Posts

Showing posts from April, 2025

सामाजिक संस्कृति की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करें:-जगत माझी

Image
विधायक ने झंडा पुनर्स्थापना कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता पर दिया बल. मनोहरपुर /आनंदपुर : कुडुख सरना पड़हा सद बमड़ी आनंदपुर के तत्वावधान में बुधवार को झंडा पुनर्स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री जगत माझी उपस्थित रहे. पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनका स्वागत नृत्य एवं गीतों के माध्यम से किया गया.विधायक ने पूजा स्थल पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. झंडा पुनर्स्थापना की विधि गंझू बरूवा और बसंती बरूवा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री माझी ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए एकजुटता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पलायन के कारण लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं से दूर हो जाते हैं, जो चिंता का विषय है.उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों से आह्वान किया कि वे युवा पीढ़ी को भाषा, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए जागरूक करें. साथ ही, उन्होंने शिक्षा को समाज की उन्नति का आधार बताते हुए बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान अर्चना ग्रुप, सीता ग्रुप, अंजू ग्रुप, ...

16 प्रहर 36 घंटा ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति 2 मई को.

Image
क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 से होते आ रहा है अखंड संकीर्तन. मनोहरपुर : आनंदपुर में 16 प्रहर 36 घंटे का ॐ हरिनाम संकीर्तन 60 वां वर्षगांठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 29 अप्रैल दिन मंगलवार को गंध दिवस से प्रारंभ हुआ और 30 अप्रैल दिन बुधवार अपराह्न 12 बजे से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कलश घट स्थापना कर विधिवत् शुभारंभ किया गया. वहीं हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है. वहीं हरिनाम संकीर्तन शुभारंभ के मौके पर विश्व कल्याण आश्रम समीज पार्लीपोस के प्रभारी ब्रह्मचारी विश्वानंद जी,राज आनंदपुर के मुख्य राज पुरोहित आदित्य नंदा,राजा रुद्र प्रताप सिंहदेव.मुख्य रूप से उपस्थित थे.इस अवसर पर मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल व आसपास के श्रोतागण पहुंचकर अखंड हरिनाम संकीर्तन के आनंद से सराबोर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 16 प्रहर 36 घंटे का यह अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन जय मां पौड़ी समिति आनंदपुर की ओर से आयोजित किया जा रहा है. तथा क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 में अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया है. इस आयोजन मे...

मनोहरपुर - बरंगा पंचायत के अभयपुर कुम्हार टोला में पेयजल संकट गहराया, प्रशासन से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम: जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बरंगा पंचायत के ग्राम अभयपुर स्थित कुम्हार टोला में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा है. यहां निवास करने वाले लगभग 25 परिवार पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और अब उन्होंने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है.गांव में सरकारी स्तर पर केवल दो चापाकल उपलब्ध हैं, जिनमें से एक खराब हो चुका था. हालांकि ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से उसे किसी तरह मरम्मत कर चालू किया है, लेकिन गर्मी के इस विकट मौसम में एकमात्र कार्यरत चापाकल पूरे टोले की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा.सबसे बड़ी चिंता का विषय है गांव में स्थापित सोलर पैनल आधारित जलमीनार, जो पिछले डेढ़ महीने से खराब पड़ा हुआ है.इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए तीन किलोमीटर दूर कोयल नदी या डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित तालाब तक जाना पड़ रहा है.स्थानीय निवासी रुईदास कुम्हार ने बताया कि टोले की आधे से अधिक आबादी को पेयजल के लिए रोजाना काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.ग्रामीणों ने प्...

मनोहरपुर व आनंदपुर में पेड़ से गिरकर दो गंभीर, राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर : पेड़े से गिरने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति और एक युवती को मंगलवार को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया. 45 वर्षीय व्यक्ति गणेश गागराई मनोहरपुर थाना अंतर्गत नंदपुर पंचायत के ग्राम जिलिंगगुटू का रहने वाला है. वहीं 18 वर्षीय युवती सुको आइंद आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोबोकेरा पंचायत के ग्राम पेटेर की रहने वाली है. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवती और उस व्यक्ति को वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. और इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उस व्यक्ति और उस युवती को 108 एंबुलेंस की मदद से राउरकेला आरजीएच अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों ही घायल पीड़ित युवती और उस व्यक्ति का पेड़ से गिरने का एक सामान घटना है. दोनों ही आज सुबह चाहर फल तोड़ने के लिए चाहर पेड़ पर चढे हुए थे. इस दौरान उन दोनों का ही पांव फिसल गया. जिससे पेड़ से नीचे गिरने से दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती और उस व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के बाद ...

रोजगार सृजन और महिला स्वावलंबन पर ध्यान दें अधिकारी: जगत माझी

Image
आनंदपुर में विधायक जगत माझी ने की मासिक समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया कार्यों में तेजी लाने का निर्देश. मनोहरपुर/आनंदपुर: मंगलवार को आनंदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में विधायक जगत माझी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा की. मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. विधायक जगत माझी ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि के अलावा रोजगार सृजन और महिला स्वावलंबन की दिशा में खास फोकस करें, ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें. बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए विधायक ने सहायक अभियंता उपेंद्र कुमार को बेड़ाकेंदुदा पंचायत के तरोपडंडा गांव में लाभुकों के घर में मीटर लगाने और हारता पंचायत के गुंडरी के टूटीटोला में जल्द बिजली सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित मामलों को अनावश्यक लंबित नहीं रखने को कहा. विधायक ने कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार को किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट का आवेदन लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा...

शव की अदला-बदली से टूटा परिजनों का दिल, शोक में डूबा मनोहरपुर का तरतरा गांव

Image
मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम) — सपनों को समंदर में संजोने निकला तरतरा गांव का लाल, मरीन इंजीनियर अहलाद नंदन महतो, अब कभी लौटकर नहीं आएगा. ईरान के चरक बंदरगाह पर 27 मार्च 2025 को हुए दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया, बल्कि उनके परिवार और गांव को भी गहरे शोक में डुबो दिया. एक महीने के लंबे इंतजार के बाद जब रविवार को विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा और फिर सोमवार को उनके पैतृक गांव तरतरा लाया गया, तो घर से लेकर गांव तक हर आंख नम थी. लेकिन इस गम में भी एक और गहरी चोट तब लगी, जब ताबूत खोला गया.ताबूत में अहलाद नंदन महतो के स्थान पर जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के युवक, मरीन इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव रखा मिला. यह दृश्य देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जो आंखें अपनों का अंतिम दर्शन करने को तरस रही थीं, वे शोक और आक्रोश से भर उठीं.गांव में भारी भीड़ के बीच मातम पसर गया। परिजनों ने रोते-बिलखते हुए प्रशासन और विदेश मंत्रालय से न्याय की मांग की.स्थानीय प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हस्तक्षेप कि...

टेन्ड्राउली में भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न, भूमि बैंक का विरोध तेज

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड के टेन्ड्राउली गांव में सोमवार को "भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा" के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सलन मानकी ने की. इसमें प्रखंड में चल रहे भूमि सर्वेक्षण और भूमि बैंक से जुड़े मामलों पर ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभुदयाल जोजो ने कहा कि आनंदपुर क्षेत्र पांचवीं अनुसूची के तहत संरक्षित है, और पेशा एक्ट 1996 के तहत ग्राम सभा को भूमि पर पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद प्रखंड के आमीनों द्वारा जीएम लैंड का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि 17 फरवरी को अंचल कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर ग्रामों के मुण्डाओं से सर्वेक्षण कार्य में सहयोग मांगा गया है, जबकि इसका उपयोग सरकारी डाटा को ऑनलाइन करने के लिए किया जा रहा है. प्रभुदयाल ने इस प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करने की अपील की. बैठक में सुशील डांग ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि "भूमि हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है और उसे सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के तहत सुरक्षा दी गई है.” उन्होंने आरोप लग...

मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग भालडुंगरी के समीप समीप दो बाइक में टक्कर, एक गंभीर रेफर.

Image
मनोहरपुर : रविवार शाम आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग भालडुंगरी स्थित आनंदपुर थाना के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक 48 वर्षीय पुलक पटनायक आनंदपुर बस्ती का रहने वाला है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलक पटनायक बाइक से भालडुंगरी चौक से आनंदपुर जीरो किलोमीटर की तरफ जा रहा था. तभी आनंदपुर थाना के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दोनों बाइकों में सीधी टक्कर हो गया. इस हादसे में आनंदपुर निवासी पुलक पटनायक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आनंदपुर पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी है.

विदेशी जलपोत पर दर्दनाक हादसे में मरीन इंजीनियर अहलाद नन्दन महतो की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर.

Image
मनोहरपुर के लाल का पार्थिव शरीर एक माह के पश्चात कल पहुंचेगा उनके पैतृक गांव. मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तरतरा गांव के होनहार युवक अहलाद नन्दन महतो ने समुद्र में सपनों को उड़ान दी थी, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने उनकी जीवन यात्रा को बीच रास्ते में ही रोक दिया. ईरान के चरक बंदरगाह पर 27 मार्च 2025 को जलपोत "शिप रासा IMO" में तैनाती के दौरान हुए एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. अहलाद नन्दन महतो शिप रासा IMO में तृतीय इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मेहनत, सहनशीलता और अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ वे भविष्य की सुनहरी राह बनाने निकले थे. परिवार और गांववालों को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. परंतु समुद्र के बीचोंबीच घटी इस त्रासदी ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है. परिजनों ने बताया कि दिवंगत अहलाद का पार्थिव शरीर विशेष प्रक्रिया के तहत स्वदेश भेजा जा रहा है. 27 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को उनका शव विशेष विमान से कोलकाता पहुंचेगा, जहाँ से एंबुलेंस द्वारा उनके पैतृक गांव तरतरा लाया जाएगा. अंतिम संस्कार 28 अप्रैल 2025 को दोपहर ...

भयंकर गर्मी में इंसानियत की मिसाल: चिरिया ओपी पुलिस ने राहगीरों के लिए पेयजल की अनोखी पहल .

Image
मनोहरपुर/चिरिया: (सारंडा) जब जंगल की तपती दोपहरी में राहगीरों की राह में चुनौती बन गई, तब चिरिया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने मानवता का चेहरा पेश किया पिछले कुछ दिनों से सारंडा वन क्षेत्र में भीषण गर्मी और लू के कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्यास से तड़पते ग्रामीण और राहगीर जब हर ओर राहत की तलाश में भटक रहे थे, तब चिड़िया पुलिस ने उम्मीद की एक नई किरण दिखाई.चिरिया ओपी से लगभग 10 किलोमीटर दूर, घने जंगलों के बीच स्थित मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर, वाहिद अंसारी ने राहगीरों के लिए पेयजल की व्यवस्था करवाई. पुलिस चौकी टिमरा के सामने मुख्य सड़क के किनारे एक छायादार पेड़ के नीचे मटकों में ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया है, जहां हर रोज सैकड़ों प्यासे राहगीर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कहा, "इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. भीषण गर्मी में पेयजल के बिना राहगीरों की हालत खराब हो रही थी. हमने कोशिश की कि कोई भी इंसान प्यासा न रहे.”इस नेक पहल में सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन राम, रमेश पासवान, विकास दास और चिरिया ओपी के अन्य सिपाही भी कंधे से कंधा...

स्मार्ट फोन से सेविकाओं को कार्य करने में होगी सुविधा : सीडीपीओ-मेविस मुंडू.

Image
मनोहरपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन का वितरण, खिले चेहरे मनोहरपुर : शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड बाल विकास परियोजना विभाग के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. स्मार्टफोन का वितरण बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,सीडीपीओ मेविस मुंडू एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा की मौजूदगी में किया गया. जिसमें प्रखंड की 222 आंगनबाड़ी सेविका के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. विदित हो की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है. वहीं इस अवसर पर स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर सीडीपीओ मेविस मुंडू ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी. स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल है. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री...

मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज के विभिन मूलभूत सुविधाओं के मद्देनज़र, अभावीप की ओर से कुलपति को सौपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को एक स्थाई प्राचार्य नियुक्ति के अलावा एवं मूल रूप से पुस्तकालय , NCC , NSS ,खेलकूद , की सुविधा,परिचय पत्र एवं कॉलेज के शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को समय पर मानदेय वेतन का भुगतान इत्यादि. वहीं इन सभी मुद्दों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक गुलशन बिरुवा ने कहा कि इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे लिए जन्मभूमि मातृभूमि डिग्री कॉलेज हमारा ज्ञान का मंदिर है और इसके लिए हम एक भी कदम पीछे नहीं हटेंगे. विगत दिनों हुए छात्र आंदोलन को लेकर कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ने कहा कि डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में लंबे समय ताला बंदी करने के बाद भी स्थाई प्रिंसिपल नहीं होने के वजह से कॉलेज में बहुत सारे काम बंद पड़ा हुआ है. इसके निमित प्रदेश कार्यकारिणी तुलसी महतो ने कहा कि परीक्षा खत्म होने तक प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं हुई तो पुनः कॉलेज का ता...

मनोहरपुर- वर्ष 2023 -24 का सरकारी अबुआ आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करें लाभार्थी. बीडीओ-शक्तिकुंज.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपु बीडीओ शक्तिकुंज शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण के लिए क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरंगा अंतर्गत ग्राम मुहलडिहा और ग्राम गोपीपुर में निर्माणाधीन अबुआ आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि जिनका सरकारी अबुआ आवास योजना वर्ष 2023-24 के तहत स्वीकृत है. वे अपना अधूरा पड़े अबुआ आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें. वहीं वैसे लाभुक भी है,जो अभी तक अपना सरकारी अबुआ आवास का निर्माण शुरू ही नहीं किया हैं. वैसे लाभार्थियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने एवं सरकारी नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में आज प्रखंड सभागार में एक बैठक बुलाई गई. वहीं बीडीओ शक्तिकुंज ने पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं मोबलाइजर कर्मियों के संग बैठक की. बैठक में विशेषकर वर्ष 2023-24 का सरकारी अबुआ आवास निर्माण कार्य में तेज़ी लाने आदि विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने हर हाल में लंबित अबुआ आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का दिशा निर्देश भी दिया. इस मौके पर आवास बीसी मुरलीधर महतो, सहायक अभ...

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हैं मेरी प्राथमिकता :जोबा माझी

Image
सांसद और विधायक ने आनंदपुर में चार विकास योजनाओं का किया शिलान्यास. मनोहरपुर/आनंदपुर: आनंदपुर प्रखंड के सुदूर इलाकों में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से पुल और पीसीसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से किया.जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें आनन्दपुर के हारता पंचायत अंतर्गत ग्राम कान्डी मुण्डा टोला से रोमा स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण,ओनोर कोचा में जोसेफ घर से कोयल नदी किनारे तक पीसीसी रोड, हारता पंचायत के ग्राम मेरमेन्डा में ओसंगी एवं मेरमेन्डा के सीमा वाला नाला में पुलिया निर्माण एवं हारता पंचायत के रांगामाटी-गुंडरी जाने वाले रास्ते पर पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल हैं. शिलान्यास के मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सिंहभूम का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. इस दिशा में विकास के कई कार्य किये जा रहे हैं. जहां भी सड़क या पुल-पुलिया के निर्माण की आवश्यकता है. वहां योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. वहीं विधायक जगत माझी ने कहा क्ष...

आनंदपुर-रोबोकेरा हाट में सांसद जोबा मांझी व विधायक जगत मांझी ने, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत.

Image
मनोहरपुर/आनंदपुर- पूर्व निर्धारित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शनिवार को आनंदपुर पहुंचे सांसद जोबा मांझी और विधायक जगत मांझी ने रोबोकेरा बाजार टांड में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. कई ग्रामीणों ने सड़क, अबुआ आवास, पेयजल, बिजली आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा. वहीं सांसद जोबा मांझी और विधायक जगत मांझी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया जाएगा. कहा कि जल्द ही समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे. इस मौके पर आनंदपुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सिल्बियुरस तिर्की सहित पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे.

मनोहरपुर-आरपीएफ़ पुलिस, गुमशुदा बच्चे को परिजनों को सौंपा.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस एक गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को शुक्रवार देर रात सुपुर्द कर दिया है. आरपीएफ़ पुलिस के मुताबिक़ यह बच्चे शाम के वक़्त मनोहरपुर प्लेटफार्म संख्या स्थित बुकिंग काउंटर के पास घूमते हुआ देखा गया था. उसे वहां अकेला देख आरपीएफ़ पुलिस के जवानों को संदेह हुआ तो उस बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला की वह बच्चा स्कूल के हॉस्टल से भाग कर आया हुआ है. इस बच्चे का नाम प्रिंस बानरा पिता सुरेश बानरा उम्र करीब छह साल का है. और सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिक्रमपुर का रहने वाला है. पता करने पर जानकारी मिली की वह बच्चा मनोहरपुर स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. गुरुवार को उस बच्चे के माता पिता स्कूल छोड़ने आए थे. और स्कूल में छोड़ने के बाद अपने घर सोनुआ लौट गए थे. इस बीच वह बच्चा बिना बताए अपने स्कूल से निकल गया.और अपने घर नहीं जाकर मनोहरपुर में ही अकेला घूम रहा था. आज शाम को आरपीएफ़ पुलिस के जवानों ने मनोहरपुर स्टेशन परिसर में अकेला घूमने के दौरान उससे पूछताछ करने के बाद आरपीएफ़ पुलिस थाना ले आई.इसके बाद बच्चे के परिवार...

विश्व मलेरिया दिवस: मनोहरपुर में मलेरिया के खिलाफ जन-जागरूकता की नई लहर

Image
मनोहरपुर : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्कूलों में मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया . इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय कमारबेड़ा (डी) में मलेरिया दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों को हेल्थ चेक एवं मलेरिया के रोकथाम के बारे जानकारी देते हुए बच्चों को शपथ दिलाई गई. उल्लेखनीय है की हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. यह दिन मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और उसे जड़ से खत्म करने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है.इस वर्ष की थीम, "हेल्दी नेशन, जीरो मलेरिया मिशन", कार्यक्रम की सफलता को लेकर मनोहरपुर में स्वास्थ्य शिविर,जागरूकता रैली आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूलों के बच्चों और सहिया दीदियों व स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही.प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया...

अष्टम प्रहर 24 घंटा ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति 26 अप्रैल को.

Image
क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 से होते आ रहा है अखंड संकीर्तन. मनोहरपुर : प्रखंड के रायडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम बाराडुंगरी में अष्टम प्रहर 24 घंटे का ॐ हरिनाम संकीर्तन 60 वां वर्षगांठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 24 अप्रैल दिन गुरुवार को गंध दिवस से प्रारंभ हुआ और 25 अप्रैल दिन शुक्रवार अपराह्न 12 बजे से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कलश घट स्थापना कर विधिवत् शुभारंभ किया गया. वहीं हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है. वहीं हरिनाम संकीर्तन शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में (मनोहरपुर भाग-1) जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो,विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मुखिया अतेन सुरीन उपस्थित रही.इस अवसर पर मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल व आसपास के श्रोतागण पहुंचकर अखंड हरिनाम संकीर्तन के आनंद से सराबोर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि यह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत संकीर्तन मंडली रायडीह गांव बाराडुंगरी समिति की ओर से आयोजित किया गया है. तथा क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 में अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ ...

मनोहरपुर सहर में पागल कुत्ते का आतंक, एक बच्ची सहित तीन घायल

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर सहर में फिर एक बार भूरे रंग के एक पागल कुत्ते के आतंक से लोगो में दहशत मचा हुआ है. शुक्रवार शाम उसी पागल कुत्ते ने एक बच्ची सहित तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. पागल कुत्ते के हमले से 13 वर्षीय किशोरी सोनाक्षी शुक्ला,45 वर्षीय व्यक्ति दीपक साहु उर्फ मांझी एवं शिक्षक कीर्तिबास महतो घायल है. घटना के बाद फौरन किशोरी सोनाक्षी शुक्ला,दीपक साहु उपचार हेतु मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे.वहां चिकित्सकों ने पीड़ित दोनों मरीजों को रेवीसपुर इंजेक्शन एवं जीवन रक्षक दवाएं देकर घर भेज दिया गया. जबकि घायल शिक्षक कीर्तिबास महतो अपना इलाज निजी क्लीनिक में कराया है. इस घटना के बारे पीड़ित बच्ची सोनाक्षी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी एक भूरे रंग का एक कुत्ता ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके पेट पर गहरा जख्म बन गया है. वही दीपक साहु को भी उसी पागल कुत्ते ने घर के बाहर उसपर हमला कर दिया.जिससे उसके दोनों पैरों में गहरा जख्म हो गया है. जबकि स्कूल छुट्टी के दौरान शिक्षक कीर्तिबास बाहर निकले तभी उसकी गाडी के नीचे वही पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर...

मनोहरपुर-लू लगने से राहगीर की मौत.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार देर शाम मनोहरपुर रेल परिसर में एक राहगीर को अचेत अवस्था में पड़ा देख मनोहरपुर रेल पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं मृत व्यक्ति के परिजनों के बारे पता लगने के बाद उसे अस्पताल में बुलाया गया. वहां अस्पताल में मृत व्यक्ति के शव को मनोहरपुर स्थित डोंगाकाटा निवासी उसके रिश्तेदार को इस घटना की जानकारी दी गई. वहीं मृतक के स्थानीय रिश्तेदारों के मुताबिक़ मृतक राहगीर 55 वर्षीय गोविंद गोप सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोंटोसाईं का रहने वाला है.

मनोहरपुर-पत्रकार के पिता के निधन पर सांसद-विधायक ने जताया शोक.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर के वरिष्ठ पत्रकार राधेश सिंह राज (प्रभात खबर) एवं रमेश सिंह (दैनिक जागरण) के पिता सेवानिवृत्त चीफ टिकट इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. राम नारायण सिंह के निधन पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने गहरा शोक प्रकट किया है. सांसद जोबा माझी ने राधेश सिंह राज से दूरभाष पर संपर्क कर शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं विधायक जगत माझी ने भी श्री सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि वे एक मिलनसार और अनुशासित व्यक्ति थे. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की परम् शांति और शोकग्रस्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.परिवारजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह छह बजे मनोहरपुर कोयल-कोयना नदी संगम तट स्थित श्मशान घाट (मुक्तिधाम) में संपन्न होगा.

मनोहरपुर-आनंदपुर में प्रचंड गर्मी से जनजीवन प्रभावित, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दोपहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चिलचिलाती धूप और तपिश के चलते लोगों का दिन के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है. विशेष रूप से स्कूलों से छुट्टी के समय बच्चों की हालत बेहद दयनीय देखी जा रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश लोग दिन के समय घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. खेतों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही में भारी गिरावट आई है.मौसम विभाग की चेतावनी:मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों—24, 25 और 26 अप्रैल—के लिए उमस भरी गर्मी की संभावना जताई है. इसके साथ ही 26 अप्रैल की दोपहर तक लू चलने की चेतावनी दी गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि 26 अप्रैल की शाम से मौसम में बदलाव आ सकता है, जब तेज हवाओं के साथ गर्जना और वर्षा की भी संभावना है. स्वास्थ्य एवं प्रशासन की अपील:स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अत्यधिक गर्मी के समय सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों को द...

मनोहरपुर-मुहलडीहा,दलकी में आग से झुलसी वृद्ध महिला की, सीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा पंचायत अंतर्गत ग्राम महुलडीहा,दलकी टोला में ढिबरी से झूलसी वृद्ध महिला की मनोहरपुर सीएचसी में ईलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई. मृतक 70 वर्षीय महिला का नाम पार्वती सुरीन है. वह महिला ग्राम महुलडीहा ,दलकी टोला की रहने वाली है. घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया की बीते बुधवार की देर रात करीब 10 बजे पार्वती अपने खटिया के समीप ढिबरी जला कर सोयी हुई थी. इसी क्रम में वो ढिबरी की चपेट में आ गई. घटना से महिला के पैर, कमर, व शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रूप से झुलस गए. जिसके बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ईलाज के दौरान गुरुवार सुबह उस महिला की मौत हो गई. इसे लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया की महिला करीब 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी.

आनंदपुर-पागल कुत्ते के काटने से महिला जख्मी

Image
मनोहरपुर : जराईकेला सागजुड़ी की 37 वर्षीय अनिता महली को एक पागल कुत्ते ने उसके दाँये पैर पर काट लिया. जिससे वह ज़ख़्मी हो गई. गुरुवार को उपचार के लिए पीड़ित महिला मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँची. वहां चिकित्सकों ने उस महिला को रेवीसपुर इंजेक्शन एवं जीवन रक्षक दवाएं देकर घर भेज दिया गया. घटना के बारे पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर से बाहर निकली थी. तभी अचानक एक पागल कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया.जिससे वह घायल हो गई.

मनोहरपुर/आनंदपुर- ग़ोइरबेड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में किशोर घायल, सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु रेफर.

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर स्थित चारबंदिया स्कूल से पढ़ कर लौट रहे स्कूली छात्र ग़ोइरबेड़ा के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया. घायल छात्र 11 वर्षीय प्रेम मिंज ग्राम कोंजाली आनंदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुरुवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है. घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ छात्र प्रेम मिंज अपनी बड़ी बहन के साथ साइकिल से अपने घर लौट रहा था. साइकिल उसकी बड़ी बहन चला रही थी. तभी ग़ोइरबेड़ा गांव के समीप सड़क के ढलान में साइकिल अनियंत्रित हो गई. जिससे साइकिल के पीछे बैठे छात्र प्रेम मिंज गिर गए. गिरने से उसका बांया हांथ टूट गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जंहा पीड़ित छात्र को मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

ईरान में दुर्घटना में गांव के लाल की मौत, परिजनों को अब तक नहीं मिला न्याय.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के लाल अहलाद नंदन महतो का 27 मार्च 2025 को ईरान के चरक पोर्ट स्थित एक शिपिंग कंपनी में कार्यरत रहने के दौरान जहाज पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में निधन हो गया.अहलाद नंदन महतो न केवल एक मेहनती युवक थे, बल्कि गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी थे. वे शिक्षा के प्रति अत्यंत जागरूक थे और गांव के युवाओं को पढ़ाई-लिखाई में हरसंभव मदद करते रहे. सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी गहरी भागीदारी रही है. गांव के विकास कार्यों में भी उनका विशेष योगदान रहा. उनकी असामयिक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूबा है, हर किसी की नजरें इस उम्मीद में टिकी हैं कि कब गांव का लाल, अंतिम बार, अपने घर लौटेगा.समाजसेवी रूपलाल महतो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अहलाद नंदन महतो के निधन को 28 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मृतक परिवार को किसी प्रकार की सहायता या सांत्वना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि विडंबना की बात यह है कि स्थानीय सांसद और विधायक क्षेत्र के दौरे पर आना जाना रहा,परंतु मृतक के परिजनों से 2 मिनट मिलने तक का समय नहीं निकाल सके.रूपलाल महतो...

मनोहरपुर प्रखंड में राष्ट्रीय पंचायती राज स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख समेत पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश देखा और सुना.कार्यक्रम के दौरान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया. इसके अलावा सभी उपस्थितों ने स्वच्छता के प्रति शपथ भी ग्रहण की.वहीं अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम ने पंचायती राज की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पंचायती राज का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाना है. यह व्यवस्था ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीणों को विकास कार्यों में भागीदारी और अपनी समस्याओं के समाधान में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर देती है.इस अवसर पर ब...

मनोहरपुर-राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं का (TNA) प्रशिक्षण आयोजित.

Image
मनोहरपुर : स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में शिक्षकों का आधारभूत मूल्यांकन हेतु एक बैठक गुरुवार को मनोहरपुर स्थित आदिवासी आवसीय विद्यालय(थोलकोबाद) सभागार में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखिंदरनाथ सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षक व शिक्षिकाओं को (CENTA-APP) के माध्यम से (TNA) यानी टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए शिक्षकों को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी ऐप पर पंजीकरण करने के बारे जानकारी दी गई. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की पेशेवर क्षमताओं का आकलन कर उन्हें और अधिक सक्षम बनाना था. ताकि वे नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कई अधिकारियों और सहयोगियों की अहम भूमिका रही.  वहीं मौके पर उपस्थित लखिंदरनाथ सोरेन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,संतोष गुप्ता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बीआरपी यशवंत कटियार जी के निर्देशन में इस कार्यक्रम को साकार किया गया. इसके अतिरिक्त...

मनोहरपुर-विधायक जगत मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, मरीज़ों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे ली जानकारी.

Image
मनोहरपुर : बुधवार को विधायक जगत मांझी मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीज वार्ड , प्रसव वार्ड एवं कुपोषण उपचार केंद्र का भी जायज़ा लिया. साथ ही रोगग्रस्त मरीजों का हाल चाल जाना. तथा मरीजों के बेहतर इलाज एवं जीवन रक्षक दवाओं के उपलब्धता के बारे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार से जानकारी प्राप्त किए. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने विधायक जगत मांझी से मनोहरपुर सीएचसी केंद्र परिसर में अलग से एक आई ऑपरेशन कक्ष (ओटी) का निर्माण एवं एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग रखी. विधायक श्री मांझी ने यहां की स्थिति को देखते हुए जल्द ही प्रस्तावित मांगो को जनहित में उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.

मनोहरपुर-विधायक जगत माझी अधिकारियों के संग की बैठक, पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिए निर्देश.

Image
मनोहरपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को विधायक जगत माझी ने प्रखंड कार्यालय मनोहरपुर स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक किया. साथ ही प्रखंड में चल रहे कल्याणकारी योजना कार्यो में तेज़ी लाने को कहा. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया. विधायक श्री मांझी ने अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं को पंचायत स्तर पर धरातल पर उतारने का दिशा निर्देश दिया. वहीं इस बैठक में विशेष रूप से मनोहरपुर में पोस्टमार्टम केंद्र स्थापित करने की माँग उठाई गई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजित यादव, अज़हर अली, बंधना उरांव, किशोर कुमार खलखो, चंचल रवानी, सुरेश बेसरा, निखिल साह एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे.

मनोहरपुर-जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, झामुमो नेता के सुपुत्र की शादी समारोह में हुए शामिल.

Image
नवदंपती जोड़े को दी बधाई व शुभकामनाएं. मनोहरपुर : जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु बुधवार को एक शादी समारोह में मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम उरकिया पहुँचे. वहाँ उन्होंने झामुमो नेता लखीराम लकड़ा के सुपुत्र की शादी समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक श्री सिंकु ने नव दाम्पत्य जोड़े वर-वधू को नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दिए. वहीं उन्होंने नव दंपती जोड़े को सप्रेम उपहार भेंट किए. इस मौके पर उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, जयप्रकाश महतो, तिला तिर्की, धनेश्वर महतो, रीना कुजूर आदि उपस्थित रहे.

मनोहरपुर:झारखंड परियोजना के तहत, स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक और बैग का वितरण.

Image
मनोहरपुर : प्रखड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक और बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें मनोहरपुर चरवाहा विद्यालय एवं कमारबेड़ा (डी) सीआरसी अंतर्गत दो स्कूल के बच्चों के बीच पुस्तक एवं बैग का वितरण किया गया. वितरण का कार्यक्रम शिक्षा परियोजना के तहत एवं बीआरसी मनोहरपुर के माध्यम से ज्ञानसेतु, एफ़एलएन, पंख, एवं वर्ग -3 का बुक एवं बैग का वितरण हुआ. इस मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य,प्रभारी प्रधानाचार्य व सहायक शिक्षक सहित स्कूल के छात्र-छात्रयें उपस्थित रहे.

मनोहरपुर-झारखंड आंदोलनकारी नेता सह सेल अनुबंध कर्मी सुकुमार सिंह का एक हादसे में मौत, शहर में पसरा मातम.

Image
मनोहरपुर : झारखंड आंदोलनकारी नेता सह मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) में कार्यरत अनुबंध कर्मी सुकुमार सिंह का एक हादसे में उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह मनोहरपुर शहर व् आस पास क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. विदित हो की यह हादसा वीती मंगलवार रात की है. मिली जानकारी के मुताबिक़ मकतूल शिवकुमार सिंह रात को पैदल मनोहरपुर साइडिंग स्थित अपने सेल क्वार्टर जा रहे थे. इस दौरान झूलिया पुल के समीप बने पुल से होकर गुज़र रहे थे. इसी दौरान उनका पांव फिसल गया जिससे अनियंत्रित होने से वे पुल के नीचे गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी आज सुबह मिलने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आज देर शाम मनोहरपुर साइडिंग स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर रेल सुरक्षा व रेलवे यातायात नियमों का अनुपालन को लेकर, आरपीएफ पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान.

Image
रेलवे फाटक को सुरक्षित पार करने के बारे में लोगों को दी नसीहत कहा- दुर्घटना से देर भली:-ओसी आर के पांडे. मनोहरपुर : रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) मनोहरपुर की ओर से बुधवार को रेल सुरक्षा व रेलवे यातायात नियमों का अनुपालन करने को लेकर मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले राहगीरों को सावधानी बरतने के साथ साथ स्वयं को सुरक्षित रखने के बारे में बताया गया.वहीं आरपीएफ के जवानों ने आम राहगीरों को रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतने के संबंध में जानकारी साझा किया. उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के दौरान जरा सी भी चूक हुई तो राहगीरों को जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ सकती है. कहा कि रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय यदि रेलवे गेट बंद है, तो जल्दबाजी में क्रॉसिंग पार नहीं करें. इसका विशेष ध्यान रखें. चूंकि आम लोग जल्दबाजी के चलते रेलवे ट्रैक के अप एवं डाउन की ओर से आ रहे ट्रेनों को नजर अंदाज कर देते हैं. जिससे लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. कहा कि इससे अच्छा है कि जब रेलवे गेट बंद हो तो आम राहगीर जल्दबाजी में कभी भी रेलवे...

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग मोरंग के समीप दो बाइक में टक्कर एक युवक घायल.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार शाम आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम मोरंग के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक 22 वर्षीय सूरज सिंह आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिंजो का रहने वाला है. घायल युवक को इलाज हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरो के देख रेख में युवक का उपचार चल रहा है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक सूरज सिंह आनंदपुर साप्ताहिक बाज़ार से बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी ग्राम मोरेंग के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में वह युवक घायल हो गया. युवक बेहोशी की हालत में है. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-रेल परिसर में बाइक चोर सक्रीय, एक बाइक ले उड़े चोर.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर स्टेशन रेल परिसर से बाइक चोरी की निरंतर वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आज मंगलवार सुबह साढ़े दस और ग्यारह बजे के बीच एक हीरो होंडा फेसन प्रो काले रंग की बाइक संख्या ओडी 16 सी 6429 मनोहरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर रेल परिसर से हुई है. इस संबध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध में पीड़ित युवक के द्वारा मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस संबंध में जराइकेला थाना ग्राम दीघा निवासी रोलेन तोपनो ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे उसके छोटे भाई सुरसेन तोपनो रेल परिसर के समीप अपनी बाइक वहाँ खड़ी कर एफ़ओबी सीढ़ी से पैदल बैंक के कार्य के लिए मनोहरपुर मार्केट की ओर गया हुआ था. करीब आधा घंटे के बाद आकर उसने देखा उसकी बाइक वहाँ से गायब है. विदित हो की बीस दिनों के अंतराल में अब तक मनोहरपुर रेल परिसर से पांच दुपहिया वाहनों की चोरी हुई है. जबकि अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस के बढ़ती दबिश के चलते चोरी गई तीन दुपहिया वाहन मनोहरपुर पुलिस दिनांक 19 अप्रैल शनिवार सुबह मनोहरपुर पश्चिम पंचायत भवन के बाहर से बरामद किया था....

मनोहरपुर-साइडिंग पुरानापानी में पेयजल संकट गहराया,100 परिवार प्रभावित.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम पंचायत मनोहरपुर स्थित साइडिंग पुरानापानी टोला क़ुदासई केलाबागान में 100 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. विदित हो की केला बागान टोला में 100 परिवारों के बीच दो ही सरकारी चापाकल है.एक ऊपरी टोला में है और दूसरा नीचे टोला में करीब पांच वर्ष पूर्व डीएमएफ़टी फ़ंड से सोलर पैनल आधारित जलमीनार अवस्थित है. किंतु बनने के कुछ ही दिनों बाद से ये ही उक्त जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है. हालात ऐसे हैं की जिससे नीचे टोला के ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर अन्य जल स्रोतों से या फिर नाला से चुवां खोदकर पानी लाने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सौं परिवारों की आबादी में सिर्फ दो ही चापाकल है. जबकि एक सोलर पैनल आधारित जल मीनार करीब पांच सालों से खराब पड़ा हुआ है. वहीं इस भीषण गर्मी में टोला के आधे से अधिक आबादी जल संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन इस दिशा में सार्थक पहल नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

मनोहरपुर-स्कूटी से गिरकर व्यक्ति गंभीर, राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर : सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति 50 वर्षीय देवेन्द्र महतो मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगालबेड़ा का रहने वाला है. इस घटना को लेकर देवेंद्र महतो ने बताया कि वह स्कूटी से मनोहरपुर से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी रास्ते में उसकी स्कूटी के आगे अचानक एक बकरी आ गई. उसे बचाने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित हो गया. जिससे उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे उसका दांया पैर टूट गया है. एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई हैं.

मनोहरपुर-बीडीओ शक्तिकुंज आंधी,बारीश से प्रभावित जामकुंडिया गांव का किया दौरा, पिड़ित परिवार के लोगों के बीच राहत सामग्रियों का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत ग्राम जामकुंडिया का बीडीओ शक्तिकुंज सोमवार को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विगत दिनों तेज आंधी, बारिश से हुई तबाही को लेकर प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुए घरों के हालात का जायज़ा लिया. वहीं प्रखड प्रशासन की ओर से राहत सामग्री बीडीओ शक्तिकुंज,मुंडा पाइकराय एवं पंचायत सचिव मनोज महतो की मौजूदगी में प्रभावित परिवार के मुखिया प्रीति देवगम, सूरज देवगम को तिरपाल एवं खाद्य सामग्रीयों का वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से मदद देने का भी भरोसा दिलाया. प्रभावित पीड़ित परिवारों के लोगों ने राहत सामग्री मिलने पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. और इस सराहनीय कार्य को लेकर ग्राम मुंडा पाइकराय ने भी बीडीओ शक्तिकुंज व सरकारी कर्मचारियों का आभार जताया. विदित हो की दिनांक 18 अप्रैल शुक्रवार को देर शाम तेज आंधी बारिश से मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत अंतर्गत गांव दोदारी,कुंबिया एवं छोटानगरा पंचायत के ग्राम जामकुंडिया में आधा दर्जन से अधिक घरों की क्षति पहुंची थी. कई घरों के छत (शेड) उड़ ...

मनोहरपुर-कोलभंगा में पेयजल संकट गहराया,100 परिवार प्रभावित.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर पंचायत के सुदूरवर्ती सारंडा वनग्राम कोलभंगा में 100 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. चिलचिलाती धूप गर्मी एवं ग्लोबल वार्मिंग से गांव में जजस्तर नीचे चले जाने से पानी की भारी क़िल्लत उत्पन्न हो गई है. कोलभंगा गांव में 100 परिवारों के बीच दो ही चापाकल है.एक ऊपरी टोला में है और दूसरा नीचे टोला में अवस्थित है. जिसमें उपरी टोला का चापाकल खराब पड़ा हुआ है. हालात ऐसे हैं की ऊपरी टोला के ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर नाला से चुवां खोदकर पानी लाने को मजबूर है. गांव के ग्रामीण बंधना धनवार ने बताया कि गांव की सौं परिवारों की आबादी में सिर्फ दो ही चापाकल है. जबकि एक बेकार पड़ा हुआ है. वहीं सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना के तहत गांव की पेयजल समस्या का हल किया जा सकता हैं. लेकिन इस परियोजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि गांव के आधे से अधिक आबादी जल संकट से जूझ रहे हैं.उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासन से इस समस्या को हल करने के लिए गुहार लगाई है.

मनोहरपुर-भगवान परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण एकता मंच की बैठक, धार्मिक अनुष्ठान सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर : ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर एंव आनंदपुर की एक बैठक प्राचीन शिव मंदिर मनोहरपुर के प्रांगण में समपन्न हुई. बैठक आदित्य नारायण पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें हर वर्ष की भांति इस बार भी अगामी 29 अप्रैल को परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना,भव्य भंडारा,जुलूस समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार थे. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे. इस दौरान पूजा अर्चना व अखंड रामायण पाठ आयोजित किए जाएंगे. साथ ही कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालु जनों के बीच भंडारा व प्रसाद का वितरण की जाएगा. वहीं संध्या चार बजे से भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है और दूसरे दिन 30 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति पर हवन पूजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य आयोजनकर्ता एवं समिति के प्रमुख रवि शंकर शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला, रवींद्र शु...

मनोहरपुर-बाइक सवार युवक को स्कॉर्पियो ने मारी पीछे से टक्कर, गंभीर युवक को वेहतर इलाज हेतु किया रेफर.

Image
मनोहरपुर : रविवार दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाकागुई के समीप बाइक सवार युवक को स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक सुरेंद्र नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में युवक का बांया पैर टूट गया है साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई है. घायल युवक गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिला अंतर्गत ग्राम कुला का रहने वाला है. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरो ने युवक का प्राथमिक उपचार के पश्चात वेहतर इलाज हेतु अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. घटना के बारे घायल पीड़ित युवक ने बताया की वह बाइक से झारसुगड़ा(ओड़िसा) से अपने गांव कुला जा रहा था. इस दौरान हाकागुई गांव के समीप एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 06 बी 4088 ने उसे पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मनोहरपुर- युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता गुडलाल ने, भीषण गर्मी में राहगिरों के बीच मिनरल वाटर बॉटल का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर : युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता गुडलाल के द्वारा रविवार को साप्ताहिक हाट में बाजार करने आए राहगिरो को निःशुल्क शुद्ध पेयजल मुहैया कराया. उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी चिलचिलाती व भीषण गर्मी को देखते हुए नि:शुल्क मिनरल वाटर बोतल सहित 150 लोगों के बीच शीतल जल का वितरण किया. वैसे पूर्व में वे बालु हंडी में रखे गए शीतल जल का वितरण करते थे, लेकिन इस वर्ष वे मिनरल वाटर बोतल शीतल जल वितरण करने का निर्णय लिया है. ताकि बोतल खाली होने पर राहगीर अपनी प्यास बुझाने के लिए दुबारा उस बोतल का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने सामाजिक कार्य के अलावा वैसे कई मौके पर जैसे नोटबंदी के दौरान भी लोगों के बीच शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जनहित में इस तरह का कार्य वे आगे भी जारी रखेंगे.

मनोहरपुर-मसीह समाज ने मनाया ईस्टर, कब्रिस्तान में हुई विनती, प्रार्थना.

Image
गुड़फ्राइडे के विपरीत ईस्टर मसीह समाज का खुशियों का त्योहार है. मनोहरपुर : ईस्टर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईस्टर संडे के अवसर पर रविवार को मसीह समाज के लोगों ने अपने अपने पंथ के मुताबिक विभिन्न कब्रिस्तानों में अपने पूर्वजों के कब्र पर कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं उनकी याद में विनती,प्रार्थना की. उल्लेखनीय है की गुडफ़्राइडे के विपरीत ईस्टर ईशाई धर्म में खुशियों का त्योहार माना जाता है. माना जाता है कि ईसा मसीह ने अपने अनुयायियों से वादा किया था कि वे अपनी मृत्यु के बाद तीसरे दिन ही वे जीवित हो जाएंगे. इस प्रकार यह त्योहार ईसाई धर्म में ईसा मसीह के पुनः अवतरण का दिन माना जाता है. चुंकी ईस्टर का त्योहार गुडफ़्राइडे के तीसरे दिन रविवार को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है.