Posts

Showing posts from September, 2023

मनोहरपुर-भाजपा मंडल कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल की कार्यकारिणी समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री  सह मनोहरपुर विधानसभा प्रवास प्रभारी विजय मेलगांडी उपस्थित थे.उन्होंने अपने संबोधन में लोकसभा एवम विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ता ,बूथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवम संयोजक तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया.उन्होंने वर्तमान नकारा सांसद व विधायक की अकर्मण्यता को उजागर करते हुए अपने अपने क्षेत्र में भाजपा के प्रत्यासी   की जीत केलिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.उन्होंने अपने प्रवास कार्यक्रम को बूथ विजय कार्यक्रम बताते हुए बूथ कमिटी  के सदस्यों को भी पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही.उन्होंने मनोहरपुर मंडल की नई 16 सदस्यी कमिटी के नए पदाधिकारियो को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत भी किया.धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की ने किया.का...

मनोहरपुर-मेन पावर ग्रिड से रेलवे ट्रेक्सन कॉरिडोर में पेड़ों की छंटनी कार्य शुरू.

Image
मनोहरपुर: मनीपुर स्थित मेन पावर ग्रिड से रेलवे ट्रेक्सन को विद्युत संचरण लाईन चार्ज करने के लिए तमाम विसंगति बाधा दूर कर ली गई है.इसकी जानकारी वरीय प्रबंधक सुनील कुमार ने दी.कहा कि मनोहरपुर स्थित मनीपुर मेनपावर ग्रिड और रेलवे ट्रेक्शन पावर सब स्टेशन कॉरिडोर अंर्तगत पेड़ों की छंटनी का कार्य शनिवार को शुरू कर दिया गया.जिससे रेलवे ट्रेक्शन पावर सब स्टेशन को ऊर्जान्वित का मार्ग प्रशस्त हो गया है.विदित हो कि वीति शुक्रवार को 132 के.वी संचरण लाईन के इर्दगिर्द पेड़ों की छंटनी कार्य में देवेन पाठक और शौकत अली के द्वारा बाधा उत्पन्न किया गया था.जिससे कल पेड़ों की छंटनी कार्य बंद कर दिया गया था.चूंकि मामला सरकारी आदेश का अवहेलना एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने से जुड़ा हुआ है.वहीं विभागीय अधिकारियों के सूझबुझ से सारी विसंगतियों को दूर करने के बाद पेड़ों की छंटनी कार्य शुरू कर दिया गया है.

मनोहरपुर-छत से गिरकर श्रमिक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर: शनिवार देर शाम गंभीर हालात में एक श्रमिक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल श्रमिक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.घायल श्रमिक 32 वर्षीय सुखराम कच्छप मनोहरपुर थाना ग्राम मनीपुर का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ श्रमिक सुखराम घर निर्माण कार्य के दौरान घर के छत से गिर गया.जिससे शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी गंभीर चोट के अलावा उसके बांए कंधे की हड्डी टूट गई है.मनोहरपुर अस्पताल में उपचार के बाद उसे राउरकेला ले जाया गया है.

मनोहरपुर-विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर,कल चार घंटा बिजली रहेगी बाधित.

Image
मनोहरपुर: दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार को 33KV मनोहरपुर विद्युत शक्ति केन्द्र में ब्रेकर आदि मेंटेनेंस मरम्मती का कार्य किया जाएगा.जिसके कारण रविवार कल सुबह 11:00 बजे से ले कर दोपहर 03:00 बजे तक यानी 04 घंटा बिजली आपूर्ति सेवा बंद रहेगी.इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति मनोहरपुर प्रमंडल के अभियंता ने दिया.उन्होंने इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद जताया है.

मनोहरपुर-पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन के लिए करेंगे सड़क जाम.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम ज़िले के अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती सारंडा वनग्राम क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित क़रीब 25 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद छोटानागरा एवं गंगदा पंचायत के दर्जनों गांवों में पेयजल समस्या का निदान नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही हैं. इसके विरोध में ग्रामीण आगामी 16 अक्टूबर से सलाई चौक पर एनएच-33 सड़क को अनिश्चितकालीन जाम करेंगे. सारंडा विकास समिति के बैनर तले सड़क जाम मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित सलाई चौक के समीप 16 अक्टूबर की सुबह 5 बजे से किया जायेगा. वहीं सड़क जाम के दौरान एम्बुलेंस, दूध, स्कूल, बारात, गैस सिलेंडर वाहन को मुक्त रखा गया है.इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष सह गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल ने दी.राजू सांडिल ने कहा कि गंगदा एवं छोटानागरा पंचायत के लगभग 24 गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत ग्रामीणों को घर-घर नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल दिया जाना था. लेकिन आज तक कुछ गांवों के कुछ घरों को छोड़ बाकी गांवों व ग्र...

मनोहरपुर-सीएचसी में,एक दिवसीय आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर आयोजित.

Image
मनोहरपुर-ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को मनोहरपुर सीएचसी परिसर में एक दिवसीय आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचकर दवा का वितरण किया गया.इसके पूर्व आयुष्मान शिविर का शुभारंभ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने फ़िता काटकर उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आयुष्मान शिविर के माध्यम से विभिन्न रोगों के रोकथाम एवं स्वास्थ्य के प्रती लोगों को जागरूक करना है.साथ सी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य से जुड़े जनकल्यानकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है.उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य योजनाओं के बारे जानकारी एवं इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने का अपील किया.वहीं उपस्थित लोगों ने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉल में जाकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया.तथा दवा प्राप्त किया.जिसमें स्वास्थ्य जांच के दौरान शिशु रोग,किशोरी स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य,नेत्र रोग,दंत रोग,टीबी कुष्ठ,मलेरिया,डायबिटीज़,ओरल कैंसर स्क्रीनिंग आदि विभिन्न रोगों की जांच की गई.विशेषकर...

मनोहरपुर/आनंदपुर-तिलींगदीरी में वारिश से घर गिरा.

Image
मनोहरपुर-लगातार वारिश से आनंदपुर प्रखंड अंर्तगत झारबेड़ा पंचायत के ग्राम तिलींगदिरी में कच्चा पुराना घर गिर गया है.जिससे घर पर रखे सारा सामान भी दब गया है.घर के मालिक विजय तिग्गा ने बताया की इधर लगातार वारिश के चलते उनका पुश्तैनी पुराना कच्चा घर काफी कमजोर हो गया था.जिससे कल देर शाम उनका घर अचानक गिर गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.तथा घर का सारा सामान भी उसी में दबकर रह गया.जब उनका मकान गिरा उस वक्त घर के लोग बाहर थे.नहीं तो जानमाल का बड़ा नुक़सान हो जाता.उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है.साथ ही स्थानीय प्रशासन से स्थल का निरीक्षण कर उचित कारवाई करने का गुहार लगाया है.

मनोहरपुर/छोटानागरा मार्ग झारबेड़ा समीप मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,चालक खलासी बाल बाल बचा.

Image
मनोहरपुर: छोटानागरा थाना अन्तर्गत मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर झारबेड़ा गांव क्षेत्र समीप तीखा मोड़ पर शुक्रवार सुबह मालवाहक ट्रक (ओडी09के- 4942) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में चालक व खलासी बाल बाल बच गए.इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक़ तीखा मोड़ होने के चलते ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क से सीधे गड्ढे में उतर गया. जहां यह दुर्घटना हुई है वहां मोड़ काफ़ी संकीर्ण है तथा आये दिन वाहनों की दुर्घटना आम बात है.वहीं दुर्घटना का एक मुख्य कारण सर्द मौसम शुरू होते ही सुबह घना धुंध कोहरा छा जाना है.जिसके चलते वाहन चालकों को मार्ग पर वाहन चलाने में भारी परेशानी उठानी पढ़ती है.जबकि सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र में सूर्योदय से पूर्व एवं सूर्यास्त के बाद भारी वाहनों का परिचालन वर्जित है. इसके बावजूद मालवाहक वाहन अंधेरे में भी इस जंगल व दुर्गम घाटी से निरंतर गुजरते हैं. तथा दुर्घटना का शिकार होते हैं.

मनोहरपुर-भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित,संगठन व् बूथ पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर: भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक शुक्रवार को हाजरा प्रांगण में मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में प्रभारी विजय मेलगांडी प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी मोर्चा एवं आलोक रंजन सिंह प्रवास प्रभारी उपस्थित थे.बैठक में मुख्य रूप से पार्टी संगठन व पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी को मज़बूत करने पर चर्चा हुई.साथ ही नए पद सृजन को लेकर कार्यकर्त्ताओं का चयन किया गया.जिसके अध्यक्ष बहनू तिर्की,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा,राकेश महतो,प्रकाश गोप,देभरथ पूर्ती,गुलाबी डांग,महामंत्री अमरेश विश्वकर्मा,नीमा लुगुन,मंत्री अवनी कुमार महतो,भोज पिंगुवा, विरांग कंडेयांग,कनबोध महतो,मंजू हरिजन,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लाल साह,मीडिया प्रभारी राहुल बघेल,एवं सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सिंह बनाए गए.

मनोहरपुर-पावर ग्रिड हाईटेंशन बिजली तार के इर्दगिर्द पेड़ काटने का लोगों ने किया विरोध.

Image
मनोहरपुर: मनीपुर स्थित में मेन पावर ग्रिड से मनोहरपुर रेल पावर ग्रिड को जोड़ने के लिए हाईटेंशन बिजली तार का काम पूरा कर लिया गया है.सिर्फ़ रेलवे ग्रिड को बिजली आपूर्ति बहाल किया जाना है.किंतु उसके जद में आने वाले पेड़ो की छंटनी कार्य में स्थानीय लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है.जिससे रेलवे को समयावधि से बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकी है.वहीं बिजली ट्रांसमीटर विभाग के उप महाप्रबंधक एम. पी. यादव के दिशा निर्देश में मनोहरपुर अंर्तगत मनीपुर स्थित मेन पावर ग्रीड से रेलवे ट्रेक्सन पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 132 के.वी संचरण लाईन के इर्दगिर्द पेड़ो के छंटनी कार्य में देवेन पाठक और मो. शौकत अली के द्वारा निरंतर बाधा पहुंचाया जा रहा है.शुक्रवार आज दिनांक 23.09.23 को संचरण लाईन को उर्जान्वित करने हेतू कोरीडोर में पड़ रहे पेड़ों की छंटनी का कार्य, अनुमण्डल पदाधिकारी, पोडाहाट, चक्रधरपुर के आदेशानुसार,राजेन्द्र बाड़ा, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, मनोहरपुर को सशस्त्र बल के दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति करने के पश्चात वरीय प्रबंधक सुनील कुमार एवं प्रबंधक कुलदीप कुमार के द्वारा ज...

मनोहरपुर-मेदासाईं में एक दिवसीय फुटवॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित.

Image
राउरकेला दि ब्वाईज एफसी क्लब विजेता घोषित. मनोहरपुर: विजय ब्रदर्श मेदासाईं द्वारा गुरुवार को  एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता मेदासाईं फ़ुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(पूर्वी) पंचायत के मुखिया.पूजा कुजूर एवं विशिष्ठ अतिथि लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना,आजसू नेता रोहित महतो एवं जेएमएम नेता सावन धनवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में क़िक मारकर सुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि मुखिया पूजा कुजूर ने खिलाड़ियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हताश होने की ज़रूरत नहीं है.कहा कि बल्की अपनी प्रतिभा को वेहतर बनाने में कड़ी मेहनत व अनुशासित ढंग से खेलने की आवश्यकता है.उन्होंने आयोजन समिति को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर बधाई व् शुभकामनायें दी.वहीं इस एक दिवसीय खेल में झारखंड एवं उड़ीसा के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.जिसमें विजेता एवं उपविजेता घोषित टिम इस प्रकार है.प्रथम स्थान पर विजेता राउरकेला दि ब्वाईज एफसी क्...

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में,श्रमदान कर लोगों ने बनाया सड़क.

Image
मनोहरपुर:संत नरसिंह आश्रम परिसर में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण श्रमदान कार्य में हिस्सा लिया.तथा अपने हांथों क़रीब 250 फ़िट सड़क में बोल्डर व मिट्टी मुरूम बिछाया गया.उक्त सड़क निर्माण में जेसीबी व रोलर मशीन का भी उपयोग किया गया.चूंकि वारिश के कारण उक्त सड़क की हालात ख़स्ता हो गई थी.जिससे स्थानीय लोगों ने अपने हांथों सड़क में मिट्टी मुरूम बिछा कर चलने लायक़ बना दिया गया.विदित हो कि यह सड़क काफ़ी महत्वपूर्ण है.इसी रास्ते से छठ घाट,दुर्गा मंदिर,नरसिंह आश्रम मंदिर एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा के अलावा अन्य पूजा अनुष्ठान आदि के लिए लोगों का यहां आना जाना बराबर लगा रहता है.इसी आश्रम परिसर में हर वर्ष सार्वजनिक दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है.जिससे श्रद्धालुओं के अलावा नदी घाट में स्नान,पूजा पाठ एवं नित्यक्रिया के लिए आम लोगों की आवाजाही रोज़ाना लगी रहती है.इसके निर्माण से स्थानीय लोगों के अलावा आम लोगों को भी राहत मिलेगी.सड़क निर्माण श्रमदान कार्य में मुख्य रूप से संत नरसिंह आश्रम समिति के प्रमुख चंडी हरलालका,रजनीश साह,प्रकाश साह,मनीष सिंह समेत अन्य लोगों का सर...

मनोहरपुर-व्रती उपवास रहकर,अनंत चतुर्दशी कथा सुनी.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी व्रत कथा पूजन मनाया गया.विभिन्न मंदिरों में अनंत व्रत कथा पूजन का आयोजन किया गया.सुबह से विभिन्न मंदिरों में अनंत चतुर्दशी व्रतीयों का तांता लगा रहा.पुरोहितों द्वारा कई चरणों में अनंत व्रत कथा का पूजन कराया गया.इस दौरान व्रती भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा व कथा का श्रवण किया.तथा विधिविधान से पूजा अर्चना कर भगवान विष्णु को अनंत सूत्र अर्पित किया.तथा उनकी कृपा पाने के लिए पुरुष व्रती अपने दांए हांथ में एवं महिला व्रती अपने बांए हांथ में रक्षा सूत्र बांधा.अनंत व्रत कथा का धार्मिक महत्व:-मुनि आश्रम मंदिर मनोहरपुर के महंत आचार्य मथुरानंद तिवारी ने बताया कि हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है.तदनुसार, इस वर्ष 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है.यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है.अतः इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा उपासना की जाती है.साथ ही पूजा होने तक व्रत उपवास भी रखा जाता है.वहीं, पूजा के समय भगवान विष्णु को अनंत रक्षा सूत्र अर्पि...

मनोहरपुर-पूर्वी पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर: पूर्वी पंचायत मनोहरपुर में कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.इस दौरान पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर व पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू के नेतृत्व में पंचायत के पोषक क्षेत्र में साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया गया.तथा साफ़ सफ़ाई के प्रती लोगों को जागरूक किया.इस दौरान पंचायत भवन परिसर में लगे अमृत बाटिका की साफ़ सफ़ाई की गई.साथ ही मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा पौधा रोपण किया गया.इस मौके पर पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गौराई,पंचायत जनप्रतिनिधि समेत आंगन बाड़ी सेविका,सहायिका उपस्थित थे.

मनोहरपुर-डीएवी स्कूल सेल चिड़िया में हिंदी पखवाड़ा का समापन.

Image
मनोहरपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसएल चिड़िया में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का विधिवत समापन हुआ.मनोहर चिड़िया लौह अयस्क खदान बीएसएल चिड़िया के पर्सनल ऑफिसर श्वी पी खेस व डीएवी स्कूल के प्राचार्य एस के झा तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होने के बावजूद भी विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने सुलेख लेखन,स्वरचित कविता वाचन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि हिंदी को समृद्ध करने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.वहीं विद्यालय के प्रतिभागी छात्र,छात्राओं जिसमें आकांशा मोहंती,साक्षी यादव,वैष्णवी कुमारी,अनुष्का यादव,अदिति तिवारी,शुभोश्री लुहार,प्रेयश कुमार,प्रियंका शर्मा,आराध्य पाठक आदि छात्र -छात्राओं अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कियाजिन्हें चिड़िया सेल(बीएसएल)के पर्सनल ऑफ़िसर वी पी खेस एवं चिड़िया डीएवी के प्राचार्य एस के झा,डी जेना,के के झा ने अपने करकमलों से पारितोषिक वितरण किया.वहीं विद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रमुख एवं वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह ने कार्यक्रम का स...

मनोहरपुर-रायकेरा में जीडीए(नर्सिंग)प्रशिक्षुओं का शपथ ग्रहण आयोजित.

Image
मनोहरपुर: रायकेरा आईटीआई कॉलेज में सनमत मेगा स्कील सेंटर के तत्वावधान में बुधवार को केपस सिरोमणी कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम सनमत मेगा स्कील सेंटर के प्रबंधक धर्मेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई.जिसमें जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं उनकी कार्यशैली के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया गया.साथ ही 90 प्रशिक्षु छात्राओं को उनके कार्य के प्रती शपथ दिलाया गया.इस अवसर पर मनोहरपुर रायकेरा आईटीआई सेंटर के अध्यापक,अध्यापिका समेत सहकर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चिड़िया तीनसीमान में जंगली हांथियों के झुंडों ने मचाया उत्पात,फसलों व घरों को किया क्षतिग्रस्त.

Image
मनोहरपुर: चिड़िया व आस-पास क्षेत्र में दो दिनों से जंगली हांथीयों के झुंडों का उत्पात जारी है.चिड़िया अंकुवा मार्ग तीनसीमान समीप बिनुवा गांव में वीती मंगलवार देर रात क़रीब एक बजे जंगली हांथीयों के झुंड घुस आया है.जिससे धान व मकई के फसलों को नुक़सान पहुंचा है.इस दौरान हांथीयों ने उस गांव के रहने वाले सिंगराय पूर्ति के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.अचानक हांथीयों के हमले से घर पर रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.इस दौरान जंगली हांथीयों ने घर पर रखे चावल के बोर व घरेलू सामानों को नुक़सान पहुंचाया है.वहीं घर के बाहर रखे साइकिल को भी नष्ट कर दिया हैविदित हो कि इस जंगली हांथियों के झुंडों में डेढ़ दर्जन नर मादा हाथियों के बीच बच्चा हांथी भी मौजूद है.इन हांथियों के ख़ौप से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.तथा ग्रामीण हांथीयों के भई से रात जग्गा करने को मजबूर है.वहीं अंकुवा चिड़िया मार्ग के समीप जंगली हांथीयों के उपस्थिति से मार्ग पर वाहन चालक भी खोपजदा है.चिड़िया डीएवी के स्कूली बच्चों को ले जाने वाले स्कूल बस चालकों ने बताया मार्ग पर जंगली हांथियों को सुबह जाने के दौरान हांथ...

मनोहरपुर-डोमलाई वज्रपात से ट्रांसफ़्रमर जला,दो सप्ताह से बिजली सेवा बाधित.

Image
मनोहरपुर: सुदूरवर्ती सारंडा के डोमलाई गड़ा टोल में विगत दो सप्ताह से बिजली सेवा बाधित है.उस टोला का 25 के.वी का ट्रांसफ़्रमर दो सप्ताह से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे गांव में बिजली सेवा ठप्प है.ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है की उक्त ट्रांसफ़्रमर पर दो सप्ताह पूर्व आसमानी वज्रपात के गिरने से उक्त ट्रांसफ़्रमर जल गया है.जिससे बिजली सेवा पूरी तरह ठप्प हो गया है.जिससे विशेषकर स्कूली बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो गया है.तथा रात में बिजली के अभाव में ज़हरीले सांप,बिच्छू का भय लगा रहता है.जबकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ख़राब पड़े ट्रांसफ़्रमर के बदले नया ट्रांसफ़्रमर देने की लिखित आवेदन दो सप्ताह पूर्व दिया गया है.किंतु दो सप्ताह वित जाने के बाद भी विभाग द्वारा सार्थक पहल नहीं किया गया है.जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रती नाराज़गी देखी जा रही है.इस संबध में बुधवार को ग्रामीणों ने मनोहरपुर ज़िप सदस्य सह जीलापरिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव से मुलाक़ात किया.तथा ख़राब पड़े उक्त ट्रांसफ़्रमर के बदले नया ट्रांसफ़्रमर विभाग से दिलाने में मदद करने की मांग किया है.वहीं उपाध्यक्ष रंजित यादव ने ग्राम...

मनोहरपुर-निर्माणाधीन दुर्गा प्रतिमा खंडित,साज़िश या स्वयं सहायक मूर्तिकार शामिल.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर लाइनपार दुर्गा पूजा पंडाल में बन रही दुर्गा प्रतिमा आज सुबह खंडित पाया गया.इस खबर से पूजा समिति व स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस भी वहां पहुंच गई.वहीं मूर्ति तोड़ जाने का किसकी साज़िश है.अबतक पुख़्ता जानकारी नहीं मिल पाया है.पुलिस इस गंभीर मामले को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.वहीं दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर रहे मुख्य शिल्पकार विधान बेरा ने अपने ही सहायक शिल्पकार लालू दास पर मूर्ति तोड़ जाने का आरोप लगाया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मामला पैसा लेन-देन का है.विदित हो कि लालू दास पश्चिम बंगाल दीघा का रहने वाला है.वह डेढ़ माह से मनोहरपुर में रहकर मूर्ति बनाने का काम कर रहा है.उसने अपने मालिक मुख्य शिल्पकार विधान बेरा से अपने दीघा स्थित अपने परिवार को कुछ पैसा वहां देने की बात कही थी.शायद पैसा नहीं दिए जाने को लेकर वह नाराज़ था.तथा वह दो दिन से मूर्ति कार्य भी नहीं कर रहा था.आज सुबह ट्रेन पकड़कर वह अपने घर दीघा रवाना हो गया.इधर दुर्गा प्रतिमा समेत अन्य मूर्ति के खंडित होने की सूचना मिलने पर वहां भीड़ जमा हो गई मौके पर मनोहरपुर पुलिस भी आ गई.वहीं मुख्य श...

मनोहरपुर-चिड़िया डीएवी की छात्रा की मौत से,चिड़िया में छाया मातम.

Image
मनोहरपुर: चिड़िया डीएवी स्कूल के नौवीं की छात्रा रूही बड़ाईक की कल दोपहर राउरकेला अस्पताल में मौत हो गई.छात्रा की आकस्मिक मौत की खबर से चिड़िया में मातम छा गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक छात्रा के पिता विक्रम बड़ाईक चिड़िया(सेल)के स्प्लाई कर्मी है.एवं चिड़िया हिरजिंग हाटिंग टोला के रहने वाले है.चिड़िया डीएवी स्कूल में कल शनिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का अंतिम परीक्षा कंप्यूटर विषय का था.चूंकि अंतिम परीक्षा में वह छात्रा शामिल भी नहीं हो पाई थी.अचानक उसकी तबियत अधिक ख़राब होने पर परिवार वालों ने उसे चिड़िया सेल अस्पताल में भर्ती कराया था.कल सुबह उसे इलाज के लिए राऊरकेला ले जाया गया.वहां उसकी दोपहर में राऊरकेला स्थित लाईफ़ लाईन अस्पताल में मौत हो गई.वहीं छात्रा की मौत की खबर से विद्यालय के शिक्षाकर्मी व छात्र समेत उनके क्लास के सहपाठी छात्र-छात्रायें काफ़ी आहत है.वहीं मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार परिवार एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में चिड़िया स्थित कब्रिस्तान में रविवार दोपहर करीब 02:00 बजे कर दिया गया है.

मनोहरपुर-डॉक्टरों का राज्यव्यापी हड़ताल खत्म,पुनःओपीडी सेवा चालू.

Image
मनोहरपुर: डॉक्टरों की आज से शुरू हुई राज्यव्यापी हड़ताल खत्म हो गया है.जिससे राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पुनः ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है.चूंकि राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान बंद की घोषणा से शुक्रवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया था.जिससे विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज़ों को बिना इलाज वापस बैरन लौटना पड़ा.जिससे आम मरिजों को भारी दिक्कते उठानी पड़ी.विदित हो कि विगत दिन जमशेदपुर एमजीएम के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश उरांव से मरीज़ के परिजनों द्वारा मारपीट को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे.जबकी डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालों को दो लोगो को जमशेदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके बाद ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन व झारखंड मेडिकल एसोसिएशन संघ ने डॉक्टरों का राज्यव्यापी हड़ताल आज वापस ले लिया है.साथ ही राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में पुनः ओपीडी चिकित्सा सेवा बहाल करने का आदेश दिया गया है.वहीं पश्चिम सिंहभूम ज़िला मेडिकल एसोसिएशन संघ के निर्देश के बाद शुक्रवार देर शाम से पुनः मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी स...

सोनुआ-भाजपा का संकल्प यात्रा में पहुंचें बाबूलाल मरांडी,जनसभा को किया संबोधित.

Image
मनोहरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ के महुलडीहा मैदान में संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से फेल है.झारखंड में लुटेरों को बचाने में लगे हुए हैं ,जब ईडी नोटिस देती है तो कहते है कि हमे भाजपा परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार काम करने के लिए बनी ही नही. ये ठगबंधन सरकार केवल परिवार के साथ मिलकर राज्य को लूटने केलिए, भ्रष्टाचार के लिए बनी है जो लगातार दिखाई पड़ रहा है. आज विकास योजनाओं में कमीशनखोरी बंद हो जाएगा तो निश्चित झारखंड का विकास होगा.झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों का अनाज दुकानों तक नही पहुँचा पा रहे.अनाज के गेंहू चावल तक बेच कर अपना तिजोरी भरने का काम किया जा रहा है.गरीब का राशन कार्ड में किसी का नाम छूट गया है तो इसमें भी सरकार पैसा वसूल करती है.आज पुलिस को वसूली करने में लगा दिया है नदी नालों से बालू बेच रहे है. लेकिन कार्रवाई कहीं नहीं हो रही है. श्री मरांडी गुदड़ी प्रखण्ड में वर्ष 2020 में हुए बुरुगुलिकेरा नरसंहार...

मनोहरपुर-घाघरा हॉल्ट रेल टेका आंदोलन में 36 कुड़मी आंदोलनकारियों पर नामजद प्राथमिकी, 19 गिरफ्तार.

Image
मनोहरपुर:आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने के मद्देनज़र 20 सितंबर को आयोजित अनिश्चितकालीन घाघरा हॉल्ट (मनोहरपुर) में रेल चक्का जाम के दौरान रेल परिचालन पूरी तरह ठप्प कर दिया गया.तथा दिन भर शांतिपूर्ण चक्का जाम के बाद रात लगभग 9:30 बजे पुलिस व प्रदर्शन कारियों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके जवाब में प्रदर्शन कारियों ने भी जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना में मनोहरपुर बीडीओ.एसडीपीओ एवं दर्जनों पुलिसकर्मी व प्रदर्शनीकारी भी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने कुल 36 लोगों के खिलाफ मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. इसमें अब तक 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि एसडीओ चक्रधरपुर ने धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. लोगों से अनावश्यक नाजायज मजमा नहीं लगाने की माइक से एनाउंस किया गया था. इसके बावजूद सुबह 8 बजे से रेलवे ट्रैक पर हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बूढ़े और बच्चे बैठ गए थे. इसके रेल गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था. रात्रि करीब 9 बजे के आस-पास ड्यूटी पर तै...

मनोहरपुर-घाघरा हॉल्ट के घटना में दर्जनों गिरफ्तार,पुलिस घटना स्थल से आधा दर्जन से अधिक लावारिस वाहनों को किया जब्त.

Image
मनोहरपुर: कुड़मीयों को एसटी में शामिल करने के लिए बुधवार को मनोहरपुर घाघरा हॉल्ट में प्रदर्शन कारियों से हुई झड़प के बाद पत्थरबाज़ी व लाठी चार्ज की घटना को लेकर प्रशासन काफ़ी गंभीर है.चूंकि इस घटना के दौरान मनोहरपुर बीडीओ.एसडीपीओ एवं दर्जन भर पुलिस के जवान भी घायल हो गए थे.इस घटना को लेकर ज़िला पुलिस व रेल पुलिस जांच में जुटी हुई है. जबकी इस घटना में शामिल मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रदर्शन कारियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने इस मामले में आज दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है.तथा घाघरा हॉल्ट के समीप प्रदर्शन कारियों का वहां पड़े एक कार,एक टेम्पो व सात दोपहिया वाहन समेत नौ वाहनों को ज़ब्त किया गया है.इस संबंध में मनोहरपुर पुलिस क़ानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रेतर कारवाई कर रही है.वहीं पुलिस द्वारा संपूर्ण कारवाई के बाद इस संबध में कल प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी.

मनोहरपुर-शहर में लॉ एंड ऑर्डर हेतु पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.

Image
मनोहरपुर: एसडीपीओ अजित कुजूर के आदेश पर शहर में लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनज़र गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया.फ्लैग मार्च मनीष यादव के नेतृत्व में किया गया.विदित हो कि घाघरा हॉल्ट में कल की घटना को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया.तथा स्थिति बिगड़ने की संभावना या किसी घटना के बाद हालात को काबू करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है.फ़िलहाल घटना स्थल घाघरा हॉल्ट की स्थिति सामान्य है.किंतु उक्त घटना के मद्देनज़र घाघरा हॉल्ट रेल परिसर व आस पास क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है.वहीं पुलिस आम लोगों से इसका अनुपालन करने की अपील की है.ताकी क्षेत्र में विधिव्यवस्था व लोगों में शांति सौहार्द बनी रहे.

मनोहरपुर/घाघरा हॉल्ट में रेल चक्का जाम के दौरान,प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस से झड़प.,आंसू गैस व लाठीचार्ज का किया प्रयोग.

Image
मनोहरपुर: कुड़मियों को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने की मांग पर झारखंड- ओडिशा समेत 6 जगहों पर रेल चक्का जाम आंदोलन के मद्देनज़र प्रदर्शनकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया.देर शाम को गोमो में आंदोलन वापस लेने की घोषणा हुई, लेकिन घाघरा में लोग रेल ट्रैक पर डटे रहे. पुलिस समझाने गई, तो प्रदर्शनकारियों से पुलिस के बीच झड़प हो गई.इसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे गए. वहीं आंदोलनकारियों ने भी जवाब में जमकर पत्थरबाजी किया.उल्लेखनीय है कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा हाल्ट में आंदोलन कर रहे कुड़मी प्रदर्शन कारियों को हटाने के लिए पुलिस वहां पहुंची.तभी पुलिस वालों के साथ बुधवार (20 सितंबर) की रात समय क़रीब 9: 45 बजे आंदोलनकारियों से झड़प हो गई. पुलिस ने रेल ट्रैक जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, तो आंदोलनकारियों ने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसमें पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी बीडीओ हरि उरांव,एसडीपीओ अजित कुजूर समेत दर्जन भर आरपीएफ पुलिस व ज़िला पुलिस के अलावा एक सिवि...

मनोहरपुर/घाघरा हॉल्ट में रेल चक्का जाम के दौरान,प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस से झड़प.,आंसू गैस व लाठीचार्ज का किया प्रयोग.

Image
मनोहरपुर: कुड़मियों को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने की मांग पर झारखंड- ओडिशा समेत 6 जगहों पर रेल चक्का जाम आंदोलन शुरू हुआ. इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया.शाम को गोमो में आंदोलन वापस लेने की घोषणा हुई, लेकिन घाघरा में लोग ट्रैक पर डटे रहे. पुलिस समझाने गई, तो झड़प हुई. लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे गए. आंदोलनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी किया.झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा हाल्ट से आंदोलन कर रहे कुड़मियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ बुधवार (20 सितंबर) की रात समय क़रीब 9: 45 बजे आंदोलनकारियों से झड़प हो गई. पुलिस ने रेल ट्रैक जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, तो आंदोलनकारियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसमें पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए. बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक खाली करके दूसरी ओर चले गए. इस दौरान मनोहरपुर बीडीओ समेत दर्जन भर जवान घायल हो गए हैं.वहीं रात होने के कारण आंदोलन कर रहे लोगों में कितने लोगों को चोटें आ...

मनोहरपुर-आनंदपुर में कूँड़ुख सरना जागरण मंच द्वारा,करम पूर्व संध्या महोत्सव आयोजित.

Image
मनोहरपुर: कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के तत्वाधान में बुधवार को राज आनंदपुर हाईस्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि संरक्षक बोदे खलखो एवं अतिविशिष्ठ अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ठ अतिथि प्रार्थना सभा राउरकेला के अध्यक्ष झारियो केरकेट्टा के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर आयोजन का सुभारंभ किया गया.इस मौके पर समाज की महिला,पुरुष एवं युवक,युवती अपनी पारंपरिक वेषभूषा में शामिल हुए.इस दौरान समाज के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य गीत आदि प्रस्तुत किया गया.वहीं उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित किया.तथा अपने उद्बोधन में समाज कि पुरातन संस्कृति व विरासत की रक्षा के लिए सभी को एकजुटता व मिलकर काम करने की अपील किया.साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं नशामुक्त समाज की परिकल्पना पर बल दिया गया.वहीं राजनीतिक गतिविधि व पिछड़ापन को दूर करने के लिए समाज के बच्चों में शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए विशेषकर महिलाओं की भूमिकाओं ...

मनोहरपुर/घाघरा-में रेल चक्का जाम धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ के संग कुड़मी नेताओं का वार्ता विफ़ल.

Image
मनोहरपुर: बुधवार को आदिवासी कुड़मीयों का घाघरा स्टेशन में आयोजित अनिश्चित क़ालीन रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन सुबह नौ बजे से देर शाम तक जारी है.वहीं रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे चक्रधरपुर अनुमंडल के सिविल एसडीओ रिना हांसदा ने स्वंय स्थिति का जायज़ा लिया.तथा उन्होंने कुड़मी नेताओं से आंदोलन को खत्म करने के लिए उन्होंने वार्ता शुरू किया.किंतु कुड़मी नेताओं से सार्थक वार्ता नहीं होने पर वार्ता विफल हो गया.कुड़मी नेताओं का कहना है कि उनका प्रस्तावित तीन सूत्री मांग है जिसके समर्थन में आंदोलन चलाया जा रहा है.विदित हो कि कुड़मीयों का प्रस्तावित तीन मांग इस प्रकार है.1,अनुसूचित जन जाति में शामिल करना,2,कुरमाली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करना एवं 3,कुड़मीयों को सरना धर्म का पहचान दिलाना मांगपत्र में शामिल है.चूंकि वार्ता विफ़ल होने के बाद भी मौके पर उपस्थित चक्रधरपुर अनुमंडल पोड़ाहॉट के एसडीओ रिना हांसदा वहां डटी हुई हैं.उनके साथ मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव.एसडीपीओ अजित कुजूर,रेल एएसी अमित दास ,पुलिस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार,स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कु...

मनोहरपुर-घाघरा में रेल चक्का जाम को लेकर,आदिवासी कुड़मीयों का महाजूटान.प्रशासन चाक चौबंद.

Image
मनोहरपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घाघरा स्टेशन में रेल चक्का जाम को लेकर बुधवार को आदिवासी कुड़मी संगठन के लोगों का महाजूटान हुआ.तथा सुबह नौ (9)बजे से भीड़तंत्र घाघरा रेलवे स्टेशन के अप डाउन रेल ट्रैकों पर खड़े होकर पूरी तरह से रेल परिचालन ठप्प कर दिया.वहीं आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने अपने पुरानी मांगो को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया.उल्लेखनीय है कि कुड़मीयों को अनुसूचित जन जाति एवं कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने के लिए आदिवासी कुड़मी संगठन अर्से से मांग करते आ रही है.विदित हो कि गत वर्ष अपनी मांगो को लेकर पश्चिम बंगाल के कुड़मी संगठनों ने ख़ेमाशोलि स्टेशन में रेल टेका डहर छेका आंदोलन चलाया था.जिससे कई दिनों तक रेल व सड़क का परिचालन पूरी तरह ठप्प कर दिया था.जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया थाकिंतु आश्वासन के बाद उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई.जिससे पश्चिम बंगाल के तर्ज़ पर आज पुनः आंदोलन 20 सितंबर दिन बुधवार को घाघरा स्टेशन समेत झारखंड के नीमडीह व मुरी स्टेशन में किया जा रहा है.मौके पर विधिव्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन के पुलि...

मनोहरपुर-गणेशपूजा पंडाल का,रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर व आनंदपुर अंचल में गणेशपूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है.मंगलवार को उद्घाटन के लिए तैयार पुराना मनोहपुर राजबाड़ी के समीप गणेश पूजा का भव्य शुभारंभ किया गया.जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया पूजा कुजूर व पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू ने संयुक्त रूप से विधिवत् फ़िता काटकर गणेश पूजा शुभारंभ किया. साथ ही भगवान गणेश जी की पूजा में शामिल हुए.तथा उनकी पूजा अर्चना कर अपने क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस दौरान ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने अपने उद्बोधन में गणेश पूजा का त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया.इस मौके पर गणेश पूजा समिति के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता अश्वनी बघेल,पंडित अनुप पती,प्रशांत बघेल,संजय सिंहदेव,कुंदन आदित्य.सुजीत सिंहदेव,आदित्य बघेल.विश्वसुशील विभव उर्फ़ बब्बू,विवेक बघेल समेत स्थानीय गणमान्य व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर/आनंदपुर -थाना में महिला की गुमशुदगी को लेकर,परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर थाना में मंगलवार शाम को परिजनों के द्वारा गुमशुदा महिला की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.गुमशुदा महिला का नाम नंदनी देवी 45 वर्षीय पति स्व. नवीनचंद्र दास,ग्राम-समीज पो.-थना-आनंदपुर ,ज़िला पश्चिम सिंहभूम की रहने वाली है.विदित हो कि इस महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.यह महिला दिनांक 18:09:2023 यानी कल सोमवार को दोपहर 12 बजे से लापता है.परिजनों के मुताबिक़ महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.कल दोपहर 12 बजे से ही घर से कहीं निकल गई है.जबकि गुमशुदा महिला के परिवार वालों ने अपने स्तर से मनोहरपुर व आनंदपुर व आसपास क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों.परिचितों व कई लोगों से भी पूछताछ किया गया.तथा सभी संभावित ठिकानों में जाकर पत्ता लगाया.किंतु उस महिला का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.बावजूद महिला का परिवार वालों के द्वारा खोज बीन जारी है.वहीं महिला की गुमशुदगी से घरवालों का बुरा हाल है.यदी यह महिला कहीं दिखाई पड़ता है तो इस नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की गई है.मनोज दास,जिनका कॉनटेक्ट मोबाईल नंबर इस प्रकार है(9798486692)

मनोहरपुर-घाघरा अनिश्चित कालीन रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर,प्रशासन हाई अलर्ट.

Image
रेल चक्का जाम को देखते हुए कई ट्रेन रद्द,परिवर्तित रूट पर चलाने का निर्णय. मनोहरपुर: अनुसूचित जनजाती में शामिल करने के लिए आंदोलनरत आदिवासी कुड़मी समाज का पूर्व निर्धारित रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम 20 सितंबर की तारीख़ जितनी क़रीब आ रहा है.वहीं ज़िला प्रशासन समेत स्थानीय प्रशासन भी चाक चौबंद है.तथा दूसरी ओर आदिवासी कुड़मी संगठन आंदोलन को धार देने में जुटे हुए है.वहीं इस आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन समेत ज़िला प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है.इससे निपटने के लिए रेल व ज़िला प्रशासन भी हाई अलर्ट मूड में है.साथ ही इस दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना घटित ना हो प्रशासन भी विधिव्यवस्था के मद्देनजर उसी अनुरूप तैयार है.विदित हो कि आदिवासी कुड़मी समाज संघ रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के मद्देनज़र मनोहरपुर समीप घाघरा स्टेशन पर रेल एवं सड़क मार्ग जाम करने की घोषणा पूर्व से घोषित है.

मनोहरपुर-गेंडूम गांव का जलमीनार की मरम्मती,ग्रामीणों की मिली राहत.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत लाईलोर पंचायत के गेंडूम गांव ऊपरी टोला में एक वर्षों से ख़राब जलमिनार की मरम्मती करा दी गई है.जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से राहत पहुंचीं है.उल्लेखनीय है कि एक वर्षों से उक्त जलमीनार ख़राब पड़ा हुआ था.जबकी उक्त जलमिनार की मरम्मती को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पीएचडी विभाग एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई थी.किंतु उक्त जलमिनार की मरम्मती नहीं कराई गई.मरम्मती नहीं होने से पेयजल के लिए ग्रामीण काफ़ी परेशान थे.स्थानीय लोग सुदूर नाला से चुंआ खोदकर पानी पीने को मजबूर थे.लगातार न्यूज़ में खबर के असर से मुखिया बिरसा कंडुलना ने इसे गंभीरता से लिया तथा ख़राब पड़े उक्त जलमीनार की मरम्मती करा दी गई है.जिससे पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को बढ़ी राहत पहुंची है.वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया बिरसा कंडुलना को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

मनोहरपुर/आनंदपुर पीएचसी में,प्रखड स्वास्थ्य मेला आयोजित.

Image
मनोहरपुर-ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को आनंदपुर पीएचसी परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई.वहीं स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा,विशिष्ठ अतिथि आनंदपुर पंचायत की मुखिया सुमन देवी,झारबेड़ा पंचायत की मुखिया रौशनी खाखा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फ़िता काटकर उद्घाटन किया.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी लिया.इस दौरान उपस्थित लाभूकों को स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया.जिसमें स्वास्थ्य जांच के दौरान शिशु रोग,किशोरी स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य,नेत्र रोग,दंत रोग,टीबी कुष्ठ,मलेरिया,डायबिटीज़,ओरल कैंसर स्क्रीनिंग आदि विभिन्न रोगों की जांच की गई.विशेषकर इस मेले में एलिपैथिक,होमियोपैथिक,आर्युवेदिक एवं योग से संबंधित स्टाल के अलावा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाया गया.तथा उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े जनकल्यानकारी योजनाओं के बारे में जानकारी द...

मनोहरपुर-आनंदपुर अंचल में विश्वकर्मा पूजा की धुम.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर व आनंदपुर अंचल में शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा पूजा धुमधाम से मनाया गया.वहीं मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया,मनोहरपुर रेल परिसर स्थित विभिन्न वर्क्स सोपों के अलावा पावर ग्रिड,ऑटो वर्क्स सोप,गैराज,आटा चक्की मिल,मोबाइल सेंटर,हार्डवेयर,वाहन शोरूम समेत छोटे बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना अनुष्ठित किया गया.तथा श्रधालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.इस दौरान पूजा पंडालो में विभिन्न कार्यक्रमों समेत भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है.साथ ही विश्वकर्मा पूजा के दौरान यंत्र चालित मशीन,औज़ार,छोटे बड़े वाहनों की पूजा की गई.जबकी विश्वकर्मा पूजा पर अवकाश रहने पर सभी मशीनी कार्य व संबंधित प्रतिष्ठान आदि एक दिवस के लिए बंद रहे.

मनोहरपुर-कोयल ब्रिज पर बाईक से गिरकर युवक गंभीर.राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग मनोहरपुर व ऊंधन कोयल ब्रिज पर ग्राम उन्धन जाने के दौरान सोमवार सुबह बाईक सवार युवक घायल हो गया.इस दुर्घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.घायल युवक 25 वर्षीय धर्मेंद्र यादव मनोहरपुर का रहने वाला है.युवक सुबह अपने बाईक से मनोहरपुर से ऊंधन गांव की ओर जा रहा था.तभी कोयल ब्रिज पर एक आवारा कुत्ते को बचाने के दौरान उसकी बाईक अनियंत्रित हो गया.जिससे वह गिर गया.और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र यादव का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है.

मनोहरपुर:-अखंड सुहाग की कामना के साथ सुहागिन महिलाओं ने,हरतालिका तीज व्रत का किया उपवास.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर अंचल में अखंड सुहाग की कामना के साथ सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को हरितालिका तीज व्रत का उपवास किया.इस दौरान सामूहिक रूप से भगवान शिव व पार्वती की पूजा की.वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्मणों ने पूजा करवाकर तीज व्रत की कथा सुनाई.बताया गया कि पौराणिक मान्यताओं व हिंदू शास्त्रों के अनुसार गौरा पार्वती से वरदान प्राप्त करने के लिए सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज व्रत का उपवास रखती है.वहीं सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज के त्योहार का एक अति विशेष महत्व है.इस तीज में महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं.महिलाएं सोलह श्रृंगार करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा करती हैं.बताया गया कि हरतालिका तीज व्रत रखने और पूजा करने से सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

मनोहरपुर-गणेशपूजा मेले का,मंत्री जोबा मांझी व सुखराम उरांव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के प्रसिद्ध गणेशपूजा मेले का उद्घाटन के लिए सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक एवं अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में सुखराम उरांव पश्चिम सिंहभूम ज़िला झामुमो के अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक को आमंत्रित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी व अतिविशिष्ठ अतिथि सुखराम उरांव के हांथों पूजा पंडाल व गणेश मेला का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया गया.इस मौके पर आमंत्रित जेएमएम नेता राहुल आदित्य,दीपक प्रधान,मनोहरपुर पंचायत पूर्वी के पंसस,उषादेवी ख़ुशबू,पश्चिम के पंसस ख़ुशबू कुमारी पिंकी,मुखिया बिरसा कण्डुलना,मुखिया सुशीला संवैया,मुखिया अशोक बंदा उपस्थित थे. इस दौरान ज़िला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव एव मंत्री जोबा मांझी ने भगवान गणेश जी की पूजा में शामिल हुई.तथा उनकी पूजा अर्चना कर अपने क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस दौरान मंत्री जोबा मांझी ने अपने कार्यकर्त्ताओं के संग गणेशपूजा मेले में लगे झूले में बैठ कर आनंद लिया.वहीं मंत्री जोबा मांझी ने अपने उ...

मनोहरपुर-भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया,पीएम नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस.

Image
मनोहरपुर: रविवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मनोहरपुर मंडल के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस मनाया.इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा कुमारी मुण्डारी उपस्थित थी.उनके नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया.साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर केक काट कर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनायें दिया.साथ ही पार्टी कर्त्ताओं के बीच एवं लड्डू एवं चॉकलेट का वितरण किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कमला बालमुचू,अवधेश भगत,सीता बाग,मीना देवी,पदमा नायक,रीना देवी,शकुंतला देवी आदि पार्टी कार्यकर्ता बहनें शामिल हुए.

मनोहरपुर-गणेशोत्सव सह मेला की तैयारी अंतिम चरण पर,18 सितंबर से आयोजन प्रारंभ.

Image
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िला के प्रसिद्ध मनोहरपुर का गणेशोत्सव सह मेला का भव्य आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर है.मुंबई के लालबाग के तर्ज़ पर बने विशाल गणेश प्रतिमा बन कर पूजा पंडाल में स्थापित किया गया है.वहीं गणेश प्रतिमा की पूजा अनुष्ठान के लिए निर्मित भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का काम अंतिम चरण पर है.साथ ही बारह दिवसीय आयोजित गणेश मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल समेत बिजली झूला,डिस्को झूला,ड्रेगन ट्रेन,मौत का कुंवा,मैजिक शो आदि बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक आइयटम लगाया गया है.जैसे जैसे गणेश मेला नज़दीक आ रही है.विशेषकर बच्चों में उत्साह दोगुना बढ़ गया है.

मनोहरपुर-विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह,तैयारी में जुटे लोग.

Image
मनोहरपुर: सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाने को लेकर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी सृजन के आदि देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के लिए जगह-जगह प्रतिमा स्थापित करने पूजा करने की तैयारी अंतिम चरण पर है.विशेषकर विजली मेन ग्रिड,सब ग्रिड,ऑटो वर्क्स सोप,आटा चक्की मिल, गैराज, मोबाइल सेंटर, हार्डवेयर, वाहन शोरूम समेत छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए है.हालांकि मूर्तिकार विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को आधुनिक साज सज्जा के साथ अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लगे हुए हैं.मूर्तिकार विजय पाल ने बताया कि विश्वकर्मा की प्रतिमा चुनिंदा मूर्तिकार ही बनाते हैं.इसलिए इसे आर्डर पर बना रहे हैं.मूर्ति बनाने में उपयोगी मिट्टी, रंग, सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ने से प्रतिमा की कीमत पर भी असर पड़ रहा है.वहीं ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते मूर्ति का अधिकतम मूल्य 2000/.-6000/.₹.रखा गया है.इधर, पूजा को लेकर फ...

मनोहरपुर-इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन,गर्भवती महिला व बच्चों समेत 260 लाभान्वित हुए.

Image
मनोहरपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का समापन शनिवार को हुआ.इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान प्रखंड के सुदूरवती सारंडा समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर चलाया गया.इस दौरान 0-5 वर्ष के बच्चों को ओपीभी 0,एचईपी बी,बीसीजी,डीपीटी बूस्टर 1,विटामिन ए 2,एमआर 2,,जेई 2,व ओपीभी बूस्टर का टीकाकरण किया गया.साथ ही उन्हें विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए टीका लेना आवश्यक एवं लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया.तथा बच्चों को लगने वाली टीका एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाली टीका के बारे विशेष जानकारी एवं अपने निकट आंगनबाड़ी केंद्रों से भी प्राप्त की जा सकती है.और उन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर टीका लगाई जा सकती है.वहीं दिनांक 11 से 16 सितंबर तक चलने वाले इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान कि सफलता के बारे मनोहरपुर सीएचसी के बीपीएम यशवंत कुमार ने कहा कि मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत अब तक प्राप्त टीकाकरण प्रतिवेदन के अनुसार गर्भवती माता-70 एवं 0-5 वर्ष के 190 बच्चों टीकाकरण किया गया.वहीं इस कार्य में सभी...