Posts

Showing posts from August, 2024

करमा त्योहार के आयोजन को लेकर कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर कमेटी की बैठक.

Image
मनोहरपुर : आगामी 11 सितंबर को करमा त्योहार सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाये जाने को लेकर एक बैठक शनिवार ग्राम रबंगदा में हुई.जिसमें मनोहरपुर,आनंदपुर कुड़ुख सरना जागरण मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.जिसमें पड़हा स्तर पर करमा का त्योहार धूमधाम से मनाने एवं करमा त्योहार सह मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन आगामी 11 सितम्बर 2024 दिन बुधवार को आनंदपुर हाई स्कुल मैदान में धूमधाम से मनाये जाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.तथा इस आयोजन में समाज के लोगों को अपनी पारंपरिक वेश भूषा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई.वही समिति द्वारा इस आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.साथ ही आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारीयों व सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई.बैठक में समाजिक अगुवा संरक्षक बोदे खलखों युवा संरक्षक विमल किस्पोट्टा.अध्यक्ष रोवी लकडा,पड़हा राजा-तिला तिर्की,भीमसेन तिग्गा,करमा केरकेट्टा,रामचंद्र कच्छप,मोहनलाल कच्छप,राजकुमार कछाप,सनिका तिर्की,डेविड केरकेट्टा,विजय मिज,गंगाराम टोप्पो,कैलाश कुजूर,कंदू कुजूर आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर - छोटानागरा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा पंचायत में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय छोटानागरा परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा , बीडीओ शक्ति कुंज,सीओ प्रदीप कुमार, प्रमुख गुरुवारी देवगम मौजूद थे.शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल का अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण एवं विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी ली.साथ ही शिविर में आयोजित विभिन्न विभाग के द्वारा योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दी गई.साथ ही लाभूको से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया.इस दौरान परिसंपति वितरण कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों के हाथों ग्रामीण लाभुकों को कंबल एवं स्कूली बच्चों को कोपी का वितरण किया गया.साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आयोजित मुंहजुठी कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस के हाथों बच्चे का मुंह जुठी कराया गया.इस मौके पर बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा, मुखिया मुनी देवगम,मुंडा विनोद बारिक,मानकी लागुडा देवगम समेत छोटानागरा पंचायत अंर्तगत विभिन्न गाँवो के ग्रामीण काफ़ी संख्या में...

मनोहरपुर- बांग्लादेश में हिंदुओ से बर्बरता के विरोध में,0 2 सितंबर को मनोहरपुर बंद का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : बांग्लादेश में हिन्दुओ के नरसंहार व बर्बरता के विरोध में शनिवार को संत नरसिंह आश्रम प्रांगण एक बैठक आयोजित की गई.बैठक में मनोहरपुर के स्थानीय दूकानदारों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.सभी ने बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरो व हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की.साथ ही इसके विरोध में आगामी 2 सितंबर दिन सोमवार को स्थानीय दूकानदारों व ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए प्रतीकात्मक बंद करने का आव्हान किया है.बैठक में विहिप अध्यक्ष आशीष राय, किशोर डागा,स्वरुप पति, महेश महंती,उमेश रवानी,सुनील गोराई, हेमंत सांडिल,प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर-सर्पदंश से दो युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर: वीती शुक्रवार देर रात ज़हरीले सांप के काटने से दो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां दोनों युवक का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में उपचार चल रहा है.पीड़ित युवक 29 वर्षीय दिलीप तांती मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम ख़ुदपोष तांती टोला का रहने वाला है.वहीं 39. वर्षीय युवक मंगल सिंह धनवार आनंदपुर थाना अंर्तगत ग्राम हरता का रहने वाला है.वहीं सर्पदंश के दो अलग अलग घटना में हुए शिकार दोनों के परिजनों ने बताया कि पीड़ित युवक दोनों ही घर में ज़मीन पर सोए हुए थे.इस दौरान दोनों युवकों को ज़हरीले सांप ने एक को दांए पैर पर और दूसरे को बांए हांथ में काट लिया था.जिससे उन दोनों युवकों को फ़ौरन आगे पीछे वीती शुक्रवार देर रात को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.यहां उनका स्थानीय डॉक्टरों के देख रेख में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर- चिड़िया में आदर्श श्रमिक स्वालंबी समिति सदस्यों का,पांचवे दिन भी आंदोलन जारी.

Image
मनोहरपुर : चिरिया मे आदर्श श्रमिक स्वालंबी समिति के सदस्यों का अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन का आज शुक्रवार को पांचवा दिन है.वहीं समिति के बैनर तले सदस्यों का अपनी मांगो को लेकर पांचवां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है.चिड़िया माइंस के जीएम रवि रंजन से इस संदर्भ में दूरभाष में वात हुई.कहा कि आदर्श श्रमिक स्वालंबी समिति वार्ता के लिए तैयार नहीं है.जी एम रवि रंजन ने कहा कि समिति वार्ता के लिए कोई रूचि नही दिखला रही हैं जिससे पेंच अधर पर है.इधर समिति के सचिव सिंगराई कच्छप का कहना है कि समिति प्रबंधन से अब तक चार वार्ता हो चुकी है.किंतु कोई सकारात्मक पहल नही हुई है.इसलिए अब समिति चाहती हैं कि प्रबंधन से तृपक्षीय वार्ता में प्रबंधन के साथ सांसद और मजदूर प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए.समिति का दावा है कि तृपक्षीय वार्ता में ही कोई रास्ता निकलेगी.वहीं समिति के सदस्यों का कहना है कि वार्ता के लिए पहले सेल प्रबंधन तैयार तो हों समिति त्रिपाक्षीय वार्ता के लिए तैयार है.लेकिन वार्ता का पहल पहले सेल प्रबंधन करें.इधर प्रबंधन से अब तक कोई वार्ता नही होने से समिति के लोगों मे आक्रोश ब्याप्त ...

टाइग़र जयराम महतो ने भरा हुंकार,मौसी जोबा मांझी पर परिवारवाद व जनता के लिए कुछ नहीं करने का लगाया आरोप.

Image
मनोहरपुर : कोल्हान के दौरे में निकले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष टाइग़र जयराम महतो ने शुक्रवार को मनोहरपुर के गोपीपुर स्टेडियम में जेबीकेएसएस/झा.लो..क्रा.मो. द्वारा आयोजित बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखण्ड विधान सभा चुनाव सर पर है और सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर चुनावी वादों के सहारे जनता को लुभाने के लिए मईया सम्मान योजना शुरु किया है.ताकि महिलाओ को लुभा सके.ज्ञात हो कि 2019 में हुए विधान सभा चुनाव में राज्य के बेरोज़गार युवाओं को नौकरी देने तथा बेरोज़गारी भत्ता देने का झूठा चुनावी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ.राज्य के जनता विधानसभा चुनाव में सबक़ सिखायेगी.कहा कि विधायको और सांसद के घर को 70 करोड़ में बना और ये सरकार जनहित की बात कर राज्य की जनता को मुर्ख बनाना बंद करें.उन्होंने सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि मौसी जोबा मांझी को जनता ने 30 वर्षों तक मौका दिया,पर यहां आपने उन्हें क्या दिया.आप विधायक से लेकर सांसद बनी,अब क्या आप सीएम बनने के बाद ही यहां कुछ करेंगी.मै यहां का सांसद या विधायक भी नहीं हूं पर जनता की ...

जमशेदपुर -वन्य जीवों के अंगों की तस्करी के आरोप में,गिरोह के तीन सदस्यों को वन विभाग की टीम पलामू से किया गिरफ़्तार.

Image
मनोहरपुर : जमशेदपुर वन विभाग की टीम वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया है.वहीं जमशेदपुर वन विभाग की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को पलामू से गिरफ्तार किया है.जमशेदपुर के डीएफओ ने बताया कि गिरोह के पांच सदस्यों को इसके पूर्व भी गिरफ़्तार किया गया था.

आनंदपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय,वन विभाग ने किया 13 बेशक़ीमती साल बोटा ज़ब्त

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्कर माफिया पुनः सक्रिय हो गए है.बीती रात गुरुवार को वनविभाग द्वारा आनंदपुर प्रखंड के पोडाहाट वन प्रक्षेत्र से बेशक़ीमती साल की 13 बोटा ज़ब्त किया गया है.जिसकी अनुमानित राशी क़रीब पचास हज़ार रुपए(50,000/₹) बताया जा रहा है.इसका उद्दभेदन रेंज ऑफिसर शंकर भगत के निर्देश पर किया गया.विदित हो कि वनविभाग को गुप्त सूचना मिली थी.कि पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र में लकड़ी माफीया अवैध रूप से बेशक़ीमती साल की लकड़ी तस्करी को लेकर सक्रिय है.इस आधार पर वनविभाग द्वारा छापामारी टीम गठीत किया और छापामारी अभियान चलाया.जिसमें आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा पंचायत के ऊर्मिग गांव के समीप जंगल से साल के 13 बेशक़ीमती बोटा जब्त किया है.वहीं वनविभाग द्वारा अग्रेतर कारवाई करते हुए सभी ज़ब्त 13 साल का बोटा रेंज ऑफिस आनंदपुर (मथुरापोस) लाया गया.इस मौके पर छापामारी गश्ती टीम में पोड़ाहाट रेंज के अधिकारी,वनरक्षी विश्वनाथ महतो,अरुण कच्छप तथा होम गार्ड के जवान उपास्थित थे.

मनोहरपुर- सारंडा दिघा में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,36 प्लस योजनाओं का नए आवेदन समेत सरकारी परिसंपत्तियों का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभून ज़िले के मनोहरपुर प्रखंड में एक बार पुनः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का 30 अगस्त दिन शुक्रवार से शुभारंभ किया गया. प्रखंड में यह कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा.वहीं शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती सारंडा के ग्राम दिघा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,प्रमुख गुरुवारी देवगम एवं दीघा मुखिया एग्नेश बारला ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया.बीडीओ शक्तिकुंज ने शिविर में उपस्थित ग्रामीण लाभुकों को सरकार संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.उल्लेखनीय है कि दिघा में आयोजित इस शिविर में समस्याओं का निपटारा,सरकारी परिसंपति का वितरण एवं विभिन्न सरकारी योजना समेत 36 से अधिक जनकल्यानकारी योजनाओं का नए आवेदन लिए गए.जिसमें मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना,अबूआ आवास,स्वास्थ्य सुरक्षा,आयुष्मान कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री पशुधन योजना बिरसा हरित ग्राम योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि...

मनोहरपुर-उंधन में आदिवासी कुड़मी समाज का ज़िला स्तरीय बैठक 01 सितंबर को,सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर होंगी चर्चा.

Image
मनोहरपुर : आदिवासी कुड़मी समाज पश्चिमी सिंहभूम की जिला स्तरीय बैठक आगामी दिनांक 01 सितंबर 2024 दिन रविवार को सामाजिक भवन उन्धन में समय दोपहर 1 बजे से रखी गई है.इसकी जानकारी देते हुए मुंडा लक्ष्मी महतो पश्चिम सिंहभूम ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष आदिवासी कुड़मी समाज ने कहा कि इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी,सदस्य ,संरक्षक सदस्य ,युवा कमिटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित होंगे.कहा कि यह अति आवश्यक बैठक है एवं समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा.उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए उक्त बैठक में ससमय पहुंचने की अपील की है.

मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में 30 अगस्त को टाइगर जयराम महतो का आगमन.

Image
मनोहरपुर : दिनांक 30 अगस्त दिन शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष टाइग़र जयराम महतो का मनोहरपुर स्थित गोपीपुर स्टेडियम में बदलाव संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर एक बैठक गुरुवार को मनोहरपुर में युवा नेत्री अंजनी लकड़ा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें बदलाव संकल्प सभा को सफलीभूत करने के लिए रूपरेखा व तैयारी को लेकर चर्चा की गई.ज्ञात हो कि इस सभा में हजारों की भीड़ होगी.तथा आने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय जेबीकेएसएस/झा.लो.क्रा.मो.मनोहरपुर कमिटी ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली है.वहीं इस सभा को लेकर महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह है.लोग टाइगर जयराम महतो के विचारों को सुनने के लिए आतुर हैं.बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड सचिव रमेश महतो, प्रकाश लकड़ा, कदमबिहारी महतो, यथार्थ महतो,उमेश महतो ,प्रेम महतो, कृष्णा महतो,कुलदीप, रोयन, इलियास समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

मनोहरपुर-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से शुरू 36 + योजनाओं का नया आवेदन.सभी पंचायत में कैंप का होगा आयोजन.बीडीओ: शक्तिकुंज

Image
मनोहरपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर दिनांक 30 अगस्त से शुभारंभ एवं 13 सितंबर तक चलेगा.इसकी जानकारी देते हुए मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज ने कहा की ज़िला प्रशासन द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुरू किया जाएगा. तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उसका लाभ ले सकेंगे.आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम निर्धारित तिथि और पंचायतवार स्थान इस प्रकार है:-जिसमें प्रखंड के दीघा पंचायत में पंचायत भवन दीघा में 30 अगस्त,छोटानागरा में पंचायत भवन छोटानागरा में 31 अगस्त,गंगदा में पंचायत भवन गंगदा में 1 सितंबर ,लाइलोर में पंचायत भवन लाइलोर में 2 सितंबर, मकरंडा में पंचायत भवन के निकट मैदान में 3सितबंर,चिड़िया में पंचायत भवन चिड़िया में 4सितबंर, कोलपोटका में पंचायत भवन कोलपोटका में 5सितबंर,रायकेरा में पंचायत भवन रायकेरा में 6सितबंर,बिरंगा में पंचायत भवन बरंगा में 7सित...

मनोहरपुर और आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सड़क दुर्घटना में दो घायल.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार को मनोहरपुर और आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गया.सड़क दुर्घटना में घायल युवती जशमती सिद्धू 32 ग्राम सलाई टोला माडगुरु छोटानागरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.वहीं घायल युवक रूबेन धनवार 25 ग्राम झारबेड़ा आनंदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.दोनों घायल युवती और उस युवक का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सलाई से मनोहरपुर आ रहे बाईक पर सवार युवक व युवती नंदपुर पेट्रोलपंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाईक के चपेट में आ गया.जिससे बाईक के पीछे बैठी युवती जशमती सिद्धू गिरने से घायल हो गई.जिससे उसके माथे व दांए हांथ की उंगली में गहरा ज़ख़्म आया है.वहीं घायल युवक रुबेन धनवार बाईक से आनंदपुर से अपने गांव झारबेड़ा लौट रहा था.तभी गांव पहुंचने के पूर्व उनका बाईक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके माथे के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोट आई.

मनोहरपुर-शक पर पति ने किया पत्नी की मारपिटाई ,गंभीर राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार सुबह गंभीर हालात में एक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला आरजीएच अस्पताल रेफ़र कर दिया है.पीड़ित महिला 29 वर्षीय रीना नायक पति अलख नायक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पाथारबासा नायक टोला की रहने वाली है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पति अलख अपनी पत्नी के आवरण को लेकर शक करता था.इस वजह से आज सुबह पति ने अपनी पत्नी को मारकर अधमरा कर दिया.जिससे पत्नी का बांया पैर व हांथ टूट गया.इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट व ज़ख़्म के निशान है.वहीं इस बारे में पीड़ित महिला के पति के बड़े भाई की पत्नी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रीना नायक उसकी देवरानी है.उसका देवर अलख नायक अपने बड़े भाई के ऊपर अपनी पत्नी को लेकर शक करता था.बेवजह शक ही मारपिटाई का कारण बना.उन्होंने कहा कि जबकि इस बात पर कोई सच्चाई नहीं है.वहीं परिवार वालों ने इस घटना को लेकर मनोहरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.

मनोहरपुर-आरपीएफ व जीआरपी पुलिस इस्पात ट्रेन से लावारिस पड़ा 6.3 किलो गांजा किया बरामद.

Image
मनोहरपुर : बुधवार को डाउन इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22862 से आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने एक लावारिस हालात में पड़ा एक बैग बरामद किया है.उसमें अवैध रूप से रखे गए 6.3 किलो ग्राम गांजा मिला है.वहीं आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को वरीय पदाधिकारियों से सूचना मिली की डाउन इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी/4 सीट नंबर 103 में लावारिस हालात में एक बैग रखा हुआ है.सूचना की पुष्टि होने के बाद मनोहरपुर आरपीएफ ओसी सुरेन्द्र कुमार व जीआरपी प्रभारी एतवा मुंडा ने संयुक्त रूप से कारवाई की और इस्पात ट्रेन के डी/4 बोगी के सीट नंबर 103 के नीचे रखे उक्त लावारिस बैग को जब्त किया.इसके बाद आरपीएफ उक्त घटना की जानकारी मनोहरपुर अंचलधिकारी प्रदीप कुमार को दी गई.जिसके बाद सीओ प्रदीप कुमार के समक्ष ट्रेन से बरामद उक्त ज़ब्त बैग को खोला गया.जिसमें काफ़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था.जिसका कुल वजन 6.3 किलो ग्राम बताया गया है.इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने सीओ प्रदीप कुमार की...

गोइलकेरा-हेमंत सरकार ने झूठे चुनावी वादों से,राज्य के लोगों को ठगने का काम किया है.आजसू सुप्रीमो:सुदेश महतो.

Image
मनोहरपुर/ गोइलकेरा : आजसू पार्टी का बुधवार को गोइलकेरा हाट बाजार परिसर में मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह धरती शहीद देवेंद्र माझी की धरती है.शहीद देवेंद्र माझी ने झारखंड को लेकर जो सपना देखा था, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उनके परिवार के सदस्य देवेंद्र मांझी की विचारधारा से हटकर काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र का जिस तरीके से विकास होना चाहिए था, वह अब तक नहीं हो पाया है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधान सभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी,कि वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन उन्होंने युवाओं को ठगा है. युवा बेरोजगार भटक रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा था कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बड़ी संख्या में क्षेत्र से लोगों का पलायन हो रहा है.झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले पांच साल में विकास कार्य सिर्फ होर्डिंग और बैनरों तक ही सीमित रखा है. धरातल पर कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आता है. राज्य में लूट खसोट...

मनोहरपुर में जन्माष्टमी मिनल समारोह धूमधाम से मनाई गई.

Image
मनोहरपुर : कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अमर होटल परिसर में बीते मंगलवार देर शाम जन्माष्टमी पूजन अनुष्ठान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें विशेषकर नगर की कृष्णभक्त महिलायें शामिल हुई.तथा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के भजन व पूजा अनुष्ठान के साथ किया गया.इस दौरान स्थानीय युवक युवतियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का झांकी प्रस्तुत किया.साथ ही भजन मंडली के द्वारा भजन व नृत्य प्रस्तुत किए गए.तथा पूजन अनुष्ठान के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुजनों के वीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया.इस शुभ अवसर पर गुरविंदर सिंह भाटिया,विजय साहू,अजय साहू,संजय यादव,कुलप्रीत सिंह, भोला राठौर आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर-संत अगस्तिन उच्च विद्यालय स्थापना दिवस व संत अगस्तिन दिवस पर,वार्षिकोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.

Image
मनोहरपुर : संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस सह संत अगस्तिन दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को वार्षिकोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि डिकेन एस.एल.बोदरा,अतिविशिष्ठ अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव विसिष्ठ अतिथि जगत मांझी एवं विशिष्ठ अतिथि रेव.फा.ए.कंडुलना समेत आमंत्रित अतिथियों को विद्यालय की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.वहीं मुख्य अतिथि डीकेन एस.एल.बोदरा ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्वलित कर किया.इसके पूर्व रेव.फा.ए.कण्डुलना समेत आमंत्रित अतिथियों ने संत अगस्तिन के तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.रेव,फा.ए.कण्डुलना ने संत अगस्तिन की जीवनी पर विस्तारपूर्ण एवं प्रेरणादायक जानकारी दी.विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग के द्वारा स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.इस दौरान आयोजित विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों,विद्यालय के शिक्षक सपन कुमार बोस,एवं राजकिश...

मनोहरपुर के कांवड़िया पवन दास की देवघर में मौत,शव को मनोहरपुर लाने परिजन देवघर रवाना हुए.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर के 62 वर्षीय कांवड़िया पवन दास की मौत बीते मंगलवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में हो गई.इसकी जानकारी मिलने पर मनोहरपुर से उनके परिजन उनका शव लाने देवघर रवाना हो गए है.मिली जानकारी के मुताबिक़ पवन दास अपने कांवड़िया साथी के साथ बीते रविवार को देवघर स्थित बाबा बैधनाथ मंदिर में जल चढ़ाने गए हुए थे. बीते मंगलवार सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में जलाभिषेक करने के दौरान वे बेहोश होकर गिर गए थे.आस पास खड़े कांवड़ियों की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को दिया.मंदिर प्रबंधन के द्वारा उन्हें देवघर स्थित सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.वहीं देवघर पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई तथा परिजनों को आने तक शव को शीत गृह में रख दिया गया है.मृतक पवन दास के पेंट के पॉकेट से देवघर के जिस होटल में वे रुके हुए थे उस होटल की चाभी मिली है.जिसके बाद होटल में इसकी सूचना देने के बाद देवघर के पंडा के सहयोग से पवन दास के मृत्यु की ...

मनोहरपुर-एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षक के संग की मासिक समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर सर्किल थाना के एसडीपीओ जयदीप लकड़ा बुधवार को मनोहरपुर थाना सर्किल अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों व पुलिस निरीक्षक के साथ मासिक समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में की.बैठक में एसडीपीओ ने क्राइम कंट्रोल एवं विधिव्यवस्स्था को लेकर कई दिशा निर्देश सभी थानेदारों को दिया.वहीं एसडीपीओ ने समीक्षा बैठक में सभी थाना से जुड़े विभिन्न लंबित कांडों का निष्पादन,थाना क्षेत्रों में अपराधी गतिविधियों पर नक़ेल कसने एवं विशेषकर आगामी विधान सभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र विधिव्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की.वहीं थानाध्यक्षों से अति उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र अंर्तगत मतदान बूथों व सुरक्षा से संबधित रिपोर्ट मांगी.साथ ही रात्रि में पुलिस गश्ती,सड़क सुरक्षा,शराबबंदी एवं उग्रवादी गतिविधि पुलिसिया अभियान के संबध में चर्चा की गई.तथा आगामी चुनाव को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया.इस बैठक में एसडीपीओ ने विशेष रूप से सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में उग्रवाद समस्याओं एवं नक्सली गतिविधियों पर नज़र रखने एवं विधिव्यवस्था को चाकचौबंद रहने का दिशा निर्देश दिया.इस मौके पर पुलिस निरीक्षक रणवि...

मनोहरपुर-रोज़गार की मांग को लेकर चिड़िया सेल ऑफिस का,स्थानीय युवाओं का अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन जारी.धरना पर बैठे एक युवक की बिगड़ी स्वास्थ्य,चिड़िया सेल अस्पताल में भर्ती.

Image
मनोहरपुर :वीती सोमवार शाम चिड़िया में स्थानीय बेरोजगार युवकों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर चिड़िया माइंस सेल ऑफिस मुख्य गेट के समीप अनिश्चित क़ालीन धरना पर बैठे है.तथा अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है.विदित हो कि रोज़गार को लेकर एक माह पूर्व भी धरना प्रदर्शन कर चिड़िया माइंस से लौह अयस्क की ढुलाई कार्य पांच दिन ठप्प कर दिया गया था.पूर्व में भी युवाओं का आंदोलन आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति चिड़िया के बैनर तले किया गया था.किंतु उस वक़्त सेल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन ने समिति के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से वार्ता के दौरान दस दिन का समय लिया इसके बाद अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन वापस ले लिया गया था.वहीं इस आंदोलन को लेकर समिति के सचिव सिंगराय कच्छप का कहना हैं कि विगत वर्ष 2011 से समिति की ओर से सेल प्रबंधन से सप्लाई केजुअल में बहाली करने की मांग करते आ रहे हैं.लेकिन अभी तक स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिला हैं.सेल प्रबंधन से वार्ता करने पर समिति के सदस्यों को कहा जाता हैं की सेल में फ़िलहाल रोज़गार का कोई विकल्प नहीं है.यदि भविष्य में रोज़गार की स्थित...

मनोहरपुर-गणेश पूजा मेला को लेकर तैयारी शुरू.

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम ज़िले के प्रसिद्ध गणेश पूजा मेला को लेकर मनोहरपुर में तैयारी शुरू हो गई है.हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 सितंबर से 18 सितंबर,12 दिवसीय गणेश पूजा मेला का भव्य आयोजन होगा.इसकी जानकारी देते हुए गणेश पूजा मेला समिति के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता रंजित यादव ने कहा कि मनोहरपुर में गणेश पूजा मेला का 25 वाँ साल है.इस उपलक्ष्य में भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल एवं विराट गणेश मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है.साथ ही गणेश मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल एवं मनोरंजन के लिए बिजली झूला,ड्रैगन ट्रेन,मौत का कुंआ,जादू के करतब आदि साधन मौजूद होंगे.वहीं दिनांक 7 सितंबर से आयोजित गणेश पूजा मेला का उद्घाटन एवं देर शाम से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.जिसमें कोलकात्ता के कलाकारों के द्वारा धार्मिक गीतों एवं आकर्षक झांकी आदि प्रस्तुत किया जाएगा.

मनोहरपुर-पुलिस चोरी गया बाईक को बाईक समेत चोर को किया गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में गया जेल.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र ग्राम ढिपा से दिनांक 19 अगस्त को चोरी गया बाईक हीरो एचएफ डीलक्स JHO 6-P 6049 को मनोहरपुर पुलिस 26 अगस्त दिन सोमवार शाम को ग्राम ख़ुदपोष से बाईक समेत चोर को रंगे हाँथ गिरफ़्तार किया है.मनोहरपुर थाना कांड संख्या- 30/24 दिनांक - 20 .8.2024 धारा-303(2) भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त जैतून केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष पिता कुशल केरकेट्टा ग्राम बंदुनासा थाना आनंदपुर जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आज दिनांक 27/08/2024 दिन मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.

मनोहरपुर-तुमसाईं में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न.

Image
मनोहरपुर : रविवार को तुमसाईं फुटबॉल मैदान में मिनी एलेवन स्टार क्लब तुमसाईं के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया.इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं उड़ीसा के विभिन्न गांव से कुल 24 टीमों ने भाग लिया.समापन खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टिमो के खिलाड़ियों ने अनुशासित ढंग से अपने खेल का वेहतर प्रदर्शन किया.वहीं फ़ाइनल खेल में विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने नगद राशी से पुरध्कृत कर सम्मानित किया.वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत एक सामान्य प्रक्रिया है.इससे निराश होने की ज़रूरत नहीं है.बल्की अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया.साथ ही इस आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौके पर आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एवं कमेटी के अन्य मेंबर्स समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उप...

मनोहरपुर/आनंदपुर- में गायत्री परिवार द्वारा,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित.

Image
मनोहरपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित एवं शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्देशित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का रविवार को आनंदपुर में आयोजित किया गया.जिसमें उक्त परीक्षा में कक्षा-5 से 12 में अध्ययनरत कुल 68 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर स्थानीय आयोजनकर्त्ता एवं गायत्री परिवार के द्वारा परीक्षा में भाग ले रहे उन सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल आने की बधाई व शुभकामनायें दी.

सोनुवा-सिंचाई के लिए बना पनसुवा डैम,42 वर्ष बाद भी 40 गांव के खेत सिंचाई से वंचित. झापा नेता:-महेंद्र जामुदा. प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण चुनाव का करेंगे बहिष्कार

Image
मनोहरपुर/सोनुवा : 42 वर्ष बीत जाने के बाद भी सोनुवा प्रवण्ड के पनसुवा डैम का पानी खेतों पर नहीं पहुंच पा रहा है.वहीं सिंचाई के अभाव में स्थानीय किसान खेती बारिश पर निर्भर है.ग्रामीण आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं.ज्ञात हो कि इस संदर्भ में वर्तमान सांसद एवं पूर्व विधायक मनोहरपुर को ज्ञापन दिया था.स्थल का निरीक्षण एवं संबंधित विभाग को भी कई दफा ग्रामीणों ने आवेदन दिया,पर किसी प्रकार का सार्थक कार्रवाई आज तक नहीं हो पाया है, यह बातें गांव के ग्रामीण रामेश्वर महतो ने कहा.मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने सोमवार की स्थल का जायजा लिया तो पाया कि अर्जुनपुर,शंकरासाई, सोसोकुदर, सारान्डिया पोस, भूतनाशा, बुरुडीह, बेहरानिधा गांव के लोगों के खेत में पानी नही पहुंच रहा है, बुरुडीह से लेकर अर्जुनपुर तालाब, एवं 2 किलोमीटर तक नहर में पानी की सुविधा मिलने से कृषि कार्य में गती आएगी.जिससे इन सातों गांव के लोग रोजगार की तलाश में बाहर पलायन नहीं करेगें.बतादें कि सात गांव के ग्रामीण आपस में धन संग्रह कर बिगत चार दिनों से किराए में जेसीबी म...

मनोहरपुर-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर सजधज कर तैयार,जन्मोत्सव को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर के विभिन्न मंदिरों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रंगवीरंगी बिजली बत्तियों एवं फूलों व बैलुनों से सजाया गया है.सोमवार को मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर झूला सजाया गया है.मध्य रात्रि 12 बजे बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.तथा विधिविधान से पूजा अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे.साथ ही मंदिरों में धार्मिक भजन व हरकीर्तन का आयोजन किया गया है.वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर घरों में भी झूला सजाया गया है.विशेष कर महिलाओं में काफ़ी उत्साह है. साथ ही इस अवसर पर महिलायें अपना उपवास व व्रत रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनायेंगे.इसके लिए मंदिरों एवं घरों में भी सभी तैयारीपूर्ण कर ली गई है.

मनोहरपुर-पुलिस निरीक्षक ने थाना प्रभारियों के संग की मासिक समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर सर्किल थाना के पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा सोमवार को मनोहरपुर थाना सर्किल अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक अपने कार्यालय में की.बैठक में पुलिस निरीक्षक ने क्राइम कंट्रोल एवं विधिव्यवस्स्था को लेकर कई दिशा निर्देश सभी थानेदारों को दिया.वहीं पुलिस निरीक्षक ने समीक्षा बैठक में सभी थाना से जुड़े विभिन्न लंबित कांडों का निष्पादन,थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती में तेज़ी लाने एवं अपराधी गतिविधियों पर नक़ेल कसने व शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया.इस बैठक में पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा ने विशेष रूप से सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में उग्रवाद समस्याओं एवं नक्सली गतिविधियों पर नज़र रखने एवं विधिव्यवस्था को चाकचौबंद रहने का दिशा निर्देश दिया.उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से अपने थाना क्षेत्र के कांड का निष्पादन और शराबबंदी में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी दिया है की किसी तरह के लापरवाही सामने आई तो विभागीय कारवाई निश्चित रूप से किया जाएगा.पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा ने बताया कि एसपी की समीक्षा बैठक से पूर्व अपने थाना...

मनोहरपुर-संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस सह संत अगस्तिन दिवस के उपलक्ष्य पर,वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुर : संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस सह संत अगस्तिन दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को वार्षिक उत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने समारोह का शुभारंभ दीपप्रज्वलित कर किया.साथ ही रेव.फा.ए.कण्डुलना द्वारा प्रार्थना एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक के द्वारा स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.इसके पूर्व स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागतगाण तथा विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि रंजित यादव एवं अतिविशिष्ठ अतिथि रेव.फा.ए.कण्डुलना एवं आमंत्रित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान आयोजित बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य,गीत एवं शिक्षाप्रद एकांकी नाटक आदि प्रस्तुत किया गया. वहीं अतिथियों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लेते हुए काफ़ी सराहा एवं उनका उत्साह बढ़ाया.वहीं इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि संत अगस्तिन विद्यालय के बच्चों का हर वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर ...

मनोहरपुर - कोल्हान की आरजेडीइ *निर्मला बरेलिया* *का निधन,संत अगस्तिन उच्च विद्यालय परिवार ने शोक प्रकट कर दिवंगत आत्मा के लिए मौन रख श्रद्धांजलि दी.

Image
मनोहरपुर : कोल्हान की क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक निर्मला बरेलिया के निधन से शिक्षा संस्थानों में मातम छा गया है. इस घटना से आहत संत अगस्तिन उच्च विद्यालय मनोहरपुर परिवार द्वारा सोमवार को शोक प्रकट किया तथा उनकी आत्मा की परम शांति के लिए एक मिनट का मौन रखते हुए नम आंखो से उन्हें भावभीनी श्रदांजलि दी गई.विदित हो कि वीती रविवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांसें ली. गम्हरिया स्थित उनके आवास में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिट्रिना अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 56 वर्ष की थीं. निर्मला बरेलिया को पिछले दिनों प्रमोशन देकर कोल्हान का क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया गया था, इससे पूर्व वह पूर्वी सिंहभूम जिले की जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं.

मनोहरपुर-सीएचसी में तीन दिवसीय पोलियो अभियान का बीडीओ शक्तिकुंज ने किया शुभारंभ,नौनिहालों को पोलियो की पिलाई खुराक.

Image
मनोहरपुर : रविवार से पश्चिम सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती सारंडा समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया.इसका शुभारंभ करते हुए बीडीओ शक्तिकुंज व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को अपने हांथो से पोलियो ड्रॉप पिलाया.वहीं प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 17 हज़ार शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है.पल्स पोलियो अभियान मनोहरपुर सीएचसी सर्किल में 25 से 27 अगस्त तक चलेगा.उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीएचसी,पीएचसी समेत सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं बूथ केंद्रों में सभी तैयारी पूरी कर ली है.इसके लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.विभाग द्वाराबनाए गये हैं 186 बूथ : डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आज रविवार 25 अगस्त को पहले दिन 186 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी.वहीं 26 व 27 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मी व सहिया घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी.उन्होंने कहा कि इसके लिए 04 ट्रांजिट टीम व 14 मोबाइल टीम के अलावा 12 सब डिपो बनाए गये ह...

मनोहरपुर-कोचा बुनूमंदा की महिला का सर्पदंश से मौत.गांव में पसरा मातम.

Image
मनोहरपुर: रविवार सुबह ज़हरीले चित्ती सांप के काटने से एक महिला को गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां उस महिला का स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला आरजीएच अस्पताल रेफर कर दिया.उसे 108 एंबुलेंस से राउरकेला ले जाने के दौरान उसकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई.जिससे उस महिला की राउरकेला पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही मौत हो गई.मृत महिला 32 वर्षीय जुलियानी बारला आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोचा बुलूमंदा की रहने वाली है.मृतक के परिजनों ने बताया कि वह वीती रात घर के भीतर ज़मीन पर सोई हुई थी.था.उसे मध्य रात्री ठीक 12 बजे एक ज़हरीले चित्ती सांप ने सोने के दौरान उसके बांए हांथ पर काट लिया था.उसने उस सांप को मार दिया और पुनः विस्तर पर सो गई थी.अचानक देर रात जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसने परिवार वालों को बताया कि मुझे चित्ती सांप ने काट लिया है.उस वक्त रात 2 बज रहे थें.परिवार वालों ने उसे आज सुबह 8:30 बजे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया.राउरकेला ले ज...

मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के अधीन बंदगांव प्रखंड के दर्जनों गांव आज भी बुनियादी समस्याओं से वंचित,ग्रामीण स्थानीय सांसद,विधायक से नाराज.

Image
मनोहरपुर : रविवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड अंर्तगत जलासार पंचायत के पोड़ोगेर गांव का दौरा झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा ने किया.तथा गांव में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए.बैठक सुसारन डहाँगा जी की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में पोड़ोगेर, लुपुकेल, टुटीकेल, कुरसी, बमनोम, किताबन्दु गाँव के लोग शामिल हुए.जिसमें क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई.सभी ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में विकास की गति बहुत ही धीमी है.आज भी क्षेत्र के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है.कहा कि यह क्षेत्र मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आता है.बावजूद स्थानीय सांसद,विधायक या फिर उनके प्रतिनिधि क्षेत्र का भ्रमण ना के बराबर करते हैं, चुनाव पहुंचने पर सुनहरे सपने दिखाते हैं और भूल जाते हैं,वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना भी सही समय पर हम लोगों के पास नहीं पहुंच पाता है और पहुंचता भी है तो बहुत लेट हो चुका होता है.गांव के लोगो ने कहा कि उच्च शिक्षा के नाम पर हमारे क्षेत्र में एक भी हाई स्कूल नहीं है.तथा आठवां व...

मनोहरपुर-टोटेमिक कुड़मी समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित,रक्तदाताओं ने 32 यूनिट रक्त संग्रह करने में दिया योगदान.

Image
मनोहरपुर : रक्तदान महादान को साकार करने के लिए टोटेमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर,मनोहरपुर के द्वारा रविवार को महतो होम्यो क्लिनिक मनोहरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे.तथा उनकी मौजूदगी में रक्तदाताओं ने जरुरतमंद लोगों के जीवनदान हेतु 32 यूनिट रक्तदान संग्रह में अपना योगदान दिया.वहीं आयोजनकर्ता टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर से सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें बधाई व शुभकमानायें दी.इस मौके पर राऊरकेला ब्लड बैंक के डॉ.चैतन्य महतो,सहकर्मी एवं मुख्य आयोजनकर्त्ता डॉ.अनिल कुमार महतो,अशोक कुमार महतो,यथार्थ महतो,भगतसिंह महतो,रंजित महतो समेत समाज के लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

मनोहरपुर-सीडीपीओ मेविस मुंडू ने सेविका एवं सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.एवं निष्ठापूर्ण कार्य के प्रती किया प्रेरित.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार की बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से एक बैठक हुई.जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड की नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओ को नियुक्ति पत्र दिया.गया.तथा नियुक्ति पत्र प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम, सीडीपीओ मेविस मुंडू और अन्य अतिथियों के द्वारा दिया गया.वहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त करनेवालों में मनोहरपुर प्रखंड की रायडीह - ए केंद्र की सेविका मरियम, महुलडीहा - ए केंद्र की सेविका मनिषा चेरोवा और आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र टेंडराउली की सेविका जबलेन जोजो और सहायिका स्क्लोस्टिका नाग हैं.जबकि मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत गेंडूम गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका रोमा सोय भी शामिल है.इस मौके पर सीडीपीओ मेविस मुंडू ने नव नियुक्त सेविकाओ व सहायिकाओं को निष्ठापूर्ण कार्य करने की सलाह दी.इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में आपकी योजना एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.बैठक में प्रखंड प्रमुख गुएवारी देवगम,पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा एवं प्रखंड के सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.जिसमें राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य भर में आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के बारे जानकारी दी गई.इसके लिए आयोजित शिविर की तैयारी हेतु पंचायतवार तिथि की जल्द घोषणा की जानकारी दी गई.वहीं बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में आम जनों को सरकार की लोक कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे.शिविर में मुख्य रूप से झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन...

मनोहरपुर में टोटेमिक कुड़मी समाज द्वारा रक्तदान शिविर का 25 अगस्त को होगा आयोजन.आयोजक-डॉ.अनिल महतो.

Image
मनोहरपुर : टोटेमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर,मनोहरपुर के तत्वावधान में दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार समय प्रातः0 9 बजे से शाम 04 बजे तक मनोहरपुर स्थित महतो होम्यो क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी मुख्य आयोजनकर्त्ता सह रक्तदान शिविर के संचालनकर्ता डॉ.अनिल कुमार महतो.उनके सहयोगी अशोक महतो एवं युवा समाजसेवी यथार्थ महतो ने दी.उन्होंने इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सादर आमंत्रित करते हुए रक्तदान महादान में शामिल होने की अपील की है.ताकी उन सभी रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान के सहयोग से ज़रूरतमंद लोगों को जीवनदान मिल सके.

मनोहरपुर/छोटानागरा-सोनापी में सर्पदंश से युवक की मौत.

Image
मनोहरपुर: सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना अंर्तगत गांव सोनापी में वीती शुक्रवार मध्य रात्रि में सोने के दौरान एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई.मृत युवक 31 वर्षीय बेरेल साडीन छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापी गांव मुंडा टोला का रहने वाला है.मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि युवक रात को अपने घर पर ज़मीन में सोया हुआ था.तभी मध्य रात्रि 11-12 बजे एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके बांये कान पर काट लिया.रात अधिक होने एवं गांव से गुजरने वाली कोयना नदी का जलस्तर बढ़ने से समय पर अस्पताल नहीं लाया जा सका.आज दिन में नदी का जलस्तर घटने के बाद खटिया पर सुलाकर उसे गांव के लोगों की मदद से नदी पार कराया गया.और उसे एक किराए के वाहन से आज शनिवार क़रीब 11 बजे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में लाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया.ज्ञात हो कि गांव से क़रीब 40-50कीमी.दूर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल है और नदी में भी बाढ़ के चलते समय पर इलाज नहीं हो सका.जिससे सर्पदंश पीड़ित युवक के मौत का मुख्य कारण बन गया.

मनोहरपुर-ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विद्यालय में,राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की पहली वर्ष गांठ मनाई गई.

Image
मनोहरपुर : शुक्रवार को ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधान शिक्षिका संध्या सुरेन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की (National Space Day) पहली वर्ष गांठ मनाई गई.इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज को प्रधान शिक्षिका संध्या सुरेन ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.इस अवसर क्विज़ प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया.तथा विजेता प्रतिभागी छात्र प्रथम संक्रांत मल्लिक,द्वितीय श्रुति आदित्य एवं तृतीय स्थान पर रहे आरव राज गुप्ता को पुष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने चांद पर अपना चंद्रयान-3 मिशन का सफलतापूर्वक लाँच किया था.यह भारत का तीसरा चंद्र मिशन था, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करना था.कहा कि इस समारोह का उद्देश्य भावी पीढ़ियों को प्रेरित करना, अंतरिक्ष अनुसंधान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और भारत की अंतरिक्ष गाथा क...

मनोहरपुर- सीएचसी में राज्य स्तरीय टीम का दौरा,स्वास्थ्य से संबंधित स्तिथि का लिया जायज़ा.

Image
मनोहरपुर : शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर का राज्य स्तरीय दल का दौरा हुआ.जिसमें (MDAIDA-2024)कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया गया.उक्त दल मै राज्य सलाहकार जयन्त देव सिंह प्रवीण कु,(PCI)से मिथिलेश सिंह एवं जिला भीवीडी कंसलटेंट शशि भूषण महतो शामिल थे.इस टीम में उनके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार,निगरानी निरीक्षक हरविंदर कुमार भी उपस्थित थे.जिसमें टीम द्वारा कार्यालय में (MDAIDA)कार्यक्रम से संबंधित कार्ययोजना, अभियाण प्रशिक्षण,रैपीड रिस्पांस टीम प्रतिकूल प्रभाव कवरेज रिपोर्ट इत्यादि का अवलोकन किया गया.तथा कार्यलय में अभिलेखो कि समीक्षा के पश्चात नाइट ब्लड सर्वे हेतु कुल 8 पोजिटीव पाये गये थे.तथा उनके द्वारा दवा सेवन कि स्थिति का भी अवलोकन किया गया.

मनोहरपुर-सीओ प्रदीप कुमार ने मुंडा,मानकीयों के संग की बैठक,बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने का दिया निदेश.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में मुंडा,मानकीयों की एक बैठक हुई.जिसमें मुंडा,मानकीयों को अपने क्षेत्र के किसानों को आपदा,सूखाग्रस्त के दौरान ख़रीफ़ फसलों की क्षतिपूर्ती हेतु मुआवजा राशी प्रदान करने के लिए जागरूक करने को कहा.सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि किसानों के हितार्थ भारत सरकार की महत्वांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को विरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ मौसम से राज्य में पुनः क्रियान्वयन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.वहीं राज्य मंत्रिपरिषद से प्राप्त स्वीकृति एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी दिशानिर्देश एवं पुनर्गठित मार्गदर्शिका में वर्णित दिशा निर्देशों तथा राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति (SLCCCI) द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य में मौसम खरीफ 2024 तथा खरीफ 2025 के लिए अगहनी धान एवं भदई मकई फसल एवं रवी 2024-25 तथा रबी 2025-26 के लिए गेहूँ, आलू, राई-सरसो एवं चना फसलों को अधिसूचित किया गया है.उन्होंने सभी...

मनोहरपुर-रेंगालबेड़ा हाईस्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ शुभारंभ.वनपर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : एक पेड़ माँ के नाम अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को प्रखंड के रेंगालबेड़ा हाईस्कूल परिसर में आयोजित किया गया.वहीं इस अभियान का शुभारंभ करते बीडीओ शक्तिकुंज एवं सीओ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया.इस मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान का आरम्भ किया गया है, जिसमें जन भागीदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का आग्रह किया गया है.उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य "सम्पूर्ण सरकार" एवं "सम्पूर्ण समाज दृष्टिकोण" का पालन करते हुए पूरे देश में माह सितम्बर, 2024 तक 80 करोड़ पेड़ तथा मार्च, 2025 तक कुल 140 करोड़ पेड़ लगाया जाना है.साथ ही उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु राज्य अन्तर्गत जनमानस के व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर आज दिनांक 22 अगस्त, 2024 दिन गुरुवार से एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर शुभारंभ किया गया है.वहीं इस अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने म...