Posts

Showing posts from December, 2022

मनोहरपुर-सेवन स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब,जीत दर्ज कर मोनू 7 क्रिकेट टीम अपने नाम किया,

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान मेंआयोजित सेवन स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला शनिवार को संपन्न हुआ.क्रिकेट फाइनल खेल मोनू 7 बनाम शंभु 7 के बीच खेला गया.पहले बल्लेबाजी करते हुए शंभु 7 ने मोनू 7 को 64 रनो का लक्ष्य दिया.जवाबी पारी खेलने उतरे मोनू 7 के सलामी बल्लेबाज किशन सिंह(बूगी) और अमित यादव ने धमाकेदार पारी खेलते हुए महज 3 ओवर 1 गेंद में ही शानदार चौके और छक्के की मदद से 10 विकेट से मैच को जीतकर ख़िताब अपने नाम किया.वहीं फाइनल क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में उपस्थित बतौर अतिथि मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत की पंसस खुशबु कुमारी गुप्ता, उपमुखिया परितोष यादव और समाजसेवी फारुख शेख के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से नीलू सांडिल, अनिकेत लालू यादव, मिहिर कुमार, प्रेम पंकज कुमार,राहुल समेत आयोजन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को आयेंगे चाईबासा,तैयारी को लेकर भाज़पा प्रखंड कमेटी ने की बैठक.

Image
मनोहरपुरः आगामी 7 जनवरी को चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मनोहरपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बहनु तिर्की की अध्यक्षता में हुई.जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.इस बैठक में पार्टी संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही आगामी 7 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्त्ताओ को चाईबासा चलने को लेकर रणनीति बनाई गई.वहीं इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रभारी गुरुचरण नायक ने गृहमंत्री अमित शाह के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुथस्तर पर बुथ प्रभारीयों को ज़िम्मेदारी सौंपी एवं अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चाईबासा जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाज़पा नेता इंद्रकुमार डागा,इंद्रजीत समद,शिवा बोदरा,किशोर डागा,प्रदीप मिश्रा,शिवनाथ महतो,सुशीला टोप्पो,रामकृपाल साईं,लोकनाथ नाग,चंदन सिंहदेव,संजय सिंह,रजनीश शाह,रोबी लकड़ा,महेंद्र बानरा,स्वरूप पती,अ...

मनोहरपुर-पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी की निधन पर,भाजपाईंओं ने जताया शोक.

Image
मनोहरपुरः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर परिसर में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.पीएम नरेंद्र मोदी जी का माँ हीरा बा की निधन पर भाजपाईओं ने शोक जताया है.उपस्थित पार्टीजनों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पीत किया गया.साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांती के लिए सभी ने एक मिनट का मौन रखा.इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,शिवनाथ महतो,प्रदीप मिश्रा,अमित डागा,सुभाष हरलालका,भोला ठाकुर.गुडलाल गुप्ता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रेलवे केबुल तार काटने के आरोप में युवक गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुरः रेल सुरक्षा बल मनोहरपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ़्तार किया है.इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ पुलिस ने बताया कि इस युवक पर चोरी के उद्देश्य से रेलवे केबुल तार काटने का मामला है.महादेवसाल और गोयलकेरा के बीच रेलवे केबुल तार को क्षतिग्रस्त करते हुए आरपीएफ पुलिस ने इस युवक को हेक्सोब्लेड उपकरण के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है.जिसका नाम है संजीप महतो उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र- रंजीत महतो निवासी- हनुमान मंदिर रोड कुलंगा ,पीएस- बबुनी तरंग जिला- सुंदरगढ़ (ओडिशा) का रहने वाला है.जिसे आरपीएफ/पोस्ट/मनोहरपुर वाद संख्या-234/2022 दिनांक:- 01.10.2022 यू/एस 174(सी) एवं 147 रेलवे अधिनियम एवं आरए.सं.-3614/22 के तहत आज शुक्रवार को आरोपी युवक की न्यायिक अभिरक्षा में चालान किया गया है.

मनोहरपुर- सीएचसी कर्मीयों ने निकाली आयुष्मान भारत रैली,जनआरोग्य योजना के बारे लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर सीएचसी कर्मीयों ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत रैली निकाली.एवं स्वास्थ्य लाभ के बारे आम लोगों को जागरूक किया गया.साथ ही आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के बारे अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील किया.विदित हो कि सरकार द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को इस योजना के तहत प्रती वर्ष परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाना है ताकी अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके.आयुष्मान रैली में मुख्य रूप से मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार,डॉ.मुंडा,बीपीएम यशवंत कुमार,आशीष गुप्ता,विकास महतो,राणाप्रताप महतो,दयामनी भेंगरा,रीना देवी,लक्ष्मी हेमब्रोम,बेलमती सुंडी,पूजा तिर्की समेत एएनएम व स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग दूरदुरी टिमरा समीप सड़क दुर्घटना में एक आंशिक रूप ज़ख़्मी एक गंभीर,वेहतर इलाज के लिए रेफर.

Image
मनोहरपुरः वीति गुरुवार देर रात मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित दूरदुरी टिमरा के समीप कार दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया.घायल युवकों के परिजन भी पीछे से दूसरे कार से आ रहे थे.उनलोगों के मदद से दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के रेफर कर दिया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी कार चालक युवक का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आंशिक रूप से ज़ख़्मी 34 वर्षीय कार चालक संदीप टेटे एवं गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय राहुल बटलर दोनों युवक बोलानी ओड़िसा के रहने वाला है.दोनों युवक सिमडेगा में एक शादी पार्टी में आया हुआ था.और दोनों युवक वीती गुरुवार को देर रात अपने कार से बोलानी लौट रहा था.चिड़िया ओपी थाना अंर्तगत मनोहरपुर चिड़िया मुख्यमार्ग स्थित दूरदुरी टिमरा के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया.जिससे कार चालक युवक संदीप टेटे को उसके बाँये आंख के ऊपर हल्की चोट आई है.और वहीं कार के अगली सीट पर ...

पंचतत्व में विलीन हुई पीएम मोदी की माँ हीरा बा.

Image
100 साल की उम्र में शुक्रवार आज सुबह 3:30 बजे अहमदाबाद के अस्पताल में माँ हीरा बा ने अंतिम सांस ली.मुक्तिधाम गांधीनगर में पीएम मोदी ने माँ को नम आंखो से मुखाग्नि दी एवं उन्हें अनंतयात्रा की विदाई दी.इस शोक की घड़ी में मोदी भावुक नज़र दिखे.उन्होंने माँ हीरा बा की निधन को अपूर्णीय क्षती बताया.माँ के साथ उनका बहुत ही लगाव था.चूंकि माँ के जीवन संघर्ष व स्नेह प्यार से मिली सिख को पीएम मोदी ने आत्मसात किया.और माँ से ही उन्हें मिली कर्तव्य की प्रेरणा.उसी कर्तव्य पथ पर माँ की अंतिम संस्कार करने के बाद देश के कार्य में निकल पड़े.

मनोहरपुर-जरायकेला में अवैध महुवा शराब भट्ठियों के विरुद्ध,पुलिस ने की कारवाई.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर व जरायकेला पुलिस का अपने थाना क्षेत्रों में अवैध महुआ भट्ठी व् शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है.चौथे दिन गुरुवार को दोनों थाना क्षेत्रों में छापामारी अभियान जारी रहा.इस दौरान दोनों थाना प्रभारीयों के नेतृत्व में आधा दर्जन अवैध महुवा भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया.वहीं जरायकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत मकरंडा और फुलवारी गाँव के बीच घने जंगली क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब भट्ठीयों के विरुद्ध छापेमारी के दौरान अवैध महुआ शराब बनाने वाली 3 से ज्यादा भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और लगभग 1000 लीटर लगभग तैयार जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया.थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा.दूसरी ओर मनोहरपुर पुलिस ने भी गोपीपुर गांव के समीप डिग्री कॉलेज के बगल टोली द्रिपशीला,रेंगालबेड़ा, बीजाटोली, कुर्थाबेड़ा, अभयपुर आदि गांवों में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया.इस दौरान कई अवैध महुवा शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.इसके साथ ही तैयार 4 क्विंटल महुवा जावा को भी नष्ट कर दिया गया है.इस अभियान में मनोहरपुर पुलिस के एएसआई ...

मनोहरपुर-कुम्हारमुंडा में आयोजित फुटवॉल फ़ाइन खेल में विजेता बने सरना क्लब अभईपुर एवं उपविजेता सेवन स्टार क्लब डोंगाकाटा.

Image
मनोहरपुरः कोलपोटका,कुम्हारमुंडा में उरांव समाज द्वारा दो दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल खेल संपन्न हुआ.इस खेल में मनोहरपुर प्रखंड व आस पास क्षेत्र के 16 टिमो ने हिस्सा लिया.फ़ाइनल खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बारह पड़हा राजा तिला तिर्की एवं विशिष्ठ अतिथि कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटवॉल में किक मारकर सुभारंभ किया. फ़ाइनल खेल सरना क्लब अभईपुर और सेवन स्टार क्लब डोंगाकाटा के बीच खेला गया.दोनों टिमो ने अपनी जीत दर्ज करने के लिए कड़ी टक्कर दिया.अंत में एक गोल से अपनी जीत दर्ज करते हुए सरना क्लब अभईपुर ने कुम्हारमुंडा उरांव समाज खेल प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा विजेता टिम सरना क्लब अभईपुर एवं उपविजेता टिम सेवन स्टार क्लब डोंगाकाटा को खस्सी एवं नगद राशी प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर कुम्हारमुंडा पड़हा राजा देवन पत्रस कुजूर,महादेव तिर्की,सुकरा मिंज,शिवदयाल कुजूर,मिंजा कच्छप,रामदयाल खलखो,रेफरी गणेश सिंह एवं आयोज़न समिति के सदस्य समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रे...

मनोहरपुर-सीएचसी में चला साफ़-सफ़ाई अभियान,कोवीड नियमों का अनुपालन के लिए लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुरः कोरोना के नए बेरियंट ने पूरे देश भर के लोगों में चिंता बढ़ा दी है.वहीं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.विगत दिन देश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रील किया गया.इसके तहत गुरुवार को मनोहरपुर सीएचसी परिसर में साफ़-सफ़ाई अभियान चलाया गया.साथ ही कोविड नियमों का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. तथा सार्वजनिक व भीड़ भाड़ इलाको में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंशन का अनुपालन करने के अलावा बार बार हांथ धोने के लिए लोगों को कहा गया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी के बीपीएम यशवंत कुमार,सचिन ठाकुर,लखींद्र मुखी.रीना देवी,आशीष गुप्ता,समेत सफ़ाईकर्मी व स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

सारंडा-खनिज सम्पदाओ से भरे जंगली क्षेत्र के बच्चे कर रहे है महुआ शराब की चुलाई,प्रधानमंत्री मोदी की बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान की उड़ रही हैं धज्जियां.

Image
मनोहरपुरः(चिरिया न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में चलाये जा रहे बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ अभियान का असर देखना हो तो झारखंड के हेमंत सरकार मे आदिवासी बहुल इलाकों के चिरिया मे देखी जा सकतीहैं.जहां के बच्चे पढ़ तो नही रहे है लेकिन महुआ शराब की चुलाई जरूर कर रहे है.यह हालत उस राज्य की जहां के मुख्यमंत्री खुद आदिवासी हैं.जहां की धरती सोने चांदी और खनिज संपादाओं के साथ औषधियों के लिए जड़ी बूटियों से भरी पड़ी है.उस राज्य की स्थिति आज कितनी खराब हो गई है इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं.झारखंड जंगली क्षेत्र के बड़े तो बड़े अब बच्चे भी दो वक़्त के रोटी कमाने के लिए नदी नालों मे  महुआ शराब की चुलाई कर रहे है.सारंडा के जंगली इलाकों में रहने वाले गरीब आदीवासियों की तस्वीर बदलने के लिए हेमंत सरकार द्वारा दावे वादे तो बहुत किये जा रहे है,लेकिन वास्तविकता इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता हैं.की इस राज्य की हालत क्या है.

मनोहरपुर-श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह का समापन,सुदामा चरित्र,द्वारिका लीला,नवयोगेश्वर संवाद,अवधूतो पाख्यान व कलिधर्म प्रसंग के साथ हुआ कथा संपन्न.

Image
मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह का बुधवार को भागवतकथा संपन्न हुआ.आज की कथा का मुख्य प्रसंग सुदामा चरित्र,द्वारिका लीला,नवयोगेश्वर संवाद,अवधूतो पाख्यान व कलिधर्म पर आधारित कथा का विश्राम हुआ.कथावाचक आचार्य व्यास पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण और सखा सुदामा के चरित्र एवं उनकी लीलाओं का रसपान कराया.वहीं व्यास जी महाराज पं. श्रीकांत झा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी की गुरुकुल के सखा विप्र सुदामा की मित्रता और उनका प्रेम आज के संदर्भ में भी उतना ही महत्वपूर्ण व प्रासंगिक है. वहीं भागवतकथा के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा कृष्ण व सखा सुदामा के चरित्र का सुंदर अभिनय कर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया.साथ ही कृष्ण भक्ति में लीन महिलाओं ने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय भजनों पर नृत्य कर जमकर आनंद उठाया.वहीं कथा वाचक व्यास पं.श्रीकान्त झा ने श्रीमद्धभागवत कथा के माध्यम से भक्तों को भागवत कथा का मनन व अनुश्रवण मुक्ति का सदमार्ग बताया.आज के मद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह समापन पावन बेला पर सभी हरलालका परिव...

मनोहरपुर-मनीपुर में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित.

Image
मनोहरपुर: बुधवार को मनोहरपुर के मणिपुर खेल मैदान में दो दिवसीय 7 ब्लास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन पश्चिमी पंचायत की पंसस खुशबू कुमारी व उपमुखिया परितोष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.वहीं मौके पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाशाली खेलाड़ियो की कोई कमी नहीं है.वशर्ते उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित प्लेटफ़ार्म की ज़रूरत है.साथ ही अतिथियों ने इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी.पहले दिन क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मोनू 7 बनाम रॉयल 7 के बीच खेला गया.जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मोनू 7 ने निर्धारित ओवरों में 68 रनों के लक्ष्य दिया.जहाँ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल 7 की टीम 5 विकेट खोकर मात्र 38 रन बना सकी.और मोनू7 की टीम ने 30 रनों से मैच जीत लिया.इस मौके पर आयोजन टीम के लालू यादव,चंदन यादव,नीलू नाग,दीपू गुप्ता, अमन यादव,आदि समेत खेलप्रेमीगण मौजूद थे.

मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब चुलाई व बिक्री कारोबारियों पर,पुलिस का छापामारी जारी.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ भट्टी व् शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है.बुधवार तीसरे दिन भी जारी रहा.इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.पुलिस ने बताया कि रायकेरा गांव में 4 एवं टंगराईंने गांव में 2 अवैध महुवा भट्टी को ध्वस्त किया गया है.साथ ही 3 क्विंटल तैयार महुवा जावा को भी नष्ट किया गया है.इस छापामारी अभियान में एएसआई रामजनम शर्मा व जितेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य सशस्त्र बल आदि उपस्थित थे.अवैध महुवा चुलाई व विक्री कारोबारियों में पुलिसिया की कड़ी कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

मनोहरपुर-उंधन समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुरः बुधवार शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित उंधन समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों घायल हो गया.दोनों घायल दंपति को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल पति-पत्नी का इलाज चल रहा है.घायल 46 वर्षीय कालीपद महतो मनोहरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षक है.एवं इनकी पत्नी 36 वर्षीय कल्पना महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत रायकेरा गांव की रहने वाली है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों पति-पत्नी बाईक से मनोहरपुर बाज़ार से अपने गांव रायकेरा लौट रहे थे.वहीं उंधन फ़ॉरेस्ट चेक नाका के समीप उनके बाईक से आवारा कुत्ता टकरा गया.जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गया.और गिरने से पति को उसके दाँया पैर एवं पत्नी को दाँया हाथ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोट आइ हैं.वहीं घायल दोनों पति-पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में दोनों पति-पत्नी का इलाज चल रहा है.

सारंडा- सीविक्स एक्सन प्रोग्राम के तहत कलियापोस व दीघा में,सीआरपीएफ ई/07 बटालियन ने ग्रामीणों को बाँटी जनोपयोगी सामग्री.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को सुदूरवर्ती सारंडा के अतिनक्सल प्रभावित जराईकेला थानाक्षेत्र अंतर्गत कालियापोस व दिघा कैम्प में स्थित सीआरपीएफ ई/07 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री दी गई. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ने साडी, कम्बल, मच्छरदानी,खेलकूद समेत जनपयोगी सामग्री ग्रामीणों, नवयुवकों व स्कूली छात्रों के बीच वितरण किया. वहीं द्वितीय कमान अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे सीआरपीएफ से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने नक्सल विचारधारा में शामिल भटके युवकों को मुख्यधारा में शामिल होने का आव्हान किया और सरकार की विकास योजनाओं से ग्रामीणों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कालियापोस एवं दीघा कैम्प के अधिकारी, जराईकेला थाना प्रभारी समेत ग्रामीण मौजूद थे.

मनोहरपुर-श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह प्रवचन के माध्यम से,कृष्ण भक्तों ने मनाया कृष्णा रुकमणी विवाहोत्सव.

Image
मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह का छठवें दिन मंगलवार को कथा का मुख्य प्रसंग कृष्णा व रुकमणी जी का विवाहोत्सव पर था.कथावाचक आचार्य व्यास पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को प्रवचन के माध्यम से कृष्ण की लीलायें एवं कृष्णा व रुकमनी जी की विवाह का रसपान कराया.इस दौरान विशेषकर कृष्णभक्ती में लीन महिलाओं ने कृष्ण व रुकमनी विवाहोत्सव में कर्णप्रिय भजन पर नृत्य कर जमकर आनंद उठाया.वहीं कथा वाचक व्यास पं.श्रीकान्त झा ने भगवान श्री कृष्ण व विश्वनंदनी रुकमनी जी की विवाह प्रसंग के माध्यम से बताया कि जगत के प्राणीयों को उनके कल्यान के लिए ही स्वंय भगवान श्रीकृष्ण जी धरती में अवतरित हुए थे.एवं धर्म व अधर्म का पाठ पढ़ाया.साथ ही धर्म की रक्षा के लिए मानव जाती को सिख दी.एवं मानवजाती को सदमार्ग पर चलने का ज्ञान दिया.ताकी भगवतकृपा से पूरे मानवजाती जीवन व मरण से मुक्ति पाकर सदलोक को प्राप्ती कर सके.आज के मद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के पावन बेला पर सभी हरलालका परिवार के अलावा मारवाड़ी समाज की महिलायें व पुरुष एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब चुलाई व बिक्री कारोबारियों पर,पुलिस का चला डंडा.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ भट्टी व् शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है.मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा.इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने द्रीपशिला में 10 और गोपीपुर में दो अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है.साथ ही पुलिस ने करीब 5 क्विंटल तैयार महुवा जावा को भी नष्ट किया है.थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि इनमें से 3 - 4 कारोबारी विधवा महिलाएं हैं.जिनके पास जीविकोपार्जन का कोई दूसरा साधन नहीं है.उन्होंने इन महिलाओं के जीविकापार्जन हेतू सरकार संचालित योजनाओं से जोड़ने के लिये बीडीओ हरि उरांव से बात की है.ताकि इन्हें विधवा पेंशन के अलावा फूलो झानो योजना के तहत सरकारी लाभ दिलाया जा सके.उन्होंने लोगों से अवैध महुआ शराब चुलाईं एवं बिक्री नहीं करने की भी अपील की है.कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.छापामारी अभियान में एएसआई रामजनम शर्मा व जितेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य सशस्त्र बल आदि उपस्थित थे.

मनोहरपुर-प्रखंड स्तरीय रोज़गार मेला आयोजित,बेरोज़गार युवकों युवतियों को सरकारी योजनाओं के बारे दी जानकारी.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया.यह आयोजन कौशल विकास, झारखंड सरकार और एसजीआरएस एकेडमी के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया.इस मौके पर एसजीआरएस एकेडमी के राज्य समन्वयक अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय बेरोजगार युवक,युवतियों को स्वरोजगार को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.कहा गया कि 18 से 35 उम्र वर्ग के बेरोजगारों को सरकार के द्वारा रांची में 3 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.वहीं मनोहरपुर प्रखंड के स्थानीय चयनित बेरोज़गार युवक,युवतियों को आगामी दिनांक 29 दिसंबर को प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा जाएगा.साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा.इस बावत श्री कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 5 जनवरी को आनंदपुर प्रखंड में भी इस तरह के रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है.ताकी क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय बेरोज़गार युवक युवती का इसका लाभ उठा सके.इस मौके पर तपन कुमार महतो के अलावा एकेडमी के प्रतिनिधि समेत स्थानीय बेरोज़गार युवक,युवती उपस्थित थे...

मनोहरपुर-कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉक ड्रिल,महामारी से निपटने के लिए विभाग तैयार.

Image
मनोहरपुरः कोरोना संक्रमण महामारी रोकने को लेकर केंद्र सरकार हाईअलर्ट मूड पर है.वहीं राज्य सरकार भी इसे गंभीरता से लेते हुए गाइड लाइन जारी किया गया है.मंगलवार को मॉक ड्रील का जायज़ा लेते हुए विभाग द्वारा मनोहरपुर सीएचसी स्थित कोविड आईसोलेशन वार्ड,आक्सीजन प्लांट आदी तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया.साथ ही मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने स्वास्थ्यकर्मीयों के संग समीक्षा बैठक किया.एवं कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मीयों को हर संभव तैयार रहने की कहा गया.मॉक ड्रील के दौरान मनोहरपुर सीएचसी के बीपीओ यशवंत कुमार,शेखर सुंडी,दिलीप बाउरी,राज बाघ,सचिन ठाकुर,रीना देवी,पूजा तिर्की एवं स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब भट्टी को पुलिस के किया नष्ट,कारोबारियों में मचा हड़कंप.

Image
मनोहरपुर.सोमवार को अवैध महुवा शराब भट्टी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस छापामारी अभियान चलाया.साथ ही दर्जनों अवैध रूप से चल रहे महुवा भट्टी को नष्ट किया.विदित हो की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टिम ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ढिपा,रायडीह,चारकाडुंगरी,बाराडूंगरी समेत जगहों में अवैध रूप से चलाए जा रहे दर्जनों महुआ भट्टी को नष्ट किया गया.पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही मौके से कारोबारी फरार हो गए.इस बावत थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी कारवाई जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि अवैध महुवा शराब की चुलाई एवं बिक्री क्षेत्र में किसी भी क़ीमत में करने नहीं दिया जाएगा.वहीं पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान आज पुलिस ने लगभग 2 क्विंटल तैयार महुआ जावा को नष्ट किया है.

मनोहरपुर-सदमार्ग पर चलकर ही भगवतकृपा प्राप्त होती है,जिससे मनुष्य जीवन व मरण से मोक्ष की प्राप्ती कर सके.कथावाचकः-आचार्य पं.श्रीकांत झा.

Image
मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह का पांचवे दिन सोमवार को कथा का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं शांति पाठ के साथ शुरू किया गया.आज का मुख्य प्रसंग कृष्ण बाललीला,माखनलीला एवं गौचारण,गोवर्धनपूजा पर आधारित कथा का वाचन किया गया.कथावाचक आचार्य पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को क्रमशः भागवतकथा प्रसंगों को विस्तार पूर्वक श्रवण कराया तथा कृष्ण बाललीला के माध्यम से पूरे जगत के चर अगोचर एवं पूरे ब्रह्मांड के दर्शन व पालनकर्त्ता स्वंय भगवान श्रीकृष्ण ही है.श्रीकृष्ण जी भगवान विष्णु के 8 वाँ अवतार है.उन्होंने धरती पर धर्म स्थापनार्थ के लिए कई जन्म लिए.और लिलायें रचाई.वे मनुष्यलोक में धर्म की रक्षा के लिए मानव जाती को सिख दी.एवं मानवजाती को सदमार्ग पर चलने का ज्ञान दिया.ताकी भगवतकृपा से पूरे मानवजाती जीवन व मरण से मुक्ति पाकर सदलोक को प्राप्ती कर सके.आज के मद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के पावन बेला पर सभी हरलालका परिवार के अलावा मारवाड़ी समाज की महिलायें व पुरुष एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

मनोहरपुर-छोटानागरा जोजोगुटू समीप जंगल में फंदे से लटकते महिला का मिला शव,पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुरः सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत जोजोगुटू गांव की 24 वर्षीय निवासी जगरन्ती सोरेन गांव के समीप जंगल में फंदे से लटक आत्महत्या कर लिया.इस घटना से गांव में मातम छा गया.घटना के बाबत मृतका का पति गोविंद ने बताया की वीती 25 दिसम्बर की रात वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना-पीना करने के बाद हम सभी सोने चले गए थे.जबकी उनका अपनी पत्नी के साथ किसी भी प्रकार का मनमुटाव या विवाद भी नहीं हुआ था. सुबह जब पत्नी घर पर नहीं दिखी तो हम उसकी तलाश करने लगें. बाद में घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को भी देकर पत्नी की सभी तलाश में लग गये. घंटों जंगल में खोजबीन करने के बाद गांव से कुछ दूर जंगल में पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. मृतका का एक बेटा व एक बेटी है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पति-पत्नी में कुछ विवाद अवश्य हुआ होगा जिस वजह से पत्नी ने आत्महत्या की है. लेकिन मृतका का पति ऐसी किसी विवाद से इन्कार किया. घटना की सूचना मिलने के बाद छोटानागरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जाँच में जूट गई है. वहीं शव को फंदे से लटका खाई से निकालने की कोशिश जारी है.

आनंदपुर-लकड़ी काटने के दौरान बृध व्यक्ति गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः लकड़ी काटने के दौरान घायल बृध व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल बृध व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया गया है.घायल व्यक्ति 63 वर्षीय धुरचुला एक्का आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मोरेंग गांव उरांव टोली का रहने वाला है.घायल बृध व्यक्ति के परिजन ने बताया की आज सुबह वे घर पर जलावन के लिए टांगी से लकड़ी फाड़ रहा था.गिली लकड़ी के कारण टांगी फिसल गया और जिससे उसके बाँये पैर में गंभीर रूप से कट गया.जिससे पैर की रक्तनली से रक्त श्राव लगातार जारी रहने पर उसे स्थानीय चिकित्सकों ने राउरकेला रेफर कर दिया है.

मनोहरपुर-सॉर्टसर्किट से घर पर लगी आग,बिजली उपकरण का हुआ नुक़सान.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर लाईनपार मुहल्ला में सोमवार सुबह क़रीब समय 12 बजे बिजली के सॉर्टसर्किट से रामसिंह सांडील के घर पर आग लग गया.जिससे उक्त घर पर बिजली उपकरण गोदाम में रखे बिजली उपकरण का नुक़सान हुआ है.आग का लपट देख उस घर के आस पास के लोगों में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया.मुहल्ले के लोग आग को क़ाबू करने के लिए लगातार पानी का बौछार किया तथा काफ़ी जद्दोजहद एवं क़रीब आधा घंटे के बाद आग पर क़ाबू किया गया.जिससे मुहल्ले के लोगों में आग लगी से राहत मिली.

मनोहरपुर- प्रभु यीशु के जन्मदिन पर,ईशाई समुदायों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर व आनंदपुर स्थित सीएनआई चर्च,जीईएल व आरसी मिशन चर्च में ईशाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस मौके पर यहां के सीएनआई चर्च, जीईएल चर्च समेत प्रखंड के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना की गई.इस मौके पर पादरियों ने प्रभु यीशु के द्वारा दिए गए आशीर्वचन को मानव जगत को आपसी भाईचारा,शांति व प्रेम से साथ रहने का सुभसंदेश सुनाया.वहीं विगत अर्द्ध रात्रि से ही चर्चों में भजन, गीत, दान अर्पण समेत कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान हुए.वहीं क्रिसमस बड़ा दिन के मौके पर ईशाई समुदायों ने क्रिसमस त्योहार पर जमकर आतिशवाजी व जश्न मनाया.साथ ही एक दूसरे को क्रिसमस त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं दी.विशेषकर क्रिसमस बड़ा दिन त्योहार को लेकर बच्चों ने वीती शनिवार रात से ही रविवार देर शाम तक जमकर आतिशबाजी के साथ जमकर जश्न मनाया.

मनोहरपुर-झामुमो नेता पंकज महतो ने,ज़रूरतमंद लोगों के बीच बांटीसाड़ी और कंबल.

Image
मनोहरपुरः शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती पर रविवार को उंधन चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर झामुमो नेता सह उपाध्यक्ष ज़िला किसान मोर्चा पंकज महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पीत किया.साथ ही शहीद निर्मल महतो की जयंती के मौके पर तरतरा गांव व आस पास क्षेत्रों में ग़रीब एवं ज़रूरतमंद लोगो के बीच साड़ी,कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.साड़ी,कंबल का वितरण वरिष्ठ झामूमो नेता एवं उपाध्यक्ष झामुमो ज़िला किसान मोर्चा पंकज महतो ने तरतरा गांव स्थित मंदिर टोला,ऊपर टोला,नीचे टोला व आस पास क्षेत्रों में अपने मद से साड़ी व कंबल का वितरण किया.हाड़कंपाती ठंड के मौसम में कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी खुश नज़र आए.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग बैठक कर सरकार संचालित जनक्ल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया.इस मौके पर झामूमो नेता श्री महतो ने ग्रामीण लोगों को हाडकंपाती ठंड से बचने एवं सावधानी बरतने की अपील की.साथ ही किसी भी प्रकार की बीमारग्रस्त रहने की स्थिति में अस्पताल से संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह एवं दवा लेने की अपील किया.उन्होंने बीमारग्रस्त लोगों से झाड़-फूंक का सहारा...

मनोहरपुर-शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती पर,कूड़मी समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के उन्धन स्थित निर्मल चौक में रविवार को शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती मनाई गई.इस अवसर पर कुड़मी समाज के लोगों के अलावा उनके समर्थकों के द्वारा मनोहरपुर उंधन चौक पर स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं झारखण्ड आदिवासी कुड़मी समाज के जिला सचिव शशिभूषण महतो एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी शहीद स्व.निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पीत किया.वहीं श्री महतो ने उनकी जीवनी के बारे विस्तारपूर्वक समाज के लोगो को अवगत कराया.एवं उनके मार्ग दर्शन पर चलकर समाज के विकास में योगदान देने को कहा.इस मौके पर अनादि महतो,अनिल महतो, मुरलीधर महतो,रमेश महतो,लक्ष्मी नारायण महतो समेत काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग मौजूद थे.

मनोहरपुर-गीतांजलि ट्रेन हादसे में,सहायक ट्रेन चालक की मौत.

Image
मनोहरपुरः रविवार को गीतांजलि सुपरफ़ास्ट ट्रेन हादसे में उक्त ट्रेन के सहायक चालक की मौत हो गई.मृतक चालक का नाम महावीर कुमार है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ चालक महावीर कुमार अपने मुख्य चालक डीआर.बेहरा के साथ अप गीतांजली ट्रेन लेकर कल यानी शनिवार को बिलासपुर गया हुआ था.और आज वह वापसी में डाउन गीतांजली ट्रेन से अपने हेडक्वॉर्टर राउरकेला आ रहा था,उन्हें ट्रेन में नींद आने की वजह से राउरकेला ना उतर कर वो मनोहरपुर आ गया.तभी गीतांजली ट्रेन धीमी गति से 2 नम्बर पलेटफार्म लुपलायन से गुजर रही थी,उसने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया,और वह ट्रेन के नीचे आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मनोहरपुर-स्नेही समाज के सरजू साव बने प्रखंड अध्यक्ष, विजय बने सचिव

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के मणिपुर स्थित बाबा मणिनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को स्नेही समाज का मिलन समारोह आयोजित की गई.समारोह की शुरुआत समाज के सदस्यों द्वारा बाबा मणिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई.इसके बाद समाज के सदस्यों संग एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष मोहन प्रसाद साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई.जिसमें मुख्य रूप से समाज के विस्तार ,एकता पर विशेष चर्चा की गई.केंद्रीय अध्यक्ष मोहन साहू ने मौके पर संबोधन करते हुए कहा कि हमारी आपसी एकता हमारी ताकत है.हमे एकजुट रहने की आवश्यक है.हमें अपनी परंपरा,व संस्कृति की रक्षा करना है.उन्होंने समाज मे नशापान,जुआ जैसे कुरीतियों से युवाओं को दूर रहने को कहा.कहा आज के समय मे आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है.समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े,खास कर बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करें.ताकि बच्चों व हमारे समाज का भविष्य बेहतर हो.वहीं इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड कमिटी का गठन किया गया.जिसमें अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से सरजू साव का चयन किया गया.वहीं उपाध्यक्ष के रूप में उदय शंकर साहू का चयन किया गया.जबकि विजय प्रसाद साहू को प्रधान स...

मनोहरपुर-झारखंड,ओड़िसा एक्साईज़ विभाग द्वारा,अवैध सराब कारोबारियों पर मारा छापा.सराब माफियाओं में मचा हड़कंप.

Image
मनोहरपुरः ज़िला अधीक्षक उत्पाद प० सिंहभूम, चाईबासा के निदेशानुसार शनिवार को झारखंड व ओड़िसा राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्र जराइकेला में अवैध महुआ शराब एवं विदेशी शराब के अवैध व्यापार के विरुद्ध छापामारी अभियान राऊरकेला उत्पाद बल(ओड़िसा) के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया.अभियान में जराइकेला में विभिन्न नालों के किनारे संचालित तीन अवैध महुआ चुलाई भट्टी को ध्वस्त करीब 1500 किग्रा जावा महुआ एव करीब 80 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अज्ञात अभियोग दर्ज किया गया.वहीं छापामारी के क्रम में जराइकेला के एक झोपड़ीनुमा होटल से Mc Dowel's No.1Whisky, Imperial Blue, King's Gold Brand के कुल 26 लीटर विदेशी शराब जप्त किया एवं अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.साथ ही लायलोर फ़ास्ट फ़ूड जराइकेला से रमेश कुजूर को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया एवं गणपति ढाबा से हरीश चंद्र महतो को 4 kingfisher बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है.इसके अलावा मनोहरपुर के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित किशोर साव, राजेश साव, महेंद्र साव के आवास से बियर 1.2 लीटर for s...

मनोहरपुर-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला चौधरी का निधन,शोक की लहर.

Image
अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा के सचिव राज यादव को पित्र शोक.मनोहरपुरः वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला चौधरी नहीं रहे,82 वर्ष की उम्र में आज शनिवार शाम मनोहरपुर ,बीस खोली स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली.उनकी मौत की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर छा गया.विदित हो कि कांग्रेसी नेता भोला चौधरी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थें.उनके निधन से मनोहरपुर के कांग्रेसीयों में शोक ब्याप्त है.कांग्रेसी नेता श्री चौधरी एक समाजसेवी के साथ साथ सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से समाज एवं कांग्रेस पार्टी के लोग काफ़ी आहत है.कांग्रेसीयों ने कहा कि पार्टी एवं समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती हुई है.उनका अंतिम संस्कार कल यानी रविवार सुबह 10 बजे मनोहरपुर स्थित कोयल नदी संगम तट शमसान घाट में किया जाएगा.इसकी जानकारी उनके पुत्र राज यादव ने दी.

मनोहरपुर-ज़िला कप्तान के आदेश पर,पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान.

Image
मनोहरपुरः सड़क हादसे को लेकर ज़िला कप्तान के आदेश पर शनिवार को मनोहरपुर पुलिश वाहन चेकिंग अभियान चलाया.विदित हो कि मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे और क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर मनोहरपुर शहर और आसपास व चौक चौराहों एवं प्रमुख इलाकों में थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर, उन्धन समेत अन्य जगहों पर पुलिस ने वाहनों और वाहन पर सवार लोगों की चेकिंग किया.साथ ही ट्रैफ़िक नियमों की अनदेखी करनेवाले लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.किंतु अगली बार वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफ़िक नियमों को अनदेखी करने वालों पर क़ानून सम्मत कड़ी कारवाई किया जाएगा.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

मनोहरपुर-संत अगस्तीन महाविद्यालय में,क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित.

Image
मनोहरपुरः संत अगस्तिन महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव रेव फा.मनोहर किंबो एवं विशिष्ठ अतिथि रेव फा.दाउद टूटी उपस्थित थे.मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन का सुभारंभ किया गया.साथ ही प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पूर्व संध्या में केक काटकर जश्न मनाया.वहीं उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस यानी बड़ा पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी.इस अवसर पर रेव फा.श्री किंबो ने कहा कि क्रिसमस प्रेम और त्याग का पर्व है. यह सभी के लिये खुशियों का संदेश लेकर आता है.उन्होंने प्रभु यीशु के जीवनी एवं उनसे जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया.एवं उनके बताए गए सदमार्ग पर चलने को कहा.क्रिसमस मिलन समारोह आयोजन को शुरू करने के पूर्व रेव फा.मनोहर किंबो के आशीर्वचन व प्रार्थना सभा से हुई. वहीं स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य नेहरूलाल महतो ने किया.तथा आयोजन के समापन पर प्रार्थना सभा रेव फा.दाउद टूटी के द्वारा किया गया.इस क्रिसमस मिलन समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रब...

मनोहरपुर-जो कोई भी श्रीमद्धभागवत कथा का मनन करता है,वे ही भगवतकृपा प्राप्त करता है.ः-कथावाचक.आचार्य पं.श्रीकांत झा.

Image
मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को कथा का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं शांति पाठ के साथ शुरू हुई.आज का मुख्य प्रसंग सृष्टि वर्णन,कपिलोपाख्यान,ध्रुव चरित्र एवं पूरंजनोपाख्यान आधारित कथा का वाचन किया गया.कथावाचक आचार्य पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को क्रमशः भागवतकथा प्रसंगों को विस्तार पूर्वक बताया.तथा सभी को भक्ति मार्ग पर चलने की बात कही.चूंकि भक्ति मार्ग के माध्यम से जो कोई भी श्रीमद्धभागवत कथा का मनन व श्रवण करता है.वे ही भगवतकृपा को प्राप्त करता है.इस शुभ अवसर पर सभी हरलालका परिवार के अलावा मारवाड़ी समाज की महिलायें व पुरुष एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

आनंदपुर-डुमिराता समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत डुमिरता गांव के समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय राजेंद्र प्रधान आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सड़ीबा गांव का रहने वाला है.108 एंबुलेंस के मदद से घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था.वहीं डुमिरता गांव के समीप विपरीत दिशा से एक अज्ञात चारपहिया वाहन आ रहा था.उक्त वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.इस दुर्घटना में युवक सर पर गंभीर चोट एवं उसके शरीर के अन्य हिस्सो में भी अंदरूनी चोट आइ हैं.वहीं स्थापित लोगों की मदद एवं 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को राउरकेला रेफर कर दिया है.

मनोहरपुर-पेयजल आपूर्ती समस्या चरमराया,उपभोक्ता परेशान.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर शहर व आस पास क्षेत्रों में एक माह से पेयजल आपूर्ती सेवा ठप्प है.जिससे उपभोक्ता काफ़ी परेशान है.विभागीय अधिकारियों से पूछने पर मोटर ख़राब हैं.कमोबेश यही स्थिति साल में कई बार घटित होती है.बावजूद स्थानीय अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है.जिससे पीएचडी विभाग के अधिकारियों के प्रती लोगों में आक्रोष बढ़ता जा रहा है.इस बावत दूरभाष पर पीएचडी के अधिकारी से उनका पक्ष लेने की कोसिश किया गया.किंतु उनसे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. पेयजल समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्या का निदान के लिए,वे काफ़ी गंभीर है.उन्होंने उपभोक्ताओं को विभाग के प्रती कारवाई करने एवं शीघ्रातिशीघ्र पेयजल आपूर्ती सेवा शुरू करने का भरोसा दिलाया.रंजित यादव मनोहरपुर(भाग-2)ज़िप सदस्य सह उपाध्यक्ष ज़िला परिषद.चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)

मनोहरपुर-स्थानीय धार्मिक पुरोहितों का,एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार को “मंजरी”कार्यक्रम के तहत धार्मिक नेताओं व पुरोहितों का बाल विवाह जैसे मुद्दों पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तत्वाधान में किया गया.कार्यक्रम में मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड के समस्त धार्मिक पुजारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.उन्मुखीकरण के दौरान प्रतिभागियों को लिंग भेद,बाल विवाह को कैसे रोका जाए.वहीं इस मुद्दे पर धार्मिक नेताओं की भूमिकाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.साथ ही उन्मुखीकरण कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों द्वारा बाल विवाह एवं अन्य विषयों पर शिक्षाप्रद एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रखंड समन्वयक दलगोविंद तांती,आशीष कुमार,गुलरिया तोपनो,क्लस्टर समन्वयक गोवर्धन ठाकुर , घुंघरू दास,संगीता कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा बोदरा,विश्राम कुजुर,बंधन तिर्की,बनेश्वर महतो,पादरी रेवल जीवन केरकेट्टा, बसंत महतो,दीपक मुदी,पंडित प्रवीण पाठक,विष्णु शंकर समेत आदी का सराहनीय योगदान रहा.

मनोहरपुर-संत अगस्तीन हाईस्कूल में,क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित.

Image
मनोहरपुरः संत अगस्तिन उच्च विद्यालय सभागार में शुक्रवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेव फा.दाउद टूटी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन का सुभारंभ किया गया.इस अवसर पर रेव फा.श्री टूटी ने कहा कि क्रिसमस प्रेम और त्याग का पर्व है. यह सभी के लिये खुशियों का संदेश लेकर आता है. इस अवसर पर प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न प्रकार के मोहक नृत्य के अलावा स्कूल के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म स्थान बैतुलहम में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न गीतों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया. उपस्थित दर्शकों ने बच्चों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का उत्साहवर्धन करते हुए तालियां बजाई.इस आयोजन को शुरू करने के पूर्व रेव फा.दाउद टूटी के आशीर्वचन व प्रार्थना सभा से हुई. वहीं स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग ने किया.तथा आयोजन के समापन पर प्रार्थना रेव फा.एंजेल कण्डुलना के द्वारा किया गया. इस क्रिसमस मिलन समारोह में विशिष्ठ अतिथि रेव फा.मंगल सुरीन,सचिव अरुण कुमार नाग,पूर्व प्रधान शिक्षिका लिल्यानी देमता,स्कूल के वरीय ...

सारंडा-ग्रामीणों की शिकायत पर,एसडीओ ने किया जोजोगुटू स्कूल का निरीक्षण.प्रधान शिक्षक के स्कूल से ग़ायब रहने पर एसडीओ ने कहा होगी कारवाई.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को सारंडा के दौरे में आई एसडीओ चक्रधरपुर रीना हांसदा से ग्रामीणों ने मुलाक़ात किया.ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने मनोहरपुर प्रखंड के जोजोगुटू गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, इस क्रम में उन्होंने स्कूल के प्रधान शिक्षक सामु मुंडा को अनुपस्थित पाया.उन्होंने स्कूल के सहायक शिक्षक तनवीर अहमद से इस बावत संज्ञान ली तो पता चला कि प्रधान शिक्षक गुरु - गोष्ठी को लेकर मनोहरपुर गए हुए हैं.उसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों से बंद कमरे में काफी देर तक बात की.बच्चों ने बताया कि प्रधान शिक्षक सामू मुंडा नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं.वहीं बच्चों ने यह भी बताया कि सहायक शिक्षक स्कूल आने पर भी नियमित रूप से कक्षा लेने की बजाय मोबाइल फोन में अती व्यस्त रहते हैं. जिससे स्कूली बच्चों का पठन पठान पर इसका भारी क्षती हो रहा है.बच्चों से पूछताछ के बाद एसडीओ हांसदा ने सहायक शिक्षक तनवीर अहमद को कड़ी फटकार लगाई है.और उनको अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा है.कहा कि बच्चों से उन्हें स्कूल के प्रधान शिक्षक और उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई...