े मांगो को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, उसके बाद हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र जनहित संघर्ष मोर्चा संघ के सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिसमें मानकी मुंडा एवं सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि चक्रधरपुर रेल प्रबंधक के माध्यम से गार्डन रीच कोलकाता एवं रेल मंत्रालय नई दिल्ली, संसद,विधायक,आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासनिक पदा...

विश्वकल्याण एवं मौनी आश्रम में ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी को भक्तों ने दी श्रधांजलि.

Image
मनोहरपुरः गोयलकेरा पारलीपोष विश्व कल्याण आश्रम अवस्थित माता राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण एवं मनोहरपुर अवस्थित मौनी आश्रम जगन्नाथ मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन द्वारिका एवं ज्यतिर्मठ आश्रम के श्री श्री 108 जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी की दिवंगत आत्मा की परम शांति के लिएशोकसभा का आयोजन किया गया.शंकराचार्य जी की तस्वीर,चरण पादुका पर उपस्थित लोगों के द्वारा माल्यार्पण,दीप प्रज्वालित एवं मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.शोक सभा में मनोहरपुर,आनंदपुर एवं गोयलकेरा व आस पास के गांव से गुरुजी के भकतगण खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.इस मौक़े पर उपस्थित गोइलकेरा के सुनील गुप्ता ने विश्वकल्याण आश्रम का मुख्य उद्देश्य एवम गुरु महाराज जी के जीवनी पर प्रकाश डाला, वहीं चाईबासा से आए हुए आध्यात्मिक उत्थान मंडल के महासचिव बामदेव जी ने श्री महाराज जी के साथ बिताए हुए किमती पलो के यादों को साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से और यहाँ के लोंगो से श्री गुरूमहाराज जी का काफी गहरा लगाव था,इस अवसर पर आश्रम के पंडितो के द्वारा सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा ए...

मनोहरपुर-फाइलेरिया उन्मूलन एमडीएम दवा का खुराक खिलाकर,बीडीओ ने किया विधिवत्त उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 16 से 30 सितंबर तक पूरे राज्य भर में फाइलेरिया उन्मूलन जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.इसके मद्देनज़र मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा एवं ज़रायकेला समेत सारंडा में डोर टू डोर एमडीए(MDA) दवा का खुराक खिलाया गया.वहीं मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ हरि उराँव के द्वारा एमडीए(MDA) कार्यक्रम-2022 का विधिवत्त उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का खुराक खिलाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया.मौक़े पर बीडीओ श्री उराँव ने उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए कहा कि फाइलेरिया बीमारी से मुक्ति के लिए मरीज़ों को 5 से 7 साल तक एमडीए(MDA) दवा का नियमित सेवन एवं सावधानी बरतने को कहा.वहीं मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया के रोकथाम के लिए मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत सहिया एवं स्वास्थ्यकर्मीयों के सहयोग से लोगों को डोर टू डोर एमडीए(MDA) दवा का खुराक दी जा रही है.उन्होंने एमडीए दवा किसे खाने चाहिए किसे नहीं इस बारे में सावधान...

मनोहरपुर-सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हेतु भाजपा का विधानसभा स्तरीय बैठक.

Image
मनोहरपुर -मनोहरपुर विधान सभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय धर्मशाला में हुई.जिसने पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर आगामी 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा हुईं.जिसमें भाजपा नीति,जनकल्याणकारी योजनाओं समेत पीएम नरेंद्रमोदी के आठ वर्षों की उपलब्धि को जन-जन तक पहुँचाने के कार्यकर्त्ताओ को निर्देश दिया गया.साथ ही 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जन्मदिवस मनाने एवं कार्यकर्त्ताओ से खादी से बने वस्तुओं का आम जनजीवन में उपयोग करने एवं ख़रीदने के लिए आम लोगों को भी जागरूक करने की अपील किया.इस मौक़े पर मुख्य रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा,पूर्व विधायक् सह विधान सभा संयोजक गुरुचरण नायक सेवापखवाडा के प्रयोजन पवन पांडे,इन्द्र कुमार डागा, अलोक रंजन सिंह,इंद्रजीत समद,भाजपा नेत्री  मालती गिलुवा सोनुव मंडल अध्यक्ष केदार नायक,आनंदपुर मंडल अध्यक्ष  सुमित नंदा,मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,गुदड़ी मंडल अध्यक्ष गोपाल गंजु,सुशील टोप्पो,कैलाश गुप्ता,अवधेश भगत,सुनील गुप्ता समेत भा...

मनोहरपुर-बरंगा,सिरका पीएमजीएसवाय सड़क में गुणवत्ता का अभाव,प्रमुख ने कारवाई के लिए उपायुक्त को लिखा पत्र.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड अंतर्ग़त बारंगा से सिरका तक 2.16 किमी.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव है.वहीं प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम ने इसे गंभीरता से लिया है.साथ ही उक्त सड़क का उच्चस्तरीय जाँच एवं कड़ी कारवाई करने न्यू लिए जिले के डीसी अनन्य मित्तल को एक पत्र लिखा है.पत्र में कहा गया है कि ग्रामीणों को शिकायत पर उन्होंने पिछले दिन मनोहरपुर भाग - 1 के जिप सदस्य जय प्रकाश महतो तथा उप प्रमुख दीपक उर्फ गोडविन एक्का के साथ उक्त सड़क का निरीक्षण किया था.निरीक्षण के दौरान सड़क के अलावा पुलिया, गार्डवाल तथा नाली का भी निरीक्षण किया गया था.निरीक्षण में पाया गया की सड़क निर्माण घटिया स्तर का है.वहीं सड़क का गार्डवाल, पुलिया और नाली में भी घटिया पत्थरों का उपयोग किया गया है.प्रमुख श्रीमती देवग़म ने डीसी श्री मित्तल से उक्त सड़क का जल्द - से - जल्द जांच कराने की मांग की है क्योंकि संवेदक द्वारा आनन फ़ानन में लीपापोती कर साच्छय को छुपाया जा रहा है.विदित हो कि उक्त सड़क का निर्माण 1 . 16 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है.वहीं सड़क में काम कर रहे श्रमिक...

मनोहरपुर-पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने सीएचसी अस्पताल का किया निरीक्षण,एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया सज्ञान.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में मनोहरपुर क्षेत्र का दौरा किया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मुलाक़ात करने के बाद मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान कुपोषण उपचार केंद्र एवं मरीज़ वार्ड जाकर मरीज़ों का हाल जाना.उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों के साथ हो रहे सुबिधा एवं असुविधा के बारे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.अनिल कुमार एवं डा.हरेंद्रसिंह मुंडा से चर्चा किया.डा.अनिल कुमार ने बताया कि तीन चिकित्सक के भरोसे चल रहा है अस्पताल.जबकि सीएचसी में दस चिकित्सकों की आवश्यकता है.वहीं फंड के अभाव में दवा एवं उपकरण की भी घोर कमी है.वहीं अस्पताल प्रबंधन का लेखा जोखा हेतु डेटा आँपरेटर एवं प्रोग्राम मैनेजर दो स्टाफ़ की ज़रूरत है.फ़िलहाल मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत आनंदपुर,जरायकेला एवं छोटानागरा पीएचसी में चिकित्सकों के अभाव में अन्य स्वास्थ्यकर्मीयों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है.इस पर गंभीरता से लेते हुए मनोहरपुर के पूर्व विधायक श्री नायक ने सुबे के स्वास्थ्य मंत्री...

मनोहरपुर-1932 खतियान का कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर आदिवासी,मूलवासियों में उत्साह.

Image
मनोहरपुरः झारखंड सरकार द्वारा 1932 ख़ातियानी आधारित स्थानीय नीति कैबिनेट से मंज़ूरी मिलने पर स्थानीय आदिवासी व मूलवासीयों में भारी उत्साह है.इस संदर्भ में गुरुवार को भाषा संघर्ष मोर्चा ,झारखण्ड बचाओ मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से एक सभा का आयोजन शहीद निर्मल महतो चौक उन्धन में हुआ. सभा शुरू करने के पूर्व शहीद निर्मल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.विदित हो कि इस सभा में विगत 13 मार्च को जयराम महतो द्वारा आयोजित ख़ातियानी सभा में झारखंड का पहला ख़ातियानी केस खाने वाले ख़ातियानी क्रांतिवीरों सुनील लुगुन,गोबर्धन महतो,अमित महतो ,राजा राम महतो,गोविंद गोप एवं दीपक महतो को भी फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया.। सभा को झारखंड बचाओ मोर्चा के सुशील ,झारखण्ड आंदोलनकारी कदम बिहारी महतो,बुधराम सुरीन,ख़ातियानी भाषा संघर्ष मोर्चा के सुनील लुगुन एवं अनवर सोरेन सभी ने संयुक्त रूप से इस आंदोलन को और तेज करने की बात कही.जब तक पूरी तरह से झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू नहीं हो जाती संघर्ष जारी रखने की बात कही.इस मौक़े पर मुख्य रूप से सुनील लुगुन,सुशील,कदम बिहारी महतो,बुधरा...

मनोहरपुर-ऊँधन फ़ोरेस्ट नाका समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर राँची मार्ग अवस्थित ऊँधन फ़ोरेस्ट नाका चौक समीप गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक को मनोहरपुर पुलिस के द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र करने की बात कही है.घायल युवक कहाँ का रहने वाला सही जानकारी नहीं चल पाया है.चूँकि जिस पल्सर बायक को युवक चला रहा था बायक संख्या ओ डी-04 एन.85340 जिसका रजिस्ट्रेशन ओड़िसा ज़िला जाजपुर चण्डीखोल आरटीओ के मुताबिक़ 30 वर्षीय युवक का नाम गौतम बेहरा है.फ़िलहाल युवक का अस्पताल में इलाजरत्त है.वहीं मनोहरपुर पुलिस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का पहचान करने में जुटी है.सड़क दुर्घटना के बारे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बायक़ो के बीच ज़बरदस्त टक्कर हो गई.जिससे पल्सर बायक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल व बेहोशी की स्थिति में हैं.वहीं टक्कर के बाद दूसरा बायक सवार युवक मौक़े से फ़रार हो गया.युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.अनिल कुमार ने मेजर हेडइंजिय...

मनोहरपुर-15 सितंबर को मनाया गया चावल दिवस.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के 15 पंचायत में गुरुवार को चावल दिवस मनाया गया. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों ने अंत्योदय एवं ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया गया.प्रत्येक पीडीएस केंद्रो में सरकारी खाद्यान्न वितरण के दौरान सरकारी पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई.जिनके देख रेख में सरकारी खाद्यान का वितरण संपण किया गया.विदित हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय,ग्रीनकार्ड एवं पीएच कार्डधारी लाभुको के बीच सरकारी अनाज का वितरण इसी सितंबर महीने से चावल दिवस के रूप में दिनांक 15 एवं 25 तारीख़ को यानी माह के दो दिन तक चलेगा.जिसका सुभारंभ आज गुरुवार दिनांक 15 सितंबर से शुरू किया गया.जिसमें अंत्योदय एवं ग्रीनकार्डधारी लाभुको के बीच सरकारी खाद्यान का वितरण किया गया.वही अगली तारीख़ दिन रविवार 25 सितंबर को पीएच कार्डधारी लाभुको के बीच सरकारी खाद्यान का वितरण किया जाएगा.गुरुवार को आयोजित चावल दिवस पर भारी संख्या में लाभुकों ने पीडीएस दुकानों पर जाकर चावल प्राप्त किया.इस मौके पर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल ने गंगदा पंचायत अंतर्गत जनवितरण प्रणाली की दुकान में...

गोयलकेरा-झाऊबेड़ा समीप सड़क दुर्घटना में परिवार के चार लोग घायल,पिता पुत्र गंभीर राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः गोइलकेरा थाना के कायदा पंचायत के झाउबेड़ा गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार लोग घायल हो गया.घायल परिवार के लोग गोयलकेरा के झाऊबेड़ा गाँव के रहने वाला है.घायलो में 2 वर्ष का एक बच्चा किनी राम,18 वर्षीय गंगाराम चेरोवा, 24 वर्षीय सोहराय सोरेन एवं 20 वर्षीय ज्योति सोरेन दोनो पती पत्नी है.घटना के बारे घायल गंगाराम ने बताया कि वे सभी एक ही बायक पर सवार होकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सोनपोखरी से अपने गांव झाऊबेड़ा जा रहे थे.इसी दौरान झाऊबेड़ा चौक के समीप सामने से आ रहे एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारकर मौक़े से फरार हो गया.वहीं सड़क दुर्घटना में सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 के मदद से इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे किनीराम और बच्चे के पिता सोहराय सोरेन को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है.

मनोहरपुर-थाना में बिजली चोरी के आरोप में,पाँच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज.

Image
मनोहरपुर: टोका लगाकर बिजली चोरी का मामला मनोहरपुर थाना में प्रकाश में आया है.विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद द्वारा बुधवार को बिजली चोरी को लेकर मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया.छापेमारी में मनोहरपुर थाना अंतर्गत 5 लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है.इस संबध में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल मनोहरपुर के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद ने मनोहरपुर में टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली कि चोरी को लेकर 5 लोगों के विरुद्द प्राथिमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है.वहींइंदिरानगर निवासी सुजीत कुमार गुप्ता को घरेलु परिसर में मीटर के अलावे दूसरे परिसर में पीवीसी तार द्वारा टोका लगाकर बिजली कि चोरी करने पर 56 हजार रुपये दंड लगाया गया है,जबकि बिरसा मिनी चौक निवासी नन्द किशोर गुप्ता पर बकाया बिजली बिल नहीं देने पर अगस्त माह में काटे गए बिजली लाइन के बावजूद टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी.जिससे उनके उपर आर्थिक दंड राशी 18 सौ 75 रूपये का लगाया गया है.वहीं मनीपुर निवासी अमित सोलंकी,भीमसेन सांडिल और सूरज सांडिल द्वारा एलटी लाइन स...

मनोहरपुर-गणेशोत्सव सह गणेश मेला शांतिपूर्ण संपण होने पर,स्थानीय पुलिस,रेल प्रशासन एवं नगरवासीयो का जताया आभार.संरक्षक-रंजित यादव.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर में बारह दिवसीय गणेशोत्सव सह गणेश मेला का शांतिपूर्ण ढंग से संपण होने पर आयोजन समिति के मुख्य आयोजनकर्त्ता एवं संरक्षक रंजित यादव ने बुधवार को स्थानीय पुलिस ओसी एवं रेल प्रशासन मनोहरपुर के स्टेशन प्रबंधक,आरपीएफ ओ सी,पुलिसकर्मी समेत नगरवासीयों का आभार जताया है.वहीं श्री यादव ने विशेषकर मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार जी का रेल सुरक्षा के मद्देनज़र सहयोग करने के लिए उनके सहकर्मीयों का भी आभार एवं धन्यवाद दिया है.उन्होंने कहा कि इस मेले को सफल बनाने में मनोहरपुर,आनंदपुर,प्रखंड समेत झारखंड ओड़िसा सीमांचल क्षेत्र के गणेश भक्तों का अहम् योगदान रहा है.उन्होंने इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया है.कहा कि चूँकि इस तरह के आयोजन बिना किसी के सहयोग से संभव मुमकिन नहीं था.वहीं उन्होंने आगे भी इसी तरह के आयोजन में सभीका सहयोग कि अपेक्षा रखती है.

मनोहरपुर-चावल वितरण दिवस पर 15 व 25 सितंबर को सरकारी खाद्यान का किया जाएगा वितरण.प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी-रविशराज सिंह.

Image
मनोहरपुर : बुधवार को प्रखंड सभागार में मनोहरपुर अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशराज सिंह की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के डीलरों के संग एक बैठक हुई.बैठक में सरकारी खाद्यान्न का वितरण एवं राशन से संबधीत विभिन्न विंदुओ पर चर्चा हुई.वहीं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह ने राशन डीलरों को चावल वितरण दिवस दिनांक 15 सिंतबर यानी कल दिन गुरुवार को अंत्योदय व ग्रीनकार्ड के काडधारियों को खधान्न वितरण किये जाने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने 25 सितंबर दिन रविवार को पीएच काडधारियों को खाधान्न वितरण किये जाने के बारे कहा.वहीं प्रखंड एमओ के प्रभार में सीओ रविशराज सिंह ने राशन डीलरों से कहा कि सरकारी राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कार्डधारियों कि शिकायत बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम,राशन डीलर दर्शन महतो,सुनील साव,टुलेश्वर महतो समेत विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर मौजूद थे.

मनोहरपुर,चिरिया -हिंदी दिवस पर,डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का हुआ सुभारंभ.

Image
मनोहरपुरः डी ए वी मनोहरपुर ओर माइंस पब्लिक स्कूल चिरिया में बुधवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा की शुरूआत की गई.विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर आयोजीत समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार झा एवं विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की गई.वहीं हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह व सहायक अध्यापक किशोर झा की अगुवाई में बच्चों द्वारा सुंदर हिंदी कविताओं का वाचन किया गया.विद्यालय की छात्रा आकांक्षा कुमारी व अनुष्का यादव ने हिंदी भाषा को समृद्ध करने पर अपने विचार रखे छात्रा साक्षी यादव,अदिति कुमारी व अन्वेषा मिश्रा ने हिंदी कविता पाठ किया.कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य श्री संजय कुमार झा ने हिंदी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हिंदी भाषा को खुद से समर्थ करना होगा.उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदी के उपयोग में हमें हीनता का अनुभव नहीं बल्कि गर्व का अनुभव करना चाहिये.क्योंकि इसी भाषा के रजकणों में हम पलकर बड़े हुये हैं,यह जन-जन की भाषा है.विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक श्री जेना ने कहा क...

मनोहरपुर-हिंदी दिवस पर,राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रती लोगों में दिखा उत्साह.

Image
मनोहरपुरः संत अगस्तीन महाविद्यालय में बुधवार को हिंदी दिवस मनाया गया.इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता का सुभारंभ प्राचार्य नेहरूलाल महतो ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया.भाषण प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,गीत,क़वीता पाठ में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं वक्ताओं ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी को देश को एक सूत्र में बांधने एवं राष्ट्र की उन्नति में हिंदी भाषा का अहम् योगदान बताया.वहीं प्राचार्य श्री महतो ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी भाषा में सभी भावों की अद्भुत क्षमता है,यही कारण है कि हिंदी हिंदी भाषा में सभी भावों को भरने की अद्भुत क्षमता है, यही कारण है कि हिंदी को भारत की जननी भाषा कहा जाता है। भारतीय संस्कृति में हिंदी को मातृ भाषा का दर्जा दिया गया है। यह महज भाषा हाई नहीं बल्कि भारतीयों को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोती है.हिंदी को मन की भाषा कहा जाता है, जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, संसद से लेकर सड़को...

मनोहरपुर-12 दिवसीय गणेशोत्सव सह मेला संपन,धूमधाम से गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर में 12 दिवसीय गणेशोत्सव सह गणेश मेला धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन हुआ.मंगलवार को देर शाम गणेश प्रतिमा का विसर्जन कोयना नदी में किया गया.विसर्जन के पूर्व गणेश जी की प्रतिमा की आकर्षक़ झांकी निकाली गई.इस दौरान गणेश भक्तों ने एक दूसरे को लाल गुलाल लगाया. एवं जमकर आतिश बाज़ी किया.साथ ही डीजे के धुन पर गणेश भक्तों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया.वहीं झांकी शहर के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करने के उपरांत गणेश प्रतिमा का विसर्जन देर शाम कोयना नदी में विसर्जित किया गया.प्रतिमा विसर्जन के दौरान गणेश भक्तों ने जयघोष करते हुए गणपति बप्पा मोरया,अगले वर्ष तू जल्दी आ.इसके साथ ही गणपति बप्पा को गणेश भक्तों ने विदाई दी.वहीं विसर्जन के दौरान गणेश पूजा समिति के संरक्षक सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,पंसस उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू,अध्यक्ष हीरालाल नायक,सचिव राजेश सिंह,कोषाध्यक्ष लखिन्द्र दास,विश्वशील विभव बब्बू,रविंद्र कुमार,राजेश राउत,संजय यादव,अश्वनी बघेल,दीपक उपाध्याय,सुशील सिंह,सन्नी गुप्ता,बजरंग गुप्ता,लालू मंडल,पिंकी डागा,गुडलाल,जगरनाथ साहु,रोहित खैरा,हरदीप सिह,जसज...

मनोहरपुर- ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को,शिष्यों एवं अनुयायीयों ने दी श्रधांजलि.

Image
मनोहरपुरः द्वारिका एवं ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य श्री श्री 108 जगदगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी के निधन से उनके शिष्य एवं अनुयायी काफ़ी मर्माहत एवं दुखी है.दिवंगत आत्मा की परम शांति के लिए सोमवार को मनोहरपुर अवस्थित विघ्नविनाशक गणेश मंदिर प्रांगण में शोक सभा का आयोजन हीरालाल नायक की अध्यक्षता में किया गया.साथ ही शोक सभा में उपस्थित अनुयायीयों ने उनकी आत्मा की परम शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रधांजलि दी गई.उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर अवस्थित गणेश मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर का उद्घाटन वर्ष 2018 ई.में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के करकमलो से हुआ था.उस वक्त श्री महाराज जी ने गणेश मूर्ति कि बढ़ी आकृति एवं भव्यता से काफ़ी अभिभूत हुए थे.उन्होंने कहा था,कि इतनी बढ़ी मूर्ति की स्थापना पूरे झारखंड राज्य में नहीं है.उनके आशीर्वचन से आज मनोहरपुर अवस्थित विघ्नविनाशक गणेश मंदिर पूरे कोल्हान अंचल में विख्यात है.यहाँ हर वर्ष गणेशचतुर्थी पर दस दिवसीय गणेशोत्सव एवं मेला का भव्य आयोजन किया जाता है.जो पूर...