Posts

Showing posts from November, 2023

मनोहरपुर-अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस आयोजित.

Image
मनोहरपुर: अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को एस्पायर संस्था एवं टाटा स्टील फ़ाउंडेशन के सौजन्य से मनोहरपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा एवं अतिविशिष्ठ अतिथि पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधु कोड़ा व अतिविशिष्ठ अतिथि गीता कोड़ा ने कहा कि हम सभी को बच्चों को शिक्षा के प्रती प्रेरित करना,बालश्रम से मुक्त कराना एवं उनके अधिकार की रक्षा करना हमसभी की ज़िम्मेदारी है.विशेषकर अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रती ज़िम्मेदारी पर बल दिया.साथ ही इस आयोजन को लेकर एस्पायर संस्था को बधाई व शुभकामना दिया.वहीं संस्था के जिला कॉर्डिनेटर जी नरेश ने अन्तराष्ट्रीय बाल अधिकार के मुख्य उद्देश्य चार विंदुओं के बारे जानकारी देते हुए कहा कि १,बच्चों के जीने का अधिकार.२,विकसित होने का अधिकार.३,सुरक्षा का अधिकार.४,भागीदारी का अधिकार पर चर्चा किया.साथ ही उन्होंने संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे क...

मनोहरपुर/आनंदपुर-संत जोसेफ़ मध्य एवं दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मना.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर स्थित जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वही कार्यक्रम का उद्घघाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,फादर हलन बोदरा, प्रिंसिपल जेम्स सुरीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य कर मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया.वहीं सांसद निधि से स्कूल को प्रदत 20 कंप्यूटर सेट एवं कंप्यूटर लैब का सांसद गीता कोड़ा ने फीता काटकर व शिलापट अनावरण कर उद्घघाटन किया.वही सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लैब का निरीक्षण किया.मुख्य अतिथि गीता कोड़ा को प्रिंसिपल जेम्स सुरीन और फादर आलेक्स ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य तथा पढ़ाई में अव्वल आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक...

मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा के नवागांव और रायडीह के ग्रामीण बिजली से महरूम.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार को सुदूरवर्ती सारंडा के दीघा पंचायत के मुखिया एग्नेश बारला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का ग्राम सभा किया गया.मुखिया एग्नेश बारला ने ग्राम सभा में कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के सभी गांवों में बिजली है.किंतु सुदूरवर्ती सारंडा के नवागांव और रायडीह में बिजली से यहां के ग्रामीण महरूम है.जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने के लिए बहुत कठिनाई होती है.विदित हो की सारंडा एकशन प्लान के तहत इंदिरा गाँधी आवास योजना वर्ष 2011 से 2013 तक विकास हुआ था.उसके बाद वर्तमान वर्ष 2023 में अबुआ आवास योजना आया है.वहीं प्रखण्ड के 34 गांवों समेत सारंडा के गरीब परिवारों को पीएम आदि आदर्श योजना व आबूआ आवास योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट के द्वारा पंचायती राज वयवस्था के अनुसार पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्राम सभा किया जा रहा है.जो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित परिवारों एवं वंचित परिवारों की सुची तैयारी करना है.साथ ही मुलभूत समस्याओं व पेयजल व्यवस्था से वंचित गांवों में चापाकल,डीपबोरिंग पी पी सी सड़क,स...

मनोहरपुर/आंदपुर प्रखंड में आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में शुक्रवार को पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.जिसका समापन 22 दिसंबर को होगा.वहीं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाया गया.साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई.जिसमें आबुआ आवास.मनरेगा योजना.स्वरोज़गार,सामाजिक सुरक्षा.कृषी.पशु पालन,वृद्धा,बिधवा,विकलांग पेंशन समेत संबधित विभागीय विभिन्न योजनाओं के बारे बताया गया.तथा उन योजना का लाभ अधिक अधिक लोगों को लेने के लिए प्रेरित किया गया.वहीं विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकारी मामलों से जुड़े ग्रामीणों की लंबित मांगो का भी निष्पादन किया गया.वहीं मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,प्रमुख,एडीसी के.के मुण्डू,बीडीओ शक्तिकुंज तथा आंनदपुर प्रखंड में बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा एवं मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत जनप्रतिनिधि समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.

झाड़फूंक के चक्कर मे एक ग्रामीण गंभीर,कांग्रेस श्रमिक नेता सूरज मुखी के प्रयास से पुहंचया अस्पताल.

Image
मनोहरपुर: झाड़फूंक के चक्कर में बीमार मथुरा पूर्ति को गंभीर हालात में कांग्रेस श्रमिक नेता सूरज मुखी के प्रयास से वेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.जहां उनका इलाज चल रहा है.यह घटना जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पूर्ति दीघया की है.बात सिर्फ पूर्ति दिघया की नहीं है.इस प्रकार की घटना आये दिन अक्सर ग्रामीण सुदूवर्ती क्षेत्र में देखने और सुनने को मिलता है,की कोई भी व्यक्ति अस्पताल ना जाकर घर पर ही झाड़फूंक के चक्कर में हल्की मौसमी बुखार से पीड़ित मरीज़ भयंकर गंभीर रोग के चपेट मे आ जाते है.वहीं जानकारी के अभाव में मरीज को अपने प्राण से भी हाँथ धोना पड़ जाता है.इसका मुख्य कारण समाज मे जागरूकता व शिक्षा की कमी है.हम पूजा पाठ का विरोध नहीं करते, मगर बीमार होने से अस्पताल तो जाना ही होगा.डॉ को दिखाना ही होगा.इस गंभीर समस्या को समाज के हर जिम्मेवार व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ धरातल मे उतर कर काम करना होगा.तभी हम एक स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित समाज की परिकल्पना कर सकते हैं.ऐसी कुछ घटना ग्राम पूर्ति दिघया मे संज्ञान मे आया, पिछले 5 से 6 महीने से बीमार पूर्ति दिघया निवासी मथुरा पूर...

मनोहरपुर-बरंगा स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार सह अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजित.

Image
मनोहरपुर: ग्राम बरंगा स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार सह अखंड ओम हरिनाम संकीर्तन गुरुवार को आयोजित किया गया.इस दौरान हरिकीर्तन के विच 108 महिलाओं के द्वारा कलश घट भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.कलश घट शोभा यात्रा ग्राम के विभिन्न टोलों व चौराहों का भ्रमण के तदुपरांत कलश घट का स्थापना मंदिर के गर्भगृह में किया गया.तथा राधा कृष्ण जी का विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही ओम अखंड हरिनाम संकीर्तन का प्रारंभ हुआ.संकीर्तन मंडली में स्थानीय कीर्तन मंडली के अलावा पश्चिम बंगाल के कीर्तन मंडलियों को आमन्त्रित किया गया है.वहीं कृष्ण भक्ति में डूबे कृष्ण भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन का जमकर आनंद उठाया.इस दौरान कृष्ण भक्तों के विच् भंडारा सह महाभोग का वितरण भी किया गया.इस मौके पर मुख्य आयोजनकर्त्ता संकीर्तन महतो.नृपेंद्री महतो.भगरथी महतो,विपिन महतो.मुंडा पोरेशचंद्र महतो,सरोज महतो,विवेक महतो,हरि महतो,रामविलास महतो,रंजित महतो,राजेश महतो समेत काफी संख्या में धर्मप्रेमीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-बाईक से गिरकर दो गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: गुरुवार देर शाम आनंदपुर झारबेड़ा मार्ग तीखा मोड़ पर तेज रफ़्तार बाईक के अनियंत्रित हो जाने से बाईक एक पेड़ से टक्करा गया.जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक 18 वर्षीय संतोष नायक ओड़िसा बिश्रा थाना अंर्तगत गांव कोकेरेमा का रहने वाला है.वहीं 24 वर्षीय बुधराम टोप्पो आनंदपुर थाना अंर्तगत गांव बुनूमदा का रहने वाला है.दोनों घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायां गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ दौनों युवक बाईक से गांव बुनूमदा से मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी तेज रफ़्तार बाईक झारबेड़ा गांव के समीप तीखा मोड़ पर अनियंत्रित हो गया.और पेड़ से जा टक्कराया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को राउरकेला 108 एंबुलेंस से ले जाया गया है.

मनोहरपुर-नाबालिग प्रेमी जोड़े को,एस्पायर व मानसी संस्था ने बाल विवाह करने से रोका.

Image
मनोहरपुर: एस्पायर संस्था ने गुरुवार को मनोहरपुर थाना अंर्तगत् मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मेदासाई चंपीया टोला में नाबालिग प्रेमी जोड़े को बाल विवाह करने से रोक दिया है.वहीं ग्रामीणों की सूचना पर बाल विवाह का यह मामला एस्पायर संस्था को दिया गया था.इसके बाद उक्त संस्था के ग्राम पंचायत मॉबलाईज़र एवं कल्सटर फेसीलेटर दीपक कुमार एवं मानसी संस्था के ब्लॉक कॉर्डिंनेटर सालोम तिर्की ने इसपर एक्शन लिया तथा पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर,उपमुखिया सबीना बरजो व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनों नाबालिग किशोर 15 वर्षीय गोनो चंपीया एवं 18 वर्षीय किशोरी गुरुवारी कण्डुलना को इस विवाह को गैरक़ानूनी व असंवैधानिक बताया.साथ ही दोनों नाबालिग किशोर किशोरी को समझा बुझाकर यह निर्णय लेने से रोक दिया गया.वहीं दोनों नाबालिग किशोर व किशोरी ने भी अंततः फैसला किया कि पढ़ाई पूर्ण करना अति आवश्यक है.बाल विवाह व बालश्रम क़ानूनी अपराध है.विदित हो कीं गुरूवारी कण्डुलना ड्रॉपआउट छात्र है जो एस्प्यार संस्था द्वारा संचालित झरिया टोला रायकेरा की छात्रा है.काम करने के दौरान उसकी मुलाक़ात गोनो चंपीया से हुई थी.और द...

मनोहरपुर-शव दाह घाट की साफ़ सफ़ाई व सौंदर्यकरण को लेकर,युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता ने सीओ से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर: कोयल नदी स्थित शव दाह घाट की साफ़ सफ़ाई व सौंदर्यकरण के लिए युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता उर्फ गुडलाल बुधवार को मनोहरपुर बींडीओ सह प्रभारी सीओ शक्तिकुंज से मुलाक़ात किया.तथा शव दाह घाट की साफ़ सफ़ाई,सौन्दर्यकरण,पेयजल,प्रकाश की व्यवस्था,शवदाह हेतु कमरा.शेड,चीता के लिए जलावन का प्रबंध एवं नदी के कटाव को रोकने के लिए गार्डवाल समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है.वहीं युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता ने सीओ का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए मांगपत्र सौंपा है.उन्होंने कहा कि कोयल नदी स्थित शव दाह घाट सफ़ सफ़ाई के अभाव में घाट की स्थिति बद से बत्तर हो गई है.वारिश के दिनों यहां की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है.चूंकि शव दाह घाट के आस पास वहां उगे घनी झाड़ियो के कारण लोगों के द्वारा मरे हुए मवेशियों को फेंक दिया जाता है.जिससे मरे हुए मवेशियों के दुर्गंध एवं शव दाह घाट की साफ सफ़ाई के अभाव में वहांअंतिम यात्रा क्रियाक्रम में शामिल लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.उन्हींने स्थानीय प्रशासन से इन समस्याओं से निपटने के लिए गुहार लगाई है.वहीं स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या क...

मनोहरपुर-टाटा,राउरकेला मेमू ट्रेन का,हुआ शुभारंभ.मनोहरपुर स्टेशन में ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत.

Image
मनोहरपुर: टाटानगर और राउरकेला मेमू पैसेंजर ट्रेन का बुधवार को शुभारंभ हुआ.जिससे आम रेल यात्री समेत लोगों में ख़ुशी की लहर है.इस मौके पर राउरकेला और टाटानगर के बीच सभी स्टेशनों में उक्त ट्रेन का लोगों के द्वारा पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया.वहीं मनोहरपुर स्टेशन में सुबह जनहित संघर्ष मोर्चा समिति के सदस्यों ने पूरे हर्षोल्लास व ढोल नगाड़े के साथ नयी मेमू ट्रेन का भव्य स्वागत किया.इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव.भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उषादेवी ख़ुशबू,मनोहरपुर पश्चिम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पिंकी कुमारी ख़ुशबू एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत स्थानीय लोगों ने मेमू पैसेंजर ट्रेन के मुख्य व सहायक चालक समेत गार्ड का माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया.साथ ही उपस्थित लोगों के बीच मोर्चा के सदस्यों के द्वारा लड्डू बांटी गई.वहीं मनोहरपुर में उक्त ट्रेन का स्वागत के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.विदित हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत टाटा और राउरकेला के बीच सभी छोटे स्टेशनों मे...

मनोहरपुर-पश्चिम सिंहभूम झारखंड चिक बड़ाईक उत्थान समिति के अध्यक्ष बने हरिश्चंद्र बड़ाईक,सचिव फनिंदर बड़ाईक.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड अंर्तगत बेराकेंदुदा पंचायत गांव डुमिरता में मंगलवार को झारखंड चिक बड़ाईक मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखण्ड कमिटी की एक बैठक बलराम बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई.बैठक में चिक बड़ाईक समाज के उत्थान हेतु विभिन्न विंदुओं के अलावा जिला स्तर पर सामाजिक संगठन को मज़बूत बनाने पर चर्चा हुई.इसके लिए झारखंड चिक बड़ाइक पश्चिमी सिंहभूम जिला कमिटी का गठन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर बड़ाईक ,केंद्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र बड़ाईक एवं केंद्रीय महासचिव शिवराज बड़ाईक उपस्थित थे.वहीं इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सर्वसम्मति से झारखण्ड चिक बड़ाईक उत्थान समिति पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के रूप में हरिश्चन्द्र चिक बड़ाईक,उपाध्यक्ष विक्रम बड़ाईक,सचिव फणींद्र बड़ाइक,कोषाध्यक्ष चमन बड़ाईक एवं कार्यकारिणी सदस्य विद्याधर बड़ाईक , सुरेंद्र बड़ाईक (मनोहरपुर) , मोहन बड़ाईक, मनमोहन बड़ाईक , अजीत बड़ाईक, सुरेंद्र बड़ाईक ( बुनुमदा) , लखीराम बड़ाईक, राजकिशोर बड़ाईक , सीताराम बड़ाईक, संजय बड़ाईक का चयन किया गया.इस दौरान समाज कल्याण,विकाश पर चर्चा किया गया.वहीं समाज...

मनोहरपुर-22 नवंबर से राउरकेला से टाटानगर तक चलेगी मेमू पैसेंजर ट्रेन,सभी स्टेशनों में ट्रेन के ठहराव से यात्रियों में ख़ुशी की लहर.सुबह 5.10 बजे राउरकेला से और दोपहर 3.35 बजे टाटानगर से खुलेगी ट्रेन.सप्ताह में छह दिन होगा ट्रेन का परिचालन.

Image
मनोहरपुर: रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत राउरकेला से टाटानगर के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की हरी झंडी दे दी है.यह ट्रेन 22 नवंबर से चलेगी.ट्रेन संख्या 08146 राउरकेला-टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन परिचालन होगा.वहीं ट्रेन संख्या 08145 टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शनिवार छोड़कर अन्य सभी दिन चलेगी.दोनों ट्रेनों का बिश्रा, भालूलता, जराईकेला, मनोहरपुर, घाघरा, पोसैता, डेरोवां, गोइलकेरा, टुनिया, सोनुआ, लोटापहाड़, चक्रधरपुर, बड़ाबाम्बो, राजखरसांवा, महालीमोरूप, सिनी, बीरबांस, गम्हरिया और आदित्यपुर में स्टॉपेज दिया गया है.वहीं उक्त ट्रेन के ठहराव होने से चक्रधरपुर और टाटानगर की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.जिससे रेल यात्रियों में ख़ुशी की लहर है.विदित हो कि राउरकेला से टाटानगर के बीच मेमू ट्रेन के परिचालन की मांग वर्षों से की जा रही थी.चूंकि कोरोना संक्रमण काल से इन छोटे स्टेशनों में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.

मनोहरपुर-हाउड़ा अहमदाबाद ट्रेन से गिरकर यात्री युवक गंभीर,आरपीएफ़ पुलिस व स्थानीय लोगों ने किया मदद.

Image
मनोहरपुर-रविवार सुबह हाउड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक युवक मनोहरपुर जराईकेला स्टेशन के आउटर पर गिर गया.घायल युवक 26 वर्षीय मो.शौक़त अंसारी कटिहार,आजमनगर बिहार का रहने वाला है.युवक गुजरात के सूरत में रहता है.हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन से अपने मामा के साथ घर लौट रहा था.रेल दुर्घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.इस घटना की जानकारी तब मिली जब मनोहरपुर स्टेशन में उक्त ट्रेन खड़ी हुई,वहीं उसके साथ सफ़र कर रहे युवक के मामा मो.इलियास अंसारी ने मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को बताया.तत्काल घायल युवक के मदद के लिए जराईकेला स्टेशन के अलावा आस पास लोगों को सूचना दी गई.उसे स्थानीय लोगों के मदद से युवक का उपचार कराया गया.साथ ही मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा उस युवक को घर भेजने में जुटी है.

मनोहरपुर-उदीयमान भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य देकर,व्रतियों ने छठ पूजन का किया समापन.

Image
मनोहरपुर: उदयिमान भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य देने के उपरांत सोमवार को छठ व्रतीयों ने छठ पूजन का समापन किया.17 नवंबर से आयोजित चार दिवसीय छठ पूजा का कठिन निर्जला व्रत को लेकर छठ व्रतियों एवं श्रधालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा था.शुक्रवार को नहाय खाय के दूसरे दिन शनिवार को खरना इसके अगले दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया गया.वहीं छठ व्रतियों ने दूसरा अर्ध्य सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को समर्पित कर निर्जला छठ व्रत पूजन का समापन किया गया.विदित हो कि छठ पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं छठ पूजा समिति के द्वारा छठ घाट व जाने वाले मुख्य मार्ग की साफ़ सफ़ाई व जल का छिड़काव कराया गया था.वहीं रविवार शाम कोयल व कोयना नदी तट स्थित विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य देव को प्रथम अर्ध्य समर्पित किया और आज सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को द्वितीय अर्ध्य समर्पित कर लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजन का समापन किया गया.छठ पूजा समिति के द्वारा छठ पर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों में प्रकाश की व्यवस्थ...

मनोहरपुर-मेमू पैसेंजर ट्रेन परिचालन को लेकर,जनहित संघर्ष मोर्चा रेल प्रशासन का जताया आभार.

Image
मनोहरपुर: जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर की एक बैठक सोमवार को वरिष्ठ सदस्य सह एड़भोकेट सुशांत नायक की अध्यक्षता में हुई.जिसमें मोर्चा की आगे की रणनीति एवं विभिन्न विंदुओं के अलावा कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई.उल्लेखनीय है कि बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा मुखर रूप से आवाज़ बुलन्द एवं आंदोलन चलाया था.इसके फलस्वरूप आगामी 22 नवंबर से मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 08145/08146 राउरकेला से टाटानगर एवं टाटानगर से राउरकेला के लिए शुभारंभ हो रहा है.जिसको लेकर मोर्चा के सदस्यों के साथ साथ लोगों में ख़ुशी की लहर है.इसको लेकर मोर्चा के सदस्यों ने 22 नवंबर को मनोहरपुर स्टेशन पर प्रातः 05:57 बजे मनोहरपुर व आनदपुर की जनता के तरफ से मेमू पैसेंजर ट्रेन के मुख्य चालक एवं उनके सहयोगी सभी स्टॉफ को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.इस दौरान मोर्चा के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा गया है.वहीं मेमू पैसेंजर ट्रेन को उक्त रूट पर सुचारु रूप से परिचालन के लिए जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर/आनंदपुर रेल प्रशासन का ...

मनोहरपुर-प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का हाकागुई एवं रायकेरा में किया गया ग्राम सभा.

Image
मनोहरपुर: सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट(सनमत) के तत्वाधान में हाकागुई ग्रामीण मुण्डा निशुजैक चम्पिया एवं रायकेरा मुखिया रानी कच्छाप की अध्यक्षता में ग्राम सभा किया गया.जिसमें केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के तहत मनोहरपुर प्रखंड के 34 ग्राम के विकास के लिए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के बारे जानकारी दी गई.साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित परिवारों एवं वंचित परिवारों की सूची तैयार करने तथा जिसमें मुख्य रूप से चपाकल, पी सी सी सड़क,समुदय भवान, तलाब, चबुतरा, कच्चा सडक, डीप, बोरिंग, कुआँ, पक्का नाली, विधालय मरमती, शौचालय, चेक डैम, आदि योजनाओं के निर्माण कराने की जानकारी दी गई.ग्राम सभा में मुख्य रूप से सनमत के गोवर्धन ठाकुर जोसेफ लुगुन सुधीर गोप, लाल सिंह कच्छप, सशीकन्त होरो, सिकन्दर चम्पिया, जयराम जाते, बिरग चम्पिया, गोवर्धन महतो, एसाव चम्पिया ,सरजोम सोय एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर- छठ व्रतियों ने सूर्य उपासना कर,खरना पूजन किया संपन्न.

Image
मनोहरपुर: लोक आस्था का महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर दिन शुक्रवार को नहाई खाई से हो गई है.छठ व्रत के दूसरा दिन को खरना कहलाता है.छठ व्रत को सबसे कठिन व्रत माना जाता है. मान्यता है कि जो महिलाएं छठ के नियमों का पालन करती हैं, छठी माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. छठ पूजा में सूर्य देव का पूजन किया जाता है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. वहीं शनिवार को छठ व्रतियों ने छठ व्रत के दूसरे दिन खरना पूजा विधि विधान से संपन्न किए.छठ पूजा में खरना का विशेष महत्व होता है,शुद्धिकरण. खरना के दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाने की परंपरा है. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगा. खरना का महत्व:-खरना के दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं. इस दिन छठी माता का प्रसाद तैयार किया जाता है. इस दिन गुड़ की खीर बनती है. खास बात यह है कि वह खीर मिट्टी के चूल्हे पर तैयार की जाती है. प्रसाद तैयार होने के बाद सबसे पहले व्रती महिलाएं इसे ग्रहण करती हैं, उसके बाद इसे श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. इसके अगले दिन स...

मनोहरपुर-ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने छठ घाट का किया निरीक्षण,रंगरोगन व साफ सफ़ाई कराया शुरू.

Image
मनोहरपुर: लोक आस्था का महापर्व छट पूजा को लेकर मनोहरपुर शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ़ सफाई व रंगरोगन कराया जा रहा है.शनिवार को मनोहरपुर ज़िप सदस्य(भाग-2) सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव द्वारा कोयल व कोयना नदी तट छठ घाट का निरीक्षण किया.साथ ही छठ घाट की साफ़ सफ़ाई व रंगरोगन कराई. इस अवसर पर उनके साथ लायनपार छठ पूजा समिति एवं समाजसेवी उपस्थित थे. उन्होंने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए मुख्य सड़क मार्ग पर से नदी घाट तक जाने वाले सीड़ी रास्ते को समतलीकरण कराया गया. साथ ही छठ घाट की सीड़ी की साफ़ सफ़ाई व रंगरोगन कराया जा रहा है.कहा कि पेयजल तथा चिकित्सा के साथ-साथ उक्त छठ घाट पर मनोहरपुर पुलिस बल के जवान के अलावा भोलेंटियर तैनात रहेंगे. इस मौके पर मनोहरपुर प्रखंड के बीडीओ शक्ति कुंज समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रेल से कटकर,अज्ञात महिला की मौत.

Image
मनोहरपुर: वीती गुरुवार देर रात एक महिला की रेल से कटकर मौत हो गई.रेल दुर्घटना मनोहरपुर रेलवे प्लेटफार्म संख्या 2 एवं पौल संख्या 372/35 के समीप घटित हुई है.महिला की फ़िलहाल निसानदेही नहीं हो पाई है.वहीं जीआरपी पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा जा रहा है.वहीं राजकीय रेल पुलिस इस घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया है.साथ ही मृतक अज्ञात महिला के पहचान हेतु पत्ता लगा रही है.

मनोहरपुर-प्रशासन ने छठ घाट को जेसीबी से कराया साफ.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ़ सफाई कराया जा रहा है.शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोयल व कोयना नदी तट छठ घाट का साफ सफाई जेसीबी मशीन द्वारा कराई. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के संग छठ पूजा समिति एवं समाजसेवी उपस्थित थे. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पीसीसी सड़क पर से नदी घाट तक जाने वाले कच्चे रास्ते को समतलीकरण कराया गया. साथ ही छठ घाट की सीड़ी की साफ़ सफ़ाई व रंगरोगन कराया जा रहा है.कहा कि पेयजल तथा चिकित्सा के साथ-साथ उक्त छठ घाट पर मनोहरपुर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. इस मौके पर मनोहरपुर प्रखंड के सहायक अभियंता मनय मुदैया,कनीय अभियंता दीपक विश्वकर्मा.छठ पूजा समिति के प्रमुखकर्त्ता रजनीश साह,राजु ठठेरा,आशीष साह,गुबलू मुंडा समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

मनोहरपुर-बाल दिवस के उपलक्ष्य पर,कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुर: उत्कर्मित मध्य विद्यालय चरवाहा नंदपुर में बाल दिवस मनाया गया.शुक्रवार को इसके उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.साथ ही आयोजन का शुभारंभ पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया.जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकांकी नाटक,नृत्य,गीत आदि प्रस्तुत किया.वहीं उपस्थित दर्शकों ने बच्चों के कार्यकर्मो को सराहा.इस दौरान विद्यालय कि ओर से स्कूली छात्रो को वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थिति एवं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षिका गौरी देवी,सहायक शिक्षिका कुमारी कल्पना,जोलीना कुजूर,प्रीति अखौरी,पुष्पा रानी,पूपेन तिर्की एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

मनोहरपुर-सुरक्षित बचपन,ख़ुशहाल जीवन एवं बाल सुरक्षा,बाल हिंसा उन्मूलन हेतु,प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड में बाल विवाह रोक रोकथाम और बच्चों के विरुद्ध हिंसा को रोकने के लिए विशेष अभियान जिला दण्डाधिकारी उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार किया जा रहा है.शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में इस संबद्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया.जिसमें बाल विवाह एवं बच्चों के विरुद्ध हिंसा की समाप्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ,एस्पायर के सहयोग से सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.इसके तहत दिनांक 17/11/2023 से 30 /11/2013 तक जिला के सभी प्रखंड में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्रतिभागियों प्रशिक्षण प्रात करंगे.तथा ये मास्टर ट्रेनर अपने अपने पंचायत में जाकर उपरोक्त विषय पर विशेष प्रशिक्षण आयोजि और अभियान क्रियान्वित करेंगे.बीडीओ मनोहरपुर शक्ति कुंज ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ जन जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षकों की टीम तैयार की गया है.इस टीम का काम प्रखंड स्तर पर सरकारी विभागों, पंचायती राज प्रतिनिधियों और ग्रामीण जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने का होगा, ताकि विपरित परिस्थितिय...

मनोहरपुर-मां काली प्रतिमा का,धूमधाम से हुआ विसर्जन.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के मनोहरपुर व चिड़िया में आयोजित मां काली प्रतिमा का बुधवार देर रात विसर्जन हुआ.इसके पूर्व मां काली जी की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई.वहीं डीजे के धुन पर पूजा समिति के सदस्यों ने जमकर डांस किया.तथा नगर परिभ्रमण के उपरांत नदी में काली प्रतिमा का विसर्जन देर रात किया गया.मां काली विसर्जन शोभायात्रा के मौके पर रेलवे सार्वजनिक मां काली पूजा समिति,चिड़िया स्थित मां काली पूजा समिति के पदाधिकारी,सक्रिय सदस्यों समेत स्थानीय युवावर्ग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-नंदपुर मगदा गौड़ समाज का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर: मगदा गौड़ समाज के द्वारा गुरुवार को नंदपुर मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.बतौर मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य मनोहरपुर(भाग-2) सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया.वहीं सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासित व वेहतर प्रदर्शन किया.वहीं फ़ाईनल खेल में विजेता एवं उपविजेता टिम को मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष के द्वारा खस्सी एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.साथ ही उन्होंने सभी खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होती है.इससे आप निराश ना हों.बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़े.कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन करना सराहनीय कदम बताया.वहीं उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन को लेकर बधाई व शुभकमानाएं दिया.इस मौके पर आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता अशोक गोप,महेश गोप,संजय गोप,रुपेश गोप,युधिष्ठिर गोप,अनिल गोप समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-जेएसएलपीएस द्वारा एक दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: जेएसएलपीएस एनजीओ संस्था के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत गुरुवार को एक दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित किया गया.रोज़गार मेला का उद्घाटन ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया.वहीं इस रोज़गार मेला के उद्देश्य के बारे जानकारी देते हुए जेएसएलपीएस ज़िला प्रबंधक शिव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिशुओं को उनको स्वरोज़गार से जोड़ना तथा देश के विभिन्न कंपनियों में जॉब उपलब्ध कराना है.इस रोज़गार मेला के तहत प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के युवा,युवतियों का जॉब के लिए कुल 48 केंडीडेटो का रजिस्टेशन किया गया.जिसे उन्हें प्रशिक्षण के अनुरूप कंपनियों में जॉब उपलब्ध कराया जायेगा.इस मौके पर जेएसएलपीएस ब्लॉक कॉर्डिनेटर अगपित लुगून,मुखिया अशोक बंदा,रानी गुड़िया.एवं मनोहरपुर,आनंदपुर जेएसएलपीएस के बीपीएम,सहकर्मी एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण युवा,युवतीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-इंदिरा नगर ईआईटी कंप्यूटर सेंटर के प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर: इंदिरा नगर स्तिथि ईआईटी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ.यह आयोजन बाल दिवस एवं भगवान बिरसा जयंती के उपलक्ष्य में किया गया.साथ ही पंडित नेहरू व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पौत कर उन्हें याद किया.इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में विभिन्न कार्यक्रम समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वहीं कंप्यूटर सेंटर के निदेशक सहदेव प्रसाद गुप्ता के हांथों प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को प्रणाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया.साथ ही सेंटर से पासआउट बच्चों को उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामना व आशीर्वाद दिया.इस मौके पर सेंटर के सहायक सहकर्मी समेत प्रशिक्षु छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

मनोहरपुर-भैया दूज पर बहनों ने व्रत रख,भाईओं के दीर्घायु की किया कामना.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड भर में भैया दूज बुधवार को धूमधाम से मनाया गया.भाई बहन का यह अनूठा त्योहार बहनों ने अपने भाईयों की सुख समृद्धि,स्वस्थ एवं दीर्घायु के लिए व्रत रखकर अनुष्ठान संपन्न किया.उल्लेखनीय है कि भैया दूज दिवाली पर्व के आखिरी दिन भाई दूज मनाया जाता है.यह पर्व भाई-बहन के प्रेम को और भी बढ़ा देता है.इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और भाई अपनी बहन के घर जाकर भोजन करते हैं.इस साल यह पर्व 15 नवंबर 2023 बुधवार के दिन मनाया गया.ऐसे में आइए जानते हैं भाई दूज की कथा.इस विशेष दिन पर बहनें यमराज की पूजा करती हैं ताकि उनके भाई को जीवन में सफलता मिले.पौराणिक कथा के अनुासर सूर्यदेव की पत्नी का नाम छाया था.उनके पुत्र यमराज और पुत्री यमुना थी.यमराज अपनी बहन यमुना से बहुत लगाव रखते थे.यमुना बार-बार यमराज से अपने घर आने का निवेदन करती थी, लेकिन काम की अधिकता के चलते वह अपनी बहन से मिलने नहीं जा पाते थे.एक दिन यमुना ने यमराज के वचन लिया कि वह कार्तिक माह की शुक्ल द्वितीया तिथि पर उसके घर आएंगे.लेकिन यमराज को यमुना के घर जाने में थोड़ा संकोच होने लगा, क्योंकि वह लोग...

मनोहरपुर-धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर,प्रखंडभर में कई कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुर: स्थापना दिवस,भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर प्रखंड भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.मनोहरपुर,समठा रेंज जराईकेला एवं चिड़िया मुंडा टोला में धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर (ज़िप सदस्य,भाग-2)सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,बीडीओ शक्ति कुंज,मुखिया अल्विना कण्डुलना,पंचायत समिति सदस्य सुनील दास चिड़िया ओपी थाना प्रभारी देवसाई भगत सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने चिड़िया में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रंजित यादव ने तीरंदाज़ी कर शुभारंभ किया.इसके पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव व उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का दिन है कि हम किस प्रकार झारखंड राज्य को एक विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दें एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.इस मौके...

मनोहरपुर-कलश घट विसर्जन कर,मां काली पूजा अनुष्ठान संपन्न.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के पुराना मनोहरपुर काली मंदिर में धूम धाम से काली मां की पूजा आयोजित किया गया.वही अमावस्या की रात पुजारी मधुसूदन लोहार ने कोयना नदी में विधिवत पूजा पाठ करने के उपरांत मध्य रात्री 12 बजे काली मां की कालीका घट लाकर मंदिर में स्थापित किया.साथ ही मध्य रात्री से सोमवार सुबह तक मां काली की विधिवत पूजा उपासना जारी रही.तथा पूजा संपन्न के बाद उपस्थित श्रधालुओं द्वारा सोमवार सुबह मंदिर परिसर से कोयना नदी तट कलश घट यात्रा निकाली गई.तथा कलश घट का नदी में विसर्जित किया गया.वहीं पुराना मनोहरपुर स्थित काली मंदिर की पूजा को लेकर पुजारी मधुसूदन लोहार ने बताया कि,मां काली जी की विशेष पूजा अनुष्ठान विगत कई वर्षों से अमावस्या की रात में करते आ रहे है.जिसमे दूर दराज से काफी लोग पूजा करने यहां आते है.ऐसे तो यहां पर सालों भर लोग पूजा के लिए आते है. मनन्त पूरी होने पर बली के रूप में मां काली को पूजा में बकरा.बतख,मुर्ग़ा आदि भोग चढ़ाते है.वहीं लोगों की मनोकामनापूर्ण होने से हर वर्ष यहां श्रधालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसमें मां काली पूजा में मुख्य रूप से मनोहरपुर,आनंदपुर प्...

मनोहरपुर- छत से गिरने से रिटायर्ड हेल्थकर्मी की मौत.

Image
मनोहरपुर:रविवार को दीप जलाने के दौरान रिटायर्ड हेल्थकर्मी एवं समाजसेवी 78 वर्षीय परिन्दर महतो की वीती रात छत से गिरने से मौत हो गई.जब दीपावली के जश्न में पूरा शहर डुबा हुआ था.वहीं वीती रात मनोहरपुर लाइनपार मीर मुहल्ला में रिटायर्ड हेल्थकर्मी परिन्दर महतो की मौत से मुहल्ले में मातम पसर गया.मृतक के ज्येष्ठ सुपुत्र प्रधान शिक्षक डमरूधर महतो ने बताया कि दीपावली पर्व पर घर के छत में दीप जलाने के लिए गए हुए थे.इस दौरान उनका एक पैर डिसबेलेंस हो गया.जिससे वे 22 फ़िट छत से नीचे गिर गए.व गंभीर रूप से घायल हो गए.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.उन्हें रात में राउरकेला ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.उनकी अंत्येष्टि आज सोमवार दोपहर में मनोहरपुर कोयल नदी समशान घाट में किया जाएगा.

मनोहरपुर-दीपावली व काली पूजा धूमधाम से मना.

Image
मनोहरपुर: रौशनी पर्व दीपावली व काली पूजा धूमधाम से मनाया गया.पूरा शहर दीपों एवं रंगविरंगी बिजली बत्तियों से रौशन रहा.साथ ही इस ख़ुशी में विशेषकर बच्चों एवं सभी ने जमकर आतिशबाज़ी पटाखें फोड़े गए.वहीं घरों में गोधूली बेला से देर रात तक भगवान गणेश,लक्ष्मी जी की पूजन का आयोजन चलता रहा.वहीं रेलवे पूजा पंडाल एवं संत नरसिंह आश्रम काली मंदिर में मां काली की पूजा मध्यरात्रि से प्रारंभ हुआ एवं ब्रह्ममुहूर्त तक चलता रहा.इस दौरान पूजा पंडाल में मां काली के उपासकों की भीड़ सुबह तक रही.तथा मां को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत पूजा उपासना संपन्न हुआ.वहीं मां काली के उपासकों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपना निर्जला व्रत तोड़ा.

मनोहरपुर-काली पूजा की भव्य तैयारी,प्रतिमा का अंतिम रूप देते मूर्तिकार.

Image
मनोहरपुर: रविवार को दीपावली का त्योहार एवं मां काली पूजा की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. घरों को आकर्षक रंगवीरंगी बिजली बत्तियों व फूलों से सजाया जा रहा है.रेलवे सार्वजनिक काली पूजा समिति के द्वारा काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है.वहीं मां काली की प्रतीमा एवं पूजा पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हुए है.साथ ही पूजा पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए बिजली का तोरणद्वार रंगविरंगी बिजली बत्तियों से सुसज्जित किया जा रहा है.

मनोहरपुर-छठ महापर्व को लेकर, बीडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण..

Image
मनोहरपुर: कोयल एवं कोयना नदी छठ घाटों व आसपास के क्षेत्रों में छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की साफ सफाई एवं पहुंच पथ का निरीक्षण मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज एवं मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार द्वारा शनिवार को किया गया.इस दौरान उन्होंने संत नरसिंह आश्रम मंदिर घाट,लाइनपार बनारसीनाथ शिव मंदिर घाट आदि विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिए तथा संबंधित छठ घाट समितियों को आवश्यकता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई.इससे पूर्व आस्था के महापर्व छठ को लेकर मनोहरपुर में तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है.वहीं लोक आस्था के छठ घाट समिति के द्वारा भी साफ सफाई को लेकर घाटों का निरीक्षण किया गया.साथ ही हर वर्ष की भांति छठ घाट स्थल का सुंदरीकरण को लेकर साफ़-सफाई.तोरणद्वार,रंगरोगन,प्रकाश व्यवस्था एवं छठ व्रतीयों के लिए निशुल्क गाय का दूध,दातुन आदि आवश्यक पूजा सामग्री वितरण करने की चर्चा की गई.वहीं छठ घाटों पर विशेष रूप से किसी भी प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए समिति के सदस्यों को तैनाती रहने का निर्देश दिया गया.इस मौके पर रजनीश साह,प्रकाश साह डब्लू एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे

मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल,एक गंभीर राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग मनीपुर,मेदासाईं के बीच शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवक घायल हो गया.घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल गुवा थाना रोवाम ग्राम बुंडू निवासी 35 वर्षीय चोकरो अंगरीया को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया हैं.वहीं रोवाम निवासी घायल 32 वर्षीय बुद्धन सिंह पूर्ती का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के बारे घायल बुद्धन सिंह पूर्ती ने बताया कि दोनों बाईक से ग्राम रोवाम से झारसुगड़ा ओड़िसा जा रहे थे.वहीं मनोहरपुर राउरकेला मार्ग मनीपुर व मेदासाईं के बीच साईकिल सवार को बचाने के दौरान उसकी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे गिरने से वे दोनों घायल हो गए.

मनोहरपुर-धनतेरस पर्व की पौराणिक मान्यता,एवं ख़रीददारी का पारंपरिक महत्व.

Image
मनोहरपुर: प्रत्येक वर्ष दीपावली से दो दिन पूर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है.इस दिन को धनतेरस या धनत्रयोदशी भई कहा जाता है.इसी दिन से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत भी हो जाती है.धनतेरस के दिन खरीदारी करने की पुरानी परंपरा है.इस दिन लोग सोने चांदी की वस्तुओं से लेकर पीतल व तांबे आदि के पात्र और अन्य चीजों की खरीदारी की जाती है.इसी के साथ धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, धन कोषाध्यक्ष भगवान कुबेर और धन्वंतरि भगवान का पूजन भी किया जाता है.मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी व कुबेर देव की पूजा करने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.साथ ही धन्वंतरि देव की पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है.धन्वंतरि देव और धनतेरस के दिन क्यों की जाती है इनकी पूजा:-धार्मिक ग्रंथों में मिलने वाली पौराणिक कथा के अनुसार धन्वंतरि का प्रादुर्भाव समुद्र मंथन से हुआ था.इन्हें आयुर्वेद का प्रणेता और चिकित्सा क्षेत्र देवताओं के वैद्य के रूप में जाना जाता है.भगवान धन्वंतरि आरोग्यता प्रदान करने वाले देवता माने जाते हैं.धार्मिक मान्य...

मनोहरपुर-डालडेगा सर्पदंश से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: ज़हरीले सर्पदंश से गंभीर हालात में शुक्रवार शाम एक युवक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.पीड़ित युवक 35 वर्षीय सुकलाल मुंडारी ग्राम डोमलाई मुंडारी टोला जराईकेला थाना का रहने वाला है.इस घटना के बारे पीड़ित युवक ने बताया कि वह एक पेड़ के नीचे से गुजर रहा था.तभी उसे एक डालडेगा सांप ने उसके सर पर डंस लिया.वहीं मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती युवक का चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-सीएचसी में ज्वर से पीड़ित स्कूली बच्ची को,युवा समाज सेवी गोवर्धन ने कराया भर्ती.

Image
मनोहरपुर: दीपावली की छुट्टी में शुक्रवार शाम को अपने घर लौट रही स्कूली बच्ची अचानक बीमार हो गई.उसे उपचार के लिए युवा समाजसेवी गोवर्धन ठाकुर ने मदद का हांथ बढ़ाया और उपचार के लिए उसे सीएचसौ में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में बच्ची का इलाज चल रहा है.बच्ची 14 वर्षीय बासमती हांसदा छोटानागरा गांव की रहने वाली है.और आनंदपुर संत जोसफ़ हाई स्कूल चारबंदिया में छात्रावास में रहकर वहां पढ़ाई करती है.दीपावली की छुट्टी पर अपने मां के साथ बस से अपने गांव छोटानागरा लौट रही थी.मनोहरपुर पहुंचने के दौरान उस बच्ची की तबियत बिगड़ गई.उसे गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां उस बच्ची का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती व जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता तैयारी में जुटे.

Image
मनोहरपुर: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में भाजपा के कार्यकर्ता जोर सोर से जुट गए है.इस कार्यक्रम को सफल बनाने व कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर गुरुवार को स्थानीय हाजरा प्रांगण में प्रभारी अमरेश प्रधान,शिवा बोदरा एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष बहनु तिर्की की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में अगामी 15 नवम्बर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती व जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में आयोजित होने वाले जनसभा में सम्मिलित होने को लेकर मनोहरपुर प्रखंड कमेटी के साथ चर्चा की गई.सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भारी संख्या में जनसभा में सम्मिलित होने का निर्णय लिया.बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 नवम्बर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थली उलिहातु पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके पश्चात वे खूंटी में आयोजित आम जनसभा को संबोधित भी करेंगे.इस बैठक ...

मनोहरपुर-आनंदपुर की बच्ची प्रियंती बुढ़ का,राज्यस्तरीय हॉकी टीम में हुआ चयन.

Image
मनोहरपुर: पुलिस केंद्र चाईबासा में जिला स्तरीय हॉकी ट्रायल सेशन का गुरुवार को अयोजन किया गया.जिसमें चाईबासा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया.उक्त प्रतियोगिता में आनंदपुर से ग्राम तेतुलडीह की प्रियंती बुढ का चयन सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलाड़ी के रूप में किया गया.इसकी जानकारी देते हुए आनंदपुर थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया कि आगामी दिनांक 26/11/2023 को रांची में होनेवाले राज्यस्तरीय बालिका हॉकी के लिए प्रियंती बुढ़ का चयन हुआ है. कहा कि शक्ति संस्था और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बालिकाओं में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता और चेतना पैदा करने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.वहीं राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विदेशों में भी प्रशिक्षण हेतु भेजने की जानकारी दी गई है.

मनोहरपुर-भाजपा महिला मोर्चा ने,महिलाओं के प्रती अभद्र टिप्पणी को लेकर,सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जताया विरोध.

Image
मनोहरपुर: महिलाओं के प्रती अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी के नेतृत्व में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मनोहरपुर के मनीपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.तथा इसके विरोध में महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी कर अपना विरोध जताया.विदित हो कि पिछले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान महिलाओं के प्रती अभद्र टिप्पणी किया था.जिसके चलते महिलाओं में भारी आक्रोश है.वहीं भाजपा नेत्री सीमा मुंडारी ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता को ठेस पंहुचाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा संगठन काफी उद्वेलित है.जिसके विरोध में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.गया है.पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार लोहार,कमला बालमुचू,आलो मनी मुखी,रीता मुखी,शिवानी मुखी,आरती मुखी,रोमित मुखी,लक्ष्मी मुखी मंगलमुखी मनबोध महतो,अमरेश विश्वकर्मा,सोनिया दास समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मनोहरपुर-पूर्वी पंचायत में पंचायत स्तरीय,मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के पूर्वी पंचायत मनोहरपुर में झारखंड सांस्कृतिक व खेल विभाग द्वारा गुरुवार को पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया.इसमें पंचायत के छह टीमों ने हिस्सा लिया.खेल का उद्घाटन मुखिया पूजा कुजूर,पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू एवं वार्ड सदस्यों ने सभी खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया.सभी टीमों के बीच रोमांचकपूर्ण व कड़ा मुक़ाबला हुआ.वहीं फ़ाइनल खेल में पंहुचे मेदासाईं व मनीपुर टीम के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ.अंत में 1-0 गोल से मेदासाईं टीम ने जीत दर्ज कर पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.वहीं विजेता टीम मेदासाईं एवं उपविजेता टीम मनीपुर को मुखिया पूजा कुजूर एवं पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू ने ट्रॉफी प्रदान कर खेलाड़ियो को सम्मानित किया.साथ ही सभी खेलाड़ियो को उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.कहा कि खेल में हार जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हतास होने की ज़रूरत नहीं है.बल्की अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया.इस मौके पर प्रखंड के जाने ...

मनोहरपुर-सेवानिर्वित पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गोराई को,दि गई भावभीनी विदाई.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के पूर्वी पंचायत मनोहरपुर के सेवानिर्वित पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गोराई को गुरुवार को भावभीनी विदाई दी गई.विदाई समारोह में उपस्थित मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर.पंचायत समिति सदस्स्य उषा देवी ख़ुशबू एवं सभी वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों ने उन्हें माल्यार्पण एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया.साथ ही उनके सम्मान में सामूहिक भोज आयोजित किया गया.वहीं विदाई के मौके पर उनके साथ विताए पलों को सभी ने साझा किया.एवं उनके स्वस्थ जीवन व् उज्जवल भविष्य की कमाना किया.मुखिया पूजा कुजुर ने कहा कि पंचायत सचिव के रूप में मिहिरचंद्र गोराई का कार्यकाल शानदार रहा.उनके कार्य से ग्रामीण भी काफ़ी खुश थे.पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू ने उनके द्वारा पंचायत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सराहना किया.कहा कि वे प्रखंड में कर्मठ व अच्छे प्रशासक के रूप में जाने जाते थे.उनकी कमी हम सभी को खलेगी.उन्होंने पंचायत के लोगों के तरफ़ से पंचायत सचिव का अभिवादन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया.इस विदाई समारोह में मुख्यरूप से बिनोद सिंह,सावन धनवार,बब्बू श्रीवास्तव,चंचल रवानी सम...