Posts

Showing posts from March, 2025

चांद की रोशनी में खुशियों का पैग़ाम आया, ईद का त्योहार फिर से मुस्कान लाया. मिलके गले सब मुबारकबाद दे प्यार से, दुआओं से भर जाए हर दिल बहार से.: -“ईद मुबारक”

Image
मनोहरपुर-ईद - उल - फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन खुशहाली की दुआएं की गई. मनोहरपुर: सोमवार को ईद - उल - फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .सैंकड़ो की संख्या में सुबह मुस्लिम समुदायों ने मस्जिद और ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अदा की गई, देश में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी गई.जामा मस्जिद में हाफिज मो0 अमीर हसन ने ईद की नमाज अदा कराई.हाफिज मो0 अमीर हसन ने लोगों को ईद - उल - फितर की महत्व बताई.उन्होंने बताया कि पवित्र रमजान के महीने में कुरान शरीफ की आयतें इस दुनियां मे आईं थी, जिनको रमजान के महीने में पढ़ा जाता है.इस त्योहार की सबसे बड़ी विशेषता फितरा और जकात संपत्ति का कुछ हिस्सा निकालकर असहायों और गरीबों के बीच वितरित कर उन्हें मदद करना है.ईद की नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.और घर जाकर अपने परिवार के बीच खुशियां बांटी, मित्रों, संबंधियों के घर जाकर ईद की मुबारक दी, बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह है.विदित हो कि रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने ...

जराइकेला-समठा में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा. हांथीयो के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा में वीती रविवार देर रात जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. मृत व्यक्ति 36 वर्षीय काडु जोजो जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समठा का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक़ बीती देर रात एक जंगली हाथी ने मृत व्यक्ति काडु जोजो के झोपडीनुमा घर पर हमला कर दिया. उस वक्त घर पर सभी लोग सो रहे थे. सोये हुए अवस्था में हांथी के हमले से घर के मुखिया काडु शिकार हो गए. उस हाथी ने उसे सुंढ से लपेट कर उसे जमीन पर पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह जराइकेला वन विभाग कार्रवाई में जुट गई है. रात में हांथी के इस हमले से काडु की पत्नी व बच्चे किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई .पति के मौत से पत्नी व उनके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं जंगली हांथियों के खौप से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

मनोहरपुर-श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर में, नवरात्र के उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को शहर के श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर में नव रात्र के उपलक्ष्य पर महिला समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान भंडारे में शामिल नव रात्र पूजा अनुष्ठान वर्ती श्रद्धालुओं के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. उल्लेखनीय हैं की श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्य को लेकर शहर की महिलाओं ने महिला समिति का गठन किया है. जिसमें महिलाओं ने प्रतिमाह के अंतिम सोमवार को सार्वजनिक रूप से भंडारा कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ मे आज सोमवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया गया. इस कार्य में मुख्य रूप से महिला समिति के सदस्य तारा पाठक, प्रमिला महतो, शिरोमणी देवी, अम्बिका चौधरी, प्रमिला साव, प्रमिला धल, सोनु नुपूर्ण कुमारी, प्रिति शर्मा, प्रियंका सिंह, हीरा मनी देवी, नेहा शर्मा, शिल्पा विश्वकर्मा, प्रतिमा कुमारी सिंह, बबिता कुमारी, अंजनी हरिजन, बसंती देवी, संतोष गुप्ता, आलोक गुप्ता, अजय सिंह, मोहित सोनकार, मोहित शर्मा, विजय गुप्ता, जगतमल पाठक, मंजय पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा.

मनोहरपुर/छोटानागरा-सारंडा के दिकूपोंगा और हतनाबुरु जंगल में, 5-5 किलोग्राम का दो आईईडी बम बरामद, बम निरोधक दस्ते की मदद से किया विनष्ट.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा,छोटानागरा थाना क्षेत्र के दिकूपोंगा और हतनाबुरु के बीच जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों ने 5 - 5 किलोग्राम के दो आईईडी बम बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध विगत 4 मार्च से छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 30:03:2025 दिन रविवार को उक्त क्षेत्र के जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से पूर्व में लगाए गए 5 - 5 किलोग्राम के दो आईईडी बम को बरामद किया गया. वहीं जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद आईईडी बम को मौके पर ही बम निरोधक दस्ता की मदद से विनष्ट कर दिया गया है. इस दौरान नक्सलीयों के विरुद्ध में जिला पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

मनोहरपुर-हो समाज का मागे मिलन सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजीत.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर स्थित मनीपुर आमबागान में रविवार को आदिवासी हो समाज महासमा समिति मनोहरपुर के तत्वावधान मे मागे मिलन सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष नरेश देवगम, विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय संगठन सचिव सुभाष बारी, केन्द्रीय कीड़ा सचिव सुजित कलुंडिया एवं हो समाज के मनोहरपुर विधान सभा स्तरीय प्रखंड हो समाज समिति के पदाधिकारीगण उपस्चित थे. समारोह का उद्घाटन भगवान बिरसा मुंडा एवं वारंग क्षिति के ओत गुरु लोको बोदरा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा किया गया, इसके पूर्व मुख अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का आयोजनकर्त्ता हो समाज प्रखंड समिति मनोहरपुर को और से पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हो, समाज की महिलाये, पुरुष व युवा, युवतीचा ने पारंपरिक भेषभुषा में शामिल हुए .साथ ही ढोल, न‌गाड़े, मांदल के थाप पर जमकर नृत्य का आनंद उठाया.इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष नरेश देवगम ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला आदिवासी हो बहुसंख्यक जिला है...

-:।। वंदे वांछितलाभाय चंद्राधकृतशेखरम।वृषारुदां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम।।:

Image
मनोहरपुर-चैत्र नवरात्र पर मां नवदुर्गा का सजा दरबार, कलश स्थापन कर मां शैलपुत्री पूजी गई. मनोहरपुर : चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में मनोहरपुर अवस्थित सिंहवाहिनी मां नयदुर्गा का दरबार सज धज कर तैयार है.चैत्र वासंतिक नवरात्र पूजा अनुष्ठान के प्रथम दिन रविवार को देवी मां नवदुर्गा का पूजा अनुष्ठान सह कलशघट का विधिवत स्थापन किया गया.तथा देवी मां नवदुर्गा का प्रथम दिवसीय स्वरूप देवी मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया.इस दौरान सिंहवाहिनी नवदुर्गा मंदिर में देवी नवदुर्गा के दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.वहीं भक्ति भाव में लीन माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने स्वजनों की सुख शांति व् समृद्धि की कामना किया.

मनोहरपुर-हिंदू नव वर्ष पर,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों ने निकाली प्रभातफेरी.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के भैया बहनों ने रविवार सुबह हिंदू नव वर्ष पर प्रभात फेरी स्कूल के प्राचार्य व आचार्यों की अगुवाई में निकाली. इस दौरान बच्चों ने विक्रम संवत् हिंदू नव वर्ष को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया. तथा प्रभात फेरी के दौरान नारों के बीच लोगों को बधाई व् शुभकामनायें दी. प्रभात फेरी रैली स्कूल परिसर से शुभारंभ कि गई.तथा पूरे नगर का भ्रमण के पश्चात पुनः स्कूल प्रांगण में आकर संम्पन हुई. इस दौरान प्राचार्य व आचार्यों के संग स्कूल के भैया बहनों ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनायें व बधाई दिया. साथ ही हिंदू सनातनी परंपरा को सभी के साथ साझा किया.

आनंदपुर-हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर, ग्राम बुरुइचिंडा में, भजन संध्या सह सत्संग का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य आनंदपुर प्रखंड के ग्राम बुरुइचिंडी शिव मंदिर परिसर में आज दिनांक 30 मार्च दिन रविवार संध्या 06 बजे से भजन संध्या सह आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश बाबा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिचा बाबा एवं गोवर्धन बाबा को आमंत्रित किया गया है. इसकी जानकारी ग्राम बुरुइचिंडा शिव मंदिर समिति के द्वारा दी गई. साथ ही इस भजन संध्या सह आध्यात्मिक सत्संग में अधिक से अधिक संख्या में सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाती संघ प्रदेश महासचिव सूरज मुखी ने मंथन बैठक मे हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी के. राजू के समक्ष रखें समाज की मुलभुत समस्या!

Image
रांची : जब से नए प्रभारी के रूप में के. राजू जी झारखंड का प्रभार संभाले है! हर हाल मे पार्टी को मजबूत करना ही उनका एक मात्र लछ्य है. राज्य की जन समस्याओं को लेकर रांची में आयोजित मंथन कार्यक्रम में शामिल पार्टी के मंत्री विधायक पार्टी पदाधिकारियों के साथ सभी सामाजिक संगठनों के साथ आपस मे बैठ कर जन समस्याओ का समाधान करने हेतु विचार विमर्श किया गया. मंथन बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को पार्टी के प्रती भरोसा दिलाना है! अब वो नहीं चलेगा की बंद कमरे मे बैठ कर बस कागज कलम मे पार्टी सिद्धांतो पर काम करना! अब पार्टी मे रहना है तो जन समस्याओं का समाधान करना होगा! जिसको लेकर आज अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाती संघ के प्रदेश महासचिव सूरज मुखी जी को 5 दिवसीय परामर्श कार्यक्रम (मंथन)मे माननीय प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाती सेल केदार पासवन जी के निमंत्रण पर कार्यक्रम मे शामिल हुए,जहाँ सूरज मुखी ने जन समस्याओं से जुड़े चार सूत्री मुद्दों पर अपनी राय रखी.1) जिसमें पुरे प्रदेश भर मे भूमिहीन होने के कारण अनुसूचित जाती के लोगो का जाती प्रमाण पत्र नहीं बनने!2)पश्चिम सिंभूम जिला ...

आधुनिक तकनीक से खेती करें किसान,सरकार उपलब्ध करा रही है 90% प्रतिशत सब्सिडी में कृषि उपकरण:

Image
जगत मांझी मनोहरपुर में किसान समृद्धि योजना के तहत विधायक ने किया 24 सोलर चालित पंपसेट का वितरण. मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कृषि विभाग सह आत्मा की ओर से एक दिवसीय कृषि कार्यशाला सह किसान समृद्धि योजना के तहत कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के किसान भाईयों एवं किसान मित्रों ने हिस्सा लिया. इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जगत मांझी भी उपस्थित थे. इस मौके पर कार्यशाला में आये किसान और किसान मित्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने खेती कार्य के लिए आधुनिक तकनीक व् वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया. ताकि फसल का उत्पादन जल्द व दोगुना हो सके. उन्होंने कहा हमारा देश कृषि प्रधान देश है.कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार संसाधन और वेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है. वहीं विधायक श्री मांझी ने देश के बड़े उद्योगपति और सेलिब्रिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज ये लोग ब्यवसायिक ढंग से रुचि ले कर कृषि के कार्य में लगे हुए है. इस मौके पर विधायक जगत मांझी के हांथो किसान समृद्धि योजना के तहत 24 किसानों के बीच 90% प्र...

छोटानागरा में आयोजित सारंडा सुरक्षा समिति द्वारा नक्सल हटाओ कार्यक्रम, में ग्रामीणों ने बनाई दूरी. कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कोई भी मुंडा, मानकी

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा के साप्ताहिक हाट-बाजार में शनिवार को सारंडा सुरक्षा समिति नामक संगठन द्वारा नक्सल हटाओ-सारंडा को बचाओ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चुंकी इस कार्यक्रम में ना तो सारंडा के किसी ग्रामीण की मौजूदगी रही, और ना ही मानकी-मुंडा या बुद्धिजीवी वर्ग का कोई सदस्य इसमें हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पूरी तरह से अपने आपको अलग-थलग रखा. स्पष्ट है कि इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में संशय का वातावरण बना हुआ है.विदित हो की दो दिन पूर्व सारंडा सुरक्षा समिति नामक संगठन द्वारा इस आयोजन को लेकर प्रचारित किया गया था कि इस कार्यक्रम में किरीबुरु, गंगदा, रोवाम, मनोहरपुर,बलिबा,सोनापी,मरांगपोंगा समेत दर्जन भर गांवो के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण हिस्सा लेने वाले है. किंतु आज इस कार्यक्रम स्थल पर एक भी ग्रामीण नजर नहीं आया. और इस कार्यक्रम में सारंडा क्षेत्र के मानकी-मुंडाओं ने भी हिस्सा नहीं लिया. लिहाजा कुछ ग्रामीण बच्चे भोजन करने जरूर पहुंचे थे. चुंकी आज साप्ताहिक हाट होने के बावजूद भी आम ...

मनोहरपुर - ईद व सरहुल को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की किया अपील.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर में ईद व सरहुल का त्योहार को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शनिवार को बीडीओ शक्तिकुंज के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहर में ईद व सरहुल पर्व के पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार,पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा भी मौजूद रहेयह फ्लैग मार्च मनोहरपुर थाना चौक से शुरू हुआ और मनोहरपुर शहर के मुख्य मार्ग,बाजार,चौक चौराहों व आस-पास समेत कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस बल ने स्थानीय लोगों से ईद और सरहुल का त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार: बीडीओ शक्तिकुंज.बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि ईद और सरहुल खुशियों का त्योहार है. इसे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने को कहा. इस दौरान विधिव्यवस्था के मद्देनजर शहर में हर चौक-चौराहे पर...

रामनवमी को लेकर तैयारी शुरू, शहर भर में लहरायेगा महावीर झंडा.

Image
मनोहरपुर : संत नरसिंह आश्रम श्री श्री रामनवमी अखाड़ा महासमिति के तत्वावधान में आगामी रामनवमी के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा व आकर्षक झांकी निकाले जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर शहर भर में महाबीर झंडा लहराये जाने को लेकर महासमिति की ओर से तैयारियां चल रहीं हैं.उल्लेखनीय है की श्रीश्री रामनवमी अखाड़ा महासमिति देश आजाद के बाद अपने स्थापना काल से ही प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामनवमी जुलूस निकालते आ रही है. समय के साथ-साथ शहर का विस्तार हुआ तो आज महासमिति के नेतृत्व में कई अखाड़ा समिति जैसे महाबीर मंडल अखाड़ा समिति,बनमाली पारिजातेश्वर अखाड़ा समिति, मणीनाथ शिव मंदिर अखाड़ा समिति,अंजनी पुत्र बजरंग अखाड़ा समिति इन तमाम अखाड़ा समितियां महासमिति में समाहित होकर एक साथ जुलूस निकालने का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा रहा है. वहीं रामनवमी जुलूस निकालने के पूर्व शहर के विभिन्न मंदिरों में महावीर झंडा की पूजा-अर्चना की जायेगी. मंदिर में महावीर झंडा को लहराया जायेगा. शाम चार बजे संत नरसिंह आश्रम परिसर स्थित महासमिति अखाड़ा से विभिन्न अखाड़ा समितियों के खेलाड...

मनोहरपुर-ग्राम बरंगा के तीन छात्र, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में हुए सफल.

Image
मनोहरपुर : नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा 2025 में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरंगा के तीन छात्रों को भारी सफलता मिली है. छात्रों की इस सफलता से विद्यालय का नाम रौशन हुआ है. कृतीषा महतो,सोनाली महतो दोनों ही मनोहरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरंगा के छात्र हैं. वहीं वरुण हेंब्रोम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरंगा (मुंडा टोला) के छात्र हैं. इस सफलता को लेकर तीनों ही छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों के अलावा गांव के एक कोचिंग संस्था को इसका श्रेय दिया है. वहीं संस्था के प्रति छात्रों ने आभार व्यक्त करते हुए इसे तीन वर्षों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया है.

गोइलकेरा-सीटीडी चाईल्ड फण्ड संस्था की ओर से, गोइलकेरा में 20 आंगनबाड़ी केंद्र एवं 10 स्कूलों में शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर / गोइलकेरा : गुरुवार को गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुईड़ा भवन में CT.D. child fund संस्था के तत्वावधान में कुईड़ा और कदमडीहा पंचायत अंतर्गत 20 आंगनबाड़ी केन्द्र और 10 स्कूलों के बीच शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप गोहलकेरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार उपस्थित हुए.इस वितरण कार्यक्रम के दौरान विवेक कुमार ने कहा जिस प्रकार CTD child fund संस्था द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. यह काफी सराहनीय है. संस्था लोगों के बीच एक कड़ी का कार्य करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाती है. जिससे हम सभीकी निम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है. अतः हमसबको एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने समाज और देश का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना चाहिए. वहीं इस मौके पर गोइलकेरा प्रखंड आंगन बाड़ी की पर्यवेक्षिका सीमा मुखी, पंचायती राज पदाधिकारी लालु हेम्ब्रम, बीआर पी किशोर महतो, आंगनबाडी सेविकाएं एवं शिक्षक सहित संस्था के जॉन लकड़ा, सिलास पुरती, अभिजीत सामन्ता, अनिल कुमार गोय, अमिती पुरती, रामराई बोयपाई सहित संस्था के सामुद...

मनोहरपुर-श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर महिला समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष तारामती एवं सचिव बनी शिरोमणि.

Image
मनोहरपुर : श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बुधवार शाम एक बैठक मंदिर के महंत आदित्य नारायण पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंदिर के उत्थान हेतु सर्व सम्मति से महिला मंच की स्थापना सह महिला समिति का गठन किया गया.जिसमें निम्नलिखित महिला पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन किया गया. वहीं महिला मंच के अध्यक्ष पद के लिए तारा पाठक उपाध्यक्ष प्रतिमा महतो,सचिव शिरोमणि देवी,सहसचिव अंबिका चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रमिला साव,सह कोषाध्यक्ष प्रमिला धल एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गौरी देवी,सोनी पाधार,आशा सिंह,प्रीती मिश्रा,सामली देवी,प्रियंका सिंह,पूनम पोद्दार,सुषमा सिंह,सुषमा देवी,कविता पोद्दार,बबिता बेहरा,अंजलि देवी,ख़ुशबू पोद्दार,स्मिता सिंह,प्रिया देवी,रानी बाघ,अस्मिता सिंह एवं बैठक में सभी उपस्थित महिलाओं का चयन हुआ. वहीं मंदिर समिति के संरक्षक के रूप में आलोक गुप्ता,मंजय पांडे,विजय गुप्ता,संतोष गुप्ता गुडलाल एवं अजय सिंह का चयन किया गया.बैठक में मंदिर के उत्थान व क्रिया कलापों आदि के बारे चर्चा हुई. साथ ही इस बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि प्रति माह के अंतिम सोमवा...

मनोहरपुर-सीडीपीओ मेविस मुंडू ने,आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं के संग की समीक्षा बैठक.

Image
मनोहरपुर : बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में गुरुवार को सीडीपीओ मेविस मुंडू की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सारंडा सहित मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही संबधित योजनाएं जैसे पोषण ट्रेकर योजना से लाभार्थियों को जोड़ने एवं प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं को जानकारी दी गई. वहीं सीडीपीओ मेविस मुंडू ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल में उतारने का दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर मुंडा टोला,लाईलोर गार्ड टोला,कुसुमडीह,तिरला(ए),चट्टानपानी एवं सोनपोखरी कुल छह आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अनुमोदित व जिला से चयनित पांच आंगनबाड़ी सहायिका एवं एक आंगनबाड़ी सेविका को सीडीपीओ मेविस मुंडू ने अपने हांथो चयन पत्र का वितरण किया.इस मौके पर बाल विकास परियोजना के लेखापाल मार्टिन मुर्मू,एलएस ज्योत्सना हांसदा,...

मनोहरपुर-तिरिलपोसी में सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत, सीआरपीएफ़ ने ग्रामीणों के बीच बांटी जनपयोगी सामग्री.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित  वनग्राम तिरिलपोसी में बुधवार को सारंडा एक्सन प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी सुदेश कुमार (कमाण्डेट 134 वाहिनी) के दिशा निर्देश पर A-134 वाहिनी द्वारा सारंडा के तिरिलपोसी में शिविर लगाया गया. साथ ही सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच सोलर लैम्प, कम्बल, वाटर टैंक,पाठ्य सामग्री, मच्छरदानी,गैंती ,फावड़ा,दराती, कुदाल, एवं ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल सामग्री जैसे फ़ुटबॉल , बॉलीबाल, हॉकी इत्यादी सामानों का भी वितरण किया गया. वहीं तिरिलपोसी में आयोजित शिविर में सारंडा क्षेत्र के समठा, रेडा इत्यादी गांव के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. तथा उपस्थित ग्रामीणों व जरूरतमंद लोगों के बीच घरेलू सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर सी०आर०पी०एफ अधिकारी बीरेन्द्र कुमार(सहयक कमाण्डेंट),एवं बडी संख्या मे ग्रामिण व सीआरपीएफ के जवान इस शिविर में उपस्थित रहे.वहीं ग...

मनोहरपुर-रायकेरा में दिव्यांग शिविर का आयोजन , दिव्यांग जनों के बीच संबंधित कीटों का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर : भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची संस्था की तरफ से बुधवार को रायकेरा पंचायत भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रकार के दिव्यांग एवं दुर्घटनाग्रस्त से पीड़ित दिव्यांग लोग भी इस शिविर में शामिल हुए. वहीं इस शिविर में शारेरिक रूप से पीड़ित 50 वर्षों से अधिक वृद्ध महिला एवं पुरुष भी यहां आकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही इस शिविर में मौजूद दिव्यांग लोगों की जांच के उपरांत कुल 78 दिव्यांग व वृद्ध लोगों को संबंधित कीट जैसे बैशाखी,स्टिक आदि कीटों का वितरण किया गया. वहीं दिव्यांग जनों को किट वितरण कार्यकम में उपस्थित रायकेरा पंचायत की मुखिया रानी कच्छप के कर कमलों से किया गया. इस मौके पर रांची की संस्था भगवान महाबीर विकलांग सहायता समिति के प्रमुख ललित जी,नेमी अग्रवाल एवं संस्था के सहकर्मीगण आदि विभिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे.

मनोहरपुर-सर्वर सिस्टम पूरी तरह फेल, उपभोक्ताओं को समय पर सरकारी राशन नहीं मिलने से हो रही दिक़्क़त.

Image
इसका मुख्य कारण:-देश में फाईबजी इंटरनेट चालू होने के बावजूद ई-पोस मशीन टूजी सिस्टम में कोई बदलाव नहीं. मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा समेत मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना भगवान भरोसे चल रहा है. समय पर सरकारी राशन नहीं मिलने से ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हैं. चुंकी इसका ख़ामियाज़ा राशन डीलरों को ही भुगतना पड़ता है. उल्लेखनीय है की सरकारी राशन का वितरण सर्वर इंटरनेट के ज़रिए किया जाता है. वहीं उपभोक्ताओं को ना तो समय पर सर्वर इंटरनेट मिलता है और ना ही सरकारी राशन मिलता है. जिससे राशन डीलर समेत सभी उपभोक्ता परेशान है. इस कुव्यवस्था से विभाग भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम है. जबकि पूरे देश में फाईब जी इंटरनेट सिस्टम चालू है. लेकिन आज भी राशन बांटने का मशीन ई-पोस सिस्टम टूजी है. जिसके चलते सर्वर इंटरनेट सिस्टम काफी स्लो है.जिससे राशन डीलरों के अलावा उपभोक्ताओं को भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है. विदित हो कि विभाग द्वारा बिना पारिश्रमिक राशन डीलरों पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी से जोड़ने के लिए जिम्मेदारी तय क...

मनोहरपुर स्थित हेलीपेड पर नक्सल प्रभावित सारंडा में, जवानों को लाने ले जाने हेतु,दो बार हेलीकॉप्टर को उतारा गया.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित सारंडा में मंगलवार को बीएसएफ का हैलीकॉप्टर मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे अवस्थित हेलीपेड में क्रमशः दो बार उतारा गया. इस दौरान सुरक्षा बल के एक दर्जन से ज्यादा जवानों को लाया और तिरिलपोसी ले जाया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मनोहरपुर के एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना प्रभारी अमित खाखा, एसआई मयंक प्रसाद और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे. वहीं पदाधिकारीयों ने इस संबध में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ भी बताने से परहेज किया. किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में सारंडा में नक्सलियों के विरोध में जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. बावजूद सर्च अभियान के दौरान सारंडा के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में आईईडी की बरामदगी और आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बलों को हुए क्षति की वजह से हेलीकाप्टर के माध्यम से जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया है. इधर सूत्र बताते हैं कि सारंडा क्षेत्र...

मनोहरपुर-थाना में ईद,रामनवमी व सरहुल को लेकर, शांति समिति की बैठक आयोजित.सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना में मंगलवार को ईद, रामनवमी व सरहुल त्योहार को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई. बैठक एसडीपीओ जयदीप लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपस्थित एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार. पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार,कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा व थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा ने ईद,रामनवमी व सरहुल को लेकर समिति के सदस्यों को सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के आलवा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही इन सभी त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए समिति के सदस्यों से कई सुझाव पर चर्चा की गई. वहीं अधिकारियों ने संबधित पक्षों से इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की. ताकि शहर में शतिपूर्ण माहौल में इन सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा सके. इस मौके मुखिया पूजा कुजूर, मुखिया रानी कच्छप, मुखिया अल्विना कंडुलना, मुखिया अतेन सुरीन,एसआई राजदेव पासवान,एसआई अभिमन्यु प्रसाद,एसआई मंयक कुमार, एसआई सतोष सिंह, एसआई गणेश प्रसाद, एएसआई जितेंद...

मनोहरपुर-पुलिस ओडिसा से चोरी का ट्रैक्टर उरकिया से किया ज़ब्त, मामले को लेकर ओड़िसा पुलिस को किया सूचित.

Image
मनोहरपुर : ओडिसा से चोरी का एक ट्रैक्टर को मनोहरपुर पुलिस आज सुबह उरकिया गांव से जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को मनोहरपुर थाना में लाकर रखा गया है. वहीं इस मामले में उरकिया के एक युवक सुनिया पूर्ति को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है.इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उरकिया गांव के निवासी सुनिया पूर्ति विगत एक सप्ताह पूर्व ओडिसा के लाठीकाठा निवासी राम भूमिज से ढ़ाई लाख में एक ट्रैक्टर ख़रीद किया था. इसके एवज में सुनिया पूर्ति ने राम भूमिज को उसके बताये अकाउंट नंबर में दो लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिया था. और बाकी बचे हुए पैसे को पेपर ट्रांसफर होने के बाद देने की बात कहा गया था. इसके बाद राम भूमिज ने उक्त ट्रैक्टर को सुनिया पूर्ति के घर तक भेजवा दिया. इसके एक सप्ताह बाद सोमवार को ओडिसा के उमाकांत बेहरा ने मनोहरपुर थाना में आकर उक्त चोरी का ट्रैक्टर के बारे उरकिया में होने के बारे जानकारी दी. उन्होंने पुलिस को बताया की उसका ट्रैक्टर पूर्व में चोरी हो गई थी और उसने इस संबंध में ओडिसा थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराया है. वहीं मनोहरपुर पुलिस ने ...

गोईलकेरा-बाल विवाह निषेध के तहत बच्चों ने निकाली जनजागरूकता रैली, इसके प्रति लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : गोईलकेरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में रविवार को चाइल्ड फंड इण्डिया के तत्वाधान में बाल विवाह निषेध के मद्देनजर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें गोईलकेरा प्रखण्ड अंतर्गत कुईड़ा पंचायत के दो गाँव कुड्ड़ा और गोताम्बा एवं कदमडीहा पंचायत के दो गाँव ईचाहातु और पताहातु में कुल 400 बच्चों के द्वारा बाल विवाह के संदर्भ में एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने हाथों में स्लोगन युक्त बोर्ड और टोपी लगाकर समाज में बाल विवाह जैसे कुप्रचा पर गगनचुम्बी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान संस्था के 40 कार्यकत्ती समेत काफी संख्या में बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे.llll

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर पारिजातेश्वर बनमाली मंदिर समिति की हुई बैठक, रंजित यादव बने अध्यक्ष व नीलू नाग सचिव .

Image
मनोहरपुर : रामनवमी को लेकर पारिजातेश्वर बनमाली मंदिर समिति की एक बैठक वीती शनिवार को मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया. जिसमें गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा देतें हुए आगामी रामनवमी के उपलक्ष्य पर रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का पूनर्गठन किया गया. इसके लिए सर्वसम्मति से रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष के रूप में रंजित यादव का चयन किया गया. तथा उपाध्यक्ष पद पर संजय यादव व भोला राठौड़ एवं सचिव पद के रूप में नीलू नाग,गोपाल शाह और सह सचिव अमन यादव व कुशल गुप्ता को बनाया गया. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील जायसवाल और समिति के संरक्षक पद पर श्रवण यादव का चयन किया गया. समिति के अखाड़ा संचालक के रूप में अरविंद लोहार,सुशील सिंह,गणेश नाग,गणेश सिंह व मुकेश यादव के नाम की घोषणा की गई.

मनोहरपुर-सारंडा में नक्सल अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट, सब इंस्पेक्टर शहीद एक जवान घायल.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित सारंडा में जिला पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के विरोध में चलाए जा रहे सर्व अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. यह घटना शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा में हुई है. इस घटना में सीआरपीएफ़ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल एवं एक जवान पार्थ प्रतिम डे घायल हुए हैं. घायल पदाधिकारी व जवान को वेहतर इलाज के लिए रांची हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई है.सारंडा के बीहड़ो में हार्डकोर नक्सली समेत दस्ते के कई सदस्य सक्रिय हैं.उल्लेखनीय है कि सारंडा के बीहड़ो में हार्डकोर नक्सली अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से सारंडा के जंगलों में जगह जगह आईईडी बिछा कर रखा है. जिस पर स्पर्श होते ही आईईडी विस्फोट हो जाता है. अब तक इस आईईडी विस्फोट के दौरान कई जवान और ग्रामीणों की भी जान जा चुकी है.वहीं जिला पुलिस व सुरक्षाबल के जवान संयुक्त रूप से लगा...

मनोहरपुर-डेढ़ घंटे की बारिश से मार्ग हुआ जलमग्न, लोगों को चलना हुआ दूभर.

Image
शहर में बिजली के तार टूटने से,बिजली आपूर्ति ठप्प.पांच घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल मनोहरपुर : मनोहरपुर अंचल व आस-पास क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.शहर के मुख्य बाज़ार मार्ग, हॉस्पिटलमार्ग ,बीस खोली मार्ग, गोपी चौक, देवी मंदिर रोड व आसपास सड़क में भारी जलजमाव से लोगों का चलना दूभर हो गया. वहीं इस बारिश से जलजमाव होने से सड़क पूरी तरह कीचड़मय व् तालाब में तब्दील हो गया.जिससे विशेष कर पैदल चलने वाले लोगों को अपनी राह बदलनी पड़ी. वहीं इस दौरान तेज हवायें व बारिश से बिजली की तार टूटने से मनोहरपुर शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. वहीं बिजली विभाग कर्मियों ने बिजली तार को दुरुस्त करने के बाद करीब पांच घंटे के बाद पुनः बिजली आपूर्ति बहाल की गई.जिससे लोगों को काफ़ी राहत पहुंची है.

मनोहरपुर में क्षमता विकास पर ग्राम पंचायत स्थायी समिति की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

Image
गांव के विकास में जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान. बीडीओ: शक्तिकुंज. मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की ओर से क्षमता विकास संबंधी गतिविधियों में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत के वार्ड अध्यक्षों का आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला बिडियो शक्तिकुंज की अध्यक्षता में हुई. वहीं प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति, निर्माण एवं विकास समिति, संचार एवं अधोसंरचना समिति, कृषि, सहकारिता, सार्वजनिक सम्पदा पूर्व तद्योग समिति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा वन एव वन एवं पर्यावरण समिति, महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति, ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष, सभी मुखिया, पंचायत सचिव व वार्ड सदस्यों ने भाग लिया.मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज ने कहा कि गांवों के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहता है. चुंकी गांवों की समस्याओं से वे भलीभांति अवगत होते हैं. तथा सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं को धरातल पर पूर्ण करवाने में सहयोग अगर किसी का होता है तो उस गांव के प्रत्येक ...

मनोहरपुर-प्रखंड के ग्राम पंचायत सहायता केंद्र के संचालन हेतु, बीडीओ शक्तिकुंज ने भीएलईओं के संग की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

Image
मनोहरपुर : ग्राम पंचायत सहायता केंद्र संचालन के मद्देनज़र शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ शक्तिकुंज की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी भीएलई, पंचायत सहायक एवं मोबलाइजर कर्मी उपस्थित थे. जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा संचालित जाति, आवसीय, आय, जन्म, विवाह प्रमाणपत्र, मइयां सम्मान योजना, आबुवा आवास योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं लाभार्थियों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना है. तथा ग्रामीण लाभुको के द्वारा दिए गए योजनाओं के संबद्ध में शिकायत एवं आवेदनों को पंजीकृत एवं फाइल संधारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर इसे संबंधित विभाग के पास प्रेषित किया जाना है. इस संदर्भ में ग्राम पंचायत के सहायता केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रहने को कहा गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ मिल सके.इस बैठक में मुख्य रूप से क्षितिज ओड़ेया, डाटा एंट्री ऑपरेटर शेखर सिंह समेत सभी भीएलई,पंचायत सहायक एवं मोबलाइजर कर्मीगण उपस्थित रहे.

मनोहरपुर-जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण घायल, सेल अस्पताल में भर्ती इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर : वीती गुरुवार को जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए चिड़िया स्थित सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के देख रेख में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. फ़िलहाल वह खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति 45 वर्षीय रतन समद चिड़िया का रहने वाला है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ वह चिड़िया तीन सिमान के समीप अवस्थित नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. तभी वहां अचानक एक जंगली भालू आया और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने उसके हाथ को बुरी तरह से काट खाया. वह वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी नंदकिशोर प्रसाद और बलराज महतो चिड़िया स्थित सेल अस्पताल पहुंचे और उनका हाल चाल जाना. और घटना की पूरी जानकारी लिया. वहीं जंगली भालू के शिकार पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को वन विभाग की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई है.

मनोहरपुर-रेलवे फाटक के बूम के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल, रेलवे ओवर ब्रिज नहीं होने से हुआ हादसा.

Image
लोगों में रेल प्रशासन व् राज्य सरकार के प्रति भारी नाराज़गी. मनोहरपुर : वीती गुरुवार देर शाम मनोहरपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग फाटक के बूम के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. घायल महिला 35 वर्षीय पार्वती खलखो मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला की रहने वाली है. इस घटना के बारे पीड़ित महिला ने बताया कि वे लोग चाईबासा से आ रहे थे. इसी दौरान मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप वहां पहुंचने पर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने लगा. तभी बाइक चला रहे उसके बेटे ने रेलवे क्रॉसिंग के भीतर घुस गया. तभी बाइक क्रॉसिंग को पार करने के दौरान बंद हो रहे फाटक की बूम से बाइक के पीछे बैठी महिला के सिर पर लग गया. जिससे वह गिर पड़ी और जमीन में रगड़ाने से उस महिला का जबड़ा गंभीर रूप से कट गया. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक लेकर आए जहां उसका इलाज किया गया. उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन और राज्य सरकार के उदासीन रवैए की वजह से तमाम अहर्ताओं को पूरा करने के बावजूद मनोहरपुर रेलवे...

मनोहरपुर- सारंडा के बीहड़ो में पांच नक्सली मोर्चा ध्वस्त, केन बम व भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद.

Image
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सारंडा के बीहड़ो में प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN. 209 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में विगत दिनांक 04.03.2025 से एक विषेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभकिया गया है.अभियान के दौरान कल दिनांक 18.03.2025 को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०) के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी.मुठभेड़ क...

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर महासमिति की हुई बैठक, प्रकाश बने अध्यक्ष व सौरभ सचिव .

Image
मनोहरपुर : रामनवमी को लेकर महासमिति की बैठक वीती मंगलवार को संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में हुई. बैठक में गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा देतें हुए आगामी चैत्र नवरात्र, रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमिटी का पूनर्गठन किया गया. जहां सर्वसम्मति से कमिटी का संरक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता,राकेश गुप्ता,राजेश हरलालका, नागेश्वर राय,चंडी प्रसाद हरलालका,सुमित साह, बसंत हरलालका को बनाया गया. वहीं संयोजक दिलीप अग्रवाल,मुकेश हरलालका,रजनीश साह को बनाया गया. जबकि अध्यक्ष के रूप में प्रकाश लाल साह का चयन किया गया. वहीं सौरभ साह को सचिव बनाया गया. संजय सिंह,आशीष राय,विकाश डागा,भोला साह,मुन्ना राय,व दिनेश पोद्दार को उपाध्यक्ष बनाया गया. सह सचिव के रूप में निखिल साह,अमन साह,शिवम् थेबेड़िया,आकाश गुप्ता, शुभम पटेल,सौरभ पाठक,दीपक यादव,रोहित साहू,रुपेश ठाकुर, कुमार सौरभ,आकाश साह,शरद हरलालका का चयन किया गया. वहीं विजय सिंह को महासमिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया. हर्षित राय व विक्रम सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. रवि साह को अखाड़ा गुरु बन...

मनोहरपुर-कुम्हारमुंडा में सरहुल (खद्दी) महापर्व आयोजन को लेकर बैठक.

Image
मनोहरपुर : कुड़ुक सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड के तत्वाधान में आगामी 01 अप्रैल 2025 मंगलवार को सरहुल (खद्दी) महापर्व के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा रैली निकाली जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक बरह पाड़हा कुम्हारमुंडा के ग्राम तिलिंगदिरी में हुई. बैठक में सरहुल खद्दी पूजा व शोभा यात्रा जुलूस निकाले जाने के संबंध में चर्चा हुई. साथ ही हर वर्ष की भांति इस बार भी सरहुल पूजा एवं शोभा यात्रा रायकेरा (तिरला) से डोंगकाटा तक निकाली जाएगी. वहीं शोभा यात्रा जुलूस को सफल बनाने को लेकर आवश्यक तैयारियां के अलावा समाज के लोगों को पारंपरिक पोशाक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई.इस बैठक में मुख्य रूप से कुड़ुख सरना जागरण मंच के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की, विजय तिग्गा, बुधराम तिर्की, सुरेंद्र मिंज सनिका तिर्की, पुनाराम तिर्की, सोनाराम तिर्की ,रविन्द्र उरांव सहित काफी संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष आदि उपस्थित रहे.

मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज में छात्रों ने की बैठक,कॉलेज इकाई का हुआ गठन.

Image
मनोहरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनोहरपुर इकाई द्वारा बुधवार को कॉलेज परिसर में एक बैठकर छात्र नेता दुर्गा बोदरा की अध्यक्षता में हुई . वहीं बैठक में उपस्थित छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं समेत कॉलेज इकाई का गठन किया गया. सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई के अध्यक्ष के रूप में गोविन्द कच्छप एवं कॉलेज मंत्री के रूप में मो.आनंद के नाम की घोषणा की गई. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि कॉलेज की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए ही कॉलेज इकाई का गठन किया गया है. और आने वाले समय में कॉलेज की अन्य समस्याओ को मिल-जुलकर सुलझाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा की कॉलेज के विभिन्न मांगो के समर्थन में हमारा आंदोलन जारी रहेगा. चुंकी हमारी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के 10 दिनों के आश्वासन के बावजूद हमलोगों ने कॉलेज की तालाबंदी खोला है. यदि 10 दिनों के भीतर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो कॉलेज में पुनः आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर धन कुमार सिंह,ज्योतिष भुइया,मोहित महतो,बिनोती महतो,ज्योति मुस्कान सहित छात्र-छात्रायें शामिल थे.

मनोहरपुर-गिंडुंग में सुसुन डुरुंग समिति गिंडुंग सह मुंडारी समाज के तत्वावधान में बाहा मिलन समारोह आयोजित,

Image
जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने की शिरकत. मनोहरपुर : गिंडुंग में सुसुन दुरंग समिति गिंडुंग सह मुंडारी समाज के तत्वावधान में देशाउली पूजा बाहा पर्व सह मिलन समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने इस अवसर पर शिरकत किया. स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि रंजित यादव का परंपरागत तरीक़े से स्वागत किया. इस अवसर पर मांदर की थाप पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ग्रामीणों के साथ जमकर नृत्य का आनंद उठाया. इसके पूर्व उन्होंने सरना स्थल पर माथा टेका और क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों की सुख, शांति और वैभव की मंगलकामना की.उन्होंने पर्व के महत्व के बारे में बताया. कहा कि प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के अलावा यह महापर्व सामाजिक एकता का भी प्रतीक है. यह पर्व सामाजिक बंधन को प्रगाढ़ बनाता है. प्रकृति के साथ जुड़ाव और लगाव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. हमारी संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़कर रहने और सदैव इसका संरक्षण करने की प्रेरणा देती है. कहा कि दुनिया भर के लोग आज पर्यावरण को बचाने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं. प्रकृति की रक्षा और उसकी पूजा करना हमार...

रंजीत यादव मनोहरपुर व ,सिलिबिरियुस आनंदपुर प्रखंड के बने अध्यक्ष, पार्टी हाई कमान के प्रति दोनों अध्यक्षों ने अपने दायित्वों पर खरा उतरने का जताया भरोसा.

Image
पार्टी संगठन को मज़बूती प्रदान करने एवं नीति सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प. मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष पद पर पार्टी हाई कमान ने अपना अंतिम निर्णय लेते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं मनोहरपुर भाग (2) के जिप सदस्य रंजीत यादव को झामुमो पार्टी का मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. वहीं झामुमो जिला संयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सोनाराम देवगम ने पत्र जारी करते हुए रंजीत यादव समेत अन्य विभिन्न प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों के नाम जारी किए. साथ ही मनोहरपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष के रूप में प्रकाश हेमब्रम,फैलीक्स टोप्पो जॉन बडिंग और प्रखंड सचिव के रूप में किशोर खलखो आदि का चयन हुआ.वहीं सिलिबिरियुस तिर्की को आनंदपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष में कौशल भुइया,श्रीयुस लुगुन,संजय धंवार को बनाया गया है. साथ ही राजू सिंह को (आनंदपुर) झामुमो प्रखंड सचिव बनाया गया है. मनोहरपुर प्रखंड में रंजित यादव व आनंदपुर प्रखंड में सिलबिरियुस तिर्की को नव नियुक्त झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ब...

मनोहरपुर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा में भाकपा माओवादीयों के दस्तों के साथ सुरक्षा बलों की बीच मुठभेड़,

Image
सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने को हुए मजबूर. आईडी विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी घायल मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा में सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की घटना मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराईकेला थाना क्षेत्र के राधा पोड़ा के जंगल में हुई है. जहां मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया है. इस घटना में सीआरपीएफ के 134 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घायल हुए हैं. उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए रांची ले जाया गया है.क्षेत्र में जिला पुलिस व सुरक्षा बलों का लगातार जारी है अभियाननक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसे लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.इसी दौरान सोमवार को नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो के अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्...

मनोहरपुर-छोटानागरा, जामकुंडिया में सरकार द्वारा संचालित सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं समेत लौह अयस्क खदानों से निकलने वाले लाल पानी की समस्याओं को लेकर

Image
बीडीओ शक्तिकुंज ने की ग्रामीणों के संग बैठक. मनोहरपुर : जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के ग्राम जामकुंडिया में बीडीओ शक्ति कुंज समेत प्रखंड के अन्य अधिकारियों के संग ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सारंडा पीड़ के मानकी लागुरा देवगम ने की. बैठक में क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत लौह अयस्क खदानों से निकलने वाले लाल पानी की समस्या के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और सुझाव मांगा गया. वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं से अवगत हुए. वहीं ग्रामीणों से बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, आवास योजना, मईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं से भी जोड़ने का काम किया जाएगा. इस दौरान लाल पानी से प्रभावित जमीन में हुए नुकसान पर भी रायशुमारी की गई. मानकी लागुरा देवगम ने कहा कि प्रभावित रैयतों के मुद्दे के साथ विकास के मुद्दे पर प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा. तथा क्षेत्र के लोगों के हित में सरकार की योजनाओं से जोड़ना होगा. साथ ही क्षेत्र में शिक्षा क...

मनोहरपुर-सिलबिरियुस तिर्की को झामुमो आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.

Image
आनंदपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनने पर सिलबिरियुस तिर्की ने झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सूबे के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को और झामुमो केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय जी एवं पश्चिमी सिहंभूम जिला संयोजक मंडली को दिल से आभार प्रकट करता हूँ, और मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस पर खरा उतरने का दिलाया भरोसा.साथ ही पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए क्षेत्र के जनहित एवं संगठनहित मे उपयोग करूंगा ,साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहे जन कल्याणकारणी योजनायों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सतत प्रयास करूंगा.

मनोहरपुर- रंजित यादव को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने की ख़ुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर.

Image
मनोहरपुर :मनोहरपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनने पर रंजित यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सूबे के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को और झामुमो केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय जी एवं पश्चिमी सिहंभूम जिला संयोजक मंडली को दिल से आभार प्रकट करता हूँ, और मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस पर खरा उतरने का दिलाया भरोसा.साथ ही पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए क्षेत्र के जनहित एवं संगठनहित मे उपयोग करूंगा ,साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहे जन कल्याणकारणी योजनायों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सतत प्रयास करूंगा.

मनोहरपुर - रामनवमी महासमिति की बैठक मंगलवार 18 मार्च को होगी.

Image
मनोहरपुर : रामनवमी सह चैत्र नवरात्र की पूजा के भव्य आयोजन को लेकर नवदुर्गा रामनवमी महासमिति की एक बैठक दिनांक 18 मार्च 2025  दिन मंगलवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित की गई है. इसकी जानकारी देतें हुए महा समिति के अध्यक्ष प्रकाश लाल साह ने बताया की बैठक संत नरसिंह आश्रम परिसर में शाम 4 बजे से होगी. जिसमें रामनवमी व चैत्र नवरात्र पूजा धूमधाम से मानाने पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कमिटी का पूनर्गठन कर अन्य निर्णय भी लिए जायेंगे. वहीं अध्यक्ष श्री साह ने इस बैठक को सफल बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.