Posts

Showing posts from March, 2021

मनोहरपुर-उराँव समाज द्वारा सरहूल का त्योहार धूम धाम से मनाया गया.

Image
मनोहरपुर:तरतरा उरांव टोला में आज बुधवार को आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व सरहुल पर्व धूम धाम से मनाया गया.यह पर्व फसल कटने के साथ ही आरंभ होता है,इसलिए इसे नये वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को चांद दिखाई के साथ ही सरहुल त्योहार का आगाज होता है और पुर्णिमा तिथि में समापन होता है.इस पर्व में विशेष तौर पर प्रकृतिक की पूजा यानी सखुआ पेड़ की विशेष तौर पर पूजा की जाती है.इस पूजा को ग्राम के पाहन पारंपरिक रीति रिवाज पूजा अर्चना के दौरान सुख शांति व समृधि के लिए की जाती है.विशेष कर पाहन द्वारा महिलाओ के सिर पर जल छिड़कते हैं,ऎसा कर वह संतान प्राप्ति के लिए महिलाओं को शुभ कामनाएं देते है.वहीं फूल वितरण कर पाहन यह कहते हैं कि फूल खिल गए हैं. इसलिए फल की प्राप्ति निश्चित है.सरहुल पूजा में सखुआ का फूल सिंदूर जल व दूब चढ़ाया जाता हैं,और मुर्गे की बली व हाडिया का पूजा किया जाता है.इस अवसर पर ग्राम पाहन सुकरा केरकेट्टा पानी भरवा संजय तिग्गा ने घर घर जाकर फूल वितरित किए.साथ ही बढ़े धूमधाम से सरहूल मनाई और रंगो का होली खेली गई.इस मौक्के पर प्रमोद केरकेट्टा,नंदकिशोर केरकेट्टा,...

क्षेत्रीय विकास प्राधिकार बिल,2021-आदिवासियों के अस्तित्व से खिलवाड़:-श्री बारला.

Image
मनोहरपुर:राज्य का मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं कल्याण मंत्री आदिवासी फिर भी आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है।दुर्भाग्य कि बजट सत्र के अन्तिम दिन जल-जंगल-जमीन की बुनियाद पर बना सरकार क्षेत्रिय विकास प्रधिकार संशोधन बिल-2021 बनाकर आदिवासियों के अस्तित्व को साथ खेलावाड़ कर रही है! झारखण्ड सरकार बहुत ही चलाकी से सत्र के अन्तिम दिन इस बिल को पास किया है। इस बिल पर कोई चर्चा भी नहीं की गई! अब यह बिल राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। यह कानून बनने के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी एजेन्सी एकरारनामा कर सीधे आदिवासियों की जमीन ले सकेगा। नगर निगम क्षेत्र से 10 किलोमीटर तक यह प्रभावकारी होगा जहाँ CNT/SPT.Act प्रभावी नहीं होगा। आदिवासीयों का सरकार बनने के बाद भी आदिवासी समाज खतरे में है।आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड इस बिल का पुरजोर विरोध करता है! सरकार से अग्रह है कि इस बिल को आदिवासी समाज के हित में वापस लिया जाय।सुशील बारलासंयोजक-आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड!

मनोहरपुर-इक़बाल पब्लिक स्कूल का मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.-क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में हर संभव मद्त -जोबा माँझी.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ इक़बाल पब्लिक इंग्लिश स्कूल क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित होंगी.उक्त बातें आज मंगलवार को स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सूबे के कबिना मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा माँझी ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा की इस स्कूल के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.वे क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर है.उन्होंने मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र में सरकारी व ग़ैरसरकारी स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा को बढ़ावा देने में विधायक निधी से कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण इत्यादि अन्य कल्याणकारी कार्य किया गया है.जिससे यहाँ के बच्चें भी शहरी बच्चों की तरह आगे बढ़ सकें.वहीं श्रीमती माँझी ने स्कूल प्रबंधन समिति को इंग्लिस स्कूल खोलने के लिए बधाई देते हुए स्कूल के उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं.उद्घाटन समारोह में पहूँचने पर मंत्री जोबा माँझी को स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस मौक्के पर जीप सदस्य सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रंजित यादव.स्कू...

मनोहरपुर,आनंदपुर कुरमी समाज ने कुरमियों को अनुसूचित जन जाति की दर्जा देने की मांग को किया ख़ारिज,ओबीसी अंतर्गत कुर्मी एवं अन्य जाति को 27%आरक्षण देने की किया मांग.

Image
मनोहरपुर:कुरमी समाज मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड कमेटि का कुरमियों समेत ओबीसी जाति क़ो 27%आरक्षण देने की मांग बहुत पहले से करती आ रही है.वहीं कुरमी समाज के अध्यक्ष संकीर्तन महतो एवं प्रवक़्ता कालिदास महतो ने आज मंगलवार को एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए झारखंड विधान सभा में कुरमी जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग को एक सिरे से ख़ारिज किया है.उन दोनो का कहना है,की उक्त मांग को लेकर आज पक्ष विपक्ष दोनो साथ है.देखना यह है,की जो नेतागण आवाज़ उठा रहे हैं. वे किस विधानसभा क्षेत्र से आते है.वे क्या प.सिंहभूम की हालात से अवगत है.यहाँ कुरमी जाति,आरक्षण शून्य है.कुरमी समाज सभी ओबीसी अंतर्गत आने वाले जाति को उनके अधिकारों को लेकर अगुवाई कर रही है.साथ ही दोनो ने ही पूर्व की तरह 27%आरक्षण पुनः बहाल करने की मांग बीजेपी के सहयोगी पार्टी से भी अपील की है.ताकी सामाजिक क़ुरीति दूर कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,नशामुक्त समाज,नारी शिक्षा,आपसी रजामंदी से अंतरजातीय शादी ब्याह होने पर दोनो पक्षो को किसी भी प्रकार का आर्थिक दंड नहीं हों.साथ ही परंपरागत सामाजिक रीतिरिवाज विवाह,मृत्यु इत्यादि कार...

मनोहरपुर-होली,सवेवरात व सरहूल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीपीओ दाऊद कीड़ो की अध्यक्षता में होलीपर्व,सवेवरात एवं सरहूल त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन हुई. जिसमें होली पर्व,सवेवरात एवं सरहूल का त्योहार कोरोना के मद्देनज़र सोशल डिस्टेनसंन का पालन करते हुए आपसी भाई चारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चर्चा हुई.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कीड़ो ने सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए होली,सवेवरात एवं सरहुल पर्व को आपसी भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाने हेतू लोगों से अपील की.उन्होंने दिनांक 29 एवं 30 मार्च को दोनो समुदायों के लोगों से अपने धार्मिक़ प्रतिष्ठानो में रात्रि में अपने स्तर से दो लोगों को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया.साथ ही पुलीसकर्मीयों को इस दौरान विशेष कर नशेड़ियो व हुड़दंगियो पर कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया,ताकी विधी व्यवस्था में किसी भी प्रकार का ब्यावधान उत्पन न हों.इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई.बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,चिकित्सा प्रभारी डा.उत्पल मुर्मू,शांति समिति के सदस्य के रूप में व...

मनोहरपुर-पेय जलापूर्ति बाधित.उपभोक्ताओं ने डीसी से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर.पीएचडी विभाग का मोटर जल जाने आज से मनोहरपुर में जलापूर्ति पुरी तरह ठप्प हो गया है.वहीं मनोहरपुर के उपभोक्ताओं ने विभाग से त्वरित कारवाई करते हुए एक दो दीन के भीतर ही पेय जलापूर्ति शुरू  करने का आग्रह किया है.मालूम हो की विभाग के पास दो मोटर है.उसमें एक मोटर जल गया है.वहीं दूसरे मोटर को चालू किया गया परंतु वह मोटर भी काम नही कर रहा है.जबकि विभाग के द्वारा इसे रिपेयर कराया गया था.वहीं बढ़ती गर्मी के दौरान पेयजलापूर्ति का बाधित होना विकट समस्या उत्पन हो गया है.जबक़ी इधर होली का त्योहार भी नज़दीक है.विभाग इस समस्या से निपटने में किसी भी प्रकार की कार्यवाई नही की है.अतःबाध्य होकर उपभोक्ताओं ने उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है.ताकी जल्द से जल्द उक्त मोटर की मरम्मती कर जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू किया जा सकें.साथ ही उपभोक्ताओं ने उक्त वाटर प्लांट को दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण करने का भी आग्रह किया है.

मनोहरपुर-भाजपा द्वारा छठवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन,53.यूनिट रक्त का हुआ संग्रह.

Image
मनोहरपुर:प.दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में भाजपा मंडल के सौजन्य से बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में छठवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें 53,यूनिट रक्त संग्रह किया गया.बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधिवत्त फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.श्री गीलुवा ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा की रक्तदान सर्वाधिक पुण्य क़ार्य है.इस महादान से ज़रूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है.उन्होंने कहा,की ज़रूरतमंद मरीज़ों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर जमशेदपुर,चाइबासा,व राऊरकेला जाना पड़ता है.चूँकि जमशेदपुर,चाइबासा व राऊरकेला,मनोहरपुर से सुदूर होने के कारण इलाज के दौरान पीड़ित मरीज़ों को दिक़्क़तें आती है,उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में ही ब्लड बैंक की स्थापना करने की वकालत की.उन्होंने इस बावत सभीको सहयोग करने का आग्रह किया.उन्होंने आयोजन समिति,सीएचसी प्रबंधन समिति एवं रक्तदाताओं को रक्तदान आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की सराहना की.ताकी उनके सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा.इस दौरान श्री गीलुवा ने ...

आनंदपुर-वनपर्यावरण की सुरक्षा हेतू एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.

Image
मनोहरपुर:वनविभाग के सौजन्य से मंगलवार को राजकीय पल्स टू उच्चविद्यालय,आनंदपुर में वन अग्नि के रोकथाम,नियंत्रन व वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय के छात्र छात्रायें समेत शिक्षको ने भी हिस्सा लिया.प्रशिक्षक के रूप में चायबासा से आए शिवनारायण विश्वकर्मा ने वन की मह्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की जीव,जंतु के जीवित रहने के लिए स्वच्छ वायु एवं जल अती आवश्यक है.साथ ही वनग्राम में रहने वाले ग्रामीण की आवश्यकता वनोपोज व जड़ीबूटी इत्यादि वन पर ही निर्भर है.वहीं वनअग्नि से वृक्षों व वनो की अपूर्णनीय क्षति पहूँचती है.जिससे मौसम चक्र प्रभावीत होते है.इससे वैश्विक तापमान में बदलाव प्राकृतिक आपदाए बाढ़,आँधी तूफ़ान,भूकंप,अनावृष्टि इत्यादि से जनजीवन पर इसका काफ़ी असर पड़ता है.उन्होंने कहा की स्कूली बच्चें आने वाले कल का भविष्य है.वही देस दुनिया की रक्षा में सराहनीय योगदान दें सकते है.ताकी इन्हें जागरुक कर वनो को हम सभी सुरक्षित कर सकते है.इस मौक्के पर वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चित्रांकन प्रतियोगि...

सरकारी धान का ऊठाव नहीं होने से धान की ख़रीदी बाधित,किसान परेशान.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के किसानो के पास भारी पैमाने पर जमा धान की बिक्री नहीं हो पा रहीं हैं.जिससे किसान मायूस है.चूँकि लेंपस के माध्यम से सरकार के द्वारा कृषि विभाग सरकारी समर्थन मूल्यों पर किसानो का धान की ख़रीदी करती है.वहीं लेंपस के द्वारा पहले से ही किसानो से ली गई धान का भारी पैमाने पर स्टोक़ लेंपस के गोदामों में पड़ा हुआ है.जिसका अब तक ऊठाव नहीं हो पाया है.जिससे लेंपस भी किसानो का धान की ख़रीद नहीं हो पा रहीं है.जिससे प्रखंड के किसान परेशान व मायूस है.वहीं मंगलवार को प्रखंड के किसानो ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से शीघ्र ही धान की ख़रीदी को लेकर गुहार लगाई है. किसानो का धान की ख़रीदी अविलंब होंगीं:-पूर्व में लिया गया किसानो का धान का ऊठाव गोदामों से नहीं हो पाया है.जिससे धान की ख़रीदी को लेकर विलंब हो रही है.विभाग धान की ख़रीदी को लेकर काफ़ी गंभीर है.शीघ्र ही किसानो का धान की ख़रीदी की जायेगी.बिरसा कलुंडिया(प्रभारी)प्रखंड कृषि पदाधिकारी,प्रखंड,मनोहरपुर.

टोंटो-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने हेल्थ कैम्प लगाकर ग़्रामीनो का किया स्वास्थ्य जाँच.

Image
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित कोल्हान वनक्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड के टोंटो पुलीस पिकेट परिसर में सीआरपीएफ /174 वीं वाहिनी के कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशा निर्देश पर सिविक्स एक्सन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ,सी/174 के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें टोंटो एवं रेंगडा पंचायत के 250 ग्रामीनो का स्वास्थ्य जाँच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया.साथ ही ग्रामीनो को मौसमी बीमारियों एवं बढ़ते कोरोना महामारी के रोकथाम के बारे जागरुक किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में उपस्तिथ ग्रामीनो को संबोधीत करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल/174 सी,वाहिनी के समवाय अधिकारी निरीक्षक बलविंदर सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ आपके सुख दुख में हर वक़्त साथ है.साथ ही ग्रामीनो से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होंने पर निर्भीक होकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष आयें ताकि जन समस्याओं का निपटारा अविलम्ब हो सके.ताकी ग्रामीणों के सुख- दुख में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अपनी सहभागिता निभा सके.उन्होंने कहा की क्षेत्र में लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस प्रकार के शिविर लगाते र...

मनोहरपुर-जल संचयन व संरक्षण हेतू ग्रामीनो व प्रखंड कर्मीयों ने ली शपथ.

Image
 :मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में सोमवार को राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण व जल संचयन पर चर्चा व शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कर्मीयों व ग्रामीनो ने जल संचयन का संकल्प लिया.साथ ही लोगों से जल की मह्ता,जल संचयन एवं इसके दुरुपयोग नहीं करने के बारे जागरूक करने की बात कही.इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक कविता कुमारी, नाजीर बंसत लागुरी, राजस्व कर्मचारी मोहित पांडेय,अवधेश यादव,स्वप्न मोहंती समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

धनबाद-एनएसपीएल ठेका कंपनी के अड़ियल रवैये से मज़दूरहीत में क्षेत्रीय श्रमायुक्त व मज़दूर यूनियन की बैठक रहा बेनतीजा.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) के श्रमिकों के हीत में विगत दिन आयोजि धनबाद में बैठक हुई.जिसमें क्षेत्रीय श्रमायुक्त व मुख्य नियोक्ता,ठेका कंपनी समेत सभी चार श्रमिक यूनियन जिसमें झामस,बीएमएस,बीएसडब्लूयू एवं एट्क यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे.जिसमें दर्जनो माँगो के समर्थन में सिर्फ़ मुख्य तीन विंदुओ पर चर्चा हुई.जिसमें सभी श्रमिकों को हाजरी में काम देने,सेमीस्किल्ड का वेतन भुगतान करने एवं मायंस के अंदर ही काम देने पर वार्ता हुई. मैराथन बैठक होने के बाद सेल अधिकृत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि ने वार्ता को अगले बैठक 9 अप्रील में करने के एवज़ में वार्ता बेनतीजा रहा.वहीं क्षेत्रीय श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद के बैठक से शनिवार को चिड़िया लौटे झरखण्ड मजदूर संघर्ष  संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रमा पांडे ने पत्रकारों को बताया की  धनबाद श्रमायुक्त कार्यलाय में दुबिल माइंस के मजदूरो की माँगो को लेकर संयुक्त बैठक सोची समझी साजिश के तहत  बेनतीजा रहा.झरखण्ड मजदूर संघर्ष  संघ समेत तीन अलग अलग यूनियन के लोग निर्धारित समय सीमा  पर पहुंच गए थे. किंतु  कॉन...

जरायकेला-होली,सरहूल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक.

Image
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना परिसर में शनिवार को एसडीपीओ दाऊद कीड़ो की अध्यक्षता में होली एवं सरहूल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन हुई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधी,मानकी,मुंडा समेत ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्तिथ थे.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कीड़ो ने होली एवं सरहुल पर्व को आपसी भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाने हेतू लोगों से अपील की.जिससे विधी व्यवस्था में किसी भी प्रकार का ब्यावधान उत्पन न हों,इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई.साथ ही क़ोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनने तथा सभी दिशा-निर्देशो का पालन करने तथा गाँव के लोगों को भी इस सम्बंध में जागरूक करने हेतु उनसे अनुरोध किया गया.इसके अलावा डायन-बिसाही,महिला सम्बंधी अत्याचार जैसी बिंदुओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई.बैठक में मुख्य रूप से पुलीस निरीक्षक फागू होरो,ज़रायक़ेला थाना प्रभारी अभिषेक कु.भारद्वाज.समेत अन्य पुलीस अधिकारी व पुलीसकर्मी उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-पृथक झारखंड राज्य के पुरोधा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की पुण्य तिथि मनी.

Image
मनोहरपुर:आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के तत्वावधान में शनिवार को मनोहरपुर अवस्तिथ मनीपुर आमबगान में जयपाल सिंह मुण्डा की पुण्यतिथि मनाई गई।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जयन्त जयपाल सिंह मुण्डा ने कहा कि आदिवासियों का जमीन बचेगा तभी आदिवासी बचेगा!आदिवासी समाज को जल-जंगल-जमीन बचाने के लिये पुन:एकजुट होकर आन्दोलन करना ही होगा।आदिवासीयों के लिये जमीन बचाने के लिये सीएनटी,एसपीटी एक्ट होने के बाद भी उनसे जमीन छीनता जा रहा है।उन्होनें कहा कि जब तक आदिवासी समाज राजनीतिक-समाजिक रूप से जागरूक नहीं होगा तब तक‌ उनसे जमीन छीनता रहेगा।चिन्ता का विषय है,कि मरंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा आदिवासियों के लिये जो किया उसको संरक्षित करना होगा। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।वही पुण्य तिथि कार्यक्रम शुरू करने के पूर्व मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके पुत्र जयंत जयपाल सिंह मुंडा एवं उनके प्रपौत्र शिवराज जयपाल सिंह मुंडा ने श्र्धांजलि अर्पित किया.इस मौक्के पर संयोजक सुशील बारला ने कहा कि आदिवासियों के स्वाशासन व्यवस्था एवं ग्राम-सभा को सशक्त करके ही जयपाल सिंह मुण्डा की सच्ची ...

मनोहरपुर-गणेश मंदिर का तृतीय वार्षिक महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ विघ्न विनाशक गणेश मंदिर का शुक्रवार को तृतीय वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.इस दौरान पूजाअनुष्ठाण एवं भोग,प्रशाद इत्यादि का वितरण किया गया.वहीं संध्या में राऊरकेला उड़ीसा से आइ भजन मंडली के द्वारा भजन एवं झाँकी प्रस्तुति की गई.इस दौरान गणेश भक्तों ने पूजा अर्चना,संध्या आरती में शामिल हुए.वहीं श्रोताओं ने आयोजित भजन संध्या में भजन एवं झाँकी का आनंद उठाया.इस मौक्के पर गणेश मंदिर समिति के संरक्षक रंजित यादव,ल्लु बाबू,मनोहरपुर सीआरपीएफ के निरीक्षक रवी दत्त,जोसफ़ एक्का,उपस्तिथ थे.साथ ही इस अयोंजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य अश्वनी बघेल,राजेश सिंह,रविंद्र कुमार,विजय साहू,लखिन्द्र दास,बजरंग गुप्ता,भवेश महतो दीपक उपाध्याय,जगरनाथ साहू,राम,सन्नी राज,समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

आनंदपुर-लाखों रुपए की वेशक़ीमती लकड़ी से लदे एलपी ट्रक व कार समेत 7 तस्कर गिरफ़्तार,10,लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर थाना पोड़ाहाट वनक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लू के समीप अवैध बेशक़ीमती लकड़ी से लदे 12 चक्क़ा एलपी ट्रक संख्या सीजी 04डीएम8229 और एक सफ़ेद रंग की कार संख्या जेएच01बी जे0942 समेत सात लोगों को आनंदपुर पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.गुप्त सूचना पर शुक्रवार आज सुबह पुलीस टीम एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी की गई.पुलिस टीम ने देखा की पुटुंगा की ओर से एक एलपी ट्रक और एक सफ़ेद रंग की कार को गुल्लू चौक की ओर आते देखा.उक्त एलपी ट्रक को स्कोट करते हुए आगे सफ़ेद कार चल रही थी.गुल्लू चौक के समीप वहाँ पहूँचने पर पहले से घात लगाई पुलीस टीम ने दोनो गाड़ियों को रोका.वहीं पूछ ताछ के दौरान अवैध लकड़ी तस्करी का मामला पाया गया.साथ ही इस अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल कार पर सवार चार एवं अवैध लकड़ी से लदे एलपी ट्रक पर सवार तीन लोग समेत सात लोगों को पुलीस गिरफ़्तार किया है.वहीं आनंदपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई के लिए अवैध लकड़ी से लदे एलपी ट्रक एवं कार को जप्त कर आनंदपुर थाना परिसर में लाया गया है.साथ ही मौक्के से गिरफ़्तार सभी सात लोगों समेत दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.पुली...

सीआरपीएफ,सी/174 अपने 82वें स्थापना दिवस पर अपने वीर शहीदों को दी श्र्धांजलि.

Image
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड के ग्राम टोंटो में सीआरपीएफ सी/174 वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को सीआरपीएफ /174,के कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशानिर्देश में के.रि.पु.बल की 82 वाँ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानो ने अपने वीर शहीदों के शौर्य एवं वीरता को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्र्धांजलि दी गई.इस दौरान जवानो के विच बॉलीबाल एवं क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया.वहीं सी/174 वाहिनी के.रि.पु बल के समवाय अधिकारी बलविंदर सिंह ने अपने संबोधन में केंद्रीय रिज़र्व पुलीस बल के स्वर्णिम इतिहास एवं बल की उपलब्धियों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी.साथ ही उन्होंने 174 वीं वाहिनी के.रि.पु बल के कमांडेंट डा.प्रेमचंद की ओर से एवं अपनी तरफ़ से जवानो को बधाई व शुभकामनायें दी.इस दौरान जवानो के विच मिठाइयाँ इत्यादि का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ,सी/174 के अधिकारी समेत सभी जवान मौजूद थे.

मोबाइल चोर को लोगों ने किया पुलीस के हवाले.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर बाज़ार से मोबाइल चोरी करने के आरोप में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने अभिमन्नु कारवा,उर्फ़ मानू को मनोहरपुर पुलीस के हवाले किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस मामले को लेकर अपने स्तर पर कारवाई कर रही है.विदित हो की शुक्रवार सुबह मानू कारवा ने मनोहरपुर लायनपार के दीपक हरिजन के मोबाइल का मेमोरी कार्ड निकाल लिया.पकड़े जाने पर मानू कारवा ने दीपक हरिजन के साथ हाथापाई भी किया.इस दौरान मनोहरपुर,लायनपार निवासी शमिर दास ने भी मानू कारवा पर छः माह पूर्व उसके जियो मोबाइल चोरी कर भुवनेश्वर(उड़ीसा)भाग जाने का आरोप लगाया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस इस बावत अपने स्तर से कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-फ़रार अप्राथमिकि अभियुक्त गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना कांड संख्या 29/14 दिनांक-27.04.2014 धारा-395/412 भा.द.वी के फिरार अप्राथमिकि अभियुक्त दशरथ कच्छप को मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.इस बावत थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया की विभिन्न मामलों में सात साल से अभियुक्त दशरथ कच्छप फिरार था.उसे गुप्त सूचना पर मनोहरपुर स्तिथ मणिपुर से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उपस्थापना हेतू भेजा गया.

सड़क दुर्घटना में दो घायल.एक गंभीर,रेफ़र.

Image
मनोहरपुर:उड़ीसा बिश्रा थाना अंतर्गत जरायकेला ओपी थाना क्षेत्र आज गुरुवार देर शाम जरायकेला,राऊरकेला मार्ग भुर्ताबहाल के समीप बूल्लेट मोटर बायक और पेसनप्रो बायक के सीधी टक्कर  में दो युवक घायल हो गये.मौक्के पर ज़रायक़ेला ओपी पुलिस गंभीर रूप से घायल बूल्लेट सवार युवक को इलाज के लिए राऊरकेला भेज दिया है.वहीं पेसनप्रो सवार युवक आंशिक रूप से चोटिल है.फ़िलहाल दोनो घायल युवक़ो के बारे पत्ता नहीं चल पाया है.ज़रायक़ेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई कर रही है.

क़ोरोना वेक्सिनेशन टीकाकरण को लेकर बीडीओ ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर के प्रखंड सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार पाडेय की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक,मुखिया,जेएसएलपीएस कर्मी,खाद्द वितरण प्रणाली के डीलर के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में बीडीओ श्री पांडे ने कहा की कोरोना वैक्सीन प्रखंड के 15 पंचायत में 60 से ऊपर सभी लोगों को देना है।साथ ही 45-59 वर्ष के वैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन देना है जिसके शरीर में कोई भी बीमार हो।वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा की कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग करना है।साथ ही जेएसएलपीएस कर्मीयों अपने क्षेत्रों में 10-10 लोगों को सूचीबद्ध कर पंचायत सेवक को देना है।कोरोना वैक्सीन का पहला चरण में 20-21 मार्च को नंदपुर,मकरंडा, दीघा,मनोहरपुर पुर्वी और मनोहरपुर पश्चिमी एंव दूसरा चरण में 23-24 मार्च को रायकेरा, बरंगा,कोलपोटका,दीपा और रायडीह और तीसरा चरण में 26-27 मार्च को लाईलोर,डिम्बुली, गंगदा,चिरिया और छोटानागरा में कोरोना का वैक्सीन दिया जाऐगा।सभी पंचायतों में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य है।मोकै पर चिकित्सा प्रभारी डॉ उत्पल...

वन हो रहे ख़ाक,विभाग मौन.

Image
मनोहरपुर:महुवा चुनने के चलते वनवासी स्वयं वनो को आग के हवाले कर रहे हैं.हर साल पतझड़ के मौसम में वनक्षेत्र में रहने वाले वनवासी महुवा चुनने के आड़ में करोड़ों के वनसंपदा की क्षति पहूँचा रहे हैं.वहीं वनविभाग के अधिकारियों के इसकी संज्ञान में होने के बावजूद विभाग मौन है.जिससे वनो के उर्वरा शक्ति नष्ट तो हो रही है.वहीं वनपर्यावरण को भी क्षति पहूँच रही है.जिससे बड़े पैमाने पर जंगली जीवजंतुओ का भी नुक़सान पहूँचना लाज़िमी है.या तो लोगों में जागरुकता का अभाव है,या फिर लोग किसी साज़िश के शिकार हो रहें हैं.वहीं विभाग इस बावत गंभीरता पूर्वक वनग्राम क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाए.ताकी वनो को बचाया जा सके.

मनोहरपुर-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने बच्चों को पठन सामग्री व ज़रूरतमंदो को दी घरेलू जनउपयोगी सामग्री.

Image
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित सारंडा अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड में के.रि.पु.बल की 82 वाँ स्थापना दिवस पर दिनांक 17मार्च दिन बुधवार को सीआरपीएफ,174/कमांडेंट  डॉ. प्रेमचन्द के निर्देशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ए /174 वाहिनी द्वारा मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायडीह पंचायत के ग्राम रोंगो में सिविक ऐक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके अंतर्गत रोंगो व आस पास विभिन्न गाँवों के जरूरतमंद ग्रामीणों को रेडियो, कम्बल, वॉटर स्टोरेज टेंक, व स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री जैसे- कॉपी,किताबें,पेन,पेंसिल,स्कूलीबेग एवं कपड़ो इत्यादि का वितरण किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जी/174वाहिनी के उपकमांडेंट विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे.उन्होंने आपसी भाई चारा,अमन शांति बहाल हेतू क्षेत्र से नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त करने एवं भटके हुए नौजवानो को मुख्य धारा में जुड़ने के लिए ग्रामीनो से अपील की.साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,नेशनल फ़ेमिलि बेनेफ़िट स्कीम,अटल पेंशन योजना,...

मनोहरपुर-अवैध बिजली चोरी के विरुद्ध विभाग ने की छापेमारी,17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज.

Image
मनोहरपुर:बकाया बिजली बिल वसूली एवं अवैध बिजली चोरी के विरुद्ध में बुधवार को विभाग के सहायक अभियंता मुरलीधर ओझा के नेतृत्व में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र के अलावा कोलपोटका पंचायत के धानापाली,कोलपोटका,रेंगाड़बेड़ा,अभयपुर में सघन छापेमारी की गई.इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी के आरोप में मनोहरपुर थाने में 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया.साथ ही बिजली उपभोक्ताओं से 27 हज़ार ₹.बकाया राशी का वसूली की गई.इस छापेमारी में मुख्य रूप से कनीय अभियंता कफ़ील अंसारी.दिनेश लोहार,अजय महतो,लखिंदर गोप,पत्रस धनवार समेत अन्य बिजली कर्मी उपस्तिथ थे. ==================== अवैध कनेक्शन एवं बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर होगी कारवाई:- ———————————— सहायक अभियंता मुरलीधर ओझा ने कहा की उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल की वसूली एवं अवैध बिजली चोरी को लेकर विभाग काफ़ी गंभीर है.इसको लेकर लगातार छापामारी की जाएगी.

कुड़मी.कुर्मी को आदिवासी बनाए जाने का होगा विरोध-बामीया माँझी.

Image
मनोहरपुर:कुड़मी,कुर्मी को आदिवासी का दर्जा देने को लेकर आदिवासी सांसद,विधायक,मंत्री व जनप्रतिनिधी नौटंकी ना करें.पूर्व ज़िला परिषद सदस्य एवं झामुमो नेता बामीया माँझी ने इसे आदिवासियों के हीत के विरुद्ध में बताया.किसी भी हालत में कुड़मी,कुर्मीयों को आदिवासी बनने नहीं दिया जाएगा.इसका पुरज़ोर विरोध  किया जाएगा.उन्होंने कहा की  कुड़मी,कुर्मी व मूल आदिवासी के साथ कोई मेल नहीं है.उनकी अलग पहचान व संस्कृति है.कुड़मी,कुर्मी के आदिवासी का दर्जा मिलने पर इसका ख़ामियाज़ा मूल आदिवासियों का ही होगा.उन्होंने कहा की सूबे में आदिवासियों के हीत में बिरसा मुंडा,सीधूकान्हू के बलिदान से ही सीएनटी व एसपीटी एक्ट लागू है.वहीं कुड़मी,कुर्मी यदी आदिवासी बन जायेंगे इसका धातक़ दुष्परिणाम होगा.जिससे बेरहमी से आदिवासियों का ज़मीन लूट लिया जाएगा.जिस तरह अमेरिका से रेड इंडियन आदिवासी ख़त्म हो गया उसी प्रकार झारखंड से भी मूल आदिवासी संस्कृति समाप्त हो जाएगा.

आनंदपुर-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने लगाया हेल्थ कैंप एवं ज़रूरतमंदो को दी घरेलू सामग्री.

Image
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित पोड़ाहाट अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड में आज दिनांक 17मार्च दिन बुधवार को सीआरपीएफ,174/कमांडेंट  डॉ. प्रेमचन्द के निर्देशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जी /174 वाहिनी द्वारा आनंदपुर अवस्तिथ वनविश्रामागर में सिविक ऐक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके अंतर्गत आनंदपुर व आस पास विभिन्न गाँवों के जरूरतमंद ग्रामीणों को रेडियो, कम्बल, वॉटर स्टोरेज टेंक, व स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री जैसे- कॉपी,किताबें,पेन,पेंसिल,स्कूलीबेग एवं कपड़ो इत्यादि का वितरण किया गया.साथ ही 174 वाहिनी के0रि0पु0 बल के चिकित्सकों द्वारा  चिकित्सा शिविर लगाया गया  तथा ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया.जिसमें लगभग 300 ग्रामीनो ने इस शिविर का लाभ उठाया.वहीं पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जी/174वाहिनी के उपकमांडेंट विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे.उन्होंने क्षेत्र से नक़्शल समस्या को जड़ से ख़त्म करने एवं मुख्य धारा मे...

सारंडा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने ग्रामीनो व स्कूली बच्चों को दी पठन पाठन एवं घरेलू उपयोगी सामग्री.

Image
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के तिरिलपोशी में आज दिनांक 16  मार्च दिन मंगलवार को सीआरपीएफ,174/कमांडेंट  डॉ. प्रेमचन्द के निर्देशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ई /174 वाहिनी द्वारा तिरिलपोशी में और डी/174 द्वारा रेडा , समता गाँव में सिविक ऐक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके अंतर्गत तिरिलपोशी , रेडा , समता के जरूरतमंद ग्रामीणों को रेडियो, कम्बल, वॉटर स्टोरेज टेंक, व स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री जैसे- कॉपी,किताबें, पेन, पेंसिल व कपड़ो का वितरण किया गया.साथ ही 174 वाहिनी के0रि0पु0 बल के चिकित्सकों द्वारा  चिकित्सा शिविर लगाया गया  तथा ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया.जिसमें लगभग 300 ग्रामीनो ने इस शिविर का लाभ उठाया.वहीं पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण की गयी.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 174 वीं वाहिनी के उपकमांडेंट विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई भी...

मनोहरपुर-अबुस्सल के द्वारा मशरूम की खेती हेतू प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.

Image
मनोहरपुर:आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान  सहकारी समिति लिमिटेड,झारखण्ड के तत्वधान में ग्राम डोंगाकाटा मनोहरपुर में स्टेट को- ऑर्डिनटर जे.जे.बी तिर्की के आवासीय प्रांगण में ऑर्गैनिक मिशन ऑफ इंडिया के को-ओर्डिनेटर  एवं मास्टर ट्रेनर श्री राजु बड़ाईक  एवं श्री मोहित करवा ने मशरूम खेती एवं उससे जुड़े रोजगार के अवसर  के विषय पर विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती द्वारा महिलाओं ,ग्रामीणों एवं बेरोज़गारों के लिए बेहतर आय का साधन है। उन्होंने मशरूम के औषधीय गुण,पौष्टिकता एवं इसके जैविक खाद के निर्माण आदी विषय के बारे भी बताया।उन्होंने बताया कि महिलाएँ इसका उत्पादन एवं प्रासेसिंग द्वारा बेहतर आय कर सकती हैं। साथ ही इसके उत्पादन एवं प्रासेसिंग के द्वारा रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं,जिससे कि महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा सके एवं पश्चिम सिंहभूम के सारण्डा क्षेत्र में कुपोषण दूर किया जा सके।वहीं स्टेट को-आर्डिनेटर श्री तिर्की ने भी अबुस्सल द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बताया कि हम हर तरह से लोगों के उत्थान हेतु रोज़गार के नए नए अवसर पैदा करने के लिए...

मनोहरपुर-दाता शाह बाबा के सालाना उर्स समारोह में उमड़ी मुरीदो की भीड़.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर अवस्तिथ दाता शाह बाबा के सालाना उर्स समारोह का आज आयोजन हुआ.वहीं कोवीड महामारी के बावजूद काफ़ी संख्या में बाबा के मुरीदो का झारखंड,प.बंगाल,उड़ीसा एवं छतीसगड़ राज्यों से आना हुआ.इस दौरान अपनी मन्नते पूरी होने पर दाता शाह बाबा के मुरीद उनके मज़ार पर चादरपोसी कर सलामती की दुआयें मांग़ी.दाता शाह बाबा के दरबार में जो भी आते है उनकी मन्नते पूरी होती है.जिससे उनके दरबार में हर साल लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है.इस दौरान बाबा के शान में क़व्वाली का आयोजन एवं समिति की ओर से लंगर इत्यादि की भी व्यवस्था भी की जाती है.चूँकि कोरोना के चलते क़व्वाली का आयोजन विगत साल और इस साल भी नहीं किया गया.जिससे दूर दराज़ से आए लोगों को चादरपोसी,फ़ातिया करने के बाद रात में समय वीताने के लिए क़व्वाली का लुत्फ़ उठाते थे.वहीं क़व्वाली का आयोजन नहीं होने से लोगों में थोड़ी मायूसी भी है.लेकिन कोवीड के चलते उर्स कमेटि भी  क़व्वाली का प्रोग्राम नहीं कराने पर मजबूर है.

सीआरपीएफ ने सिविक्स एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीनो व स्कूली बच्चों को बाँटी पठन,पाठन एवं घरेलू सामग्री.

Image
मनोहरपुर:सीआरपीएफ  /174 कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशा निर्देश पर प.सिंहभूम जिले के कोल्हान वनक्षेत्र अंतर्गत सुदूर दुर्गम व अतिसंवेदनशील टोंटो पुलिस पिकेट अवस्तिथ सीआरपीएफ कैंप परिसर में सीआरपीएफ/174 वी वाहनी के द्वारा आज दिनांक 15 मार्च दिन सोमवार को सिविक्स एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.इस दौरान टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो पंचायत के टोंटो,लिसीमोती,बंदाबेड़ा एवं रेंगडा पंचायत के रेंगड़ाहातू,मुरूमबुरा,बुरुतवा,हरताहातू,पालीसाई,सुयम्बा के निःसहाय ग़रीब व ज़रूरतमंद ग्रामीण लोगों के विच दैनिक उपयोगी घरेलू सामग्री समेत कम्बल,रेडियो,वाटर टैंक इत्यादि का वितरण किया गया.साथ ही टोंटो के पालीसाई प्राथमिक विद्यालय के 40,स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री कापी,पैन,पेंसिल,स्कूलबेग एवं वाटर बोट्ल का वितरण किया गया.वहीं उपयोगी सामग्री पाकर ग्रामीण व स्कूली बच्चें काफ़ी ख़ुश थे.वहीं सीआरपीएफ/174वी वाहनी के द्वारा ऊपस्तिथ लोगों को नास्ते एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई.इस मौक्के पर सींआरपीएफ/174 वाहनी के समवाय अधिकारी निरीक्षक बलविंदर सिंह ने ग्रामीनो को भरोसा दिलाते हुए कहा की सीआरपीएफ...

सेल प्रबंधन,सारंडा क्षेत्रहीत में बुनियादी समस्याओं को दूर करें एवं स्थानीय युवाओं को रोज़गार दें-सुखराम सांडिल.

Image
मनोहरपुर:सारंडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी मांग समेत पेयजल समस्याओं एवं बेरोज़गार युवकों को स्थाई एवं अस्थाई तौर पर रोज़गार देने के संबध में सेल प्रबंधन से इस बावत श्रमिक संघ प्रतिनिधि मंडल आज अखिल भारतीय झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी एवं आजसू नेता सुखराम सांडिल(राजु) के नेतृत्व में मुख्य प्रबंधक खनन (सेल)किरिबूरु अयस्क खान को मांगपत्र सौंपा.माँगपत्र में निम्नलिखित मुद्दा यह है.सेल के द्वारा पेयजल समस्याओं का समाधान के लिए विभिन्न गाँवों में 56 कुआँ की मरम्मती व साफ़ सफ़ाई के अलावा सेल के अस्पतालों में सारंडा क्षेत्र के मरीज़ों के इलाज के दौरान उनके साथ देख रेख करने वालों को भी रहने की सुविधा देने की मांग की गई है.साथ ही श्रमिक संध के काम काज के लिए एक कार्यालय की मांग भी रखी गई है.वहीं रोज़गार के अभाव में सारंडा के युवाओं का पलायन रोकने के लिए सेल प्रबंधन से स्थाई एवं अस्थाई तौर पर प्राथमिकता के आधार पर रोज़गार से जोड़ने की मांग की है.साथ ही सारंडा क्षेत्र के किसानो को वन एवं कृषि उत्पाद की बिक्री हेतू किरिबूरु और मेघाहातूबुरु साप्ताहिक हाट परिसर में उनके ठहर...

सारंडा,दीघा में सीआरपीएफ ने किया महीला दिवस का आयोजन.

Image
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड,सारंडा के ग्राम दीघा में सीआरपीएफ 174/वाहिनी द्वारा आज महीला दिवस का आयोजन किया गया.महीला दिवस का आयोजन कन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 174 वी वाहिनी के कमांडेन्ट डॉ 0 प्रेमचंद के दिशा निर्देशानुसार किया गया.बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारी लाल ( द्वितीय कमान अधिकारी) उपस्तिथ थे.उन्होंने ग्रामीण महिलाओ को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी.साथ ही महिलाओ के अधिकार (बोट डालने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, राजनैतिक अधिकार, सामाजिक अधिकार, रोजगार का अधिकार व कानून का अधिकार) महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर संस्थाये के बारे में ( महिला पुलिस थाना, महिला कोर्ट, चुनाव आयोग, महिला समितियां, महिला आयोग व समान कार्य समान वेतन) और महिलाओ के उत्थान हेतु केन्द्र सरकार द्वारा योजना लागु के बारे में (प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना, बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ योजना, सुरक्षितमातृत्व आशावासन सुमन योजना, कौशल विकास योजना, तेजस्वानी योजना,वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन व सर्वशिक्षा योजना)...

मनोहरपुर-माघे मिलन समारोह को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक सम्पण.

Image
आदिवासी हो समाज  महासभा मनोहरपुर ईकाई की बैठक रविवार को प्रखंड सचिव नीमा लुगून की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 14 मार्च को वार्षिक सह माघेमिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही माघे मिलन समारोह को सफल बनाने एवं समाज के सभी लोगों को पांरपरिक भेषभूषा में शामिल होने को कहा गया.वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के 22 पंचायतों के मुंडा समाज के गणमान्य लोगों के अलावा सोनुवा एवं गोईलकेरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोगो को भी आमंत्रित किया जाएगा.बैठक में अध्यक्ष सुश्री अनिता अंगरिया,नीमा लुगून सचिव,कोषाध्यक्ष युगल किशोर हैम्ब्रोम,संगठन सचिव इंद्रजीत समद,सलाहकार राजा सुरीन,धर्म सचिव मार्सल गुड़िया,राधेश्याम तोपनो, विपीन तोपनो, रंजनी किम्बो आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

मीनाबाज़ार,गेंडूम से पोड़ंगा जंक्सन तक बनने वाली सड़क आज से शुरू,मार्ग से लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग बंद.

Image
मनोहरपुर:मीनाबाज़ार,गेंडूम से पोड़ंगा जंकस्न दुबिल मायंस की ओर जाने वाली 17की.मी.सड़क का निर्माण आज से शुरू हुई.पिछले दीन सूबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी व सांसद गीता कोड़ा के द्वारा उक्त सड़क का शिलान्यास हुआ था.चूँकि समय पर सड़क का काम प्रगति के वजाय मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)के दुबिल मायंस से मनोहरपुर,साइडिंग बदस्तूर लौह अयस्क की ढुलाई जारी थी.जिससे सड़क निर्माण एजेंसी को काम में बाधा पहूँच रही थी.आज शनिवार को उक्त मार्ग पर बनने वाली पुलपुलिया को लेकर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क निर्माण के काम को बदस्तूर शुरू कर दिया गया.जिससे स्थानीय ग्रामीनो को राहत मिली और सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीन काफ़ी ख़ुश है.वहीं उक्त मार्ग से होकर गुज़रने वाली व दुबिल मायंस से लौह अयस्क की ढुलाई के ठप्प होने से ट्रांसपोर्टरो एवं ठेका प्रबंधन मायूस है.

सड़क हादसे में जेएमएम नेता बामीया माँझी समेत तीन ज़ख़्मी.सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:शनिवार तड़के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसापी व झारबेड़ा के समीप सड़क हादसे में जेएमएम नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य 55 वर्षीय बामीया माँझी घायल हो गये उनके साथ 20वर्षीय निशा तांती एवं 22 वर्षीय सुमन दास भी चोटिल है.उपचार के लिए सभीको सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी इलाजरत है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनो स्कोर्पियो से बोलानी में आयोजित एक शादी समारोह से छोटा नागरा लौट रहे थे.बामीया माँझी स्वयं स्कोर्पियो को चला रहे थे.वहीं स्कोर्पियो चलाने के क्रम में उनकी आँख लग गई,जिससे उनकी स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे बामीया माँझी,सुमन दास एवं निशा तांती ज़ख़्मी हो गये.वहीं इस दुर्घटना में स्कोर्पियो को भी क्षति पहूँचीं है.वहीं छोटानागरा पुलीस दुर्घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करते हुए सभिको उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.

बुनियादी मांग़ो के समर्थन में ग़्रामीनो ने आस संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में डीसी के नाम गुदड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.

Image
मनोहरपुर:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गुदड़ी प्रखण्ड के 63 राजस्व गाँव के  मुण्डा-डाकुवा एवं ग्रामीण आदिवासी समन्वय समिति एवं ग्राम-सभा समन्वय मंच के तत्वावधान में राजगाँव मैदान में एकत्रित होकर एक बैठक किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक सुशील बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुदड़ी प्रखण्ड जिस उद्देश्य से निर्माण हुआ है उसका समुचित लाभ गुदड़ी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है ।अभी तक एक राष्ट्रीयाकृत बैंक की स्थापना नहीं हो सका है, गुदड़ी प्रखंड के ग्रामीणों का दुर्भाग्य है,की क्षेत्र के ग्रामीणों को 500-1000 रूपया के लिये 100-150 रूपया खर्च कर गोईलकेरा-सोनुवा आना पड़ता है।दुरसंचार व्यवस्था नहीं है,प्रखण्ड मुख्यालय में अस्पताल की व्यवस्था नहीं है, यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे!बावजूद हमारे जनप्रतिनिधि मौन क्यों हैं? गुदड़ी का विकास अभी नहीं तो कब होगा?हमारे जनप्रतिनिधियों को इसका जवाब देना ही होगा! समाजसेवी चंदन बरजो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखण्ड में पेयजल की विकट समस्या है,ग्रामीण नदी-नालों का पानी पीने को विवस है।जलमिना...

गुदड़ी में हुई आस की बैठक,बुनियादी मुद्दे को लेकर डीसी को ज्ञापन सौपने का लिया निर्णय.

Image
गुदड़ी प्रखण्ड़ के साऊड़ीउली में ग्राम-सभा समन्वय मंच एवं आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड की संयुक्त बैठक स्थानीय मुण्डा सोमा लोमगा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सी गयी!जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुशील बारला ने ग्राम-सभा अध्यक्ष/सचिव,समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुदड़ी प्रखण्ड जिस उद्देश्य से निर्माण हुआ था उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।प्रखण्डवासीयों के लिये दुर्भाग्य है कि अभी तक प्रखण्ड मुख्यालय में एक राष्ट्रीयाकृत बैंक नहीं हैं,स्वास्थ्य केन्द्र भी नसीब नहीं हो रहा है, प्रखण्डवासियों के लिये डिजिटल इंडिया सिर्फ सपना है।जनप्रतिनिधि मुकदर्शक बने हुए हैं।सोनुवा से गुदड़ी एवं गुदड़ी से गोईलकेरा सड़क की स्थिति नरकीय है! समाजसेवी चंदन बर्जो ने ग्रामीणों को अपील किया  कि 4:3:2021 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम उपायुक्त प०सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा जाने का कार्यक्रम है जिसमें आप अपने ग्रामीणों के साथ आकर समस्याओं के समाधान को लेकर अपना समर्थन दें! बैठक को बिरसा लुगुन,बलदेव जाते,मनोहर लोमगा,मनी सोय ने भी सम्बंधित किया!

महुवा भट्टी को पुलीस ने किया ध्वस्त,तीन गिरफ़्तार.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर पुलीस ने थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुरंनापानी समेत कई ठीकानो में अवैध महुवा शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया.साथ ही तीन क्विंटल से अधिक मात्रा में तैयार महुवा जावा और 35 लीटर महुवा शराब को विनिस्ठ कर दिया.इस दौरान महुवा चुलाई करते हुए रंगे हाथ पुरनापानी के तीन आरोपी शंकर लोहार,बिनोद लोहार एवं रंजित तांती को गिरफ़्तार किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस मामला दर्र्ज कर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

ज़रायक़ेला.पचपहीया -चालक के आँख लगने से महिंद्रा जायलो घर से जा टकराई,यात्री बाल बाल बचें.घर हुआ क्षतिग्रस्त.

Image
मनोहरपुर.मंगलवार सुबह क़रीब 4बजे राऊरकेला से हल्दिया प.बंगाल की ओर जा रही महिन्द्रा जायलो ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र के पचपहीया गाँव में एक घर से जा टकराई.जिससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.इस हादसे में जायलो में सवार सभी छः यात्री बाल बाल बच गये.चूँकि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुई.मौक्के पर ज़रायक़ेला पुलिस वहाँ पहूँचकर अग्रेतर कारवाई करते हुए जायलो मालिक से घर के मालीक को 30,हज़ार रुपए मुआवजा दिलाया है.वहीं घटना के बारे उक्त जायलो चालक ने बताया की लगातार कई दीनो से सफ़र के चलते ठीक से सो नहीं पाया था,जिससे उसकी आँख लग गई और जायलो घर से टकरा गई थी.

सड़क हादसें में दो गंभीर,रेफर

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढिपा के समीप मंगलवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे हुए बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में घाघरा निवासी 20 वर्षीय सुकरा पूर्ति व 22वर्षीय सावन बहन्दा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद दोनोँ को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से सवार होकर घाघरा से ढिपा जा रहे थे ।इसी दौरान ढिपा के समीप  बाइक अनियंत्रित  होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनों के सर में गंभीर चोट लगी है.

मनोहरपुर,उर्किया में सरहूल मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Image
मनोहरपुर:हो समाज के द्वारा आज उर्किया में सरहूल मिलन समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का सुभारंभ स्थानीय पाहन के द्वारा हो,परम्परानुसार पूजा पाठ कर किया गया.इस दौरान हो समाज के लोगों ने मांदल के थाप में सामूहिक नृत्य व गीतों का आनंद लिया .साथ ही हो समाज के बच्चों के द्वारा आयोजित  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा फूटवाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.जिसमें समाज के 8 युवा टीमों ने हिस्सा लिया.इस प्रतियोगिता में एसटी क्लब ढिपा विजेता एवं पूर्ति,सूरिन क्लब उर्किया टीम उपविजेता रही.सरहूल मिलन समारोह में  आमंत्रित बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हो समाज के सचिव निमा लुगून व राजा सूरिन एवं पूर्व मुखिया व कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पूर्ति उपस्तिथ थे.वहीं फूटवाल खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.इस मौक्के पर उपस्तिथ लोगों को संबोधीत करते हुए श्री लुगून ने कहा की ऐसे आयोजनो से समाज में आपसी सौहार्द व संबंध मज़बूत होते है.उन्होंने समाज की एकता एवं संस्कृति की रक्षा पर बल दिया.साथ ही उन...