Posts

Showing posts from July, 2021

राँची-सुबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से पाराशिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाक़ात,झारखंड के 65000 शिक्षामीत्रो का स्थाईकरण व वेतनमान का किया मांग.

Image
राँची:झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल प्रदेश अध्यक्ष सिद्धीक शेख एव प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो से उनके राँची स्तिथ सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान माननीय मंत्री जी को बाबा बासुकीनाथ और बाबा बैजनाथ देवघर का पूजन एवं रुद्राभिषेक के बाद आशीर्वाद स्वरुप एवं प्रसाद , रक्षा सूत्र माननीय मंत्री जी के हाथ में दिया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के तमाम पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतनमान की मांग को लेकर एक मांग पत्र माननीय मंत्री जी को सौंपा। श्री जगरनाथ महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों के हित में जो भी उचित और सर्वश्रेष्ठ निर्णय होगा वह करेगी। प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री जी को NCTE गाइडलाइन के अनुसार अप्रैल 2010 के पहले नियुक्त संविदा आधारित पारा शिक्षकों पर टेट परीक्षा लागू नहीं होती है एवं अन्य राज्य जैसे कि छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान सरकार के द्वारा 8 वर्ष कार्यानुभव के आधार पर स्थाई कारण एवं वेतनमान दिया गया है, उसी तर्ज पर झारखंड के...

मनोहरपुर-सीएचसी प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती सेवानिवृत्त,पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ.श्री मुर्मू व स्वास्थ्यकर्मीयों ने दी भावभीनी विदाई.

Image
 मनोहरपुर सीएचसी में पदास्थापित अस्पताल प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती सेवानिवृत्त हो गये है.शनिवार को सीएचसी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.विदित हो की,सेवानिवृत्त सीएचसी प्रबंधक श्री मोहंती विगत 2018 से वर्ष 2021 तक सीएचसी मनोहरपुर में अपनी सेवा दी.उन्होंने अपने कार्यों का साझा स्वास्थ्यकर्मीयों के साथ किया.उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुचाना आवश्यक है.हमलोगों को गरीबों को सेवा करने का मौका मिलता है.जब भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदा आपके बीच रहूँगा.वहीं पूर्व प्रभारी डॉ.उत्पल मुर्मू ने कहा की भले ही आप सेवानिवृत्त हुए हैं,लेकिन हमलोग के बीच आप सदा बने रहेंगे.वहीं डॉ.श्री मुर्मू समेत सभी स्वास्थ्यकर्मीयों ने श्री मोहंती का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.इस मौक्के पर डॉ.उत्पल मुर्मू.पुजा कुज़ूर,कमिनी वर्मा,नूतन डुंगडूंग,समिति सिन्हा.उषा महतो,भीम मुर्मू,नीषी वर्मा समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

मनोहरपुर-11000 हायटेंसन बिजली तार के उपर पेड़ गिरने से रेल क्वार्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त,जिससे 20 घंटा बिजली आपूर्ती सेवा रहा बाधित.

Image
मनोहरपुर:विती शुक्रवार देर रात हाजरा परिसर के समीप 11000 हायटेंसन बिजली तार के उपर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ती सेवा ठप्प हो गई.वहीं पेड़ के गिरने से मनोहरपुर स्तिथ रेल क्वार्टर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.किंतु इस घटना में किसी की भी जान माल की क्षति नहीं हुई है.अलबत्ता विती देर रात क़रीब 10.30 बजे से ही मनोहरपुर के इंदिरा नगर में बिजली आपूर्ती सेवा बाधित हो गई है.इस भारी भरकम पेड़ को हटाने के लिए आज सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मी और रेल कर्मी लगे हुए थे.वहीं दोनो विभाग के कर्मीयों के अथक प्रयास से पेड़ को वहाँ से हटाया गया.एवं क्षतिग्रस्त बिजली तार को दुरुस्त करने के बाद देर शाम बिजली आपूर्ती सेवा पुनःबहाल किया जा सका. इस दौरान क़रीब 20 घंटे बिजली आपूर्ती सेवा बाधित रही.

मनोहरपुर(सेल)चिड़िया में एजीएम पी एंड ए श्री महंती का भावभीनी विदाई

Image
मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया (सेल)अधीनस्थ कॉन्फ्रेंस होल में चिड़िया सेल से सेवा निर्वित हो चुके सहायक महा प्रबंधक कार्मिक व प्रशासनीक़ विभाग के अधिकारी ज्ञान रंजन महंती का शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।समारोह में उपस्थित सेल के स्थाई कर्मी, सप्लाई कर्मी, ठेका कर्मी और विभिन्न मजदूर संगठनों ने महंती जी के साथ काम के सिलसिले अथवा व्यक्तिगत निजी कामों के सिलसिले में उनका काम करने का तरीका और कुशलता व्यवहावर का बखान कर भेंट स्वरूप उपहार देकर बिदाई की।मौके पर महा प्रबंधक मानस कुमार दत्ता ने सेवा निर्वित महंती का उज्वल भविष्य की कमाना करते हुए कहा की नाम के साथ महंती जी ज्ञान के भी धनी हैं।यही कारण से उनका व्यक्तित्व दुसरो से अलग दिखता है,उनका ज्ञान आगे भी काफी काम आने वाला है , हमेशा कंपनी और चिड़िया वासियों को उनकी कमी खलती रहेगी।उन्होंने कहा की कोई जीएम बन कर या कोई चियरमेंन बन कर रिटायर होता है।महंती सर के कितने चाहने वाले थे इस बात से पता चलता है,की कुछ दिन पूर्व किरीबुरू दौरे पर आए सेल डायरेक्टर के पास दर्जनों मजदूर नेताओ और सेल अधिकारियों ने महंती सर को और...

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में गुरुवार को सरकार ने अहम फैसले लिये हैं.

Image
9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन लिये जायेंगे. वहीं, अंतरराज्यीय बस सेवा भी चालू होंगी. रविवार को होटल रात के 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है. सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है.शादी समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमतिमंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे.रविवार को होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे.जरूरत के सामान जैसे ग्राॉसरी, मेडिकल, फल, दूध की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगे.सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी.राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी.कोचिंग सेंटर खुलेंगे. 18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा.स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा.जुलूस पर रोक रहेगी.

मनोहरपुर-लोकल लीग फूटबाल टूर्नामेंट आज से हुआ शुरू. 

Image
 मनोहरपुर डीबीसी द्वारा संचालित  ईश्वर पाठक उच्च विधालय मैदान में लोकल लीग फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन आज शुक्रवार से शुभारंभ हुआ.बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव एवं विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य अभय शुलपाणि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय व फुटबॉल में कीक मारकर फूटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.वहीं जिप सदस्य रंजीत यादव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा,की खेल से भी आगे बढ़ने की असीम संभावनायें है.उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेल को खेल की भावना से खेलेने एवं अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ेने की सलाह दी.साथ ही इस फूटबाल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर आयोजक समिति की सराहना करते हुए कहा,की काफी कम समय में समिति के सदस्यों ने काफी अच्छा काम किया है.इसके लिए समिति के सदस्य बधाई के पात्र है.इस मौक्के पर समिति के मुख्य सदस्य किशन सिंह ने कहा,की लोकल लीग फुटबॉल मैच में आठ टीमों ने भाग लिया है.आजका पहला मैच मारांगबुरु सिमिरता व नंदपुर फुटबॉल टीम के बीच खेला रोमांचक रहा.मैच में दोनों ही टीमो ने 2-2 गोल दागकर मैच बराबरी पर रहा.मौके पर स्थानीय खे...

झारखंड-जैक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण जिला टॉप 10 में शिशु बिद्या मंदिर के 6 छात्र रहे अव्वल,जिसमें मनोहरपुर शिशु बिद्या मंदिर के 3 छात्रों ने बाज़ी मारी.छात्रों को किया सम्मानित.

Image
मनोहरपुर:झारखंड जैक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण पश्चिमी सिंहभूम ज़िला टॉप 10 में से 6 छात्र शिशु बिद्या मंदिर के है.वहीं 3 छात्र सिर्फ़ मनोहरपुर सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के है.जिसमें जिले में चौथवाँ टॉपर सचिन मुंडारी,नौवाँ टॉपर मीना महतो एवं दसवाँ टॉपर नेहा महतो ने अपना स्थान प्राप्त कर मनोहरपुर सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर का नाम रौशन किया है.वहीं आज शुक्रवार को मनोहरपुर स्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में एक स्वागत समारोह का आयोजन कर विद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.साथ ही उन सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के गुरूजनो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.इस मौक्के पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य भूषण नारायण महतो ने बताया की,मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यालय के कुल 56 छात्र छात्राओं में सभी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.90%से ऊपर 21 छात्र,80%से ऊपर 26 छात्र एवं 70% से ऊपर 9 छात्र है.इस मौक्के पर विद्यालय के आचार्यगण,अभिभावकगण समेत छात्र छात्रायें उपस्तिथ थे.

झारखंड जैक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में जिले के शिशु बिद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी.

Image
राँची झारखंड जैक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित,पश्चिमी सिंहभूम टॉप 10 में सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी.जिनके नाम इस प्रकार है.स्कूल प्राप्तांक प्रतिशत1. रजत कुमार साव पीजेएस शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा 481 96.20%2.अशिक नायक शारदा हाई स्कूल बरदा बैदीह 474 94.80%2.प्रकाश महतो शारदा हाई स्कूल बरदा बैदीह 474 94.80%2.उत्तम महतो शारदा हाईस्कूल, बरदा बैदीह 474 94.80%3. रेखा महतो पीजेएस शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा 471 94.20%4.सचिन मुंडारी एसएसआईपी+2 हाईस्कूल मनोहरपुर 470 94.00%5. सुशांत महतो शारदा हाई स्कूल बरदा बैदीह 469 93.80%6. राहुल महतो मारवाड़ी +2 हाई स्कूल, चक्रधरपुर 468 93.60% अलिशा निशाद पीजेएस शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा 468 93.60%7. पिंटू नापित शारदा हाई स्कूल बरदा बैदीह 467 93.40%8. कपरा टुडू एजेजे आवासीय गर्ल्स हाई स्कूल, चाईबासा 466 93.20%9.मीणा महतो एसएसआईपी+2 हाई स्कूल, मनोहरपुर 465 93.00%10.सुशांत बोबोंगा पीजेएसएस विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर 464 92.80%नेहा महतो एसएसआईपी+2 हाई स्कूल, मनोहरपुर 464 92.80%रिद्धि कुमारी गुप्ता पीजेएसएस ...

*Jharkhand Board JAC 10th Result 2021 LIVE Updates:

Image
झारखंड बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी,*झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. एग्‍जाम के लिए रजिस्‍टर्ड सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा.झारखंड सरकार ने इस वर्ष महामारी की स्थिति को देखते हुुए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है जिसकी जानकारी बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है.इस साल कुल पास प्रतिशत 95.93 प्रतिशत रहा. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 4,33,571 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था. इसमें से 4,15,924 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. हालांकि, जैक बोर्ड की केवल दसवीं का रिजल्ट ही जारी किया गया है। इंटर के परीक्षार्थियों को अभी इंतजार करना पडेगा।  अपराह्र तीन बजे रिजल्ट जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध हो गया है। परीक्षार्थी इसे आनलाइन भी देख सकते है...

राँची-जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित.-:मैट्रिक स्टेट टॉपर:

Image
विवेक दत्ता, अपग्रेड उवि ब्राह्मण द्वारका, बोकारो : 98.60पूजा कुमारी, पीएडी जैन उवि इसरी बाजार, गिरिडीह : 98सरस्वती कुमारी, रामरुद्र उवि चास, बोकारो : 97.60

झारखंड-आऊट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मीयों का आँनलायन मीटिंग,सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौपने का लिया निर्णय.

Image
झारखण्ड राज्य ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का बुधवार को गूगल मीट में ऑनलाइन मिटिंग किया गया। मीटिंग का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अरविन्द लोहार ने करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पुरे झारखण्ड के ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को एक मंच में आना होगा। साथ ही हटाए गए ऑउट सोर्सिंग कर्मीयो को पुनः काम मे वापस रखने की मांग को लेकरके आगे की रणनीति बनाई गई।उन्होंने कहा कि ऑउट सोर्सिंग कर्मी के साथ हो रहे शोषण बिल्कुल भी बर्दाश नही किया जाएगा। कार्यरत कर्मीयो को भी उनका हक मिलना चाहिए।वही गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का चाईबासा दौरान में कर्मीयो की एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।मीटिंग में गणेश सिंह,अभजित नाग,लव कुमार मंडल, विजय कुमार,विमलेश गोप,माधव कुमार,इंदु पांडेय,रचना कुमारी, फुलकुमारी बेहरा,समेत चाईबासा,सरायकेला,रामगढ़,खूंटी,राँची,पूर्वी सिंहभूम,गुमला,सिमडेगा,तथा पुरे झारखण्ड के ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ कर्मी ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हुआ।

मनोहरपुर-तरतरा में बारिश से घर का छत गिरा,घर के मुखिया बाल बाल बचे.

Image
मनोहरपुर:बारिश से बुधवार सुबह तरतरा गाँव में राम प्रसाद गोप का घर का छ्त पुरी तरह से गिर गया.जिससे किसी भी प्रकार की हानि नही हुई है.वैसे राम प्रसाद गोप अकेले ही आवास पर रहते है.उनके साथ कोई भी नही रहते है.उनका खेती बड़ी से ही जीविका चलता है.वहीं विभूति महतो जी ने 18X15 का प्लास्टिक ( त्रिपाल ) देकर उनके छत की मरम्मत कराईं है.श्री गोप के घर के छावनी मरम्मती में सहयोग करने वाले में परमेश्वर ठाकुर , संतोष गुप्ता उर्फ़( गुडलाल ) राजेश , ने शारीरिक मदद कर छावनी को पूर्ण किया.

मनोहरपुर-चिड़िया,बीनुवा में कोवीड-19 टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन.

Image
चिड़िया पंचायत के बिनुवा गांव के मध्य विद्यालय स्तिथ समुदाय देखभाल केंद्र में कोरोना टीका करण शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 130 लोगो ने टीका का लाभ उठाया , ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित होने पर लोग काफी खुश हुए और शांतिपूर्ण ढंग से टीका करण शिविर का समापन किया गया.वहीं दूसरी तरफ छोटानागरा पंचायत के जामकुंडिया गांव में आयोजित टीका करण शिविर 20 लोग ही टीका लेने पहुंचे. बिनुआ में लोगो की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जामकुंडिया शिविर से अतिरिक्त कोवीड का 30 डोज मंगवा कर बिनुआ में दिया गया., मालूम हो की चिड़िया पंचायत के सेल अधीन टाउन शिप इलाको में पूर्व में दर्जनों भर टीकाकरण शिविर आयोजित हुई है,इस शिविर में केवल टाउनशिप के लोगो के बीच ही टीका हो पाता था.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टीका लेने से हमेशा वंचित हो जाते थे.वहीं ग्रामीण इलाको मे टीकाकरण को लेकर ग्रामीण भ्रमित थे.अफवाओ को दूर करने के मकसद से ग्रामसभा परिषद चिड़िया के सदस्यो द्वारा सीएचसी मनोहरपुर में पदस्थापित डॉक्टर उत्पल मुर्मू से बिनुवा में शिविर लगाने की गुहार लगाई गई थी.जिसके फलस्वरूप टीक...

मनोहरपुर,आनंदपुर-पुलीस के संयुक्त अभियान में चार पीएलएफआइ सदस्यों को किया गिरफ़्तार,गया जेल.पुलीस ने लेवी योजना को किया विफल,वायरलेस,मोबाइल सेट समेत पीएलएफआइ से संबधीत पर्चा किया जप्त.

Image
सिमडेगा जिला गिरदा ओपी थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार दो पीएलएफआइ सदस्य रिंकु साहु और बिनोद पाईक की निसानदेही पर दिनांक 27 जुलाई मंगलवार सुबह 4.45 बजे आनंदपुर थाना क्षेत्र के कोलेडा से पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन से जुड़े चार सक्रिय सदस्य को आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार किया है.जिनके नाम इस प्रकार है.(1)सुकराम टोपनो उर्फ़ मोटा(2)मधुसूदन सिंह उर्फ़ छोटे सिंह(3)गणेश सिंह एवं (4)उदित नारायण भुइयाँ.सभी चारों युवक आनंदपुर थाना क्षेत्र बोरोतिका गाँव के रहने वाले है.पुलीस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर,रोबोकेर होते हुए बहदा तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.उक्त संवेदक से लेवी वसूली के लिए कोलेडा मोड़ के समीप 7-8 युवकों वहाँ योजना बना रहे है.इसकी भनक मिलने पर वरीय पुलीस पदाधिकारी को सूचित किया गया.निर्देशानुसर कारवाई करने हेतू छापामारी टीम कोलेडा मोड़ के पास वहाँ पहूँचने ही वाली थी की,छापामारी टीम को देखकर वहाँ बैठे सभी युवक भागने लगे.जिसमें छापामारी टीम ने चार युवकों को पकड़ लिया गया एवं बाक़ी अन्य युवक भागने में सफल हो गये.वहीं उनके पास से एक वायरलेस सेट व एक वायरलेस चार्जर,च...

मनोहरपुर-पंचायत सचिव नरेंद्र समड़ सेवानिवृत्त,बीडीओ श्री उराँव व प्रखंड कर्मीयों ने दी भावभीनी विदाई.

Image
मनोहरपुर प्रखंड में पदास्थापित पंचायत सेवक नरेन्द्र समड़ सेवानिवृत्त हो गये है।इस अवसर पर मंगलवार को प्रखंड सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सेवानिवृत्त पंचायत सेवक नरेन्द्र समड़ ने मनोहरपुर प्रखंड में अपने कार्यों का साझा प्रखंडकर्मीयों के साथ किया।उन्होंने कहा की पंचायत सेवक का काम गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुचाना है।हमलोगों को गरीबों को सेवा करने का मौका मिलता है।वहीं बीडीओ हरी उरांव ने कहा की भले ही आप सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन हमलोग के बीच आप सदा बने रहेंगे।अब आप सामाजिक कार्यों व अपने परिवारों को अच्छी तरीकें से देखभाल करें।सेवानिवृत्त सरकार का नियम है।वहीं विदाई समारोह में बीडीओ श्री उराँव ने शॉल ओढ़ाकर नरेन्द्र समड़ को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.वहीं अन्य प्रखंडकर्मीयों ने भी फूलमाला,से स्वागत करते हुए उन्हें उपहार स्वरुप सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया।मोकै पर प्रखंड के सभी प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

मनोहरपुर-रेजिंग डे पर सीआरपीएफ जवानो ने शहीदों को किया नमन,बृच्छा रोपण कर लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर स्तिथ सीआरपीएफ कैंप परिसर में मंगलवार को रेजिंग डे पर सीआरपीएफ 174/ए के अधिकारियों समेत जवानो ने देश के वीर शहीदों को श्र्धांजलि हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान जवानो ने दो मिनट का मौन रखकर उन वीर शहीदों को भावभीनी श्र्धांजलि दी गई.साथ ही खेलकूद बाँलीबोल एवं सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ.174/ए के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु ने जवानो का हौशला अफ़्जाई करते हुए कहा की,देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों के अदभ्य वीरता साहस,धैर्य एवं उनके पराक्रम पर हमें नाज़ है. उन्हें हमसभी का कोटी कोटी सलाम है.इस अवसर पर विशेष रूप से सहायक कमांडेंट श्री साहु एवं जवानो ने शहीद जवानो के याद में वनपर्यावरण की सुरक्षा हेतू बृच्छा रोपण कर लोगों को जागरुक किया.इस मौक्के पर सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु,निरीक्षक रवी दत्त,एनामुल होदा,जोसेफ़ एक्का समेत सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-झारखंड मज़दूर संघर्ष संघ ग़ुवा श्रमिक नेता बलबीर कारवा की हृदयाघात से मौत

Image
मनोहरपुर:सोमवार देर रात ग़ुवा से राऊरकेला (सेल)अस्पताल ले जाने के दौरान मनोहरपुर कमारबेड़ा रास्ते में तबीयत बिगड़ने से ग़ुवा सेल क़र्मी सह मज़दूर नेता 48 वर्षीय बलबीर कारवा का हृदयाघात से मौत हो गया.आकस्मिक पती की मौत से उनके साथ राऊरकेला सेल अस्पताल जा रही पत्नी बासमती कारवा का रो रोकर यहाँ बुरा हाल है.वहीं ग़ुवा सेल अस्पताल एम्बुलेंस चालक हेमराज सोनार के मुताबिक़ बलबीर कारवा को चेस्ट पेन के चलते उन्हें रात में ग़ुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वहाँ के स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वेहतर इलाज हेतू राऊरकेला सेल अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया. उन्हें ग़ुवा से रात क़रीब 8 बजे एम्बुलेंस से राऊरकेला सेल अस्पताल ले जाया जा रहा था.उनकी एम्बुलेंस चिड़िया,मनोहरपुर मार्ग स्तिथ गाँव कमारबेड़ा के समीप पहूँचने के दौरान उनकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई.उन्हें राऊरकेला पहूँचने में काफ़ी देर हो जाती.उनकी दयनीय स्तिथि को देखते हुए एम्बुलेंस चालक हेमराज सोनार ने उन्हें नज़दीकी अस्पताल मनोहरपुर सीएचसी में ले जाना ठीक समझा.चूँकि उस वक़्त एन मौक्के पर जरायकेला की ओर से गुड्स ट...

मनोहरपुर-छोटानागरा,छोटा जामकूंडिया मार्ग पर टेम्पो पलटने से दर्जन भर सवार ज़ख़्मी,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:सोमवार दोपहर में छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटाजामकूंडिया स्तिथ लग़ुडा मानकी के घर समीप टेम्पो पलटने से स्त्री,पुरुष एवं बच्चे समेत दर्जन भर टेम्पो सवार ज़ख़्मी हो गया.छोटानागरा पुलीस के मद्त से सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.दुर्घटना में घायल टेम्पो सवार लोगों का नाम इस प्रकार है.ग्राम कुम्बिया के ओड़ेया माँझी35,फ़ुलमणि चंपिया30,अर्जुन चंपिया22,नोयन चंपिया25,कोयतन चंपिया3,चरणसिंह चंपिया4,गाँव लेमरा के गुरूवारी सूरिन40,जानो सूरिन35,बसंती लागुरी40,एवं राडो सूरिन50 गाँव कसियापेचा के रहने वाले है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ओड़ेया माँझी अपने परिवार के साथ धोबिल स्तिथ उनके बीमार परिजन को देखने के लिए वहाँ गया हुआ था.टेम्पो ओड़ेया माँझी स्वयं चला रहा था.उसके मुताबिक़ धोबिल से वापस टेम्पो से अपने गाँव कुम्बिया लौट रहा था.वहीं छोटानागरा पहूँचने के दौरान रास्ते में लेमरा गाँव के लोग लेमरा जाने के लिए टेम्पो में सवार हो गये.जबकी टेम्पो चालक ओड़ेया माँझी ने ओवरलोड को ले...

मनोहरपुर-पहली सोमवारी में शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़,पुलीस द्वारा कोवीड-19 गायड लायन का कराया अनुपालन.

Image
मनोहरपुर:सावन माह की पहली सोमवारी में प्रखंड के प्रमुख विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का ताँता लगा रहा.वहीं मंदिरो में भीड़ को देखते हुए मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने मंदिर परिसर में विधी ब्यवस्था हेतू पुलीस बल को वहाँ तैनात कर दिया गया.वहाँ मौजूद पुलीस बल ने कोवीड-19 गायड लायन का अनुपालन कराते हुए शिवभक्तों से भोले शंकर का जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शांतिपूर्ण ढंग से संम्पण कराया गया.इस मौक्के पर पुरूष शिवभक्तों के अलावा सबसे अधीक संख्या में महिला शिवभक्तों की काफ़ी भीड़ थीं.

मनोहरपुर-आसरा संस्था की ओर से सारंडा के गाँवों में सुखा रासन व मास्क का किया वितरण.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के सूदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र अंतर्गत मकरंडा पंचायत के सागजोड़ी गांव में आसरा संस्था की और से गरीब व निःसाहय लोगों के बीच राशन कीट समेत मास्क का वितरण किया गया।सागजोड़ी के स्थानीय ग्रामसभा के सदस्यों के द्वारा पंचायत केआसपास  के गांवों के गरीब ,निःसाहय,विकलांग, विधवा  लोगों को चिन्हित कर आसरा संस्था को लिस्ट दिया गया था।उसी के आलोक में आसरा संस्था के द्वारा सोमवार को सागजोड़ी गांव में स्थानीय ग्रामसभा के सदस्यों के हाथों सागजोड़ी, पारोडीह,सामठा,मकरंडा के ग्रामीणों के बीच राशन किट समेत मास्क का वितरण किया गया।इस राशन कीट में 25 किलो चावल,दो किलो सोयाबीन, दो किलो चीनी,एक किलो सरसों तेल,एक किलो राहड़ दाल, एक किलो मसूर दाल,चार लाईफवॉय साबुन,हल्दी,मसाला  मास्क आदि सामग्रिया मौजूद था।मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य संदीप गुड़िया,ग्राम सभा सदस्य सचिव दिलवर गुड़िया, उपसचिव जयपाल गुड़िया, कोषाध्यक्ष रंदाय बागे,सीनु गुड़िया,सिंगराय कंडुलना आदि ग्रामीण व ग्रामसभा सदस्य मौजूद थे।

कल से गोइलकेरा-डेरोवाँ के विच ट्रांसमिशन टावर निर्माण कार्य से ग़ोईलकेरा एवं मनोहरपुर गांवों में तीन दिनों तक सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी बिजली-जेई कफ़ील अंसारी.

Image
मनोहरपुर:26 जुलाई से 28 जुलाई तक गोइलकेरा के समीज और घोड़ाडूबा फीडरों में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। कनीय अभियंता कफील अंसारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की कल से गोईलकेरा और डेरोवाँ के विच ट्रांसमिशन टावर निर्माण का कार्य शुरू किया जायगा।जिसके चलते दोनों फीडरों में 26, 27 और 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ती सेवा बाधित रहेगी। इसका असर समीज के अलावा मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा, ढीपा, पोसैता और गोइलकेरा के डेरोवा, घोडाडूबा, केबरा आदि गांवों में पड़ेगा। 26 जुलाई सोमवार से गोइलकेरा ग्रिड से डेरोवाँ के विच ट्रांसमिशन टावर लगाने का कार्य किया जाएगा।जिसके चलते बिजली आपूर्ती सेवा बाधित होने से विभाग ने इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद जताया है।

मनोहरपुर,आनंदपुर-मार्ग डूमिरता के समीप टाटा 407 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,चालक व खलासी बाल बाल बचे.

Image
मनोहरपुर:शुक्रवार विती देर रात मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्तिथ डूमिरता के समीप राँची से मनोहरपुर आ रही टाटा 407 ट्रक संख्या जेएच 01बिभी 8593 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बच गये.मिली जानकारी के मुताबिक़ दुर्घटनाग्रस्त टाटा 407 ट्रक जायसवाल ट्रांसपोर्ट राँची का है.सेनेट्री के अलावा हार्डवेयर इत्यादि सामान लेकर राँची से मनोहरपुर आ रहा था.इस दौरान डूमिरता गाँव के समीप उक्त ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया.वहीं ट्रक पर रखे सारा सामान वहाँ बिखर गया.घटना की सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर:शनिवार को मनोहरपुर अवस्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में विद्यालय के भैया,बहने एवं आचार्य,आचर्याओ ने महर्षि वेदव्यास जी की जयंती गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया.सर्वप्रथम विद्यालय के पदाधिकारियों एवं प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा जगत् जननी माँ भारती,विद्यादायिनी देवी माँ सरस्वती एवं महर्षि वेदव्यास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया.तदुपरांत परिचय के साथ ही संघ के गीत का गायन किया गया.वहीं भैया,बहनो ने बारी बारी से महर्षि वेदव्यास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी.इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रकुमार डागा,सचिव नागेश्वर राय,कोषाध्यक्ष किशोर डागा,रजनीश शाह,सुरेंद्रलाल शाह प्रभारी प्रधानाचार्य भूषण नारायण महतो,आचार्य अंज़ुश्री गुप्ता,शंकर गुप्ता,मकरध्वज महतो,सोमा महतो,पूर्णचंद्र महतो,नीतीश महतो,वेदव्यास महतो,परमेश्वर महतो,दीपक मुदी समेत आचार्य दीदीगण एवं भैया,बहने उपस्तिथ थीं.

हाटग़महरिया-पुनसिया गाँव का पूर्व इंटक ज़िला अध्यक्ष बिमल सुमब्रई ने किया दौरा.

Image
प्रशासन बुनियादी सुविधा समेत बिजली सेवा शीघ्र बहाल करें,अन्यथा होगा जनांदोलन-श्री सुमब्रई. चाईबासा-शुक्रवार को पूर्व इंटक जिला अध्यक्ष बिमल सुमब्रई हाटगमहरिया प्रखंड अंतर्गत जामडीह पंचायत के छोटापुनसिया गाँव का दौरा किया.दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रामीनो से मुलाक़ात की साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रुबरु हुए.मौक्के पर उपस्तिथ गाँव के मुंडा पांडु सिंक़ू ने जनप्रतिनिधियों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहीर करते हुए कहा की स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों के चलते ही क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.मुंडा श्री सिंक़ू ने कहा की,जंगलो से घिरा पुनसिया गाँव में वर्षों से बिजली,पानी व जर्जर सड़क इत्यादि अन्य मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है.सदर विधायक का 10 वर्षों से पुनसिया का दौरा नहीं किया ना ही यहाँ के भोले भाले ग्रामीनो की सुध ली.वहीं मुंडा श्री सिंक़ू ने सिंहभूम के मुंडा,मानकी को अपना जागीर समझने वाले एक नेता की पोल खोल कर रख दिया.उन्होंने कहा की क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के वजाय सिर्फ़ अपनी लच्छेदार स्थानीय भाषा में लोगों को गुमराह व ठगने में भी गुरेज़ नहीं.यहाँ ...

पीडब्लूडी सड़क निर्माण में अधिग्रहण भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से रैयतो में असंतोष,स्थानीय सांसद/विधायक रैयतो के प्रती मौन.

Image
मनोहरपुर:आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा है,कि गोईलकेरा से मनोहरपुर एवं मनोहरपुर से जराईकेला PWD पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण वर्ष 2018-2019 में ही रैयतों का जमीन को बिना अधीग्रहण किए सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विभाग के मनमानी रवैया के कारण रैयतों को अभी तक मुवावजा नहीं मिला है। रैयत बार-बार मुआवजा का भुगतान के लिए संबधीत विभाग का चक्कर काटते थक गए हैं।वहीं स्थानीय विधायक/सांसद एवं उनके कार्यकर्ता भी रैयतो के प्रती मौन हैं।आज रैयतों के आग्रह पर आस संयोजक श्री बारला मनोहरपुर प्रखंड के गिन्डुँग,लाईलोर,रबंगदा,पंचहिया गाँव का दौरा किया.साथ ही रैयतों के साथ बैठक कर तथ्यों से अवगत हुए।उन्होंने रैयतों को आश्वस्त करते हुए कहा की,मुआवज़ा राशी के लिए तत्काल संबंधित विभाग के मंत्री एवं सचिव से मिलेंगे.यदी ज़रूरत पड़ी तो वे रैयतो के संग आंदोलन करने के लिए भी तैयार है.इसके लिए उन्होंने अभियान चलाने की बात कही.

चिड़िया में भारतीय मज़दूर संघ की 67 वीं स्थापना दिवस मना,संगठन के उत्थान व मज़बूतीकरण पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर:शुक्रवार को चिड़िया स्तिथ रवीन्द्र भवन सभागार में गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ (BMS) के द्वारा भव्य रूप से भारतीय मजदूर संघ की 67 वीं स्थापना दिवस मनायी गई। सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारीगणों द्वारा भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी व भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की गई। तत्पश्चात तमाम सदस्यों के बीच परिचय सत्र शुरू हुआ। संघ गीत गाकर कार्यक्रम को अग्रसारित की गई। फिर कार्यकर्ता संबोधन शुरू हुआ। कार्यकर्ता संबोधन में विशेष कर राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के योगदान के बारे बताया गया। एवं साथ ही संघ का उत्थान और मजबूत बनाने हेतु चर्चा की गई। कार्यक्रम में गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ (BMS) के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार, महामंत्री श्री राजेश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री श्री राकेश खरडिया, राजू प्रसाद नेवार, हुबलाल मौर्य, घनश्याम धनपटिया, धरमु लाखवा, सुजीत महंता, अमित देवांगन, अर्जुन तांती, रामचंद्र दास, राजू पात्रो, सुकराज नायक, सुरेन्द्र बडाईक मनोज दास, जगमोहन मुण्डा, नन्द...

मनोहरपुर-धानापाली मार्ग सिमिरता के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल दो गंभीर रूप से घायलों को किया रेफ़र,मनोहरपुर सीएचसी में तीसरे युवक इलाजरत.

Image
मनोहरपुर धानापाली मुख्यमार्ग स्तिथ सिमिरता गाँव के समीप गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में बायक सवार तीन युवक घायल हो गया.स्थानीय मुंडा विसकेशन महतो व लोगों की मद्त से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.तीनो युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के गाँव सदपोटका के रहने वाले है.जिनका नाम इस प्रकार है.संजय सांडिल 22,सोमा सांडिल 25 एवं बुधराम सांडिल 20 है.वहीं इस दुर्घटना में संजय एवं सोमा दोनो के दाँया पैर टूट गया है.जबकी तीसरे युवक बुधराम सांडिल को भी उसके दाँए पैर में चोट लगी है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना के वक़्त मनोहरपुर से तीनो युवक बायक से अपने घर लौट रहें थे.तभी सिमिरता गाँव के समीप पीछे से जा रहे अज्ञात स्कोर्पियो ने बायक सवार युवकों को धक्के मारते हुए वहाँ से फ़रार हो गया.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनोहरपुर थाना में देने के बाद तीनो घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ अस्पताल में स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल संजय सांडिल और सोमा सांडिल को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दि...

आनंदपुर-बेड़ाइचिंडा में दीवार गिरने से 3 वर्षीय किशोर गंभीर,राऊरकेला रेफर.

Image
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़ाइचिंडा में घर की दीवार गिरने से 3 वर्षीय किशोर अनमोल लुगून गंभीर रूप से घायल हो गया.बच्चे के पिता सोमा लुगून ने बताया की दीवार गिरने से बच्चे का दोनो पैर मलबे में दब गया.जिससे कमर से नीचे दोनो पैर टूट गया है.वहीं परिजनो के द्वारा बच्चे को गुरुवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.

मनोहरपुर-सारंडा दीघा में कोवीड-19 के मद्देनज़र समुदाय देखभाल केंद्र का हुआ अनावरण,कोवीड मरीज़ों को मिलेगा इसका लाभ.

Image
मनोहरपुर:कोरोना संक्रमक के मद्देनज़र आश्रय हस्था ट्रस्ट* ने ग्रामीण जनता के लिए मनोहरपुर प्रखंड के पांच पंचायत,जिसके अंतर्गत चिड़िया,गंगदा,बरंगा,दीघा एवं मकरंडा में समुदाय देखभाल केंद्र की स्थापना की पहल की जा रही है।जिसका स्थानीय ग्रामसभाओं के द्वारा संचालन और प्रबंधन किया जाएगा।आश्रय हस्था ट्रस्ट द्वारा इन 5 केंद्रो के लिए भौतिक संसाधन जैसे बिस्तर, बाल्टी, खटिया, पल्स ऑक्सिमिटर, धर्मल गन इन्हेलर और सेनिटरी किट प्रदान किया है। इन केंद्रों का रखरखाव का जिम्मा ग्रामसभाओं ने लिया है। इन केंद्रों में संभवता कोविड मरीज, प्रवासी मजदूर या अन्य व्यक्ति रहेंगे,जिन्हे पृथक वास की जरूरत है। पृथक वास के दौरान सभी लोगो के स्वास्थ की निगरानी की जाएगी। जरूरतमंद को नजदीकी अस्पताल भेजने की ब्यवस्था भी रहेगी.इसके साथ ही पंचायत के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता एएनएम सहिया दीदी भी दैनिक रूप से इन केंद्रो का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा केंद्र संचालक और ग्रामसभा की स्वास्थ्य समिति द्वारा से समुदाय की स्वास्थ्य की निगरानी भी की जाएंगी। जिससे समय रहते जांच उचित इलाज,पृथक वास सुनिश्चित हो सके और क्षेत्र के ...

चाईबासा-वर्दी मेरा जुनून जिला कमेटि के पदाधिकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तूबिद से मिले,पुष्पग़ुच्छ देकर उन्हें किया स्वागत.

Image
चाईबासा:वर्दी मेरा जुनून युवा संगठन के जिला कमेटी ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व आईएएस अधिकारी जेबी तुबिद से मिले।साथ ही संगठन की ओर से उन्हें पुष्पग़ुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।वहीं श्री तुबिद ने संगठन के सदस्यो का हौशला अफ़्जाई करते हुए कहा,कि नौजवानों के लिए वर्दी मेरा जुनून एक आशा की किरण लेकर आई है। सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं।मैं आपके कार्यों से प्रभावित हूं।साथ ही उन्होंने कहा कि वे हर संभव आपके साथ हूँ और मदद के लिए मैं तैयार हूं। मौके पर उपस्थित वर्दी मेरा जुनून के जिला अध्यक्ष नितेश कुमार ,सचिव सुशांत कुमार नायक, सलाहकार हेमंत संडिल मौजूद थे।

मनोहरपुर-कोलपोटका में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात,घरेलू सामग्री व अनाज समेत घर को किया क्षतिग्रस्त.घर के सदस्यों ने भागकर बचाई अपनी जान.

Image
मनोहरपुर:गुरुवार तड़के सुबह 4 बजे दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों ने मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका गाँव में जमकर उत्पात मचाया है.इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने गाँव के बिरसा लुगून के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है.वहीं घर पर रखे अनाज धान,गेहूँ व घरेलू सामानो को भी नुक़सान पहूँचाया है.हाथियों के अचानक इस हमले से घर के पाँच सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई है.उनके द्वारा शोर मचाने पर फ़िलहाल सभी हाथियों को गाँव वालों ने समीप के जंगल की ओर खदेड़ दिया है.वहीं गाँव में दुबारा हाथियों के द्वारा उत्पात मचाए जाने को लेकर ग्रामीण भईभीत है.ग्रामीनो ने वनविभाग से जंगली हाथियों के द्वारा मचाए गये उत्पात से सुरक्षा प्रदान करने एवं क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा देने की मांग किया है.

मनोहरपुर,आनंदपुर-जहरीले सर्प दंश से दो युवक गंभीर,एक वेहतर इलाज हेतू राऊरकेला रेफ़र एवं दूसरे युवक का सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:जहरीले साँप के काटने से गंभीर 30 वर्षीय युवक अमीत क़र्मकार को गुरुवार सुबह मनोहरपुर स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज किया जा रहा है.चिकित्सकों के मुताबिक़ फ़िलहाल युवक की स्तिथि अभी गंभीर बनी हुई है.उसे गहन चिकित्सीय उपचार में रखा गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक आनंदपुर स्तिथ वनविश्रामागार नीचे टोला का रहने वाला है.सर्पदंश की घटना विती देर रात क़रीब 2 बजे की है.युवक अपने घर के चारपाई में सोया हुआ था.गहरी नींद के दौरान युवक को एक जहरीले चित्ति साँप ने उसके बाँए हाथ में काट लिया.युवक को गंभीर हालात में उसे मनोहरपुर सीएचसी,अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्तिथि को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.वहीं परिजनो द्वारा युवक को राऊरकेला स्तिथ आइजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ युवक का इलाज चल रहा है.वहीं सर्प दंश से गंभीर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव रायकेरा के 27 वर्षीय युवक छोटू महतो का मनोहरपुर सीएचसी म...

मनोहरपुर-प्रखंड के दर्जनो गाँवों में चार दिनो से बिजली की आँख मिचौंनी से बिजली आपूर्ती सेवा बाधित,ग्रामीण उपभोक्ता परेशान

Image
मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढिपा,राईडीह एवं गनमोर पंचायत के दर्जनो गाँवों में चार दिनो से बिजली की आँख मिचौनी से बिजली आपूर्ती सेवा पूरी तरह से बाधित है.प्रखंड के इन पंचायतो में बिजली आपूर्ती गोईलकेरा ग्रीड से की जाती है.ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है,की पोसैता और गोयलकेरा के बीच 11000,हज़ार ट्रेक्सन में आइ तकनीकी फाल्ट के चलते नियमित बिजली आपूर्ती सेवा चार दिनो से बाधीत है.ग्रामीन उपभोक्ताओं ने बिजली की आँख मिचौंनी से परेशान है.वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओ ने विभाग से ,अविलंब फाल्ट दुरुस्त कर नियमित बिजली आपूर्ती सेवा बहाल करने की मांग की है.विदित हो की बिजली आपूर्ती सेवा बाधित होने से क़रीब 1000.परिवार बिजली उपभोक्ताओं के अलावा उपस्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन भी इससे प्रभावीत है.जिससे स्कूली बच्चों का पठन पाठन व सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहें है..उपभोक्ता एवं भाजपा युवा नेता सुमीत महतो का कहना है,की अनियमित बिजली आपूर्ती सेवा से प्रभावित उपभोक्ताओं के अलावा पिछले एक साल से इचापीड़ गाँव स्तिथ आदिवासी टोला में लगा ट्रांसफ्रमर को बिजली कनेक्सन से जोड़ा नहीं गया हैं.जिससे उक्त टोला के...

मनोहरपुर-गोयलकेरा पथ चौड़ीकरण हेतू पीडब्लूडी विभाग द्वारा रैयत भूमी का किया गया अधिग्रहन का मुआवजा नहीं मिलने से रैयतो में असंतोष,रैयत आंदोलन करने पर बाध्य.

Image
 मनोहरपुर: आज डिम्बुली पंचायत के हाकागुई में मुण्डा शैनुजैक चाम्पिया की अध्यक्षता में रैयतों की बैठक हुई.बैठक में आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला को विशेष रूप से अमंत्रित किया गया. जिसमें वर्ष 2017-2018 में गोईलकेरा से मनोहरपुर PWD पथ का मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण के नाम पर आदिवासी,मूलवासी रैयतों का जमीन बिना अधिग्रहण किए उक्त सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण किए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।रैयत भू-अर्जन विभाग के सूचना अनुसार सभी दस्तावेजों को एक वर्ष पूर्व संलग्न कर अंचल कार्यालय में जमा कर दिया गया है।बावजुद अभी तक मुवावजा का भुगतान नहीं किया जा रहा है।रैयत PWD कार्यालय,भू-अर्जन कार्यालय, अंचल कार्यालय का चक्कर काटते-काटते परेशान है।आज के बैठक में यह निर्णय लिया गया,कि ग्राम-सभा-हाकागुई के सदस्य अंचल अधिकारी, मनोहरपुर से इस बावत उनसे मुलाक़ात करेंगे।यदी सकारात्मक जबाब नहीं मिलने पर गोईलकेरा से मनोहरपुर तक के तमाम रैयत गोलबंध होकर वृहद् आन्दोलन करेंगे।जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।बैठक में पूर्व सैनिक निस्तार चेरोवा,बलदेव जाते,मनोहर चाम्पिया,पौलुस के...

कोरोना के मद्देनज़र मनोहरपुर-ज़रायक़ेला में ईद उल अजहा,बक़रीद का त्योहार मना,वतन के अमन,बरकत व महामारी से महफ़ूज़ रहने की दुआयें माँगी.

Image
मनोहरपुर -ज़रायक़ेला में कोवीड-19 गायड लायन का पालन करते हुए ईद उल अजहा,बक़रीद का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पण हुआ.मुस्लिम समुदायों ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्थानीय मस्जिदों के अलावा ज़्यादातर लोग अपने घरों में नमाज़ अता की.साथ ही अपने वतन की अमन,बरकत व महामारी से सलामती की दुआयें माँगी.इस दौरान मुस्लिम समुदायों ने एक दूसरे को ईद उल अजहा,बक़रीद त्योहार की मुबारकबाद दी.इस मौक्के पर मो.अजहर अली,मो.समशेर,जामा खान, मुख़्तार,सौकत अली,मुस्तर,आरिफ़,सेख बादशाह,राजा,फ़िरोज़ समेत मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.

छोटानागरा-सलाई,दोदारी मार्ग स्तिथ निर्मानाधीन पुलिया से नीचे गिरकर महिला की हुई मौत.

Image
मनोहरपुर:छोटा नागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलाई,दोदारी ग्रामीण सड़क मार्ग के समीप निर्मानाधीन पुलिया से गिरकर एक 60 वर्षीय महिला रोयबारी भुईया की मौत हो गई.छोटानागरा पुलीस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना विते सोमवार शाम 5 बजे की है.मृतक महीला जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाईलोहर पंचायत के ग्राम कोलभंगा की रहने वाली है.घटना के वक़्त उस शाम को रोयबारी भुईया अपने बहन के घर ग्राम दोदारी जा रही थी.रास्ते में नई बन रही छोटी पुलिया अधूरा होने के कारण पुलिया के ऊपर लकड़ी का तख्ता लगाकर लोग आना जाना कर रहे थे.उसी पुलिया को पार करने के दौरान महीला का पैर अचानक फिसल जाने से वह करीब 4-5 फीट पुल से नीचे गिर गई.वहीं रात भर पानी में रहने के कारण उसकी मौत हो गई.इसकी सूचना छोटानागरा थाना प्रभारी तुफैल खान को मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे पूरी जानकारी लिए.वहीं मृतकमहीला के परिजनो के सहमती पर उन्होंने वरीय पुलीस अघिकारीयों के दिशा निर्देश पर अग्रेतर कारवाई करते हुए महिला के शव को उसके परिजनो को सौंप दिया है.

मनोहरपुर,ज़रायक़ेला-रबंगदा घाटी मार्ग पर बालू लदा हायवा ट्रक दुर्घनाग्रस्त,कोई भी हताहत नहीं.

Image
मनोहरपुर:सोमवार को ओड़िसा के तेतरकेला से बड़बील की ओर जा रही बालू से लदा हायवा ट्रक संख्या ओडी.23.ई,1889 जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रबंगदा घाटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.मौक्के से चालक,खलासी हायवा ट्रक को वहीं छोड़कर फ़रार हो गया.यह घटना आज दोपहर की है.चूँकि इस दुर्घटना में किसी की भी जान माल की क्षति नहीं हुई है.वहीं ज़रायक़ेला पुलीस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर-नए बीडीओ श्री हरी उराँव का प्रखंडकर्मियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, योजनाओ को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

Image
मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को मनोहरपुर के नए बीडीओ हरी उरांव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में मनरेगा, पीएम आवास,दीदी बाड़ी योजना आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया।बीडीओ श्री उराँव ने रोजगार सेवकों को प्रति पंचायत 100 मजदूर मनरेगा योजनाओं में मजदूरी देने का निर्देश दिया।वहीं प्रत्येक पंचायत में लगभग 30 दीदी बाड़ी योजना को चालू करने को कहा।बैठक से पुर्व नए बीडीओ श्री उराँव को प्रखंडकर्मीयों द्वारा फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।साथ ही प्रखंडकर्मीयों द्वारा बारी बारी से उन्हें अपना परिचय दिया.इस दौरान प्रखंड प्रमुख और पंसस के सदस्यों के द्वारा बीडीओ हरि उरांव को प्रखंड कार्यालय में फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, एई मनय मुन्दुईया, जेई दीपक विश्वकर्मा,पंचायत सेवक भोलानाथ महतो,सिदेश्वर होनहागा,रोजगार सेवक अनिल साह,आबिद हेम्ब्रोम आदि प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव का कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के द्वारा पुष्प ग़ुच्छ देकर किया भव्य स्वागत.

Image
मनोहरपुर,आनंदपुर सरना कूड़ुख,उरांव समाज की ओर से सोमवार को मनोहरपुर के नए बीडीओ हरी उराँव को पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.वहीं सरना कूड़ुख समाज के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की ने बीडीओ श्री उराँव से क्षेत्र के सर्वांगिन विकास में अतीपिछड़ा व ज़रूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मद्त करने का अनुरोध किया.उन्होंने भी क्षेत्र के लोगों के विकास में हर संभव मद्त का भरोसा दिलाया.इस मौक्के पर कूड़ुख सरना समाज के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की,राजकुमार कच्छप,दुलारी केरकेट्टा,पवन खालखो, चम्पू बरवा,समेत समाज के लोग उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-रेल क्रोसिंग के समीप दुर्घटना में स्कुटी चालक युवती गंभीर,रेफ़र.

Image
सोमवार दोपहर में मनोहरपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप स्कुटी चालक युवती को एक अज्ञात बायक सवार ने स्कुटी को धक्के मार कर फ़रार हो गया.जिससे मनोहरपुर डूमिरता की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के बायाँ पैर बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवती मनोहरपुर स्तिथ बिजली कार्यालय में बिजली बिल जमा करने के बाद स्कुटी से अपने घर वापस लौट रही थी.मौक्के पर वहाँ मौजूद मनोहरपुर प्रखंड के पूर्व झामुमो अध्यक्ष वंदना उराँव ने घायल युवती को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवती का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया का इंटक के जिला अध्यक्ष का दौरा,मजदूरों की समस्या पर हुई चर्चा.

Image
इंटक के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लखन बिरूवा का सोमवार को चिड़िया का दौरा हुआ.जिला अध्यक्ष ने चिड़िया माइंस समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.दौरे के क्रम में उन्होंने चिड़िया शाखा के इंटक यूनियन नेताओ से भेंट कर चिड़िया के मजदूरों की समस्या से रूबरू हुए.वहीं चिड़िया इंटक मजदूर नेताओ ने चिड़िया माइंस से जुड़े विभिन्न समस्या को लेकर इंटक जिला अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा.वहीं चिड़िया इंटक श्रमिक संग ने इंटक जिला अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया की सांसद गीता कोड़ा,केबिनेट मंत्री जोबा माझी, सेल प्रबंधन , ठेका प्रबंधन और जिला उचाधिकारियो के संग जिला समाहरणालय में बैठक हुई थी.जिसमे जिला प्रशासन ने स्पस्ट किया था की चिड़िया माइंस का लीज नवीकरण सशर्त स्थानीय लोगो के रोजगार प्रदान हेतु किया जाना है.किंतु सेल प्रबंधन इसके विपरित काम कर रही है.चिड़िया माइंस में कार्यरत ठेका कर्मियो को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.जबकि यह माइंस ठेका कर्मियो से आधारित है.आश्चर्य की बात यह है की चिड़िया सेल प्रबंधक,ठेकेदार के आदेश पर काम करती है.जिसके कारण मजदूरों का शोषण उच्चतम स्तर पर ...

मनोहरपुर-गोपीपुर में निर्मांनाधीन तहसील भवन में बरती जा रही है घोर अनियमित्ता,विभाग कर रही है अनदेखी.

Image
मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत गोपीपुर अवस्तिथ डिग्री कालेज से सटे नया अंचल तहसील भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग से कराया जा रहा है.संवेदक के द्वारा उक्त भवन का निर्माण प्राक्लन के नियमो को ताक पर रख कर कराया जा रहा है.चूँकि उक्त भवन निर्माण में चिमनी ईंटा के अलावा फ़्लाईएस ब्रिक्स यानी काला ईंटा का धड़ल्ले से उपयोग में लाया जा रहा है.जोकी भवन निर्माण की गुणवत्ता से खिलवाड़ ही नहीं बल्कि विभाग को भी चुनौती दे रहा है.विभाग के इस नज़रअंदाज़ से ऐसा प्रतीत होता है,की विभाग की भी इसमें संलिप्ता है.मालूम हो की तहसील भवन का शिलान्यास करने के पूर्व ही निर्माण क़ार्य किया जा रहा था.वहीं इस निर्माण को लेकर संवेदक शुरू से विवाद के घेरे में रहा है.जबक़ी प्रोटोकाल नियमों का उल्लंघन करते हुए संवेदक,आनन फानन में उक्त तहसील भवन का शिलान्यास करने से पूर्व ही तहसील भवन का काम शुरू कर दिया था.इस पर आपत्ति जताते हुए पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने तहसील भवन का निर्माण रुकवा दिया था.उसके बाद बंद काम दुबारा शुरू करने के लिए आनन फानन में सांसद गीता कोड़ा से शिलान्यास कराया गया था.इससे संवेद...

मनोहरपुर,आनंदपुर-केन्दूदा मार्ग पर महिंद्रा एसयुबी कार दुर्घटनाग्रस्त,कार जलकर ख़ाक.मनोहरपुर केनरा बैंक प्रबंधक,पत्नी व बच्ची बाल बाल बचे.आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

Image
मनोहरपुर आनंदपुर मार्ग स्तिथ ग्राम केन्दूदा के समीप सोमवार को राँची से मनोहरपुर आ रही महिंद्रा एसयुबी 300 के अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में मनोहरपुर केनरा बैंक के मैनेजर 34वर्षीय निखिलेश्वर कुमार सिंह,पत्नी 32 वर्षीय श्वेता सिंह एवं उनकी 3 वर्षीय बच्ची वेदांशिल सिंह बाल बाल बच गये.इस दुर्घटना में तीनों को आंशिक रूप से चोटें आइ है.मौक्के पर आंशिक रूप से ज़ख़्मी तीनो का आनंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद मनोहरपुर भेज दिया गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ बैंक मैनेजर अपने परिवार के साथ अपनी महिंद्रा एसयुबी कार से मनोहरपुर आ रहे थे.कार बैंक मैनेजर श्री सिंह स्वयं चला रहे थे.मनोहरपुर,आनंदपुर मार्ग स्तिथ ग्राम केन्दूदा के समीप कार चलाते हुए उन्हें झपकी आ गई जिससे उनकी कार अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकरा गया.कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही उनकी कार में आग लग गई.किसी तरह तीनो ने उस दुर्घटनाग्रस्त कार से निकलकर अपनी जान बचाई.वहीं इस दुर्घटना में कार के जलने से कार पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया है.

देवघर-महादेवशाल में इस वर्ष भी नहीं होंगी काँवड़ यात्रा,शिवभक्तों में घोर निराशा.

Image
मनोहरपुर:कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष भी झारखंड सरकार ने सावन माह में आयोजित होने वाले काँवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.राज्य सरकार की ओर से कहा गया है,की फिलहाल कोरोना का संकट टला नहीं हैं.इसलिए परिस्थितियों के आंकलन के बाद सरकार ने निर्णय लिया है,की सावन के महीनो में शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं होंगी.इस बार 25 जुलाई से लगने वाले सावन माह में महादेवशाल और वेदव्यास त्रिवेणी संगम पर काँवरियों के बोल बम जयघोष से नहीं गूंज़ेंगा.बता दें की हर वर्ष बाबा को क़ांवर चढ़ाने झारखंड की मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवशाल बाबा धाम शिवालय में झारखंड,बंगाल व उड़ीसा राज्य से भारी संख्या में कांववरिया आते थे.इससे पूरा मंदिर परिसर बोल बम के ज़यकारे से गूंज उठता था.किंतु इस कोरोना महामारी से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त ब्यस्त हो गया है.

मनोहरपुर में ओड़िसा दौरे की वापसी पर झामुमो ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष अंजली सोरेन ने कार्यकर्त्ताओ से किया मुलाक़ात.

Image
मनोहरपुर:रविवार शाम झामुमो ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष अंजली सोरेन का तीन दिवसीय ओड़िसा का तूफ़ानी दौरे से अपने संसदीय क्षेत्र मयूरभंज वापसी पर मनोहरपुर स्तिथ होटल सुप्रिया में चंद समय के लिए रुकी.इस दौरान मनोहरपुर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह ज़िप सदस्य रंजित यादव एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओ से मिली एवं पार्टी से संबधीत मुद्दों पर चर्चा की.वहीं श्रीमती सोरेन ने हल्की चाय नाश्ता रने के उपरांत चाईबासा के लिए रवाना हो गई. इस मौक्के पर उनके साथ झामुमो केंदिय सदस्य पवन कुमार,ओड़िसा के पूर्व विधायक सह पार्टी कोषाध्यक्ष प्रह्लाद मुर्मू,टीटू शर्मा,रंजित यादव,अजहर अली,इरूष खाख़ा,संतोष पांडे,किरण दास,संजय समद आदी कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे.