Posts

Showing posts from July, 2023

मनोहरपुर:महादेवसाल में चौथीं सोमवारी को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़,बोल बम से गूंजा शिवालय.

Image
मनोहरपुर: सावन माह की चौथी सोमवारी पर झारखंड के मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवसाल शिवालय में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के साथ सावन मेले में शिव भक्त श्रधालुओं समेत कांवड़ियों का सुबह से ही तांता लगा रहा.तथा बाबा भोलेनाथ की जयघोष बोल बम से पूरा शिवालय गुंजायमान से माहौल भक्तिमय हो गया हैं.साथ ही महादेवसाल परिसर में आयोजित सावन मेले में दूरदराज़ से आने वाले श्रधालुओं के लिए पूजा सामग्री,फल,फूल,मिष्टान व खाने पीने आदि समेत विभिन्न दुकानों से पटे पड़े है.वहीं मेले में बच्चों के खिलौने,घर के सजावटी समानों की भी बिक्री हो रही है.इसके अलावा स्वंयसेवी धार्मिक संस्था के द्वारा निशुल्क भंडारा व चिकित्सा का भी शिविर लगाया गया है.वहीं मंदिर में जलाभीषेक के दौरान भीड़ तंत्र व्यवस्था सुचारू रूप से करने को लेकर स्थानीय भोलेंटियर व ज़िला पुलिस कर्मीयों के अलावा रेल सुरक्षा बल पुलिस का भी सहयोग लि जा रही है.वहीं विधिव्यवस्था को लेकर अनुमंडल व ज़िला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क व सजग है.इसके लिए गोइलकेरा पुलिस व् रेल सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान मेला एवं मंदिर परिसर में तैनात है.वहीं गोईंलके...

मनोहरपुर-अबोध बच्ची की सर्जिकल आपरेशन हेतू मंत्री जोबा मांझी ने बढ़ाया हांथ.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के गांव बांधटोली की रहने वाले सच्चिदानंद नायक की पौने दो साल की बच्ची दीपिका नायक की सर्जिकल आपरेशन के लिए जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास सह सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक ने अपना हांथ बढ़ाया है.विदित हो कि पीड़ित बच्ची की शिशु अवस्था में दोनों पैर जल गई थी.जिससे बच्ची का दोनों पैर आपस में जुड़ गया है.जिससे उस बच्ची के साथ साथ बच्ची के माता,पिता भी उसके देख भाल के लिए काफ़ी परेशान है.जबकी बच्ची के माता,पिता ने उसे अपने स्तर से मनोहरपुर सीएचसी एवं राउरकेला आरजीएच अस्पताल आदि कई जगहों में इलाज कराया था.किंतु जलने से बच्ची की पैर का ज़ख़्म तो ठीक हो गया.किंतु जलने से पीड़ित बच्ची का दोनों पैर आपस में जुड़ गया है.चूंकी बड़े अस्पतालों में ही बच्ची का आपरेशन संभव था.लेकिन बच्ची के पिता की आर्थिक माली हालात अच्छी नहीं होने पर अपनी बच्ची का इलाज करना संभव नहीं हो पा रहा था.ऐसे में मनोहरपुर के स्थानीय झामुमो कार्यकर्त्ता मो.उमर और अजहर अली ने उस बच्ची का इलाज के लिए मंत्री जोबा मांझी से वात किया.तथा जोबा मांझी ने उस बच्ची का रांची र...

मनोहरपुर-टोंटो हत्याकांड में गिरफ्तार लाल वारंटी आरोपी अभियुक्त रिटु तिऊ गया जेल.

Image
मनोहरपुर: गोईंलकेरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कटमंबा निवासी लाल वारंटी आरोपी रिटु तिऊ को पुलिस गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक़ आरोपी टोन्टो थाना कांड संख्या 21/16 धारा 302/34 भा0द0वि0 के आरोपी युवक हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त है.वहीं गोईलकेरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार लाल वारंटी आरोपी अभियुक्त रिटु तिऊ को सोमवार को उचित मार्गरक्षण में माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेजा गया.

मनोहरपुर-गोईलकेरा कदमडीहा पुत्रहंता आरोपी पिता गिरफ्तार गया जेल.

Image
मनोहरपुर: गोईलकेरा थाना कांड संख्या 40/23 दिनांक 29. 7.2023 धारा 302 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त तुराम सुरीन को पुलिस उसके घर से शनिवार को गिरफ़्तार किया है.उस पर अपने ही पुत्र की हत्या करने का आरोप है.आरोपी गोईंलकेरा थाना अंर्तगत ग्राम कदमडीहा टोला इचागुटु का रहने वाला है.वहीं गिरफ्तार आरोपी पिता को पुलिस सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा के उपरांत चाईबासा जेल भेजा दिया है.विदित हो कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा गांव के ईचागुटू टोला में पिता तुराम सुरीन ने अपने ही पुत्र मांगता सुरीन को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.यह दर्दनाक घटना पिछले शुक्रवार देर रात की है. पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ गोईंलकेरा थाना अंर्तगत कदमडीहा पंचायत की कदमडीहा गांव के ईचागुटू टोला निवासी 60 वर्षीय तुराम सुरीन की उसकी पत्नी मुक्ता सुरीन से विवाद हो गया. इस बीच पती तुराम सुरीन ने घर पर रखे धारदार कुल्हाड़ी को उठा लिया और पत्नी मुक्ता सुरीन पर वार करने की कोशिश की. इस बीच उसके 21 वर्षीय पुत्र मांगता सुरीन जब बीच बचाव करने आया तो पिता तुराम सुरीन ने अपने पुत्र मांगता सुरीन के सिर प...

मनोहरपुर-ज़िला परिषद उपाध्यक्ष के हांथो हाईब्रिड धान बीज का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर: कृषी विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर में सोमवार को कृषी कार्यशाला आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.वहीं कृषी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रखंड के किसान मित्र एवं किसान भाईओं ने हिस्सा लिया.मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषी तकनीकी प्रबंधक आभाष चक्रपाणि के द्वारा किसान भाईओं को आधुनिक तकनीक से धान की उन्नत खेती करने के बारे जानकारी दिया.साथ ही एन.एफ.एस.एम धान योजना के तहत प्रखंड के 80 किसानों को प्रती छह केजी निशुल्क हाईब्रिड धान का वितरण मुख्य अतिथि प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के हांथो वितरण किया गया.मुख्य अतिथि रंजित यादव ने किसान भाईओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रखंड में इस बार औसत से कम बारिश हुई है.जिससे धान की खेती में इसका व्यापक असर पड़ा है.जिससे किसान भाईआं के माथे पर चिंता बढ़ा दी है.स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी गंभीर है,तथा उनके हीत में कई योजनाओं के अलावा उन्हें निशुल्क धान कि उन्नतबीज एवं ख़रीफ...

मनोहरपुर-रेल परियोजना एवर्नेश प्रोग्राम को लेकर,डीआरएम ने किया स्थल का निरीक्षण.

Image
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जाटव राठौड़ रविवार को मनोहरपुर स्टेशन परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया.विदित हो कि आगामी दिनांक 06 अगस्त दिन रविवार को मनोहरपुर रेल परिसर में आयोजित अमृत भारत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी द्वारा रेल परियोजना से जुड़े महत्वकांक्षी योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.इस रेल परियोजना एवर्नेश प्रोग्राम के तहत रविवार को डीआरएम ए.जे राठौड़ द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया.उन्होंने इसके लिए रेल क्रासिंग मनोहरपुर के समीप गणेश मैदान परिसर का चयन किया.साथ ही.मौके पर मौजूद सीकेपी रेल मण्डल के आलाअधिकारियों एवं स्थानीय अधिकारियों के संग डीआरएम एजे राठौड़ ने बैठक कर इस संबध में कई दिशा निर्देश भी दिए.साथ ही आयोजन स्थल की रूपरेखा तैयार करने को कहा.जिसका मुख्य उद्देश्य रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को रेल से संबधीत परियोजनाओं के बारे अधिक से अधिक आम लोगो को भी जानकारी देना है.रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कार्यक्रम के दौरान देश भर में रेल परियोजनाओं से संबधीत महत्वकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प...

मनोहरपुर-आनंदपुर हरिजन बस्ती में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतीमा का अनावरण,केंद्रीय अध्यक्ष महाबीर मुखी ने किया.

Image
मनोहरपुर: अखिल भारतीय मूलनिवासी,अनुसूचित जाति संघ प्रखंड आनंदपुर के तत्वाधान में आनंदपुर नया हरिजन बस्ती में नवनिर्मित स्थापित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतीमा का रविवार को अनावरण सह भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मूलनिवासी,अनुसूचित जाति संघ के केंद्रीय अध्यक्ष महबीर मुखी,विशिष्ठ अतिथि लालमुखी,मंगलसिंह कारवा,मंगल कारवा,ओंकारनाथ कारवा,दिनु कारवा एवं सम्मानित अतिथि गोवर्धन नायक,राजकिशोर मुखी विप्लव तांति,अमित मुखी के संयुक्त कर कमलों से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतीमा का अनावरण करते हुए समारोह का भव्य उद्घाटन हुआ.वहीं उद्घाटन समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महाबीर मुखी ने कहा कि मूल निवासी अनुसूचित जाती समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है.कहा कि उन्हें आर्थिक व राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में विशेष कर अनुसूचित समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर ज़ोर दिया.उन्होंने कहा कि सरकार भी अनुसूचित समाज कि तरक़्क़ी के लिए कई जनकल्यानकारी योजनायें चला रही है.जिसका लाभ समाज के अधिक से अधिक लोग उठाए और जो लोग सरकारी य...

मनोहरपुर-कर्बला में मुस्लिम समुदायों ने दशवीं का फ़ातिया अता कर,मोहर्रम पर्व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया.

Image
मनोहरपुर: मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदायों ने शनिवार शाम को कर्बला में जमा हुए.तथा कर्बला में सामूहिक रूप से दशवीं का फातिया अता की और देश में क़ौमी एकता व अमन चैन की दुआ मांगी.एवं आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मोहर्रम पर्व की मुबारकबाद दिया.इसके साथ ही मोहर्रम यानी गमी का पर्व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया.क्यों मनाया जाता है मोहर्रम: कर्बला जंग के मैदान में शहीदी को प्राप्त हुए हजरत इमाम हुसैन हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे.उनकी शहादत की याद में मोहर्रम महीने के 10 वें दिन को दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम यानी शहादत दिवस के तौर पर मनाते है.इस्लाम धर्म की मान्यता के मुताबिक़ हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मोहर्रम माह के 10 वें दिन कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे.उनकी शहादत और क़ुर्बानी के तौर पर इस दिन को याद किया जाता है.कहा जाता है कि इराक़ में यजीद नाम का ज़ालिम बादशाह था.जो इंसानियत का दुश्मन था.यजीद को अल्लाह पर विश्वास नहीं था.यजीद चाहता था कि हज़रत इमाम हुसैन भी उनके ख़ेमे में शामिल हो जाएं.हालांकि इमाम साहब को यह क़तई मंज़ूर नहीं था.उन्...

मनोहरपुर-जराईकेला मार्ग पर मीना बाजार,रबंगदा घाटी के बीच मेटल से बना सुरक्षा गार्डवॉल रेलिंग चोरी होने की आशंका विभाग मौन.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर,जराईकेला मुख़्य मार्ग पर मीनाबाजार और रबंगदा जंगल घाटी के बीच आयरन मेटल से बना सुरक्षा गार्डवॉल रेलिंग कई जगह खुलकर ज़मीन पर गिरा पड़ा हुआ है.चूंकी मेटल से बना उक्त गार्डवॉल की रेलिंग जिस स्टैंड के सहारे स्थापित है.वहां कई स्थान से मेटल पार्ट्स क्लैंप ग़ायब है.लगता है एक सुनियोजित तरीक़े से उक्त गार्डवॉल रेलिंग की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.यदी समय रहते विभाग इस पर ठोस कारवाई नहीं करती है तो धीरे धीरे सारा मेटल से निर्मित सुरक्षा गार्डवॉल रेलिंग एक दिन वहां से गायब हो जाएगा.जबकी पीडब्ल्यूडी विभाग का मनोहरपुर में ही डिवीजन ऑफिस है.बावजूद इस साज़िश से विभाग के अधिकारी कारवाई करने के वज़ाय मौन है.इस विषय पर क्या कहते है अधिकारी: इस गंभीर मुद्दे पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसे गंभीरता से लिया है.साथ ही जेई को स्थल का निरीक्षण कर कारवाई करने का आदेश दिया है. रघुवंश चौधरीकार्यपालक अभियंता(पथनिर्माण विभाग)डिवीजन ऑफिस,मनोहरपुर.

मनोहरपुर-सारंडा के तेतलीघाट-बहदा सड़क का,सांसद गीता कोड़ा ने किया शिलान्यास.

Image
मनोहरपुर: शनिवार को सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के तेतलीघाट से बहदा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत (आर्यू)ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर से बनने वाले 5 किलोमीटर पीसीसी ग्रामीण मुख्य सड़क का सांसद गीता कोड़ा व विधायक सोनाराम सिंकु ने संयुक्त रूप से विधिवत फ़िता काटकर शिलान्यास किया.सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि संवेदक सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करें. इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण के दौरान खड़े रहकर काम कराने को कहा.चूंकी यह सड़क की हालत लंबे समय से काफी जर्जर हाल में है.जिससे इस सड़क पर चलना लोगों के लिए काफ़ी मुश्किल भरा है.इस बहुप्रती़िक्षत सड़क की निर्माण के लिए ग्रामीणों ने गुहार लगाई थी.उन्हीं के प्रयास से अब इस जर्जर सड़क का निर्माण होनेवाला है, जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है.वहीं ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद व क्षेत्र के विधायक को धन्यवाद दिया है.इस मौके पर आर्यू विभाग के एई,संवेदक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि,मुंडा,मानकी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवंगत विनोद वर्मा पंचतत्व में हुए विलीन,सांसद गीता कोड़ा,पूर्व सीएम मधु कोड़ा समेत कांग्रेसियों ने दी श्रध्दांजलि.

Image
मनोहरपुर: जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवंगत विनोद कुमार वर्मा शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा सहित कई कांग्रेसियों ने गांधी टोला स्थित स्व.वर्मा के पैतृक आवास पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा सांसद गीता कोड़ा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि विनोद कुमार वर्मा का निधन हम सभी लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है.इस मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर दास,नीतिमा बारी,त्रिशानु राय,जितेन्द्र नाथ ओझा, राज कुमार रजक , कैरा बिरुवा , राजेश सांडिल , विश्वनाथ तामसोय , दिकु सावैयां , जंग बहादुर , ललित कर्ण , शिवकर बोयपाई , विवेक विशाल प्रधान , संजय रवि , मो.सलीम , संतोष सिन्हा , राजेन्द्र कच्छप , राहुल लाल दास , काजल गोराई , गुरुचरण सोनकर , संजय चक्रवर्ती , हिमांशु झा , नर सिं...

मनोहरपुर-पुलिस बाजार हाट में निर्मित दुकान को कब्जे से मुक्त करने का दिया अल्टीमेटम.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर बाजार हाट में निर्मित मार्केट कॉम्पलेक्स में अवैध रूप से एक दुकान क़ब्ज़ाने का मामला प्रकाश में आया है.जिसे मनोहरपुर पुलिस ने उक्त दुकान को कब्जे से मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को कारवाई किया गया.तथा उस दुकानदार को वहां से अपना दुकान हटाने का एक दिन का समय दिया है.विदित हो कि इस संबध में मनोहरपुर थाना में इंदिरा आदिवासी महिला विकास समिति मुहलडीहा की पदेन सचिव मीनाक्षी देवी के द्वारा मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.उन्होंने कहा कि मनोहरपुर बाजार हॉट स्थित कॉम्पलेक्स मैं एक दुकान उनकी संस्था इंदिरा विकास समिति को तत्कालीन उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम द्वारा समिति भ्रमण के क्रम में,प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक-87, दिनांक 21/02/2003 के आधार पर उक्त दुकान विपणन कार्य हेतू आवंटित किया गया है.चूंकी मरम्मती स्थिति के कारण से दुकान बंद था.इसी बीच मनोहरपुर के कुछ व्यापारी कब्जा के उद्देश्य से उक्त दुकान के बाहर अस्थायी रूप से दुकान लगा बैठ रहें है.दुकान मरम्मती करने के योग्य है.समिति इसका मरम्मती कर वर्तमान में विपणन कार्य करना चाहती है.तथा वहां दुकान...

मनोहरपुर-लाईलोर स्कूल में मीडडेमील शेड एव पेयजल का घोर अभाव.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के लाईलोर गांव का शुक्रवार को ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लाईलोर प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया.तथा स्कूल में पढ़ाई को लेकर बच्चों से चर्चा किया.उन्होंने बच्चों से पढ़ाई से संबधीत सवाल भी पूछे.वहीं बच्चों द्वारा सही जवाब दिए जाने से वे बच्चों से काफ़ी प्रभावित हुए.इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक मानकी सुलांकी ने स्कूल परिसर में ख़राब पड़े चापाकल के बारे उन्हें जानकारी दिया.कहा कि स्कूल में पेयजल की घोर समस्या है.बच्चों के पीने का पानी को लेकर स्कूल से बाहर जाना पड़ता है.साथ ही पानी की समस्या से बच्चों के मीडडेमील पर भी इसका असर पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि बच्चों के मीडडेमील भोजन तैयार करने के लिए विद्यालय को मीडडेमील शेड की भी सख्त जरूरत है.उपाध्यक्ष रंजित यादव ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में डीपबोरिंग जलमीनार का निर्माण कराने का एवं मीडडेमील शेड का निर्माण जल्द कराने का भरोसा दिलाया.इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक पार्वती खलखो एवं उनके...

मनोहरपुर-नक्सलियों ने मनोहरपुर में की पोस्टरबाजी,लोगों में दहशत.

Image
मनोहरपुर:प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कई जगह पोस्टरबाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.शुक्रवार को सुबह मनोहरपुर घाघरा पुलिया,बुड़ाहुडी व ब्लॉक चौक सड़क के किनारे चौक-चौराहों और कई जगहों पर बैनर लगे और पोस्टर सड़क किनारे फैला दिखा. बैनर और पोस्टर में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो द्वारा संगठन के शहीद साथियों के याद में तीन जून से तीन अगस्त तक स्मृतिसभा आयोजित करने का आह्वान किया गया है. इसके अलावा नक्सली संगठन के द्वारा कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ कैम्प लगाने का विरोध जताया गया है.वहीं पोस्टरबाज़ी में विशेषकर सामान नागरिक संहिता विभिन्न धर्मावलंबियों और राष्ट्रीयताओं पर हिन्दुत्ववादी फासीवाद का हमला है, 'धर्मनिरपेक्ष जनवाद तथा राष्ट्रीयता के आत्मनिर्णय के अधिकार हेतु संघर्ष करें.फ़ासीवादी प्रतिक्रांतिकारी सूरजकुण्ड रणनीतिक योजना को परास्त करने हेतु जनप्रतिरोध आन्दोलन व जन युद्ध को तेज करने का अपील किया गया है.

मनोहरपुर-: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद वर्मा का निधन,कॉग्रेसियों में शोक की लहर.

Image
मनोहरपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रणनीतिकार रहे विनोद वर्मा के निधन से कॉंग्रेसीयों में शोक की लहर छा गई.कांग्रेस नेता विनोद वर्मा कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं स्वर्गीय बागुन सुम्ब्रुई एवं स्वर्गीय विजय सिंह सोय के समक़ालीन रणनीतिकार व दिग्गज राजनीतिज्ञ विनोद वर्मा का आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे आकस्मिक निधन हो गया. जीवन पर्यंत इन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहकर लोगों की सेवा की. इनके निधन से सभी कांग्रेस जनों में शोक की लहर है. सांसद गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने विनोद वर्मा क निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ है. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास कई वरिष्ठ कांग्रेसी सहित सभी कांग्रेस जनों ने मृतक आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिजनों ने कहा कि शुक्रवार को 11.30 बजे उनके निवास स्थान गांधी टोला से स्थानीय शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मनोहरपुर-ज़हरीले चित्ती सांप काटने से व्यक्ति गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर:ज़हरीले चित्ती सांप के काटने से गुरुवार सुबह गंभीर हालात में पीड़ित व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित व्यक्ति 38 वर्षीय कोंगालु चेरोवा रोंगों गांव माटा टोला का रहने वाला है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का उपचार चल रहा है. घटना के बारे पीड़ित व्यक्ति के परिजन ने बताया की रात में कोंगालु चेरोवा अपने घर के फ़र्श पर कंबल ओड़कर सोया हुआ था.वीते बुधवार मध्य रात्री क़रीब 12 बजे सोये अवस्था में एक ज़हरीले काले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके दांए पैर के घुटने में काट लिया.उसके दर्द से कराहने पर घर वालों ने देखा कि उसके समीप एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप है.घर वालों ने फ़ौरन उस सांप को डंडे से वारकर मार दिया.तथा सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को आज सुबह होने से पूर्व तीन बजे उपचार के लिए मनोहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का स्थानीय चिकित्सकों के गहन चिकित्सा में उपचार चल रहा है.

मनोहरपुर-लाईलोर में सारंडा वन प्रमंडल का 74 वॉ वन महोत्सव आयोजित.

Image
मनोहरपुर : सारंडा वन प्रमंडल के समता(जराईकेला) वन प्रक्षेत्र के तत्वाधान में 74 वां वन महोत्सव मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत लाईलोर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(भाग-2) ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ट अतिथि समठा वनप्रक्षेत्र के प्रभारी रेंजर शंकर भगत,मुखिया बिरसा कंडूलना,पंसस,मुंडा समेत अन्य अधिकारीयों ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. साथ ही वन विभाग द्वारा अतिथियों को स्वागत पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. देश की प्रगति व वनपर्यावरण वनों के बगैर बेमानी.ज़िप उपाध्यक्ष- रंजित यादव.मुख्य अतिथि रंजित यादव ने कहा कि जंगल व पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल आधार है. इसके बगैर हम एक पल भी जीवित नहीं रह सकते हैं.वनों की रक्षा जन जन कि रक्षाओं से जुड़ा हुआ है.चूंकि अंधाधुंध पेड़ो की कटाई के चलते वनपर्यावरण असंतुलन विगड़ता जा रहा है.हमें लकड़ी की जगह गैस का इस्तेमाल इंधन के रूप में करना चाहिए.वन की सुरक्षा के लिए हम सभी को 10-10 पौधा लगाने की आवश्यकता है.सारंडा,समठा वनप्रक्षेत्र के रेंजर शंकर ...

मनोहरपुर-स्कूल में प्रेयर के दौरान छात्रा हुई बेहोश.सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर में अष्टम नवम वर्ग की छात्रा बुधवार को प्रेयर के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गई.जिससे प्रेयर के दौरान छात्र छात्राओं में अफ़रा तफ़री मच गई.वहीं विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मदद से छात्रा को बेहोशी की हालात में फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्र का इलाज चल रहा है.पीड़ित छात्रा 14 वर्षीय वर्षा मिंज मनोहरपुर प्रखंड के दिरीपशीला गांव की रहने वाली है.मिली जानकारी के मुताबिक़ छात्रा पढ़ने के लिए रोज़ाना पैदल ही स्कूल आती है.जहां पीड़ित छात्रा का सीएचसी में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-विजय कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर:भाजपा माहिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री सीमा मुंडारी की अगुवाई में बुधवार को मनोहरपुर अंर्तगत मनीपुर टोला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गाया.जिसमें विजय कारगिल दिवस के शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.वहीं वीरगति को प्राप्त शहीद मां भारती के सपूतों को भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने शहीद जवान अमर रहे उदघोष के बीच जब तक सूरज चांद रहेगा वीर शहीद जवानो तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाए.वहीं भाजपा नेत्री सीमा मुंडारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम का प्रतीक है.अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन शहीद जवानों को हृदयपूर्वक कोटी कोटी नमन है.इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा संगठन के कार्यकर्ता व दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-अमिता हत्याकांड की पीड़ित परिजन उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Image
मनोहरपुर: अमिता तिर्की हत्याकांड के पीड़ित परिजन प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम ज़िला उपायुक्त अनन्य मित्तल से चाईबासा में उनसे मुलाक़ात किया.तथा पीड़ित परिवार के लोगों ने उन्हें सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.इस मौक पर उनके साथ ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव.मनोहरपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की.जेएमएम नेता एवं पूर्व अध्यक्ष बंधना उरांव उपस्थित थे.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने उपयुक्त अनन्य मीतल को अमिता हत्याकांड के आश्रित परिजनों को एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं उचित क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग किया है.वहीं उपायुकत अनन्य मित्तल ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा प्रस्तावित मांगो के समर्थन में उक्त ज्ञापन को सीएम हेमंत सोरेन को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया.

मनोहरपुर-डुमिरता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की राउरकेला अस्पताल में मौत.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग डुमीरता में विगत शनिवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक अब्दुल राशिद शेख की सोमवार देर शाम राउरकेला अस्पताल में मौत हो गई.विदित हो कि मृतक मृतक युवक अब्दुल राशिद शेख़ को मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग डुमिरता गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान बाईक के चपेट में आ गया था.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था.वहीं युवक की हालात में सुधार नहीं होने पर उसे रविवार को राउरकेला आरजीएच में भर्ती कराया गया था.वहां इलाज के दौरान युवक अब्दुल राशिद शेख़ की मौत हो गई है. मृतक युवक 27 वर्षीय अब्दुल राशिद शेख़ साहिबगंज का रहने वाला है.युवक आनंदपुर में किसी ठेका कंपनी का कर्मी बताया जा रहा है.

मनोहरपुर-रघुनाथपुर में वर्षों से चापाकल बेकार,ग्रामीण सुदूर नाले से पानी पीने को मजबूर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के लोग आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है.गांव में पेयजल संकट गहरा गया है.क़रीब 80 परिवार की बड़ी आबादी में मात्र दो चापाकाल है.वो भी वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है.गांव के लोग सुदूर ख़ुशरू नाला पर निर्भर है.ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीच टोला में और नीचे टोला में सिर्फ़ दो सरकारी चापाकल है.दोनों चापाकल काफ़ी पुराना है.दोनों ही चापाकल विगत 15-20 वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे यहां पर पेयजल का संकट गहराता जा रहा है.कहा कि ख़राब चापाकल की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने कई बार पीएचडी विभाग से गुहार लगाई.किंतु आज तक चापाकल की मरम्मती नहीं हो पाई है.ग्रामीण गांव से क़रीब आधा किलो मीटर दूर खुशरू नाला से पीने का पानी लाने को मजबूर है.वहीं गांव में घोर पेयजल संकट व् बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपनी व्यथा मीडिया से साझा किया है.तथा मीडिया के माध्यम से आवाज़ बुलंद करने का अनुरोध किया है.वहीं रघुनाथपुर गांव में पेयजल समस्या को दूर करने एवं दो माह से ख़राब पड़े ट्रांसफ़्रमर के बदले नए ट्रांसफ्रमर लगाने को ...

मनोहरपुर-स्कूल क्लास में पढ़ने के दौरान छात्र हुआ बेहोश.सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मनोहरपुर में कक्षा नवम वर्ग के छात्र विषु जोंकों सोमवार को अपने क्लास में अध्ययन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.इससे क्लास के छात्राओं में अफ़रा तफ़री मच गई.वहीं विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मदद से छात्र को नीम बेहोशी की हालात में फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्र का इलाज चल रहा है.छात्र विषु जोंकों सरायकेला जोंकोंसाईं का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ छात्र विषु जोंकों मनोहरपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है.

मनोहरपुर-ज़हरीले सांप काटने से दो महिला गंभीर,एक रेफर.

Image
मनोहरपुर:ज़हरीले चित्ती सांप काटने से सोमवार शाम दो पीड़ित महिलाओं को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित महिला 21 वर्षीय शीलवंती कण्डुलना आनंदपुर ईचिंडा गांव की रहने वाली है.वही अन्य दूसरी पीड़ित महिला 28 वर्षीय अनिता तोपनो मनोहरपुर इचापीड़ गांव की रहने वाली है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने सर्पदंश से पीड़ित महिला शीलवंती का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं अन्य दूसरी सर्पदंश से पीड़ित महिला अनिता का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.घटना के बारे शीलवंती के परिजनों ने बताया की वह अपने खेत में घांस निकालने गई थी इस दौरान एक ज़हरीले काले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके बांए पैर में काट लिया.वहीं अनिता के परिजनों ने बताया कि वह भी खेत की ओर घूमने गई थी.तभी उसके दांए पैर में ज़हरीले चित्ती सांप ने काट लिया.था.परिवार वालों ने दोनों महिलाओं को फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां प्राथमिक उपचार के बाद शीलवंती की नाज़ुक व गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफ़र कर दिया गया है.तथा अन्य दूसरी...

मनोहरपुर-अमिता हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च.

Image
मनोहरपुर: अमिता तिर्की हत्याकांड को लेकर लोगोंमें आक्रोष चरम पर है.इस घटना को लेकर सोमवार को मनोहरपुर व चिड़िया में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.तथा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया.कैंडल मार्च मृतका अमिता तिर्की के तिरला आवास परिसर से उंधन,मनोहरपुर बाज़ार,लाइनपार व आस पास क्षेत्र से होते हुए निकाली गई.वहीं चिड़िया में बाज़ार हाता.सेल ऑफ़िस कच्छी हाता एवं हिरजी हाटिंग सेल कालोनी व आस पास क्षेत्र में निकाली गई.वहीं मनोहरपुर में कैंडल मार्च में हजारो की संख्या में प्रदर्शनकारीयों ने हिस्सा लिया.तथा अमिता की नृशंस हत्या को लेकर कड़ी निंदा करते हुए विरोध में जमकर नारेबाजी किया.संगठन के लोगों ने कहा की इस घटना से महिलाओं में भई एवं असुरक्षित का माहौल बन गई है.वहीं क्षेत्र में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से प्रखंड के सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग में तेज़ी लाने की मांग की है.साथ ही पुलिस प्रशासन से अमिता के परिवार वालों को न्याय एवं हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग किया है.इस मौके पर भाजपा नेता सह मनोहरपुर,आनंदपुर उरांव सर...

मनोहरपुर-मुहर्रम पर इमामबाड़े में मुस्लिम समुदायों ने पांचवी का फ़ातिया अता कर सुख शांति की मांगी दुआ.

Image
मनोहरपुर-सोमवार को मुहर्रम के उपलक्ष्य पर स्थानीय मुस्लिम समुदायों ने इमामबाड़े में पांचवी का फातिया पढ़ा एवं निशाने ए मुहर्रम का झंडा लहराया.तथा राष्ट्र की समृद्धि व सुख शांति की दूआये मांगी.विदित हो कि दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम मनाया जाता है.इस मौके पर मंसूर ख़ान ने बताया कि मुहर्रम की सांतवी का फातिया 26 जुलाई बुधवार व नवमी का फातिया 28 जुलाई शुक्रवार को इमामबाड़े में होगी तथा दसवीं का फ़ातिया 29 जुलाई दिन शनिवार को कर्बला में आयोजित किए जायेंगे.इस मौके पर इमामबाड़े में मौजूद मंसूर ख़ान.अब्बास,मुस्तर अली,फ़िरोज़ ख़ान,इमरान,असलम,आज़ाद ख़ान,जामा ख़ान,अज़हर अली समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय की महिलायें,पुरुष मौजूद थे.

मनोहरपुर-मृत अमिता तिर्की के घर लगा सांत्वना देने वालों का तांता.

Image
मनोहरपुर: आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी रविवार को मृत अमिता तिर्की के गांव तिरला पहुंचे. वहां जाकर मृतका के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो से भी मृतका के पिता से बात करवाई. वहीं सुदेश महतो ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सुदेश महतो ने अपने कार्यकर्ताओं को इस मामले को लेकर उपायुक्त से मुलाकात करने का निर्देश दिया. मौके पर आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, केन्द्रीय सचीव सिद्धार्थ शंकर महतो एवं शिव प्रताप सिंहदेव, अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम उर्फ राजू सांडिल, जिलाध्यक्ष मोहन लाल चौबे, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो आदि मौजूद थे.सोमवार को आहूत बंदी को लिया वापस,कैंडल व मशाल जुलूस निकालने का लिया निर्णय:-सभी ने मृतका के पिता को बताया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर बहुत मुश्किल से हत्यारोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. अब पुलिस तमाम साक्ष्य के साथ आरोपी को फांसी दिलाने का कार्य करे. ...

मनोहरपुर-बाईक से गिरकर श्वसुर,दामाद घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर:रविवार देर शाम मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग मोरेंग के समीप बाईक से गिरकर श्वसुर और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल श्वसुर और दामाद को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.घायल 75 वर्षीय पूना सिंह बानो थाना रामजल साहुबेड़ा का रहने वाला है.तथा 30 वर्षीय योगेन्द्र अहीर बानो थाना हुर्दा रायकेरा गांव का रहने वाला है.दोनों का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ श्वसुर और दामाद बाईक से आनंदपुर की और आ रहा था.बाईक दामाद चला रहा था.आनंदपुर पहुंचने के पर्व मोरेंग गांव के समीप उनका बाईक का असंतुलन बिगड़ गया.जिससे बाईक से गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं सड़क दुर्घटना में घायल दोनों श्वसुर और दामाद का सीएचसी में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-मणिपुर व अंकुआ कांड के विरोध में आजसू श्रमिक संघ ने निकाला कैंडल मार्च.

Image
मनोहरपुर : अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ आजसू के बैनर तले कोल्हान प्रभारी सह गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल के नेतृत्व में सारंडा के ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.कैंडल मार्च मणिपुर की महिला प्रताड़ना व हिंसा, अंकुआ हत्या कांड समेत विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल ग्रामीणों ने छोटानागरा,मनोहरपुर मुख्य सड़क स्थित सलाई चौक पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया.तथा घटना को लेकर जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं ग्रामीणों ने अंकुआ कांड की शिकार अमिता तिर्की के हत्यारे को अविलम्ब फांसी देने तथा मणिपुर घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया है.साथ ही महिलाओं पर जारी हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटना पर अविलम्ब रोक लगाने, एवं मामले को स्पीड ट्रायल कोर्ट में चला कर आरोपियों को अविलंब सजा दिलाने, आदिवासियों पर हो रहे हिंसा व प्रताड़ना की घटनाओं पर रोक लगाने एवं क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की मांग कर रहे थे.तथा घटना को लेकर उपस्थित ग्रामीणों ने जमकर नारे लगाए.इस मौके पर राजू सांडिल, बुधराम सिद्धू, जोगी गोप, जिलाध्यक्ष मोहन...

मनोहरपुर-आतिशबाज़ी से बच्चे का दांया हांथ बुरी तरह ज़ख़्मी,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: आतिशबाज़ी करने के दौरान घायल बच्चे को रविवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित बच्चा 4 वर्षीय जितु तकिया ग्राम धानापाली का रहने वाला है.बच्चे के परिजन ने बताया कि रविवार रहने के कारण आज स्कूल की छुट्टी थी.बच्चा घर पर मस्ती कर रहा था तथा घर में रखे पटाखे को फोड़ने के दौरान पटाखा उसके दांए हांथ की हथेली में फट गया.जिससे बच्चा गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.उसे देर शाम उस बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-कुत्ते के काटने से बच्चा बुरी तरह ज़ख़्मी,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: कुत्ते के काटने से घायल बच्चे को रविवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित बच्चा 8 वर्षीय महेश चेरोवा नंदपुर डोंगाकाटा पानीटंकी का रहने वाला है.बच्चे के परिजन ने बताया की बच्चा घर के बाहर खेल रहा था.तभी उसे कुत्ते ने उसके बांए पैर पर काट लिया.देर शाम उस बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-गेंडूम में नल जल योजना से घर घर जलापूर्ती दो माह से ठप्प पड़ा.

Image
मनोहरपुर: सारंडा के गेंडूम गांव के ऊपरी टोला में दो माह से सोलर आधारित जलमिनार ख़राब पड़ा हुआ है.वहीं पेयजल की समस्या जूझ रहे ग्रामीण काफ़ी परेशान है.विदित हो कि विगत चार माह पूर्व पीएचडी विभाग से निर्मित नल जल योजना के तहत गांव में जलमीनार बनाया गया था.चूंकी उक्त जलमीनार को पुराने चापाकल से जोड़ा गया है तथा सोलर सिस्टम द्वारा घर घर पाइप बिछाकर पेयज़लापूर्ति कि जा रही थी.किंतु दो माह से जलमिनार के ख़राब रहने से गांव में पेयजलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है.यहां के ग्रामीणों ने उक्त जलमिनार को दुरुस्त करने के लिए पीएचडी विभाग से गुहार लगाई है.इसके बावजुद आज तक उक्त चापाकल की मरम्मती नहीं हो पाई है.जिससे यहां के ग्रामीणों में विभाग के प्रती रोष देखा जा रहा है.चूंकी इस संबंध में जानकारी लेने के लिए पीएचडी विभाग के कनिय अभियंता से उनके मोबाइल पर संम्पर्क करने की कोशिश की गई.किंतु उनसे संम्पर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.

मनोहरपुर-मेदासाईं समद पेट्रोल पंप समीप टेम्पो को हाईवा ट्रक ने मारी टक्कर,दो गंभीर.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग मेदासाईं समद पेट्रोलपंप के समीप शनिवार देर रात टेम्पो सवार को पीछे से आ रही हाईवा ट्रक मारकर फ़रार हो गया.जिससे टेम्पो में बैठे चालक व एक युवक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गया.टेम्पो चालक 22 वर्षीय कृष्णा मुंडारी गेंडूम गांव का रहने वाला है.वही 18 वर्षीय अभिषेक बंदा घाघरा गांव का रहने वाला है.घायल दोनों युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल युवकों का इलाज चल रहा है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ टेम्पो चालक अपने गांव गेंडूम से सवारी लेकर मनोहरपुर स्टेशन छोड़ने आया था.टेम्पो गेंडूम वापस लौट रहा था.तभी पीछे से आ रहे एक हाइवा टेम्पो को टक्कर मार कर फ़रार हो गया.जबकि भाग रहे हाइवा ट्रक के बारे सूचना जराइकेला थाना को दे दी गई.जहां जराइकेला पुलिस द्वारा त्वरित करवाई कर उक्त हाइवा को पकड़ लिया है.तथा जराइकेला पुलिस ज़ब्त हाइवा ट्रक को थाना परिसर में लाकर रखा गया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-डुमिरता सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर.गंभीर सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग डुमीरता में शनिवार देर रात सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.घायल युवक 27 वर्षीय अब्दुल राशिद शेख़ साहिबगंज का रहने वाला है.युवक किसी ठेका कंपनी का कर्मी बताया जा रहा है.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.स्थानीय लोगों ने बाइक को ज़ब्त किया है.वहीं बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर भाग गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ इस दुर्घटना में बाइक चालक को भी चोट लगी है.

मनोहरपुर: ढिपा रघुनाथपुर में दो माह से ट्रांसफ्रमर ख़राब,ग्रामीण ज़िप उपाध्यक्ष रंजित से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के ढिपा पंचायत के रघुनाथपुर उरांव बस्ती में लगा ट्रांसफ्रमर दो माह से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे बस्ती में बिजली आपूर्ती सेवा पूरी तरह ठप्प है.ग्रामीण उपभोक्ता बिजली नहीं रहने से अंधकार में रहने को मजबूर है.जिससे स्कूली बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है.वहीं विशेषकर रात में बिजली नहीं रहने से ज़हरीले सांप,बिच्छू व कीड़े मकोड़े का भय बना रखता है.ग्रामीणों का कहना है,कि इस संबंध में बिजली विभाग को जानकारी दी गई है.इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव को भी सज्ञान में दिया है.वहीं ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने इसे गंभीरता से लिया है.साथ ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात कि है.तथा रंजित यादव ने ख़राब पड़े ट्रांसफ्रमर के बदले नया ट्रांसफ्रमर अविलंब लगाने को कहा है.

मनोहरपुर-लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट फाइनल खेल का,जीप सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
नंदपुर क्लब टिम विजेता बने. मनोहरपुर: डीबीसी ब्वायस कल्ब मनोहरपुर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट फ़ाइनल खेल का समापन शनिवार को ईश्वर पाठक हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(भाग-2) जिला परिषद सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर फ़ाइनल खेल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि रंजित यादव ने खिलाड़ियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हताश होने की ज़रूरत नहीं है.कहा कि बल्की अपनी प्रतिभा को वेहतर बनाने में कड़ी मेहनत व अनुशासित ढंग से खेलने की आवश्यकता है.उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन को लेकर बधाई व् शुभकामनायें दी.वहीं आज के इस फ़ाइनल खेल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में डीबीसी क्लब मनोहरपुर और नंदपुर क्लब के बीच खेला गया.दोनों टीमो के बीच खेल काफ़ी रोमांचकपूर्ण व बराबरी का रहा.खेल के अंत में हार-जीत पेनाल्टी सॉट के माध्यम से एक गोल से बढ़त बनाते हुए नंदपुर कल्ब अपना जीत दर्ज कराया.वहीं खेल में विजे...

मनोहरपुर-श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ का निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री शिव महिमा कांवड़ियां संघ राउरकेला बिश्रा रोड उड़ीसा के सौजन्य से शनिवार को मनोहरपुर रेल परिसर में लंगर सह निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.गोइलकेरा,महादेवसाल शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों की कार सेवा में लगे शिव महिमा कांवड़िया संघ के कार्यकर्ताओं ने लंगर के साथ साथ कांवड़ियों को चकीत्सीय सेवा उपलब्ध कराया.साथ ही राउरकेला उड़ीसा वेदव्यास नदी संगम तट से जल लेकर पैदल आने वाले कांवड़ियों को गर्मपानी.पैर हांथ का मेसेज आदि की व्यवस्था कराई गई.वहीं कार्यकर्ताओं ने स्वंय अपने हांथों से कांवड़ियों की सेवा में लगे रहे तथा उन्हें आराम करने के लिए व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया.इस मौके पर संस्था के संस्थापक सह मुख्य संचालनकर्त्ता ईश्वरदास मित्तल.नंदलाल साह,यदुनंदन साह उर्फ साधुजी,कमल कौशल.आनंद अग्रवाल,विक्की सिंह,मोनु सिंह,सूरज मिश्रा,प्रताप सिंह.संजय सिंह,पीएन सिंह,भोलाओमप्रकाश,राजेश अग्रवाल पूजा यादव,राजेश रजक,महेश साहु,जोगेश्वर साह समेत अन्य कारसेवक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-अमिता हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक,

Image
मनोहरपुर: विगत 17 जुलाई को चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र अंकुआ में अमिता तिर्की हत्याकांड घटना को लेकर जहां परिवार के लोग मायूस व हताश है.वहीं अमिता की मौत से तिरला गांव में सन्नाटा पसरा हुआ.इस दुख की घड़ी में अमिता के परिवार से मिलने राजनीतिक महकमें से जुड़े लोगों के अलावा उनके करीबी लोगों का आना जारी है.वहीं शुक्रवार को परिवार से मिलने आए मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने अमिता के माता पिता व् परिवार के अन्य लोगों से मुलाक़ात किया तथा परिवार के सदस्यों को सांत्वना व् ढाढ़स बंधाया.साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को प्रशासन की ओर से मुआबजा देने की मांग किया.पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि यह घटना काफ़ी निंदनीय है,इसकी जितनी भी निंदा की ज़ाय कम है.इस हत्याकांड में जो भी आरोपी हैं उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.अमिता के परिजनों से मुलाक़ात करने के बाद गुरुचरण नायक मनोहरपुर थाना पहुंचे.और एसडीपीओ मनोहरपुर अज़ित कुजूर से मुलाक़ात किया.साथ ही इस घटना के संबध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया.उन्होंने इस घटना में दोषियों के विरुद्ध कारवाई करने एवं उन्हें कड़ी से कड...

मनोहरपुर-वृक्षारोपण कर सीआरपीएफ़ ने,वनपर्यावरण हेतु बच्चों किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर: कमांडेंट -174 बटालियन संजय कुमार के निदेश पर ए/174 बटालियन केरीपुबल के जवानों ने वन की सुरक्षा एवं वनपर्यावरण सुधार हेतु बड़ालगिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ लोगों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया गया.इस कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ़ के जवानों ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पौधारोपण किया.साथ ही स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए वनों की रक्षा करने एवं वनपर्यावरण संतुलन हेतु बच्चों को जागरूक किया गया.इस कार्यक्रण में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें ,बच्चों समेत ग्राम प्रधान करिश्मा नायक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इस अवसर पर सीआरपीएफ़ ए/174 बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार सिंह ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए वन की रक्षा एवं वनपर्यावरण के प्रती जागरूक किया.वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी वनप्रेमियो से पौधारोपण करने का अनुरोध किया.

मनोहरपुर-अंकुआ हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त रमाय गया जेल.

Image
मनोहरपुर: अंकुआ हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रमाय बोदरा को पुलिस वीती गुरुवार देर शाम टिमरा स्थित उसके घर के समीप से गिरफ़्तार किया है.वहीं गिरफ़्तार युवक को पुलिस सुसंगत धारा में शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है.महिला की हत्या की यह घटना चिड़िया ओपी थाना अंर्तगत अंकुआ क्षेत्र में घटित हुई है.मृतक महिला 26 वर्षीय अमिता तिर्की जो मनोहरपुर थाना अंर्तगत रायकेरा पंचायत के तिरला गांव की रहने वाली है.इस घटना के बारे में पुछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष आरोपी युवक ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है.साथ ही घटना की पूरी प्रकरण की जानकारी भी दिया है.हत्या का मुख्य कारण आरोपी के गुम मोबाइल प्रकरण से जुड़ा हुआ है.घटना से तीन दिनों के भीतर हत्याकांड का उद्भेदन करने में पुलिस को बढ़ी सफलता मिली है.विदित हो की घटना के दिन रमाय बोदरा अपनी साइकिल से चुर्गी गांव से अपने गांव टिमरा की ओर लौट रहा था.उस दौरान उस युवक का मोबाइल कहीं गिर गया.अपने मोबाइल को ढूंढ़ने के दौरान युवक ने देखा कि अंकुआ मार्ग पर एक महिला अपने हांथ में एक मोबाइल लिए पैदल जा रही है...

मनोहरपुर-अंकुआ हत्याकांड का मुख्य आरोपी रमाय बोदरा राउरकेला से गिरफ्तार.

Image
मनोहरपुर:अंकुआ हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ़्तार कर लिया है.मनोहरपुर थाना अंतर्गत तिरला गांव की युवती जो एस्पायर संस्था की महिला कर्मी थी.आरोपी युवक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद नृशंस हत्या कर फ़रार हो गया था.उसे आज देर शाम राउरकेला इंटरनेशनल स्टेडियम के समीप स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस गिरफ़्तार किया है.गिरफ़्तार आरोपी युवक का नाम रमाय बोदरा बताया जा रहा है. वह टीमरा गांव का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मृतका का लूटा गया मोबाइल भी बरामद होने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी को पकड़ कर किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ हेतु ले गई है. संभावना है कि पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मनोहरपुर के इन्स्पेक्टर फागु होरो, छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा, चिडि़या ओपी प्रभारी, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावे गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल, रोवाम मुंडा बुधराम सिद्धू, चुर्गी मुंडा...

मनोहरपुर-कस्तूरबा स्कूल में बने ओपनजीम,बैडमिंटन व् बास्केटबॉल कॉर्ट का मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनोहरपुर मेदासाईं में गुरुवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री व स्थानीय विधायक जोबा मांझी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.वहीं मुख्यअतिथि और विशिष्ठ अतिथि दोनों ने ही संयुक्त रूप से विशेष केंद्रीय सहायता मद से नवनिर्मित ओपन जीम,बैडमिंटन कॉर्ट एवं आनंदपुर में एमएसएम लैब सेंटर व् बास्केटबॉल कॉर्ट का विधिवत्त उद्घाटन फ़िता काटकर किया.इस मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि छात्राओं को विद्यालय में पठन पाठन के साथ साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का मौक़ा मिलेगा.उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनायें है.बच्चियां अपनी प्रतिभा के बल पर अपने भविष्य का निर्माण एवं देश का परचम लहरा सकती है.वहीं ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि आज जब बेटियां खेल के क्षेत्र में वेहतर प्रदर्शन कर रही है.तो इससे प्रतिभाओं को निखारने में काफ़ी मदद मिलेगी.इस मौके पर मुख्य रूप से मनोहरपुर के बीडीओ हरि उरांव,सीओ रवीश राज सिंह,स्कूल के वार्डेन रिता प्रधान,एवं सहायक शिक्षिका समेत...

मनोहरपुर-मृत युवती के परिजनों से मिले मंत्री जोबा मांझी,बड़कुंवर गागराई,न्याय दिलाने का दिया भरोसा.

Image
मनोहरपुर: चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र अंकुआ में विगत दिन तिरला गांव की युवती से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की खबर सुनकर गुरुवार को मंत्री व स्थानीय विधायक जोबा मांझी और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई उनके तिरला स्थित आवास पहुंचे.तथा परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें इस हत्याकांड में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया.वहीं मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने ज़िला के पुलिस कप्तान से इस विषय पर फ़ोन पर बात किया.साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर सजा दिलाने को कहा.इस दौरान जोबा मांझी ने अपनी ओर से मृत युवती के परिजन को आर्थिक सहयोग की साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत मौके पर उपस्थित मनोहरपुर के सीओ को तत्काल बीस हज़ार राशी देने को कहा.इस मौके पर उनके साथ ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया पूजा कुजूर.बीडीओ हरि उरांव,सीओ रवीश राज सिंह,अज़हर अली,बंधना उरांव,बहनु तिर्की,पंकज महतो,अंबिका चौधरी,किशोर डागा,बिनोद सिंह,सबन धनवार आदि अन्य लोग उपस्थित थे.