मनोहरपुर-अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस आयोजित.
मनोहरपुर: अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को एस्पायर संस्था एवं टाटा स्टील फ़ाउंडेशन के सौजन्य से मनोहरपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा एवं अतिविशिष्ठ अतिथि पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधु कोड़ा व अतिविशिष्ठ अतिथि गीता कोड़ा ने कहा कि हम सभी को बच्चों को शिक्षा के प्रती प्रेरित करना,बालश्रम से मुक्त कराना एवं उनके अधिकार की रक्षा करना हमसभी की ज़िम्मेदारी है.विशेषकर अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रती ज़िम्मेदारी पर बल दिया.साथ ही इस आयोजन को लेकर एस्पायर संस्था को बधाई व शुभकामना दिया.वहीं संस्था के जिला कॉर्डिनेटर जी नरेश ने अन्तराष्ट्रीय बाल अधिकार के मुख्य उद्देश्य चार विंदुओं के बारे जानकारी देते हुए कहा कि १,बच्चों के जीने का अधिकार.२,विकसित होने का अधिकार.३,सुरक्षा का अधिकार.४,भागीदारी का अधिकार पर चर्चा किया.साथ ही उन्होंने संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे क...