Posts

Showing posts from November, 2021

मनोहरपुर-आयरन ओर मायंस चिरिया सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध,अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने खोला मोर्चा.

Image
मनोहरपुर:एशिया प्रसिद्ध आयरन ओर चिरिया मायंस में कार्यरत श्रमिकों की छँटनी,बदहाली व विभिन मुद्दों को लेकर मंगलवार को सारंडा के दुइया में अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें खदान मजूरों की छँटनी से बेरोज़गार एवं मज़दूरों की विभिन्न समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.साथ ही विशेष कर धूबिल खदान से हो रहे प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर में तब्दील हो गई है.जिससे स्थानीय लोगों के समच्छ् विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल ने कहा,की हमने पत्राचार के माध्यम से मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया सेल प्रबंधन एवं नारायणी संस प्रायवेट लिमिटेड ठेका कंपनी से स्थानीय श्रमिकों की समस्या एवं बंजर हो रहे कृषि भूमि का मुआवजा को लेकर सार्थक पहल करने का प्रस्ताव रखा है.यदी उनके प्रस्ताव पर सेल व ठेका प्रबंधन सकरात्मक पहल नहीं करती है,तो झारखंड श्रमिक संघ और सारंडा के तमाम ग्रामीण,मुंडा,मानकी समेत स्थानीय श्रमिक एवं बेरोज़गार खदान श्रमिक अनिश्चित क़ालीन मायंस को बं...

मनोहरपुर-तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने को लेकर,ग्रामीनो ने एसडीओ को दिया ज्ञापन,

Image
मनोहरपुर:सोमवार को मनोहरपुर के दौरे में आए मंत्री जोबा माँझी व चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत सिन्हा से तरातरा गाँव के ग्रामीनो ने युवा समाजसेवी गोबर्धन ठाकुर के नेतृत्व में मुलाक़ात किया.ग्रामीनो ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त के नाम ज्ञापन एसडीओ श्री सिन्हा को सौंपा.साथ ही ग्रामीनो ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के पूर्व तरातरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने की गुहार लगाईं.वहीं ग्रामिनो ने बताया की फ़िलहाल तरतरा गाँव ढिपा पंचायत का हिस्सा है.चूँकि तरतरा गाँव रायकेरा पंचायत से मह्ज़ दूरी पर स्तिथ है.और ढिपा जाने के लिए ग्रामीण अपने कामों के लिए ग्रामीनो को क़रीब 18 की.मी. मनोहरपुर,नंदपुर पंचायत भाया होकर ढिपा पंचायत जाना पड़ता है.जिससे बारिश के दिनो लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.

मनोहरपुर-चिरिया सेल सीएसआर ने, ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर:हाड़कंपाती ठंड को देखते हुए मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया सेल सीएसआर के द्वारा ग़रीब व ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.वहीं सोमवार को चिरिया मायंस  सेल सीएसआर के डीजीएम बी.के.पाठक ने चिरिया सेल अंतर्गत पोषक क्षेत्र पातरबासा व आस पास ग्रामीण क्षेत्र में ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया.साथ ही सीएसआर के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी भी दिया.सेल सीएसआर के द्वारा कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी ख़ुश दिखें.सेल सीएसआर के डीजीएम श्री पाठक ने बताया की ठंड को देखते हुए फ़िलहाल आगे भी ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा.

मनोहरपुर-लायलोर में सरकार आपके द्वार शिविर का,मंत्री श्रीमती माँझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के लाईलोर अवस्थित स्कूल मैदान में सोमवार को आपके अधिकार आपके सरकार शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सुबे के कैबिनेट मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी उपस्थित थी।वहीं इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री श्रीमती माँझी ने आपके सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।साथ ही इस कार्यक्रम में मनरेगा योजना,मनरेगा जॉब काड,ई श्रम काड,विधवा,वृद्धा पेंशन,बाल विकास परियोजना,कृषि, पशुपालन, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली विभाग, वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि सभी विभाग का स्टाल लगाकर ग्रामीणों का समस्या  पंजीकृत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी  ने ग्रामीणों. को संबोधित करते हुए कहा,की माननीय मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन के निदेश पर पुरे झारखंड में प्रत्येक पंचायत में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर प्रखंड व जिला के अधिकारी गांव में पहुंच रहे हैं।ताकि ग्रामीणों को सरकार लाभ गांव पर ही मिल सके।पंचायत के शिविर में शिकायत के लिए साथ निष्पादन के लिए प्रखंडकर्मी मौजूद हैं।मंत्री ने कहा की हमारी सरका...

मनोहरपुर-गोयलकेरा मार्ग पोकाम सड़क दुर्घटना में,पुत्री की मौत माँ गंभीर.

Image
मनोहरपुर:सोमवार सुबह मनोहरपुर गोयलकेरा मुख्य मार्ग अवस्थित पोकाम के समीप सड़क दुर्घटना में एक ब्च्ची की मौत हो गई.और इस दुर्घटना में उसकी माँ भी गंभीर रूप से घायल हो गया.आज सुबह मनोहरपुर में एक शादी पार्टी समारोह से वापस जमशेदपुर लौट रहे लोगों ने जमशेदपुर नहीं जाकर उस मार्ग पर घायल महीला को अपनी गाड़ी से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महीला को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी बायक चालक उनके दामाद नुवास बारज़ो से मिली जानकारी के मुताबिक़ अपने बायक से वे आनंदपुर रूँधीकोचा ज़ोरोंबाड़ी की रहने वाली अपनी सास 45 वर्षीय महीला मोनिका कंडुलना एवं अपनी 8 वर्षीय शाली मगदलि कंडुलना को अपने बायक से अपने घर गुदड़ी सारूगड़ा ले जा रहे थे.तभी पोकाम के समीप बिपरित दिशा की ओर से आ रहे एक डंपर ट्रक के चपेट में आने से बायक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे ब्च्ची मगदलि की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.वहीं गंभीर रूप से घायल उस ब्च्ची की माँ मोनिका का मनोहरपुर अस्पताल में उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए र...

मनोहरपुर,रायकेरा-आइटीआइ सेंटर का,मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर:सोमवार को मनोहरपुर रायकेरा अवस्थित दिनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, मेगा स्किल्ड आइटीआइ ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा माँझी विधायक सह मंत्री महीला कल्याण,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के कर कमलों से विधिवत्त फीता काटकर उद्घाटन किया गया.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी को सनमत की ओर से पुष्पग़ुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान उद्घाटन के उपरांत श्रीमती माँझी ने आइटीआइ परिसर में बृच्छारोपण भी किया.वहीं उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए मंत्री श्रीमती माँझी ने कहा,की श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग से निर्मित यह मेगा प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ,सेंटर)आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगी.इसका लाभ सारंडा समेत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के अलावा चक्रधरपुर के तमाम युवावर्ग उठा सकेंगे.इसके लिए स्थानीय युवावर्गों को अन्यत्र जाना नहीं होगा.साथ ही उन्होंने इस आइटीआइ ट्रेनिंग सेंटर को चलाने में अहम् योगदान के लिए सनमत संस्था की प्रशंसा एवं शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर प्रशिक्षण प्रदाता संस्था “सनमत” के अध्यक्ष ...

मनोहरपुर-कोवीड -19 वैक्सिनेशन को लेकर हुई बैठक,डोर टू डोर वैक्सिनेशन करने का दिया निर्देश.

Image
मनोहरपुर:बुधवार को मनोहरपुर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया लाल उराँव की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस बैठक में मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत सभी सेंटर के एएनएम व डाटा ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया।जिसमें कल यानी गुरुवार से डोर टू डोर 50-50 कोविड वैक्सीन टीकाकरण करने एवं प्रति दिन कोविड वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर यशवंत कुमार, आशीष कुमार, बसंत सांडिल, सुलोचना महतो ,डाटा ऑपरेटर कामनी वर्मा,अभजीत नाग,किसन कुमार राज कुमार राम, समेत आनंदपुर मनोहरपुर के सभी सेंटर के एएनएम मौजूद थे।

झारखंड उड़ीसा,जरायकेला-कोयल नदी में डुबने से हुई मौत मामा भांजे के शव को,उड़ीसा सरकार ने एम्बुलेंस से भेजा कोलकाता.

Image
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला कोयल नदी में विते मंगलवार को नहाने के दौरान डुबने से मामा भांजे की मौत हो गई थी.वहीं आज बुधवार को दोनो मामा भांजे के शवों को उड़ीसा सरकार ने एम्बुलेंस से उनके पैतृक स्थान कोलकाता भेजा गया.इस कार्य में राऊरकेला उड़ीसा के बीजू जनता दल के विधायक शारदा नायक एवं सुंदरगड़ जिला युवा मोर्चा बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष सह अध्यक्ष,लोक सेवा समिति जरायकेला सोमनाथ राहा के द्वारा दोनो शवों को एंबुलेंस से कोलकाता भेजने में अहम् योगदान एवं सराहनीय भूमिका निभाई है.इसके लिए उनके परिजनो समेत जरायकेला वासियों ने विधायक शारदा नायक एवं युवा समाज सेवी सोमनाथ राहा को धन्यवाद दिया है.विदित हो,की ज़रायक़ेला उड़ीसा के शेख़ मेहमुद के घर पर एक शादी समारोह में शामिल होने कोलकाता से उनके रिश्तेदार आए हुए थे.उनके जरायकेला टूँगरी टोली घर के समीप झारखंड उड़ीसा सिमांचल क्षेत्र के रमणीक एवं प्राकृतिक सौंदर्य कोयल नदी तट में नहाने के लिए उनके स्वजन नदी में उतरे थे.इस दौरान रिश्ते में मामा शेख़ सिकंदर और भांजा शेख़ इमरान पानी के तेज़ बहाव में डूब गये थे.जिसे उड़ीसा राऊरकेला की एनडीआरएफ टीम के ...

मनोहरपुर-सीआरपीएफ कैंप का जगदलपुर छतीसगड़ रेंज के डीआइजी ने किया निरीक्षण,सुरक्षा से जुड़े विंदुओ पर जवानो को दिया निर्देश.

Image
मनोहरपुर:बुधवार को जगदलपुर छतीसगड़ रेंज के डीआइजी दीपक तुषार बनर्जी का मनोहरपुर स्तिथ सीआरपीएफ अल्फ़ा/174 कैंप का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने कैंप का निरीक्षण किए.साथ ही जवानो के संग बैठक कर उनकी समस्याओं से रुबरू हुए.वहीं उन्होंने माओवादी संगठन आहुत बंदी के मद्देनज़र सुरक्षा से जुड़े विंदुओ पर जवानो को निर्देश दिए.इस दौरान डीआइजी श्री बनर्जी ने वनपर्यावरण सुरक्षा एवं उनके मनोहरपुर सीआरपीएफ कैंप के दौरे के पल को यादगार बनाने के लिए वृक्षा रोपण किए.इस मौक्के पर उनके साथ द्वितीय कमान अधिकारी हज़ारी लाल मीना,निरीक्षक रवी दत्त, अ.नी डीसी बेहरा,एनामुल होदा,रेलवे सुरक्षा बल के ओ.सी सह निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव,उपनिरीक्षक राजेश रौशन एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.

मनोहरपुर-छोटानागरा में कलियुगी पुत्र ने माँ को टांगि से मारकर किया गंभीर,आरोपी पुत्र को पुलीस ने किया गिरफ़्तार.

Image
मनोहरपुर:मंगलवार को छोटानागरा थाना में कलियुगी पुत्र के द्वारा अपनी माँ पर अटेमटूमर्डर का एक मामला दर्ज किया है.गंभीर रूप से घायल महीला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महीला का इलाज चल रहा है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोला बड़वैया की रहने वाली 50 वर्षीय महीला रोईबारी बाडिंग को उसके बड़े पुत्र 30 वर्षीय गंगाराम बाडिंग ने नशे की हालात में अपनी माँ के बाँए गर्दन पर धारदार टांगि से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.वहीं छोटानागरा पुलीस ने आरोपी पुत्र को गिरफ़्तार किया है.घटना की जानकारी के बारे महीला के छोटे पुत्र ने बताया की घर पर ताला लगा हुआ था माँ आस पास कहीं गई हुईं थी. घर पर ताला लगे रहने से बड़े भाई बाहर माँ का इंतजार कर रहा था. माँ से इसी बात पर ग़ुस्से में मॉ को टांगि से गर्दन पर वार कर दिया.उन्होंने कहा ,की वह घटना के वक़्त घर पर नहीं था.चूँकि उनके बड़े भाई गंगाराम नशापान के चलते उनकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं रहती है.जिससे इस घटना को अंजाम दिया है.इस घटना को लेकर छोटानागरा प...

उड़ीसा-जरायकेला राऊरकेला मार्ग धातकिडीह सड़क दुर्घटना में,मनोहरपुर के पारा शिक्षक की हो गई मौत.

Image
मनोहरपुर:मंगलवार को झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा थाना क्षेत्र ज़रायक़ेला धातकिडिह मॉडल स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में झारखंड मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर निवासी पारा शिक्षक 55 वर्षीय सीताराम महतो की मौत हो गई.वहीं पारा शिक्षक श्री महतो की मौत से मनोहरपुर,आनंदपुर पारा शिक्षकों समेत उनके पैतृक गाँव नंदपुर में मातम छाया हुआ है.जबक़ी इस सड़क दुर्घटना में उनके 15 वर्षीय पुत्र भी आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए है.मिली जानकारी के मुताबिक़ पिता व पुत्र राऊरकेला से अपने मोटरसाइकिल से मनोहरपुर लौट रहे थे.तभी उड़ीसा जरायकेला और मोहिपानी धातकिडीह मॉडल स्कूल के समीप बिपरित दिशा से तेज़ रफ़्तार से आ रहे मालवाहक वाहन के चलते उनकी बायक अनियंत्रित हो गया.और ख़ड्डे में गिरने से पारा शिक्षक सीताराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया.साथ ही इस दुर्घटना में उनके साथ बायक में जा रहे उनके पुत्र भी आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गये.गंभीर रूप से घायल शिक्षक श्री महतो को उड़ीसा बिश्रा स्तिथ सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.जहाँ चिकित्सकों ने जाँचोपरांत उनको मृत घोषित कर दिया है.वही इस घटना को लेकर बिश्रा उड़ीसा पुलीस ...

ज़रायक़ेला-कोयल नदी में डुबने से मामा,भांजे की हुई मौत,क्षेत्र में पसरा मातम.

Image
मनोहरपुर:मंगलवार झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़रायक़ेला कोपसिंगा धानापाली स्तिथ कोयल नदी में नहाने गये मामा व भांजे की डुबने से मौत हो गई है.मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार भी वहाँ मौजूद थे.विदित हो,की इस दुर्घटना में दोनो ही मृतक कोलकाता पार्क स्ट्रीट के रहने वाले है मृतक 30 वर्षीय शेख़ सिकंदर और 15 वर्षीय शेख़ इमरान दोनो रिश्ते में मामा भांजा है.दोनो मृतक अपने परिजनो के साथ कोलकाता से अपने रिश्तेदार ज़रायक़ेला स्तिथ टूँगरी टोली के शेख़ मेहबूब के घर में एक शादी समारोह में आए हुए थे.तीन दिन पूर्व शादी समारोह संम्पण हो गई थी.आज दोपहर क़रीब 12 बजे कोयल नदी में मृतक समेत चार लोग नदी में नहाने उतरे थे.किंतु नदी के गहराई का अंदाज़ा नहीं होने के चलते दोनो मामा भांजा नदी के तेज़ बहाव में डूब गये.उनके साथ नहाने आए 15 वर्षीय शेख़ अमन ने नदी में बहते शेख़ इमरान को बचाने की कोसिश की,किंतु कामयाब नहीं हुए.वहीं नदी में डुबने से वहाँ कोहराम मच गया.मौक्के पर राऊरकेला बिश्रा से आए एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने नदी में डूबे मामा भांजा को निकालने में जुट गई.दोपह...

आनंदपुर-गिरने से स्कूली छात्रा बेहोश,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:मंगलवार को राज आनंदपुर स्तिथ राज्यकृत विद्यालय प्लस टू की 17 वर्षीय स्कूली छात्रा मीना कुमारी सिंह स्कूल में गिरने से बेहोश हो गई.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में स्कूली छात्रा का इलाज चल रहा है.स्कूली छात्रा मीना सिंह आनंदपुर रूंघिकोचा रौतिया टोला की रहने वाली है.वहीं छात्रा के परिजनो के मुताबिक़ वह आज सुबह स्कूल जाने के दौरान बिल्कुल स्वस्थ थी.अचानक स्कूल में छात्रा को सर मेंचक्कर आने से वह गिर गई थी.फ़ौरन उसे नीम बेहोशी की हालात में मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ छात्रा का इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-ज़हरीले सर्प दंश से किशोर गंभीर,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:मंगलवार सुबह चिरिया लोड़ो अंकुवा के 11 वर्षीय मंगल गोप को एक ज़हरीले साँप ने काट लिया.उसे गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ सर्प दंश से पीड़ित किशोर मंगल गोप का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह मंगल बकरी चराने के लिए घर के समीप जंगल में गया हुआ था.तभी मंगल को एक ज़हरीले साँप ने उसके दाँए पैर में काट लिया.उसके परिजनो ने तत्काल मंगल को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.जहाँ उसका इलाज चल रहा है.

झांरखण्ड राज्य ऑउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ का जिला कमेटी का पुनरह गठन 28 नवम्बर को।

झांरखण्ड राज्य ऑउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला कमेटी का पुनर्गठन आगामी 28 नवम्बर को अनुमंडल मुख्यालय चक्रधरपुर में किया जाएगा। जिला कमेटी के कार्यकाल पुर्ण होने तथा संगठन को मजबुती प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त कमेटी का पुनरह गठन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द लोहार ने बताया कि चक्रधरपुर ईस्थित मारवाड़ी स्टेडियम परिसर में दिनांक 28 नवम्बर को समय सुबह 10 बजे जिला कमेटी का पुनरह गठन का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। जिसमे जिले के तमाम प्रखंड के प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एव सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिला कमेटी का पुनरह गठन प्रखंड के कमेटी के सर्वसहमती से किया जाना है।

मनोहरपुर-छोटानागरा में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,सरकारी योजनाओं समेत शिकायतो का हुआ निष्पादन.

Image
मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा स्तिथ उत्कर्मित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ हरी उराँव ने किया.उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,की झारखंड सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें प्रखंड के सभी विभागों के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे।जिससे ग्रामीण संबंधित विभाग से लाभान्वित हो सकते हैं, और आपका शिकायत भी शिविर में निष्पादन भी  किया जाऐगा।इसलिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।  प्रखंड की और से मनरेगा विभाग, वृद्वावस्था पेंशन विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,पशुपालन विभाग समेत 26 विषयों को लेकर शिविर लगाया गया।जिसमें ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में पहुंच कर लाभान्वित हुए।इस दौरान फुलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत जेएसएल...

मनोहरपुर-भाकपा माओवादी का एक दिवसीय भारत बंद,आम जनजीवन हुआ प्रभावित.

Image
मनोहरपुर:भाकपा माओवादी आहुत 1 दिवसीय शनिवार को भारत बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.भारत बंद का आह्वान भाकपा माओवादी के शीर्षथ व वरिष्ठ सदस्य किसान दा एवं शीला मरांडी की गिरफ़्तारी के विरुद्ध में 5 दिवसीय प्रतिरोध दिवस एवं 1 दिवसीय भारत बंद बुलाया गया है.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल 5 थाना क्षेत्र अंतर्गत विधी व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनज़र मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में जिला पुलीस के जवान मुस्तैद दिखे.बंद के दौरान आवश्यक चीज़ों को छोड़कर सभी सरकारी,ग़ैरसरकारी,बैक,फ्, युल पंप एवं ब्यवसायिक प्रतिष्ठान,के अलावा मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) स्तिथ धोबिल मायंस का खनन एवं ढुलाई कार्य बंद रहे.साथ ही लंबी एवं छोटी दूरियों के यात्री वाहनो के नहीं चलने से आम यात्री को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा.शनिवार विती देर रात लोटापहाड़ और सोनुआ स्टेशन के बीच रेल पटरी को निशाना बनाए जाने के दौरान विभिन्न स्टेशनों में गुड्स एवं यात्री ट्रेने खड़ी रही.जिसे रेल प्रशासन के द्वारा आज तड़के सुबह क्षतिग्रस्त पटरियों को दूरुस्थ किया ग...

चक्रधरपुर-भाकपा माओवादी ने लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच रेल ट्रेक को बनाया निशाना, देर रात से रेल परिचालन बाधित.

Image
चक्रधरपुर:भाकपा माओवादी के बंद के मद्देनज़र शनिवार विती देर रात 02 बजे चक्रधरपुर रेल खंड हाउड़ा मुंबई रेल मार्ग लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच साईट की.मी.323/1-3 अप एवं 323/2-4 डाउन दोनो रेल ट्रेक को निशाना बनाया है.जिससे रेल परिचालन पुरी तरह बाधित हो गया है.रेल प्रशासन घटना स्थल पर पहूँचकर क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुट गई है.इस दौरान मुंबई मेल ,आज़ादहिंद एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों में खड़ी है.वहीं चक्रधरपुर राऊरकेला सारंडा पेसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है.इस रूट में यातायात सामान्य होने के लिए रेलप्रशासन चक्रधरपुर राऊरकेला के बीच हाईअलर्ट जारी किया है.साथ ही इस पूरे सेक्शन का निरीक्षण के बाद रेल परिचालन किया जाएगा.इस घटना को देखते हुए रेल अधिकारी समेत जिला पुलीस अधिकारी अपने स्तर से कारवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-बानो थाना से चोरी का ट्रेक्टर,पुलीस द्वारा मनोहरपुर बरंगा से किया बरामद.

Image
 मनोहरपुर:बानो थाना क्षेत्र से एक ट्रेक्टर की हुई चोरी आज शुक्रवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र बरंगा से बरामद किया गया है.बानो थाना में दर्ज ट्रेक्टर चोरी कांड दिनांक 18.11.21 के आरोपी के निशानदेही पर बानो एवं मनोहरपुर पुलीस के संयुक्त छापामारी टीम ने आज सुबह बरंगा गाँव के प्रशांत रज़क के घर से चोरी का ट्रेक्टर को बरामद किया है.साथ ही बानो पुलीस ने उक्त ट्रेक्टर और प्रशांत रज़क को भी अपने कस्टडी में लेकर बानो थाना ले गया है.24 घंटे के भीतर इस चोरी की घटना का उदभेदन मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार के सूझ बूझ व प्रयास से कामयाबी मिली है.वहीं बानो पुलीस उक्त ट्रेक्टर की चोरी की बरामदगी एवं पकड़े गये आरोपीयों पर अग्रेतर कारवाई कर रही है.

सारंडा-वनग्राम झारबेड़ा में ग्रामीनो के संग “आस”ने की बैठक,ग्रामसभा को सशक्त बनाने एवं मौलिक अधिकारों पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर: सारंडा वनग्राम झारबेड़ा में अलबिस समद की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गई! बैठक में बतौर अतिथि "आस" संयोजक सुशील बारला एवं पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा उपस्थित थे. वहीं इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा आस संयोजक श्री बारला ने कहा,कि ग्राम सभा(हातु दुनूब) कमजोर होने के कारण सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन सही तरीके से नहीं‌ हो पा रहा है! साथ ही ग्रामीणों को सौ दिन का रोजगार भी नहीं मिल रहा है!सरण्डा में 8/10 साल से सरकारी आवास योजना भी वंचित है। 2006 में वनाधिकार कानून बना है लेकिन 17 साल होने को हैं लेकिन सुनियोजित षडयंत्र के तहत उक्त कानून का कार्यान्वयन नहीं किया जा रहा है!सरण्डा के कई युवा,युवती नर्सिंग ITI किये हुए है।यहाँ सेल की कई खदाने हैं बावजूद रोजगार के लिए अन्य राज्यों में दर दर भटकना पड़ रहा है!पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि झारखंड राज्य तो मिला लेकिन आन्दोलन कारीयों को हासिए पर छोड़ दिया गया!अलग राज्य बने 21 साल हो गए लेकिन स्थानीय नीति और रोजगार नीति नहीं बन पाया है! कोल्हान में बेरोजगारों की कतार बढ़ती जा रही है! हमें अपने मौ...

सारंडा,गंगदा-सलाई में ग्रामीनो ने की बैठक,मूलभूत समस्या हेतू योजनाओं को किया पारित.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के सुदुर सारंडा के गंगदा पंचायत के सलाई में शुक्रवार को ग्राम सभा बुलाई गई.ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान मनबोध चंपिया की अध्यक्षता में हुई.जिसमें विशेष कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई.उपस्थित ग्रामीनो ने सर्वसम्मति से डीएमएफटी फ़ंड से 14 योजनाओं को पारित किया.जिसमें मुख्य रूप से सड़क,पुलीया,सिंचाई,चेकडेम,डीपबोरिंग,लिफ़्ट एरिगेशन,पानी संग्रह टंकी,स्कूल भवन,चहारदिवारी ,आँगनबाड़ी केंद्र का निर्माण एवं स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य योजनाओं को धरातल में उतारने को लेकर ग्रामीनो ने हरी झंडी दिया.इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया सरोजिनी चंपिया,मोटाई सिद्धू,आशीष चंपिया,मंगल हूरद,मंगल कुम्हार,मनबोध हूरद,उदय दास,बामीया लाग़ुरी,तारामनी,जितेंद्र चंपिया,बिमल सिद्धू,बाग़ी चंपिया,सोमवारी पुर्ती,अलमिना पुर्ती समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्थित थे.

मनोहरपुर-राईडीह में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,सरकारी योजनाओं समेत शिकायतो का हुआ निष्पादन.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के राईडीह पंचायत भवन में गुरुवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन एवं बीडीओ हरी उराँव ने किया.उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,की झारखंड सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें प्रखंड के सभी विभागों के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे।जिससे ग्रामीण संबंधित विभाग से लाभान्वित हो सकते हैं, और आपका शिकायत भी शिविर में निष्पादन भी  किया जाऐगा।इसलिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।  प्रखंड की और से मनरेगा विभाग, वृद्वावस्था पेंशन विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,पशुपालन विभाग समेत 26 विषयों को लेकर शिविर लगाया गया।जिसमें ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में पहुंच कर लाभान्वित हुए।इस दौरान लाभूको के बीच कंबल क...

मनोहरपुर-खुदपोस में ग्राम सभा का आयोजन,बाल संरक्षण समिति का हुआ गठन.

Image
मनोहरपुर :प्रखंड के खुदपोस गांव में सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमें मुण्डा बिरसा धनवार,आंगनबाड़ी सेविका सचिव गुरबारी दास,सदस्य सहिया_ सलमिया धानवार,महिला समूह आवलोनिया तिग्गा किशोरी सरोजनी केरकेट्टाबालक कृष्ण तांतीविघालय समिति प्रतिनिधि जोकिम ऐक्का महिला रोशनी ऐक्कासामाजिक कार्यकर्ता आशिष केरकेट्टा ग्राम सभा की इस बैठक में बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया जिसमे बाल विवाह,मानव तस्करी, डायन प्रथा तथा स्कूल ड्रॉपआउट जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई इस ग्राम सभा के आयोजन में ग्रामीण किशोर-किशोरियों की भूमिका अहम थी. किशोर -किशोरी समूह के पियर एजुकेटर की भूमिका अहम थी सी थ्री की अशिष कुमार के सहयोगी गोवर्धन ठाकुर ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि किशोर किशोरीयों के लिए बाल एंव महिला ,समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के कंवर्जन्स माडल के तहत जिले के 14 प्रखंडों में सी थ्री कार्य कर रही है. स्वास्थ्य, पोषण, जीवन कौशल, शिक्षा के अधिकार, लिंग भेद, मानव तस्करी की जानकारी समूह बैठक के माध्यम से दी जाती है. तत्पश्चात...

मनोहरपुर- अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी एएनएम,प्रस्तावित मांग़ो के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुर:अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रस्तावित मांग़ो के समर्थन में अनुबंध स्वास्थ्यक़र्मी,एएनएम अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर है.बुधवार को मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अन्तर्गततमाम अनुबंध स्वास्थ्यक़र्मी एएनएम मनोहरपुर सीएचसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया.एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं अनुबंध स्वास्थ्यक़र्मीयों ने अपनी मांग़ो को जायज़ बताते हुए प्रशासन से अपनी पाँच माह से लंबित मानदेय एवं कोवीड-19 कार्यक्रम व भेक्सिनेशन इंसेटिभ का भुगतान आदी विभिन्न मांग़ो को अविलंब पूर्ण करने की मांग किया है.इस मौक्के पर लक्ष्मी हेम्ब्रोम,दयामनी भेंगरा,बेलमती सुंडी,नूतन डूंगडुंग समेत एएनएम व स्वास्थ्यक़र्मी उपस्थित थे.

टाटानगर,राऊरकेला-स्टाफ़ शटल ट्रेन के नाम पर,रेल प्रशासन को लाभ कम हानी अधीक.

Image
चक्रधरपुर रेल प्रमंडल में दिनांक 4 नवंबर से टाटानगर से राऊरकेला अप एवं डाउन स्टाफ़ शटल ट्रेन का परिचालन प्रती दीन दो बार आना व जाना हो रहा है.सिर्फ़ रेल स्टाफ़ के लिए चलाये जा रहे स्टाफ़ शटल ट्रेन में कितने संख्या में रेल कर्मी इसका लाभ उठा रहें हैं.यदी रेल प्रशासन टाटानगर से राऊरकेला के बीच रेलक़र्मीयों की संख्या का आकलन सही से करें तो पत्ता लग जाएगा,की यह सौदा कितना रेल के लिए फ़ायदेमंद है.बल्कि इस ट्रेन के चलने से रेल को ही क्षति पहूँच रही है.चूँकि साउथ इस्टर्न रेल ज़ोन हाउड़ा,मुंबई रेल मार्ग देश का सबसे अतीब्यस्तम मार्ग है.देखा गया है,की चार बोगी वाले स्टाफ़ शटल ट्रेन में स्टाफ़ की संख्या मात्र गिनती के ही रहते है.जिससे इस ट्रेन की आगे यदी कोई भी गुड्स ट्रेन व यात्री ट्रेन जा रही है,तो यह ट्रेन वहाँ घंटो रुके रहेगी.इससे रेल को क्षति तो हो रही है.वहीं कोरोना के मद्देनज़र बंद पड़े यात्री पेसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से आम ग़रीब यात्रीयों को भी इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.यदी रेल प्रशासन मात्र चार बोगी वाले स्टाफ़ शटल ट्रेन में सिर्फ़ स्टाफ़ के लिए दो बोगी और आम यात्रि...

मनोहरपुर-सरकार आपके द्वार शिविर में, ग्रामीनो ने उज्ज्वला एसएसजी के जनवितरण दुकान की किया शिकायत.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत भवन में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिविर में ढीपा पंचायत के ईचापीढ़ गांव के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर उजाला स्वंय सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली को हटाने को लेकर बीडीओ को ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुत ज्ञापन सौंपा।बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की राशन डीलर के ऊपर कारवाई होगी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की राशन डीलर महीना में दो दिन ही राशन का चावल, गेहूँ आदि बांटती है।दो दिन के बाद जाने से डीलर द्वारा काडधारियों को अभ्रद व्यवहार कर भगा देती है।मौके पर गणेश कोड़ा,फुलमनी गोप,रासो महतो,प्रेमलाल महतो,कोला महतो समेत 130 काडधारियों मौजूद थे।

सारंडा-कुलायबुरु में भगवान बिरसा मुंडा को दी श्र्धांजलि,ग्रामीनो ने पत्थरगाड़ी कर सुख शांति समृधि की कामना की.

Image
 मनोहरपुर:सरण्डा के कुलायबुरू में"आस" कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने वीर बिरसा मुण्डा को उनके जयन्ती पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया! श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सरण्डा के विभिन्न गाँव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं"आस" के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय दिउरी दुला बंहन्दा ने बिरसा मुण्डा के नाम से स्थापित "पत्थरगाड़ी"में लाल मुर्गा का बलि देकर लोगों की शान्ति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना किया! तत्पाश्चात बतौर अतिथि" आस" संयोजक सुशील बारला ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासीयों के लिए जल-जंगल-जमीन के हक और हकूक के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का ही परिणाम है छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम-1908 है! वीर बिरसा मुण्डा के संघर्ष को हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए। आज हमारे जमीन की रक्षा के लिए कई कानून बने हैं बावजूद हमारा जमीन छीनी जा रही है।इसलिए हम लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजक रहने की अवश्यकता है! कार्यक्रम को गुरवारी मुण्डारी,‌मुण्डा सोमा होनहगा,गाजू होनहगा,सु...

मनोहरपुर-ढिपा में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,सरकारी योजनाओं समेत शिकायतो का हुआ निष्पादन.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के ढ़ीपा पंचायत भवन में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन ने ग्रामीणों को संबोधित कहते हुए कहा की झारखंड सरकार के दो वर्ष पुरा होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें प्रखंड के सभी विभागों के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे।जिससे ग्रामीण संबंधित विभाग से लाभान्वित हो सकते हैं और आपका शिकायत भी शिविर में निष्पादन भी  किया जाऐगा।इसलिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।  प्रखंड की और से मनरेगा विभाग, वृद्वावस्था पेंशन विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,पशुपालन विभाग समेत 26 विषयों को लेकर शिविर लगाया गया।जिसमें ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में पहुंच कर लाभान्वित हुए।वहीं ग्रामीणों का शिकायत का निष्पादन भी किया गया।इस शिविर में बीडीओ हरि उरांव, थाना प्रभारी अमित...

मनोहरपुर-रायकेरा में झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती पर,प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस व बिरसा जयंती के मौके पर मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत के रायकेरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बीडीओ हरि उरांव एंव बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आवासों में विधिवत पूजा अर्चना कर घर में प्रवेश किया।नये मकानों में प्रवेश करने के बाद लाभुकों के चेहरे में मुस्कान दिखी।इस मौके पर पंचायत सेवक उमेश चंद्र महतो,पीएम प्रखंड समन्वयक संदीप तिग्गा, कम्प्यूटर ऑपरेटर रोशन लोहरा,स्वंयसेवक सोमा लुगून, राकेश महतो आदि मौजूद थे।

मनोहरपुर-पुराना मनोहरपुर में मना भगवान बिरसा मुंडा जयंती,सह 21 वाँ झारखंड स्थापना दिवस.

Image
मनोहरपुर:पुराना मनोहरपुर स्तिथ सामुदायिक भवन में पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार लोहार की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह 21 वाँ झारखंड स्थापना दिवस जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया.उपस्थित लोगों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया गया.मुख्य वक्ता के रूप में  वरिष्ठ शिक्षक श्री अश्विनी बघेल जी बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डालेंते हुए उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा जी झारखंड के सच्चे सपूत थे।उन्होंने आजादी के लिए अपने धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने जीवन को निछावर कर दिया। पंचायत समिति सदस्य मनोहरपुर पूर्वी श्री संजय सिंह देव ने अपने संबोधन में बताएगी बिरसा मुंडा झारखंड के हीरो हैं उन्हीं के जन्मदिन पर झारखंड को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने अलग राज्य का दर्जा दिए। बिरसा मुंडा जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके आदर्श और बताए हुए मार्ग पर चलने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। सभा का संचालन श्री  अमरेश विश्वकर्मा जी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य...

मनोहरपुर-लगातार बारिश से धान फ़सल बर्बाद,किसानो ने प्रशासन से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर : लगातार तीन दिनों की बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।साथ ही किसानों को भी आफत हो गई है।किसानों के धान खेत में पक कर तैयार है।साथ ही कई किसानो ने अपने धान के खेत में लगे फ़सलो को काट भी रहे है।कई किसान धान को काटकर खेत में ही छोड़ दिये है।लेकिन लगातार बारिश से खेतों में कटा धान फसल पानी से नुक़सान पहूँच रहा है।कई किसानों के धान के खेत में लबालब बारिश का पानी भरा हुआ है।वहीं किसानों ने धान की फसल की बर्बादी को लेकर सरकार से मुवावजे की मांग की है।

मनोहरपुर-बिरसा जयंती पर मेदासाई में एकलव्य विद्यालय का हुआ अनावरण,एवं दर्शकों ने देखा प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का लाईभ प्रसारण.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के मेदासाई गांव में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती,जनजातीय गौरव दिवस पर राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा एकलव्य विधालय का सोमवार को अनावरण का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन एवं विशिष्ठ अतिथि बीडीओ हरि उरांव,सीओ रविशराज सिंह,जिप सदस्य रंजीत यादव,सांसद प्रतिनिधी जयप्रकाश महतो उपस्थित थे.आयोजन से पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शिलापट्ट का अनावरण एवं लाईभ प्रसारण का सुभारंभ किया गया.इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा जी का भोपाल से प्रसारित लाईभ प्रसारण का अतिथियों व ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाषण को देखा।मौके पर एनपीसीसी के प्रतिनिधि समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मनोहरपुर,पोसैता-घाघरा मार्ग जर्जर पुलीया क्षतिग्रस्त,वाहनो का परिचालन हुआ बाधित.

Image
मनोहरपुर पोसैता मार्ग भाया घाघरा स्तिथ जर्जर पुलीया क्षतिग्रस्त हो गया है.जिससे चारपहिया वाहनो का परिचालन बाधित हो गया है.ग्रामीनो के गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन मौन है.क्षतिग्रस्त पुलीया का अविलंब जीर्णोद्धार नहीं होने के चलते ग्रामीनो में रोष देखा जा रहा है.

ग़ुवा-सेल प्रबंधन सथानीय ग्रामीनो को दें रोज़गार एवं खदान ठेका श्रमिकों को करें रेगुलर,अन्यथा ऐजेएसएस करेगा आंदोलन-कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल”राजु”.

Image
मनोहरपुर:अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल के नेतृत्व में प्रतिनिधी मंडल के सदस्यों ने सोमवार को सारंडा क्षेत्र में कोरोना के मद्देनज़र बढ़ती बेरोज़गारी बदहाली व पलायन एवं गुआ खदान में कार्यरत ठेका मज़दूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक को मांगपत्रसौंपा गया.जिसकी प्रतिलिपि देश के प्रधानमंत्री,केंद्रीय श्रममंत्री,मुख्यमंत्री झारखंड,मंत्री जोबा माँझी,सांसद गीता कोड़ा समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया गया है.इस संबध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कोल्हान श्रमिक संघ प्रभारी श्री सांडिल ने कहा,की क्षेत्र में बढ़ती बेरोज़गारी के चलते भूखों मरने की स्तिथ उत्पन्न हो गई है.वहीं गुआ माइंस में कार्यरत ठेका मज़दूरों को रेगुलर काम से वंचित किया जा रहा है.जिससे मज़दूरों की स्तिथि दयनीय है.श्री सांडिल गुआ सेल प्रबंधन का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की गुआ मायंस अंतर्गत आने वाले गाँवों के 10-10 ग्रामीनो को रोज़गार उपलब्ध कराया जाय.साथ ही उन्होंने गुआ सेल प्रबंधन से उनकी प्रस्तावित मांग़ो को 15 दिनो की अंदर सभी मांग़ो प...

मनोहरपुर,आनंदपुर-भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती,जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना.

Image
मनोहरपुर:15 नवंबर सोमवार को मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती जनजातीय गौरव के रूप में मनाया गया.इस दौरान सरकारी एवं ग़ैरसरकारी संस्थानों में बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया.वहीं चिरिया क्च्छी हाता समीप स्तिथ बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर जेएमएम नेता रंजीत यादव ने माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया.वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए जेएमएम नेता रंजीत यादव ने कहा,की “अबुआँ दीशुम,अबुआ राज”देश की आज़ादी और आदिवासियों के हक़ के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले “धरती आबा”भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें हम शत् शत् नमन करतेहै.साथ ही उपस्थित लोगों से उनके आदर्श व पदचिन्हों पर चलने की अपील की.

मनोहरपुर-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को शत् शत् नमन,वंदन एवं जोहार-दुर्गा सेना जिला संयोजक-सुदर्शन नायक.

Image
मनोहरपुर:15 नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया.इस पावन अवसर पर मनोहरपुर के युवा नेता सह दुर्गा सोरेन सेना के जिला पश्चिमी सिंहभूम के संयोजक सुदर्शन नायक ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा सहित देश के सभी जनजातीय बीर महापुरुषों को शत् शत्,वंदन एवं जोहार करते हुए झारखंड वासियों को बधाई व शुभकामनायें दी है.

मनोहरपुर-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को कोटी कोटी नमन,वंदन एवं जोहार-झामुमो नेता,रंजीत यादव.

Image
मनोहरपुर:15 नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया.इस पावन अवसर पर मनोहरपुर(भाग-2)ज़िला परिषद सदस्य सह संगठन सचिव झामुमो पश्चिमी सिंहभूम रंजीत यादव ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा सहित देश के सभी जनजातीय बीर महापुरुषों को कोटी कोटी,वंदन एवं जोहार करते हुए झारखंड वासियों को बधाई व शुभकामनायें दी है.

मनोहरपुर-चिरिया में पाँच दिवसीय स्व.चरण कच्छप मेमोरीयल फूटबाल मैच हुआ संम्पण,विधायक सह जेएमएम जिला अध्यक्ष श्री उराँव ने विजेता एवं उपविजेताटीमों को किया सम्मानित.

Image
मनोहरपुर:चिरिया गांधीमैदान में रविवार को पाँच दिवसीय चरण कच्छप मेमोरीयल फूटबाल टूर्नामेंट फाइनल मैच संम्पण हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो चक्रधरपुर के विधायक सह जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव एवं विशिष्ठ अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य एवं ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव उपस्थित थे.फायनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने स्व.चरण कच्छप के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया. वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सुखराम उरांव का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.वहीं मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने स्व. चरण कच्छप की धर्मपत्नी को शाल ओढ़कर उन्हें सम्मानित किया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीत दर्ज करने  वाले विजेता टीम हॉस्टल ब्यॉय फुटबॉल टीम को मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने नगद राशि एवं जर्सी देकर पुरूकृत किया.वहीं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने दुसरे स्थान में उपविजेता टीम बोलानी(उड़ीसा)फुटबॉल टीम को नगद राशि एवं जर्सी देकर पुरूकृत किया.स्व.चरण कच्छप मेमोरीयल फ़ुटबाल टूर्नामेंट में स्थानीय एवं झारखंड,उड़ीसा क...

मनोहरपुर-सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर,प्रखंड भर में होगा सरकार आपके द्वार का आयोजन.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में भीएलइ,मुंडा,शिक्षक और पंचायत सेवकों के संग एक बैठक हुई.बैठक में बीडीओ हरी उराँव ने कहा,की सरकार के दो वर्ष पूर्ण हो गये है।इस अवसर पर आगामी 15 से 29 नवम्बर तक आपके  अधिकार  आपकी सरकार आपके  द्वार कार्यक्रम की जानकारी साथ ही असंगठित मजदूरों को ई श्रम में निबंधन करने को लेकर निदेश दिया गया।बीडीओ ने कहा की दिनांक 15 नवंम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक दिन प्रखंड के सभी पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी देना है।साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं का लाभान्वित भी करना है।जैसे राशनकार्ड से संबंधित,मनरेगा,धोती साड़ी वितरण, कंबल वितरण आदि 26 विषयों पर पंचायतों में शिविर लगाया जाऐगा।इस मौके पर मुंडा सुरेश चंद्र महतो,भीएलइ कमललोचन सिंह,सुनिल मिंज,पंचायत सेवक भोलेनाथ महतो समेत शिक्षक, भीएलइ,मुंडा व पंचायत सेवक आदी मौजूद थे।

सारंडा-आस संयोजक श्री बारला ने दीघा पंचायत का किया दौरा,ग्रामीनो के संग बैठक कर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर:आस संयोजक सुशील बारला ने शनिवार को सारंडा स्तिथ दीधा पंचायत अंतर्गत तिरिलपोसी,नयागाँव,रायडीह एवं बिटकिलसोय का एक दिवसीय दौरा किया.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग बैठक कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए!साथ ही नयागाँव बाजार टाड़ में ग्राम सभा सदस्यों के साथ बैठकर कर सारंडा का समग्र विकास के लिए वर्ष 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: चालू करने, रायडीह या नयागाँव में एक मोबाइल टावर लगाने,बिजली व्यवस्था ठीक करने,गाँव में पेयजल समस्या का समाधान करने एवं प्रत्येक तीन माह में चिकित्सा शिविर लगाने पर विचार विमर्श किया गया!

मनोहरपुर,आनंदपुर-में विधिक शिविर लगाकर,फार्म-114.एवं विकलांग प्रमाणपत्र का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर:माननीय उच्च न्यायालय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प०सिंहभूम,चाईबासा के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंड में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड एवं आनंदपुर प्रखंड में भी विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें विभिन्न विभाग से आवेदन प्राप्त किया गय.एवं डालसा से मिलने वाली सभी निःशुल्क सेवा के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया.एवं कानूनी सलाह कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे विस्तार से बताया गया.मनोहरपुर शिविर में अंचलाधिकारी रवीशसिंह राज,पंचायती राज पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, एवं सभी विभाग से कर्मचारी एवं पदाधिकारीगण ,डालसा से अधिवक्ता बालाजी बारीक,PLV अशोक कुमार महतो एवं ग्रामीण जनता ,JSLPS, के सदस्य उपस्थित थे.साथ ही आनंदपुर प्रखंड में आयोजित शिविर में उपस्थित डालसा के अधिवक्ता आदित्य विश्वकर्मा,PLV आतेन सुरीन ,ब्लॉक नाजिर जितेंद्र बोदरा,JSLPS कर्मी,आंगनवाड़ी सेविकाएं,ग्रामीण जनता उपस्थित थे.इस आयोजन के दौरान मनोहरपुर प्रखंड में फॉर्म -1 14 भरा गया एवं आ...

मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में विधिक शिविर का हुआ आयोजन,निशुल्क विधिक सेवा के बारे दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर : शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन किया गया।मौके पर अंचलाधिकारी रविश राज सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विधिक सेवा का लाभ उन लोगों को दिया जाऐगा जो निःशक्त है।साथ ही विधिक सेवा के द्वारा  अब प्रखंड के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।वहीं शिविर में जिला विधिक सेवा के  बालाजी बारिक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की डालसा की और से निर्धन व्यक्ति के लिए सरकारी खर्च पर वकील, कोर्ट फीस के लिए खर्च, अभिलेखों (कागजातों)को तैयार करने का खर्च, गवाहों को आने जाने का खर्च, मुकदमे से संबंधित अन्य जरूरी खर्च भी वाहन करती है।साथ ही प्रखंड में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी ग्रामीणों तक पहुचने का काम करती हैं। ग्रामीणों ने शिविर में  लगे  पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, ई श्रम विभाग, बैंक,जेएसएलपीएस विभाग समेत बीस विभाग से योजनाओं का लाभ लिया।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,पंचायत सेवक सत्यजीत बोयपाई, सिदेश्वर होनहागा,दिलीप भुईयां, श्यामपद महतो,बीपीएम ...

सारंडा-लायलोर में हुई ग्रामसभा की बैठक,समग़्र विकास,वनपट्टा अधिकार एवं ग्रामसभा को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर:सारंडा के लाईलोर(सासनकुदार)में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आस संयोजक सुशील बारला एवं पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा उपस्थित थे.जिसमें सारंडा वनग्राम क्षेत्र में ग्राम सभा के माध्यम से सारंडा का समग्र विकास,वनपट्टा अधिकार समेत प्रस्तावित निम्नलिखित लिखित बिंदुओ पर चर्चा हुई.1, सारंडा के 6 पंचायत में 2013 से बन्द आवास योजना को पुन:आरम्भ कर ग्रामीणों को इस योजना से जोड़ने2,सिगराय होनहग्गा चौक से शंकोटोला फॉरेस्ट रोड़ तक सड़क एवं पुल का निर्माण करने3, 2005 के पूर्व वन क्षेत्र में बसे लोगों को वनाधिकार अधिनियम-2006 के तहत पट्टा देने को लेकर सोमा होनहगा की अध्यक्षता में बैठक कर उपरोक्त योजनाओं को कार्यान्वयन हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक ने कहा कि हमारे लिए दुर्भाग्य है कि वनाधिकार कानून बनने के 17 साल और राज्य बनने के 21 साल बाद भी हमलोंगों को पट्टा नहीं मिल रहा है।इसलिए अभी हमलोगों को ग्राम सभा को मजबूत बनाना होगा।गाँव में विधिवत तरीके से ग्राम सभा कर योजनाओं को संबंध...

मनोहरपुर-कोयना वनक्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दारू बिक्री को लेकर,वनविभाग ने किया ध्वस्त.

Image
मनोहरपुर:कोयना रेंज के रेंजेर बिजय कुमार के नेतृत्व में वनरक्षियों की टीम ने शुक्रवार को कोयना वनप्रक्षेत्र फोरेस्ट नाका के समीप वनभूमि को अतिक्रमण कर गुमटी के आड़ में अवैध दारू का धंधा चला रहे गुमटी को ध्वस्त कर दिया है.साथ ही चेतावनी देते हुए दुबारा दारू बिक्री करने को लेकर क़ानूनी कारवाई करने की बात कही है.इस मौक्के पर कोयना रेंज के रेंजर श्विजय कुमार एवं बिट प्रभारी सिद्धार्थ शंकर महतो , मुकेश कुमार , सुमित बघेल, सुनील पूर्ति , नंदकिशोर प्रसाद , हेमंत नापित, धरमदीप सुंडी,निर्मल महतो , सुमित्रा नायक, चंदा कुमारी वन रक्षी शामिल थे.

मनोहरपुर-पढ़ाई छोड़ चुके दिव्यांग किशोर को,युवा समाजसेवी संतोष ने पुनः पढ़ने एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने का दिलाया भरोसा.

Image
प्रखंड के रोंगो गाँव के दिव्यांग किशोर सूलेमान चेरोवा को पुनः आगे पढ़ने को लेकर मनोहरपुर बाज़ार निवासी युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल ने उन्हें प्रेरित करते हुए दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने का भरोसा दिलाया है.विदित हो की अपने माता पिता के निधन से किशोर सूलेमान ने आर्थिक तंगी के चलते वे अपनी आगे की पढ़ाई छोड़ दी है.रोंगो गाँव के रहने वाले सूलेमान बाँए हाथ से विकलांग है.फिलहाल वह अपने बृध दादु के संग रहता है.उनके बढ़े भाई बेंगलूर में दिहाड़ी मज़दूरी करता है.जिससे किसी तरह कुछ पैसे भेजने पर ही इनका गुज़ारा होता है.घर की माली हालात ठीक नहीं होने के चलते कक्षा 9 वीं का छात्र सूलेमान अपनी आगे की पढ़ाई छोड़ दी है.वहीं युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता ने उन्हें आर्थिक सहायता के अलावा आगे की पढ़ाई एवं चाईबासा ले जाकर उन्हें दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने का भरोसा दिलाया है.ताकी सूलेमान को सभी प्रकार की सरकारी सहायता मिल सके.

मनोहरपुर-झामुमो प्रखंड कमेटि की हुई बैठक,सरकारी योजना समेत बुनियादी विषयों पर हुई चर्चा.

Image
झामुमो मनोहरपुर प्रखंड समिति की बैठक शुक्रवार को  किया गया।बैठक में सरकार द्वारा चलाये जा रहे  कल्याणकारी योजनाओं के बारे विचार विमर्श किया गया।मौके पर स्थानीय झामुमो नेताओ ने कहा,की सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पार्टी कार्यकर्तायों  के माध्यम से गांवों में जानकारी दिया जाए।बैठक में पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने  राशनकार्ड,वृध्दावस्था पेंशन,सड़क,खराब पड़े चापाकल,बिजली की समस्या समेत अपने ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के बारे जानकारी दिया गया।मौके पर वंदना उरांव,प्रखंड सचिव किशोर खालको, झामुमो के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

मनोहरपुर-स्थाईकरण,एवं विभिन्न मांग़ो के समर्थन में,मनरेगाक़र्मीयों ने किया हड़ताल.

Image
मनोहरपुर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासभा (झारखंड प्रदेश रांची) के द्वारा शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय हड़ताल में जाने का निर्णय लिया । मनोहरपुर व आनंदपुर में शुक्रवार को मनरेगाकर्मियों ने आपनी मांगों को लेकर हड़ताल में चले गये है।साथ ही बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मनरेगा कर्मियों की मुख्य मांगे झारखंड राज्य में कार्यरत सभी मनरेगा कर्मियों की सेवा को स्थाई किया जाए।वेतनमान के बराबर मानदेय बढ़ोत्तरी,महंगाई, भत्ता,नियत क्षेत्र भ्रमण भत्ता,मोबाइल एंव इंटरनेट भत्ता एंव अन्य भत्ते दिए जाए।मनरेगा कर्मियों को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाए।बख़ास्तगी पर रोक एंव मनरेगा कर्मियों की सेवा वापसी लिया जाए।सरकारी विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था की जाए।साथ ही मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ कटौती लागू किया जाए।इस मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, जेई मंगल सिंह संवैया, रोजगार सेवक अनिल साहा,हर राम,तरूण महतो,दिनेश लमाय,कम्प्यूटर ऑपरेटर सुदर्शन तियु समेत मनोहरपुर व आनंदपुर के मनरेगाकर्मियों मौजूद थे।

मनोहरपुर-लेमन ग्रास की खेती बना स्वरोज़गार का साधन,सेवनिवृत्ति बैंकक़र्मी ने किसानो को किया प्रेरित.

Image
Breaking news ckpAjay singh✍️ मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत महुलडिया गांव में रिटायर्ड बैंककर्मी जुगल किशोर हेम्ब्रोम ने लेमन ग्रास की खेती एवं लेमन ग्रास का (एसेंस)तेल निकालने का प्रोजेक्ट लगाकर स्थानीय किसानो को स्व रोज़गार से जुड़ने का एक मिशाल क़ायम किया है.इस जिले में एक मात्र यह प्रोजेक्ट मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम मुहलडिहा में रिटायर्ड बैक कर्मी श्री हेम्ब्रोम ने स्थापित किया है.उनके इस पहल से क्षेत्र के ग्रामीण किसान काफ़ी उत्साहित है.साथ ही किसान एक एकड़ में लेमन ग्रास की खेती कर आसानी से सालाना एक लाख रुपए कमा सकते है. ====================उत्पादन हुआ शुरू,लेमनग्रास खेती बना किसानो की पहली पसंद:-जुगल किशोर हेम्ब्रोम.पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के महुलडिया गांव में एक रिटायर्ड बैंककर्मी जुगल किशोर हैम्ब्रोम ने लेमन ग्रास का खेती कर एक नया मिशाल पेश किया है.उन्होंने कहा,की लेमन ग्रास की खेती व प्रोजेक्ट लगाने के लिए रिटायर्ड उपमहा प्रबंधक (सेल)जी.पी गुप्ता से प्रेरणा मिली थी.रिटायर्ड बैंककर्मी श्री हेम्ब्रोम ने एक एकड़ की ज...

मनोहरपुर-लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा,उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रतियों का निर्जला उपवास हुआ संम्पण.

Image
मनोहरपुर: लोक आस्था का महापर्व छठपूजा उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों का गुरुवार को 36 घंटे का निर्जला उपवास संम्पण हुआ.उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए मनोहरपुर अवस्तिथ कोयल एवं कोयना नदी स्तिथ विभिन्न छठ घाटों में हज़ारों की संख्या में श्र्धालुओ ने अर्ध्य देकर भगवान भास्कर से आशीर्वाद का कामना किया.इस मौक्के पर छठ पूजा समिति एवं रौनियार वैश्य समिति की ओर से व्रतियों के लिए गाय का दूध,आम का दातुन इत्यादि सामग्रियों का निशुल्क वितरण के साथ ही श्र्धालुजनो के बीच वैश्य समिति की ओर चाय का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर विधी व्यवस्था को लेकर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,निरीक्षक फागू होरो,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार,ज़िप सदस्य रंजीत यादव समेत छठपूजा समिति के सदस्य रजनीश शाह,डब्लू शाह,रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता उर्फ़ लल्लु बाबू,दिनेश गुप्ता,जयंत गुप्ता,आदी का सराहनीय योगदान रहा.