Posts

Showing posts from July, 2024

मनोहरपुर-घाघरा गांव में बाईक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर : बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.घायल युवक 25 वर्षीय जुनास लोमगा आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेटेर गांव का रहने वाला है.घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत घाघरा गांव के समीप हुई.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक मनोहरपुर से घाघरा की तरफ अपनी बाइक ( जेएच - 06 एन / 9466 ) पर सवार होकर जा रहा था.इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे उसे गंभीर रूप से चोटें आई हैं.

मनोहरपुर पीडब्लूडी डिवीजन के अधीक्षण अभियंता की विदाई

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर पीडब्लूडी डिवीजन के अधीक्षण अभियंता रघुवंश चौधरी जी ने अपनी सेवाओं को अलविदा कहा.विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को पीडब्लूडी ऑफिस प्रांगण में किया गया, जिसमें विभाग के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,सहायक कर्मी समेत संवेदकों ने भाग लिया. अधीक्षण अभियंता श्री चौधरी ने वर्षों तक पीडब्लूडी विभाग में उत्कृष्ट कार्य किया और उनके द्वारा जनहीत में अनेकों विकास कार्य को आगे बढ़ाया. उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सभी ने उनकी सराहना की और उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं.विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा, "श्री चौधरी जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.उनकी कमी महसूस की जाएगी, लेकिन हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.वहीं विदाई समारोह में सेवानिर्वित अधीक्षण अभियंता श्री चौधरी जी को पुष्पगूच्छ व अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.इस अवसर पर सहकर्मीयों ने भी अपने अधीक्षण अभियंता के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया.वहीं अधीक्षण अभियंता श्री चौधरी जी ने अपनी भावनाओं को व्...

प्रतिभा सम्मान समारोह डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में-28 जुलाई को होगी.:-मनसा महतो.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के सभागार में 28 जुलाई को रखी गई है, जो पूर्वाहन 10:30 बजे से आरंभ होगी.इसकी जानकारी देते हुए झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता मनसा महतो ने कहा कि.इस कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.वहीं झारखंड आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मनोहरपुर प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के मैट्रिक टॉपर एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के कला वाणिज्य और विज्ञान के टॉपरो को सम्मानित किया जाएगा.इसकी सूचना प्रत्येक उच्च विद्यालय के प्रभारी तथा इंटर कॉलेज के प्राचार्य को दे दी गई है.इसके लिए डिग्री कॉलेज में रविवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे पहुंच कर अपने अपने बच्चों का पंजीकरण कर लेंगे.कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्वाहन 10:30 बजे से होगी.

मनोहरपुर-ग्राम मनीपुर में कारगिल दिवस मना,शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मनीपुर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया.इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को यादकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.इस मौके पर सीमा मुंडारी ने कहा कि आज के ही दिन पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों द्वारा हमारे देश के कारगिल भूभाग पर कब्जा कर लिया था.वहीं पाकिस्तानी घुसपैठीयों सैनिकों को हमारे वीर सैनिकों ने बहुत ही वीरता एवं अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए फिर से कारगिल को आजाद कराया और तिरंगे झंडे को लहराया.इस कार्यक्रम को सफल बनाएं में अमरेश विश्वकर्मा,दशरथ मुखी,मधु मुखी,बेनी सागर मुखी,गीता मुखी,नंदिनी,गंगा,तारा,बेलमती,शीतल,अमन परदेशी, सीतालोमुंखी,रोईबार मुखी,अंजली इत्यादि लोग उपस्थित हुए.

मनोहरपुर-संत अगस्तिन हाई स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार को संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला में जनजागरूकता अभियान के माध्धाम से छात्र-छालाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं तम्बाकू छोड़ने के फायदे से अवगत कराया गया.इस संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी अनूप बाग़े,एस० डब्ल्यू- एन० टी० सी० पी०, सदर अस्पताल चाईबासा के द्वारा दी गई.साथ ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गई.इस कार्यशाला में विशेष रूप से कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति.दुकानदार विद्यालय परिसर के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद का सेवन करता या बेचता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा-2003)की विभिन्न धाराओं सहित किशोर न्याय (बाल देखभाल एवं संरक्षण)अधिनियम 2015 की धारा 77 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय ढुंगडुंग, राजकिशोर महतो, अनमोल ओजी,प्रेमी अनीता भुईयाँ, मंगल मसीह खाखा,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,ग्रेसभुईयों समेत विद्या...

मनोहरपुर-तीन सूत्री मांग के समर्थन में,चिड़िया ख़ान संयुक्त ठेका श्रमिकों ने,साइडिंग में सड़क अवरुद्ध कर अनिश्चित क़ालीन ट्रांसपोर्टिंग किया बंद.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर (सेल) चिड़िया ख़ान संयुक्त ठेका श्रमीक अपनी तीन सूत्री समेत विभिन्न मांगो के समर्थन में 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार से अनिश्चितक़ालीन लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप्प कर दिया है.और सभी ठेका मज़दूर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मनोहरपुर साइडिंग स्थित सेल अधिकृत एनएसपीएल ठेका कंपनी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दिया है.जिससे लौह अयस्क ढुलाई कार्य में लगे हाईवा ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है.वहीं इस संदर्भ में ठेका मज़दूर नेताओं का कहना है,कि (1) टेन्डर के अनुसार काम दिया जाए.(2) श्रम मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार पिछले टेन्डर का भुगतान किया जाए.(3) अभी तक के किए गए भुगतान का सम्पूर्ण विवरण दिया जाए.जिससे लौह अयस्क ढुलाई कार्य में लगे हाइवा ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है.इस संदर्भ में चिड़िया ख़ान संयुक्त ठेका श्रमिकों ने 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार से मनोहरपुर साइडिंग में अनिश्चित क़ालीन आयरन ओर ट्रांसपोर्टिग बंद करने के लिए महाप्रबंधक ख़ान(सेल)गुवा,चिड़िया अयस्क ख़ान को एक पत्र दिनांक 8 जुलाई क...

मनोहरपुर-जराईकेला मार्ग मीनाबाज़ार के समीप,बोलेरो और पिकअप भेन में सीधी टक्कर.सभी बाल बाल बचे.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर,जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित मीनाबाजार के समीप शुक्रवार सुबह बोलेरो और मालवाहक पिकअप भेन में सीधी टक्कर हो गई.जिससे दोनों ही वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.इस सड़क दुर्घटना में किसी भी प्रकार का जान माल की क्षती नहीं हुई है.वहीं सीधी टक्कर में बोलेरो का बेलून के खुल जाने से उस पर सवार लोग बाल बाल बच गए.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बोलेरो में सवार सेलकर्मी एस.आर.नायक राउरकेला की ओर जा रहे थे.वहीं मनोहरपुर उंधन निवासी सिकेश पोद्दार का मालवाहक पिकअप भेन मनोहरपुर की ओर आ रहा था.दोनों ही वाहन तेज रफ़्तार होने के कारण अनबैलेंस हो गया और दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई.जिससे दोनों ही वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.किंतु इस भीषण सड़क दुर्घटना में वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का जान माल की क्षती नहीं पहुंची है.इस घटना को पुलिस अग्रेतर कारवाई कर् रही है.

मनोहरपुर-सीएचसी में भर्ती युवती और बच्ची,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर : वीती गुरुवार देर रात तिरला की युवती सलोनी तिग्गा 25 और मारंगपोंगा की बच्ची ख़ुशबू बहंदा 7 को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.युवती द्वारा ज़हर खाने का मामला है.वहीं बच्ची के ऊपर पपीता पेड़ पर पपीता तोड़ने के दौरान पेड़ पर चड़ा युवक उस पर गिर गया जिससे उसका बांया हाँथ टूट गया.दोनों को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह दोनों को वेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया.

मनोहरपुर-डीएवी स्कूल चिड़िया में,प्रांतीय व्यंजन सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित,प्रथम स्थान पर रहे वेस्ट बेंगाल ग्रुप.

Image
मनोहरपुर : चिड़िया(सेल)डीएवी स्कूल में दशम वर्ग के बच्चों का प्रांतीय व्यंजन सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुआ. इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओड़िसा, पंजाब, दक्षिण भारत, नार्थईस्ट एवं दिल्ली प्रांतीय ग्रुप के आधार पर बच्चों ने हिस्सा लिया. वहीं बच्चों ने क्रमश: स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रांतीय आधारीत व्यंजनें एवं सांस्कृतिक परिवेश भेषभूषा का प्रदर्शन किया.स्कूल के शिक्षकों के द्वारा प्रांतवार स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही बारी बारी से प्रांतवार व्यंजनों के स्वादों को परखा.इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे पश्चिम बंगाल ग्रुप के बच्चों ने प्रांतीय व्यंजन सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.द्वितीय स्थान पर गुजरात एवं तृतीय स्थान पर रहे पंजाब प्रांत.वहीं स्कूल के शिक्षकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर स्कूल के शिक्षक आर.के.मिश्रा,समीर प्रधान,नित्यानंद भगत,देवाशीष बे...

मनोहरपुर-भाकपा माओवादी आहुत बिहार,झारखंड बंद का ब्यापक असर,जनजीवन अस्त व्यस्त.

Image
मनोहरपुर : 25 जुलाई गुरुवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय बिहार,झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला.बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.हालांकि माओवादीयों ने बंद के दौरान प्रेस की गाड़िया,एंबुलेंस,दूध सप्लाई और हॉस्पीटल की आपातक़ालीन सेवा बंद से मुक्त रखा गया है.माओवादी बंद के दौरान हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्री व गुड्स ट्रेनों का परिचालन बदस्तूर जारी रहा.जबकी रेल सुरक्षा के मद्देनज़र रेल यात्री व गुड्स ट्रेनों के आगे पेट्रोलिंग इंजन व रेल सुरक्षा बल मुस्तैद दिखे.वहीं बंद के दौरान सभी सरकारी व ग़ैरसरकारी,मार्केट,बैंक,फ़्यूलपंप प्रतिष्ठान आदी बंद रहे.बंद से प्रभावित लंबी दुरियों और लोकल स्तर पर छोटे बड़े यात्री वाहनों समेत मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बंद से सड़क बिरान व सुनी रही.श्रमिकों के नहीं जाने से चिड़िया माइंस में भी उत्खन्न व ढुलाई कार्य पूरी तरह ठप्प रहा.जिससे सेल को भारी क्षती हुई है.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत आने वाले सभी पांचो थ...

मनोहरपुर-राशन कार्ड धारियों ने मुखिया सह राशन डीलर पर,मनमानी ढंग से राशन वितरण करने का लगाया आरोप.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के नंदपुर पंचायत के बुढ़ाहुड़ी गांव के राशन कार्ड धारियों ने नंदपुर पंचायत की मुखिया सह राशन डीलर सुशीला सेवैया पर मनमाने ढंग से राशन वितरण करने का आरोप लगाया है.बुढ़ाहुड़ी के ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ सह एमओ मनोहरपुर को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.इस संबंध में ग्रामीण सीलु खलखो ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन बीडीओ को सौपा है.कहा कि राशन दूकान जोकी उज्ज्वला स्वयं सहायता समूह के नाम से है उसे पंचायत की मुखिया सुशीला सेवैया द्वारा चलाया जाता है.उनके द्वारा मनमानी ढंग से राशन वितरण का आरोप है.उन्होंने बताया की राशन की रशीद ऑनलाइन निकाल लिया जाता है किंतु राशन देने के दौरान राशन में कटौती किया जाता है.इसका विरोध करने पर उन्हें धमाकाया जाता है की राशन कार्ड कहीं और ट्रांसफर करा लो.इसके साथ ही चना दाल वितरण करने एवं मनमानी और अधिक मूल्य लिया जाता है.जबकी चना दाल का सरकारी मूल्य एक रूपये है पर पर चना दाल वितरण के समय 5 रुपये लिया जाता है.पूछे जाने पर गाड़ी का भाड़ा एवं राशन वितरण करने में दूकान के सहयोगी के नाम पर पैसा लिया जाता है.उनके ऊपर...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट करेंगे कुड़मी समाज के शिष्ट मंडल.केंद्रीय प्रवक्ता:-मनसा महतो.

Image
चक्रधरपुर : झारखंड, बंगाल एवं ओडिसा के कुड़मियों का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आगामी 27 जुलाई को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट मुलाकात करेंगे.इसके लिए मुख्यमंत्री ने सहमती दे दी है.ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुरमी/कुड़मी महतो समन्वय सभी ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने की लिखित आवेदन दिया गया था . जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान की है.तीनों राज्यों के कुड़मी प्रतिनिधिगण 26 जुलाई को रांची में जुटेंगे.और वहीं से पटना के लिए रवाना होंगे.बताया जाता है कि कुड़मी शिष्ट मंडल कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर मांग पत्र भी सोपेंगे.इसकी जानकारी झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता मनसा महतो ने दी.

सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल भेजकर,कांग्रेस मजदूर नेता सूरज मुखी ने बचाई जान!

Image
जगन्नाथपुर:- सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन युवक कासीनाथ रजक, गांघी गोप और बलराम गोप को कांग्रेस मजदूर नेता सूरज मुखी ने अस्पताल भेजकर जान बचाई* ज्ञात हो की बारिश के कारण सड़क में मोटर साईकल वाहन चलाना दिक्कत हो रही है.जिससे यह दुर्घटना सामने आई है.यह घटना कुचीबेडा पूर्ति दिघया के बिच तसर विभाग के मोड़ के समीप घटित हुई है.वहां गंभीर रूप से घायल तीनों युवा सड़क पर पड़े हुए थे.जिनका एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे झाड़ियां पर पड़ा हुआ था.जो की सड़क पर आते जाते किसी राहगीर ने भी हिम्मत करके उन लड़कों को मदद करने का प्रयास नहीं किया और ना ही किसी को इसकी सूचना दी! उसी बीच नोवामुंडी की और से आते हुए *कांग्रेस मजदूर नेता सूरज मुखी* की नजर जब उन दुर्घटनाग्रस्त गंभीर रूप से जख्मी तीनों लड़कों के ऊपर पड़ी तो उन्होंने अविलम्ब एंबुलेंस 108 पर, और प्रशासन 100 नंबर पर संपर्क किये, मगर मदद के लिए तत्काल पुलिस प्रशासन आई नाही 108 एंबुलेंस का सहयोग मिला. आख़िरकार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवाओं को जान बचाने के लिए,उन्होंने बिना समय गवांये अपने मोटरसाइकिल में गंभीर ...

प्रशासन ग्रामीणों का सुध लें एवं ईटा भट्ठा जाने से उन्हें रोके:-झापा नेता महेन्द्र जामुदा.

Image
मनोहरपुर : गोईलकेरा प्रखंड के कुईड़ा गावँ के सालीकुटी में बुधवार को झारखंड पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह बोईपाई की अध्यक्षता में एक बैठकी हुई.जिसमें गांव की समस्या पर चर्चा किया गया, ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग बिगत कई महीनो से हर प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं गांव में 70 परिवार रहते हैं लेकिन पानी की असुविधा है गांव में एक ही जल मीनार है.जिससे पूरे गांव वाले उसी पर निर्भर है.किंतु पिछले सात महीना से खराब पड़ा हुआ है.जिसकी शिकायत ग्ग्रामीणों ने मुखिया एवं पंचायत सेवक को किया है.वहीं गांव में नया जल मीनार का काम डेढ़ महीना से रुका हुआ है.सरकार की महत्वाकांक्षी जल नल योजना पूरी तरह से अधूरा हैं.सिर्फ़ पाईपलाइन जमीन के ऊपर से ही बिछा दिया गया है, गांव के लोग पानी के लिए क़रीब एक किलोमीटर दूर स्थित चापाकल व सिंचाई कुआं से पानी लाने को विवश है.गांव की ओर जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर का रास्ता हैं जो खण्ड - खण्ड कर बनाया जा रहा हैं,गांव में 200 फीट का रास्ता विगत आठ नौ महीने से अधूरा पड़ा हुआ है और दूसरा 300 फीट का रास्ता जो बन रहा है, जिसमें सिर्फ़ बोल्डर ही बिछाया गया है ...

मनोहरपुर-पागल कुत्ते के काटने से गाय हुई पागल,दर्जन भर लोगों को किया घायल.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर शहर में इन दिनों दो पागल कुत्ते द्वारा दर्जनों लोगों को क्षती पहुंचाने के बाद अब गाय का आतंक मचा हुआ हैं.अब उन्हीं में से एक पागल कुत्ते के काटने से एक गाय भी पागल हो गई है.गाय के आतंक से लोग परेशान हैं.वीती मंगलवार देर शाम से आज बुधवार सुबह से लेकर दोपहर के बीच पागल गाय ने दर्जनों लोगों को घायल कर दिया है.आज सुबह एक शिक्षिका अंजू देवी,ट्रक चालक ज्वाला सिंह,ग्रामीण सोमरा तिर्की समेत दर्जनों लोगों को उस पागल गाय द्वारा क्षती पहुंचाया गया है.वहीं गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय सोमरा तिर्की का मनोहरपुर सीएचसी में ईलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सुबह अंजू देवी घर से निकल रही थी तभी उस गाय ने उसपर हमला कर दिया.जिससे वे घायल हो गई.ट्रक चालक 40 वर्षीय ज्वाला सिंह बाईक से जा रहे थे.तभी गाय ने उसपर भी हमला कर दिया जिससे वे भी घायल हो गया.वही जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम छोटा रबंगदा के 45 वर्षीय सोमरा तिर्की बैंक के काम से मनोहरपुर आ रहे थे.तभी गोपी स्टोर्स चौक के समीप पागल गाय ने उस पर हमला कर दिया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे मन...

मनोहरपुर-ठीकेदार द्वारा घाघरा गांव में रैयती ज़मीन पर अतिक्रमण,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी.

Image
मनोहरपुर: ठेका कंपनी -मेसर्स आनंद सिंह के मुंशी द्वारा मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत ढिपा पंचायत के ग्राम घाघरा में रैयती जमीन पर अतिक्रमण कर जबरई गड्ढा खोदा जा रहा है.इस बावत् पीड़ित ग्रामीण राजेश महतो ने मनोहरपुर अंचलाधिकारी से उचित कारवाई करने की गुहार लगाई है.उन्होंने कहा कि बिना अनुमति उक्त ठीकेदार के मुंशी विकास मालाकार द्वारा हमारी पुश्तैनीं ज़मीन पर जबरई जेसीबी मशीन व बोरिंग मशीन से गड्ढा खोदा जा रहा है.हमारे विरोध करने पर ठीकेदार के मुंशी ने उन्हें जान से मारने व पूरा घर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी है.और कहा कि चाईबासा में मेरा धाक चलता है.जिससे हमारा पूरा परिवार उसके इस धमकी से भयभीत है.

मनोहरपुर-बीमार एएनएम मेबलेन की रिम्स में मौत,मनोहरपुर सीएचसी के बुनुमदा हेल्थ सेंटर में थी कार्यरत.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर सीएचसी अंतर्गत बुनुमदा हेल्थ सेंटर में कार्यरत एएनएम 35 वर्षीय मेबलेन मानकी की वीते सोमवार रात ईलाज के दौरान रांची रिमस में हो गई.मेबलेन मानकी का पार्थिव शारीर को मनोहरपुर स्थित उनके आवास उंधन में लाया गया था.जहां उनकी कल देर शाम अंतिम संस्कार मनोहरपुर स्थित सीएनआई क़ब्रिस्तान में ईशाई रीतिरिवाज से संपन्न किया गया.उनकी आकस्मिक मौत से मनोहरपुर सीएचसी के सभी हेल्थकर्मी शोकाकुल है.वहीं बुधवार को मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ.अनिल कुमार एवं सभी हेल्थकर्मीयों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की परम शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

मनोहरपुर-डी ए वी सेल चिड़िया के दो विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम किया रौशन,विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित.

Image
मनोहरपुर : डी ए वी सेल चिड़िया में JEE MAINS में सफल दो विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया गया.विदित हों कि कुछ दिन पूर्व JEE MAINS का परिणाम घोषित हुआ.जिसमें डी ए वी सेल चिड़िया के दो विद्यार्थियों ने परचम लहराया. दसवीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 -22 बैच के सुहानी गुप्ता और सौम्य गुप्ता अच्छे अंक प्राप्त कर अग्रिम पढ़ाई हेतु कोटा में अपना नामांकन कराया था.दो वर्षों के कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर दोनों ने ही सफलता प्राप्त किया.छात्रा सुहानी गुप्ता का नामांकन NIT सिलचर(असम)CSE ब्रांच में तथा छात्र सौम्य गुप्ता का नामांकन NIT अगरतला(त्रिपुरा) 'केमिकल इंजीनियरिंग' में हुआ है.दोनों ने JEE MAINS में क्रमशः 98 और 96 परसेंटेज प्राप्त किया है.विद्यालय में दोनों विद्यार्थीयों को आमंत्रित कर प्राचार्य एस के झा के द्वारा बधाई देते हुए सम्मानित किया गया.साथ ही उन दोनों बच्चों को आशीर्वचन देते हुए जीवन में और भी वेहतर करने के लिए उत्साहवर्धन किया.दोनों बच्चों ने भी अपनी सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को दिया.एवं उनके माता-पिता ने भी वि...

मनोहरपुर-दो दिनों के अंदर 6 लोग पागल कुत्ते का हुए शिकार,स्कूली बच्चों में दहशत.

Image
पागल कुत्ते के आतंक को स्थानीय युवाओं ने किया काम तमाम.मनोहरपुर : मनोहरपुर शहर में पागल कुत्ते के आतंक से परेशान स्थानीय युवाओं ने उसका आज दोपहर क़रीब 2 बजे इंदिरा नगर मुहल्ले के पास काम तमाम कर दिया है.जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है.विदित हो कि दो दिनों के अंदर चार बच्चों समेत छह लोग उस पागल कुत्ते के शिकार हो गए.आज मंगलवार सुबह भी तीन बच्चों को उस पागल कुत्ते ने काट लिया.घायल बच्ची 5 वर्षीय इस्तुती बरजो,और एक अन्य बच्चे दोनों मनोहरपुर इंदिरा नगर के रहने वाले है.वहीं 14 वर्षीय बिभीषण गोप मनोहरपुर गांव रोंगो का रहने वाला है.आज सुबह तीनों ही बच्चे को स्कूल जाने के दौरान उस पागल कुत्ते ने काट लिया था.एक बच्चे को ईलाज के लिये राउरकेला ले जाया गया है.वहीं अन्य दो बच्चे इस्तुती और बिभीषण को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा उपचार के दौरान एंटीरेवीश भेक्सिन इंजेक्सन एवं जीवन रक्षक दवा देकर घर भेज दिया गया.और बाक़ी इंजेक्शन के लिए अस्पताल आकर लगाने को कहा है.बता दें कि पागल कुत्ते के आतंक को खत्म करने के लिए आज सुबह से ही ...

मनोहरपुर में काले कुत्ते का आतंक,काटने से एक किशोर व दो व्यस्क गंभीर

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर में पागल काले कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में है.सोमवार देर शाम से क़रीब रात 8 बजे के बीच एक किशोर व दो व्यस्क समेत तीन लोगों को पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है.देर शाम सबसे पहले मनोहरपुर लाइनपार के 7 वर्षीय उमर ख़ान को काले कुत्ते ने माथे पर काट लिया.वहीं देर रात क़रीब 8 बजे मनोहरपुर डोंगाकाटा निवासी 37 वर्षीय शिवकुमार बेक एवं मनोहरपुर उंधन निवासी 33 वर्षीय सोमा लुगून को उसी कुत्ते ने दोनों के बांए पैर पर गंभीर रूप से काट लिया.पीड़ित व्यक्ति शिवकुमार ने बताया कि वह पैदल जा रहा इस दौरान कुत्ते ने उसके बांए पैर पर काट लिया.वहीं पीड़ित सोमा लुगून ने बताया कि वह बाईक से उंधन से मनोहरपुर बाज़ार घर का सामान लेने जा रहा था.इस दौरान चलती बाईक पर उस काले कुत्ते ने उसके बांए पैर पर गंभीर रूप से काट लिया.पागल कुत्ते के काटने से तीनों पीड़ित घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जांच के उपरांत एंटीरेवीश भेक्सिन इंजेक्सन एवं जीवनरक्षक दवा दी जा रही है.

मनोहरपुर-आंधी बारिश से पेड़ गिरने से मनोहरपुर,छोटानागरा मुख्य मार्ग छह घंटा बाधित.

Image
मनोहरपुर : सोमवार सुबह क़रीब 05 बजे आंधी बारिश से ममार गांव के पास आम का एक विशालकाय पेड़ गिरने से मनोहरपुर,छोटानागरा मुख्य मार्ग बाधित हो गया.पेड़ के गिरने से किसी भी प्रकार की कोई भी क्षती नहीं हुई है.वहीं पेड़ के गिरने से जिससे उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप्प पड़ गया.जिससे आम यात्रियों समेत स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफ़ी परेशानी हुई.बाद में स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर पेड़ को वहां से हटा दिया गया.क़रीब छह घंटे के बाद मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.जिससे मार्ग पर फंसे लोगों की राहत मिली.

चाईबासा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक,सदस्यता अभियान एवं कॉलेज के समस्याओं पर 26 जुलाई को विश्वविद्यालय घेराव करने का निर्णय.

Image
चाईबासा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जिससे शिक्षा संस्थानों से जुड़े छात्र व शिक्षकों को विद्यार्थी परिषद संगठन से जोड़ा जाएगा.इसके लिए सदस्यता अभियान आगामी 25 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 स्कूली संस्था अभियान चलेगा.जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यार्थी परिषद में जोड़ने का मौका मिलेगा एवं परिषद से संपर्क सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को भी इस भारत देश की अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के कार्य में अहम योगदान देंगे.जिसमें साल में एक बार संस्था द्वारा संचालित सदस्यता अभियान से जुड़ने वाले सदस्यों को बहुत सारे लाभ मिलेंगे.जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बनने से अस्पताल के कार्य एवं किन्हीं का भी रजिस्ट्रेशन,एडमिशन एवं कोई भी डॉक्यूमेंट सुधारने के संबंध में सहयोग मिलेगा.इसके अलावा किसी भी राज्य में जाकर अपना सहयोग ले सकते हैं,और परिषद से जुड़े रहने से विभिन्न योजनाओं का भी सीखने का मौका मिलेगा.वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इस संदर्भ में 10 जुलाई 2024 को कुल सचिव एवं रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया गया था और इसमें ...

मनोहरपुर-मनीपुर में नव निर्मित नाली का निरीक्षण सहायक अभियंता ने किया,संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य से संतुष्ट दिखे.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मनीपुर बस स्टैंड व फुटबॉल मैदान के समीप ज़िला परिषद से निर्मित नाली का निरीक्षण सोमवार को सहायक अभियंता कौशल किशोर भगत के द्वारा किया गया.विदित हो कि जांच इसलिए हुई,की नाली बनने के बाद नाली का कुछ हिस्सा गिर गया था.विभागीय जांच के निर्देश के उपरांत संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण कार्य से सहायक अभियंता संतुष्ट दिखे.उल्लेखनीय है कि ज़िला परिषद से मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम मनीपुर स्थित फुटबॉल मैदान के समीप 600 फ़ीट नाली का निर्माण लगभग 09 लाख की राशी से कराया गया है.जोकी पिछले दिन बनकर तैयार उस नाली का अचानक कुछ हिस्सा गिर गया था.देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा संवेदक के विरुद्ध गहरी साज़िश रची गई हो.चूंकी जिस स्थिति में नाली का कुछ हिस्सा गिर गया था.उससे ऐसा ही प्रतीत होता है.जबकी नाली के अंदर शराब और बियर के बोतल के टुकड़े बिखरे पड़े हुए मिले है.वहीं नाली से सटे सरकारी बस स्टैंड भी है.जो अभी फ़िलहाल उपयोग में नहीं है.निश्चित ही वहां वैसे लोगों का या नशेबाजों का जमावड़ा होता होगा.जिससे इस घट...

मनोहरपुर-पाथरबासा में पूर्व विधायक सह गौंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक सामाजिक बैठक में की शिरकत,नवनियुक्त गौंड समाज के अध्यक्ष ब्रजमोहन नायक को नियुक्तिपत्र देकर किया सम्मानित.

Image
मनोहरपुर : रविवार को ग्राम पाथरबासा में आयोजित गोंड समाज कीबैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक सह गौंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए.बैठक में सामाजिक संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही मनोहरपुर प्रखंड के गौंड समाज की नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रजमोहन नायक को नियुक्ति पत्र गुरुचरण नायक के हांथों प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.तथा उन्हें गौड समाज समिति संगठन का विस्तार करने एवं सामाजिक कार्यों व संगठन को सशक्त बनाने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा.बैठक में गौंड समाज के मुंडा अखिलेंद्र नायक,अगस्ती नायक,संतोष नायक,रमेश नायक,पवित्र नायक समेत सैकडों समाज के लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से,आंदोलनकारी नेताओं ने की मुलाक़ात,रोज़गार के मुद्दे पर उन्होंने संसद में आवाज उठाने का दिया आश्वासन.

Image
मनोहरपुर : रविवार को सामाजिक बैठक के पश्चात पूर्व विधायक गुरुचरण नायक मनोहरपुर के होटल ईन सारंडा पहुंचे.पहले से वहां उपस्थित रोज़गार को लेकर चिड़िया में आंदोलन कर रहे थे,आदर्श श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति के सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात किया.और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.समिति के सदस्यों ने कहा कि रोज़गार देने के मुद्दे पर सेल व ठेका प्रबंधन हमारी आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है.वहीं शनिवार को चिड़िया में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान स्थानीय प्रशासन ने अनस्किल्ड के तहत 75 % स्थानीय लोगों को सेल अधिकृत ठेका कंपनी में काम देने की बात कही है.हमने प्रशासन की इस बात पर अपना अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन वापस तो ले लिया है.किंतु हम आंदोलनकारी सेल व ठेका प्रबंधन की बात पर भरोसा नहीं रखते है.क्योंकि रोज़गार के मुद्दे को लेकर सेल व ठेका कंपनी विगत दस सालों से हमें ठगती आ रही है.गुरुचरण नायक ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज़ है.उन्होंने स्थानीय युवाओं के हक़ के लिए लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिलाया.वहीं गुरुचरण नायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संसद के सत्र...

मनोहरपुर-पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से,आंदोलनकारी नेताओं ने की मुलाक़ात,रोज़गार के मुद्दे पर उन्होंने संसद में आवाज उठाने का दिया आश्वासन.

Image
मनोहरपुर : रविवार को सामाजिक बैठक के पश्चात पूर्व विधायक गुरुचरण नायक मनोहरपुर के होटल ईन सारंडा पहुंचे.पहले से वहां उपस्थित रोज़गार को लेकर चिड़िया में आंदोलन कर रहे थे,आदर्श श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति के सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात किया.और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.समिति के सदस्यों ने कहा कि रोज़गार देने के मुद्दे पर सेल व ठेका प्रबंधन हमारी आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है.वहीं शनिवार को चिड़िया में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान स्थानीय प्रशासन ने अनस्किल्ड के तहत 75 % स्थानीय लोगों को सेल अधिकृत ठेका कंपनी में काम देने की बात कही है.हमने प्रशासन की इस बात पर अपना अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन वापस तो ले लिया है.किंतु हम आंदोलनकारी सेल व ठेका प्रबंधन की बात पर भरोसा नहीं रखते है.क्योंकि रोज़गार के मुद्दे को लेकर सेल व ठेका कंपनी विगत दस सालों से हमें ठगती आ रही है.गुरुचरण नायक ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज़ है.उन्होंने स्थानीय युवाओं के हक़ के लिए लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिलाया.वहीं गुरुचरण नायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संसद के सत्र...

एसई रेल प्रशासन ने पूरे सावन माह तक महादेवशाल धाम में 18 ट्रेनों के स्टॉपेज की दि हरि झंडी, 21 जुलाई से 22 अगस्त तक होगा अस्थाई ट्रेनों का ठहराव.

Image
मनोहरपुर : एस ई रेल प्रशासन के द्वारा झारखंड के मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवशाल धाम में ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दी गई है.झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में प्रसिद्ध हावड़ा-मुंबई रेल खंड के गोइलकेरा स्टेशन के समीप स्थित सारंडा जंगल के महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 18 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की अधिसूचना जारी कर दी है.यह ठहराव 21 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक जारी रहेगा.इनमें से 06 ट्रेनें प्रतिदिन रुकेंगी.जबकि 08 ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा.वहीं 02 ट्रेनों का ठहराव सप्ताह के छह दिनों तक होगा.उक्त ट्रेनों के ठहराव को लेकर अधिसूचना जारी होने से शिव भक्तों में काफी उत्साह है.वहीं रेलवे के द्वारा महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिड़की भी खोल दी गयी है.महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा प्रतिदिन ठहराव 08163-08164 :-चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, टाटा-विलासपुर 18109-18110 एक्स.सारंडा 18113-18114 एक्सप्रेस,टाटा-इतवारीरविवार व सोमवार को महादेवशाल में ये ट्रेनें रुकेंगी.13288-13287 दानापुर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्...

महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले का सांसद जोबा मांझी ने किया उद्घाटन,बाबा भोले का पूजाअर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना.

Image
मनोहरपुर : कोल्हान में मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवशाल धाम में रविवार को श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया.इस मौके पर जोबा मांझी के साथ उपस्थित शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजाअर्चना किया.साथ ही बाबा से क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.विदित हो कि पूरे सावन माह तक महादेवशाल धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी.इसको लेकर महादेवशाल सेवा समिति और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.गोइलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार और थाना प्रभारी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस बीच मंदिर व मेला परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.वहीं रविवार से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ रही.दूर-दराज से आए सैकड़ों शिवभक्तों ने भी कतारबद्ध होकर जलाभिषेक व पूजाअर्चना किया.वहीं मेले के उद्घाटन के दौरान सांसद जोबा माझी ने कहा कि महादेवशाल धाम में वर्षों से पूजा अर्चना होती आ रही है.यहां आस्था का जनसैलाब उमड़ता है.झारखंड के अलावे अन्य दूसरे राज...

मनोहरपुर-चिड़िया में आंदोलनकारियों के संग त्रिपक्षीय वार्ता में प्रशासन के आश्वासन पर,चार दिन के बाद अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन हटा.

Image
सेल प्रबंधन रोज़गार देने के नाम पर सीएसआर द्वारा निविदा के आधार पर ठेका का काम करने का युवाओं से किया अपील. मनोहरपुर : चिड़िया(सेल)आयरन ओर माइंस में रोज़गार की मांग को लेकर स्थानीय बेरोज़गार युवाओं का चौथे दिन यानी शनिवार को भी आंदोलन जारी रहा.अनिश्चित क़ालीन बंद से सेल को भारी क्षति होने के बाद आंदोलनकारियों को शनिवार को चिड़िया स्थित सेल ऑफिस में वार्ता के लिए बुलाया है.सेल के अधिकारियों,स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई.जिसमें सेल प्रबंधन ने मुख्य मुद्दा रोज़गार देने पर वार्ता तो नहीं की.किंतु सीएसआर के तहत युवाओं को निविदा पर निकलने वाले ठेका का कार्य करने की अपील किया.वहीं स्थानीय प्रशासन ने सेल के ठेका कंपनी को बाहरी लोगों को हटाकर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें काम पर रखने की सिफ़ारिश किया.वहीं सेल प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से आंदोलनकारी युवाओं में भारी नाराज़गी है.किंतु प्रशासन के आश्वासन पर आन्दोलनकारियों ने अपना अनिश्चित क़ालीन आंदोलन वापस ले लिया है.त्रिपक्षीय वार्ता में सेल के सीजीएम कमल भास्कर,ठेका कंपनी क...

मनोहरपुर-कांवड़ियों के कार सेवा में.शिव महिमा कांवड़ियां संघ द्वारा निशुल्क चिकित्सा सह भंडारा आयोजित.

Image
मनोहरपुर: गोइलकेरा महादेव साल शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए शिव भक्त कांवड़ियों का जाना शुरू हो गया है.सावन की पहली सोमवारी को कांवड़ियों की पहली जत्था महादेवसाल मंदिर में बाबा भोले नाथ को जल चढ़ायेंगे.वहीं कांवड़ियों की कार सेवा में हर वर्ष की भांति श्रीश्री शिव महिमा कांवड़ियां संघ राउरकेला द्वारा शनिवार को मनोहरपुर स्टेशन परिसर में निशुल्क चिकित्सा सह भंडारा का आयोजन किया गया.विदित हो की झारखंड के मिनी बाबा धाम से विख्यात मनोहरपुर,गोइलकेरा के बीच अवस्थित महादेवसाल शिव मंदिर में पवित्र सावन माह में झारखंड,ओड़िसा के अलावा विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में शिव भक्त एवं कांवड़ियां यहां आते है.तथा बाबा का दर्शन पूजन एवं जलाभीषेक करते है.जिससे बाबा के मंदिर में हर वर्ष श्रधालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.कांवड़ यात्री राउरकेला वेदव्यास नदी संगम तट से जल लेकर लगभग 110 की.मी.पैदल महादेवसाल जाते है.एवं बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है.इस दौरान महादेवसाल जाने वाले अतिदुर्गम पहाड़ी.जंगली व पथरीले मार्गो पर कई स्वंयसेवी धार्मिक संस्था द्वारा बिश्रा,मनोहरपुर व पोस...

मनोहरपुर-चिड़िया में रोज़गार की मांग को लेकर आंदोलनरत्त युवाओं को,झापा नेता महेंद्र जामुदा ने दिया साथ.

Image
मनोहरपुर : आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले चिड़िया में आंदोलनरत्त युवाओं से शुक्रवार को झापा नेता महेंद्र जामुदा चिड़िया पहुंचे.तथा धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मुलाक़ात किया.वहीं झापा नेता महेंद्र जामुदा ने कहा कि स्थानीय शिक्षित बेरोज़गार युवाओं द्वारा चिड़िया माइंस सेल प्रबंधन से रोज़गार देने की मांग को जायज बताया.उन्होंने कहा कि सेल व ठेका प्रबंधन दोनों ही लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे युवा आंदोलनकारियों पर दमनकारी नीति अपना कर उनके आंदोलन को कुचलना चाहती है.अनिश्चित क़ालीन धरना पर बैठे युवाओं को सेल द्वारा पेयजल आपूर्ती बंद कर दिया है, खाने-पीने की वस्तुएं भी सेल उन तक नहीं पहुंचने दे रहा है.इसके लिए सेल द्वारा दो-दो जगह सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिया है.सेल प्रबंधन पूंजीपतियों के हाथ बिक चुके है.वहीं आंदोलन से जुड़े चिड़िया पंचायत के लोड़ो, बिनुवा, चिड़िया,हाई स्कुल अंकुवा क्षेत्र के नौजवान अपने एवं परिवार के भरण पोषण के लिए पालायन नहीं करना चाहते,उनका कहना हैं कि पालायन समाधान नहीं हैं, जिस प्रकार लड़ कर आजादी हमारे पूर्वजों ने लिए हैं.उ...

मनोहरपुर-सारंडा के दुईया समेत आठ गांव को 13 माह से नहीं मिल रहा है राशन,29 जुलाई को करेंगे अनिश्चित क़ालीन सड़क जाम.:- ग्रामीण.

Image
मनोहरपुर- प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत गंगदा ग्राम पंचायत के ग्राम दुईया समेत आठ गांवों के रासनकार्ड धारियों को 13 माह से सरकारी खाद्यान नहीं मिल पा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.इस संदर्भ में शुक्रवार को ग्राम दुईया में मुखिया राजु सांडील की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई.जिसमें सरकारी खाद्यान वितरण को लेकर आ रही विसंगति को दूर करने के लिए संबधित अधिकारियों को मांगपत्र देने का निर्णय लिया गया.ग्रामीणों का कहना है कि दस दिनों के भीतर राशन कार्ड धारियों को सरकारी खाद्यान उपलब्ध नहीं कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. तथा आगामी 29 जुलाई से सलाई चौक पर अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का सभीने सर्वसम्मति से निर्णय लिया.उल्लेखनीय है कि गंगदा पंचायत अंर्तगत ग्राम ममार,चुरग़ी व कुम्वीया ये तीन गाँव है जिन्हें13 माह से सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है.वहीं गंगदा पंचायत के ग्राम दुईया,हिनुवा,दोदारी,सलाई व लेंबरा ये सभी पांचो गांवों के राशन कार्डधारियों राशन मिल रहा है.लेकिन उन्हे निर्धारित अनाज काटकर दिया जा रहा ह...

मनोहरपुर- बैंक ऑफ़ इंडिया में केवाईसी के चलते लेनदेन बाधित,बैंक से पैसे लिए बिना खाता धारक घर लौटने को मजबूर.

Image
मनोहरपुर : बैंक ऑफ़ इंडिया मनोहरपुर शाखा में केवाईसी विसंगति को लेकर खाता धारक परेशान है.चूंकि उन खाता धारकों का केवाईसी प्रपत्र ऑनलाइन अपडेट नहीं होने से पैसों का लेनदेन में मुश्किल आ रही है.जिससे किसान भाइयों एवं मनरेगा जॉब धारीयों समेत सरकारी विभिन्न पेंशन धारियो.को सप्ताह में दो-तीन बार बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर है.जिससे उक्त बैंक परिसर में प्रतिदिन सैंकड़ों खाता धारको का भारी भीड़ उमड़ रही है.बैंक में भारी भीड़ से लोगों को वहां पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. बैंक में स्टाफ़ की कमी और ऑनलाइन केवाईसी प्रपत्र अपडेट विसंगति के कारण लेनदेन में समस्या आ रही है.वे अपने स्तर से अत्यंत ज़रूररतमंद लोगों के बीच सेवा प्रदान किया जा रहा है.राजु टोप्पोप्रबंधक,बैंक ऑफ़ इंडिया,शाखा मनोहरपुर. पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.बैंक में जमा राशी केवाईसी के कारण नहीं मिल पा रहा है.पैसे लिए बिना घर लौटने को मजबूर हूँ.: अपलोनिया मुंडू,आनंदपुर,ग्राम भालडुंगरी.बैंक में जमा राशि की निकासी नहीं होने से कृषी कार्य बाधित हो रही है.बैंक मैनेजर का कहना है कि आपका केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है.ज...

मनोहरपुर-चिड़िया में रोज़गार की मांग पर,तीसरे दिन भी आंदोलन जारी.

Image
मनोहरपुर : चिड़िया(सेल)आयरन ओर माइंस में रोज़गार की मांग को लेकर स्थानीय बेरोज़गार युवाओं का तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी आंदोलन जारी है.विदित हो की गुरुवार को सेल के अधिकारियों और आंदोलनकारियों से रोज़गार देने के मुद्दे पर वार्ता विफल हो गया था.कारण सेल प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे रोज़गार युवाओं को रोज़गार देने में अपनी असमर्थता जतायी है. वहीं लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे युवाओं के आंदोलन को कुचलने के लिए सेल और ठेका कंपनी ने पेयजल आपूर्ती बंद कर दिया है.भूखे प्यासे रहकर स्थानीय बेरोज़गार युवा सड़क पर धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे है.आदर्श श्रमीक स्वालंबी सहकारी समिति के नेता सुनील कुमार दास ने कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा.हमारी आंदोलन को कुचलने को लेकर सेल प्रबंधन व ठेका कंपनी साजिश रच रही है.पुलिस प्रशासन का भई के अलावा पेयजल आपूर्ती भी बंद कर दिया है.जिससे हम सभी पानी के बिना भूखे प्यासे धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है.उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों से स्थानीय शिक्षित बेरोज़गार युवा सेल व ठेका प्रबंधन से रोज़गार देने की मांग आद...

मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग रबंगदा घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त,चालक समेत पांच लोग गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग जराईकेला थाना अंतर्गत रावंगदा घाटी में गुरुवार देर शाम हुंडई कार संख्या ओडी -14 के / 9257 ) दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में कार चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक राउरकेला की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रबंगदा घाटी के तीखे मोड़ पर चालक द्वारा अनियंत्रन खो दिया.और एक पेड़ से जा टक्कराया.टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार का बोनट व टक्कर से पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं जराईकेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण ग्रामीण पुल के उपयोग से वंचित - -- महेन्द्र जामुदा

Image
सोनुवा : सोनुवा प्रखड के देवाबीर पंचायत के कोकोवा गांव के दिग्गी टोला में जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा कि अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई.जिसमें गांव की बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.बैठक में आमंत्रित झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि,कोकोवा के संजय नदी में एक वर्ष से पुल बन कर तैयार है.पर रैयतों का जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण ग्रामीण उस पुल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, रैयतों का कहना है कि हमें जमीन के बदले जमीन मिले हमें पैसा रूपया नहीं चाहिए, गांव में ही परती जमीन है, सरकारी पदाधिकारी इस पर ध्यान दें और उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को सुविधा प्रदान करें, ग्रामीणों ने कहा कि 500 से 600 फीट का रास्ता बन जाने से सरजोमहातु,पुनिपादा,गुरगुडिया, धोबाडिया, बेड़ासाई, कोकोवा आदि गाँव के लोग असंतलिया डीपासाई होते हुए चक्रधरपुर सोनुवा रोड पर तुरन्त पहुंच जाएंगे और प्रखंड मुख्यालय या अनुमंडल मुख्यालय भी जाना आसान हो जाएगा.खासकर गर्भवती महिलाएं, बीमार लोग एवं छात्र-छात्राओं को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा.चूँकी अभी लोग...

मनोहरपुर-चिड़िया माइंस(सेल)जीएम और आंदोलनकारीयों के बीच वार्ता विफल,अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी.

Image
मनोहरपुर: विभिन्न मांगो के समर्थन में आदर्श श्रमीक स्वालंबी सहकारी समिति का दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है.जिससे चिड़िया आयरन ओर माइंस से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिग पूरी तरह बंद है.वहीं आंदोलन कर रहे समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के जीएम रविरंजन से वार्ता विफल हो गई.जिएम रविरंजन ने कहा कि चिड़िया माइंस सेल में किसी भी प्रकार की भेकेंसी नहीं है.कहा कि आप लोग अपना आंदोलन ख़त्म कर दे.और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर वार्ता करने का समिति के लोगों से अपील किया.वहीं आंदोलनरत धरना प्रदर्शन कर रहे नेतृत्वकर्ता सह समिति के अध्यक्ष आनंद तांति ने कहा कि जबतक सेल प्रबंधन हमारी मांगो पर सार्थक पहल नहीं करती है,तो इस संबंध में करो या मरो हमारा आंदोलन अनिश्चित क़ालीन जारी रहेगा.

मनोहरपुर-प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर हुई बैठक.

Image
मनोहरपुर :प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 को सफल बनाने के लिए झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक संगठन के संरक्षक संतोष महतो की अध्यक्षता में की गई.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. ज्ञात हो कि आगामी 28 जुलाई को झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से मनोहरपुर में वर्ष 2024 के मैट्रिक एवं इंटर के प्रत्येक विद्यालय एवं इंटर कॉलेज के टॉपरों को सम्मानित करने की तिथि निर्धारित की गई है.संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष शशिभूषण महतो ने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के 20 उच्च विद्यालय के टॉपर एवं इंटर कॉलेज के 6 टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा .इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष शशिभूषण महतो , उपाध्यक्ष अशोक महतो , संरक्षक संतोष महतो शिक्षाविद्ध राजधान महतो , सचिव मदन महतो , प्रवक्ता मनसा महतो आदि उपस्थित थे.

*मनोहरपुर-कर्बला में मुस्लिम समुदायों ने दशवीं का फ़ातिया अता कर,मोहर्रम पर्व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया.

Image
मनोहरपुर: मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदायों ने बुधवार शाम को कर्बला में जमा हुए.तथा कर्बला में सामूहिक रूप से दशवीं का फातिया अता की और देश में क़ौमी एकता व अमन चैन की दुआ मांगी.एवं आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मोहर्रम पर्व की मुबारकबाद दिया.इसके साथ ही मोहर्रम यानी गमी का पर्व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया.क्यों मनाया जाता है मोहर्रम:-कर्बला जंग के मैदान में शहीदी को प्राप्त हुए हजरत इमाम हुसैन हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे.उनकी शहादत की याद में मोहर्रम महीने के 10 वें दिन को दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम यानी शहादत दिवस के तौर पर मनाते है.इस्लाम धर्म की मान्यता के मुताबिक़ हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मोहर्रम माह के 10 वें दिन कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे.उनकी शहादत और क़ुर्बानी के तौर पर इस दिन को याद किया जाता है.कहा जाता है कि इराक़ में यजीद नाम का ज़ालिम बादशाह था.जो इंसानियत का दुश्मन था.यजीद को अल्लाह पर विश्वास नहीं था.यजीद चाहता था कि हज़रत इमाम हुसैन भी उनके ख़ेमे में शामिल हो जाएं.हालांकि इमाम साहब को यह क़तई मंज़ूर नहीं था.उन्...

सोनुवा-देववीर तैरा टोला में नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन महेंद्र जामुदा ने किया,ग्रामीणों की बैठक में हुए शामिल.

Image
मनोहरपुर : सोनुवा प्रखंड के देववीर पंचायत के तैरा गांव के ऊपर टोली में बुधवार को ख़राब पड़े ट्रांसफ़ार्मर के बदले नया ट्रांसफ़ार्मर झापा नेता महेंद्र जामुदा के प्रयास से लगाया गया.उक्त ट्रांसफ़ार्मर पिछले कई माह से बेकार पड़ा हुआ था.नया ट्रांसफ़ार्मर लगने से स्कूली बच्चों समेत लोगों को राहत पहुंची है.इसके लिए ग्रामीणों ने झापा नेता महेंद्र जामुदा का आभार जताया है.वहीं तैरा गांव में दौरे के क्रम में झापा नेता महेंद्र जामुदा गांव की बैठक में शामिल हुए.बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष आनंद बोदरा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें गांव के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. जैसे की स्कूल जाने वाले ग्रामीण जर्जर सड़क जोकी बरसात के मौसम में कीचड़मय हो जाता है.जिस कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी हो रही हैं.वहीं विगत दो वर्षों से गांव में निर्माणाधीन नहर का काम अधूरा पड़ा हुआ है, जो कि गांव वालों के लिए जी का जंजाल बन गया है, इस कारण गांव वालों को अपने खेतों तक पहुंचाने के लिए घुम के जाना पड़ता है, कृषी कार्य में बैल से हो या ट्रैक्टर से हल जोतने के लिए भी घूमकर जाना पड़ता है.इससे समय की ब...

छोटानागरा में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार, गोली, बारूद बरामद.

Image
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित सारंडा छोटानागरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है. सुरक्षाबलों ने जब नक्सलियों को मुंहतोड़ जबावी कार्रवाई किया तो नक्सलियों ने मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के दोलाईगड़ा जंगल के बीहड़ों में नक्सलियों के खिलाफ बुधवार की सुबह झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था.ईस दौरान भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता अनमोल दा,अजय महतो,अश्विन,पिंटु लोहंरा,चंदन लोहरा,अमित हांसदा उर्फ़ अपतटन दा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों का आमना-सामना हो गया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार ...

मनोहरपुर-एकीकृत पारा शिक्षक अपनी मांगो के समर्थन में,20 जुलाई को सीएम आवास का घेराव करेंगे.

Image
मोहरपुर : बुधवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर के प्रांगण में प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में समान काम का समान वेतन,ईपींएफ़(epf),अनुकंपा,सेवा कल 65 वर्ष करने इत्यादि पर चर्चा की गई.साथ ही इस बैठक में निर्णय लिया गया की 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए प्रखण्ड के सभी पारा शिक्षकों से रांची जाने का अपील किया.इस बैठक में मुख्य रूप से पारा शिक्षाकर्मी रामचंद्र कच्छप,मोहन कच्छप,विनय महतो,मनोज महतो,जगदीश महतो,सुषमा महतो, जूली महतो,राजकुमारी गोप,मंजू महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे.

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पर्यावरण आयाम द्वारा बर्मामाइंस, जमशेदपुर स्थित सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय बीपीएम +2 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न.

Image
जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड के द्वारा बर्मामाइंस स्थित सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय बीपीएम +2 में आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 53 पौधे लगाए गए .जिसमें सागवान ,छातनी,शीशम,काजू,करंज,जामुन,आँवला,गुलमोहर,बाकुल, आम इत्यादि थे.सभी विद्यार्थियों ने इस वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया.कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अनिता शर्मा, आरती श्रीवास्तव विपुला , कुमुद ठाकुर , अंजु कुमारी , मोना कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.शिक्षिका सह साहित्यकार डॉक्टर अनिता शर्मा ने वृक्षारोपण के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और विद्यालय परिसर में लगे सभी पेड़ पौधे की देखभाल करते रहने की सलाह दी.इस कार्यक्रम की संयोजिका पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला जी थी.वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित थे.अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड के संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने कहा कि भावी पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जगाना आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक विषय है.

मनोहरपुर-चिड़िया आयरन ओर माइंस मार्ग को आदर्श श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति ने किया अनिश्चित क़ालीन मार्ग जाम, आयरन ओर ट्रांसपोर्टींग बंद.

Image
मनोहरपुर : विभिन्न मांगो के समर्थन में आदर्श श्रभिक स्वालंबी सहकारी समिति द्वारा बुधवार सुबह से चिरिया माइंस मार्ग को अनिश्चित क़ालीन हेतु जाम कर दिया गया है.जिससे आयरन ओर का ट्रांस्पोर्टिंग पूरी तरह बंद हो गया है.उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों से समिति द्वारा सेल प्रबंधन व खनन् कार्य कर रहे ठेकेदार को लिखित प्रक्रिया द्वारा रोज़गार का मांग किया जा रहा है.वहीं स्थानीय बेरोज़गार युवकों को रोजगार के संदर्भ में सेल प्रबंधन द्वारा सिर्फ लिखित आश्वासन समिति को दिया गया है.प्रस्तावित मांग को लेकर सेल प्रबंधन को 20 जून 2024 में भी मांग पत्र सौंपा गया था.किंतु सेल प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से और सिर्फ़ आश्वासन पर आश्वासन से समिति के लोगों का सब्र का बांध टूट गया है.बाध्य होकर समिति ने निर्णय लिया तथा सांकेतिक के तौर पर वीते मंगलवार देर शाम को चिड़िया माइंस जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया था.जिससे आयरन ओर ट्रांसपोर्टिग बंद हो गया.बावजूद इस मुद्दे पर बात नहीं बनने पर आज बुधवार सुबह से समिति द्वारा पुनःअपनी मांग माने जाने तक चिड़िया जाने वाले माइंस मार्ग को जाम कर दिया गया है.जिससे पू...

मनोहरपुर-मुहर्रम पर इमामबाड़े में मुस्लिम समुदायों ने नवमी का फ़ातिया अता कर सुख शांति की मांगी दुआ.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को मुहर्रम के उपलक्ष्य पर स्थानीय मुस्लिम समुदायों ने इमामबाड़े में नवमी का फातिया पढ़ा एवं निशाने ए मुहर्रम का झंडा लहराया.तथा राष्ट्र की समृद्धि व सुख शांति की दूआये मांगी.विदित हो कि इस्लाम मजहब के मानने वाले लोगों का ग़मी का त्योहार मुहर्रम है.दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम परंपरानुसार मनाते आ रहे है.मान्यतानुसार हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मुहर्रम माह के 10वें दिन कर्बला के मैदान में शहीद हुए थे.इसलिए उनकी शहादत और क़ुर्बानी को याद किया जाता है.इस मौके पर मंसूर ख़ान ने बताया कि मुहर्रम की दसवीं का फातिया 17 जुलाई दिन बुधवार को कर्बला में आयोजित किए जायेंगे.इस मौके पर इमामबाड़े में मौजूद मो.नईम ख़ान, मंसूर ख़ान.अब्बास,मुस्तर अली,मो.साबिर खान,फ़िरोज़ ख़ान,इमरान,असलम,आज़ाद ख़ान,जामा ख़ान,अज़हर अली समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय की महिलायें,पुरुष मौजूद थे.